उत्तर प्रदेश में 16 IAS अधिकारियों के तबादले
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज
केरल के कोच्चि शहर में पहले स्वदेशी विमानवाहक पोत ‘आईएनएस विक्रांत का जलावतरण करेंगे,
जो भारत के समुद्री इतिहास में अब तक का सबसे बड़ा जहाज है।
कांग्रेस की सात सितंबर से आरंभ
होने वाली ‘भारत जोड़ो’यात्रा में राहुल गांधी के साथ कुल 117 नेता कन्याकुमारी
से कश्मीर तक पदयात्रा करेंगे। इनमें पार्टी के मीडिया एवं प्रचार प्रमुख पवन खेड़ा
और युवा नेता कन्हैया कुमार शामिल हैं।
केंद्र सरकार की
ओर से
जारी आंकड़ों
के अनुसार,
चालू वित्त
वर्ष (FY 2022-23) की पहली
तिमाही के
भारत की
अर्थव्यवस्था में 13.5 फीसदी की दर
से वृद्धि
दर्ज की
गई है।
भारत के पहले
स्वदेश निर्मित
विमानवाहक पोत IAC विक्रांत को नौसेना
में शामिल
करने का
काउंटडाउन शुरू हो गया है।
प्रधान मंत्री
नरेंद्र मोदी
02 सितंबर 22 को केरल के कोच्चि
में लॉन्च
करेंगे। जहां-जहां BJP की सरकार है, वहां विकास की
रफ्तार तेज है, केरल के कोच्चि में बोले PM मोदी.
अंकिता सिंह मर्डर
केस में
दोनों आरोपियों
शाहरुख और
नईम से
रिमांड पर
पूछताछ की
जा रही
है। इन
सबके बीच
पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला
है कि
ज्वलनशील पदार्थ
का इस्तेमाल
किया गया
था।
हजारों ऐसे लाभार्थी
हैं, जिनका
संबंधित गांव
में कोई
अता-पता
ही नहीं
है। संबंधित
तहसील में
भी ये
लोग ढूंढे़
नहीं मिल
रहे। 53 ऐसे
लाभार्थी भी
हैं, जिनके
पिता या
पति का
एक ही
नाम है।
भूलेख सत्यापन
के दौरान
सामने आ
रहीं इस
तरह की
अनियमितताओं से पूरी योजना पर
सवाल खड़े
हो गए
हैं।
भारत में पिछले
साल ‘राष्ट्र
के खिलाफ
अपराध’ में
गिरावट आई
है। इस
दौरान राजद्रोह,
शासकीय गोपनीयता
अधिनियम और
गैर-कानूनी
गतिविधियां (रोकथाम) कानून के उल्लंघन
समेत कुल
5,164 मामले दर्ज हुए।
सेरेना और वीनस
विलियम्स की
यूएस ओपन
डबल के
पहले राउंड
में हार
'MNS नेता सार्वजनिक माफी
मांगें,' मुंबई
में महिला
से बदसलूकी
मामले में
शिवसेना की
मांग
झारखंड: इस्तीफा नहीं
देंगे CM हेमंत
सोरेन, 5 सितंबर
को विधानसभा
का विशेष
सत्र बुलाया
गाजियाबाद: फैक्ट्री में
20 साल लड़की
से रेप
मामले में
तीन आरोपी
गिरफ्तार
'BJP थैला लेकर खरीदने
का प्रयास
कर रही,'
झारखंड के
विधायकों पर
बोले CM भूपेश
बघेल
दिल्ली: CBI के डिप्टी
लीगल एडवाइजर
का शव
घर में
फंदे पर
लटका मिला,
सुसाइड नोट
भी बरामद
UP: महंत नरेंद्र गिरी
मौत मामले
में जेल
में बंद
आनंद गिरि
की जमानत
पर कल
HC में होगी
सुनवाई
उत्तर प्रदेश की
योगी आदित्यनाथ
सरकार सभी
अनरिकॉगनाइज्ड मदरसों का सरकारी सर्वे
कराएगी। इस
पर AIMIM नेता
असदुद्दीन ओवैसी ने इसे छोटा
NRC कहा। उधर
बीते कुछ
दिनों में
असम में
जेहादी गतिविधियों
के संदिग्धों
से कनेक्शन
वाले तीन
अवैध मदरसों
पर बुलडोजर
चलाए गए
हैं। सवाल
यह है
कि
क्या मुसलमानों को मोदी के
खिलाफ भड़काने
का एजेंडा
जारी है?
मशहूर कॉमेडियन राजू
श्रीवास्तव को फिर से वेंटिलेटर
में शिफ्ट
किया गया,
उनकी तबीयत
में सुधार
होने और
हाथ-पार
में मूवमेंट
होने पर
मंगलवार को
वेंटिलेटर से हटा लिया गया
था। राजू
को 10 अगस्त
को हार्ट
अटैक आने
के बाद
दिल्ली के
एम्स अस्पताल
में भर्ती
कराया गया
था।
उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है. गुरुवार की सुबह सूबे में 16 आईएएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं. इसी कड़ी अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल को हटाते हुए अपर मुख्य सचिव खेल कूद बनाया गया है. इसमें स्वास्थ्य विभाग में तबादलों पर उठे सवाल के बाद ACS अमित मोहन प्रसाद हटाये गये. वह अब लघु उद्योग,हथकरघा विभाग संभालेंगे.वहीं सूचना विभाग के अपर मुख्य सचिव नवनीत सहगल का क़द घटाते हुए सहगल का तबादला खेल कूद विभाग में हुआ. इसके साथ ही अपर मुख्य सचिव आराधना शुक्ला के कार्यकाल में यूपी बोर्ड का पेपर लीक होने के बाद उन्हें आयुष विभाग भेजा गया.प्रतीक्षारत रहे पार्थ सारथी सेन शर्मा प्रमुख सचिव चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण बनाये गये. इसके अलावा हिमांशु कुमार को ग्राम्य विकास एवं ग्रामीण अभियंत्रण सेवा, डॉक्टर हरिओम को समाज कल्याण विभाग के प्रमुख सचिव, मोनिका गर्ग को अल्पसंख्यक कल्याण एवं मुस्लिम वक्फ विभाग का अपर मुख्य सचिव बनाया गया है. वहीं महेश कुमार गुप्ता को उर्जा एवं अतिरिक्त उर्जा स्रोत विभाग का अपर मुख्य सचिव, कल्पना अवस्थी को उत्तर प्रदेश के राज्यपाल का प्रमुख सचिव नियुक्त किया गया है.मुकेश कुमार मेश्राम को धर्मार्थ कार्य विभाग का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. इसके साथ ही अरविंद कुमार को यूपीडा और उपशा के सीईओ के पद का प्रभार दिया गया है. वह फिलहाल अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त, अपर मुख्य सचिव अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास, आईटी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स तथा एनआरआई विभाग और पिकप के अध्यक्ष हैं.राजेश कुमार सिंह प्रथम को प्रमुख सचिव कारागार प्रशासन एवं सुधार सेवाएं, उत्तर प्रदेश शासन तथा महानिदेशक कारागार की जिम्मेदारी सौंपी गई है. दूसरी ओर सुधीर महादेव बोबडे को उच्च शिक्षा विभाग का प्रमुख सचिव नियुक्त किया गया है. संजय प्रसाद को प्रमुख सचिव सीएम, प्रोटोकॉल, सूचना एवं जनसंपर्क, गृह, गोपन, वीजा, पासपोर्ट तथा सतर्कता विभाग दिया गया है. इसके अलावा दीपक कुमार को वर्तमान जिम्मेदारी के साथ प्रमुख सचिव माध्यमिक शिक्षा विभाग का अतिरिक्त प्रभार की जिम्मेदारी दी गई है.
बीए-एलएलबी प्रथम
वर्ष में
प्रवेश छह
सितंबर से,
गोरखपुर विश्वविद्यालय
ने जारी
किया कट
ऑफ. विधि
संकाय के
अध्यक्ष प्रो.
अहमद नसीम
ने बताया
कि अनारक्षित
वर्ग की
प्रवेश प्रक्रिया
6 व 7 सितंबर
को होगी।
अन्य पिछड़ा
वर्ग, अनुसूचित
जाति और
अनुसूचित जनजाति
का प्रवेश
आठ सितंबर
को लिया
जाएगा।
एक तो कांग्रेस
में लंबे
इंतजार के
बाद अध्यक्ष
पद के
लिए चुनाव
होने जा
रहे हैं।
दूसरी तरफ
नामांकन से
पहले ही
कांग्रेस के
कई नेता
पूरी चुनावी
प्रक्रिया पर सवाल उठाने लगे
हैं। ऐसा
इसिलए है
कि करीब
22 साल बाद
ऐसी नौबत
बनती दिख
रही है
कि कांग्रेस
अध्यक्ष पद
के लिए
एक से
अधिक उम्मीदवार
मैदान में
उतर सकते
हैं। लेकिन
कांग्रेस पार्टी
के वरिष्ठ
नेता और
G-23 गुट के
सदस्य मनीष
तिवारी, पृथ्वीराज
चाह्वाण, आनंद
शर्मा और
शशि थरूर
जैसे नेताओं मौजूदा
चुनाव प्रक्रिया
में संशय
दिखाई दे
रहा है।
बिहार में सत्तारूढ़
दल जदयू
ने नया
पोस्टर जारी
किया। जिसमें
लिखा गया
सुशासन का
वादा किया,
2024 के आम
चुनावों से
पहले 'प्रदेश
में देखा,
देश में
दिखेगा। इस
नारे से
पता चलता
है नीतीश
कुमार पीएम
मोदी चुनौती
देने के
मूड में
हैं। विपक्षी एकता की बात सबसे पहले ममता बनर्जी
ने शुरू की थी। और वह इसके लिए पहले कांग्रेस के दरवाजे पर गईं। लेकिन वह खुद पीएम
उम्मीदवार बनाना चाहती थी। इसलिए बात नहीं बन पाई और बाद में ममता बनर्जी ने कांग्रेस
पर हमला शुरू किया।
श्री मुरुघा मठ
के मुख्य
पुजारी शिवमूर्ति
मुरुघा शरणारू
को दो
नाबालिग लड़कियों
का यौन
शोषण करने
के आरोप
में कर्नाटक
पुलिस ने
गिरफ्तार किया
है।
अपहरण के एक
मामले में
कार्तिकेय सिंह पर दर्ज
मामले में
गुरुवार को
दानापुर कोर्ट
में सुनवाई
हुई कार्तिकेय
स्वंय इस
मामले में
अदालत नहीं
पहुंचे थे
बल्कि उनके
वकील ने
उनका पक्ष
रखा था,
इस केस
में फैसला
चार बजे
तक के
लिए सुरक्षित
रख लिया
गया था।
शाम में
फैसला आ
गया है
और कार्तिकेय
सिंह
कीअग्रिम जमानत याचिका को कोर्ट
ने खारिज
कर दी
है।
सोनाली फोगाट हत्याकांड
की जांच
अब दो
राज्यों की
पुलिस कर
रही है।
इस पूरे
केस में
हर दिन
नए राज
सामने आ
रहे हैं।
गोवा और
हरियाणा पुलिस
फिलहाल इसी
बात की
जांच में
जुटी हैं
कि सोनाली
की हत्या
की असल
वजह क्या
थी और
हत्या की
साजिश में
सुधीर सांगवान
के अलावा
कौन-कौन
शामिल था?
इसी बीच
सोनाली फोगाट
के हिसार
के संतनगर
वाले घर
के पड़ोसी
ने कई
बड़े खुलासे
किए।
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल
ने कहा कि उन्हें बहुत खुशी हो रही है कि वर्चुअल क्लास के बाद देश का पहला वर्चुअल
स्कूल भी शुरू कर चुके हैं। लेकिन उनके इस दावे को केंद्र सरकार ने खारिज किया है।
एनआईओएस ने कहा कि आखिर आम आदमी पार्टी की सरकार दिल्ली और देश की जनता को किस हद तक
गुमराह करने का काम करेगी। सच तो यह है कि देश का पहला वर्चुअल स्कूल केंद्र सरकार
द्वारा खोला गया जिसे एनआईओएस के जरिए संचालित किया जा रहा है।
गुजरात दंगों पर साजिश के मामले
में एक्टिविस्ट तीस्ता सीतलवाड़ की अंतरिम राहत वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई
की। कोर्ट ने सॉलिसिटर जनरल से पूछा- तीस्ता के खिलाफ न तो UAPA और न ही POTA का केस
दर्ज है, फिर भी 2 महीने से आपने उन्हें कस्टडी में रखा? मामले की अगली सुनवाई सुक्रवार
को होगी।
दिल्ली पुलिस ने
पंजाबी गायक
सिद्धू मूसेवाला
हत्याकांड में आरोपी लॉरेंस बिश्नोई
और गोल्डी
बराड़ सहित
दिल्ली और
पंजाब के
कुख्यात गैंगस्टरों
के खिलाफ
गैर कानूनी
गतिविधि रोकथाम
अधिनियम (UAPA) के तहत दो FIR दर्ज
की हैं।
लॉरेंस बिश्नोई
पर पंजाब,
चंडीगढ़, हरियाणा,
दिल्ली व
राजस्थान में
भी केस
दर्ज हैं।
इनमें से
सबसे ज्यादा
17 केस पंजाब
के विभिन्न
जिलों में
लंबित चल
रहे हैं।
नीरा राडिया से
जुड़े 2010 में ऑडियो टेप के
लीक होने
की जांच
की मांग
करने वाली
उद्योगपति रतन टाटा की याचिका
पर आठ
साल के
बाद सुप्रीम
कोर्ट में
सुनवाई होगी।
रतन टाटा
ने कहा
है कि
टेप लीक
उनके निजता
के अधिकार
का उल्लंघन
है। नीरा
राडिया के
साथ रतन
टाटा की
बातचीत साल
2010 में मीडिया
में सामने
आई थी।
इसके बाद
वे सरकार
के खिलाफ
कोर्ट में
पहुंचे और
कहा कि
टेपों को
जारी करना
उनके निजता
के अधिकार
का उल्लंघन
है।
एनआईए ने डी
कंपनी पर
बड़ी कार्रवाई
करते हुए
अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम पर
25 लाख रुपये
का इनाम
रखने की
घोषणा है।
साथ ही
एक और
गैंगेस्टर छोटा शकील पर भी
20 लाख रुपये
का इनाम
रखा गया
है।
यूएन ने चीन
को लेकर
एक रिपोर्ट
जारी की
है। जिसमें
आरोप लगाया
गया है
कि चीन
ने उइगर
मुसलमानों के खिलाफ अत्याचार किया
है। इस
रिपोर्ट को
लेकर चीन
ने विरोध
भी जता
दिया है
और कहा
है कि
यह राजनीति
से प्रेरित
है।
इजराइल ने अलेप्पो
अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर हमला किया
है। सीरिया
मीडिया ने
इस संबंध
में दावा
किया है।
सीरिया का
आरोप है
कि बुधवार
रात लगातार
दो हवाई
हमले करने
का आरोप
लगाया, पहला
अलेप्पो अंतरराष्ट्रीय
हवाई अड्डे
के खिलाफ
और दूसरा
राजधानी दमिश्क
के पास।
मॉनसून ट्रफ हिमालय
की तराई
के करीब
चल रही
है।चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र दक्षिण
तमिलनाडु और
आसपास के
क्षेत्रों पर बना हुआ है।एक
ट्रफ रेखा
दक्षिण तमिलनाडु
पर बने
चक्रवाती हवाओं
के क्षेत्र
से लेकर
मध्य प्रदेश
के मध्य
भागों तक
आंतरिक कर्नाटक,
मध्य महाराष्ट्र
और मराठवाड़ा
एक से
होती हुई
गुजर रही
है।अगले 24 घंटों के दौरान, असम,
मेघालय, अरुणाचल
प्रदेश के
कुछ हिस्सों,
सिक्किम, उप-हिमालयी पश्चिम
बंगाल, उत्तर
प्रदेश और
बिहार की
तलहटी, मध्य
महाराष्ट्र, कर्नाटक के कुछ हिस्सों,
केरल के
आंतरिक तमिलनाडु
और लक्षद्वीप
में हल्की
से मध्यम
बारिश के
साथ कुछ
स्थानों पर
भारी बारिश
संभव है।कोंकण
और गोवा,
अंडमान और
निकोबार द्वीप
समूह और
मध्य प्रदेश
में हल्की
से मध्यम
बारिश के
साथ एक
या दो
स्थानों पर
भारी बारिश
हो सकती
है।शेष पूर्वोत्तर
भारत, बिहार
के शेष
हिस्सों, झारखंड,
छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश,
तमिलनाडु, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और
अंडमान और
निकोबार द्वीप
समूह में
हल्की से
मध्यम बारिश
हो सकती
है।उत्तरी पंजाब, ओडिशा, तेलंगाना और
गुजरात के
कुछ हिस्सों
में हल्की
बारिश संभव
है।
China rejects UN report on Uyghur rights abuses in Xinjiang
GST mop up rises 28 pc in Aug to Rs 1.43 lakh cr
Man kills self by jumping in front of train on Delhi Metro's
Blue Line
Commercial LPG price slashed by Rs 91.5/cylinder; ATF rates
cut marginally
Portugal health minister quits after pregnant Indian woman
dies; probe ordered
NIA announces Rs 25 lakh reward on fugitive gangster Dawood
Ibrahim
Safdarjung Hospital MBBS student hangs herself in hostel
room
IMF provisionally agrees on USD 2.9 billion loan for
crisis-hit Sri Lanka
Kejriwal resorting to 'diversionary tactics and false
accusations' out of desperation: LG Saxena
Action against corrupt people creating new polarisation in
national politics: PM
Jharkhand crisis: JMM delegation to meet Guv at 4 pm
China rejects UN report on Uyghur rights abuses in Xinjiang
Yogi govt for survey of unrecognised madrasas
AAP vote share in Guj up by 4 pc post CBI raid on Sisodia,
will rise to 6 pc if he's held: Kejriwal
Gangster Goldy Brar mastermind behind murder of Moosewala:
Punjab Police charge sheet
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें