UPI ट्रांजेक्शन करने पर कोई चार्ज नहीं
ग्रामीण इलाकों में हर घर को नल से पानी (Tap Water) मिले, इसके लिए मोदी सरकार द्वारा शुरू की गई हर घर जल योजना से 6 करोड़ से ज्यादा नए घरों तक Tap Water पहुंच गया है। इस आंकड़े के साथ देश में 10 करोड़ से ज्यादा ऐसे घर हो गए हैं, जहां पर Tap Water पहुंच चुका है। और इस मुकाम पर पहुंचने को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 19 अगस्त को बड़ी उपलब्धि बताते हुए कहा कि देश के 10 करोड़ ग्रामीण परिवार पाइप से स्वच्छ पानी की सुविधा से जुड़ चुके हैं। ये घर जल पहुंचाने की सरकार के अभियान की एक बड़ी सफलता है। 21वीं सदी की सबसे बड़ी चुनौती करार देते हुए प्रधानमंत्री ने चिंता जताई कि पानी का अभाव, विकसित भारत के संकल्प की राह में बहुत बड़ा अवरोध बन सकता है इसलिए इससे निपटने के लिए सेवा व कर्तव्य भाव से चौबीसों घंटे काम करने की जरूरत है. उन्होंने कहा, ‘‘हमारी सरकार बीते आठ वर्षों से इसी भावना के साथ जल सुरक्षा के कार्यों को पूरा करने में जुटी है. यह सही है कि सरकार बनाने के लिए उतनी मेहनत नहीं करनी पड़ती, लेकिन देश बनाने के लिए कड़ी मेहनत करनी होती है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘यह सबके प्रयास से होती है. हम सभी ने देश बनाने का रास्ता चुना है. इसलिए देश की वर्तमान और भविष्य की चुनौतियों का लगातार समाधान कर रहे हैं.’’ जनभागीदारी, हितधारकों की साझेदारी, राजनीतिक इच्छाशक्ति और संसाधनों के पूरे इस्तेमाल को ‘‘जल जीवन मिशन की सफलता के चार मजबूत स्तंभ बताते हुए मोदी ने कहा कि तीन साल पहले लाल किले से उन्होंने जो सपना देखा था वह आज सफल होते दिख रहा है. जल जीवन मिशन भारत सरकार का एक प्रमुख कार्यक्रम है, जिसकी घोषणा 15 अगस्त, 2019 को प्रधानमंत्री मोदी ने लाल किले की प्राचीर से की थी. इसका उद्देश्य 2024 तक देश के प्रत्येक ग्रामीण परिवार के लिए नियमित और दीर्घकालिक आधार पर पर्याप्त मात्रा में, निर्धारित गुणवत्ता के पेयजल की आपूर्ति का प्रावधान करना है. यह कार्यक्रम भारत सरकार द्वारा राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों के साथ साझेदारी में कार्यान्वित किया जाता है. केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए. प्रधानमंत्री ने स्वच्छ भारत अभियान, खुले में शौच से मुक्ति और जल जीवन मिशन को केंद्र सरकार की तीन बड़ी उपलब्धियां बताई और कहा कि यह सबके प्रयास से ही संभव हो सका है.
वित्त मंत्रालय ने UPI लेन-देन
पर चार्ज लगने का भ्रम दूर कर दिया है। वित्त मंत्रालय ने ट्वीट किया है कि “UPI सार्वजनिक डिजिटल हित की चीज है। UPI सेवाओं पर शुल्क वसूलने को लेकर सरकार
में किसी तरह का विचार-विमर्श नहीं हो रहा है। जहां तक सेवाप्रदाताओं की लागत वसूलने
की बात है, तो उसे अन्य माध्यमों से पूरा किया जाएगा।“ इससे पहले RBI के डिस्कशन पेपर
में कहा गया था कि UPI फंड ट्रांसफर सिस्टम के रूप में IMPS की तरह है। इसी को लेकर
लोगों के बीच ये भ्रम पैदा हुआ कि सरकार UPI पर भी शुल्क वसूलने जा रही है, लेकिन अब
वित्त मंत्रालय ने इस पर सब साफ कर दिया है।
नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता और
जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि सभी स्थानीय राजनीतिक
दल गैर-स्थानीय लोगों को मतदाता के रूप में शामिल करने के खिलाफ हैं और वे इस मुद्दे
पर अदालत का रुख कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि हम राष्ट्रीय दलों और अन्य दलों के नेताओं
को जम्मू-कश्मीर बुलाएंगे और उन्हें जम्मू-कश्मीर की स्थिति से अवगत कराएंगे। साथ ही
कहा कि ये बैठक सितंबर में होगी।
Uttarakhand: भाजपा की नई टीम
को नड्डा की हरी झंडी, आज होगा एलान, हो सकते हैं 80 फीसदी नए चेहरे
सरकार ने डिफेंस फोर्सेज को आपातकालीन
हथियार खरीदने की दी मंजूरी! मेक इन इंडिया रूट से होगी खरीददारी
दिल्ली: जेजे कॉलोनी क्षेत्र
में अज्ञात व्यक्तियों ने की फायरिंग, दो की मौत और एक घायल
जम्मू कश्मीर में भूकंप के झटके,
रिक्टर स्केल पर 3.9 मापी गई तीव्रता
छत्तीसगढ़ः 27 अगस्त को आएंगे
गृह मंत्री अमित शाह, तैयारियां शुरू.
लंपी वायरस ने
ली 7300 मवेशियों
की जान,
एक लाख
85 हजार मवेशी
संक्रमित
देश के कई
हिस्सों में
बाढ़ की
स्थिति चिंताजनक,
हिमाचल में
बारिश से
32 की मौत
चीफ जस्टिस एनवी
रमणा ने
संसद में
वकीलों की
घटती संख्या
का उठाया
मुद्दा
रूस ने यूरोप
के सबसे
बड़े परमाणु
ऊर्जा संयंत्र
के पश्चिमी
शहरों पर
रॉकेट दागे
JNU में छात्रों-गार्ड्स
के बीच
जमकर हाथापाई,
कई घायल.
7 गार्ड को
चोटें आई
हैं, 6 से
ज्यादा छात्र
घायल हुए।
एक गार्ड
को हार्ट
अटैक आया।
सुप्रीम कोर्ट में रेवड़ी कल्चर
से जुड़े मामले की सुनवाई आज
पटना में शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों
पर लाठीचार्ज के बाद तनाव, 3 इलाकों में धारा 144 लागू
मध्य प्रदेश में भारी बारिश,
भोपाल-इंदौर समेत कई जिलों में आज बंद रहेंगे स्कूल
क्रिकेटः भारत ने तीसरे एकदिवसीय
मुकाबले में जिम्बाब्वे को 13 रन से हराया
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने
सोमवार को दिल्ली में कॉन्स्टिट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया में 'भारत जोड़ो यात्रा' पर नागरिक
समाज संगठनों और प्रमुख हस्तियों के साथ बातचीत की। इस दौरान राहुल गांधी ने कहा कि
ये यात्रा उनके लिए ‘तपस्या’ की तरह है और भारत को एकजुट करने की लंबी लड़ाई के लिए
वह तैयार हैं। यात्रा 7 सितंबर को शुरू होने वाली है।
दिल्ली के उप
मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया एक्साइज पॉलिसी
को लेकर
सीबीआई के
निशाने पर
आ गए
है। उनके
खिलाफ बकायदा
एफआईआर भी
दर्ज कर
ली गई
है। और
अब उन्हें
गिरफ्तारी का डर सता रहा
है। सिसोदिया
अकेले विपक्ष
के नेता
नही हैं,
जिन पर
भ्रष्टाचार के आरोप लगे हैं।
यह लिस्ट
लंबी है
और खास
बात यह
है कि
इस लिस्ट
में ज्यातार
वह नेता
शामिल हैं,
जो अपने
राजनीतिक दल
में नंबर-2
या नंबर-3
की हैसियत
रखते हैं।
जिस मनीष सिसोदिया को 'भारत रत्न' मिलना चाहिए,उसे गिरफ्तार करने की तैयारी- केजरीवाल.
दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने दावा
किया है कि आम आदमी पार्टी को छोड़कर उन्हें बीजेपी में शामिल होने का ऑफर मिला है।
सिसोदिया ने ट्विटर पर लिखा है, 'मेरे पास भाजपा का संदेश आया है- “आप”तोड़कर
भाजपा में आ जाओ, सारे CBI-ED के केस बंद करवा देंगे। मेरा भाजपा को जवाब- मैं महाराणा
प्रताप का वंशज हूं, राजपूत हूं। सर कटा लूंगा लेकिन भ्रष्टाचारियों-षड्यंत्रकारियों
के सामने झुकूंगा नहीं। मेरे ख़िलाफ़ सारे केस झूठे हैं।जो करना है कर लो।
मुंबई की एक
'चॉल' के
रिडेवलपमेंट में कथित अनियमितताओं से
जुड़े मनी
लॉन्ड्रिंग मामले में सोमवार को
विशेष अदालत
ने शिवसेना
सांसद संजय
राउत की
न्यायिक हिरासत
को पांच
सितंबर तक
बढ़ा दिया
है। 60 साल
के संजय
राउत को
प्रवर्तन निदेशालय
ने 1 अगस्त
को गोरेगांव
में पात्रा
चॉल के
रिडेवलपमेंट में कथित वित्तीय अनियमितताओं
के सिलसिले
में गिरफ्तार
किया था।
बिहार के सीएम नीतीश कुमार के
लिए इन दिनों सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है, ताजा मामला बिहार के गया से सामने आया है
जहां नीतीश कुमार गया के विष्णु पद मंदिर में पूजा अर्चना करने पहुंचे। लेकिन इस दौरान
वो अपने साथ बिहार सरकार के सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्री मोहम्मद इसराइल मंसूरी को अपने साथ ले गए। गौर हो कि गया के विश्व प्रसिद्ध
विष्णुपद मंदिर के मुख्य द्वार पर अहिंदू प्रवेश वर्जित लिखा हुआ है। लेकिन नीतीश कुमार
अपने साथ मुस्लिम नेता को साथ लेकर चले गए।
बिहार के बक्सर जिले के डुमरांव
रेलवे स्टेशन पर एक 13 साल की नाबालिग लड़की का चार लोगों ने अपहरण करने के बाद चार
दिनों तक उसके साथ गैंगरेप किया और फिर बाद में उसे छोड़ दिया। वहीं मामले में बक्सर
पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनकी पहचान शिवम सिंह और सचिन सिंह के रूप
में हुई है। अन्य चार आरोपियों की पहचान कर ली गई है और उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी
शुरू कर दी गई है।
बिहार की राजधानी पटना में सोमवार
को बेरोजगारी को लेकर विरोध प्रदर्शन के दौरान लाठीचार्ज पर बीजेपी ने राज्य की जेडीयू-आरजेडी
सरकार पर हमला किया है। सोशल मीडिया में वायरल वीडियो में प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर
करने के लिए पुलिस लाठीचार्ज करती साफ नजर आ रही है। वहीं इस बीच बिहार के डिप्टी सीएम
तेजस्वी यादव ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं और अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई
का वादा किया है।
रूस में आतंकी
संगठन आईएसआईए
का एक
आतंकवादी गिरफ्तार
हुआ है।
यह आतंकी
भारत में
हमले की
साजिश रच
रहा था
और किसी
खास शख्सियत
को निशाना
बनाने जा
रहा था।
असम में 'मदरसों'
को लेकर
हिमंत बिस्वा
सरकार हुई
सख्त, 'इमाम'
के बारे
में
पुलिस को देनी होगी सूचना,
बनाई
SoP।
दिल्ली में
किसानों की
महापंचायत में शामिल होने के
लिए दूसरी
जगहों से
आने वाले
कुछ किसानों
को पुलिस
ने हिरासत
में लिया।
दिल्ली में
आंध्र प्रदेश
के मुख्यमंत्री
जगन मोहन
रेड्डी ने
पीएम मोदी
से की
मुलाकात।
सुप्रीम कोर्ट
ने तीस्ता
सीतलवाड़ की
याचिका पर
गुजरात सरकार
को जारी
किया नोटिस।
बीजेपी नेता शहनवाज हुसैन को
रेप केस मामले में सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत। SC ने हाईकोर्ट के आदेश पर रोक लगाई।
सितंबर के तीसरे सप्ताह इस मामले की सुनवाई होगी, कोर्ट ने सभी पक्षों को नोटिस जारी
किया।
झारखंड के सीएम
हेमंत सोरेन
की अयोग्यता
पर जल्द
आएगा चुनाव
आयोग का
फैसला. हेमंत
सोरेन की
सदस्यता खतरे
में पड़ने
की आशंका
जताई जा
रही है।
राजस्थान छात्रसंघ चुनावों
से पहले
नामांकन के
दौरान जयपुर
में राजस्थान
यूनिवर्सिटी के कैंपस में पुलिस
ने छात्रनेताओं
को खदेड़ने
के लिए
जमकर लाठियां
भांजी हैं
गौर हो
कि राजस्थान
में छात्रसंघ
चुनाव होने
जा रहे
हैं इसके
लिए चुनावी
प्रक्रिया की जा रही है,
इसी क्रम
में नामांकन
के दौरान
सोमवार को
जयपुर के
साथ ही
बाड़मेर और
अजमेर सहित
कुछ शहरों
में जमकर
हंगामा हुआ
है।
इमरान खान को इस्लामाबाद हाई
कोर्ट से मिली जमानत।
भारत ने श्रीलंका
को 21 हजार
टन यूरिया
की खेप
भेजी, यह
फर्टिलाइजर एक विशेष सहायता कार्यक्रम
के तहत
भेजा गया
है। आर्थिक
और राजनीतिक
रूप से
संकटग्रस्त श्रीलंका को भारत द्वारा
दी गई
इस तरह
की यह
दूसरी सहायता
है। बीते
महीने 44 हजार
टन फर्टिलाइजर
भेजा गया
था।
सुप्रीम कोर्ट ने
भारतीय फुटबॉल
महासंघ में
चुनाव को
एक हफ्ते
के लिए
टाला दिया
है। जिससे
अंडर 17 महिला
वर्ल्ड कप
की मेजबानी
हो सके।
कोर्ट ने
प्रशासकों की समिति (COA) को भी
खत्म करने
का आदेश
दिया है।
बीते दिनों
फीफा (FIFA) ने तीसरे पक्ष के
हस्तपेक्ष के कारण भारतीय फुटबॉल
महासंघ पर
प्रतिबंध लगा
दिया था,
जिससे भारत
के हाथों
से अंडर
17 महिला वर्ल्ड
कप की
मेजबानी निकलती
हुई नजर
आ रही
थी।
मुंडका के जेजे
कॉलोनी में
अज्ञात हमलावरों
की फायरिंग
में दो
लोगों की
मौत, एक
गंभीर रूप
से घायलमृतक
के भाई
ने बताया
कि मेरे
भाई के
साथ दो
बुजुर्ग लोग
बैठे हुए
थे, जिनमें
से मेरे
भाई समेत
दो लोगों
की मौत
हो गई
है और
दूसरा गंभीर
रूप से
घायल है।
1.5 करोड़ से महंगे
लग्जरी फ्लैट
की बिक्री
में उछाल,
दिल्ली-एनसीआर
में जनवरी-जून में
65 फीसदी इजाफा.
आंकड़ों के
मुताबिक, 2022 के पहले छह महीनों
में सात
शहरों में
कुल 1.84 लाख
मकान बिके।
इसमें लग्जरी
फ्लैट की
हिस्सेदारी बढ़कर 14 फीसदी हो गई,
जो 2019 में
सिर्फ 7 फीसदी
थी।
मार्च तक छह
फीसदी के
नीचे आ
सकती है
महंगाई, दिसंबर
तक रेपो
दर में
0.60 फीसदी इजाफा कर सकता है
RBI. बार्कलेज के मुख्य अर्थशास्त्री (भारत)
राहुल बजोरिया
ने कहा
कि महंगाई
पर काबू
पाने के
लिए अन्य
केंद्रीय बैंकों
की तरह
आरबीआई भी
आक्रामक रुख
अपना सकता
है। सितंबर
व दिसंबर
में मौद्रिक
नीति समिति
(एमपीसी) की
होने वाली
बैठक में
आरबीआई रेपो
दर दो
बार में
0.50 फीसदी बढ़ा सकता है। 06:33 AM, 23-AUG-2022
कानपुर की बिधनू
निवासी एक
भाजपा नेत्री
ने कानपुर
आउटर में
तैनात सीओ
घाटमपुर के
पुत्र पर
उससे छेड़खानी
का आरोप
लगाया था।
वहीं, सीओ
ने घटना
के वक्त
विरोध करने
वाले युवक
पर फर्जी
रिपोर्ट दर्ज
करा दी।
पीड़ित युवक
आईजी रेंज
से मिला
और सीओ
घाटमपुर पर
कई गंभीर
आरोप लगाए
हैं।
एआई स्टार्टअप स्कूल
प्रोग्राम का उद्देश्य प्रतिभाशाली युवाओं
को दुनिया
की सबसे
जटिल समस्याओं
को हल
करने में
सक्षम बनाना
है। यह
कार्यक्रम एआई इनोवेटर्स और उद्यमियों
की आगे
की पीढ़ी
को चुनौतियों
का समाधान
करने के
लिए सशक्त
करेगा। पहले
चरण में
स्कूलों को
छात्रों के
लिए एआई
फॉर गुड
वर्कशॉप के
लिए एक
सितंबर से
पहले पंजीकरण
कराना होगा।
झारखण्ड उद्योग विभाग
में 10वीं
पास के
लिए 455 सरकारी
नौकरियों के
लिए अधिसूचना
जारी। आवेदन
की प्रक्रिया
11 सितंबर से शुरू होगी और
उम्मीदवार 10 अक्टूबर 2022 तक अपना अप्लीकेशन
सबमिट कर
सकेंगे।
10वीं, 12वीं की
कंपार्टमेंट परीक्षाएं 23 अगस्त से। दोनों
क्लास के
स्टूडेंट्स के लिए निर्देश किए
गए जारी।
उम्मीदवार पारदर्शी बोतल में अपना
स्वयं का
हैंड सैनिटाइज़र
ले जाएं।
अपने नाक,
मुंह और
नाक को
मास्क से
ढके रहें।
माता-पिता
यह सुनिश्चित
करें कि
उनका बच्चा
बीमार न
हो। छात्रों
को प्रश्न
पत्र पढ़ने
के लिए
15 मिनट पढ़ने
का समय
दिया जाएगा।
कारोबारी हफ्ते के
दूसरे दिन
बाजार में
मिलाजुला असर।
सप्ताह के
पहले दिन
भारतीय शेयर
बाज़ार में
दिखी थी
नरमी। 872 अंक सेंसेक्स तो निफ्टी
267 अंक लुढ़का
था।
पिछले 6 घंटों के दौरान पूर्वोत्तर मध्य प्रदेश पर बना हुआ डिप्रेशन 15 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से पश्चिमी दिशा में बढ़ गया है। 22 अगस्त को आज 5:30 बजे यह मध्य प्रदेश के मध्य भागों और उससे सटे दक्षिण उत्तर प्रदेश में अक्षांश 24.2 डिग्री उत्तर और देशांतर 78.8 के पास था। यह सागर से लगभग 60 किमी उत्तर में, दमोह से 70 किमी पश्चिम उत्तर-पश्चिम में और झांसी से 115 किमी दक्षिण-पूर्व में था। यह उत्तर-पश्चिम मध्य प्रदेश में पश्चिम उत्तर-पश्चिम दिशा में आगे बढ़ना जारी रखेगा और आज शाम तक कमजोर होकर एक गहरे कम दबाव वाले क्षेत्र में बदल जाएगा। मॉनसून की ट्रफ रेखा अब अमृतसर, करनाल, दिल्ली, मध्य प्रदेश के मध्य भागों बने हुए डिप्रेशन के केंद्र से गुजरते हुए, सीधी, डाल्टनगंज, जमशेदपुर, खड़गपुर, दीघा और फिर पूर्व दक्षिण पूर्व की ओर बंगाल की खाड़ी के उत्तर-पूर्व की ओर बढ़ रही है।दक्षिण-पूर्वी पाकिस्तान और उससे सटे क्षेत्रों पर कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है, जो समुद्र तल से 5.8 किलोमीटर ऊपर तक फैला हुआ है। अगले 24 घंटों के दौरान, मध्य प्रदेश के पश्चिमी हिस्से में मध्यम से भारी बारिश के साथ एक या दो स्थानों पर बहुत भारी बारिश या संभव है।पूर्वी और दक्षिण राजस्थान, गुजरात के कुछ हिस्सों, केरल और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। मध्य महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक या दो स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है।पूर्वोत्तर भारत, पश्चिम बंगाल, बिहार के कुछ हिस्सों, झारखंड, ओडिशा, तमिलनाडु, जम्मू कश्मीर, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश संभव है।पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश के शेष हिस्सों, झारखंड, तेलंगाना, तटीय आंध्र प्रदेश और आंतरिक कर्नाटक में हल्की बारिश संभव है।
Sisodia claims BJP approached him with an offer to close all
cases if he joins their party
SC agrees to list plea seeking review of PMLA judgment
SC issues notice to Gujarat govt on activist Teesta
Setalvad's bail plea
Money laundering case: Mumbai court extends Shiv Sena MP
Sanjay Raut's judicial custody till Sep 5
CoA not to take over affairs of IOA: SC extends status quo
until further orders
Kejriwal attacks Centre over inflation, unemployment
Kejriwal's silence on corruption charges proves he's
'hardcore dishonest', alleges BJP
SC stays operation of HC order on lodging FIR against BJP
leader Shahnawaz Hussain in rape case
Jantar Mantar protest: Farmers charm the lot with
traditional attire, emotional connect
We have audio recording of BJP's offer to Sisodia, will
release it when time comes: AAP sources
CBI-ED raids attempts to topple AAP govt; 'Operation Lotus'
failed in Delhi: Arvind Kejriwal
Lathi charge and water cannons on streets of Patna
Sisodia should be given Bharat Ratna but being hounded for
political motive: Kejriwal
Heavy traffic jam at Delhi borders amid curbs due to
'mahapanchayat' called by farmers' body
Russia detains IS bomber plotting terror attack in India
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें