समाजवादी पार्टी का राष्ट्रीय अधिवेशन आज, अध्यक्ष का चुनाव
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गुरुवार
से गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे. पीएम मोदी सुबह करीब 11 बजे सूरत में 3400
करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे. इसके
बाद पीएम भावनगर जाएंगे, वहां दोपहर करीब 2 बजे वे 5200 करोड़ रुपये से अधिक की कई
विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. इसके बाद शाम करीब 7 बजे अहमदाबाद
के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में 36वें राष्ट्रीय खेल का शुभारंभ करेंगे.
सरकार ने बुधवार को पॉपुलर फ्रंट
ऑफ इंडिया (पीएफआई) और उसके कई संगठनों पर पांच साल के लिए प्रतिबंध लगा दिया। पीएफआई
पर ISIS जैसे आतंकी समूहों के साथ लिंक होने का आरोप है। आतंकवाद रोधी कानून (यूएपीए)
के तहत ‘रिहैब इंडिया फाउंडेशन’, ‘कैंपस फ्रंट ऑफ इंडिया’, ‘ऑल इंडिया इमाम काउंसिल’, ‘नैशनल कॉन्फेडरेशन ऑफ ह्यूमन
राइट्स ऑर्गेनाइजेशन’,
‘नैशनल विमिंस फ्रंट’,
‘जूनियर फ्रंट’,
‘एम्पॉवर इंडिया फाउंडेशन’ और ‘रिहैब फाउंडेशन (केरल)’ पर भी बैन लगाया गया है। गृह
मंत्रालय के नोटिफिकेशन में दावा किया गया कि पीएफआई और उसके सहयोगी देश में असुरक्षा
होने की भावना फैलाकर एक समुदाय में कट्टरता को बढ़ाने के लिए गुप्त रूप से काम कर
रहे हैं। इसके कुछ कार्यकर्ता आतंकवादी संगठनों में शामिल हुए हैं। नोटिफिकशन के मुताबिक,
पीएफआई के कुछ संस्थापक सदस्य ‘स्टूडेंट्स इस्लामिक मूवमेंट ऑफ इंडिया’ के नेता हैं
और इसके तार जमात-उल-मुजाहिदीन बांग्लादेश से भी जुड़े हैं। दोनों ही बैन संगठन हैं।
यह भी कहा गया कि पीएफआई ने समाज के कई वर्गों तक पहुंच बढ़ाकर पैसे जुटाया। केंद्र
ने राज्यों को PFI से जुड़े संगठनों पर ऐक्शन का हक दिया। इनकी संपत्ति भी अब जब्त
की जा सकती है।
केंद्रीय
कैबिनेट की
बैठक में
लिए गए
कई बड़े
फैसले। केंद्र
सरकार के
कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते
(डीए) में
4 फीसद की
बढ़ोतरी की
गई।
3 महीने जारी
रहेगी गरीबों
की मुफ्त
राशन योजना।
साथ ही
रेलवे स्टेशनों
का कायाकल्प
करने का
लिया गया
फैसला।
ओडिसा: बालासोर में
फैक्ट्री में
अमोनिया गैस
लीक, 25 से
ज्यादा मजदूर
बीमार
आज सोनिया गांधी
से 10 जनपथ
पर मुलाकात
करेंगे राजस्थान
के सीएम
अशोक गहलोत
ईरान के रिवोल्यूशनरी
गार्ड ने
इराक के
उत्तर-पूर्व
कुर्दिस्तान में किया मिसाइल अटैक,
13 की मौत
राष्ट्रीय महिला आयोग
की पहली
अध्यक्ष जयंती
पटनायक का
90 वर्ष की
उम्र में
निधन
गोगी गैंग के
2 शूटर गिरफ्तार,
टिल्लू ताजपुरिया
गैंग से
बदला लेने
की फिराक
में थे
दोनों
दिल्ली: PFI पर प्रतिबंध
के बाद
पुलिस ने
जहांगीरपुरी में फ्लैग मार्च किया
J-K: उधमपुर में पार्किंग
में खड़ी
बस में
हुआ धमाका,
2 लोग घायल
सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट जनरल
अनिल चौहान
30 सितंबर को संभालेंगे सीडीएस का
पद
दिल्ली पहुंचे अशोक
गहलोत, बोले-
घर की
बातें हम
सुलझा लेंगे
केंद्र सरकार ने
PFI पर 5 साल
का बैन
लगाया, टेरर
लिंक के
आरोप में
ऑल इंडिया
इमाम काउंसिल
समेत 8 और
संगठनों पर
भी एक्शन।
गृह मंत्रालय
की ओर
से इसके
लिए अधिसूचना
(नोटिफिकेशन) भी जारी कर दी
गई है।
PFI पर बैन
के बाद
केरल के
संगठन सचिव
बोले- हमें
सरकार का
फैसला स्वीकार,
कानून का
पालन करेंगे।
PFI बैन पर
भड़के एआईएमआईएम
प्रमुख असदुद्दीन
ओवैसी, बोले-
काले कानून
से अब
हर मुस्लिम
युवक की
हो सकती
है गिरफ्तारी।
केंद्र सरकार ने
लेफ्टिनेंट जनरल अनिल चौहान (रिटायर)
को सीडीएस-चीफ ऑफ
डिफेंस स्टाफ
नियुक्त किया।
विपिन रावत
के निधन
के बाद
से यह
पद खाली
था।
अंकिता भंडारी हत्याकांड
के आरोपी
पुलकित आर्य
के वकील
जितेंद्र रावत
ने केस
लड़ने से
किया इनकार।
इन पर
सोशल मीडिया
पर काफी
दबान बनाया
जा रहा
था। उत्तराखंड
में कोटद्वार
बार एसोसिएशन
के अध्यक्ष
अजय पंत
ने कहा
कि अगर
अंकिता हत्याकांड
को लेकर
कोई अधिवक्ता
बाहर से
आरोपियों की
पैरवी करने
आते हैं
तो बार
एसोसिएशन उसका
पूरा विरोध
करेगी।
आप विधायक अमानतुल्लाह
खान को
जमानत मिली।
भ्रष्टाचार रोधी शाखा (एसीबी) ने
16 सितंबर को ओखला से विधायक
अमानतुल्लाह खान को गिरफ्तार किया
था। दिल्ली
की अदालत
ने दिल्ली
वक्फ बोर्ड
में कथित
अनियमितताओं से जुड़े मामले में
जमानत दी।
दिल्ली की राउज
एवेन्यू कोर्ट
ने राजद
प्रमुख लालू
यादव को
इलाज के
लिए विदेश
जाने की
इजाजत दी।
उन्होंने अदालत
से 10 अक्टूबर
से 25 अक्टूबर
तक इलाज
के लिए
सिंगापुर जाने
की अनुमति
मांगी थी।
वह फिलहाल
चारा घोटाले
मामले में
जमानत पर
बाहर हैं।
वहीं,IRCTC घोटाला मामले में दिल्ली
की राउज
एवेन्यू कोर्ट
ने बिहार
के डिप्टी
सीएम तेजस्वी
यादव को
भी राहत
दे दी
है। अदालत
ने सीबीआई
की याचिका
पर जवाब
दाखिल करने
के लिए
तेजस्वी को
और वक्त
दिया है।
दिल्ली आबकारी नीति घोटाला मामले में सीबीआई ने पहली गिरफ्तारी की। जांच एजेंसी ने एंटरटेनमेंट, इवेंट मीडिया कंपनी के पूर्व सीईओ विजय नायर को गिरफ्तार किया है। विजय नायर को आबकारी नीति घोटाले का मुख्य साजिशकर्ता बताया जा रहा है। विजय नायर की गिरफ्तारी कथित तौर पर भ्रष्टाचार के आरोप में हुई है। बुधवार को इस मामले में दूसरी गिरफ्तारी हुई,इंडोस्पिरिट लिमिटेड के मालिक समीर महेंद्रू को सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया है। समीर महेंद्रु पर आरोप है कि उन्होंने ठेका लेने के लिए घूस दिए।
शिवसेना विवाद में
एकनाथ शिंदे
गुट को
सुप्रीम कोर्ट
से मिली
बड़ी राहत।
कोर्ट ने
पार्टी पर
शिंदे गुट
के दावे
को लेकर
चुनाव आयोग
की कार्यवाही
पर लगी
रोक हटा
दी है।
अब आयोग
शिवसेना के
चुनाव चिह्न
पर फैसला
कर सकता
है। उद्धव
ठाकरे ने
विधायकों की
योग्यता का
फैसला होने
तक इलेक्शन
कमीशन की
कार्यवाही पर रोक लगाने की
मांग की
थी।
शारीरिक श्रम से
भी पत्नी
और बच्चों
का भरण
पोषण करना
पुरुष का
कर्तव्य. सुप्रीम
कोर्ट की
पीठ ने
अपने एक
फैसले में
कहा है
कि पति
को शारीरिक
श्रम से
भी पैसा
कमाने की
आवश्यकता होती
है, अगर
वह शारीरिक
रूप से
सक्षम है
और वह
विधान में
वर्णित कानूनी
रूप से
अनुमेय आधारों
को छोड़कर
अपने दायित्व
से बच
नहीं सकता
है।
सत्येंद्र जैन ने
अपने मामले
को दूसरी
अदालत में
स्थानांतरित करने पर आपत्ति जताते
हुए रखा
तर्क. ईडी
के अनुरोध
पर एक
न्यायाधीश से दूसरे न्यायाधीश को
मनी लॉन्ड्रिंग
मामले में
उनकी जमानत
मामले की
कार्यवाही स्थानांतरित करने के राउज
एवेन्यू कोर्ट
के आदेश
को जैन
ने हाईकोर्ट
में चुनौती
दी है।
Delhi Crime: सीबीआई ने अवैध
कॉल सेंटर
का किया
भंडाफोड़, दो गिरफ्तार .छापे के
दौरान जांच
एजेंसी को
ई-वॉलेट
में बिटकॉइन
और अन्य
क्रिप्टोकरेंसी समेत 1.30 करोड़ की राशि
मिली है।
इस कथित
धोखाधड़ी के
मामले में
विजय और
विशाल नाम
के शख्स
को गिरफ्तार
किया गया
है।
पंजाब विधानसभा का
विशेष सत्र
गुरुवार को
दोपहर दो
बजे शुरु
होगा. इस
पहले मंगलवार
को बाद
पंजाब के
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने मंगलवार
को राज्य
विधानसभा में
विश्वास प्रस्ताव
पेश किया.
उन्होंने आरोप
लगाया कि
बीजेपी उनकी
सरकार को
गिराने की
कोशिश कर
रही है
और कांग्रेस
उसका साथ
दे रही
है. अब
विधानसभा में
तीन अक्टूबर
को विश्वास
प्रस्ताव पर
मतदान होगा.
GST: अपराध की श्रेणी
से बाहर
आ सकते
हैं कुछ
मामले, अभी
पांच करोड़
से ज्यादा
के मामले
में चलता
है केस.
एक अधिकारी
ने कहा
कि हम
करदाताओं के
लिए अभियोजन
को और
अधिक सरल
और अनुकूल
बनाने के
लिए जीएसटी
अधिनियम के
तहत प्रावधान
बनाने पर
काम कर
रहे हैं।
वित्त मंत्रालय
के अतिरिक्त
सचिव विवेक
अग्रवाल ने
कहा कि
जो भी
अभी का
सीमा स्तर
है, उस
पर फिर
से विचार
किया जा
रहा है।
इलेक्ट्रॉनिक्स मार्ट इंडिया
का आईपीओ
चार अक्टूबर
को खुलेगा
भारत, नीदरलैंड ने
निवेश मामलों
के त्वरित
समाधान के
लिए व्यवस्था
बनाई
जनवरी-जुलाई के
बीच में
चाय का
निर्यात बढ़कर
11.63 करोड़ किलोग्राम पर
चावल टुकड़े के
निर्यात के
लिए समयसीमा
बढ़ाकर 15 अक्टूबर की गई
शेयर बाजारों में
शुरुआती कारोबार
में आई
गिरावट, सेंसेक्स
609 अंक टूटा
रुपया 37 पैसे टूटकर
81.90 प्रति डॉलर के सर्वकालिक निचले
स्तर पर
दिल्ली पुलिस के
करीब एक
दर्जन एसएचओ
ने हेडक्वॉर्टर
को उन्हें
थाने से
हटाने की
दरखास्त दी
है। हटने
की चाहत
रखने वाले
इंस्पेक्टरों को हेडक्वॉर्टर बुलाकर बातचीत
की जा
रही है.
एसटीएफ ने बुधवार
को लखनऊ
के कई
इलाकों में
छापेमारी कर
पापुलर फ्रंट
ऑफ इंडिया
(पीएफआई) के
तीन और
सदस्यों को
गिरफ्तार किया
है। इनमें
मो. आबिद
को गुड़म्बा,
मो. हाशमी
को कैसरबाग
में ओडियन
सिनेमा के
पास और
मो. दिलशाद
को आलमबाग
से पकड़ा
गया है।
दिलशाद सीएए
विरोध प्रदर्शन
में जेल
जा चुका
है। हाशमी
मूल रूप
से हमीरपुर
के राठ
फरसोलियाना का रहने वाला है।
दिलशाद पीएफआई
के सहयोगी
संगठन एसडीपीआई
का प्रदेश
सचिव है।
तीनों आरोपित
राष्ट्र विरोधी
साजिश में
शामिल थे।
साथ ही
युवाओं को
बरगला कर
भड़का रहे
थे। इनके
पास मोबाइल,
लैपटॉप, भड़काऊ
व आपत्तिजनक
दस्तावेज और
विस्फोटक बनाने
वाली जानकारी
के 10 पर्चे
मिले हैं।
ये लोग
कई जिलों
में ट्रेनिंग
करने के
अलावा कई
तकरीरें भी
कर चुके
हैं। इन
लोगों के
कई और
साथियों की
पुलिस तलाश
कर रही
है।
समाजवादी पार्टी का
गुरुवार को
राष्ट्रीय अधिवेशन है. पार्टी के
राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव गुरुवार
को राष्ट्रीय
अधिवेशन में
किया जाएगा.
अखिलेश यादव
को एक
बार फिर
अध्यक्ष चुने
जाने की
प्रबल संभावना
है. बुधवार
को प्रांतीय
अधिवेशन में
नरेश उत्तम
पटेल को
लगातार दूसरी
बार सपा
का प्रदेश
अध्यक्ष चुन
लिया गया.
चुनाव अधिकारी
प्रोफेसर रामगोपाल
यादव ने
उनके निर्विरोध
निर्वाचन की
घोषणा करते
हुए कहा
कि प्रदेश
कार्यकारिणी की घोषणा राष्ट्रीय अध्यक्ष
करेंगे.
समाजवादी पार्टी नेता
आजम खान
पर दर्ज
तीन नए
FIR का मामला
सुप्रीम कोर्ट
गुरुवार को
सुनवाई करेगा.
उनकी तरफ
से वरिष्ठ
वकील कपिल
सिब्बल ने
मामला रखते
हुए कहा
था कि
आज़म पर
87 केस दर्ज
थे. उनमें
मुश्किल से
आजम खान
को जमानत
मिली थी.
अब नए
केस बना
दिए गए
हैं. यूनिवर्सिटी
में नगर
निगम की
मशीन मिलने
से लेकर
कई बातें
कही जा
रही हैं.
ये याचिका
सपा नेता
के वकील
कपिल सिब्बल
द्वारा गुरुवार
को दायर
की गई
थी.
उत्तर प्रदेश के
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार
को ‘भारत
रत्न’ लता
मंगेशकर की
93वीं जयंती
पर अयोध्या
में उनके
नाम पर
बने चौक
का उद्घाटन
किया। यहां
14 टन की
वीणा स्थापित
की गई
है। पीएम
मोदी ने
लता मंगेशकर
को याद
करते हुए
कहा कि
भव्य मंदिर
में श्रीराम
आने वाले
हैं और
उससे पहले
लता दीदी
का नाम,
अयोध्या संग
स्थापित हो
गया।
नई दिल्ली, मुंबई,
और अहमदाबाद
के स्टेशनों
का कायाकल्प
होगा। यहां
विश्वस्तरीय सुविधाएं मिलेंगी और रूफ
प्लाजा भी
बनेगा।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री
पुष्कर सिंह
धामी ने
अंकिता भंडारी
के परिजनों
को 25 लाख
रुपये की
आर्थिक सहायता
देने की
घोषणा की
है। मुख्यमंत्री
धामी ने
कहा कि
राज्य सरकार
परिवार के
साथ है।
वहीं, इस
फैसले पर
कवि कुमार
विश्वास ने
सवाल उठाया
है। उन्होंने
कहा कि
राजनीतिक परिवार
के संरक्षण
में पले
बेलगाम लड़के
गलत काम
करें और
भरे जनता?
उन्होंने कहा
कि आरोपी
के रेजॉर्ट
और संपत्तियों
की नीलामी
कर मुआवजा
दिया जाए।
यूपी के लखीमपुर
खीरी मे
बुधवार सुबह
एक ट्रक
और निजी
बस के
बीच हुई
टक्कर मे
दस लोगों
की मौत
हो गई,
41 घायल हुए।
12 घायलों को लखनऊ ट्रॉमा से
टर भेजा
गया है।
29 का जिला
अस्पताल मे
इलाज चल
रहा है।
पुलिस ने
गैस कटर
से बस
काटकर घायलों
और मृतकों
को बाहर
निकलवाया।
भारत ने तीन
टी-20 मैचों
की सीरीज
के पहले
मुकाबले में
साउथ अफ्रीका
को 8 विकेट
से हराया।
गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से
भारत ने
साउथ अफ्रीका
को 106 रनों
पर रोक
दिया। अर्शदीप
सिंह ने
3, दीपक चाहर
और हर्षल
पटेल ने
दो-दो
विकेट लिए।
भारत ने
16.4 ओवर में
2 विकेट पर
लक्ष्य हासिल
किया। सूर्यकुमार
यादव ने
50 रन, तो
के. एल.
राहुल ने
51 रन बनाए।
राजस्थान पर एक
एंटीसाइक्लोन की स्थापना के साथ,
अगले 24 से
48 घंटों के
दौरान उत्तर
पश्चिम भारत
के कुछ
और हिस्सों
और मध्य
भारत के
कुछ हिस्सों
से दक्षिण
पश्चिम मानसून
की वापसी
के लिए
स्थितियां अब अनुकूल हैं।पाकिस्तान के
मध्य भागों
पर एक
चक्रवाती हवाओं
का क्षेत्र
बना हुआ
है।एक अन्य
चक्रवाती हवाओं
का क्षेत्र
उत्तर-पश्चिम
और उससे
सटे पश्चिम
मध्य बंगाल
की खाड़ी
के ऊपर
बना हुआ
है।1 अक्टूबर
के आसपास
एक चक्रवाती
परिसंचरण उत्तर-पूर्व और
उससे सटे
पूर्वी मध्य
बंगाल की
खाड़ी में
उभरने की
उम्मीद है।
अगले 24 घंटों के
दौरान, तमिलनाडु,
आंतरिक कर्नाटक,
तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, ओडिशा और
अंडमान और
निकोबार द्वीप
समूह में
हल्की से
मध्यम बारिश
के साथ
एक या
दो स्थानों
पर भारी
बारिश हो
सकती है।पूर्वोत्तर
भारत, पश्चिम
बंगाल, झारखंड
के कुछ
हिस्सों, छत्तीसगढ़,
बिहार, महाराष्ट्र
और गुजरात
के कुछ
हिस्सों में
हल्की से
मध्यम बारिश
हो सकती
है।उत्तराखंड, सिक्किम, उत्तर प्रदेश, केरल
और लक्षद्वीप
में हल्की
बारिश संभव
है।
Rajasthan CM Gehlot to visit Delhi, meet Congress high
command
Ban on PFI cannot be supported: Owaisi
'A normal party worker' Kejriwal on the arrest of Vijay Nair
Delhi excise policy: ED arrests liquor businessman Sameer
Mahendru in money laundering case
Tata Motors lines up electric models across price points;
drives in Tiago EV at Rs 8.49 lakh
Muslim organisations welcome ban on PFI
Kolkata gaming app: ED freezes Rs 12.83 cr worth crypto
assets
Cabinet approves 4 pc DA hike for central govt employees
R Venkataramani appointed next Attorney General of India
Court allows 5 days CBI custody of businessman Vijay Nair in
Delhi Excise Policy case
SC notices to Centre, EC on PIL seeking to debar persons
charged with serious offences from contesting elections
Lt Gen Anil Chauhan appointed as new CDS
Ban on PFI: Profiles of some of its top leaders and office
bearers
Kerala PFI gen secy nabbed after he disbands outfit
Govt bans PFI, associates for alleged terror activities
Rajasthan CM Gehlot to visit Delhi, meet Congress high
command
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें