वैश्विक आर्थिक परिदृश्य
माँ दुर्गा की नव शक्तियों का दूसरा स्वरुप देवी ब्रह्मचारिणी का हैं। यहां ब्रह्म शब्द का अर्थ तपस्या हैं। ब्रह्मचारिणी अर्थात तप की चारिणी-तप का आचरण करने वाली। कहा भी हैं-वेदस्तत्वं तपो ब्रह्म-वेद,तत्व और तप ब्रह्म शब्द के अर्थ हैं।
IIT Hyderabad : ड्राइवरलेस वाहन
और हर भाषा में अनुवाद वाली एप ला रही आईआईटी हैदराबाद, प्रदर्शनी अगले महीने. इस आयोजन
के लिए 23 आईआईटी के 250 प्रोजेक्ट्स में से 75 टॉप प्रोजेक्ट चुने गए हैं। साथ-साथ
6 शोकेस परियोजनाओं का चयन किया गया है। आईआईटी कानपुर ड्रोन प्रौद्योगिकी पर चल रहे
अनुसंधान एवं विकास पर प्रस्तुति देगा।
आईआईटी गुवाहाटी ने खोजा कीमो
का नया तरीका, इलाज के दुष्प्रभाव होंगे कम. आईआईटी गुवाहाटी के वैज्ञानिकों का मानना
है कि उनका दृष्टिकोण कीमोथेरेपी के लिए ज्यादा प्रभावी और नगण्य दुष्प्रभाव वाले उन्नत
दवा वाहकों के विकास का रास्ता साफ करेगा।
कांग्रेस नेता शशि थरूर ने सोमवार
को दावा किया कि कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए उनके पास पूरे देश के पार्टी
कार्यकर्ताओं का समर्थन है।
अंकिता मर्डर से उठे सवाल:
75 साल बाद भी अंग्रेजों का सिस्टम, 60% एरिया में लेखपाल-कानूनगो के भरोसे जांच
डेमोक्रेटिक आजाद पार्टी, गुलाम
नबी आजाद ने अपनी पार्टी के नाम का किया ऐलान.
कांग्रेस अध्यक्ष का
चुनाव लड़ने
में दिलचस्पी
नहीं: कमलनाथ
ईरान की महसा
अमीनी की
मौत के
जिम्मेदारों पर कनाडा लगाएगा प्रतिबंध
नेपाल: माउंट मानसलू
के बेस
कैंप में
हिमस्खलन, 1 पर्वातारोही की मौत, एक
भारतीय सहित
12 घायल
एस्टेरॉयड से टकराया
नासा का
स्पेसक्राफ्ट, मिशन सफल
शिंजो आबे के
राजकीय अंतिम
संस्कार में
शामिल होने
के लिए
पीएम मोदी
जापान पहुंचे
कांग्रेस के पर्यवेक्षक
राजस्थान संकट
पर आज
दोपहर 12 बजे
सोनिया गांधी
को रिपोर्ट
सौंपेंगे
बीजेपी दफ्तर में
आज नए
प्रदेश प्रभारियों
के साथ
10 बजे बैठक
करेंगे जेपी
नड्डा
सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई आज से घर बैठे देख सकेंगे लोग, जारी हुआ लिंक
कनाडा 1 अक्टूबर से
यात्रा से
जुड़े सभी
COVID संबंधी प्रतिबंध हटाएगा
शिकागो पुलिस दफ्तर
के अंदर
गोलीबारी, अधिकारी समेत 2 घायलों को
अस्पताल में
भर्ती कराया
दिल्ली: पिछले 24 घंटों
में कोरोना
के 33 नए
मामले आए,
एक्टिव केसों
की संख्या
372 हुई
छत्तीसगढ़ के CM भूपेश
बघेल 28 सितंबर
को भारत
जोड़ो यात्रा
में शामिल
होंगे
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस)
चीफ मोहन भागवत ने कहा है कि उनके पुरखों ने कभी किसी को जीता नहीं और न ही दूसरों
को कन्वर्ट (धर्म बदलने के लिए कहा हो या मजबूर किया हो) किया। उन्होंने तो दुनिया
के मुल्कों को और अच्छा बनाया और उन्हें कई चीजें ज्ञान के रूप में दीं। हमने किसी
का कुछ लूटा और छीना भी नहीं और हम आज भी उसी राह पर हैं।
केंद्रीय मंत्री नारायण राणे
को सुप्रीम कोर्ट से भी झटका लगा, अवैध निर्माण ढहाने के बॉम्बे हाईकोर्ट के फैसले
पर रोक से इंकार किया। हाईकोर्ट ने उनके जुहू स्थित बंगले पर बने अवैध निर्माण को दो
सप्ताह के अंदर गिराने का आदेश दिया था। उनके बंगले के कुछ हिस्से के निर्माण में कोस्टल
रेग्युलेशन जोन और फ्लोर स्पेस इंडेक्स का उल्लंघन किया गया है।
दिल्ली से आम आदमी पार्टी के
विधायक अमानतुल्लाह खान को भ्रष्टाचार के एक मामले में सोमवार को दिल्ली की राउज एवेन्यू
कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। वहीं विधायक अमानतुल्लाह खान की
कानूनी टीम ने जमानत याचिका दायर की है, जिस पर अब मंगलवार को सुनवाई होगी।
हिमाचल प्रदेश के
कुल्लू जिले
में एक
यात्री वाहन
(टेम्पो-ट्रैवलर)
के खड्ड
में गिर
जाने से
भारतीय प्रौद्योगिकी
संस्थान (आईआईटी),
वाराणसी के
तीन छात्रों
समेत सात
पर्यटकों की
मौत हो
गई और
10 लोग घायल
हो गए।
राजस्थान के मैरियट
होटल में
सोमवार को
सूबे के
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अजय माकन
और मल्लिकार्जुन
खड़गे से
मिलने पहुंचे।
सियासी संकट
के बीच
यह अहम
मीटिंग पर्यवेक्षकों
के दिल्ली
लौटने से
पहले हुई
है।
राजस्थान राजनीतिक
संकट पर
राज्य में
BJP प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया बोले-
इससे पहले
भी वे(विधायक) 50 दिन
बाड़े में
बंद रहे
हैं। मुख्यमंत्री(बनने) के
लिए जो
महत्वाकांक्षा रही, उससे कांग्रेस बेनकाब
हुई है।
अशोक गहलोत
ने ऐसी
सरकार छोड़ी
है जिसे
देवता भी
ऐसी परिस्थितियों
को बदल
नहीं पाएंगे।
राजस्थान संकट : अशोक गहलोत की
कमान से निकला तीर सीधे आलाकमान को लगा, मुख्यमंत्री के समर्थकों ने बिगाड़ी छवि. अशोक
गहलोत दो दिन पहले तक कांग्रेस के सबसे वरिष्ठ, सुलझे हुए और लोकप्रिय नेता माने जा
रहे थे और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए गांधी परिवार की पहली पसंद थे।
रोडरेज के
मामले में
पंजाब की
पटियाला जेल
में एक
साल की
सजा काट
रहे कांग्रेस
नेता नवजोत
सिंह सिद्धू
नवरात्र के
दौरान किसी
से बात
नहीं करेंगे।
सिद्धू की
पत्नी नवजोत
कौर सिद्धू
ने कहा
है कि
उनके पति
5 अक्टूबर तक मौन व्रत पर
रहेंगे। अपने
पति के
ट्विटर हैंडल
से ट्वीट
कर नवजोत
कौर ने
लोगों से
5 अक्टूबर तक जेल में सिद्धू
से मुलाकात
न करने
की अपील
की है।
34 साल पुराने
1988 के रोडरेज
मामले में
सुप्रीम कोर्ट
ने सिद्धू
को एक
साल की
सजा सुनाई।
पंजाब विधानसभा
चुनाव नतीजे
आने के
बाद सिद्धू
को जेल
भेजा गया।
Varanasi की ज्ञानवापी मस्जिद मामले में सुप्रीम कोर्ट से मुस्लिम पक्ष को बड़ा
झटका लगा है। Gyanvapi Case की सुनवाई पर रोक से इंकार कर दिया है। साथ ही कहा याचिकाकर्ता
High Court में अपील करे। इससे पहले ज्ञानवापी-श्रृंगार गौरी मामले में वाराणसी की
जिला अदालत ने ज्ञानवापी मस्जिद के वजूखाने में मिले कथित शिवलिंग की कार्बन डेटिंग
कराने की हिन्दू पक्ष की मांग का संज्ञान लेते हुए 29 सितंबर को अगली सुनवाई तक मुस्लिम
पक्ष से इस पर आपत्ति मांगी है।
यूपी के लखनऊ स्थित इटौंजा में
एक ट्रैक्टर-ट्रॉली तालाब में पलट गई। ट्रैक्टर ट्रॉली में करीब 46 लोग सवार थे। ये
लोग उनाई देवी में मुंडन कराने जा रहे थे। हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई है। वहीं,
12 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। सीएम योगी ने इस घटना पर दुख जताया है। उन्होंने जिलाधिकारी
से घायलों को अच्छा इलाज मुहैया कराने को कहा है।
इंग्लैंड में पाकिस्तान की नई एंटी हिंदू साजिश से अब पर्दा हटने लगा है। इंग्लैंड में पाकिस्तान की एंटी हिंदू साजिश के नए सबूत मिले हैं। पाकिस्तानी मूल के अंजेम चौधरी का भड़काऊ बयान सामने आया है जिसने लीस्टर में एंटी हिंदू हिंसा को जायज ठहराया है। अंजेम चौधरी ने मुस्लिमों को हिंदू विरोधी हिंसा के लिए उकसाया है। इतना ही नहीं अंजेम चौधरी ने पीएम मोदी पर भी विवादित बयान दिया है।
संयुक्त राष्ट्र महासभा
(यूएनजीए) के चालू सत्र में
कई विकासशील
और विकसित
देशों भारत
की आर्थिक
और विदेश
नीति की
जमकर प्रशंसा
की है।
यूक्रेन के
राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की, रूसी विदेश
मंत्री सर्गेई
लावरोव और
फ्रांस के
राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों सहित विश्व
के दिग्गज
नेताओं ने
एक सुर
में प्रधानमंत्री
नरेंद्र मोदी
के भारत
को सकारात्मक
रूप में
संदर्भित किया
है।
भारत दीर्घकालिक रूप से निम्न रोजगार, ऊंचे वित्तीय घाटे (वित्तीय वर्ष 2022-23 में लक्षित 6.4 फीसद बनाम सकल घरेलु उत्पाद के चार फीसद के स्तर पर रहने का मानक), निम्न निजी पूंजी निवेश और महामारी के बाद के कालखंड में सुस्त आर्थिक उभार से जुड़ी समस्याओं से जूझ रहा है। स्थिर दरों पर भारत की जीडीपी, महामारी से पूर्व के स्तरों (वित्त वर्ष 2019-20) को इस वित्तीय वर्ष के अंत तक ही हासिल कर सकेगी।वर्ष 2022-23 में महंगाई के 6.7 फीसद रहने का अनुमान है, जो चार फीसद के स्वीकार्य मानक से ऊपर है। भारत की प्रति व्यक्ति आय अमेरिका और यूरोपीय संघ की प्रति व्यक्ति आय का क्रमश: 10 फीसद और 15 फीसद है। प्रति व्यक्ति आय का निम्न स्तर आर्थिक झटकों से निपटने के लिए जरूरी व्यक्तिगत लोच में भारी कमी ला देता है। महामारी की आमद के बाद से केंद्र और राज्य की सरकारें एक विशाल आबादी को प्रत्यक्ष आय हस्तांतरण की सुविधा मुहैया करवा रही हैं। इनमें सात करोड़ किसान शामिल हैं। दूसरी ओर, भोजन के अधिकार कानून के जरिए 80 करोड़ लोगों को मुफ्त अनाज और दलहन दिए जा रहे हैं। आय सहायता मुहैया कराने के लिए ग्रामीण कार्यों से जुड़े कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। इसके अलावा खाद के फुटकर भाव को स्थिर कर दिया गया है। खुदरा कीमतों में कमी लाने के मकसद से र्इंधन पर उत्पाद करों में कटौती कर दी गई। महंगाई के चलते कर राजस्व में आंशिक बढ़ोतरी के बावजूद ऊपर के तमाम उपायों से वित्तीय मोर्चे पर दबाव पड़ा है। वैश्विक आर्थिक परिदृश्य अनिश्चित है। वर्ष 2022 में आर्थिक उत्पाद का अनुमानित आंकड़ा 3.2 फीसद है, जिसके 2023 में घटकर 2.9 फीसद हो जाने का अंदेशा है। न्यूनतम रूप से इन दोनों ही आंकड़ों के क्रमश: 2.6 फीसद और दो फीसद तक चले जाने की संभावना है। यूक्रेन से खाद्य निर्यातों के बहाल होने और यूक्रेन और रूस में सैन्य क्षमता का पुनर्संतुलन हो जाने से टकराव की जगह कूटनीतिक कवायदों की ओर रुझान होता दिखाई दे रहा है।घरेलू मोर्चे पर देखें तो वास्तविक नियंत्रण रेखा पर मौजूद टकराव बिंदुओं पर भारत और चीनी सेना के बीच लगातार कम होता तनाव परिपक्व कूटनीति का संकेत दे रहा है। इसका असर अर्थव्यवस्था पर दिख सकता है। हम अगले पांच साल में छह फीसद से भी ज्यादा रफ्तार वाले तेज विकास के दौर की उम्मीद कर सकते हैं, जबकि इसी कालखंड में वैश्विक वृद्धि दर के लगभग तीन फीसद रहने का अनुमान लगाया गया है।महंगाई पर नकेल कसने के मकसद से रिजर्व बैंक द्वारा ब्याज दरों में की गई बढ़ोतरी और विकास को बढ़ावा देने वाले खुदरा ब्याज दर के स्तरों में सामंजस्य कैसे बने। हाल ही में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि भारतीय संदर्भ में एकाकी रूप से संचालित मौद्रिक नीति, महंगाई पर नकेल कसने के लिहाज से एक बेअसर औजार साबित हो सकती है। जानकारों की राय में भारत में वित्तीय संकेतकों के हिसाब से ब्याज दरों में बदलाव की रफ्तार सुस्त रहती है। मिसाल के तौर पर वर्ष 2015 से 2019 के बीच महंगाई दर छह फीसद (मानक बाहरी सीमा) से नीचे थी और दो साल के दौरान तो चार फीसद के मानक से भी नीचे थी। रेपो रेट को आठ फीसद (अप्रैल 2014) से सात फीसद (अप्रैल 2016) तक आने में दो साल लग गए। यह दर अप्रैल 2019 तक छह फीसद से ऊपर बना रहा।वित्त मंत्री ने महंगाई पर लगाम लगाने के लिए गैर-मौद्रिक नीतिगत व्यवस्था के प्रयोग की वकालत की है। हालांकि, अभी महंगाई को बढ़ावा देने वाली वस्तुओं (जैसे पेट्रोलियम) पर कर वसूलने के मामले में केंद्र और तमाम राज्य सरकारों के बीच तालमेल का अभाव है। मौजूदा व्यवस्था कर उगाही को हवा दे रही है। इस सिलसिले में तालमेल हासिल करने का एक कार्यकुशल तरीका है- पेट्रोलियम को जीएसटी के दायरे में लाना।चालू खाते के घाटे से जुड़े गैर-मौद्रिक नीतिगत पहलों (जिसमें वित्तीय घाटे को कम करना शामिल है) से रिजर्व बैंक को अपनी ब्याज दर नीति सटीक रूप से तैयार करने में मदद मिलेगी। यह ध्यान रखना होगा कि मौद्रिक नीति के तहत खुदरा ब्याज दरों का असर एक लंबी मियाद में ही दिखाई देता है, जबकि निवेशकों की धारणाओं का तात्कालिक असर होता है।भारतीय रिजर्व बैंक की दरों को निर्णायक रूप से घटाने से परहेज करने की नीति के पीछे भारत में महंगाई के ऊंचे स्तरों से मुकाबले के लिए रक्षा-कवच बरकरार रखने की जरूरत और विदेशी निवेशकों की जोखिम धारणाओं से निपटने की सोच काम करती है। विदेशी निवेशकों की विदाई से मुद्रा के भाव में भारी उतार आ सकता है। इसके अलावा सार्वजनिक क्षेत्र के वाणिज्यिक बैंकों के कोष इकट्ठा करने की लागत और उनके द्वारा बांटे जाने वाले ऋणों से कमाई जाने वाली ब्याज के बीच का अंतर कम करने की कवायद अब भी अधूरी है।
एक ट्रफ रेखा
चक्रवाती हवाओं
के क्षेत्र
पंजाब और
उससे सटे
क्षेत्र से
उत्तर प्रदेश,
बिहार और
पश्चिम बंगाल
होते हुए
बंगाल की
उत्तर-पश्चिमी
खाड़ी तक
फैली हुई
है।एक चक्रवाती
हवाओं का
क्षेत्र पश्चिम
बंगाल की
खाड़ी के
ऊपर बना
हुआ है।
अगले 24 घंटों
के दौरान,
उप हिमालयी
पश्चिम बंगाल,
सिक्किम, पूर्वोत्तर
भारत, बिहार
के कुछ
हिस्सों, झारखंड,
ओडिशा, छत्तीसगढ़,
तेलंगाना, विदर्भ, तमिलनाडु रायलसीमा और
दक्षिण आंतरिक
कर्नाटक में
हल्की से
मध्यम बारिश
हो सकती
है।पूर्वी उत्तर प्रदेश, पूर्वोत्तर भारत,
अंडमान और
निकोबार द्वीप
समूह, मराठवाड़ा
और केरल
में बारिश
संभव है.
उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर और हिमाचल
प्रदेश में
एक या
दो स्थानों
पर हल्की
बारिश संभव
है।
Delhi court grants interim bail to Jacqueline Fernandez in
Rs 200 cr money laundering case
India's voice counts in world because of PM Modi: EAM
Jaishankar
Markets fall sharply in early trade; Sensex tumbles 817
points
Cong prez Poll: You will see the support I enjoy when I
submit my nomination paper, says Tharoor
Rajiv Gandhi assassination: SC issues notice on pleas by
Nalini, Ravichandran seeking release
Take out 'Congress Jodo Yatra' first: AAP's dig over
political crisis in Rajasthan
129 fresh cases of dengue in Delhi, tally rises to over 500
50-60 per cent of tweets asked by govt to be blocked are
Amid Rajasthan crisis, Kamal Nath called to Delhi; likely to
meet Sonia: Sources
13 dead, 21 wounded in school shooting in Russia
Azad launches new party, names it Democratic Azad Party
Amanatullah Khan sent to 14-day judicial custody in Waqf
board graft case
Gehlot camp not in favour of Pilot as CM, says Maken
3 IIT students among 7 killed as vehicle falls into gorge in
Himachal's Kullu
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें