56 फीसदी उपभोक्ता कॉल ड्रॉप और खराब नेटवर्क से जुड़ी समस्याओं से परेशान
देश 5जी के दौर में जा रहा है,
लेकिन नेटवर्क की गुणवत्ता के लिहाज से हालात खराब हैं। 339 जिलों में हुए सर्वे में
56 फीसदी उपभोक्ता कॉल ड्रॉप और खराब नेटवर्क से जुड़ी समस्याओं से परेशान नजर आए।
आज रद्द या डायवर्ट किए गए ट्रेनों
की बात करें तो 152 ट्रेनों को कैंसिल किया गया है, 6 ट्रेनों को रिशेड्यूल जबकि
57 ट्रेनों को डायवर्ट किया गया है। रेलवे की ओर से लगातार इस लिस्ट को अपडेट किया
जाता है और ऐसे में कैंसिल, डायवर्ट और रिशेड्यूल ट्रेनों की संख्या बढ़ भी सकती है।
इसलिए जरूरी है कि आप इस संबंध में लेटेस्ट जानकारी बेवसाइट से हासिल करें। अब अगर
आपका सवाल है कि इसे वेबसाइट से कैसे चेक करें तो इसे कुछ आसान स्टेप्स को फॉलो करते
हुए देखा जा सकता है।
भारतीय मूल की यूके की अटॉर्नी
जनरल सुएला ब्रेवरमैन लिज ट्रस कैबिनेट में यूके की गृह मंत्री बन सकती हैं। इस पद
पर वह प्रीति पटेल का स्थान लेंगी। प्रीति पटेल और साजिद जाविद के बाद ब्रेवरमैन तीसरे
अल्पसंख्यक गृह मंत्री होंगी सुएला फर्नांडीस ब्रेवरमैन की जड़ें गोवा से जुड़ी हुई
हैं। डेली मेल की रिपोर्ट के अनुसार, ब्रेवरमैन नेतृत्व की प्रतियोगिता में ट्रस के
खिलाफ खड़ी थीं, लेकिन उनका 'एंटी-वोक' रुख और मानवाधिकारों पर यूरोपीय सम्मेलन का
विरोध उन्हें अटॉर्नी जनरल से गृह मंत्री के रूप में पदोन्नत कर सकता है।
Britain की गृह मंत्री प्रीति
पटेल ने दिया इस्तीफा, भारतीय मूल की ही सुएला ब्रेवरमैन हो सकती है अगली 'होम मिनिस्टर',
गोवा से जुड़ी हैं जड़ें.
देश की राजधानी दिल्ली में ऐतिहासिक
राजपथ और सेंट्रल विस्टा लॉन्स को नई पहचान मिल सकती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र
मोदी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार ने इसके लिए योजना भी बना ली है। सूत्रों ने बताया
कि सरकार ने दिल्ली के ऐतिहासिक राजपथ का नाम बदलकर ‘कर्तव्यपथ करने की योजना बनाई है। हालांकि, इस बारे में फिलहाल
कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
दिल्ली की केजरीवाल
सरकार को
बर्खास्त करने
की मांग
को लेकर
आज राष्ट्रपति
से मिलेंगे
बीजेपी विधायक।
लखीमपुर हिंसा मामले
में आरोपी
आशीष मिश्रा
की जमानत
याचिका पर
आज सुप्रीम
कोर्ट में
सुनवाई।
बांग्लादेश की प्रधानमंत्री
शेख हसीना
आज पीएम
नरेंद्र मोदी
के साथ
द्विपक्षीय बैठक करेंगी।
ब्रिटेन की होम
सेक्रेटरी प्रीति पटेल ने अपने
पद से
दिया इस्तीफा।
पश्चिम अफ्रीका के
बुर्किना फासो
में आईईडी
ब्लास्ट में
35 नागरिकों की मौत।
साइरस मिस्त्री का
आज मुंबई
में किया
जाएगा अंतिम
संस्कार।
कर्नाटक सरकार ने
बेंगलुरू में
बाढ़ से
निपटने के
लिए 300 करोड़
रु. जारी
किए
नीतीश कुमार आज
दिल्ली में
विपक्षी नेताओं
से मुलाकात
करेंगे
हाईकोर्ट में यह
टिप्पणी भोला
सिंह व
अन्य की
ओर से
दाखिल बंदी
प्रत्यक्षीकरण याचिका पर सुनवाई करते
हुए न्यायमूर्ति
सौरभ श्याम
शमशेरी की
पीठ ने
की। याची
ने बंदी
प्रत्यक्षीकरण याचिका दायर कर आरोप
लगाया गया
है कि
कॉर्पस याची
की पत्नी
है।
शिक्षक दिवस के अवसर पर पीएम
मोदी द्वारा की गई घोषणा के अनुसार, प्रधानमंत्री फॉर राइजिंग इंडिया के लिए पीएम श्री
योजना के तहत 14,500 स्कूलों के मॉडल को विकसित व अपग्रेड किया जाएगा। ये मॉडल स्कूल
बनेंगे, इसका उद्देश्य राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) की पूरी भावना को समाहित करना है।
सर्व शिक्षा अभियान को देश में
शुरू हुए 20 साल हो चुके हैं। इसके तहत शिक्षा को मौलिक अधिकार माना गया है। और
6-14 साल तक के बच्चों को शिक्षा मिलना उनका अधिकार है। लेकिन अगर देश के विभिन्न राज्यों
में मौजूद स्कूल में शिक्षकों की संख्या दिया जाय। तो अलग ही तस्वीर सामने आती है।
देश के प्रमुख राज्यों में 5.50 लाख से ज्यादा शिक्षकों के पद खाली है। ये पद कक्षा
एक से कक्षा 8 वीं तक में खाली है। सबसे ज्यादा शिक्षकों के पद बिहार और यूपी में खाली
हैं। इस बात का खुलासा जुलाई में हुई शिक्षा मंत्रालय की प्रोजेक्ट अप्रूवल बोर्ड की
मीटिंग के दौरान हुआ है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
ने सोमवार
को कहा
कि ब्रिटेन
को पछाड़कर
भारत के
दुनिया की
पांचवीं सबसे
बड़ी अर्थव्यवस्था
बनने की
खुशी ‘‘विशेष है क्योंकि देश
ने उनको
पीछे छोड़ा
है, जिसने
यहां ढाई
सौ वर्ष
तक हुकूमत
की।
कांग्रेस नेता राहुल
गांधी ने
गुजरात में
अपनी पार्टी
के सत्ता
में आने
पर राज्य
के प्रत्येक
किसान का
तीन लाख
रुपये तक
का कर्ज
माफ करने,
एलपीजी सिलेंडर
मौजूदा कीमत
1,000 रुपये के बजाय 500 रुपये में
देने, किसानों
को मुफ्त
बिजली और
आम उपभोक्ताओं
को 300 यूनिट
तक मुफ्त
बिजली देने
का वादा
किया।
बिहार के मुख्यमंत्री
नीतीश कुमार
ने राहुल
गांधी से
उनके दिल्ली
निवास पर
मुलाकात की।’पहले लालू,
फिर राहुल
से मिले
नीतीश, दोनों
जगह चेहरे
पर दिखी
मुस्कान; दिल्ली
में किया
साफ- न
कोई इच्छा,
न आकांशा.
Delhi: संगम विहार में
राजमिस्त्री की संदिग्ध हालत में
मौत, सड़ी-गली अवस्था
में घर
में मिला
शव.दक्षिण
जिला पुलिस
अधिकारियों के अनुसार, राजमिस्त्री मुकेश
एफ-1/84 में
फरीदाबाद निवासी
मुकेश शर्मा
के मकान
में किराए
पर रहता
था। वह
एक सप्ताह
पहले ही
किराए पर
रहने आया
था। सोमवार
सुबह घर
से बदबू
आने लगी
तो पड़ोसियों
ने इसकी
सूचना पुलिस
को दी।
वैश्विक महामारी कोरोना
वायरस की
चाल भारत
में भले
ही फिलहाल
थोड़ी सुस्त
हो गई
हो, मगर
इस बीमारी
से विश्व
को पूरी
तरह छुटकारा
नहीं मिल
पाया है।
लोग कोविड
से उबर
तो जा
रहे हैं,
पर इस
संक्रमण के
ठीक के
बाद वे
इससे जुड़े
कॉम्पलिकेशंस (अन्य स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं)
की चपेट
में आते
दिख रहे
हैं।
विदेश मंत्री
लिज ट्रस
के कंजरवेटिव
पार्टी के
नेतृत्व की
दौड़ में
भारतवंशी पूर्व
वित्त मंत्री
ऋषि सुनक
को हराने
के साथ
अब वह
ब्रिटेन की
अगली प्रधानमंत्री
होंगी। कंजरवेटिव
पार्टी ने
इसकी घोषणा
की।
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के हजरतगंज इलाके में चार मंजिला एक होटल में सोमवार सुबह आग लगने से दो महिलाओं समेत चार लोगों की मौत हो गयी जबकि कम से कम दस लोग घायल हो गए।
लखनऊ के लेवाना होटल पर बड़ी
कार्रवाई होगी, बिल्डिंग को सील कर ध्वस्त करने के आदेश दिए गए। मीडिया रिपोर्ट्स के
मुताबिक, यह होटल नक्शा पास कराए बिना बना था। आज होटल में भीषण आग लगने से चार लोगों
की मौत हो गई, जबकि 9 अन्य गंभीर रूप से घायल हैं।
सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी
को झटका देते हुए इसके संस्थापक सदस्य और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष महेंद्र राजभर ने सोमवार
को दो दर्जन से अधिक सदस्यों के साथ पार्टी से इस्तीफा दे दिया। इस दौरान उन्होंने
सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि वह पार्टी
के अभियान से भटक चुके हैं और अपने व्यक्तिगत अभियान के तहत धन बटोरने के चक्कर में
लगे हुए हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि वह मऊ विधायक अब्बास अंसारी को संरक्षण दे रहे
हैं, जिन्हें आपराधिक मामलों में भगोड़ा घोषित किया जा चुका है ।
Haridwar Panchayat
Elections 2022: आज से जमा होंगे नामांकनपत्र, तैयारियां पूरी, चप्पे-चप्पे पर रहेगी
कड़ी सुरक्षात्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर उम्मीदवार आज से अपने नामांकन पत्र दाखिल
करेंगे। आरओ ब्रजेश तिवारी ने बताया कि जिला पंचायत कार्यालय में जिला पंचायत सदस्य
पद पर नामांकन करने के लिए तीन काउंटर बनाए गए हैं।
भारतीय जनता पार्टी ने आम आदमी पार्टी के खिलाफ हमले तेज करते हुए सोमवार को एक ‘‘स्टिंग ऑपरेशन’’ का वीडियो जारी किया, जिसमें कथित शराब घोटाले के एक आरोपी के पिता दावा करते दिख रहे हैं कि उन्होंने दिल्ली में शराब का लाइसेंस हासिल करने के लिए ‘‘कमीशन दिया था।
अमित शाह ने उद्धव ठाकरे को लेकर
बड़ा हमला किया है, शाह ने इस बारे में बात करते हुए कहा कि उद्धव ठाकरे ने न सिर्फ
बीजेपी को धोखा दिया था बल्कि विचारधारा को धोखा दिया और महाराष्ट्र की जनता के जनादेश
का भी अपमान किया है। बीजेपी के शीर्ष नेता अमित शाह महाराष्ट्र आए हुए हैं, गृह मंत्री
अमित शाह ने इस मौके पर उद्धव पर बड़ा हमला करते हुए कहा कि - 'हमने कभी उद्धव को सीएम
बनाने का वादा नहीं किया, उद्धव ने भाजपा को धोखा दिया, जो लोग धोखा देते हैं उनको
सजा देनी ही चाहिए।'
सीबीआई ने सोमवार को
दिल्ली के
उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के इस
आरोप को
खारिज कर
दिया कि
उसके उप
कानूनी सलाहकार
ने इसलिए
आत्महत्या कर ली, क्योंकि उन
पर उन्हें
मामले में
‘फंसाने
का दबाव था। साथ ही,
एजेंसी ने
कहा कि
संबंधित अधिकारी
दिल्ली आबकारी
घोटाले की
जांच से
‘‘किसी भी
तरह से
जुड़े नहीं थे।
दिल्ली के उपराज्यपाल
वी के
सक्सेना ने
खादी एवं
ग्रामोद्योग आयोग के अध्यक्ष के
तौर पर
उनके कार्यकाल
के दौरान
उन पर
1400 करोड़ रुपये के 'घोटाले' में
कथित संलिप्तता
के 'झूठे
और अपमानजनक'
आरोप लगाने
को लेकर
सोमवार को
आम आदमी
पार्टी
के नेताओं को कानूनी नोटिस
भेजा।
लोक जनशक्ति पार्टी के नेता चिराग
पासवान ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधा। उन्होंने एक बेनाम ट्वीट किया
हैं, ‘सुना है कि एक ऐसे मुख्यमंत्री जो नौकरी मांगने पर लाठियां बरसाते हों, वे मुख्यमंत्री
प्रधानमंत्री पद की लालसा लिए 3 दिवसीय दिल्ली दौरे पर है। बिहार में विकास की बजाय
विपक्ष को एकजुट करने में लगे हैं।
लिंगायत संत बसवा सिद्धलिंग स्वामी
अपने कमरे में मृत पाए गए, वह श्री गुरु मदीवालेश्वर मठ के स्वामी थे। उनके शिष्यों
और परिचारकों ने उन्हें क्वार्टर में फांसी पर लटका पाया। उनके पास से सुसाइड नोट भी
पाया गया है। उनकी मौत के कारणों का पता नहीं लगाया जा सका है।
हैदराबाद के मदरसे में नाबालिग
से कुकर्म, मौलवी गिरफ्तार.मदरसे में 14 वर्ष के किशोर से कुकर्म के आरोप में 21 वर्षीय
मौलवी को गिरफ्तार किया है। संतोष नगर थाना पुलिस ने बताया कि आरोपी मौलवी को फिलहाल
न्यायिक हिरासत में रखा गया है।
दिल्ली में मोमोज
की प्लेट
गिरने पर
नशे की
हालत में
एक शख्स
ने धारदार
हथियार से
दूसरे शख्स
की हत्या
कर दी।
घटना दिल्ली
के मोहन
गार्डन इलाके
में हुई,
जहां जीतेंद्र
नाम के
शख्स की
वजह से
मोमोज की
प्लेट जमीन
पर गिरने
के बाद
नकुल नाम
के शख्स
ने उसकी
गर्दन में
छुरा घोंप
दिया। छुरा
घोंपन से
घायल जीतेंद्र
को तुरंत
अस्पताल ले
जाया गया,
जहां उसे
मृत घोषित
कर दिया
गया।
मुंबई की एक
विशेष अदालत
ने सोमवार
को राज्यसभा
सांसद और
शिवसेना नेता
संजय राउत
की न्यायिक
हिरासत 19 सितंबर तक बढ़ा दी
है। उन्हें
प्रवर्तन निदेशालय
(ईडी) ने
पात्रा चॉल
मनी लॉन्ड्रिंग
मामले में
गिरफ्तार किया
था। संजय
राउत के
वकील ने
सोमवार को
अदालत को
बताया कि
उन्होंने अभी
तक जमानत
की अर्जी
दाखिल नहीं
की है।
अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में रूसी के दूतावास के बाहर सोमवार को हुए विस्फोट में दो रूसी राजनयिकों सहित 20 लोगों की मौत हो गई, रूसी राज्य-संबद्ध मीडिया आरटी ने स्थानीय मीडिया साइटों का हवाला देते हुए बताया। धमाका कथित तौर पर दूतावास के गेट के बाहर हुआ जहां लोग वीजा का इंतजार कर रहे थे। हालांकि हताहत होने की आशंका है, लेकिन अभी तक रिपोर्ट की पुष्टि नहीं हुई है।
बीएसई पर एनर्जी
स्टॉक सुजलॉन
ने छुआ
आसामन, 20 पर्सेंट का अपर सर्किट।
बीते एक
हफ्ते में
सुजलॉन 31.14 फीसद चढ़ चुका है।
एक्सपर्ट्स की मानें तो इसके
12 रुपये तक
पहुंचने के
आसार हैं।
बीते एक
माह में
सुजलॉन एनर्जी
के शेयरों
में 41.88% का उछाल आया है।
बॉम्बे हाईकोर्ट ने
स्कूली बच्चों
को साफ
शौचालय न
दे पाने
पर महाराष्ट्र
सरकार को
फटकार कर
पूछा कि
उसे किस
शुभ मुहूर्त
का इंतजार
है? इसके
लिए नीति
क्यों नहीं
बनाती?
पश्चिमी मॉनसून ट्रफ
अपनी सामान्य
स्थिति के
साथ चल
रही है
और पूर्वी
छोर अपनी
सामान्य स्थिति
से उत्तर
की ओर
चल रहा
है। कोमोरिन
क्षेत्र और
इससे सटे
मालदीव पर
एक चक्रवाती
हवाओं का
क्षेत्र। एक
उत्तर दक्षिण
ट्रफ रेखा
उत्तरी कर्नाटक
से कोमोरिन
क्षेत्र तक
फैली हुई
है। 7 सितंबर
के आसपास
पश्चिम मध्य
बंगाल की
खाड़ी के
ऊपर एक
चक्रवाती हवाओं
का क्षेत्र
बनेगा।जम्मू-कश्मीर, पश्चिम मध्य प्रदेश,
बिहार, मेघालय,
छत्तीसगढ़, मराठवाड़ा, रायलसीमा, तटीय आंध्र
प्रदेश और
तमिलनाडु के
अलग-अलग
हिस्सों में
एक या
दो भारी
बारिश के
साथ मध्यम
बारिश हुई।पश्चिम
बंगाल, सिक्किम,
बिहार, उत्तर
प्रदेश, उत्तराखंड,
शेष मध्य
प्रदेश, झारखंड,
मध्य महाराष्ट्र,
गुजरात, तमिलनाडु,
कर्नाटक में
हल्की से
मध्यम बारिश
हुई।हिमाचल प्रदेश, तटीय आंध्र प्रदेश
और तेलंगाना
में हल्की
बारिश हुई।अगले
24 घंटों के
दौरान, लक्षद्वीप,
केरल, अंडमान
और निकोबार
द्वीप समूह,
छत्तीसगढ़, ओडिशा, पूर्वोत्तर भारत, तेलंगाना,
रायलसीमा, कर्नाटक के कुछ हिस्सों
में भारी
से बहुत
भारी बारिश
हो सकती
है।जम्मू-कश्मीर,
लद्दाख, झारखंड,
उप हिमालयी
पश्चिम बंगाल,
सिक्किम, महाराष्ट्र,
पूर्वी मध्य
प्रदेश के
कुछ हिस्सों
में मध्यम
बारिश और
कुछ स्थानों
पर बहुत
भारी बारिश
संभव है।
हिमाचल प्रदेश,
उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर क्षेत्र,
गंगीय पश्चिम
बंगाल, पश्चिम
मध्य प्रदेश
में छिटपुट
बारिश हो
सकती है.
Truss defeats Sunak in Conservative Party leadership race to
become new British PM
CBI rejects Sisodia claim its officer killed self under
pressure to 'frame' him in excise case
Blast at Russia embassy in Kabul; 2 embassy staff among dead
Delhi liquor 'scam': BJP releases 'sting operation video'
Under pressure to frame me, CBI officer committed suicide:
Delhi Dy CM Sisodia
Ahead of Gujarat polls, Rahul Gandhi promises farm loan
waiver, LPG cylinder at Rs 500
Govt decides to rename Rajpath in Delhi as 'Kartavya Path',
say sources
Nitish Kumar meets Rahul Gandhi in Delhi
It's special, left behind those who ruled us for 250 years:
PM on India becoming 5th largest economy
FIR filed against fair organiser in joyride collapse
incident in Punjab's Mohali
Confident that India-UK partnership will be strengthened
under your leadership: PM to Liz Truss
Delhi LG sends legal notice to AAP leaders over 'derogatory'
charges against him
Liz Truss beats Rishi Sunak in Tory leadership race to be
new UK PM
Cyrus Mistry's funeral to take place in Mumbai on Tuesday
Ahead of Gujarat polls, Rahul Gandhi promises loan waiver
and free electricity to farmers, LPG cylinder at Rs 500
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें