हमारी बेटी को क्यों मार दिया-लखीमपुर खीरी
कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट
अंडरग्रेजुएट CUET UG 2022 परीक्षा के लिए परिणाम आज 16 सितंबर 2022 को देर रात जारी
कर दिए गए हैं। राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी NTA ने CUET UG 2022 परीक्षा 2022 के लिए
परिणाम सभी उम्मीदवारों के लिए घोषित कर दिए हैं। अब सभी उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट
cuet.samarth.ac.in पर इन्हें चेक कर सकते हैं।
उज्बेकिस्तान में 8 देशों
का महासम्मेलन
में भाग
लेने के
लिए पीएम
मोदी समरकंद
पहुंच गए
हैं। इस
दौरान पीएम
मोदी की
.पुतिन के
साथ द्विपक्षीय
बैठक होगी।
जिनपिंग-शरीफ
से मुलाकात को लेकर सस्पेंस
बना हुआ
है। एयरपोर्ट पर पीएम मोदी का भव्य स्वागत किया गया।
व्यापार और राजनीति एजेंडे पर चर्चा होगी। रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन, चीनी राष्ट्रपति
शी चिनफिंग और ईरानी राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी सहित अन्य नेता भी एससीओ के वार्षिक
शिखर सम्मेलन में शामिल होंगे।
लखीमपुर खीरी दलित लड़कियों का बलात्कार और हत्या मामले की पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला है कि दो नाबालिग दलित बहनों की गला दबाकर हत्या करने से पहले उनका बलात्कार किया गया था शव पेड़ पर लटके मिले थे। मामले में जिन 6 लोगों को आरोपी बनाया गया है उन सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। सभी के खिलाफ पॉक्सो ऐक्ट में केस दर्ज किया गया है। पुलिस का बड़ा खुलासा, छोटू ने दोस्ती कराई, जुनैद और सोहेल ने किया रेप; फिर हत्या कर लटका दिए शव. रिश्तेदार-नातेदार माँ को दिलासा दिलाते हैं पर माँ का दिल यह मानने को तैयार नहीं कि उनकी बेटियों की इस तरह हत्या हो गई है. दोनों बहनों (15 और 17 साल) के शवों का अंतिम संस्कार तब तक नहीं हुआ जब तक स्थानीय प्रशासन और परिवार के बीच लिखित समझौता नहीं हो गया.एसडीएम निघासन राजेश कुमार सिंह और लखीमपुर खीरी के एएसपी अरुण कुमार सिंह ने मृतकों के पिता को एक लिखित आश्वासन का पत्र सौंपा.लखीमपुर ज़िला मुख्यालय से 61 किलोमीटर दूर इस गाँव में घर के बाहर रह-रह कर चीख़ों और मातम से माहौल ग़मगीन था. कभी-कभी कोई गाड़ी और सायरन की आवाज़ें इन चीखों को थोड़ा शांत करती.दोनों लड़कियों का परिवार आम मज़दूरों का परिवार है. पिता के पास कोई भी ज़मीन नहीं है. लोहिया आवास के तहत परिवार को दो कमरों का पक्का आवास अखिलेश यादव की सरकार में मिला था.गांव की आबादी दो हज़ार के आस पास है जिसमें दलितों की आबादी सबसे ज़्यादा है. गांव में दलितों की आबादी 500 से ज़्यादा है. लेकिन ज़्यादातर परिवार भूमिहीन मज़दूर हैं और दिहाड़ी काम-धंधा करके आजीविका चलाते हैं. लड़कियों के दो भाई हैं जो दिल्ली में एक फ़ैक्ट्री में काम करते हैं. वहीं बड़ी बहन की शादी पास के ही गाँव में हुई है. बुधवार को दोनों लड़के दिल्ली में थे. पिता मजदूरी करने गए थे. माँ अकेली थी. तभी मां के मुताबिक़, बाइक सवार लड़के लड़कियों को बाइक पर बिठाकर ले गए.थोड़ी देर बाद जब खोजबीन शुरू हुई तो लड़कियों के शव लालपुर गाँव की तरफ़ मेन अधबनी रोड से भीतर गन्ने के खेत में लटके मिले. इसके बाद पुलिस को इत्तला दी गई और तफ़्तीश शुरू हुई.लखीमपुर खीरी पुलिस ने लालापुर गांव के पाँच अभियुक्तों और मृतका के गाँव के एक अभियुक्त को गिरफ़्तार किया है.एसपी संजीव सुमन ने बताया, "जुनैद और उसके साथियों से लड़कियों की हालिया दोस्ती थी, अभियुक्त लड़की को बहला फुसलाकर ले गए थे. पहले रेप किया फिर गला दबाकर हत्या कर दुपट्टे से लटका दिया. इसके बाद दो और साथियों को बुला लिया. अभी प्राथमिक जाँच में ये तथ्य सामने आए हैं. अभियुक्तों के कपड़े फोरेंसिक जाँच को भेजे जा रहे हैं."दिल्ली से गाँव में रात भर सफ़र करके सुबह नौ बजे पहुँचे लड़कियों के भाइयों ने पुलिस की थ्योरी पर सवाल उठाते हुए कहा, "पुलिस कह रही है कि दोनों बहनें सहमति से गईं पर अगर सहमति से गई हैं तो उन्हें उन लड़कों ने मारा क्यों? मेरी समझ में कुछ नहीं आ रहा." उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में नाबालिग बच्चियों का रेप और हत्या के मामले में सीएम योगी आदित्यनाथ ने पीड़ित लड़कियों के परिवार को 25 लाख रुपये की आर्थिक सहायता, एक पक्का घर और खेती के लिए जमीन देने की घोषणा की है। इसके साथ ही सीएम योगी ने निर्देश दिए हैं कि केस को फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाया जाए और एक महीने के भीतर दोषियों को सजा दिलाने का प्रयास किया जाए।
सोनाली फोगाट
मौत मामले
में CBI की
एंट्री हो
गई है।
25 दिन बाद
CBI ने केस
दर्ज किया
है। सूत्रों
के मुताबिक
आज CBI टीम
गोवा रवाना
हो सकती
है।
देश के कई
हिस्सों में
बारिश और
बाढ़ ने
तबाही मचा
दी है।
इसका असर
यातायात साधनों
पर भी
पड़ा है।
इस वजह
से ट्रेन
सेवाएं भी
प्रभावित हुई
हैं। इसलिए
भारतीय रेलवे
को आज
भी कई
ट्रेनों को
रद्द करना
पड़ा है।
शंघाई सहयोग संगठन
(एससीओ) के
शिखर सम्मेलन
में भाग
लेने के
लिए
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
उज्बेकिस्तान के शहर समरकंद पहुंचे।
इस बैठक
में भारत
के अलावा
चीन, कजाकिस्तान,
किर्गिस्तान, रूस, तजाकिस्तान, उजबेकिस्तान और
पाकिस्तान भी शामिल होंगे।
बिहार के पर्यावरण,
वन और
जलवायु परिवर्तन
मंत्री तेज
प्रताप यादव
ने पटना
में दुकानों
में घुसकर
पिंजरे में
बंद पालतू
पक्षियों और
जानवरों आजाद
कर दिया।
साथ ही
तस्करों को
चेतावनी दी
कि अगर
जानवरों और
पक्षियों को
कैद किया
तो परिणाम
भुगतने होंगे।
AAP विधायक अमानतुल्लाह खान
को ACB ने
समन जारी
कर पूछताछ
के लिए
आज 12 बजे
तलब किया
है। विधायक
पर वक्फ
बोर्ड में
धांधली का
आरोप है।
केजरीवाल सरकार पर
आरोप है
कि उसने
नई शराब
नीति के
तहत शराब
कारोबारियों को गलत तरीके से
फायदा पहुंचाया
है। इसके
बदले में
उनसे पैसा
लिया गया
था। इसी
मामले में
मनीष सिसोदिया
आरोपी हैं।
आम आदमी पार्टी
की मान्यता
रद्द कराने
को लेकर
57 रिटायर्ड ब्यूरोक्रेट्स ने चुनाव आयोग
को पत्र
लिखा। इसमें
आरोप लगाया
गया है
कि AAP के
संयोजक अरविंद
केजरीवाल ने
सरकारी कर्मचारियों
का इस्तेमाल
चुनावी प्रचार
के लिए
किया है।
उनके जरिए
गुजरात विधानसभा
चुनाव जीतने
की कोशिश
की जा
रही है।
उन्होंने AAP की मान्यता रद्द करने
की मांग
की है।
BJP की स्टिंग में
अगर सच्चाई
है तो
मुझे सोमवार
तक गिरफ्तार
कर ले-
सिसोदिया का
चैलेंज, कहा-
नहीं तो
माफी मांगें
PM
बिहार के बेगूसराय
से बड़ी
खबर सामने
आ रही
है मंगलवार
को हुए
गोलीकांड के
48 घंटे बाद
आखिरकार बिहार
पुलिस ने
बदमाशों को
गिरफ्तार कर
लिया है।
टेनिस जगत के
महान खिलाड़ी
रोजर फेडरर
ने टेनिस
को अलविदा
कहने का
फैसला ले
लिया है।
इस 41 वर्षीय
स्विट्जरलैंड के महान टेनिस खिलाड़ी
ने सोशल
मीडिया पोस्ट
के जरिए
टेनिस से
रिटायरमेंट लेने का फैसला किया।
अगले हफ्ते
लंदन में
वो अपना
अंतिम एटीपी
इवेंट खेलेंगे।
हिजाब मामले को
लेकर सुप्रीम
कोर्ट में
सुनवाई हुई।
शीर्ष अदालत
ने मौखिक
रूप से
कहा कि
किसी स्कूल
को एक
विशेष यूनिफॉर्म
तय करने
की शक्ति
से इनकार
नहीं किया
जा सकता
है।
अहमदाबाद के एलजी
मेडिकल कॉलेज
का नाम
बदल कर
नरेंद्र मोदी
मेडिकल कॉलेज
रखा जाएगा।
यह फैसला
अहमदाबाद महानगर
पालिका (मनपा)
की बैठक
में लिया
गया।
ताइवान की कंपनी
फॉक्सकॉन और
भारत का
वेदांता ग्रुप
,गुजरात के
अहमदाबाद के
पास 1.54 लाख
करोड़ रुपये
का निवेश
करेंगे। नए
प्लांट में
सेमीकंडक्टर और डिस्प्ले ग्लॉस बनाए
जाएंगे।
बॉलीवुड अभिनेत्री नोरा
फतेही कथित
ठग सुकेश
चंद्रशेखर से जुड़े रंगदारी के
मामले के
सिलसिले में
गुरुवार को
दिल्ली पुलिस
की आर्थिक
अपराध शाखा
के अधिकारियों
के समक्ष
पेश हुईं।
बुधवार को
दिल्ली पुलिस
ने पिंकी
ईरानी से
भी पूछताछ
की थी,
जिसने कथित
तौर पर
जैकलीन को
ठग सुकेश
से मिलवाने
के लिए
करोड़ों रुपये
दिए गए
थे। पहले
दौर की
पूछताछ के
दौरान, अधिकारियों
ने जैकलीन
और पिंकी
ईरानी के
जवाबों में
विरोधाभास पाया।
बीजेपी के नबन्ना
मार्च के
दौरान जमकर
हिंसा हुई।
टीएमसी का
आरोप है
कि बीजेपी
के लोगों
ने पुलिस
की गाड़ियों
को आग
के हवाले
कर दिया।
इस तरह
की हिंसा
पर टीएमसी
सांसद महुआ
मोइत्रा ने
कहा कि
क्या हिंसा
के आरोपियों
पर बुलडोजर
नहीं चलना
चाहिए। इस
तरह के
बयान के
बीच सीएम
ममता बनर्जी
के भतीजे
अभिषेक बनर्जी
ने कहा
कि अगर
उनके सामने
पुलिस की
गाड़ियों को
आग के
हवाले किया
गया होता
को वो
सीधे माथे
में गोली
मार देते।
यूपी के लखीमपुर
खीरी में
एक वारदात
हुई आरोपियों
की गिरफ्तारी
में योगी
की पुलिस
को महज
12 घंटे लगे
लेकिन बेगूसराय
सीरियल शूटआउट
के अपराधी
अब तक
फरार हैं।
बाइक सवार
दो हमलावरों
को अभी
तक नहीं
पकड़ा जा
सका है।
यही वजह
है कि
पुलिस ने
बदमाशों की
जानकारी देने
वाले को
50 हजार रुपये
के इनाम
का एलान
किया है।
मंदिरों, गिरजाघरों और
मस्जिदों में
वफादारी की
शपथ लेने
के सात
महीने बाद
गोवा के
पूर्व मुख्यमंत्री
दिगंबर कामत
समेत कांग्रेस
के आठ
विधायक बुधवार
को सत्ताधारी
भारतीय जनता
पार्टी (भाजपा)
में शामिल
हो गए।
यह मुख्य
विपक्षी दल
के लिए
बड़ा झटका
माना जा
रहा है।
चालीस सदस्यीय
गोवा विधानसभा
में कांग्रेस
के सदस्यों
की संख्या
अब घटकर
केवल तीन
रह गई
है।
टेनिस स्टार रोजर
फेडरर ने
संन्यास का
ऐलान किया।
उनके शानदार
करियर में
20 ग्रैंड स्लैम दर्ज हैं। उन्होंने
सोशल मीडिया
पर नोट
लिखकर संन्यास
के बारे
में जानकारी
दी। स्विट्जरलैंड
के रोजर
फेडरर दुनिया
के महानतम
खिलाड़ियों में शुमार हैं।
BJP नेता मनजिंदर सिंह सिरसा
को Z कैटेगरी की सुरक्षा, खालिस्तानी संगठनों से खतरा
बेगूसराय गोली कांड में एक आरोपी
गिरफ्तार, चलती ट्रेन से पुलिस ने पकड़ा
दिल्ली में महिला से 6.5 करोड़
रुपये की ठगी करने वाले 4 गिरफ्तार
लद्दाख में भूकंप के तेज झटके,
रिक्टर स्केल पर 4.8 रही तीव्रता
यूक्रेन के इजियम शहर में
440 लोगों के शवों की कब्र मिली
आर्मीनिया के साथ युद्ध में इस
सप्ताह अजरबैजान के 71 सैनिक मारे गए
जम्मू-कश्मीर में महाराजा हरि
सिंह के जन्मदिवस पर सार्वजनिक अवकाश घोषित
लखनऊ: BBAU के कुलपति के खिलाफ
FIR, नियुक्तियों में करप्शन का आरोप
गाजियाबाद: हिंदू संगठनों का
समर्थन करने पर पत्रकार को मिली 'सर तन से जुदा' की धमकी
प्रयागराज: महंत नरेंद्र गिरी
के बंद कमरे से CBI ने बरामद किए 3 करोड़ रुपये नगद
दिल्ली के जाफरपुर कलां में एम्बुलेंस
ड्राइवर पर ताबड़तोड़ फायरिंग, मौके पर ही मौत
तेलंगाना: हैदराबाद में नाबालिग
को होटल ले जाकर रेप करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार
SCO की 22वीं बैठक में शामिल
होने के लिए कई देशों के राष्ट्रध्यक्ष ताशकंद पहुंचे
बीएसए की बड़ी
कार्रवाई, चार प्रधानाध्यापक सहित आठ
शिक्षकों का
रोका गया
वेतन. स्कूलों
में शिक्षकों
के अनुपस्थित
रहने पर
मैनपुरी बीएसए
ने बड़ी
कार्रवाई करते
हुए चार
प्रधानाध्यापक सहित आठ शिक्षकों का
वेतन रोकने
के आदेश
दिए हैं।
साथ ही
इन शिक्षकों
से जवाब
तलब भी
किया गया
है।
UKSSSC: आयोग ने 5000 पदों
की 13 भर्तियां
की रद्द,
अब लोक
सेवा आयोग
जारी करेगा
विज्ञापन. शासन के निर्देश पर
भर्तियों की
जिम्मेदारी उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन
आयोग से
राज्य लोक
सेवा आयोग
के पास
जाने के
बाद यूकेएसएसएससी
की बैठक
हुई। इसमें
अधिसूचना के
तहत तत्काल
प्रभाव से
13 भर्तियों के विज्ञापन रद्द कर
दिए गए।
झारखंड उच्च न्यायालय
ने दृष्टिबाधित
दुष्कर्म पीड़िता
को 10 लाख
रुपये मुआवजा
देने का
दिया आदेश
अदालत ने पीपुल्स
यूनियन फॉर
सिविल लिबर्टीज
(पीयूसीएल) द्वारा दायर आपराधिक रिट
याचिका पर
सुनवाई करते
हुए उपायुक्त
को पीड़िता
के स्वास्थ्य
पर नजर
रखने को
भी कहा।
उच्च न्यायालय
ने यह
भी कहा
कि प्रसव
के बाद
पीड़िता के
बच्चे का
न्यूनतम आयुसीमा
के तहत
स्कूल में
दाखिला सुनिश्चित
किया जाए
और इसका
खर्च राज्य
सरकार वहन
करेगी।
एनजीटी ने यूपी
सरकार पर
ठोका 120 करोड़
का जुर्माना,
एक माह
में जमा
करानी होगी
राशि
केरल में हुई
मौतों के
बाद एंटी
रेबीज टीके
की जांच
के लिए
केंद्रीय प्रयोगशाला
ने तैयारी
शुरू कर
दी है।
यहां जांच
के लिए
रेबीज रोधी
टीके का
एक बैच
और एंटीसीरा
के दो
बैच जांच
के लिए
पहुंचे हैं।
कवायद : शहरों के
माथे से
हटेगा 130 करोड़ टन कचरे का
बोझ, 3000 डंपिंग ग्राउंड बनेंगे, खर्च
होंगे 1.41 लाख करोड़.सीएसई के
ठोस कचरा
प्रबंधन कार्यक्रम
के निदेशक
अतिन बिस्वास
ने कहा,
विरासती कचरे
की कोई
आधिकारिक परिभाषा
नहीं है,
न इसका
कोई पैमाना
है, जिससे
यह तय
किया जाए
कि कितना
पुराना और
किस तरह
का कचरा
विरासती कचरा
माना जाए।
Mainpuri: च्यवन ऋषि आश्रम
से लेकर
नील कंठेश्वर
महाराज मंदिर
तक, बदलेगी
एतिहासिक स्थलों
की सूरत.
जिले के
विकास और
सौंदर्यीकरण के लिए शासन ने
बजट स्वीकृत
किया है।
विकास, सौंदर्यीकरण
के सात
प्रस्तावों को शासन से मंजूरी
मिल गई
है। दो
प्रस्तावों पर काम चल रहा
है, उनको
शासन से
मंजूरी मिलने
के बाद
विकास और
सौंदर्यीकरण के लिए शासन से
धनराशि स्वीकृत
की जाएगी।
Jammu kashmir : जिले
का माहौर
इलाका आतंकवाद
के चरम
दौर में
काफी कुख्यात
था। इलाके
के ग्रामीण
क्षेत्रों में वर्ष 1995 से वर्ष
2010 तक कई
संगठनों से
जुडे़ आतंकी
मौजूद रहे।
इस दौरान
आए दिन
कहीं न
कहीं आतंकी
घटनाओं की
सूचना मिलती
रहती थी,
लेकिन वर्ष
2013-14 में जिले को आतंकवाद मुक्त
करार दिया
गया।
UP: होम्योपैथिक विभाग में
नियुक्ति घोटाला
सामने आया
है। यह
नियुक्तियां मृतक आश्रित कोटे में
नियमों को
ताक पर
रखकर की
गई हैं।
जून में
हुईं इन
नियुक्तियों के आठ मामलों की
जांच शुरू
हो गई
है। मामला
खुलने के
बाद उच्चाधिकारी
अपने अधीनस्थ
अफसरों को
नापने की
तैयारी में
हैं।
UP : गंगा किनारे वाले
शहरों से
भी ओजोन
परत को
नुकसान पहुंच
रहा है।
इलाहाबाद विश्वविद्यालय
(इविवि) के
केदारेश्वर बनर्जी वातावरणीय एवं समुद्री
विज्ञान केंद्र
में चल
रहे शोध
के प्रारंभिक
चरण में
यह तथ्य
सामने आए
हैं।
आयोग ने महामारी
के पहले
दो साल
में दुनियाभर
में उठाए
गए कदमों
की समीक्षा
की है।
रिपोर्ट में
रोकथाम के
उपायों, पारदर्शिता,
जागरूकता, बुनियादी जन स्वास्थ्य व्यवस्था,
सहयोग और
अंतरराष्ट्रीय एकजुटता में व्यापक नाकामी
का जिक्र
किया है,
जिसके चलते
एक करोड़
77 लाख लोगों
की मौत
होने का
अनुमान है।
यूआईईटी में आयोजित
प्रदर्शनी में विद्यार्थी ने प्रोजेक्ट
प्रदर्शित किया। विद्यार्थियों को सड़क
हादसों को
देखकर चश्मा
बनाने का
आइडिया आया।
देश में
हर साल
झपकी आने
से 1500 लोगों
की जान
जा रही
है।
हिमाचल प्रदेश हाई
कोर्ट की
तरफ से
जारी नोटिफिकेशन
के मुताबिक,
444 पदों पर
भर्ती के
लिए आवेदन
मांगे गए
हैं। इस
भर्ती अभियान
के जरिये
प्रोटोकॉल अधिकारी, क्लर्क आदि पदों
पर भर्ती
होगी।- ऑफिशियल
वेबसाइट hphcrecruitment.in पर जाकर
आवेदन किया
जा सकता
है। आवेदन
की आखिरी
तारीख 14 अक्टूबर
2022 है।
संघ लोक सेवा
आयोग (UPSC) ने डिप्टी डायरेक्टर और
अन्य पदों
को भरने
के लिए
आवेदन मांगे
हैं। योग्य
उम्मीदवार जो इन पदों के
लिए आवेदन
करना चाहते
हैं, वे
UPSC की ऑफिशियल
वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर
अप्लाई कर
सकते हैं।
आवेदन की
अंतिम तिथि
29 सितंबर है।
लाल निशान में
खुले एशियाई
बाजार। यूरोपीय
मार्केट्स में नरमी। वहीं, पिछले
कारोबारी सत्र
में गिरावट
के साथ
बंद हुए
थे सेंसेक्स
और निफ्टी।
उत्तर पश्चिमी मध्य
प्रदेश और
इसके आस-पास के
क्षेत्र में
गहरा कम
दबाव का
क्षेत्र बना
हुआ है,
जो समुद्र
तल से
7.6 किमी ऊपर
तक फैला
हुआ है।
इसके 15 सितंबर
की शाम
तक उत्तर
उत्तर-पश्चिम
दिशा में
आगे बढ़ने
की उम्मीद
है। यह
धीरे-धीरे
दक्षिण उत्तर
प्रदेश से
होते हुए
उत्तर पूर्व
दिशा की
ओर बढ़
जाएगा। यह
एक बार
फिर सशक्त
होकर दक्षिण
पश्चिमी उत्तर
प्रदेश के
ऊपर एक
डिप्रेशन में
बदल सकता
है। मॉनसून की ट्रफ समुद्र तल
पर जैसलमेर,
कोटा, उत्तर
पश्चिमी मध्य
प्रदेश के
ऊपर बने
हुए गहरे
दबाव के
केंद्र से
गुजरते हुए,
सतना, डाल्टनगंज,
दीघा और
फिर पूर्व
दक्षिण पूर्व
की ओर
बंगाल की
खाड़ी की
ओर जा
रही है।
एक और
निम्न दबाव
की रेखा
पूर्वोत्तर अरब सागर से लेकर
दक्षिण गुजरात,
पश्चिम मध्य
प्रदेश और
उत्तर प्रदेश
से होते
हुए पूर्वोत्तर
बिहार तक
फैली हुई
है। 18 सितंबर
के आस
पास एक
नया चक्रवाती
हवाओं का
क्षेत्र उत्तरी
बंगाल की
खाड़ी में
उड़ीसा और
पश्चिम बंगाल
के तट
के पास
बन सकता
है।अगले 24 घंटों के दौरान, पूर्वी
और मध्य
उत्तर प्रदेश,
मध्य प्रदेश
के कुछ
हिस्सों, उत्तरी
कोंकण और
गोवा और
दक्षिण गुजरात
में मध्यम
से भारी
बारिश संभव
है।उप-हिमालयी
पश्चिम बंगाल,
बिहार के
कुछ हिस्सों,
सिक्किम असम,
मेघालय, उत्तराखंड
और पूर्वी
राजस्थान में
हल्की से
मध्यम बारिश
के साथ
कहीं-कहीं
भारी बारिश
हो सकती
है।हिमाचल प्रदेश, पंजाब के कुछ
हिस्सों, हरियाणा
के कुछ
हिस्सों, पश्चिमी
उत्तर प्रदेश,
दिल्ली, गुजरात
के शेष
हिस्सों, मध्य
महाराष्ट्र, ओडिशा, छत्तीसगढ़ और पूर्वी
मध्य प्रदेश
में हल्की
बारिश संभव
है।अंडमान और निकोबार द्वीप समूह
तमिलनाडु, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश और
तेलंगाना में
एक या
दो स्थानों
पर हल्की
बारिश संभव
है।
De-recognise AAP as political party: Retired bureaucrats to
Election Commission
Woman claims 'digital rape' with 4-year-old daughter in
Noida school; FIR lodged
6 arrested for rape, murder of Dalit sisters in UP
Actor Nora Fatehi appears before Delhi Police in connection
with Sukesh extortion case
His `nude' photograph was morphed, Ranveer Singh tells cops
Spl status for all backward states if non-BJP alliance comes
to power at Centre: Nitish
Jharkhand CM meets governor, urges him to clear air on EC
opinion
In first 2 days, around 3.4 lakh consumers apply for Delhi
power subsidy
Looking forward to exchanging views on topical, regional and
international issues at SCO meet: PM
Foxconn row: Who was responsible for nixing Nanar refinery,
Fadnavis asks Oppn
Air India unveils transformation plan
Arrest me if video on liquor scam is genuine or accept
conspiracy by PMO: Sisodia to BJP
India should play vital role in bringing back peace in
Myanmar: Zoramthanga to PM
Actor Nora Fatehi questioned by Delhi Police in Sukesh
Chandrashekhar extortion case
CBI takes over probe into BJP leader Sonali Phogat's death.
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें