‘आर्थिक आपदा’ मुफ्त वादे

 



दिल्ली में 31 वर्षीय नाइजीरियाई महिला में मंकीपॉक्स के संक्रमण की पुष्टि हुई है। दिल्ली में संक्रमितों की संख्या चार, जबकि देश भर में संक्रमितों की संख्या नौ पर पहुंच गई है। महिला को एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती किया गया है।

राजनीतिक दलों के मुफ्त वादों और तोहफों के मसले पर केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट में कहा कि यह भविष्य में ‘आर्थिक आपदा की ओर लेकर जाएगा। चीफ जस्टिस एन.वी. रमण की अगुआई वाली बेंच ने संकेत दिया कि वह मन बना रही है कि इस मामले में एक्सपर्ट कमिटी बने। इसमें नीति आयोग, वित्त आयोग, लॉ कमीशन, आरबीआई, सत्ताधारी पार्टी के सदस्य और विरोधी दल के सदस्य शामिल हों। यह कमिटी मुफ्त उपहार के मामले में सुझाव पेश करे. केंद्र सरकार ने 3 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट को बताया कि चुनावों से पहले राजनीतिक दलों द्वारा वादा किया गया मुफ्त एक "आर्थिक आपदा" है। सुप्रीम  अदालत ने सुझाव दिया कि नीति आयोग, वित्त आयोग, भारतीय रिजर्व बैंक, राजनीतिक दलों और अन्य हितधारकों के प्रतिनिधियों को शामिल करने वाले एक विशेषज्ञ पैनल को मुफ्त के लाभ और नुकसान की जांच करनी चाहिए, जबकि यह स्वीकार करते हुए कि यह एक गंभीर मुद्दा है। सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता, केंद्र सरकार की ओर से बोलते हुए, लोकलुभावन बयान मतदाताओं की सूचित विकल्प बनाने की क्षमता को कमजोर करते हैं और उन्हें बताते हैं कि अंततः उन पर क्या होगा। "यह तरीका है, हम आर्थिक संकट की ओर बढ़ रहे हैं," मेहता ने कहा। उन्होंने सिफारिश की कि भारत निर्वाचन आयोग (ईसीआई) स्थिति पर विचार करे और दूसरी नजर डाले।चीफ जस्टिस ने कहा कि यह एक गंभीर मुद्दा है और ईसीआई और केंद्र सरकार यह नहीं कह सकती कि वे इस मामले में कुछ नहीं कर सकते। उन्होंने कहा कि सरकार और ईसीआई को इस मुद्दे पर विचार करना होगा और सुझाव देने होंगे। चीफ जस्टिस ने एक अन्य मामले के लिए कोर्ट रूम में मौजूद सीनियर एडवोकेट कपिल सिब्बल से सुझाव मांगे। यदि कोई मॉडल घोषणापत्र है जहां वे दावा करते हैं कि कोई नुकसान नहीं है और यदि राजनीतिक दल राज्य के ऋण की घोषणा करते हैं, तो मामले में शामिल एक वकील ने सुझाव दिया।पीठ ने कहा कि चूंकि ये सभी नीति से संबंधित मुद्दे हैं, इसलिए सभी को चर्चा में भाग लेना चाहिए। वित्त आयोग, राजनीतिक दलों और विपक्षी दलों को एक श्रेणी में शामिल किया जा सकता है, इसलिए बोलने के लिए। उन्हें बातचीत करने दें और बातचीत में संलग्न हों। उन्हें अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करने और टिप्पणियों की पेशकश करने की अनुमति देते हुए ", पीठ ने कहा। एक वकील ने इस प्रक्रिया में आरबीआई को भी शामिल करने की सिफारिश की।

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बुधवार को दिल्ली में नैशनल हेराल्ड कार्यालय में मौजूद यंग इंडियन के ऑफिस को अस्थायी रूप से सील कर दिया। यह कार्रवाई मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच के सिलसिले में की गई है। सूत्रों के मुताबिक, ‘सबूतों को सुरक्षित रखने के लिए ऑफिस को सील किया गया है। सूत्रों ने बताया कि नैशनल हेराल्ड का बाकी कार्यालय इस्तेमाल के लिए खुला है।

केंद्र सरकार ने गन्ना किसानों को बड़ा तोहफा दिया है। गन्ने की एफआरपी को 15 रुपये बढ़ाकर 305 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया है। एफआरपी वह न्यूनतम कीमत है, जिस पर चीनी मिल को किसानों से गन्ना खरीदना होता है। सरकार के इस इस कदम से चीनी मिलों पर दबाव पड़ेगा।

भारत की डोप टेस्ट लैब को अब वैधानिक दर्जा, संसद की मंजूरी, मंत्री ने कहा, डोप जांच में दूसरे देशों पर निर्भरता कम होगी। पूरक आहार की भी निगरानी होगी। नेशनल फॉरेंसिक प्रयोगशाला पूरक पोषक आहार  जांच के लिए लैब बनाएगी। विधेयक में प्राधिकार को जांच एवं जब्ती का अधिकार दिया गया है।  

राज्यों में डिजिटल डीआईएन प्रणाली लागू करने की सलाह, सुप्रीम कोर्ट ने दिया निर्देश.केंद्र की ओर से एडिशनल सॉलिसिटर जनरल (एएसजी) बलबीर सिंह ने भी इस दलील से सहमति जताई, जिसके बाद पीठ ने कहा, केंद्र सरकार ने भी केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड की डीआईएन प्रणाली को लागू किया है।

निजी कॉलेज-विवि को लौटानी होगी कोरोना काल में वसूली हॉस्टल और मेस की फीस. कोरोना काल के दौरान विद्यार्थियों से मेस और हॉस्टल फीस वसूलने वाले निजी कॉलेजों और विश्वविद्यालयों को यह फीस लौटानी होगी। राज्य निजी शिक्षण संस्थान विनियामक आयोग ने यूजीसी के पत्र का हवाला देते हुए सभी प्रिंसिपलों और कुलपतियों को निर्देश जारी कर दिए हैं।

सरकार ने बुधवार को लोकसभा में पर्सनल डेटा प्रोटेक्शन बिल 2021 वापस ले लिया। इसमें यह नियम बनाए गए थे कि किस तरह टेक कंपनियां और सरकार लोगों के डेटा का इस्तेमाल कर सकती हैं। विधेयक को दोनों सदनों की संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) को भेजा दिया गया था। समिति ने इस विधेयक में 81 संशोधनों का सुझाव दिया था। इतने बड़े पैमाने पर सिफारिशों पर विचार करने के लिए इसे वापस लिया गया है। सरकार नए सिरे से यह विधेयक संसद के शीतकालीन सत्र में पेश कर सकती है।  शीतकालीन सत्र में नया विधेयक लाने की योजना. विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा, वैश्विक अंतरिक्ष अर्थव्यवस्था 360 अरब डॉलर पर है। इसमें भारत की हिस्सेदारी लगभग 2 प्रतिशत है। सिंह ने बुधवार को कहा, भारत ने अंतरिक्ष के सभी क्षेत्रों में स्वदेशी क्षमताओं हासिल की हैं।

फॉर्च्यून 500 की सूची में पहली बार एलआईसी, रिलायंस ने लगाई छलांग. मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज लि. (आरआईएल) 51 स्थान उछलकर 104 स्थान पर पहुंच गई है। पिछले वित्तवर्ष में इसका राजस्व 93.98 अरब डॉलर रहा। जबकि शुद्ध फायदा 8.15 अरब डॉलर रहा।

बड़ा सवाल- पहली और दूसरी किस्त के बाद कैसे अपात्र हुए हजारों लाभार्थी.धनराशि जारी करने वाले 600 ग्राम प्रधान और वीडीओ पर होगी कार्रवाई। निजी लाभ के लिए लाभार्थियों को अपात्र कराने के खेल पर लगेगा अंकुश। पीएम आवास योजना में पात्र को अपात्र और अपात्र को पात्र बनाने के मामलों में कार्रवाई की जा रही है।

महिलाओं ने संभाली वाहन की कमान तो सड़क पर कम गई जान, दिल्ली सरकार की रिपोर्ट में खुलासा. दिल्ली की सड़कों पर महिलाओं ने स्टीयरिंग संभाला तो उनसे होने वाली चूक पुरुषों की तुलना में नगण्य हैं। सड़कों पर 2021 में हुए हादसों में मौत के लिए पुरुषों की तुलना में महज एक फीसदी महिलाएं जिम्मेदार हैं। दिल्ली सरकार की रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है।

 आजादी के अमृत महोत्सव के तहत केंद्रीय मंत्रियों और कई सांसदों ने बुधवार को लाल किले से शुरू हुईतिरंगा बाइक रैलीमें हिस्सा लिया। रैली में मंत्री अनुराग ठाकुर और स्मृति इरानी समेत कई नेता शामिल हुए। विपक्ष के सांसदों ने इसमें हिस्सा नहीं लिया।

अमेरिका में गर्भपात समर्थक एक और बिल पर बाइडन ने किए हस्ताक्षर, यात्रा करने वाली महिलाओं को मिलेगी मददएक दिन पहले ही कंसास में वोटरों ने राज्य के संविधान से गर्भपात की रक्षा करने वाले कानून को हटाने का प्रस्ताव नकार दिया था। इसे गर्भपात समर्थकों की जीत के तौर पर देखा गया था। सुप्रीम कोर्ट की व्यवस्था के बाद इस मुद्दे पर यह किसी राज्य में पहला चुनाव था।

ताइवान के 786 अरब डॉलर के उद्योग पर चीन की नजर, काबू पाने की फिराक में ड्रैगन. ताइवानी अर्थव्यवस्था दुनियाभर के लिए बड़े मायने रखती है। वहां फोन, लैपटॉप, गेमिंग से लेकर बड़े-बड़े इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस बनते हैं। गाड़ियों उपकरणों में लगने वाले सेमीकंडक्टरों का उत्पादन होता है .

अमेरिका की प्रतिनिधि सभा की अध्यक्ष नैंसी पेलोसी ने बुधवार को कहा कि अमेरिका ताइवान को अकेला नहीं छोड़ेगा। ताइवान की राष्ट्रपति साई इंग वेन से मुलाकात के दौरान नैंसी ने कहा कि अमेरिका ताइवान समेत दुनिया के किसी भी देश में लोकतंत्र को समर्थन देने के लिए वचनबद्ध है। अपनी ताइवान यात्रा खत्म कर पेलोसी दक्षिण कोरिया रवाना हो गईं।

चीन ने यात्रा का विरोध करते हुए कहा कि हमने जो कहा है उसे करके दिखाएंगे, धैर्य रखिए। जो ऐक्शन होगा उसके परिणाम बड़े होंगे। चीन ने ताइवान के करीब युद्धाभ्यास भी शुरू कर दिया।

ब्रिटेन की संसद ने अपना टिकटॉक अकाउंट बंद किया, सांसदों ने जताई थी डेटा को लेकर चिंता

दिल्ली: पेट्रोल पंप और CNG स्टेशनों पर होगी EV की चार्जिंग सुविधा, DDA ने दी मंजूरी

भोपाल में क्लर्क हीरो केसवानी के घर चल रही EOW की रेड खत्म, 85 लाख रुपये जब्त

बेंगलुरु पहुंचे गृह मंत्री अमित शाह, सुबह 11 बजे संकल्प से सिद्धि कार्यक्रम को संबोधित करेंगे

भारतीय सेना और अमेरिकी सेना अक्टूबर में उत्तराखंड में युद्धाभ्यास करेंगी

तेजस्विन शंकर ने ऊंची कूद के फाइनल में ब्रांज मेडल जीता

गाजीपुर के चट्टी कांड में माफिया डॉन बृजेश सिंह को इलाहाबाद HC से जमानत मिली

आज दिल्ली सकती हैं ममता बनर्जी, 7 अगस्त को NITI आयोग की बैठक में होंगी शामिल

नेशनल हेराल्ड ऑफिस पर एक्शन को लेकर आज सुबह करीब 10 बजे कांग्रेस सांसदों की मीटिंग

संसद में आज कांग्रेस उठाएगी यंग इंडियन का दफ्तर सील करने का मुद्दा

उत्तर रेलवे ने 125 से अधिक लोकल ट्रेनों को चरणबद्ध तरीके से चलाना शुरू भी कर दिया है। इनमें से छह ट्रेनें एक अगस्त से पटरी पर गई हैं। इन ट्रेनों के चलने से दिल्ली-आसपास के शहर के रहने वालों को बेहतर सस्ती यातायात का साधन मिलने लगा है।

पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी सरकार के 9 मंत्रियों को बुधवार को शपथ दिलाई गई। इनमें बाबुल सुप्रियो भी शामिल हैं। बाबुल बीजेपी छोड़कर टीएमसी में गए थे। स्नेहाशीष चक्रवर्ती, पार्थ भौमिक, उदयन गुहा, प्रदीप मजूमदार, ताजमुल हुसैन और सत्यजीत बर्मन ने शपथ भी मंत्री पद की शपथ ली है। 

महादेब दोलोई बोले- लोगों का दीदी से भरोसा उठ रहा, कोर्ट से उम्मीद. महादेब ने कहा, हाईकोर्ट ने मुस्तैदी नहीं दिखाई होती तो आज भी जो ईडी की गिरफ्त में हैं, वे आराम से घूम रहे होते।

उच्च शिक्षा निदेशक डॉ. अमरजीत कुमार शर्मा बताया कि सभी स्कूल-कॉलेज प्रिंसिपलों और शिक्षा उपनिदेशकों को हर घर तिरंगा कार्यक्रम को लेकर शिक्षण संस्थानों में जागरूक करने के निर्देश दिए गए हैं। 

उपराष्ट्रपति पद के लिए होने वाले चुनाव में आम आदमी पार्टी और झारखंड मुक्ति मोर्चा ने विपक्ष की उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा को समर्थन देने की घोषणा की है। इससे पहले राष्ट्रपति पद के चुनाव में झारखंड मुक्ति मोर्चा ने एनडीए की प्रत्याशी द्रौपदी मुर्मू का समर्थन किया था, तो आप ने विपक्ष के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा का साथ देने का ऐलान किया था। वहीं, बीएसपी अध्यक्ष मायावती ने एनडीए के उम्मीदवार जगदीप धनखड़ को समर्थन देने का ऐलान किया है। बीएसपी ने राष्ट्रपति चुनाव में भी द्रौपदी मुर्मू का समर्थन किया था।

दिल्ली हाईकोर्ट ने बुधवार को हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला को ट्रायल कोर्ट से मिली चार साल कैद की सजा पर रोक लगा दी है। यह रोक चौटाला की अपील पर सुनवाई होने तक जारी रहेगी। कोर्ट ने कहा कि चौटाला की उम्र 88 वर्ष है और उन्होंने एक वर्ष और छह महीने हिरासत में बिताए हैं।

कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत के पदक जीतने का सिलसिला जारी है। जहां वेटलिफ्टिंग में भारत ने बुधवार को कांस्य पदक अपने नाम किया वहीं बैडमिंटन में भारत को मिक्स्ड टीम इवेंट में सिल्वर मेडल मिला। भारत के लवप्रीत सिंह ने बुधवार को 109 किलोग्राम स्पर्धा में कांस्य पदक अपने नाम किया जिससे राष्ट्रमंडल खेलों में देश को वेटलिफ्टिंग से पदक मिलना जारी है। लवप्रीत ने कुल 355 किग्रा का वजन उठाया जो उनका व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन भी है। स्क्वॉश में भारतीय खिलाड़ी सौरभ घोषाल ने इतिहास रचते हुए कांस्य पदक अपने नाम किया।

मॉनसून ट्रफ अब अमृतसर, चंडीगढ़, बरेली, लखनऊ, वाराणसी, डाल्टनगंज, दीघा और फिर पूर्व दक्षिण-पूर्व की ओर बंगाल की खाड़ी के उत्तर-पूर्व की ओर जा रही है। विंड शीयर ज़ोन दक्षिण प्रायद्वीप पर लगभग 11 डिग्री उत्तरी अक्षांश पर है। दक्षिण आंध्र प्रदेश तट के पास पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है।एक उत्तर-दक्षिण ट्रफ छत्तीसगढ़ से तेलंगाना, रायलसीमा और तमिलनाडु होते हुए कोमोरिन क्षेत्र तक निचले स्तरों पर फैली हुई है।निचले स्तरों पर उत्तर पूर्वी उत्तर प्रदेश के ऊपर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है।एक और चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र दक्षिण पश्चिमी राजस्थान और पाकिस्तान के आसपास के हिस्सों पर बना हुआ है। अगले 24 घंटों के दौरान, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, केरल, तटीय कर्नाटक और लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कई स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है।आंतरिक कर्नाटक, तमिलनाडु, मराठवाड़ा, विदर्भ के कुछ हिस्सों, तेलंगाना, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश की तलहटी, असम के कुछ हिस्सों, नागालैंड और सिक्किम में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक या दो स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, दक्षिण और पूर्वी राजस्थान, कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र, पूर्वी गुजरात के कुछ हिस्सों, छत्तीसगढ़, रायलसीमा और ओडिशा में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। पंजाब, हरियाणा, दिल्ली एनसीआर, हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर और पश्चिमी राजस्थान, सौराष्ट्र और कच्छ और लद्दाख में एक या दो स्थानों पर हल्की बारिश संभव है।



ED being used to 'harass' opposition parties: Cong

Maharashtra crisis: SC asks Shinde faction to redraft submissions on Uddhav camp petitions

Cong's Kuldeep Bishnoi resigns as MLA, set to join BJP Thursday

Yes Bank-DHFL case: ED attaches Rs 415 cr worth assets of builders Avinash Bhosale, Sanjay Chhabria

Shiv Sena's Pune unit chief among five held for attack on rebel MLA Uday Samant's car

Cong, its leaders change social media display pics to Nehru holding tricolour

Delhi records 2,073 Covid cases, five deaths in a day; positivity rate 11.64 pc

India has 2 pc share in global space economy: Govt to Lok Sabha

Oppn records 'deep apprehension' over SC upholding PMLA amendments, seeks review

Partha, Arpita to remain in ED custody till Aug 5

HC suspends OP Chautala's 4-year sentence in disproportionate assets case

Money laundering probe: ED seals Young Indian office in National Herald premises

Army helicopter makes precautionary landing near Prayagraj

Govt withdraws Data Protection Bill from Lok Sabha

China summons US envoy, warns America shall 'pay price' as Pelosi visits Taiwan

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पेंशनरों की विशाल सभा

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

जातीय गणना के आंकड़े जारी