पुर्तगाल में महिला की मौतः हेल्थ मिनिस्टर का इस्तीफा-अखिलेश यादव
कोरोना : 52 जिलों में संक्रमण
दर 10 फीसदी से ज्यादा, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट में हुआ खुलासा.
18 राज्यों के 52 जिलों में बीते सप्ताह रोजाना 10 फीसदी से ज्यादा सैंपल कोरोना संक्रमित
मिले हैं। हालांकि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि बीते एक दिन में कोरोना
से 9,685 लोग ठीक हुए हैं। देश में कोरोना से स्वस्थ होने की दर 98.68 फीसदी तक पहुंच
गई है।
मणिपुर में जेडीयू
के पांच
विधायकों का
सत्तारूढ़ बीजेपी में विलय।
केंद्रीय गृह मंत्री
अमित शाह
आज केरल
के कोवलम
में दक्षिणी
क्षेत्रीय परिषद की बैठक का
उद्घाटन करेंगे।
चिटफंड घोटाले
में सीबीआई
की बड़ी
कार्रवाई, टीएमसी नेता और हलीशहर
के मेयर
राजू साहनी
गिरफ्तार।
गोवा पुलिस
ने सोनाली
फोगाट के
हरियाणा वाले
घर से
3 डायरियां बरामद कीं।
इतिहास की
सबसे भीषण
बाढ़ के
बीच पाकिस्तान
का 1/3 से
अधिक पानी
के नीचे।
अमेरिका ने ताइवान
के लिए
1.1 अरब डॉलर
के हथियार
पैकेज की
घोषणा की।
बिहार: आज पटना में होगी JDU
की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक
UP: पूर्व ऊर्जा मंत्री और भाजपा
नेता रामवीर उपाध्याय का निधन
बिहार: 3 जिलों में आकाशीय बिजली
से 8 लोगों की मौत, CM नीतीश ने दुख जताया
कोलंबिया में विस्फोटक हमले में
आठ पुलिस अधिकारियों की मौत: राष्ट्रपति गुस्तावो पेट्रो
'अरुणांचल के बाद मणिपुर JDU
मुक्त्त, जल्द लालूजी बिहार भी JDU मुक्त कर देंगे,': सुशील मोदी
अमेरिका से हथियार खरीदेगा ताइवान,
US ने 1.1 बिलियन डॉलर से ज्यादा की मंजूरी दी
ब्रिटेन में मंकीपॉक्स के नए
वैरिएंट की पहचान
पाकिस्तान में बाढ़ से अब तक
1,200 से ज्यादा लोग मारे गए, लाखों लोग बेघर हुए
पंजाब: उधमपुर पुलिस ने 7 kg
हेरोइन के साथ अंतरराज्यीय नशा तस्कर दंपति को पकड़ा
पटना: शिक्षक की कथित पिटाई मामले में जांच पूरी, ADM के खिलाफ रिपोर्ट सरकार को सौंपी गई
वाईएसआर के नाम
से प्रसिद्ध
आंध्रप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर
येदुगुड़ी संदिंती राजशेखर रेड्डी का
शव 2009 में
तीन सितंबर
के दिन
ही मिला
था। उन्हें
लेकर जा
रहा हेलीकॉप्टर
दो सितंबर
को नल्लामल्ला
के जंगलों
में लापता
हो गया
था और
अगले दिन
तीन सितंबर
को करनूल
से कुछ
दूरी पर
स्थित रूद्रकोंडा
की पहाड़ी
पर उनका
क्षत-विक्षत
शव मिला।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
ने केरल
के कोच्चि
शहर में
पहले स्वदेशी
विमानवाहक पोत ‘आईएनएस विक्रांत’ का
जलावतरण किया,
जो भारत
के समुद्री
इतिहास में
अब तक
का सबसे
बड़ा जहाज
है।
भारत ने लगाई छलांग, बना दुनिया
की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था, ब्रिटेन को पीछे छोड़ा, भारत दुनिया की पांचवीं सबसे
बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है। ब्लूमबर्ग के मुताबिक भारत दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी
अर्थव्यवस्था के रूप में उभर कर ब्रिटेन से
आगे निकल गया। भारतीय अर्थव्यवस्था ने 2021 के अंतिम तीन महीनों में ब्रिटेन को पीछे
छोड़ दिया है।
आंकड़ों में हुआ खुलासा: अगस्त
में 1 साल के उच्चस्तर पर पहुंची बेरोजगारी दर. देश में बेरोजगारी दर अगस्त में एक साल के उच्चस्तर 8.3 प्रतिशत पर पहुंच
गयी। इस दौरान रोजगार पिछले महीने की तुलना में 20 लाख घटकर 39.46 करोड़ रह गया। सेंटर
फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकनॉमी (CMIE) के आंकड़ों के अनुसार, जुलाई में बेरोजगारी दर
6.8 प्रतिशत थी तथा रोजगार 39.7 करोड़ था। सीएमआईई के प्रबंध निदेशक महेश व्यास ने पीटीआई-भाषा
से कहा, 'शहरी बेरोजगारी दर आमतौर पर ग्रामीण बेरोजगारी दर से ऊंची यानी आठ प्रतिशत
रहती है, जबकि ग्रामीण बेरोजगारी दर लगभग सात प्रतिशत होती है।'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने
मंगलुरु में 3700 करोड़ रुपए की मशीनीकरण और औद्योगीकरण परियोजनाओं का शिलान्यास और
उद्घाटन किया। इस मौक पर उन्होंने कहा कि हम बेहतर लॉजिस्टिक्स के लिए अपना बुनियादी
ढांचा विकसित कर रहे हैं। अमृत काल के दौरान भारत ग्रीन ग्रोथ और ग्रीन जॉब की मानसिकता
के साथ आगे बढ़ रहा है। नया भारत नए अवसरों की भूमि है।
अगर इतिहास के पन्नों को पलटा
जाए तो आजादी के बाद से अब तक कांग्रेस के 19 अध्यक्ष हुए हैं। जिसमें 5 अध्यक्ष गांधी
परिवार से रहे है। और उनका बीते 75 साल में 37 साल अध्यक्ष पद पर कब्जा रहा है। और
उससे भी बड़ी बात है कि पिछले 24 साल में सोनिया गांधी और राहुल गांधी के अलावा कोई
अध्यक्ष नहीं बन सका। इस दौरान केवल 2000 के चुनाव में नई-नई राजनीति में एंट्री करने
वाली सोनिया गांधी के खिलाफ जितेंद्र प्रसाद में उतरे थे। लेकिन उन चुनावों में हारे
उम्मीदवार जितेंद्र प्रसाद ने कई गंभीर आरोप
लगा दिए। जिसकी आंच आज भी कांग्रेस के कई नेताओं को परेशान कर रही है। पहले आनंद शर्मा
फिर मनीष तिवारी और अब शशि थरूर और असम के
सांसद प्रद्युत बारदोली ने भी इलेक्टोरल रोल की पारदर्शिता पर सवाल उठाए हैं।
जम्मू-कश्मीर में फूट का सामना
कर रही कांग्रेस के लिए अब महाराष्ट्र में मुश्किलें खड़ी होती दिख रही हैं। महाराष्ट्र
कांग्रेस के बड़े नेता और पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण को लेकर अटकलें हैं कि वो
बीजेपी में शामिल हो सकते हैं। अशोक चव्हाण ने गुरुवार को उप मुख्यमंत्री देवेंद्र
फडणवीस से मुलाकात की है। जिसके बाद से ये अटकलें और तेज हो गई हैं।
सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को
एक्टिविस्ट तीस्ता सीतलवाड़ को उस मामले में अंतरिम जमानत दी। जिसमें उन्हें 2002 के
गुजरात दंगों के मामलों में निर्दोष लोगों को फंसाने के लिए कथित रूप से दस्तावेज बनाने
के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि एक्टिविस्ट तीस्ता सीतलवाड़
लंबित जांच में पूरा सहयोग देंगी और उन्हें अपना पासपोर्ट सरेंडर करने के लिए कहा गया।
होटल जैसा इस जेल में मिलता है
खाना! FSSAI ने भी माना- 'क्वालिटी में है दम', दी 5 स्टार रेटिंग.उत्तर प्रदेश के
फर्रुखाबाद जिले की फतेहगढ़ सेंट्रल जेल फिलहाल चर्चा में है। वजह- न तो वहां के कैदी
हैं और न उनकी कहानी। असल कारण है- वहां की जेल का खाना। दरअसल, भारतीय खाद्य सुरक्षा
मानक प्राधिकरण (Food Safety and Standards Authority of India : FSSAI) ने वहां कैदियों
को परोसे जाने वाले खाने की क्वालिटी के लिए फाइव स्टार रेटिंग दी है।
पुर्तगाल में हिंदुस्तानी महिला
की मौतः हेल्थ मिनिस्टर का इस्तीफा. पुर्तगाल में एक गर्भवती भारतीय महिला की मौत के
बाद वहां की स्वास्थ्य मंत्री मार्टा टेमिडो के इस्तीफे को लेकर समाजवादी पार्टी (सपा)
के मुखिया अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और उसके मंत्रियों को घेरा है।
उन्होंने कहा है कि उम्मीद है कि बीजेपी के मंत्री भी इस घटनाक्रम से कुछ सबक लेंगे।
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने शुक्रवार (दो सितंबर, 2022) को ट्वीट किया,
"पुर्तगाल में एक गर्भवती पर्यटक को दिल का दौरा पड़ने पर सही समय पर अस्पताल
की सुविधा नहीं मिलने पर वहाँ के स्वास्थ्य मंत्री ने नैतिकता के आधार पर इस्तीफ़ा
दे दिया। आशा है भाजपा के मंत्री भी इससे कुछ सबक लेंगे।"
उन्नाव रेप पीड़िता के खिलाफ
दर्ज मामला दिल्ली ट्रांसफर किया जाएगा, सुप्रीम कोर्ट ने दी मंजूरी। उन्नाव गैंगरेप
मामले में पीड़िता के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। इसे यूपी से दिल्ली स्थानांतरित
करने की मांग को सुप्रीम कोर्ट ने मंजूरी दे दी। पीड़िता ने बीजेपी के पूर्व विधायक
कुलदीप सिंह सेंगर के खिलाफ साल अपहरण और रेप का मामला दर्ज कराया था।
चित्रदुर्ग की एक
स्थानीय अदालत
ने मुरुगा
मठ द्वारा
संचालित एक
उच्च विद्यालय
की लड़कियों
के कथित
यौन उत्पीड़न
मामले में
मठ के
प्रमुख महंत
शिवमूर्ति मुरुगा शरणारु की अग्रिम
जमानत याचिका
की सुनवाई
शुक्रवार तक
के लिए
स्थगित कर
दी है।
दिल्ली में आम
आदमी पार्टी
और उपराज्यपाल
वीके सक्सेना
के बीच
राजनीतिक खींचतान
बढ़ी। आप
नेताओं ने
उपराज्यपाल पर अपनी बेटी को
अवैध तरीके
से ठेका
दिलाने का
आरोप लगाया।
साथ ही,
पीएम नरेंद्र
मोदी से
उन्हें बर्खास्त
करने की
मांग की।
गुजरात में किसानों
का कर्ज
माफ करेंगे,
300 यूनिट फ्री बिजली देंगे, AAP संयोजक
बोले- ये
जादू सिर्फ
केजरीवाल को
आता है.
गुजरात विधानसभा
चुनावों के
लिए आम
आदमी पार्टी
(AAP) के आक्रामक
अभियान को
जारी रखते
हुए दिल्ली
के मुख्यमंत्री
अरविंद केजरीवाल
देवभूमि द्वारका
जिले में
शुक्रवार को
गुजरात के
लोगों के
लिए एक
और गारंटी
की घोषणा
की। केजरीवाल
ने कहा
कि अगर
आगामी चुनावों
के बाद
गुजरात में
उनकी पार्टी
की सरकार
बनती है
तो किसानों
का कर्ज
माफ करेंगे।
अंडमान-निकोबार द्वीप
में महसूस
किए गए
भूकंप के
झटके। भूकंप
का केंद्र
डिगलीपुर से
108 किमी दूर
उत्तर पूर्व
में था।
भूकंप की
तीव्रता 4.9 मापी गई, इसकी गहराई
जमीन से
10 किमी नीचे
थी। इससे
किसी तरह
के नुकसान
की कोई
खबर नहीं
है।
जम्मू कश्मीर में
एक और
गैर-कश्मीरी
पर आतंकी
हमला। पुलवामा
में आतंकियों
ने एक
मजदूर को
गोली मारी।
उसे अस्पताल
में भर्ती
कराया गया
है। फिलहाल
उसकी हालत
स्थिर बताई
जा रही
है। मजदूर
का नाम
मुनीरुल इस्लाम
है और
वह पश्चिम
बंगाल का
रहने वाला
है। इस
घटना के
सामने आने
के बाद
पुलिस ने
इलाके में
आतंकवादियों की तलाश के लिए
सर्च ऑपरेशन
चलाया है।
सरकारी स्कूलों में
60 फीसदी हाजिरी
अनिवार्य, अभिभावकों को मोबाइल पर
भेजी जाएगी
उपस्थिति. शिक्षा निदेशक हिमांशु गुप्ता
ने कहा
कि स्कूल
प्रमुख इस
बात को
सुनिश्चित करें कि नौवीं से
बारहवीं कक्षा
के किसी
भी छात्र
की उपस्थिति
60 फीसदी से
कम न
हो।
मणिपुर में 5 जदयू
विधायक भाजपा
में शामिल,
छेड़छाड़ की
FIR नहीं होगी
रद्द. मणिपुर
में बिहार
सीएम नीतीश
कुमार की
पार्टी जदयू
को बड़ा
झटका लगा
है। यहां
जनता दल
यूनाईटेड (जदयू) के पांच विधायक
शुक्रवार को
सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा)
में शामिल
हो गए।
अफगानिस्तान के हेरात प्रांत
में जुमे की नमाज के वक्त बड़ा धमाका हुआ। इस धमाके में तालिबान का सबसे बड़े धर्मगुरु
मुल्ला मुजीब उर रहमान अंसारी मारा गया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसके पीछे
ISIS के खुरासान ग्रुप का हाथ है।
अर्जेंटीना की उप-राष्ट्रपति क्रिस्टीना
फर्नांडीज का कत्ल करने का
प्रयास किया
गया। समर्थकों
और भीड़
के सामने
उनके चेहरे
पर एक
शख्स ने
आकर पिस्तौल
तान दी
थी। वह
भी बिल्कुल
नजदीक आकर।
हालांकि, अच्छी
बात यह
रही कि
वह इस
दौरान बाल-बाल बच
गईं। यह
पूरा वाकया
जब हुआ,
तो वहां
पत्रकार और
वीडियो जर्नलिस्ट
भी थे,
जिनके कैमरे
में घटना
कैद हो
गई।
बीते अगस्त में
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 2 ऐसी घटनाए
हुई हैं,
जिससे साफ
संकेत मिलता
है कि
चीन के
मकड़जाल में
कैसे छोटे
और गरीब
देश फंसते
जा रहे
हैं। पहले
तो बात
सोलोमन आइलैंड
की, जिसने
प्रशांत महासागर
में नियमित
गश्त के
दौरान अमेरिकी
कोस्ट गार्ड
के एक
जहाज को
रिफ्यूलिंग की इजाजत नहीं दी।
दूसरी घटना
चीन और
नेपाल के
बीच रेलवे
लाइन के
लिए हुए
समझौता है।
जिसमें चीन,
दोनों देश
के बीच
रेलवे ट्रैक
बिछाने के
लिए अपने
विशेषज्ञों को सर्वे के लिए
नेपाल भेजेगा।
एशिया कप 2022 में
आज ग्रुप
ए के
आखिरी मुकाबले
में पाकिस्तान
ने हांगकांग
को 155 रन
के बड़े
अतंर से
मात देकर
एशिया कप
के सुपर
फोर राउंड
में प्रवेश
कर लिया
है। पाकिस्तान
की इस
जीत के
साथ ही
भारत और
पाकिस्तान की बीच एशिया कप
2022 में दूसरी
भिड़ंत भी
पक्की हो
गई है।
ये मुकाबला
रविवार 4 सितंबर
को दुबई
में खेला
जाएगा।
स्टारबक्स ने भारतीय
मूल के
लक्ष्मण नरसिम्हन
को नया
सीईओ बनाया
है। नरसिम्हन
1 अक्टूबर से स्टारबक्स के नए
सीईओ के
तौर पर
काम शुरू
करेंगे। लक्ष्मण
नरसिम्हन की
उम्र 55 साल
है और
वह लाएसोल
एंड इन्फामिल
बेबी, यूके
स्थित Reckitt Benckiser Group PLC के चीफ
के तौर
पर काम
कर चुके
हैं।
स्थायी आव्रजन 35 हजार
के बजाय
1.95 लाख, ऑस्ट्रेलिया कौशल और श्रम
बल की
कमी से
जूझ रहा.
सरकारों, ट्रेड
यूनियनों, व्यवसायों और उद्योगों के
140 प्रतिनिधियों के दो
दिनी शिखर
सम्मेलन में
गृह मामलों
की मंत्री
क्लेयर ओनील
ने 30 जून
2023 को समाप्त
होने वाले
वित्त वर्ष
के लिए
इस वृद्धि
की घोषणा
की।
मॉनसून ट्रफ अपनी
सामान्य स्थिति
के उत्तर
में चल
रही है
और अमृतसर,
अंबाला, बरेली,
गोरखपुर, दरभंगा,
बालुरघाट और
फिर पूर्व
की ओर
उत्तरी बांग्लादेश
और असम
से होते
हुए नागालैंड
की ओर
जा रही
है।केरल तट
के पास
दक्षिण-पूर्व
अरब सागर
के ऊपर
एक चक्रवाती
परिसंचरण बना
हुआ है।एक
ट्रफ रेखा
दक्षिण-पूर्व
अरब सागर
के ऊपर
बने चक्रवाती
परिसंचरण से
लेकर आंतरिक
तमिलनाडु होते
हुए दक्षिण-पश्चिम बंगाल
की खाड़ी
तक फैली
हुई है।कच्छ
और आसपास
के इलाकों
में एक
चक्रवाती हवाओं
का क्षेत्र
बना हुआ
है।जम्मू से
मध्य पाकिस्तान
तक एक
ट्रफ रेखा
बनी हुई
है।अगले 24 घंटों के दौरान, असम,
मेघालय, अरुणाचल
प्रदेश, उप-हिमालयी पश्चिम
बंगाल, सिक्किम,
उत्तरी बिहार,
लक्षद्वीप के कुछ हिस्सों और
अंडमान और
निकोबार द्वीप
समूह में
मध्यम बारिश
के साथ
कहीं-कहीं
भारी बारिश
होने की
संभावना है।पूर्वी
राजस्थान, मध्य प्रदेश के कुछ
हिस्सों और
केरल में
हल्की से
मध्यम बारिश
के साथ
एक या
दो स्थानों
पर भारी
बारिश हो
सकती है।उत्तर
छत्तीसगढ़, झारखंड, बिहार के शेष
हिस्सों, उत्तराखंड,
शेष मध्य
प्रदेश, कर्नाटक,
कोंकण और
गोवा और
मध्य महाराष्ट्र
में हल्की
से मध्यम
बारिश की
संभावना है।हिमाचल
प्रदेश, उत्तर
प्रदेश, गुजरात,
तमिलनाडु और
तेलंगाना में
हल्की बारिश
संभव है।
PM commissions India's 1st indigenous aircraft carrier INS
Vikrant
Sack Delhi LG for illegal award of contract to daughter
during his term at KVIC: AAP to PM Modi
INS Vikrant, a collective effort of all govts since 1999:
Cong
700 passengers stranded at Delhi airport after Lufthansa cancels
flights
INS Vikrant example of India's thrust to making defence
sector self reliant: PM Modi
Palaniswami is AIADMK's top leader, HC quashes order in
favour of Panneerselvam
Kejriwal promises farm loan waiver if AAP voted to power in
Gujarat
Nitish mocks Modi, but again rules himself out of PM's race
SC grants interim bail to activist Setalvad
Maha: Man held for stealing valuables from Ganpati pandal in
Palghar
AAP leaders citing 'fake figures' on KVIC lounge in Mumbai:
LG Saxena's office
INS Vikrant, a symbol of aspirational, self-reliant 'New
India,' says Rajnath Singh
Woman kills three daughters in Bihar, arrested
Port capacity doubled in last 8 years: PM Modi
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें