1200 करोड़ का सोशल मीडिया बाजार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का
72वां जन्मदिन आज। इस अवसर पर बीजेपी की ओर से देशभर में आयोजित किए जा रहे कई कार्यक्रम।
पीएम मोदी शनिवार को अपने जन्मदिन के अवसर पर वन्यजीव और पर्यावरण, महिला सशक्तिकरण,
कौशल और युवा विकास से संबंधित चार अलग-अलग कार्यक्रमों को संबोधित करेंगे। आज पीएम
मोदी सबसे पहले मध्य प्रदेश का दौरा करेंगे, जहां वह कुनो नैशनल पार्क में नामीबिया
से लाए गए चीतों को छोड़ेंगे। चीतों की इस रिहाई का उद्देश्य भारत के वाइल्ड लाइफ में
और विविधता लाना है। यह घटना इसलिए भी ऐतिहासिक है कि दुनिया में इस समय केवल 17 देशों
में ही चीते मौजूद हैं। जिनकी कुल संख्या 7000 के करीब है। इस मौके पर
पीएम मोदी
आईटीआई के
छात्रों के
पहले दीक्षांत
समारोह को
भी संबोधित
करेंगे।
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह
हैदराबाद मुक्ति दिवस में शामिल होंगे जहां तेलंगाना में सिकंदराबाद परेड ग्राउंड में
भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।
मोदी सरकार ने शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय
दरों में गिरावट के अनुरूप स्थानीय रूप से उत्पादित कच्चे तेल पर अप्रत्याशित प्रोफिट
टैक्स में कटौती की और डीजल और जेट ईंधन (एटीएफ) के निर्यात पर लेवी को कम कर दिया।
घरेलू स्तर पर उत्पादित कच्चे तेल पर टैक्स 13300 रुपए प्रति टन से घटाकर 10500 रुपए
प्रति टन कर दिया। वित्त मंत्रालय की अधिसूचना के अनुसार, डीजल के निर्यात पर शुल्क
13.5 रुपए प्रति लीटर से कम करके 10 रुपए प्रति लीटर कर दिया गया है। साथ ही विमान
ईंधन निर्यात पर शुल्क 9 रुपए प्रति लीटर से कम कर 5 रुपए लीटर कर दिया गया है। नई
दरें 17 सितंबर से प्रभाव में आएंगी।
शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के
वार्षिक शिखर सम्मेलन से इतर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर
पुतिन ने शुक्रवार को बातचीत की। दोनों नेताओं की यह मुलाकात इस साल फरवरी में यूक्रेन
में युद्ध शुरू होने के बाद पहली बार हुई। बातचीत के दौरान मोदी को अपना प्रिय मित्र
बताते हुए पुतिन ने कहा कि मुझे पता है कि भारत के प्रधानमंत्री कल अपना जन्मदिन सेलिब्रेट
करने वाले हैं। पुतिन ने मोदी से कहा कि रूसी परंपरा के अनुसार, हम कभी किसी को एडवांस
हैप्पी बर्थडे की बधाई नहीं देते हैं, इसलिए मैं अभी ऐसा नहीं कह सकता। लेकिन मैं आपको
बताना चाहता हूं कि हम इसके बारे में जानते हैं, और हम आपको शुभकामनाएं देते हैं, हम
सभी मित्रवत भारतीय राष्ट्र की कामना करते हैं, और हम भारत की समृद्धि की कामना करते
हैं।
उज्बेकिस्तान में शंघाई
सहयोग संगठन
(SCO) शिखर सम्मेलन में पहुंचे पाकिस्तान
के विदेश
मंत्री बिलावल
भुट्टो जरदारी
ने कहा
कि SCO की
अध्यक्षता अब भारत के पास
जा चुकी
है। अगले
SCO शिखर सम्मेलन
में पाकिस्तान
की भागीदारी
पर अभी
कोई फैसला
नहीं हुआ
है। यह
कहते हुए
उनके चेहरे
पर मायूसी
नजर आ
रही थी।
पाकिस्तान में बाढ़ की स्थिति
पर बिलावल
भुट्टो जरदारी
ने कहा
कि हमने
भारत से
मदद नहीं
मांगी है।
हम अपने
लोगों की
मदद कर
रहे हैं
और कई
लोग पाकिस्तान
की मदद
के लिए
आगे आए
हैं। राहत
और बचाव
अभियान जारी
है।
चाइनीज लोन ऐप कंपनियों के खिलाफ
प्रवर्तन निदेशालय की बड़ी कार्रवाई। जांच एजेंसी ने रोजरपे, कैशफ्री और पेटीएम जैसी
ऑनलाइन पेमेंट गेटवे कंपनियों के अकाउंट में पड़े करीब 47 करोड़ रुपये को सीज किया।
पेटीएम ने हालांकि अपने फंड्स के जब्त होने की खबरों का खंडन किया।
सीतारमण ने शुक्रवार
को एक
कार्यक्रम में कहा, केंद्र, राज्य
सरकारों और
सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यमों पर
भी एमएसएमई
का बकाया
है। निजी
क्षेत्र और
उद्योग को
45 दिन के
भीतर भुगतान
का संकल्प
लेना चाहिए।
1200 करोड़ का सोशल मीडिया बाजार, नियम बना रही सरकार, उल्लंघन पर 50 लाख तक जुर्माना.नियमों के तहत इन्फ्लुएंसरों को डिस्क्लेमर के साथ प्रमोशन करना अनिवार्य होगा। इसके उल्लंघन की स्थिति में 10 से 50 लाख रुपये तक के जुर्माने का भी प्रावधान रहेगा।सोशल मीडिया मंचों पर पैसे लेकर उत्पादों का प्रमोशन करने वालों के लिए नियम बनाने को लेकर सरकार तेजी दिखा रही है। भारतीय विज्ञापन मानक परिषद (एएससीआई) के हिसाब से 1,200 करोड़ रुपये के पार हुए सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर उद्योग के लिए जल्द दिशा निर्देश सामने होंगे। इन नियमों के तहत इन्फ्लुएंसरों को डिस्क्लेमर के साथ प्रमोशन करना अनिवार्य होगा। इसके उल्लंघन की स्थिति में 10 से 50 लाख रुपये तक के जुर्माने का भी प्रावधान रहेगा। सोशल मीडिया पर पेड प्रमोशन करने वालों पर सरकारी नियमन को कुछ अग्रणी इन्फ्लुएंसरों ने स्वागत योग्य कदम करार दिया है। उनका कहना है कि इससे डिजिटल बाजार न सिर्फ सुव्यवस्थित होगा बल्कि जुर्माने के डर से इन्फ्लुएंसर भी ज्यादा जिम्मेदारी से काम करेंगे। हालांकि, जुर्माने पर उनका मानना है कि इसका दायरा उल्लंघन करने वाली संबंधित पोस्ट से कमाई के अनुपात में रखना ज्यादा उचित होगा। देश में इन्फ्लुएंसरों की तादाद लगातार बढ़ती जा रही है और इस क्षेत्र में मौजूदा अस्पष्टताओं के मद्देनजर सरकार को इसके लिए नियम बनाने की जरूरत आन पड़ी है। इंस्टाग्राम पर 60 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स वाले एक इन्फ्लुएंसर का कहना है, प्रस्तावित दिशानिर्देश सोशल मीडिया पर यूजर्स के लिए किसी पोस्ट के पेड होने या न होने की संदिग्धता को खत्म कर देंगे। हालांकि, शुरुआत में इन्फ्लुएंसरों को नियमों से सामंजस्य बिठाने में कुछ दिक्कतें आ सकती हैं, पर दीर्घावधि में इनसे डिजिटल मार्केटिंग तंत्र सुव्यवस्थित बन जाएगा। उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय द्वारा जल्द सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसरों के लिए व्यापक दिशानिर्देश लाने की उम्मीद है। इनके बाद इंस्टाग्राम जैसे मंचों पर विभिन्न उत्पादों की कंपनियों से पैसे लेकर पोस्ट डालने वाले लोगों को साफ-साफ ब्रांड प्रमोशन की जानकारी देनी होगी।
योगगुरु बाबा रामदेव ने पतंजलि
ग्रुप की 4 कंपनियों के आईपीओ लाने का ऐलान किया। पतंजलि आयुर्वेद, पतंजलि वैलनेस,
पतंजलि मेडिसिन और पतंजलि लाइफस्टाइल के आईपीओ मार्केट में आएंगे। ये कंपनियां जल्द
ही शेयर बाजार में लिस्ट होंगी। उन्होंने इसकी घोषणा शुक्रवार को दिल्ली में एक प्रेस
कॉन्फ्रेंस में की। इसी के साथ बाबा रामदेव की कंपनी की कुल 5 कंपनियां बाजार में लिस्ट
हो जाएंगी।
बाइडन बोले- समुदायों के खिलाफ
घृणा अपराध को जगह नहीं, ट्रंप ने हिंदी में गढ़े भारत-अमेरिका दोस्ती के नारे.
अश्विनी वैष्णव बोले-
अगले स्वतंत्रता
दिवस पर
हाइड्रोजन से चलने वाली पहली
ट्रेन शुरू
होगी. एक
कार्यक्रम में वैष्णव ने कहा
कि भारत
ऐसी ट्रेनों
का निर्माण
करने में
सक्षम है
जो दुनिया
में सबसे
अच्छी साबित
होंगी। यह
तब होगा
जब 15 अगस्त,
2023 को हाइड्रोजन
से चलने
वाली ट्रेन
शुरू की
जाएगी। और
पढ़ें
डेनमार्क टैक्स प्राधिकरण
ने दुबई
की स्थानीय
कानूनी फर्म
के माध्यम
से 2018 में
संजय के
खिलाफ मामला
दायर कर
आरोप लगाया
था कि
उसने 2012 में विदेशी कारोबारियों को
सलाह दी
कि वह
खुद को
डेनिश कंपनियों
का शेयरधारक
बताएं और
गलत तरीके
से टैक्स
रिफंड लें।
डायबिटीज के मरीजों
के लिए
अच्छी खबर,
सरकार ने
लॉन्च की
सबसे सस्ती
दवा.रसायन
और उर्वरक
मंत्रालय ने
बयान जारी
कर बताया
कि फार्मास्यूटिकल
एंड मेडिकल
डिवाइसेस ब्यूरो
ऑफ इंडिया
(पीएमबीआई) ने सीटाग्लिप्टीन और इसके
मिश्रणों के
नए संस्करण
जनऔषधि केंद्रों
में उतारे
देश भर के स्कूल-कॉलेजों में
समान ड्रेस कोड के लिए PIL, सुप्रीम कोर्ट ने विचार करने से किया इनकार।
ईरानः हिजाब न पहनने पर पुलिस
द्वारा हिरासत में लिए जाने के बाद 22 वर्षीय महसा अमिनी की मौत
दमिश्क पर इजरायल ने की एयर स्ट्राइक,
हमले में 5 सीरियाई सैनिकों की मौत
भारतीय वायुसेना जोधपुर में
3 अक्टूबर को हल्के लड़ाकू हेलीकॉप्टरों को बेड़े में करेगी शामिल
भारत को 2047 तक विकसित बनाने
के लिए बैंकिंग सेक्टर को देना होगा बड़ा योगदान, वित्तमंत्री बोलीं
3 तिब्बतियों की कोरोना संक्रमण
से मौत
उत्तर पूर्वी दिल्ली में मकान गिरने से दो की मौत, 7 लोग घायल
पश्चिम बंगाल में डेंगू का कहर,
566 नए मरीज मिले
जम्मू में 90 किलो पोस्त जब्त,
नशीली दवाओं के तस्कर गिरफ्तार
अगले हफ्ते बीजेपी
में शामिल
होंगे पंजाब
के पूर्व
सीएम कैप्टन
अमरिंदर सिंह।
बेगूसराय जिले में
अंधाधुंध फायरिंग
मामले का
पुलिस ने
किया खुलासा,
सभी चारों
आरोपी गिरफ्तार।
सोनाली फोगाट मौत मामले में
CBI की एंट्री हो गई है। 25 दिन बाद CBI ने केस दर्ज कर एक टीम गोवा पहुंच चुकी है।
AAP विधायक अमानतुल्लाह खान
को ACB ने
समन जारी
कर पूछताछ
के लिए
तलब किया
है। विधायक
पर वक्फ
बोर्ड में
धांधली का
आरोप है।
इस देश में
मुस्लिम तुष्टीकरण
के खेल
ने कैसे
सिस्टम को
जकड़ कर
रखा . धर्मनिरपेक्षता
की आड़
में बना
ये कानून
वक्फ बोर्ड
को बेहिसाब
पावर देता
है। तमिलनाडु
के त्रिची
के एक
गांव का
सच आपको
दिखाया गया
है, जहां
पूरा का
पूरा गांव
वक्फ बोर्ड
की संपत्ति
है। यहां
तक कि
1500 साल पुराना
हिंदू मंदिर
भी वक्फ
की जमीन
पर है,
जबकि इस्लाम
1300 साल पहले
शुरू हुआ।
दिल्ली की शराब नीति मामले में
प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने देश के कई शहरों में छापेमारी की है। मीडिया रिपोर्ट्स के
मुताबिक, आंध्र प्रदेश के नेल्लोर तथा कुछ अन्य शहरों, कर्नाटक, तमिलनाडु और दिल्ली-एनसीआर
में शराब कारोबारियों, वितरकों के नेटवर्क पर छापे मारे जा रहे हैं। केंद्रीय एजेंसी
इस मामले में दूसरी बार छापेमारी कर रही है। इससे पहले उसने छह सितंबर को देशभर के
करीब 45 ठिकानों पर छापे मारे थे।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर जबरन
वसूली के आरोप, 'भारत जोड़ो यात्रा' अभियान सवालों में आया। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष
राहुल गांधी के नेतृत्व में भारत जोड़ो यात्रा चल रही है। इस बीच कांग्रेस कार्यकर्ताओं
पर भारत जोड़ो यात्रा' के लिए जबरन चंदा वसूली करने का आरोप लगाया गया है। सब्जीवाले
से मारपीट करने का विडियो भी वायरल है।
तमिलनाडु के राजनीतिक परिदृश्य
में नाटकीय रूप से वासपी का संकेत देते हुए एआईएडीएमके की अपदस्थ महासचिव वीके शशिकला
ने शुक्रवार को कहा कि वह पार्टी में लौटने और उचित समय पर इसका नेतृत्व करने के लिए
तैयार थीं। शुक्रवार को जारी एक बयान में एआईएडीएमके सुप्रीमो जयललिता की करीबी सहयोगी
शशिकला ने कहा कि वह और ओ पनीरसेल्वम 'एक साथ' थे और आश्वासन दिया कि वह जल्द ही चेन्नई
में पार्टी मुख्यालय का दौरा करेंगी।
महाराष्ट्र के नंदुरबार के आदिवासी
इलाके में 45 दिन बाद एक लड़की का शव दोबारा पोस्टमार्टम के लिए निकाला गया। परिवार
वालों का आरोप है कि लड़की की हत्या रेप के बाद की गई है। उन्होंने मामले में कार्रवाई
को लेकर पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया।
समाजवादी पार्टी प्रमुख
अखिलेश यादव
ने राष्ट्रीय
राजधानी दिल्ली
में पार्टी
के वरिष्ठ
नेता आजम
खान से
मुलाकात की।
आजम को
दिल का
दौरा पड़ा
था और
उनकी हार्ट
की सर्जरी
हुई है।
उत्तर प्रदेश के
लखनऊ के
कैंट अंतर्गत
दिलकुशा में
मकान की
दीवार गिरने
से 9 लोगों
की मौत
की खबर
है। मरने
वालों में
तीन महिला,
तीन पुरुष
और तीन
बच्चे बताए
जा रहे
हैं। बताया
जा रहा
है कि
यह हादसा
भारी बारिश
के चलते
हुआ। मौसम
विभाग ने
लखनऊ में
बारिश को
लेकर चेताया
है। सूबे
में पहले
से ही
काफी बारिश
हो रही
है। लोगों
को घर
पर रहने
की सलाह
दी गई
है। गुरुवार
को भी
लखनऊ एयरपोर्ट
वाले इलाके
में भारी
बारिश हुई
थी।
कानपुर में जबरन
धर्म परिवर्तन
का मामला
सामने आया
है। इनकार
पर आरोपी ने उसे बहाने
से जहरीला
पदार्थ खिलाकर
उसकी हत्या
करने का
प्रयास किया।
युवती की
मां ने
आरोपी मोहम्मद
सैफ के
खिलाफ तहरीर
देकर रिपोर्ट
दर्ज कराई
है।
पूजा समझ शादी
की वह
निकली हसीना
बानो, धर्मांतरण
के लिए
मिल रही
है सिर
कलम करने
की धमकी.Ayodhya
: शहर के
समीप बसे
शाहनवाजपुर हलकारा का पुरवा निवासी
जगबीर कोरी
को इस्लाम
धर्म स्वीकार
न करने
पर सिर
कलम कर
देने की
धमकियां मिल
रही हैं।
इसकी शिकायत
उसने वरिष्ठ
पुलिस अधीक्षक
व पुलिस
महानिरीक्षक से की। कार्रवाई न
होने पर
उसने मुख्यमंत्री
से गुहार
लगाई है।
उत्तर प्रदेश के
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाल
ही में
सेवानिवृत्त हुए अवनीश कुमार अवस्थी
पर फिर
से भरोसा
जताया है।अवनीश
अवस्थी को
सीएम योगी
का सलाहकार
बनाया गया।
इस संबंध
में पुनर्नियुक्ति
आदेश, नियुक्ति
विभाग की
ओर से
जारी हुआ
है। अवनीश
अवस्थी फरवरी
23 तक इस
पद पर
बने रहेंगे।
विस्तार पाने
की तमाम
चचार्ओं के
बीच 31 अगस्त
को अवनीश
अवस्थी सेवानिवृत्त
हो गए
थे।
उत्तर प्रदेश के
कानपुर में
चकेरी एयरपोर्ट
पर शुक्रवार
को एक
बड़ा हादसा
टल गया।
इंदौर जाने
वाली इंडिगो
फ्लाइट का
इंजन फेल
हो गया।
इससे विमान
इंदौर के
लिए उड़ान
नहीं भर
पाया। इस
विमान से
रोड सेफ्टी
वर्ल्ड सीरीज
में भाग
ले रहे
इंग्लैंड और
साउथ अफ्रीका
लीजेंड्स के
खिलाड़ी भी
यात्रा करने
जा रहे
थे। घटना
के बाद
खिलाड़ी उतरकर
लॉबी में
आ गए।
करीब 8 घंटे
तक खिलाड़ी
फंसे रहे।
बाद में
उन्हें लखनऊ
भेजा गया।
संघ लोक सेवा
आयोग ने
इंजीनियरिंग सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2023 का
ऑफिशियल नोटिफिकेशन
जारी किया
है। उम्मीदवारों
के लिए
परीक्षा शुरू
होने से
तीन सप्ताह
पहले एक
ई-एडमिट
कार्ड जारी
किया जाएगा।
इस परीक्षा
का आयोजन
19 फरवरी, 2023 को होगा। आवेदन की
आखिरी तारीख
04 अक्टूबर, 2022 है।
हिमाचल प्रदेश हाई
कोर्ट (HP High Court) ने कोर्ट
में 444 पदों
पर भर्ती
निकाली है।
इस भर्ती
अभियान के
जरिये प्रोटोकॉल
अधिकारी, क्लर्क
आदि पदों
पर भर्ती
होगी। आवेदन
के लिए
ऑफिशियल वेबसाइट
hphcrecruitment.in पर जाकर अप्लाई
करना होगा।
आवेदन की
आखिरी तारीख
14 अक्टूबर 2022 है।
उत्तर प्रदेश के मध्य भागों पर कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है। संबद्ध चक्रवाती परिसंचरण औसत समुद्र तल से 5.8 किमी ऊपर तक फैला हुआ है। पश्चिमी हवाओं के साथ बनी हुई निम्न दबाव की रेखा के साथ इस के समन्वय से यह पूर्वी उत्तर प्रदेश की तरफ बढ़ेगा।मॉनसून की ट्रफ रेखा बीकानेर, जयपुर से होते हुए उत्तर प्रदेश के मध्य भाग पर बने हुए गहरे नेम दबाव के केंद्र से गुजरते हुए, गोरखपुर, पटना, पूर्णिया और फिर पूर्व की ओर उत्तरी बांग्लादेश से होते हुए असम तक जा रही है।18 सितंबर को पश्चिम बंगाल के पास उत्तर पश्चिमी बंगाल की खाड़ी और उत्तरी ओडिशा तट पर चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बन सकता है।अगले 24 घंटों के दौरान, उत्तर उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश संभव है।पूर्वी उत्तर प्रदेश, उत्तरी बिहार, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, दक्षिण गुजरात, विदर्भ के कुछ हिस्सों, मराठवाड़ा, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक या दो स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है।बिहार के शेष हिस्सों, गंगीय पश्चिम बंगाल, तटीय कर्नाटक और हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश संभव है. शेष पूर्वोत्तर भारत, झारखंड, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश के शेष हिस्सों, तेलंगाना के कुछ हिस्सों, केरल, जम्मू कश्मीर और लक्षद्वीप में हल्की बारिश संभव है।
PM Modi calls for transit access among SCO nations
CBI, ED unnecessarily troubling everyone, don't understand
what liquor scam is: Kejriwal
Three Cong workers suspended for threatening vegetable
vendor over donation
Former Punjab CM Amarinder Singh to join BJP next week
App loan fraud: ED recovers documents, seizes Rs 46 cr of
Payment Gateways
Patanjali Group expects turnover of Rs 1 lakh cr in next 5-7
yrs; to launch 4 IPOs
Govt launches annual cleanliness campaign in rural India
Ex-Gujarat CM Shankersinh Vaghela meets KCR
Modi govt leaving no stone unturned to realise dream of a
New India: Rajnath
PM Modi receives best wishes from Russian President Putin
ahead of his birthday
12 candidates score 100 percentile normalised score in all 5
subjects in CUET-UG
PM Modi meets Turkish President Erdogan; discuss ways to
deepen bilateral cooperation in diverse sectors
AAP MLA Amanatullah Khan arrested after raids by Delhi
anti-corruption branch
'Deshbhakti' curriculum strengthening children to be
successful in life: Sisodia
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें