खुदरा महंगाई बढ़कर 7 फीसदी
ज्ञानवापी मस्जिद मामले
में वाराणसी
की जिला
अदालत ने
सोमवार को
अपना अहम
फैसला सुनाया।
जिला अदालत
के जज
एके विश्वेषा
ने अपने
आदेश में
कहा कि
श्रृंगार गौरी
की पूजा
की मांग
वाली हिंदू
पक्ष की
अर्जी सुनवाई
करने के
लायक है।
कोर्ट इस
अर्जी पर
22 सितंबर से सुनवाई शुरू करेगा।
कोर्ट ने
मुस्लिम पक्ष
की अर्जी
खारिज कर
दी। कोर्ट
ने कहा
कि इस
मामले में
प्लेसेज ऑफ
वर्शिप एक्ट-1991
और ऑर्डर
7/11 लागू नहीं होता। अदालत ने
अपना फैसला
हिंदू पक्ष
के हक
में सुनाया।
कोर्ट के
इस फैसले
का जहां
हिंदू पक्ष
ने स्वागत
किया है।
वहीं, मुस्लिम
पक्ष का
कहना है
कि जिला
अदालत के
इस फैसले
को वह
ऊपरी अदालत
में चुनौती
देगा। फैसले
के बाद
दोनों पक्षों
ने अपनी
प्रतिक्रिया दी है।
ज्ञानवापी पर कोर्ट
के फैसले
पर भड़के
औवैसी, बोले-इससे देश
को अस्थिर
होने का
खतरा.
मध्यप्रदेश विधानसभा का
पांच दिवसीय
सत्र 13 सितंबर
से शुरू
होगा। उन्होंने
बताया कि
यह सत्र
13 सितंबर से 17 सितंबर तक चलेगा
और इसमें
कुल पांच
बैठकें होंगी।
फ्रांस की विदेश
मंत्री कैथरीन
कोलोना मंगलवार
से भारत
का तीन
दिवसीय दौरा
करेंगी और
इस दौरान
वह अपने
समकक्ष एस.
जयशंकर के
साथ द्विपक्षीय,
क्षेत्रीय और परस्पर हित के
अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर वार्ता करेंगी।
नामीबिया से आठ
चीते कार्गो
उड़ान से
17 सितंबर को जयपुर लाए जाएंगे
और बाद
में उसी
दिन उन्हें
मध्य प्रदेश
के कूनो-पालपुर राष्ट्रीय
उद्यान में
हेलीकॉप्टर से लाया जाएगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
ने सोमवार
को नोएडा
में वर्ल्ड
डेयरी समिट
का उद्धाटन
किया। इस
मौके पर
डेयरी किसानों
एवं इस
उद्योग से
जुड़े लोगों
को संबोधित
करते हुए
प्रधानमंत्री ने कहा कि देश
में आज
डेयरी कोऑपरेटिव
एक विशाल
नेटवर्क बन
चुका है।
यह नेटवर्क
दो करोड़
किसानों से
दिन में
दो बार
दूध जमा
करता है
और फिर
उसे ग्राहकों
तक पहुंचाता
है। इस
व्यवस्था में
बीच में
कोई बिचौलिया
नहीं होता
है। पीएम
ने कहा
कि इस
समिट के
बाद भारत
में दूध
का उत्पादन
एवं कारोबार
और बढ़ेगा।
इससे दूध
उत्पादन में
लगे किसानों
को लाभ
मिलेगा। डेयरी
उद्योग देश
के 8 करोड़
से ज्यादा
परिवारों को
रोजगार उपलब्ध
कराता है।
बाढ़ के बाद अब पाकिस्तान में
डेंगू का कहर, 24 घंटे में 7 की मौत
सिकंदराबाद: इलेक्ट्रिक स्कूटर
के शोरूम में लगी भीषण आग, 6 की मौत
यूक्रेन की सेना ने रूस से
6,000 वर्ग किमी से ज्यादा क्षेत्र वापस लिया: राष्ट्रपति जेलेंस्की
छत्तीसगढ़: राजनांदगांव में नाबालिग
के साथ गैंगरेप करने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार
उत्तराखंड के कई जिलों में अगले
कुछ घंटों में भारी बारिश की चेतावनी
दिल्ली-NCR में देर रात झमाझम
बारिश, उमस भरी गर्मी से लोगों को मिली राहत
श्रीकृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह
विवाद: मथुरा की जिला अदालत में आज सुनवाई
तेलंगाना: सिकंदराबाद में इलेक्ट्रिक
बाइक शोरूम में आग, 5 लोगों की मौत
EWS आरक्षण को चुनौती देने वाली
याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई
अमरावती मर्डर केस: NIA ने फरार
आरोपी शमीम अहमद पर 2 लाख रुपये का इनाम घोषित किया
1800 करोड़ रुपये में बनेगा भव्य
राम मंदिर, हिंदू धर्म से जुड़ी महान विभूतियों की भी लगेंगी प्रतिमाएं.
विपक्ष को एकजुट
करने के
लिए सोनिया
गांधी से
मिलेंगे लालू
प्रसाद और
नीतीश कुमार,
बोले तेजस्वी
यादव
दिल्ली की
एक अदालत
ने आम
आदमी पार्टी
के विधायक
अखिलेश पति
त्रिपाठी और
संजीव झा
को 2015 में
उत्तरी दिल्ली
के बुराड़ी
थाने में
पुलिसकर्मियों पर हमला करने वाली
भीड़ का
हिस्सा होने
का दोषी
ठहराया है।
गृह मंत्रालय
ने सोनाली
फोगाट की
मौत मामले
में सीबीआई
जांच के
दिए आदेश।
दिल्ली पुलिस
ने अभिनेत्री
जैकलीन फर्नांडीज
को नया
समन भेजा
है, अब
14 सितंबर को पेश होना होगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
ने सोमवार
को कहा
कि केंद्र
सरकार राज्यों
के साथ
मिलकर मवेशियों
में ढेलेदार
त्वचा रोग
को नियंत्रित
करने की
कोशिश कर
रही है.
रक्षा मंत्री राजनाथ
सिंह ने
सोमवार को
कहा कि
भारत सशस्त्र
बलों की
तीनों सेवाओं
का एकीकरण
करने की
दिशा में
तेजी से
आगे बढ़
रहा है
और साजो-सामान के
लिए साझा
मंजूरी व्यवस्था
कायम करने
के प्रयास
किए जा
रहे हैं
ताकि एक
सेवा के
संसाधनों को
अन्य सेवा
के लिए
निर्बाध रूप
से उपलब्ध
कराया जा
सके।
विदेश मंत्री एस.
जयशंकर ने
कहा कि
भारत संयुक्त
राष्ट्र सुरक्षा
परिषद का
स्थायी सदस्य
बनने का
मजबूत दावेदार
है। साथ
ही उन्होंने
कहा कि
सुरक्षा परिषद
को न
केवल अंतरराष्ट्रीय
सुरक्षा कायम
रखने के
अपने उद्देश्यों
को पूरा
करने के
लिए बल्कि
प्रासंगिक बने रहने के लिए
भी बदलती
वैश्विक परिस्थितियों
के अनुकूल
होना चाहिए।
सेना प्रमुख जनरल
मनोज पांडे
ने सोमवार
को कहा
कि पूर्वी
लद्दाख में
गोगरा-हॉटस्प्रिंग्स
क्षेत्र में
पेट्रोलिंग प्वाइंट 15 से भारतीय और
चीनी सैनिकों
की वापसी
की प्रक्रिया
‘‘निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार चल
रही है।
महाराष्ट्र में अमरावती
के फार्मासिस्ट
उमेश कोल्हे
हत्याकांड में एनआईए ने फरार
आरोपी शहीम
अहमद पर
2 लाख का
इनाम रखा।
शहीम हत्या
के बाद
से गायब
है और
एजेंसी ने
उसे जल्द
गिरफ्तार करने
के लिए
यह कदम
उठाया है।
एनआईए ने
अभी तक
कोल्हे की
हत्या के
सिलसिले में
10 लोगों को
गिरफ्तार किया
है। पैगंबर
मोहम्मद के
बारे में
नुपूर शर्मा
की विवादित
टिप्पणी का
समर्थन करने
वाली पोस्ट
को इंटरनेट
पर साझा
करने के
लिए कोल्हे
की 21 जून
को हत्या
कर दी
गई थी।
8 महीने में चौथी
बार हरियाणा
के कैथल
में मिला
1.5 किलो RDX, इस RDX के साथ पुलिस
को डेटोनेटर
और मैगनेट
भी मिला
है। एक
बार फिर
शक की
सुई पाकिस्तान
पर है।
कहा जा
रहा है
ड्रोन के
जरिए ये
RDX भारत भेजे
जाते हैं।
ऑस्ट्रेलिया ने रविवार
को किंग
चार्ल्स III को अपना हेड ऑफ
द स्टेट
घोषित किया।
वहीं, न्यूजीलैंड
की प्रधानमंत्री
जेसिंडा अर्डर्न
ने सोमवार
को कहा
कि महारानी
के निधन
के बाद
हमारी सरकार
देश को
गणतंत्र में
बदलने की
दिशा में
कोई कदम
नहीं उठाएगी।
उन्होंने कहा
कि हम
चाहते हैं
कि न्यूजीलैंड
आखिरकार गणतंत्र
देश बने,
लेकिन अभी
हमारी सरकार
के पास
और भी
अहम मुद्दे
हैं।
पाकिस्तान की कोट
लखपत जेल
में जासूसी
के आरोप
में मारे
गए सरबजीत
सिंह की
पत्नी सुखप्रीत
कौर की
एक रोड
एक्सीडेंट में मौत हो गई। बताया
जा रहा
है कि
वह मोटरसाइकिल
पर सवार
होकर बेटी
से मिलने
जा रही
थीं तभी
ये हादसा
हुआ।
हैदराबाद समेत देशभर
में इस
बार भी
गणेशोत्सव की काफी धूम रही।
भगवान गणेश
को प्रसाद
में चढ़ाए
जाने वाला
गणेश लड्डू
अपनी कीमतों
को लेकर
काफी चर्चा
में है।
गणेश लड्डू
से मिठाई
बेचने वालों
ने रिकॉर्ड
मात्रा में
कमाई की
है, जो
कई लाख
रुपए है।
दरअसल इस
साल हैदराबाद
की रिचमंड
विला सन
सिटी में
10-12 किलोग्राम के लड्डू ने 100 निवासियों
की ओर
से भुगतान
करने के
बाद रिकॉर्ड
60.8 लाख रुपए
कमाए हैं।
वहीं मराकाठा
श्री लक्ष्मी
गणपति उत्सव
पंडाल में
गणेश लड्डू
लगभग 46 लाख
और बालापुर
गणेश लड्डू
24.60 लाख रुपए में बिका। दरअसल
ये सब
1994 में बालापुर
पंडाल में
शुरू हुआ
था, जब
स्थानीय किसान
कोलन मोहन
रेड्डी ने
शुभ लड्डू
के लिए
450 रुपए की
बोली लगाई
थी।
नीतीश को BJP ने
दिया झटका,
संसदीय पैनल
ने कोविड
मौतों की
ऑडिट की
मांग की,
नीतीश को झटका:
दमन और
दीव में
जदयू की
पूरी इकाई
का भाजपा
में विलय,
15 पंचायत सदस्य BJP में शामिल
गहलोत सरकार में
मंत्री चांदना
सचिन पायलट
पर भड़के,
बोले- जिस
दिन मैं
लड़ने पर
आ गया
तो एक
ही बचेगा.
स्थानीय लोगों
के मुताबिक
जब
खेल राज्य मंत्री चांदना अपना
भाषण देने
पहुंचे तो
लोगों ने
उन पर
जूते फेंके
और 'सचिन
पायलट जिंदाबाद'
के नारे
लगाए।
पश्चिम बंगाल के
नदिया में
सोमवार को
सीमा सुरक्षा
बल ने
5 करोड़ रुपए
से अधिक
के 81 सोने
के बिस्कुट
की तस्करी
के आरोप
में एक
व्यक्ति को
गिरफ्तार किया
है। आरोपी
की पहचान
उत्तर 24 परगना
निवासी नाजिम
मंडल के
रूप में
हुई है,
जो अवैध
रूप से
बांग्लादेश से लगभग 9.7 किलोग्राम सोने
के बिस्कुट
भारत ला
रहा था।
कांग्रेस पार्टी के
ऑफिशियल ट्विटर
हैंडल से
RSS की ड्रेस
की एक
तस्वीर साझा
की गई,
जिसमें एक
खाकी हाफ
पैंट को
एक तरफ
से जलता
हुआ दिखाया
गया है,कैप्शन में
लिखा गया,
'देश को
नफरत की
बेड़ियों और
बीजेपी-आरएसएस
द्वारा किए
गए नुकसान
से मुक्त
करते हुए
हम कदम
से कदम
मिलाकर अपने
लक्ष्य पर
पहुंचेंगे,' तस्वीर पर लिखा गया,
'145 दिन और
चलना है'
जम्मू-कश्मीर की
पूर्व मुख्यमंत्री
महबूबा मुफ्ती
ने सोमवार
को गुलाम
नबी आजाद
की 'अनुच्छेद
370 को बहाल
नहीं किया
जा सकता'
टिप्पणी पर
प्रतिक्रिया व्यक्त की और कहा
कि ये
उनकी निजी
राय थी।
महबूबा मुफ्ती
ने आगे
कहा कि
जम्मू-कश्मीर
में ऐसी
आवाजें हैं,
जो मानते
हैं कि
अनुच्छेद 370 को बहाल किया जाएगा।
उन्होंने कहा
कि ये
गुलाम नबी
आजाद की
निजी राय
है।
शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद
सरस्वती के
उत्तराधिकारियों के नाम की घोषणा
हुई। स्वामी
अविमुक्तेश्वरानंद को ज्योतिषपीठ
बद्रीनाथ और
स्वामी सदानंद
को द्वारका
शारदा पीठ
का प्रमुख
बनाया गया।
स्वामी स्वरूपानंद
का रविवार
को दोपहर
में निधन
हो गया
था, वह
99 साल के
थे।
आम लोगों को महंगाई से नहीं मिल रही राहत। खाने-पीने की वस्तुओं का दाम बढ़ने से अगस्त में खुदरा महंगाई बढ़कर 7 फीसदी हुई। जुलाई में यह 6.71 फीसदी थी। इस तरह महंगाई दर लगातार आठवें महीने आरबीआई के संतोषजनक स्तर से अधिक रही। India में खाने का सामान महंगा होने से खुदरा महंगाई (Inflation) दर अगस्त महीने में बढ़कर सात प्रतिशत पर पहुंच गयी है। सोमवार को जारी सरकारी आंकड़ों से यह जानकारी मिली है। एक महीने पहले जुलाई में यह 6.71 प्रतिशत थी। उपभोक्ता मूल्य सूचकांक आधारित महंंगाई लगातार आठवें महीने रिजर्व के संतोषजनक स्तर की ऊपरी सीमा से ऊंची बनी हुई है। सरकार ने आरबीआई को खुदरा महंगाई दो प्रतिशत से छह प्रतिशत के बीच रखने की जिम्मेदारी दी हुई है। आंकड़ों के अनुसार, खाद्य वस्तुओं की महंगाई दर अगस्त में 7.62 प्रतिशत रही जो जुलाई में 6.69 प्रतिशत थी। वहीं पिछले साल अगस्त में यह 3.11 प्रतिशत थी। देश के औद्योगिक उत्पादन (आईआईपी) में जुलाई के दौरान 2.4 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है। एक साल पहले जुलाई 2021 के दौरान आईआईपी में 11.5 प्रतिशत की वृद्धि हुई थी। राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) की तरफ से सोमवार को जारी औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (आईआईपी) के आंकड़ों से यह जानकारी मिली। आंकड़ों के अनुसार, जुलाई 2022 में विनिर्माण क्षेत्र का उत्पादन 3.2 प्रतिशत बढ़ा। इसके अलावा खनन उत्पादन में जुलाई के दौरान 3.3 प्रतिशत की गिरावट, जबकि बिजली उत्पादन में 2.3 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। अप्रैल 2020 में कोविड-19 महामारी के कारण औद्योगिक उत्पादन पर काफी नकारात्मक प्रभाव पड़ा था और यह 57.3 प्रतिशत गिर गया था।वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को कहा कि मुद्रास्फीति कम होकर वहनीय स्तर पर पहुंच गई है इसलिए सरकार के लिए देश की आर्थिक वृद्धि ही प्राथमिकता बनी हुई है। यहां ‘इंडिया आइडियाज समिट’ में वित्त मंत्री ने कहा कि रोजगार सृजन और धन का समान वितरण वे अन्य क्षेत्र हैं जिन पर सरकार का ध्यान है। उन्होंने कहा, ‘‘कुछ निश्चित तौर पर प्राथमिकताएं हैं और कुछ उतनी महत्वपूर्ण नहीं हैं। प्राथमिकताओं में शामिल हैं रोजगार, धन का समान वितरण और यह सुनिश्चित करना कि भारत वृद्धि के रास्ते पर बढ़े।’’ सीतारमण ने आगे कहा, ‘‘इस लिहाज से महंगाई प्राथमिकता नहीं है। आपको इस बात से हैरानी नहीं होनी चाहिए। बीते कुछ महीनों में हम इसे वहनीय स्तर पर लाने में कामयाब रहे है।’’
टी-20 विश्वकप के
लिए भारतीय
टीम का
ऐलान हो
गया है।
जसप्रीत बुमराह
और हर्षल
पटेल की
वापसी हुई
है। रोहित
शर्मा टीम
की कमान
संभालेंगे। के एल राहुल उप
कप्तान रहेंगे।
बाकी, विराट
कोहली, सूर्यकुमार
यादव, दीपक
हुड्डा, ऋषभ
पंत (विकेटकीप),
दिनेश कार्तिक
(विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, आर अश्विन,
युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, जसप्रीत
बुमराह, भुवनेश्वर
कुमार, हर्षल
पटेल, अर्शदीप
सिंह को
शामिल किया
गया है।
स्टैंडबाय में मोहम्मद शमी, श्रेयस
अय्यर, रवि
विश्वोई, दीपक
चाहर को
रखा गया
है।
इंडियन कोस्ट गार्ड
ने नाविक
और यांत्रिक
के पदों
पर पुरुष
उम्मीदवारों की भर्ती के लिए
नोटिफिकेशन जारी किया है। उम्मीदवार
ICG की ऑफिशियल
वेबसाइट joinindiancoastguard.cdac.in पर जाकर
अप्लाई कर
सकते हैं।
पदों की
कुल संख्या
300 है और
आवेदन की
अंतिम तारीख
22 सितंबर 2022 है।
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा
बोर्ड ने
कक्षा 10वीं
और 12वीं
कंपार्टमेंट परीक्षा के नतीजे घोषित
करने के
बाद मार्क्स
का री-इवैल्यूएशन शेड्यूल
जारी कर
दिया है।
जो छात्र
कंपार्टमेंट परीक्षा में प्राप्त अपने
मार्क्स से
संतुष्ट नहीं
है, वे
बोर्ड की
आधिकारिक वेबसाइट
cbse.gov.in पर जाकर पुनर्मूल्यांकन और सत्यापन
के लिए
ऑनलाइन अप्लाई
कर सकते
हैं।
मध्य प्रदेश के
नरसिंहपुर जिले में शंकराचार्य स्वामी
स्वरूपानंद सरस्वती के उत्तराधिकारी घोषित
कर दिए
गए हैं।
उनके दो
शिष्यों को
अलग-अलग
मठों की
जिम्मेदारी सौंपी गई है। स्वामी
अविमुक्तेश्वरानंद ज्योतिष पीठ
बद्रीनाथ के
प्रमुख होंगे।
वहीं, स्वामी
सदानंद शारदा
पीठ के
प्रमुख होंगे।
सोमवार को
शंकराचार्य को उनके आश्रम में
समाधि दी
गई।
आईआईएम कैट परीक्षा
दाखिला आवेदन
की अंतिम
तिथि 14 सितंबर।
आईआईएम में
दाखिले के
इच्छुक उम्मीदवार
CAT 2022 परीक्षा के लिए
आधिकारिक वेबसाइट
iimcat.ac.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन
कर सकते
हैं।
मांझगांव डॉक शिपबिल्डर्स
में 1041 सरकारी
नौकरियों के
लिए आवेदन
शुरू। एमडीएसएल
की आधिकारिक
वेबसाइट, mazagondock.in पर 30 सितंबर
2022 तक आवेदन
कर सकते
हैं।
ग्लोबल मार्केट से
अच्छे संकेत
मिल रहे
हैं। हफ्ते
के पहले
कारोबारी सेशन
यानी सोमवार
को शेयर
बाजार में
दमदार तेजी
देखने को
मिली। सेंसेक्स
और निफ्टी
दोनों ही
इंडेक्स हरे
निशान के
साथ बंद
हुए थे।
दक्षिण छत्तीसगढ़
पर डिप्रेशन
अब उत्तर
उत्तर-पश्चिम
दिशा में
आगे बढ़
गया है
और दक्षिण
छत्तीसगढ़ और इससे सटे दक्षिण
पूर्व मध्य
प्रदेश और
विदर्भ पर
स्थित है।
यह उत्तर-पश्चिम दिशा
में आगे
बढ़ेगा और
12 सितंबर की दोपहर तक धीरे-धीरे कमजोर
होकर एक
गहरे निम्न
दबाव में
बदल जाएगा।मॉनसून
की ट्रफ
अब जैसलमेर,
उदयपुर, गुना,
डिप्रेशन के
मध्य से
गुजरती हुई,
कलिंगपट्टनम और फिर पूर्व दक्षिण
पूर्व की
ओर बंगाल
की पूर्वी
मध्य खाड़ी
की ओर
जा रही
है।दक्षिण महाराष्ट्र और गोवा तट
के पास
पूर्वी मध्य
अरब सागर
पर एक
चक्रवाती हवाओं
का क्षेत्र
बना हुआ
है।अगले 24 घंटों के दौरान, पश्चिम
बंगाल, उत्तरी
ओडिशा, झारखंड,
बिहार के
कुछ हिस्सों,
मध्य प्रदेश,
गुजरात के
कुछ हिस्सों,
कोंकण और
गोवा, मध्य
महाराष्ट्र और तटीय कर्नाटक में
हल्की से
मध्यम बारिश
के साथ
कुछ स्थानों
पर भारी
बारिश हो
सकती है।उत्तराखंड
में हल्की
से मध्यम
बारिश के
साथ एक
या दो
स्थानों पर
भारी बारिश
होने की
संभावना है।पूर्वोत्तर
भारत के
उप-हिमालयी
पश्चिम बंगाल
सिक्किम आंतरिक
उड़ीसा, छत्तीसगढ़,
तेलंगाना, गुजरात के शेष हिस्सों,
बिहार, उत्तर
प्रदेश, दक्षिण
और दक्षिणपूर्व
राजस्थान और
मराठवाड़ा के कुछ हिस्सों में
हल्की से
मध्यम बारिश
हो सकती
है।जम्मू संभाग,
कश्मीर, गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद,
लद्दाख, आंतरिक
कर्नाटक, तमिलनाडु,
लक्षद्वीप और अंडमान और निकोबार
द्वीप समूह
में हल्की
बारिश संभव
है।
NIA carries out raids in 3 states in case related to
narco-terrorism by alleged gangsters
Goa govt to request Union Home Ministry to hand over Sonali
Phogat case to CBI: CM Sawant
Disengagement process in Gogra-Hotsprings area going as per
schedule: Indian Army chief
Coal smuggling scam case: Maneka Gambhir appears before ED
Second day of Kerala leg of 'Bharat Jodo Yatra' sees huge
turnout
Rapidly moving towards jointness of three services: Rajnath
Singh
Queen symbolised continuity and change that ushered UK into
contemporary era: Jaishankar
Important we focus on keeping our coasts clean: PM Modi
Gyanvapi case: HC fixes Sept 28 as next date of hearing on
maintainability of 1991 suit
Maha launches 'Rashtraneta to Rashtrapita' initiative to
address citizens' pending complaints, requests
Bumrah, Harshal back for T20 World Cup as selectors opt for
safe options
Cong wants to connect people through hatred, its earlier
generations too tried to stop us: RSS
MHA orders CBI probe in Sonali Phogat's death
Varanasi court to continue hearing Gyanvapi case, rejects
mosque's plea against maintainability
Cong tweets picture of khakhi shorts on fire, BJP calls it
instigation for violence
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें