अब तक कुल 9 मेडल- कॉमनवेल्‍थ गेम्‍स 2022

नाग पंचमी आज . नाग पंचमी श्रावण मास की शुक्ल पंचमी को मनाई जाती है। इस साल नागपंचमी 2 अगस्त मंगलवार को है। इस दिन नागों की पूजा की जाती है और दूध से उनका अभिषेक किया जाता है।



अफगानिस्तान में अमेरिकी ड्रोन हमले में मारा गया अलकायदा नेता अयमान अल-जवाहिरी, राष्ट्रपति बिडेन ने किया कंफर्म। अमेरिकी अधिकारियों ने सोमवार को कहा कि अलकायदा नेता अयमान अल-जवाहिरी को अफगानिस्तान में सीआईए के ड्रोन हमले में मारा गिराया गया है। साल 2011 में अलकायदा के संस्थापक ओसामा बिन लादेन के मारे के बाद से आतंकवादी ग्रुप को सबसे बड़ा झटका लगा है।

राज्यसभा में आज दोपहर 2 बजे से महंगाई पर होगी चर्चा।

चीन की चेतावनियों के बावजूद यूएस हाउस की स्पीकर नैंसी पेलोसी आज ताइवान दौरे पर।

पाकिस्तान चुनाव आयोग इमरान खान की पार्टी से जुड़े विदेशी फंडिंग मामले में आज सुनाएगा फैसला।

संसद सत्र से पहले बीजेपी संसदीय दल की बैठक आज सुबह 9:30 बजे से होगी

गाजियाबाद: 2013 में एक ही परिवार के 7 लोगों की हत्या के दोषी ड्राइवर को फांसी की सजा

दिल्ली: बीते 24 घंटे में कोरोना के 822 नए केस मिले, 2 की मौत; पॉजिटिविटी रेट भी 11.41%

जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान, शिखर धवन कप्तान बने

पाक चुनाव आयोग इमरान खान की पार्टी से जुड़े विदेशी फंडिंग मामले में आज फैसला सुनाएगा

भारत ने नाइजीरिया को 3-0 से हराया, पुरुष टीम टेबल टेनिस के फाइनल में पहुंची

वेस्टइंडीज ने दूसरा T20 मैच में 5 विकेट से जीता, 5 मैचों की सीरीज 1-1 से बराबर

US हाउस स्पीकर नैंसी पेलोसी चीन की चेतावनियों के बावजूद आज ताइवान दौरे पर

बाढ़ राहत में लगा पाकिस्तानी सेना का हेलिकॉप्टर गायब, कमांडर समेत 6 लोग सवार थे

भारतीय दल के लिए बर्मिंघम कॉमनवेल्‍थ गेम्‍स 2022 के चौथा दिन मेडल के लिहाज से अच्‍छा रहा। भारत को चौथे दिन कुल तीन मेडल मिले। इस तरह भारत के अब तक कुल 9 मेडल हो चुके हैं। कॉमनवेल्‍थ गेम्‍स 2022 के चौथे दिन भारत को जूडो में दो जबकि वेटलिफ्टिंग में एक मेडल मिला। जुडोका सुशीला देवी ने सिल्‍वर मेडल जीता जबकि विजय कुमार ने ब्रॉन्‍ज मेडल अपने नाम किया। वहीं वेटलिफ्टिंग में हरजिंदर कौर ने ब्रॉन्‍ज मेडल जीता। भारत ने अब तक कुल 3 गोल्‍ड, 3 सिल्‍वर और तीन ब्रॉन्‍ज मेडल जीते हैं। 9 मेडल्‍स के साथ भारत अंक तालिका में छठें स्‍थान पर है। यहां जानिए कि पांचवें दिन भारतीय एथलीट्स किन स्‍पर्धाओं में भाग लेंगे। भारतीय समयानुसार कितने बजे ये इवेंट्स शुरू होंगे।

महंगाई के मुद्दे पर संसद में सोमवार को केंद्र सरकार की ओर से विपक्ष के सवालों का जवाब दिया गया। निचले सदन लोकसभा में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की ओर से कहा गया कि विपरीत हालत में अर्थव्यवस्था आगे बढ़ रही है। मुश्किलों के बाद भी इकनॉमी मजबूत है। हमें यह भी देखना चाहिए कि दुनिया में क्या हो रहा है और वह किधर जा रही है।

सरकार ने जुलाई 2022 महीने के माल और सेवा कर  कलेक्शन के आंकड़े जारी कर दिए हैं। पिछले महीने सरकार का खजाना और बढ़ गया। जीएसटी कलेक्शन  28 फीसदी बढ़कर 1.49 लाख करोड़ रुपये हो गया। जुलाई में CGST कलेक्शन 25,300 करोड़ रुपये से बढ़कर 25,800 करोड़ रुपये हो गया। SGST कलेक्शन 32,400 करोड़ रुपये से 32,800 करोड़ रुपये और आईजीएसटी I GST कलेक्शन 75,900 करोड़ रुपये से बढ़कर 79,500 करोड़ रुपये हो गया।

फेडरल रिजर्व द्वारा दरों में कम बढ़ोतरी की उम्मीद के बीच अमेरिकी डॉलर में कमजोरी के बाद सोमवार को सोने की कीमत में गिरावट आई, लेकिन यह तीन महीने के उच्च स्तर के करीब है। एमसीएक्स पर सोना वायदा  0.43 फीसदी या 224 रुपये की गिरावट के साथ 51,402 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था। वहीं चांदी वायदा  करीब 0.66 फीसदी या 383 रुपये की गिरावट के साथ 57,987 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई।

राजनीतिक दल भ्रष्टाचार को लेकर कितने गंभीर हैं, इसकी बानगी एक बार फिर सामने आई है। एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) की ओर से 54 क्षेत्रीय दलों को चंदे में मिली रकम के विश्लेषण में इस बात का खुलासा है कि 23 राजनीतिक दल ऐसे हैं, जिन्होंने चुनाव आयोग की डेडलाइन बीत जाने के 309 दिन के बाद भी अपने चंदों की जानकारी उसे नहीं दी है। इस लिस्ट में लालू प्रसाद यादव की राष्ट्रीय जनता दल से लेकर नवीन पटनायक के बीजू जनता दल से लेकर फारूक अब्दुल्ला की जेके नेशनल कांफ्रेंस और महबूबा मुफ्ती की जेकेपीडीपी जैसे  राजनीतिक दल भी शामिल है।

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी द्वारा गोवा बार विवाद मामले में दिल्ली हाई कोर्ट के आदेश की कॉपी आज अपलोड हुई है. कोर्ट ने दस्तावेजों के आधार पर ये माना है कि स्मृति ईरानी और उनकी बेटी के नाम पर किसी बार का लाइसेंस नहीं है,ना ही वो रेस्टोरेंट और बार की मालिक हैं।

हर हर शंभू गाने वाली इंडियन आइडल की मुस्लिम सिंगर फरमानी नाज़ के खिलाफ फतवा जारी। सावन के महीने में यह गाना बेहद लोकप्रिय हो गया है, ये ओरिजनल गाना अभिलिप्सा पांडा ने गाया है। अब फरमान नाज़ ने कांवड़ यात्रा पर गाना गया तो उनपर फतवा जारी किया गया। शिव भजन को गैर इस्लामिक बताया गया।

मुसलमान कलाकार के शिव भजन गाने से जुड़े मसले पर एक टेलीविजन न्यूज डिबेट में राजनीतिक विश्लेषक डॉ.रिजवान अहमद ने कहा कि वह भारत माता की जय भी कहते हैं और तिलक भी लगाते हैं। दोस्तों के साथ कभी-कभी होली भी खेल लेते हैं। ये सारी बातें उन्होंने तंज के तौर पर मुस्लिम पैनलिस्ट आसिफ सोहेल के सामने कहीं।

पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने राज्य में 7 नए जिले बनने का किया ऐलान, कैबिनेट में बुधवार को होगा फेरबदल। 7 नए जिलों का नाम सुंदरबन, इछेमती, राणाघाट, बिष्णुपुर, जंगीपुर, बेहरामपुर और बशीरहाट रखा जाएगा।

बंगाल में खुल सकता है एक और घोटाला, सीआईडी ने भाजपा विधायक की बेटी से की पूछताछ. आरोपियों की सूची में बांकुड़ा विधायक नीलाद्री शेखर दाना के अलावा बांकुड़ा के सांसद और केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री सुभाष सरकार, राणाघाट के सांसद जगन्नाथ सरकार, चकदा के विधायक बंकिम घोष और आठ भाजपा नेता शामिल हैं।

उद्धव ठाकरे का बीजेपी पर हमला, कहा- जब हमारा वक्त आएगा तो सोचिए आपका क्या होगा। आदित्य ठाकरे बोले- लोगों में फूट डालने की कोशिश हो रही है।

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने शिवसेना के थिंक टैंक माने जाने वाले सीनियर नेता संजय राउत की गिरफ्तारी के बाद सोमवार (एक अगस्त, 2022) को चुटीले अंदाज में तंज कसा। राउत का बगैर नाम लिए उन्होंने कहा कि आज एक लाउडस्पीकर चला गया। समझा जा सकता है कि उन्होंने लाउडस्पीकर शब्द का इस्तेमाल राउत के लिए किया, जो कि समय दर समय अपनी बात और पार्टी का पक्ष पुरजोर तरीके से रखते रहे हैं।

पूर्व सीएम एनटी रामाराव की बेटी की मौत। उमा माहेश्वरी हैदराबाद में अपने आवास पर फंदे से लटकी मिलीं। तेलुगु देशम पार्टी के संस्थापक एनटी रामाराव की 12 संतानों में वह सबसे छोटी थीं। धारा 174 सीआरपीसी के तहत मामला दर्ज कर पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

हिमाचल के ऊना में बाबा गरीबनाथ मंदिर के पास से 7 टूरिस्ट लापता। कुल 11 टूरिस्ट मंदिर जा रहे थे, इसमें से 7 लोगों के गोबिंद सागर झील में डूबने की आशंका है।

ब्रिटेन के पीएम पद की रेस में ऋषि सुनक को झटका। ब्रिटिश वित्त मंत्री नादिम जहावी ने लिज़ ट्रस को कंजर्वेटिव पार्टी का अगला नेता बनाने का समर्थन किया। वित्त मंत्री के लिज का समर्थन करना ऋषि सुनक के लिए अच्छे संकेत नहीं हैं। हालांकि, सुनक प्रधानमंत्री पद की रेस में आगे चल रहीं लिज ट्रस को कड़ी टक्कर दे रहे हैं।

अमेरिका ने दावा किया है कि उसने आतंकवादी संगठन अल कायदा के सरगना अयमान अल जवाहिरी को एक ड्रोन हमले में मार गिराया है।

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने विधेयक को सदन में पेश करते हुए कहा कि संशोधन विधेयक के जरिये मौजूदा कानून में एक नई धारा 12 जोड़ी जाएगी, जिसमें कहा गया है कि कोई भी व्यक्ति किसी भी ऐसी गतिविधि को वित्तपोषित नहीं करेगा, सामूहिक विनाश के हथियारों और उनकी वितरण प्रणालियों के संबंध में लागू इस अधिनियम या संयुक्त राष्ट्र (सुरक्षा परिषद) अधिनियम, 1947 या किसी अन्य अधिनियम के तहत प्रतिबंधित है।

सोमवार को गाजियाबाद की कोर्ट ने आरोपी को फांसी की सजा सुनाई है हत्यारे राहुल वर्मा पर कारोबारी के घर से घटना के बाद लाखों रुपये के गहने एवं जेवरात लूटकर भागने का मामला सिद्ध हुआ था, राहुल ड्राइवर है जिसने इस नृशंस घटना को अंजाम दिया था। गाजियाबाद में कारोबारी के परिवार के 7 लोगों की हत्या, ड्राइवर को 'फांसी की सजा'...'खून से सने हाथ के पंजे' का निशान बना अहम सबूत.

 कानपुर के एक निजी स्कूल में हिंदू छात्रों से प्रार्थना में कलमा पढ़ाए जाने का मामला सामने आया है। अभिभावकों के विरोध करने पर स्कूल ने कहा है कि अब प्रार्थना में केवल राष्ट्रगान गाया जाएगा। स्कूल ने अपनी सफाई में कहा है कि स्कूल में चार धर्मों-हिंदू, मस्लिम, सिख, इसाई की प्रार्थना होती आई है। दरअसल, स्कूल में गाई जाने वाली प्रार्थना को कुछ हिंदू छात्र अपने घर पर दोहराते पाए गए। तब जाकर अभिभावकों के सामने यह मामला सामने आया। अभिभावकों की आपत्ति के बाद स्कूल ने कलमा पढ़े जाने पर रोक लगा दी है।

उत्तर प्रदेश के बहराइच से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक महिला जिसकी हत्या के आरोप में पति को 10 साल की जेल हो गई थी, वह (महिला) अब जिंदा मिली है। इस खबर के बाद हर कोई हैरान है और पुलिस भी मामले में एक्शन लेने की तैयारी कर रही है। मामला बहराइच के जामापुर का है जहां रहने वाले कंधाई की 2006 में

माफिया अतीक और उसके बेटे अली पर हत्या के प्रयास का एक और केस दर्ज. चकिया निवासी जीशान ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया है कि घटना 26 जुलाई की है। 06:41 AM, 02-AUG-2022

13 अगस्त से परीक्षाएं, विश्वविद्यालयों ने केंद्र बनाने के लिए कॉलेजों से मांगी जानकारी. डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय प्रशासन ने सीसीटीवी कैमरे लगे होने, हाईस्पीड इंटरनेट सहित 21 बिंदुओं पर कॉलेजों से ब्योरा मांगा है।

मानसून ट्रफ का पश्चिमी छोर समुद्र तल पर फिरोजपुर, करनाल, बरेली और बहराइच से होकर गुजर रहा है और पूर्वी छोर हिमालय की तलहटी के करीब है।पश्चिमी विक्षोभ को अफगानिस्तान और उससे सटे पाकिस्तान के हिस्सों पर एक चक्रवाती परिसंचरण के रूप में देखा जाता है।पंजाब और आसपास के इलाकों में एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है।एक और चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र रायलसीमा और आसपास के इलाकों पर बना हुआ है।उत्तर-दक्षिणी ट्रफ रेखा छत्तीसगढ़ से तेलंगाना, रायलसीमा और तमिलनाडु होते हुए कोमोरिन क्षेत्र तक निचले स्तरों पर फैली हुई है।अगले 24 घंटों के दौरान, दक्षिण केरल में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है।केरल के शेष हिस्सों, आंतरिक तमिलनाडु, कर्नाटक, लक्षद्वीप, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, उत्तर प्रदेश, बिहार की तलहटी और असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश संभव है। ।जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, पूर्वी राजस्थान, मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों, छत्तीसगढ़, झारखंड, गंगीय पश्चिम बंगाल, तेलंगाना, तमिलनाडु के शेष हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है और आंध्र प्रदेश के तटीय इलाकों में एक या दो स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश संभव है।गुजरात, महाराष्ट्र, पूर्वोत्तर भारत के शेष हिस्सों और पश्चिमी राजस्थान में एक या दो स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है।



MP: Eight dead, 9 injured in fire at private hospital in Jabalpur (Eds: Updates toll)

NTR's daughter Uma Maheswari found hanging

LS revokes suspension of 4 Congress members

Cabinet reshuffle on cards, 4-5 new faces likely to get inducted: Mamata

ED arrests Shiv Sena MP Sanjay Raut in money laundering case, seizes Rs 11.5 lakh in cash

Eknath Shinde govt will collapse as treachery not acceptable in Maha: Aaditya Thackeray

MP: Four killed, 9 injured in hospital fire in Jabalpur

Parliament passes bill to extend domestic laws to Indian research stations in Antarctic region

Special court remands Shiv Sena MP Sanjay Raut to ED custody till Aug 4

ED action against Sanjay Raut based on evidence: Fadnavis

Goa bar row: Delhi HC says Smriti Irani, daughter not owners of restaurant, no licence ever issued in their favour

Cong, DMK members walk out of Lok Sabha during FM's reply to price rise debate

Opposition raising issue of price rise due to Modi-phobia: BJP in Lok Sabha

Naidu expunges Sitharaman's references to Sonia Gandhi in Rajya Sabha last week

7 tourists from Punjab drown in Himachal's Gobind Sagar lake

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पेंशनरों की विशाल सभा

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

जातीय गणना के आंकड़े जारी