PFI के खिलाफ NIA और ED के छापे
आज से दो
दिवसीय पर्यावरण
सम्मेलन शुरू
हो रहा
है जिसका
उद्घाटन पीएम
मोदी करेंगे।
गृह मंत्री अमित
शाह का
दो दिवसीय
बिहार दौरा
आज से
शुरू हो
रहा है
जिसमें शाह
पूर्णिया में
जनसभा तो किशनगंज में BJP सांसदों,
विधायकों के
साथ बैठक
करेंगे।
गौतमबुद्ध नगर में
कक्षा 1 से
8 तक के
स्कूल भारी
बारिश के
चलते 23 सितंबर,
शुक्रवार को
बंद रहेंगे।
नोएडा
डीएम सुहास एल वाई ने
एक आदेश
में कहा,
'नोएडा में
भारी बारिश
के मद्देनजर,
कक्षा 1 से
8 तक के
स्कूल 23 सितंबर
को बंद
रहेंगे।'
विश्व स्वास्थ्य संगठन
के प्रमुख
ने गुरुवार
को अपने
इस दावे
को खारिज
कर दिया
कि कोविड-19
महामारी का
अंत निकट
था, यह
चेतावनी देते
हुए
घोषणा की कि संकट से
निपटने के
लिए अभी
भी एक
लंबा रास्ता
तय करना
है। विश्व
स्वास्थ्य संगठन के महानिदेशक डॉ
टेड्रोस अदनोम
घेब्रेयसस ने कहा कि महामारी
खत्म नहीं
हुई है,
लेकिन अंत
दिखाई दे
रहा है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जापान
के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे के राजकीय अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए जापान
जाएंगे। इस दौरान वह आबे के करीबी प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा से मुलाकात भी करेंगे।
जापान के नारा में भाषण को दौरान आठ जुलाई को शिंजो आबे को गोली मारकर हत्या कर दी
गई थी।
कांग्रेस अध्यक्ष पद की रेस में
दो नाम और शामिल हो गए हैं जिसमें.गहलोत-थरूर के बाद मनीष तिवारी की चर्चा भी है। आज
दिग्विजय सिंह की सोनिया गांधी से मुलाकात करेंगे। कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव के
लिए गुरुवार को नोटिफिकेशन जारी हो गया। अब नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया 24 से
30 सितंबर तक चलेगी। 17 अक्टूबर को वोटिंग होगी और नतीजे 19 अक्टूबर को आएंगे। माना
जा रहा है कि 22 साल बाद कांग्रेस का प्रमुख चुनाव के जरिए चुना जाएगा।
आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत गुरुवार
को दिल्ली में कस्तूरबा गांधी मार्ग पर बनी एक मस्जिद गए। उन्होंने ऑल इंडिया इमाम
ऑर्गेनाइजेशन (AIIO) के प्रमुख उमर अहमद इलियासी के साथ दिल्ली के आजादपुर में एक मदरसे
का भी दौरा किया। मदरसे के बच्चों से बातचीत के दौरान इलियासी ने भागवत को ‘राष्ट्रपिता’ बताया। आरएसएस के एक पदाधिकारी
ने बताया कि भागवत ने तुरंत उन्हें टोका और कहा कि देश में एक ही राष्ट्रपिता हैं और
बाकी सभी भारत की संतान हैं। इलियासी ने यह भी कहा कि हमारा डीएनए समान है, सिर्फ हमारा
धर्म और इबादत के तौर-तरीके अलग-अलग हैं। हम सभी के लिए राष्ट्र सबसे पहले है। मदरसे
में भागवत ने देश को जानने-समझने की जरूरत पर बच्चों से बात की और कहा कि दुआ/पूजा
करने के तौर-तरीके अलग-अलग हो सकते हैं लेकिन सभी धर्मों का सम्मान करना चाहिए। इलियासी-भागवत
के बीच एक घंटे बात हुई।
पापुलर फ्रंट ऑफ
इंडिया (PFI) के खिलाफ NIA और
ED ने 15 राज्यों
में छापेमारी
की। आंतरिक
आतंकवाद और
टेरर फंडिंग
के खिलाफ सरकार
ने बड़ी
कार्रवाई की
है। कई
बड़े चेहरों
को गिरफ्तार
किया गया।
PFI पर NIA की रिमांड नोट में खुलासा-मुस्लिम युवकों
को ISIS जैसे संगठनों में शामिल होने के लिए उकसाया जा रहा था. छापे में इन जगहों से
इलेक्ट्रानिक उपकरण एवं जिहादी दस्तावेज बरामद हुए हैं। पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया एक इस्लामिक संगठन है। ये संगठन खुद को पिछड़ों और
अल्पसंख्यकों के हक में आवाज उठाने वाला बताता है। लेकिन इस पर राजनीतिक हत्या से लेकर,
आतंकी गतिविधियों के लिए लोगों को भड़काने जैसे गंभीर आरोप लगते रहे हैं।
Delhi: अब सभी लाइनों पर मेट्रो
कार्ड के तौर पर इस्तेमाल होगा स्मार्ट फोन, अभी एयरपोर्ट लाइन पर ही लागू है सेवा.आपका
स्मार्टफोन अब मेट्रो की सभी लाइनों पर मेट्रो कार्ड के तौर पर भी इस्तेमाल किया जा
सकेगा। फिलहाल यह सुविधा एयरपोर्ट लाइन पर लागू है। सहूलियत होने की वजह से करीब एक
तिहाई यात्री इसका इस्तेमाल भी कर रहे हैं।
Gujarat: पर्यावरण मंत्रियों
के राष्ट्रीय सम्मेलन को आज संबोधित करेंगे पीएम मोदी, इन मुद्दों पर होगी चर्चासम्मेलन
में सहकारी संघवाद की भावना को आगे ले जाते हुए प्लास्टिक प्रदूषण को रोकने और लाइफ
स्टाइल फॉर एनवायरन्मेंट (लाइफ) को ध्यान में रखते हुए जलवायु परिवर्तन की चुनौती का
प्रभावी मुकाबला करने से जुड़े विषयों पर चर्चा की जाएगी। इसके साथ ही प्लास्टिक कचरा
प्रबंधन, वन्यजीव और वन प्रबंधन के मुद्दों पर राज्यों की कार्य योजनाओं जैसे मुद्दों
पर चर्चा होगी।
सैनिक तैनात करने
के फैसले
के खिलाफ
रूस में
जमकर विरोध
प्रदर्शन हो
रहे हैं।
मॉस्को और
सेंट पीटर्सबर्ग
में बड़ी
संख्या में
लोगों ने
सड़कों पर
प्रदर्शन किया।
पुलिस ने
करीब 1300 लोगों को गिरफ्तार भी
किया है।
प्रदर्शनकारियों ने जमकर 'युद्ध नहीं,
हमारे बच्चों
के लिए
जीवन, कोई
लामबंदी नहीं'
के नारे
भी लगाए।
ब्रिटेन में भारतीय
समुदाय को
निशाना बनाए
जाने की
घटनाओं पर
भारतीय विदेश
मंत्री एस
जयशंकर ने
ब्रिटेन की
विदेश मंत्री
जेम्स क्लेवरली
से बात
की। उन्होंने
कहा कि
हमारा हाई
कमिशन ब्रिटेन
से संपर्क
में है
ताकि आगे
ऐसे हमलों
को रोका
जा सके।
RBI ने महाराष्ट्र के
सोलापुर स्थित
द लक्ष्मी
को-ऑपरेटिव
बैंक लिमिटेड
का लाइसेंस
रद्द कर
दिया है।
बैंक के
पास पूंजी
की कमी
और आमदनी
न होने
के कारण
यह फैसला
हुआ। (पीटीआई)
अमेरिकी फेडरल रिजर्व
की तरफ
से ब्याज
दरें बढ़ाने
के फैसले
का असर
रुपये पर
पड़ा। गुरुवार
को डॉलर
के मुकाबले
रुपया 90 पैसे
टूटकर 80.86 के अब तक के
सबसे निचले
स्तर पर
बंद हुआ।
इंटरनेट के जरिए
कॉल करने
और मेसेजिंग
की सर्विस
देने वाली
वॉट्सऐप, जूम
और गूगल
डुओ जैसी
ओटीटी कंपनियों
को देश
में सेवाएं
जारी रखने
के लिए
लाइसेंस की
जरूरत हो
सकती है।
टेलिकम्युनिकेशन विधेयक के मसौदे में
यह प्रस्ताव
किया गया
है। मसौदे
के मुताबिक,
टेलिकॉम सेवाओं
और नेटवर्क
को लेकर
संबंधित कंपनियों
सऊदी अरब के
भूवैज्ञानिक सर्वे विभाग ने मदीना
में नए
सोने और
तांबे के
भंडार मिलने
की घोषणा
है। इससे
सऊदी अरब
की तेल
पर निर्भरता
कम हो
जाएगी। देश
में निवेश
बढ़ेंगे। नई
नौकरियां पैदा
होंगी।
संयुक्त राष्ट्र संघ
के मंच
पर पाकिस्तान
के विदेश
मंत्री बिलावल
भुट्टो जरदारी
ने भारत
में इस्लामोफोबिया
का जिक्र
किया, वैसे
ही भारत
ने कड़ा
प्रतिवाद करते
हुए कहा
कि जो
मुल्क अल्पसंख्यकों
के संबंध
में आंकड़ों
को प्रकाशित
ना करता
हो वो
इस तरह
की बात
करे तो
आश्चर्य होता
है।
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री
इमरान खान ने की पीएम नरेंद्र मोदी की तारीफ। कहा- पीएम मोदी की देश के बाहर कोई प्रॉपर्टी
नहीं है, लेकिन हमारे यहां के नेता बाहर करोड़ों की संपत्ति बनाए हुए हैं। इमरान ने
अपने ही देश के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ पर निशाना साधते हुए कहा कि, हमारे यहां के
पीएम की विदेशों में अरबों रुपए की प्रॉपर्टी और करोड़ों का कारोबार है।
सुप्रीम कोर्ट ने
फोर्टिस के
लिए IHH के
ओपन ऑफर
पर रोक
को बरकरार
रखा है।
कोर्ट ने
ट्रांजैक्शन के ऑडिट के लिए
फॉरेंसिक जांच
का आदेश
देने के
साथ यह
भी कहा
कि IHH के
ओपन ऑफर
पर फैसला
दिल्ली हाईकोर्ट
लेगा। कोर्ट
ने दाइची
मामले का
निपटारा किया
और सिंह
बंधुओं को
6 महीने जेल
की सजा
भी सुनाई।
नेपाल में एक मिनी बस हादसे का
शिकार, 7 लोगों की मौत, 18 घायल
पुतिन की परमाणु बम की धमकी का
यूक्रेन के सहयोग पर नहीं पड़ेगा असर: अमेरिका
युद्ध में छह महीने में
55000 रूसी सैनिक मारे गए: जेलेंस्की
जम्मू-कश्मीर: सुरक्षाबलों को
पुंछ में एलओसी के पास भारी मात्रा में मिला विस्फोटक
ओडिशा: नशीले पदार्थों की जांच
के दौरान 100 किलो चांदी की ईंटें, 10 लाख कैश जब्त
मुंबई: कोर्ट ने PFI के 5 आरोपियों
को 26 सितंबर तक ATS की हिरासत में भेजा
नोएडा के कई इलाकों में देर रात
से जारी तेज बारिश, बिजली गुल
ईरान: महसा अमिनी की हत्या पर
उग्र हुआ विरोध, अब तक 40 प्रदर्शनकारियों की मौत
यूरोपीय यूनियन को रूस पर लगे
आर्थिक प्रतिबंध को अब खत्म कर देना चाहिए: हंगरी
NIA की छापेमारी के खिलाफ आज
PFI करेगा विरोध प्रदर्शन
राजू श्रीवास्तव के
अंतिम संस्कार
की फोटोज
सामने आई
है। दिल्ली
स्थित निगम
बोधी घाट
में राजू
की चिता
को बेटे
आयुष्मान ने
मुखाग्नि दी।
पति को
अंतिम विदाई
देते हुए
राजू की
वाइफ का
रो-रोकर
बुरा हाल
था।
स्वदेश निर्मित तेजस
विमान
कोयंबटूर में सुलूर वायुसेना अड्डे
उड़ान भरी।
तेजस के
पायलट ग्रुप
कैप्टन एम
सुरेंद्रन ने कहा कि ये
हल्के लड़ाकू
विमान हैं।
तेजस को
भारत में
स्वदेशी रूप
से डिजाइन
किया गया
है।
बीजेपी के सीनियर नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दो दिन के लिए बिहार के दौरे पर ।
कांग्रेस ने सचिन
पायलट को
राजस्थान के
सीएम पद
के लिए
समर्थन देने
का फैसला
किया। मीडिया
रिपोर्ट्स के मुताबिक सचिन पायलट
को जल्द
ही राजस्थान
का नया
सीएम बनाया
जाएगा। इस
खबर के
बाद अशोक
गहलोत को
कांग्रेस पार्टी
का नया
अध्यक्ष बनाये
जाने को
लेकर अटकलें
तेज हो
गई हैं।
अगर अभी तक
के ट्रेंड
को देखा
जाय तो
राजस्थान, छत्तीसगढ़, गुजरात, झारखंड और
हिमाचल प्रदेश
पुरानी पेंशन
या तो
लागू कर
दी गई
है या
फिर उसे
लागू करने
का वादा
किया गया
है।पुरानी पेंशन बनी चुनावी मुद्दा
'रेवड़ी' पॉलिटिक्स
.
केंद्रीय मंत्री गिरिराज
सिंह ने
बिहार के
सीएम नीतीश
कुमार और
लालू प्रसाद
यादव पर
पीएफआई कार्यकर्ताओं
को प्रोत्साहित
करने का
आरोप लगाते
हुए कहा
कि बिहार
आतंकवादियों के लिए स्लीपर सेल
बन गया
है।
दिल्ली में आम
आदमी पार्टी
की शराब
नीति पर
विपक्ष गंभीर
आरोप लगाते
रहा है।
शराब बेचने
से लेकर
शराब पीने
की उम्र
तक को
लेकर केजरीवाल
सरकार सवालों
के घेरे
में है।
अब गुजरात
चुनाव से
पहले केजरीवाल
के एक
उम्मीदवार, राज्य में शराब के
फायदे बताते
घूम रहा
है। उम्मीदवार
की बातों
से ऐसा
लग रहा
है, जैसे
राज्य में
आप की
सरकार बनने
के बाद
गुजरात से
शराब बंदी
खत्म न
हो जाए।
देश के युवा स्टार्टअप्स की दुनिया में तेजी से सफलता के कदम चूम रहे हैं।. जेप्टो के को- फाउंडर ने महज 19 साल की उम्र में बड़ी कामयाबी हासिल की। कैवल्य वोहरा देश में करोड़पतियों की लिस्ट में शामिल होने वाली सबसे कम उम्र के भारतीय बन गए हैं। IIFL वेल्थ हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2022 के अनुसार, कैवल्य वोहरा की कुल संपत्ति 1,000 करोड़ रुपये है। वहीं उनकी टीम के साथी आदित पालीचा के पास सिर्फ 20 साल साल की उम्र में 1,200 करोड़ रुपये की निजी संपत्ति है।
बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी)
ने शिवसेना
के उद्धव
ठाकरे के
नेतृत्व वाले
गुट और
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे
के नेतृत्व
वाले गुट
को यहां
के शिवाजी
पार्क में
दशहरा रैली
के आयोजन
की अनुमति
नहीं दी।
बीएमसी के
एक अधिकारी
ने बृहस्पतिवार
को यह
जानकारी दी।बीएमसी
के अधिकारियों
के अनुसार,
मुंबई पुलिस
द्वारा उठाए
गए कानून
व्यवस्था से
संबंधित मुद्दों
के आधार
पर शिवाजी
पार्क में
रैली आयोजन
की अनुमति
देने से
इनकार किया
गया।
श्रृंगार गौरी केस
में मुस्लिम
पक्ष को
फिर लगा
झटका, वाराणसी
कोर्ट ने
अर्जी खारिज
की। मुस्लिम
पक्ष की
ओर से
8 हफ्ते तक
सुनवाई टालने
की मांग
की गई
थी। अदालत
कार्बन डेटिंग
की मांग
वाली हिंदू
पक्ष की
अर्जी पर
29 सितंबर से सुनवाई शुरू करेगी।
नोएडा की पॉश
सोसाइटी विवाद
में गिरफ्तार
श्रीकांत त्यागी
को हाईकोर्ट
से बड़ी
राहत मिली।
करीब डेढ़
महीने बाद
जमानत मिली।
श्रीकांत त्यागी
पर चार
मुकदमे दर्ज
थे, अब
सभी मुकदमों
में जमानत
मिल गई
है। गौरतलब
है कि
पांच अगस्त
को श्रीकांत
त्यागी का
एक वीडियो
वायरल हुआ
था जिसमें
वह एक
महिला को
गाली-गलौज
दे रहा
था।
भारतीय रुपये में
बड़ी गिरावट,
अमेरिकी डॉलर
के मुकाबले
51 पैसे गिरकर
अब तक
के सबसे
निचले स्तर
80. 47 रुपये पर खुला। रुपये में
यह कमजोरी
फेडरल रिजर्व
के सख्त
कदमों की
वजह से
देखने को
मिली है।
बीती रात
फेडरल रिजर्व
ने प्रमुख
ब्याज दरों
में 0.75 प्रतिशत
की बढ़ोतरी
का ऐलान
किया। यह
लगातार तीसरी
बार है
जब फेडरल
रिजर्व ने
ब्याज दरों
में बढ़ोतरी
की है।
कर्मचारी भविष्य निधि
संगठन यानी
EPFO अपने 6 करोड़ मेंबर्स को नई
सुविधाएं देने
पर विचार
कर रहा
है। EPFO अब
अपने दायरे
में पेंशन
के अलावा
हेल्थकेयर, मैटरनिटी और डिसेबिलिटी बेनिफिट
भी शामिल
करेगा। इस
संबंध में
प्रस्ताव तैयार
हो चुका
है और
इस पर
शुरुआती स्तर
की चर्चा
भी शुरू
हो गई
है। इस
संबंध में
जल्द ही
बड़ा ऐलान
किया जा
सकता है।
कर्मचारी चयन आयोग की कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल परीक्षा 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गए हैं। कैंडिडेट्स आयोग की वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस परीक्षा के जरिए केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों, विभागों व संस्थानों में ग्रुप बी और सी के करीब 20 हजार पदों पर नियुक्ति की जाएगी।
पांच उद्योगों में 2.60 लाख करोड़ के अवैध कारोबार से 58521 करोड़ का नुकसान, 16 लाख लोगों ने गंवाई नौकरी. FMCG: फिक्की ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि पांच प्रमुख उद्योगों में अवैध कारोबार की वजह से 2019-20 के दौरान करीब 16 लाख लोगों को अपनी नौकरी गंवानी पड़ी। इस दौरान एफएमसीजी खाद्य वस्तुओं में सबसे अधिक 7.94 लाख नौकरियां गईं। और पढ़ें
इलाहाबाद विश्वविद्यालय (इविवि)
की स्थापना
को आज
(23 सितंबर) 135 साल पूरे हो गए।
सिर्फ 13 छात्रों
के साथ
शुरू हुआ
म्योर कॉलेज
ठसक के
साथ ‘पूरब
का आक्सफोर्ड’
तक कहलाया।
दहशत फैलाने को हाथ काटने जैसी हरकतें करता है पीएफआई, एनआईए ने अब तक 355 सदस्यों को दिलाई है सजा पिछली रामनवमी पर गोवा, गुजरात, राजस्थान, मध्यप्रदेश, झारखंड और पश्चिम बंगाल में फैली हिंसा में भी पीएफआई के शामिल होने का आरोप लगा था। कानून प्रवर्तन एजेंसियों के अनुसार, पीएफआई के पूरे देश में 50 हजार से अधिक सदस्य हैं और इससे सहानुभूति रखने वाले अधिकांश लोग केरल में हैं।
सुप्रीम कोर्ट में
हिजाब केस
पर गुरुवार
को दलीलें
पूरी हो
गईं। 10 दिनों
की लंबी
सुनवाई के
बाद अदालत
ने अपना
फैसला सुरक्षित
रख लिया।
याची के
वकील ने
कहा कि
हमारा स्लोगन
है कि
‘बेटी बचाओ,
बेटी पढ़ाओ’,
लेकिन क्या
यह कर्नाटक
में प्राथमिकता
नहीं है।
कम दबाव का
क्षेत्र अब
पूर्वोत्तर मध्य प्रदेश और दक्षिण
उत्तर प्रदेश
के आसपास
के हिस्सों
पर बना
हुआ है।
संबद्ध चक्रवाती
परिसंचरण औसत
समुद्र तल
से 5.8 किमी
ऊपर तक
फैला हुआ
है और
ऊंचाई के
साथ दक्षिण-पश्चिम की
ओर झुक
रहा है।एक
ट्रफ रेखा
उत्तर-पश्चिम
बंगाल की
खाड़ी से
उत्तरी पंजाब
तक उत्तरी
ओडिशा, उत्तरी
छत्तीसगढ़, पूर्वोत्तर मध्य प्रदेश और
उससे सटे
दक्षिण उत्तर
प्रदेश और
हरियाणा पर
कम दबाव
के क्षेत्र
से जुड़े
चक्रवाती परिसंचरण
से होकर
गुजर रही
है।अगले 24 घंटों के दौरान, ईस्ट
राजस्थान, उत्तर प्रदेश के पश्चिमी
भाग, मध्य
प्रदेश छत्तीसगढ़
और ओडिशा
के कुछ
हिस्सों में
हल्की से
मध्यम बारिश
के साथ
कहीं-कहीं
भारी बारिश
हो सकती
है।सिक्किम, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश,
अंडमान और
निकोबार द्वीप
और उत्तराखंड
में हल्की
से मध्यम
बारिश के
साथ एक
या दो
स्थानों पर
भारी बारिश
हो सकती
है।शेष उत्तर
भारत, उप-हिमालयी पश्चिम
बंगाल, शेष
उत्तर प्रदेश,
हिमाचल प्रदेश,
छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में हल्की
से मध्यम
बारिश हो
सकती है।जम्मू
कश्मीर, पंजाब,
हरियाणा, गंगीय
पश्चिम बंगाल,
महाराष्ट्र, तटीय कर्नाटक, केरल के
कुछ हिस्सों
में और
लक्षद्वीप में एक या दो
स्थानों पर
हल्की बारिश
संभव है।
Amit Shah holds meet; discusses action against PFI, terror
suspects
Delhi HC reserves order on L-G's defamation suit against AAP
leaders
UP Assembly reserves day's session for women MLAs; Adityanath
lauds initiative
SC reserves verdict on Karnataka hijab row
BMC denies nod to both Thackeray and Shinde factions for
Dussehra rally at Shivaji Park
Manish Tewari preparing to contest Cong prez poll: Sources
Indian mission in touch with UK side to prevent further
attacks: MEA on Leicester incidents
Five PFI members sent in Maharashtra ATS custody
India a civilisation democracy: Himanta
Restrain AAP, its leaders from levelling defamatory
allegations: LG Saxena to Delhi HC
Police uses water cannon against BJP workers protesting
against AAP govt
Gadkari lays stone for Rs 3,000 cr NH projects in AP
Sparks fly over 'PayCM' poster campaign in Karnataka
Assembly
One-man, one-post commitment expected to be maintained:
Rahul Gandhi
Nearly 100 arrested in NIA's 'largest-ever' raids in 11 states over terror funding charges
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें