22 गोल्ड, 16 सिल्वर और 23 ब्रॉन्ज मेडल- CWG
जेईई (मेंस) के दूसरे चरण के
रिजल्ट में 24 कैंडिडेट्स ने 100 पर्सेंटाइल स्कोर किया है। इसमें सबसे ज्यादा 5-5
कैंडिडेट्स आंध्र प्रदेश, तेलंगाना के हैं। दिल्ली से किसी को भी परफेक्ट स्कोर नहीं
मिला। 5 कैंडिडेट्स के रिजल्ट रोके।
महाराष्ट्र में आज
कैबिनेट विस्तार
हो सकता
है। 14 मंत्रियों
के शपथ
लेने की
संभावना है।
बिहार में
सियासी संकट
के बीच
सूबे के
बीजेपी कोटे
से ताल्लुक
रखने वाले
एक मंत्री
ने कहा
है कि
जेडी(यू)
पर आज
चर्चा के
लिए मीटिंग
होगी।
अमेरिका में पूर्व
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मार-ए-लागो
संपत्ति पर
एफबीआई ने
रेड डाली
है।
सुप्रीम कोर्ट ने
कहा है
कि हिंदुओं
को अल्पसंख्या
घोषित करता
कोर्ट का
काम नहीं
है।
चीन को ताइवान का जवाब, शुरू
की लाइव-फायर आर्टिलरी ड्रिल
अमेरिकाः पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड
ट्रम्प के घर पर FBI का छापा
अमेरिका ने यूक्रेन के लिए एक
अरब डॉलर और सैन्य सहायता की घोषणा की
पश्चिम बंगालः TMC आज विश्व ट्राइबल
दिवस मनाएगी
भारत-नेपाल बॉर्डर से संदिग्ध
पाकिस्तानी युवती गिरफ़्तार
ताइवान के पास चीनी सैन्य अभ्यास
पर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन बोले- चिंता की कोई बात नहीं
MP: NIA ने भोपाल से सटे ईंटखेड़ी
से 2 संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया
बर्मिंघम में 11 दिनों
तक चले
कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 का सोमवार को
समापन हो
गया। भारतीय
खिलाड़ियों ने आखिरी दिन भी
धमाल मचाया
और मेडल
की संख्या
में इजाफा
किया। भारत
ने अंतिम
दिन 6 मेडल
अपनी झोली
में डाले,
जिसमें 4 गोल्ड,
1 सिल्वर और
1 ब्रॉन्ज शामिल है। बैडमिंटन खिलाड़ी
पीवी सिंधू
और लक्ष्य
सेन ने
सिंगल मुकाबले
में जबकि
सात्विक साइराज
रेंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की
जोड़ी ने
डबल्स में
स्वर्ण जीता।
टेनिस खिलाड़ी
अचंता शरत
कमल और साथियान
ज्ञानशेखर को पुरुष एकल स्पर्धा
में क्रमश:
स्वर्ण और
कांस्य मिला।
वहीं, भारतीय
पुरुष हॉकी
टीम ने
सिल्वर जीता।
भारतीय दल
ने बर्मिंघम
में जबरदस्त
छाप छोड़ी
और कुल
61 मेडल अपने
खाते में
डाले। भारत
पदक तालिका
में चौथे
स्थान पर
रहा। भारत
ने 22 गोल्ड,
16 सिल्वर और 23 ब्रॉन्ज मेडल पर
कब्जा जमाया।
देश ने
सर्वाधिक पदक
कुश्ती और
वेटलिफ्टिंग की अलग-अलग कैटगरी
में हासिल
किए। भारत
ने कुश्ती
में 12 और
वेटलिफ्टिंग में 10 मेडल अपने नाम
किए। बता
दें कि
ऑस्ट्रेलिया ने 178 मेडल जीतकर पदक
तालिका में
शीर्ष स्थान
हासिल किया।
उसे 67 स्वर्ण,
57 रचत और
57 कांस्य मिले। इंग्लैंड (176) दूसरे और
कनाडा (92) तीसरे नंबर पर रहा।बर्मिंघम
में भारत
पर भले
ही मेडल
की बरसात
हुई लेकिन
एक बड़ी
कसक रह
गई। दरअसल,
भारत पदकों
के मामले
में कॉमनवेल्थ
गेम्स 2018 के अपने रिकॉर्ड को
तोड़ नहीं
पाया। भारत
ने गोल्ड
कोस्ट में
हुए पिछले
कॉमनवेल्थ गेम्स में कुल 66 मेडल
हासिल किए
थे और
तीसरे स्थान
पर रहा
था। भारत
को बर्मिंघम
में ना
सिर्फ पांच
मेडल बल्कि
तालिका में
एक पायदन
का भी
नुकसान हुआ।हालांकि,
भारत, बर्मिंघम
में कॉमनवेल्थ
गेम्स इतिहास
का अपना
200वां गोल्ड
जीतने में
कामयाब रहा।
200वां गोल्ड
सिंधू ने
दिलाया। देश
के अब
कॉमनवेल्थ गेम्स में कुल 203 स्वर्ण
पदक हो
गए हैं।
गौरतलब है
कि भारत
ने कॉमनवेल्थ
गेम्स में
सबसे ज्यादा
पदक साल
2010 में हासिल
किए थे।
भारतीय दल
ने तब
नई दिल्ली
में आयोजित
हुए गेम्स
में 101 मेडल
जीते थे।
एशिया कप के
लिए टीम
इंडिया का
ऐलान, टीम
में विराट
कोहली की
हुई वापसी,
लेकिन जसप्रीत
बुमराह हुए
बाहर। कॉमनवेल्थ
गेम्स में
बैडमिंटन में
पीवी सिंधु
ने जीता
गोल्ड मेडल।
भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर
ने सोमवार को यूक्रेन के समकक्ष दिमित्रो कुलेबा के साथ बातचीत की। उन्होंने इस दौरान
यूक्रेन के रूस के साथ युद्ध के ताजा घटनाक्रम और इसके दुनिया पर पड़ रहे प्रभावों
पर भी बातचीत की।
प्राकृतिक खेती के
जरिए कृषि
को मिलेंगी
नई ऊंचाइयां,
मृदा संरक्षण
में भी
यह मददगार
साबित. केंद्रीय
कृषि मंत्री
नरेंद्र सिंह
तोमर का
कहना है
कि प्रधानमंत्री
ने किसानों
को हमेशा
प्रोत्साहित किया है कि वे
कृषि उत्पादन
बढ़ाने के
लिए वैज्ञानिक
पद्धति को
अमल में
लाने के
साथ ही
परंपरागत प्राकृतिक
खेती से
होने वाले
लाभों को
नजरंदाज न
करें। इसके
लिए सरकार
ने बाकायदा
एक अभियान
शुरू किया
है।
स्मृति ईरानी और
बेटी के
मामले में
गूगल ने
दी सफाई,
कहा- आपत्तिजनक
सामग्री वाले
वेब लिंक
को हटाया
देश की सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी
जियो ने करीब 1,000 शहरों में 5जी सेवाएं शुरू करने की तैयारियां पूरी करने के साथ
स्वदेश में विकसित अपने 5जी दूरसंचार उपकरणों का परीक्षण भी किया है।रिलायंस इंडस्ट्रीज
लिमिटेड (आरआईएल) ने अपनी वार्षिक रिपोर्ट में कहा है कि उसकी दूरसंचार इकाई जियो ने
वित्त वर्ष 2021-22 में अपनी शत-प्रतिशत स्वदेशी तकनीक के साथ 5जी सेवाओं के लिए खुद
को तैयार करने की दिशा में कई कदम उठाए हैं।
आम्रपाली ग्रुप
के पूर्व
सीएमडी अनिल
शर्मा को
राहत, सुप्रीम
कोर्ट से
मिली जमानत।
पात्रा चॉल घोटाले में गिरफ्तार
शिवसेना नेता संजय राउत की मुश्किलें बढ़ीं। PMLA कोर्ट ने संजय राउत को 22 अगस्त तक
ED की रिमांड पर भेजा। ED ने उन्हें 31 जुलाई को गिरफ्तार किया था।
गेहूं की कीमत एक साल में 22
फीसदी बढ़ी है। 8 अगस्त, 2021 को यह 25 रुपये किलो था, जो सोमवार को 30.61 रुपये किलो
पर पहुंच गया। एक महीने पहले 29.76 रुपये किलो था। आटे का भाव एक साल पहले 29.47 रुपये
किलो था जो अब 35.13 रुपये हो गया है।
नई दिल्ली रेलवे
स्टेशन के
पास एक
नाबालिग लड़की
के साथ
दो लोगों
द्वारा कथित
तौर पर
गैंगरेप करने
का मामला
सामने आया
है। एक
पुलिस अधिकारी
ने सोमवार
को बताया
कि गुजरात
के सूरत
की रहने
वाली 17 साल
की एक
लड़की के
साथ दो
लोगों ने
कथित तौर
पर गैंगरेप
किया। पुलिस
ने दोनों
आरोपियों को
गिरफ्तार कर
लिया है।
आरोपियों की
पहचान 21 साल
के हरदीप
नगर और
20 साल के
राहुल के
रूप में
हुई है।
दोनों आरोपी
फेरीवाले हैं
और वह
पानी की
बोतल बेचते
हैं।
दिल्ली के तुगलकाबाद
मेट्रो स्टेशन
के पास
एक डिलिवरी
बॉय को
तेज रफ्तार
गाड़ी ने
कुचल दिया।
डिलिवरी बॉय
की बाइक
से चीनी
मांझा लिपटा
हुआ मिला।
पुलिस को
लगता है
कि मांझे
के उलझने
से बैलेंस
बिगड़ा होगा।
वह गिरे
होंगे, पीछे
से गाड़ी
चढ़ गई।
तेलंगाना बीजेपी के
नेता ने
सोमवार को
अपने घर
पर आत्महत्या
कर ली।
पुलिस ने
कहा कि
सरलिंगमपल्ली निर्वाचन क्षेत्र से पार्टी
की राज्य
कार्यकारी समिति के सदस्य गनानेंद्र
प्रसाद को
उनके निजी
सहायक ने
पेंटहाउस के
एक कमरे
में पंखे
से लटका
पाया। उनके
आत्महत्या करने के पीछे का
कारणों का
अभी तक
नहीं पता
चला है।
जेडीयू ने बीजेपी-जेडीयू गठबंधन
के भविष्य
का रुख
साफ किया।
जेडीयू नेता
उपेंद्र कुशवाहा
ने कहा-
बीजेपी के
साथ सबकुछ
ठीक चल
रहा है।
उन्होंने जेडीयू
के कांग्रेस
के साथ
जाने की
बात को
भी नकारा।
यह हलचल
जेडीयू के
पूर्व राष्ट्रीय
अध्यक्ष आरसीपी
सिंह के
इस्तीफे के
बाद शुरू
हुई थी।
राजस्थान के सीकर
जिले में
स्थित खाटू
श्यामजी मंदिर
में भगदड़
मचने के
कारण तीन
लोगों की
मौत। वहीं,
दो लोगों
के घायल
होने की
भी सूचना
है। बताया
जा रहा
है कि
मंदिर में
आज सुबह
5 बजे के
करीब एक
मासिक मेले
के दौरान
यह भगदड़
मची। घायलों
को जयपुर
के अस्पताल
में रेफर
कर दिया
गया। मौके
पर पुलिस
ने मोर्चा
संभाला है
और हालात
काबू में
हैं।
यूपी के कैबिनेट
मंत्री राकेश
सचान को
मिली जमानत,
कोर्ट ने
सुनाई है
एक साल
की सजा।
नोएडा की एक
सोसाइटी में
नेता श्रीकांत
त्यागी के
अवैध निर्माण
को बुलडोजर
ने ढहा
दिया। फरार
श्रीकांत को
पकड़ने के
लिए 12 टीमें
जुटी हैं।
श्रीकांत के
खिलाफ गैंगस्टर
एक्ट में
केस दर्ज,
25,000 का इनाम भी घोषित। योगी
ने रिपोर्ट
मांगी, सख्त
कार्रवाई का
आदेश दिया।
उत्तर प्रदेश सरकार
के कैबिनेट
मंत्री राकेश
सचान को
आर्म्स एक्ट
में सोमवार
को कानपुर
की अदालत
ने एक
साल कैद
की सजा
सुनाई। उन
पर 1500 रुपये
जुर्माना भी
लगाया गया
है। सचान
के वकील
ने बताया
कि उन्हें
जमानत भी
दे दी
गई। फैसले
के खिलाफ
सेशन कोर्ट
में अगले
15 दिनों में
अपील की
जाएगी। खबरें
आई थीं
कि सचान
कोर्ट से
फाइल लेकर
चले गए
थे। सोमवार
को उन्होंने
कोर्ट में
सरेंडर किया।
गाजियाबाद के टीला
मोड़ इलाके
में एक
महिला ने
अपने लिव
इन पार्टनर
की उस्तरे
से गला
रेतकर हत्या
कर दी।
वारदात को
अंजाम देने
के बाद
रविवार रात
जब वह
शव ठिकाने
लगाने निकली
तो पुलिस
ने उसे
पकड़ लिया।
पुलिस के
मुताबिक, आरोपी
महिला प्रीति
ने बताया
कि उसके
पार्टनर फिरोज
के परिवारवाले
शादी कहीं
और करना
चाहते थे।
शनिवार रात
फिरोज से
शादी की
बात कही
तो उसने
इनकार कर
दिया। गुस्से
में प्रीति
ने उस्तरे
से गर्दन
रेत दी।
शव ठिकाने
लगाने के
लिए उसने
सूटकेस खरीदा।
उसका इरादा
था कि
वह गाजियाबाद
स्टेशन पर
बैग को
किसी ट्रेन
में छोड़कर
चली जाती।
पुलिस ने
बताया कि
गश्त के
दौरान वजीराबाद
रोड पर
आरोपी महिला
को सूटकेस
खींचकर ले
जाते देखा।
शक हुआ
तो उससे
इतनी रात
में अकेले
जाने का
कारण पूछा।
इस पर
वह सूटकेस
छोड़कर जाने
लगी। महिला
कॉन्स्टेबल ने बैग की तलाशी
ली तो
उसमें शव
मिला। पूछताछ
के दौरान
उसने सारी
कहानी उगल
दी।
एक गहरा निम्न
दबाव का
क्षेत्र उत्तर
पश्चिम बंगाल
की खाड़ी
तथा उससे
सटे हुए
दक्षिण ओडिशा
के उत्तर-आंध्र प्रदेश
पर है
और इससे
जुड़े चक्रवाती
परिसंचरण औसत
समुद्र तल
से 7.6 तक
बना हुआ
है, जो
ऊंचाई के
साथ दक्षिण-पश्चिम शब्दों
को झुक
रहा है,
यह एक
डिप्रेशन में
बदल सकता
है। अगले
24 घंटों में
और ओडिशा
और छत्तीसगढ़
में पश्चिम
उत्तर-पश्चिम
दिशा में
आगे बढ़ने
की उम्मीद
है।मानसून की रेखा जैसलमेर, कोटा,
गुना, जबलपुर,
रायपुर, सुबारनपुर
से होते
हुए गहरे
निम्न दबाव
के मध्य
से गुजर
रही है।एक
निम्न दवा
की रेखा
दक्षिण महाराष्ट्र
तट से
उत्तरी केरल
तट तक
बना हुई
है।एक चक्रवाती
परिसंचरण पूर्वोत्तर
अरब के
ऊपर है
समुद्र बना
हुआ है।पश्चिमी
विक्षोभ मध्य
पाकिस्तान पर एक चक्रवाती परिसंचरण
के रूप
में है।अगले
24 घंटों के
दौरान, कोंकण
और गोवा,
दक्षिण गुजरात
और मध्य
महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में
मध्यम से
भारी बारिश
संभव है।ओडिशा,
छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, विदर्भ, मराठवाड़ा,
तेलंगाना के
कुछ हिस्सों,
तटीय कर्नाटक,
दक्षिण-पूर्व
राजस्थान और
अंडमान और
निकोबार द्वीप
समूह में
हल्की से
मध्यम बारिश
के साथ
कुछ स्थानों
पर भारी
बारिश हो
सकती है।पूर्वोत्तर
भारत, पश्चिम
बंगाल, सिक्किम,
झारखंड के
कुछ हिस्सों,
उत्तरी आंतरिक
कर्नाटक, केरल
और सौराष्ट्र
और कच्छ
में हल्की
से मध्यम
बारिश संभव
है।पश्चिमी हिमालय, उत्तर प्रदेश के
कुछ हिस्सों,
राजस्थान, तटीय आंध्र प्रदेश, दक्षिण
आंतरिक कर्नाटक,
लक्षद्वीप और हरियाणा और पंजाब
के एक
या दो
स्थानों पर
हल्की बारिश
संभव है।
Bulldozer removes illegal structures outside politician
Shrikant Tyagi's Noida flat
3 killed, 4 injured in stampede outside temple in Raj's
Sikar; Modi, Gehlot condole loss of lives
LG expresses displeasure over AAP tweets dragging his name
into Delhi's excise policy row
Electricity amendment bill will increase people's suffering,
benefit few companies: Delhi CM
Ready to embrace JD(U) if Nitish breaks ranks with BJP: RJD
Humid Monday morning in Delhi, light rain expected
Sindhu wins maiden CWG gold with win over Michelle Li
PM Modi to dedicate to nation 2G ethanol plant in Panipat on
Wednesday
Parliament passes Gati Shakti bill
Maharashtra cabinet expansion to take place on Aug 9
Lok Sabha passes bill to promote non-fossil fuel
Nitish activates 'Paltimar plan', speaks to Sonia
Money laundering case: Mumbai court remands Sena MP Sanjay
Raut to 14-day judicial custody
PM hails Naidu's wit, one-liners as Rajya Sabha bids
farewell to vice president
JEE-Main: 24 candidates score perfect 100, result of 5
students withheld for using unfair means
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें