राजपथ to कर्तव्य पथ

 

 पीएम मोदी आज सेंट्रल विस्टा एवेन्यू का उद्घाटन करने के साथ इंडिया गेट पर नेताजी की प्रतिमा का अनावरण भी करेंगे। 9 सितंबर से आम लोगों के लिए कर्तव्य पथ खुल जाएगा। आपको बता दें कि विजय विजय चौक (Vijay Chowk) से इंडिया गेट (India Gate) तक 3 किलोमीटर लंबा राजपथ आधुनिक सुविधाओं के साथ 19 महीने बाद फिर से खुलने को तैयार है. दिल्ली में पर्यटकों के लिए सबसे प्रिय जगह इंडिया गेट नए अवतार में लोगों को वापस मिलने वाली है. इस जगह जो लोग भी घूमने के लिए आएंगे वो लोग शॉपिंग भी कर सकेंगे. इसके लिए 5 वेंडिंग जोन होंगे. हर जोन में 40-40 वेंडर होंगे. वेंडर छोटी-छोटी बास्केट में सामान बेचे सकेंगे. इस तरह से करीब 200 वेंडर्स होंगे. वहीं 8-8 दुकानों के दो ब्लॉक भी तैयार किए गए हैं, दिल्ली टूरिज्म के सहयोग से राज्यों को ये दुकानें दी गई हैं और यहां पर विभिन्न राज्यों के कल्चर से जुड़ी चीजें भी लोगों को मिल सकेंगी. दिल्ली में आठ सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र की सुरक्षा के मद्देनजर इंडिया गेट सर्किल सी- हैक्सागॉन को बंद रखने का निर्णय लिया गया है. आठ सितंबर को शाम छह बजे से लेकर रात नौ बजे तक इंडिया गेट के आस पास के इलाकों को बंद रखा जाएगा. ऐसे में दिल्ली पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है.

हरियाली की चादर समेटे रोशनी से नहाया रहेगा सेंट्रल विस्टा एवेन्यू, लाल ग्रेनाइट पत्थर से बनाया गया साढ़े 16 किलोमीटर लंबा 'कर्तव्य पथ' समूचे राजपथ पर 75 ऐतिहासिक प्रकाश स्तंभ और सभी जंजीरों वाले लिंक बरकरार रखे गए हैं। उनके साथ ही 900 से ज्यादा नए प्रकाश स्तंभ लगाए गए हैं, जिससे कि लोगों की सुरक्षा ज्यादा मजबूत की जा सके।

सेंट्रल विस्टा एवेन्यू यानी भावी कर्तव्यपथ (राजपथ) के दोनों और का हिस्सा अब केवल हरियाली की चादर समेटे होगा, बल्कि रोशनी से भी पूरी तरह नहाया रहेगा। सुरक्षाकर्मियों और सीसीटीवी की निगरानी के साथ यहां आने वाले लोगों को लंबा पैदल पथ एवं हर लॉन में जन सुविधाएं भी मिलेंगी। सभी तरह के वाहनों के लिए व्यापक पार्किंग, नहरों के ऊपर से गुजरते पलों से आवाजाही और वोटिंग का लुत्फ बरकरार रहेगा।सेंट्रल विस्टा परियोजना का एक बड़ा और अहम हिस्सा सेंट्रल विस्टा एवेन्यू पूरी तरह तैयार हो चुका है। इसे नए भव्य स्वरूप में ऐतिहासिक विरासत के साथ नया आयाम दिया गया है। गणतंत्र दिवस की भव्य और गौरवशाली परेड के लिए भी विशेष स्ट्रक्चर तैयार किए गए हैं, ताकि हर साल परेड के समय होने वाले बदलावों से बचा जा सके। गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सेंट्रल विस्टा एवेन्यू का उद्घाटन करेंगे। समूचे राजपथ पर 75 ऐतिहासिक प्रकाश स्तंभ और सभी जंजीरों वाले लिंक बरकरार रखे गए हैं। उनके साथ ही 900 से ज्यादा नए प्रकाश स्तंभ लगाए गए हैं, जिससे कि लोगों की सुरक्षा ज्यादा मजबूत की जा सके। यह प्रकाश स्तंभ राजपथ के दोनों ओर, नहरों के आसपास, पेड़ों के पास, नई पार्किंग और इंडिया गेट क्षेत्र में लगाए गए हैं।

 राजपथ पर दोनों ओर, नहरों के किनारे लाल ग्रेनाइट पत्थरों का पैदल पथ तैयार किया गया है। साढ़े 16 मीटर लंबा पैदल पथ राजपथ, लॉन, नहरों के आसपास और इंडिया गेट के आसपास से गुजरता है। पूरे क्षेत्र में 400 से ज्यादा बेंच लगाई गई हैं, जिससे कि आसानी से लोग बैठ सकें। डेढ़ सौ से ज्यादा कूड़ेदान और साढ़े छह सौ से ज्यादा नए संकेतक भी लगाए गए हैं। दोनों तरफ की नहरों पर 16 स्थाई पुल बनाए गए हैं। इनके दूसरी तरफ व्यापक पार्किंग की व्यवस्था की गई है। इस पार्किंग में 1125 कारें, 40 बसों के साथ दो पहिया वाहन भी पार्क किए जा सकेंगे।पूरे क्षेत्र में 300 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। 19 एकड़ के नहर क्षेत्र को भी पुनर्विकसित किया गया है। ग्रीन कवर को व्यापक बनाया गया है और 101 एकड़ में लॉन को नए सिरे से तैयार किया गया है। इसमें अलग-अलग तरह की घास लगाई गई हैं। इसके अलावा पानी निकासी की भी बेहतर व्यवस्था की गई है। जामुन के पुराने पेड़ों को संरक्षित किया गया है और 140 नए पेड़ भी लगाए गए हैं। सभी आठ लॉन में बिक्री के स्थान, पीने के पानी की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा जन सुविधाएं भी हर लॉन में उपलब्ध रहेंगी। कुल 64 महिला शौचालय और 32 पुरुष शौचालय के साथ विकलांगों के लिए भी 10 शौचालय बनाए गए हैं। अलग-अलग स्थानों पर बिक्री की प्लाजा बनाए गए हैं। चार अंडर पास बनाए गए हैं ताकि भीड़भाड़ वाले ट्रैफिक को आसानी से पैदल पार किया जा सके।

गृह मंत्री आज सहकारिता मंत्रियों के सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे जिसमें सभी 36 राज्य सरकारों और केंद्र शासित प्रदेशों के प्रतिनिधि भाग लेंगे।

 NEET UG 2022 परीक्षा के नतीजे घोषित हो गए हैं। 9 लाख 90 हजार से ज्यादा छात्र हुए उत्तीर्ण हुए हैं और राजस्थान की तनिष्का ने टॉप किया है।

 हैदराबाद समेत तेलंगाना के कई जिलों में भारी बारिश को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है और लोगों से  सावधान रहने की अपील की गई है।

इतिहास में आठ सितंबर का दिन बहुत सुरीली और शोख गायिका आशा भोसले के जन्मदिन के तौर पर दर्ज है। हजारों गीतों को अपनी आवाज से अमर बना देने वाली आशा भोसले को भारतीय सिने जगत की सर्वकालिक महान गायिकाओं में गिना जाता है।

देश की राजधानी दिल्ली में इंडिया गेट वाले इलाके को नई पहचान मिल गई है। अब यह पूरा क्षेत्र (इंडिया गेट पर नेताजी की प्रतिमा से लेकर राष्ट्रपति भवन तक - तीन किलोमीटर लंबा स्ट्रेच है) राजपथ के बजाय कर्तव्यपथ कहलाएगा। बुधवार (सात सिंबर, 2022) को नई दिल्ली नगर पालिका परिषद (एनडीएमसी) की खास बैठक में इसके नाम बदलने से जुड़ा प्रस्ताव पास हुआ।

 कांग्रेस बुधवार (7 सितंबर 2022) से अपनी भारत जोड़ा यात्रा की शुरूआत कर रही है। यह यात्रा 3570 किलोमीटर की दूरी तय करेगी।

नीतीश कुमार ने बुधवार को एक बार फिर मेन फ्रंट की बात दोहराई है। और इस मेन फ्रंट में कम से कम 3-4 पीएम मैटेरियल पहले से ही हैं।

प्रवर्तन निदेशालय ने अवैध फोन टैपिंग मामले में नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के पूर्व प्रमुख रवि नारायण को गिरफ्तार कर लिया है। जांच एजेंसी ने रवि नारायण को दिल्ली में पूछताछ के लिए तलब किया था।

पात्रा चॉल भूमि घोटाले में मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आर्थर रोड जेल में बंद शिवसेना नेता और सांसद संजय राउत से मुलाकात करने महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे मुलाकात करना चाहते थे लेकिन जेल ऑथरिटी ने इजाजत नहीं दी और कहा कि कोर्ट से ऑर्डर लेकर आइए और सामान्य कैदी की तरह जाली से मिलिए।

आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने एलजी विनय कुमार सक्सेना द्वारा दी गई मानहानि नोटिस को मीडिया के सामने फाड़ दिय़ा। बता दें कि आप का आरोप है कि वी के सक्सेना जब खादी ग्रामोद्योग में थे तो वो भ्रष्टाचार में लिप्त थे। आप के नेताओं आतिशी सिंह के साथ साथ कुछ और नेताओं के बारे में एलजी ने कहा कि आखिर साक्ष्य क्या है। अगर आरोप लगाने वाले लोग साक्ष्य पेश नहीं करते हैं तो उनके खिलाफ वो कानूनी रास्ता अख्तियार करेंगे। तय समयसीमा बीत जाने के बाद जब आप के नेताओं ने साक्ष्य नहीं दिए तो एलजी की तरफ से मानहानि का नोटिस भेजा गया।

त्तरी सीरिया में इमारत गिरी, 11 लोगों की मौत की सूचना

दुबई: मैच हारने पर पाकिस्तान के समर्थकों ने अफगान के प्रशंसकों को पीटा

गाजियाबाद: हैकर्स ने शैक्षणिक संस्थानों का डेटा डिलीट किया, बदले में की क्रिप्टो की मांग

पार्थ चटर्जी को विधानसभा बिजनेस एडवाइजरी समिति की बैठक में आमंत्रित किया जाएगा

इनकम टैक्स विभाग ने देश के कई राज्यों में बुधवार को छापा मारा है। आईटी के निशाने पर कई छोटी राजनीतिक पार्टियां हैं। इन पर आरोप है कि ये डोनेशन के बदले कैश के खेल में शामिल हैं।

कोयला घोटाला मामले में सीबीआई ने पश्चिम बंगाल के कानून मंत्री और टीएमसी नेता मलय घटक के आसनसोल स्थित आवास पर छापा मारा है। मलय घटक बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खास माने जाते हैं और टीएमसी के कद्दावर नेता हैं।

केंद्र सरकार ने दिल्ली हाईकोर्ट में कहा, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को रेगुलेट करने पर पेश करेंगे रूपरेखा। प्रस्तावित ढांचा संभावित होगा और इसलिए सोशल मीडिया खातों के निलंबन के मौजूदा मामलों को मौजूदा नियमों के अनुसार तय करना होगा। यह बयान केंद्र सरकार के वकील ने न्यायमूर्ति यशवंत वर्मा के समक्ष दिया, जो ट्विटर यूजर समेत कई सोशल मीडिया यूजर के अकाउंट के निलंबन के खिलाफ याचिकाओं पर सुनवाई कर रहे थे।

पीएम नरेंद्र मोदी की कैबिनेट बैठक में पीएम श्री योजना को मिली मंजूरी। इस योजना के तहत 14500 स्कूलों का कायाकल्प किया जाएगा। पीएम-श्री स्कूलों में नवीनतम तकनीक, स्मार्ट कक्षाओं, खेल और आधुनिक बुनियादी सुविधाओं पर ध्यान दिया जाएगा। इसके अलावा रेलवे की भूमि नीति में संशोधन को मंजूरी दी गई है।

दिल्ली में इस साल भी जारी रहेगा पटाखों पर प्रतिबंध। पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने किया ऐलान। उन्होंने कहा कि 'दिल्ली में लोगों को प्रदूषण के खतरे से बचाने के लिए पिछले साल की तरह ही इस बार भी सभी तरह के पटाखों के उत्पादन, भंडारण, बिक्री और उपयोग पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाया जा रहा है, ताकि लोगों की जिंदगी बचाई जा सके।

पीएम पद की दौड़ में भले ही एक भारतवंशी- ऋषि सुनक पिछड़ गए हों लेकिन ब्रिटेन के गृहमंत्री की कुर्सी एक भारतवंशी के पास ही रही है। पहले ये कुर्सी प्रीति पटेल के पास थी और अब सुएला ब्रेवरमैन को ये जिम्मेदारी मिली है। सुएला ब्रेवरमैन खुद भी पीएम पद की दौड़ में उतरी थीं, लेकिन जैसे ही शुरूआती लड़ाई में हारीं, लिज ट्रस को समर्थन देकर सत्ता में अपनी दावेदारी सुनिश्चित कर ली थीं। शुरूआत से ही लिज ट्रस इस लड़ाई में सुनक से आगे चल रही थीं। शायद यही कारण रहा कि भविष्य को देखते हुए सुएला ब्रेवरमैन ने सुनक को छोड़ लिज को सपोर्ट कर दिया था।

वियतनाम के एक बार में लगी आग की वजह से 12 लोगों की मौत। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मंगलवार देर रात बार में आग लगी। ये बार 4 मंजिला इमारत में था। आग दूसरी और तीसरी मंजिल पर लगी।आग लगने के कारण का पता नहीं चल सका है। हालांकि, मामले की जांच की जा रही है।

फरीदकोट के महाराजा की संपत्ति का ज्यादातर हिस्सा बेटियों को, सुप्रीम कोर्ट ने लगाई मुहर सीजेआई यूयू ललित, जस्टिस एस रवींद्र भट और जस्टिस सुधांशु धूलिया की पीठ ने महाराजा बराड़ की शाही संपत्ति के हिस्से से संबंधित हाईकोर्ट के आदेश में कुछ संशोधन भी किया है।

 यूपी में 17 लाख निरक्षरों को किया जाएगा साक्षर, बिना मानदेय काम करेंगे स्वयंसेवक. नव भारत साक्षरता अभियान के तहत सभी जिलों के बेसिक शिक्षा अधिकारियों डायट प्राचार्यों को निरक्षरों को चिह्नित करने निर्देश दिए गए हैं। यही नहीं चिह्नित निरक्षरों को शिक्षित करने के लिए स्वयंसेवी शिक्षकों की सूची भी गांव, बस्ती मजरावार तैयार हो रही है।

इसी कड़ी में सभी विकास प्राधिकरणों को शहरी क्षेत्रों में बने मॉल, कोचिंग सेंटर, निजी अस्पताल, होटल समेत अन्य बड़े आवासीय और व्यावसायिक भवनों की जांच करने को कहा गया है। यह भी कहा गया है कि अवैध निर्माण होने की स्थिति में ऐसे भवनों को सील कर दिया जाए। और पढ़ें

  चौंकाने वाली बात यह है कि सर्वे की रिपोर्ट यह बयां कर रही है कि चंडीगढ़ के 6-23 माह तक के महज 19.1 प्रतिशत बच्चों को ही पर्याप्त भोजन मिल रहा है। इसे लेकर विशेषज्ञ चिंतित हैं।  और पढ़ें

व्हाइट हाउस का कहना है कि रूस को आतंकवाद के प्रायोजक देश के रूप में नामित करना उसे जवाबदेह ठहराने के लिए प्रभावी रास्ता नहीं है क्योंकि यूक्रेन और शेष दुनिया के लिए इसके अनपेक्षित परिणाम हो सकते हैं।

विश्वविद्यालय के पालीवाल परिसर से हटेगा परीक्षा विभाग, छलेसर में होगा शिफ्ट..डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के छलेसर कैंपस स्थित नए भवन में परीक्षा विभाग को स्थानांतरित करने की तैयारी है। माना जा रहा है कि परीक्षा परिणाम बनाने वाली एजेंसी पर निगरानी के लिए यह पहल की गई है।

मॉनसून की अक्षीय रेखा गंगानगर, दिल्ली, बहराइच, पटना से होते हुए पूर्व दक्षिण पूर्व की ओर बंगाल की खाड़ी के उत्तर-पूर्व की ओर जा रही है।दक्षिण आंतरिक कर्नाटक और आसपास के क्षेत्रों पर चक्रवाती परिसंचरण औसत समुद्र तल से 5.8 किमी ऊपर तक फैला हुआ है।एक उत्तर और दक्षिण निम्न दबाव की रेखा छत्तीसगढ़ से दक्षिण आंतरिक कर्नाटक का तक जा रही है।एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र पूर्वी मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना हुआ है। इसके प्रभाव में अगले 48 घंटों के दौरान उसी क्षेत्र में कम दबाव का क्षेत्र विकसित हो सकता है।अगले 24 घंटों के दौरान, केरल, कर्नाटक, मध्य महाराष्ट्र, कोंकण और गोवा, लक्षद्वीप और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश यह साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है।मध्य प्रदेश, तेलंगाना, छत्तीसगढ़ और विदर्भ में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक या दो स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है।बिहार, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, पूर्वोत्तर भारत और तटीय आंध्र प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।पश्चिमी हिमालय, गंगीय पश्चिम बंगाल, दक्षिण गुजरात और तमिलनाडु में हल्की बारिश संभव है।



SC to hear on Sep 27 plea of Uddhav group to restrain ECI from deciding on 'real' Shiv Sena claim

Nitish Kumar meets CPI-ML leader Dipankar Bhattacharya in Delhi

NDMC pases proposal, Rajpath to be called 'Kartavya Path' now

IT searches at premises belonging to Rajasthan minister Rajendra Yadav, his family

Law minister Rijiju attacks Kejriwal over report of pending salaries in Punjab

Delhi govt bans production, sale, use of firecrackers till Jan 1, 2023

Cong chief Sonia Gandhi describes 'Bharat Jodo Yatra' as landmark occasion

Turning point in Indian politics: Cong ahead of start of 'Bharat Jodo Yatra'

India needs to get out of lithium-ion battery tech & graduate to hydrogen fuel cells: V K Singh

PM Modi condoles death of Karnataka minister

India, B’desh must fight terror together: Modi

Delhi LG asks Kejriwal govt to release Rs 383 crore to MCDs, says 'pending' for 2 years

BJP leader, 21 others booked after man beaten to death

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

52 सेकेंड के लिए थम जाएगा पूरा लखनऊ शहर

जन्मदिन का केक खाने से 10 साल की बच्ची की मौत, ऑनलाइन किया था ऑर्डर