उर्दू में भी साइनबोर्ड और नेमप्लेट - U P
आज यानी 10 सितंबर से पितृपक्ष की शुरुआत हो रही है। वहीं 25 सितंबर को इसका समापन होगा। इस साल पितृपक्ष 15 दिनों के बजाय 16 दिन का रहेगा।
पीएम नरेंद्र मोदी
आज ‘केंद्र-राज्य विज्ञान
सम्मेलन' का
उद्घाटन करेंगे।
शशि थरूर
समेत कांग्रेस
के 5 सांसदों
ने मधुसूदन
मिस्त्री को
चिट्ठी लिखकर
पार्टी अध्यक्ष
के चुनाव
में निष्पक्षता
पर चिंता
जताते हुए
PCC निर्वाचक मंडल की सूची देने
की मांग
की है।
कांग्रेस की 21 दिवसीय
भारत जोड़ो
यात्रा का
आज तीसरा
दिन है
और यह
कल यानि
11 सितंबर को केरल पहुंचेगी।
पाकिस्तान: पोलियो
टीकाकरण टीम
पर फायरिंग,
चार पुलिसकर्मियों
की मौत,
दो घायल
कांग्रेस के पूर्व
अध्यक्ष राहुल
गांधी ने
शुक्रवार को
पार्टी की
अगुवाई करने
के बारे
में कहा
कि जब
चुनाव होंगे
तो यह
साफ हो
जाएगा कि
‘‘मैं कांग्रेस
अध्यक्ष बनूंगा
या नहीं,
इसलिए कृपया
तब तक
इंतजार करिए।
सुप्रीम कोर्ट के
तीन जजों
की पीठ
11 अक्टूबर को पूजा स्थल अधिनियम
से जुड़े
मामलों की
करेगी सुनवाई।
कैबिनेट के फैसले
के बाद
अब उत्तराखंड
अधीनस्थ सेवा
चयन आयोग
की पांच
भर्ती परीक्षाओं
को रद्द
कर दिया
गया है।
वहीं, यूकेएसएसएससी
की सभी
18 परीक्षाएं अब लोक सेवा आयोग
कराएगा।
पीएम को मिले
उपहारों के
लिए लोगों
ने खूब
लगाई बोली,राशि का
इस्तेमाल स्वच्छ
गंगा मिशन
में होगा
अलीगढ़ में
हिंदू लड़कियों
को लगातार
परेशान कर
रहे हैं
मुस्लिम युवक,
पलायन को
मजबूर हुए
दलित परिवार
बिलकिस बानो मामले
में सुप्रीम
कोर्ट ने
गुजरात सरकर
से 2 हफ्तों
में दस्तावेज
पेश करने
को कहा।
मैरिटल रेप के
मामले पर
सुप्रीम कोर्ट
अगले हफ्ते
करेगा सुनवाई।
सिसोदिया पर CBI के
छापे के
बाद पहली
बार LG से
मिले CM केजरीवाल,
बोले- अच्छे
माहौल में
हुई मीटिंग।
सिंगर हनी सिंह
का पत्नी
शालिनी से
तलाक, एक
करोड़ रुपए
में हुआ
सेटलमेंट।
सुप्रीम कोर्ट ने
UAPA के आरोपी
केरल के
पत्रकार सिद्दीकी
कप्पन को
जमानत दी।
भारत के स्टार
एथलीट्स नीरज
चोपड़ा ने
ज्यूरिख में
आयोजित डायमंड
लीग फाइनल
जीत लिया
है।
ब्रिटेन की
महारानी के
सम्मान में
11 सितंबर को भारत में एक
दिन का
राजकीय शोक,
96 साल की
उम्र में
एलिजाबेथ द्वितीय
का हुआ
निधन।
ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज एरॉन
फिंच ने
ODI क्रिकेट से संन्यास की घोषणा
की
क्वीन एलिजाबेथ के
अंतिम संस्कार
में शामिल
होंगे अमेरिकी
राष्ट्रपति जो बाइडेन
यूक्रेन की सेना
ने पूर्वोत्तर
में 30 बस्तियों
को फिर
से अपने
कब्जे में
लिया: जेलेंस्की
BJP ने पूर्व सीएम
बिप्लब देब
को त्रिपुरा
राज्यसभा उपचुनाव
के लिए
उम्मीदवार घोषित किया
बीजेपी OBC मोर्चा की
राष्ट्रीय कार्यसमिति की जोधपुर में
बैठक, भूपेंद्र
यादव बोले-
कांग्रेस ने
हमें सिर्फ
वोट बैंक
समझा
बिहार के सिवान
में महावीरी
अखाड़ा जुलूस
के दौरान
मस्जिद से
जुलूस पर
पथराव किया
गया, सीवान
को सुलगाने
की किसकी
साजिश है?
मस्जिद से
जुलूस पर
किसने फेंके
पत्थर?
पूजा स्थल अधिनियम
1991 की वैधता
की जांच
के लिए
सुप्रीम कोर्ट
तैयार, मुस्लिम
पक्षों को
झटका
इस साल केदारनाथ
धाम में
तीर्थयात्रियों की भारी भीड़ ने
पिछला रिकॉर्ड
तोड़ दिया
है। आधिकारिक
आंकड़ों से
पता चलता
है कि
पिछले 126 दिनों में 11 लाख तीर्थयात्रियों
ने केदारनाथ
धाम का
दौरा किया
है। इससे
पिछला रिकॉर्ड
दस लाख
तीर्थयात्रियों का था।
यूपी की योगी
सरकार ने
घोषणा की
है कि
उत्तर प्रदेश
के सभी
सरकारी अस्पतालों
में उर्दू
में भी
साइनबोर्ड और नेमप्लेट लिखे जाएंगे।
यूपी सरकार
का ये
निर्देश उन्नाव
निवासी मोहम्मद
हारून की
शिकायत के
बाद था
कि कई
सरकारी विभाग
साइनबोर्ड पर उर्दू का इस्तेमाल
नहीं कर
रहे थे।
विशेष रूप
से उर्दू
उत्तर प्रदेश
की दूसरी
आधिकारिक भाषा
है।
विश्व हिंदू परिषद
और बजरंग
दल ने
शुक्रवार को
गुरुग्राम के डिप्टी कमिश्नर को
पत्र लिखकर
स्टैंड-अप
कॉमेडियन कुणाल
कामरा के
जिले में
आने वाले
शो को
रद्द करने
की मांग
की। पत्र
में कहा
गया है
कि स्टैंड-अप कॉमेडियन
कुणाल कामरा
अपने शो
में हिंदू
देवताओं का
मजाक उड़ाते
हैं। साथ
ही दावा
किया कि
इससे जिले
में तनावपूर्ण
स्थिति पैदा
हो सकती
है।
टाटा सन्स के
पूर्व चेयरमैन
और उद्योगपति
साइरस मिस्त्री
की मौत
पर बड़ा
खुलासा। हादसे
से पहले
100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार
से दौड़
रही थी
उनकी मर्सिडीज
कार। हादसे
से 5 सेकेंड
पहले ब्रेक
लगाया, 89 की स्पीड से डिवाइडर
से टकराई।
मर्सिडीज बेंच
की रिपोर्ट
के अनुसार,
कार पुल
पर तय
स्पीड से
ढाई गुना
तेज दौड़
रही थी।
लद्दाख में भारत
और चीन
के बीच
कम हो
सकता है
तनाव। गोगरा-हॉट स्प्रिंग्स
से भारतीय
और चीनी
सैनिकों की
वापसी सोमवार
तक पूरी
हो जाएगी।
साथ ही,
क्षेत्र में
बनाए गए
सभी अस्थायी
ढांचे और
अन्य संबद्ध
बुनियादी ढांचे
तोड़े जाएंगे।
असम के सीएम
हिमंत बिस्वा
सरमा के
साथ हैदराबाद
में बदतमीजी
हुई। एक
शख्स ने
स्टेज पर
चढ़कर माइक
तोड़ने और
मुख्यमंत्री से भिड़ने की कोशिश
की। हिमंत
गणेश उत्सव
के लिए
भाग्यनगर गणेश
उत्सव समिति
के अतिथि
के रूप
में हैदराबाद
गए हुए
थे।
गोवा के कर्लीज
रेस्तरां को
गिराने पर
सुप्रीम कोर्ट
ने रोक
लगाई। पर्यावरण
नियमों का
उल्लंघन के
चलते NGT ने
इसे गिराने
का आदेश
दिया था।
अब इस
मामले की
अगली सुनवाई
अगले सप्ताह
के शुक्रवार
को होगी।
फैसला होने
तक रेस्तरां
में व्यावसायिक
गतिविधियों पर रोक जारी रहेगी।
यह वही
क्लब है,
जिसमें बीजेपी
नेता सोनाली
फोगाट को
ड्रग्स दी
गई थी।
संयुक्त राष्ट्र मानव
विकास सूचकांक
2021-22 में भारत की रैंकिंग एक
पायदान खिसकी।
191 देशों की सूची में 132 वें
स्थान पर
है भारत,
पिछले साल
131वें स्थान
पर था।
रिपोर्ट के
अनुसार, कोविड-19
महामारी के
प्रकोप, यूक्रेन
पर रूस
के आक्रमण
और जलवायु
संकट ने
90 प्रतिशत देशों के मानव विकास
सूचकांक पर
असर डाला
है।
अमेरिका में आम
लोगों को
धमकाने के
बाद अब
भारतीय मूल
की अमेरिकी
सांसद प्रमिला
जयपाल को
फोन पर
धमकी दी
गई है।
एक व्यक्ति
ने उन्हें
फोन कर
अभद्र बातें
कहीं और
भारत लौटने
की चेतावनी
दी। चेन्नई
में जन्मीं
सांसद जयपाल
ने गुरुवार
को धमकी
भरे पांच
ऑडियो संदेशों
को सोशल
मीडिया पर
साझा किया।
इसमें एक
शख्स उन्हें
गंभीर अंजाम
भुगतने और
अपने मूल
देश भारत
वापस जाने
की धमकी
दे रहा
है।
पंजाब पुलिस ने
ISIS के एक
टेरर मॉड्यूल
का पर्दाफाश
किया है,
जिसमें 3 लोगों
को गिरफ्तार
किया गया
है। ये
तीनों आतंकी
पाकिस्तान के रहने वाले हरविंदर
सिंह रिंदा
के संपर्क
में थे।
पंजाब पुलिस
के मुताबिक,
इनके पास
से 1.5 किलो
RDX, IED, 2 पिस्तौल जब्त की
गई है।
पाकिस्तान क्रिकेट टीम
को शुक्रवार
को श्रीलंका
के खिलाफ
एशिया कप
2022 के फाइनल
मुकाबले से
पहले मेजबान
श्रीलंका के
खिलाफ करारी
हार का
सामना करना
पड़ा है।
श्रीलंका की
टीम ने
टॉस जीतकर
पहले गेंदबाजी
का फैसला
किया और
पाकिस्तान की पूरी टीम को
19.1 ओवर में
121 रन पर
ढेर कर
दिया।
स्टेट बैंक ऑफ
इंडिया ने
क्लर्क के
कुल 5486 पदों
पर भर्ती
के लिए
आवेदन मांगे
हैं। एसबीआई
भर्ती देश
के 15 विभिन्न
सर्किलों में
क्लेरिकल कैडर
में जूनियर
एसोसिएट के
पद पर
होगी। इस
भर्ती के
लिए 27 सितंबर
2022 तक आवेदन
कर सकते
हैं।
जेईई एडवांस्ड रिजल्ट
की घोषणा
इसी हफ्ते
की जाएगी।
आईआईटी बॉम्बे
के अनुसार,
इस परीक्षा
का रिजल्ट
11 सितंबर, 2022 को जारी किया जाएगा।
फाइनल आंसर
की भी
इसी दिन
रिलीज की
जाएगी। जेईई
एडवांस्ड 2022 में रैंक हासिल करने
वाला उम्मीदवारों
को JOSSA काउंसलिंग
में शामिल
होना होगा।
यह 12 सितंबर
से शुरू
होगी।
बीजेपी ने विभिन्न
राज्यों के
प्रभारियों के नाम घोषित कर
दिए हैं।
खास बात
यह है
कि राज्यों
से हटाए
गए कुछ
मुख्यमंत्रियों और केंद्र से हटाए
गए मंत्रियों
को संगठन
की जिम्मेदारी
दी गई
है। विनोद
तावड़े को
बिहार, ओम
माथुर को
छत्तीसगढ़, बिप्लब कुमार देब को
हरियाणा, लक्ष्मीकांत
वाजपेयी को
झारखंड, प्रकाश
जावड़ेकर को
केरल, राधामोहन
अग्रवाल को
लक्षद्वीप, विजय रूपाणी को पंजाब,
तरुण चुघ
को तेलंगाना,
संबित पात्रा
को पूर्वोत्तर
का प्रभारी
बनाया गया
है।
बिहार लोक सेवा
आयोग ने
असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती 2022 का नोटिफिकेशन
ऑफिशियल वेबसाइट
bpsc.bih.nic.in पर जारी कर
दिया है।
इन पदों
के लिए
आवेदन की
प्रक्रिया शुक्रवार, 9 सितंबर 2022 से शुरू
हो रही
है। अप्लाई
करने की
अंतिम तारीख
28 सितंबर 2022 है।
इक्विटी म्यूचुअल फंड
अव निवेशकों
के लिए
पहली पसंद
नहीं रहा।
अगस्त में
म्यूचुअल फंड
में शुद्ध
निवेश लगातार
18वें महीने
घटा है।
इस दौरान
शुद्ध निवेश
जुलाई के
8,898 करोड़ से कम रहा। यह
आंकड़ा जून
में 18,529 करोड़ रुपये और मई
में 15,890 करोड़ रुपये था। मार्च,
2021 से इक्विटी
योजनाओं में
शुद्ध निवेश
का प्रवाह
देखा जा
रहा है।
निम्न दबाव का
क्षेत्र पश्चिम
मध्य बंगाल
की खाड़ी
के ऊपर
बना हुआ
है, जिससे
संबंधित चक्रवाती
परिसंचरण मध्य
क्षोभमंडल स्तर तक फैला हुआ
है। यह
10 या 11 सितंबर
तक पश्चिम
मध्य और
उत्तर आंध्र
प्रदेश और
दक्षिण ओडिशा
तट से
सटे उत्तर
पश्चिम बंगाल
की खाड़ी
के ऊपर
और अधिक
सशक्त हो
सकता है।
मानसून की ट्रफ रेखा
जैसलमेर, उदयपुर,
इंदौर, अकोला,
रामागुंडम, विशाखापत्तनम और फिर पूर्व
की ओर
पश्चिम मध्य
बंगाल की
खाड़ी के
ऊपर निम्न
दबाव के
क्षेत्र के
केंद्र से
गुजर रही
है। एक
ट्रफ रेखा
दक्षिण कोंकण
और गोवा
से उत्तर
आंतरिक कर्नाटक,
दक्षिण तेलंगाना
और आंध्र
प्रदेश के
उत्तरी तट
से गुजरते
हुए निचले
स्तर पर
पश्चिम मध्य
बंगाल की
खाड़ी पर
निम्न दबाव
के क्षेत्र
तक फैली
हुई है।विंड
शीयर ज़ोन
दक्षिण प्रायद्वीप
पर लगभग
12 डिग्री उत्तर अक्षांश के साथ
समुद्र तल
से 4.5 और
7.6 किमी के
बीच चल
रहा है।एक
अन्य चक्रवाती
हवाओं का
क्षेत्र तटीय
कर्नाटक और
आसपास के
क्षेत्रों पर बना हुआ है।अगले
24 घंटों के
दौरान, आंध्र
प्रदेश के
उत्तरी तट,
दक्षिण ओडिशा,
दक्षिण छत्तीसगढ़,
महाराष्ट्र, केरल और तटीय कर्नाटक
में हल्की
से मध्यम
बारिश के
साथ कुछ
स्थानों पर
भारी बारिश
हो सकती
है।गंगीय पश्चिम
बंगाल, मेघालय
और उत्तराखंड
में हल्की
से मध्यम
बारिश के
साथ एक
या दो
स्थानों पर
भारी बारिश
होने की
संभावना है।पश्चिम
बंगाल के
शेष जिलों,
सिक्किम, असम,
नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, ओडिशा के
शेष हिस्सों,
उत्तर प्रदेश
के कुछ
हिस्सों, मध्य
प्रदेश, तेलंगाना
और दक्षिण
गुजरात में
हल्की से
मध्यम बारिश
हो सकती
है।बाकी पूर्वोत्तर
भारत, बिहार,
झारखंड, जम्मू
कश्मीर, हिमाचल
प्रदेश, लद्दाख,
दक्षिण और
पूर्वी राजस्थान,
आंतरिक कर्नाटक,
रायलसीमा और
तमिलनाडु में
हल्की बारिश
संभव है।
Govt announces one day state mourning on Sept 11 as a mark
of respect to Queen Elizabeth II
Have made my decision, will reply when poll is held: Rahul
on being Cong chief again
SC grants bail to journalist Siddique Kappan
Bharat Jodo Yatra aimed at undoing damage done by BJP-RSS:
Rahul
SC stays demolition of iconic Curlies in Goa, where Sonali
Phogat was drugged
EAM Jaishankar, Defence Minister Rajnath Singh call on Japan
PM, discuss bilateral partnership
BJP makes ex CMs Rupani, Deb and other senior leaders
in-charges of party affairs in various states
5 injured in building collapse in Delhi's Azad market
Kejriwal meets Delhi LG, hopes 'situation will improve'
Anubrata acquitted in Mangalkot violence case, says he was
framed
India faces bankruptcy of vision: Rahul Gandhi
Army, Air Force conduct joint exercise 'Gagan strike' in
Punjab
Charles back in London as king
Gurgram bar cancels Kunal Kamra shows after VHP Bajrang Dal
threat
India, China to complete disengagement in Gogra-Hotsprings
by Sep 12: MEA
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें