10 लाख़ नौकरी, विपक्ष से छीन गया बेरोज़गारी मुद्दा

 

अयोध्या में रविवार रात को 15 लाख दीयों की रोशनी से जगमग हुआ सरयू का तट। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सरयू नदी के नए घाट पर आरती की। इस दौरान यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहली बार अयोध्या के दीपोत्सव कार्यक्रम में शामिल हुए। अयोध्यावासियों को संबोधन में मोदी ने अपने दौर से पहले धर्मस्थलों की बदहाली का जिक्र कर पूर्ववर्ती सरकारों को घेरा। मोदी ने कहा कि एक समय था, जब भगवान राम के बारे में...हमारी सभ्यता के बारे में बात करने से बचा जाता था। इसी देश में भगवान राम के अस्तित्व पर सवाल उठाए जाते थे। उसका परिणाम यह हुआ कि हमारी धार्मिक सांस्कृतिक पहचान पीछे छूटती गई। धार्मिक स्थलों का विकास पीछे छूट गया। अयोध्या आते थे तो मन दुखी हो जाता था। वाराणसी की गलियां परेशान कर देती थीं। जिन्हें हम अपने अस्तित्व का प्रतीक मानते थे, वही बदहाल थे तो मनोबल टूट जाता था। हमने हीन भावना की बेड़ियां तोड़ी हैं। आठ वर्षों में धर्मस्थलों के विकास के काम को आगे रखा है। मोदी अगस्त 2020 को राम मंदिर के शिलापूजन के बाद पहली बार को अयोध्या पहुंचे। उन्होंने सबसे पहले रामलला के दर्शन किए और राम मंदिर में दीपक जलाए। गर्भगृह की परिक्रमा की। राम मंदिर के निर्माण कार्यों का भी जायजा लिया। इसके बाद वह सीधे रामकथा पार्क पहुंचे, जहां राम-लक्ष्मण और जानकी की पूजा-अर्चना की। भगवान राम का प्रतीकात्मक राज्याभिषेक किया। सरयू तट पर लेजर शो देखा, आरती में शामिल हुए।

भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ टी20 में पहली बार आखिरी गेंद पर जीता मैच, कोहली ने दिया दिवाली का तोहफा। पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 20 ओवर में आठ विकेट गंवाकर 159 रन बनाए थे। जवाब में भारतीय टीम ने एक वक्त 31 रन पर चार विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद हार्दिक-कोहली ने बेहतरीन साझेदारी की। कोहली ने 53 गेंदों में 82 रन की नाबाद यादगार पारी खेली। भारत ने टी20 में चौथी बार और पाकिस्तान के खिलाफ पहली बार आखिरी गेंद पर मैच जीता है।

सभी देशवासियों को दिवाली की शुभकामनाएं- पीएम मोदी

ब्रिटेन: पीएम की रेस से हटे बोरिस जॉनसन, ऋषि सुनक जीत के करीब.

गृहमंत्री अमित शाह ने दी दिवाली की शुभकामनाएं

सीएम योगी आदित्यनाथ आज अयोध्या में राम लला के दर्शन कर गोरखपुर रवाना होंगे

आंध्र प्रदेश: विजयवाड़ा के गवर्नरपेट में पटाखे की दुकान में लगी आग

सोमालिया: होटल में बम विस्फोट और गोलीबारी, 9 लोगों की मौत, 47 घायल

  चिली की राजधानी सैंटियागो के एक नाइट क्लब में लगी आग, कोई हताहत नहीं

मणिपुर में भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 3.3 रही तीव्रता.

जरूरी मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए रद्द किया लाइसेंस  सोनिया गांधी के नेतृत्व वाले दो NGO के खिलाफ एक्शन पर कांग्रेस का रिएक्शन. कांग्रेस ने कहा है कि दीपावली की छुट्टी के बीच राजीव गांधी फाउंडेशन और राजीव गांधी चैरिटेबल ट्रस्ट का एफसीआरए लाइसेंस रद्द किया गया है.

न्यूयॉर्क में एक हमले में घायल होने के बाद जाने-माने लेखक सलमान रुश्दी की एक आंख की रोशनी चली गई है और उनके एक हाथ ने भी काम करना बंद कर दिया है। इसकी जानकारी उनके एजेंट ने दी है। हमले में घायल होने के बाद सलमान रुश्दी को अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उनका इलाज हुआ। हमले में रुश्दी की गर्दन पर तीन गंभीर घाव और उनके सीने तथा धड़ पर 15 घाव हुए। उनकी एक आंख की रोशनी चली गई और एक हाथ ने काम करना बंद कर दिया। रुश्दी को सन् 1988 में लिखे उनके उपन्यास ' सैटेनिक वर्सेज़' के बाद से ही जान से मारने की धमकियां मिल रही थीं.कुछ मुसलमान इस किताब को ईशनिंदा के तौर पर देखते हैं. इस उपन्यास के छपने के 10 साल बाद तक रुश्दी को छिपकर रहने के लिए मजबूर होना पड़ा था.रुश्दी पर हमला करने वाले शख्स की पहचान अमेरिका में जन्मे 24 साल के हादी मतहर के तौर पर हुई थी. फिलहाल वो पुलिस हिरासत में ही है. रुश्दी पर 12 अगस्त को न्यूयॉर्क में उस समय हमला हुआ था, जब एक कार्यक्रम के दौरान वो अपना संबोधन शुरू ही करने वाले थे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (24 अक्टूबर) जवानों के साथ दीपों का त्योहार मनाएंगे. पीएम मोदी एलएसी पर सीमा के प्रहरियों के साथ दिवाली मनाने पहुंच सकते हैं.

आज पूरे देश में दिवाली का त्योहार मनाया जा रहा है.

राजधानी दिल्ली समेत कई राज्यों में इस साल पटाखों पर सरकार ने पाबंदियां लगा दी है.

गृह मंत्री अमित शाह गुजरात के दौरे पर हैं.

भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत ने डेनमार्क ओपन के दूसरे दौर में जगह बनाई.

अगले महीने शुरु होगा फुटबॉल का महाकुंभ. कतर में लगेगा फुटबॉल फैंस का मेला.

दिवाली पर सातवें आसमान से गिरा सोना, 6100 रुपये से ज्यादा हुआ सस्ता, चांदी भी लुढ़की

 दिवाली के जममग को फीका करेगा वर्षा, IMD का अलर्ट- आज इन राज्यों में होगी भारी से बहुत भारी बारिश

27 साल बाद दिवाली पर सूर्य ग्रहण का साया.

राजधानी दिल्ली समेत कई राज्यों में इस साल पटाखों पर सरकार ने पाबंदियां लगा दी है. सुप्रीम कोर्ट ने भी पाबंदियों को हटाने के लिए दायर की गई याचिका पर सुनवाई करते हुए कहा है कि लोगों को अपने जश्न मनाने के तरीके में बदलाव करना चाहिए. सभी को मिठाई में पैसे खर्च करने चाहिए कि पटाखों में. इधर, कुछ राज्य में पटाखा जलाने की अनुमति तो मिली है, लेकिन पटाखा जलाने के लिए समय निर्धारित कर दिया गया है.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अयोध्या के प्रति प्रतिबद्धता ने एक बार फिर इस प्राचीन नगरी को वैश्विक रिकॉर्ड सूची में दर्ज कराया है. गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के प्रतिनिधियों ने उत्तर प्रदेश सरकार के इस 'भव्य दीपोत्सव' को देखा-परखा और अंततः एक साथ एक स्थान पर इतनी बड़ी संख्या में दीप प्रज्ज्वलन को नवीन विश्व कीर्तिमान का दर्जा दिया. कीर्तिमान रचने में अवध विश्वविद्यालय, अयोध्या के शिक्षकों छात्रों की बड़ी भूमिका रही.

आज यानी 24 अक्टूबर को दिवाली का त्योहार मनाया जा रहा है. दीपों के पर्व दीपावली के दिन मां लक्ष्मी, भगवान गणेश की पूजा की जाती है. दिवाली हर साल कार्तिक मास की अमावस्या तिथि को मनाई जाती है. विस्तृत खबर

बिहार में दो विधानसभा सीटों पर 3 नवंबर को उपचुनाव होना है. जिनमें से एक मोकामा और दूसरा गोपालगंज है. दोनों सीटों पर राजद और बीजेपी के बीच सीधा मुकाबला है. मोकामा में जहां राजद ने बाहुलबली अनंत की पत्नी नीलम देवी को चुनाव मैदान में उतारा है. वहीं बीजेपी ने भी बाहुबली ललन सिंह की पत्नी सोनम देवी पर भरोसा जताया है. विस्तृत खबर

चाईबासा के हवाई अड्डा मैदान में 20 अक्टूबर को आदिवासी सॉफ्टवेयर इंजीनियर युवती (27 वर्ष) से सामूहिक दुष्कर्म का पुलिस ने रविवार को खुलासा कर दिया. पुलिस ने हवाई अड्डा के निकट रहने वाले प्रबुद्ध नागरिकों की मदद से घटना में शामिल पांच युवकों को गिरफ्तार कर लिया है.  विस्तृत खबर

दिवाली को लेकर झारखंड की राजधानी रांची के होटलों में रविवार को जांच की गयी. इस दौरान पनीर, मिल्क केक और रसगुल्ला में मिलावट का मामला सामने आया है. मिलावटी सामग्री को जांच टीम द्वारा नष्ट कर दिया गया और जुर्माना लगाया गया है. जिला खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी सुबीर रंजन के नेतृत्व में अभियान चलाया गया. त्योहार को देखते हुए खाद्य पदार्थों में मिलावट के खिलाफ विशेष अभियान 17 अक्टूबर से शुरू किया गया था.

ब्रिटेन के पूर्व पीएम बोरिस जॉनसन ने किया ऐलान, वह पीएम पद की दौड़ शामिल नहीं होंगे। अब भारतीय मूल के ऋषि सुनक ही मुख्य दावेदार बचे। लिज ट्रस के इस्तीफे के बाद ब्रिटेन सियासी संकट से गुजर रहा है।

रूसी रक्षा मंत्री सर्गेई शोइगु ने रविवार को अमेरिकी रक्षा सचिव लायड आस्टिन के साथ तीन दिनों में दूसरी बार फोन पर की बात। उन्होंने नाटो देशों के तीन अन्य समकक्षों के साथ भी कॉल पर बात की। यूक्रेन के हालात पर हुई चर्चा। उन्होंने आपसी बातचीत पर जोर देते हुए बताया कि बिना बातचीत के कोई हल निकलना नामुमकिन है।

केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने सु्प्रीम कोर्ट के आदेश को बरकरार रखते हुए राज्य के 9 विश्वविद्यालयों के कुलपतियों को इस्तीफा देने का निर्देश दिया है। इन सभी कुलपतियों को 24 अक्टूबर यानी आज सुबह 11 : 30 बजे तक अपना इस्तीफा देने का निर्देश पत्र जारी किया गया है। सुप्रीम कोर्ट ने एपीजे अब्दुल कलाम तकनीकी विश्वविद्यालय के कुलपति डा. एमएस राजश्री की नियुक्ति पर सवाल उठाते हुए उसे रद्द कर दिया था।

कर्नाटक के मंत्री वी. सोमन्ना का महिला को थप्पड़ मारते विडियो सामने आया है। हंगला गांव में बेकाबू भीड़ का धक्का लगने से मंत्री नाराज हो गए और महिला को थप्पड़ जड़ दिया, लेकिन महिला ने फिर भी मंत्री के पैर छुए। बाद में मंत्री ने महिला से माफी मांगी।

भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ टी20 में पहली बार आखिरी गेंद पर जीता मैच, कोहली ने दिया दिवाली का तोहफा. पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 20 ओवर में आठ विकेट गंवाकर 159 रन बनाए थे। जवाब में भारतीय टीम ने एक वक्त 31 रन पर चार विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद हार्दिक-कोहली ने बेहतरीन साझेदारी की। कोहली ने यादगार पारी खेली।

Prayagraj : डेंगू के 41 नए मरीज, मिले, कई इलाकों में एंटी लार्वा का छिड़काव, डेंगू के बढ़ते मामलों को देखते हुए महानिदेशक ने पर्वों पर सरकारी चिकित्सकों के अवकाश रद्द कर दिए हैं। आदेश के मुताबिक आकस्मिक मामलों में ही चिकित्सकों को अवकाश दिया जाएगा। दीपावली, अन्नकूट, भैयादूज गोवर्धन पूजा के दिन भी ओपीडी चलाई जाएगी।

बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के अंतर्गत बंदोबस्त पदाधिकारी (एएसओ), कानूनगो, अमीन और लिपिक के कुल 10,101 पदों पर भर्ती प्रक्रिया 21 अक्टूबर से शुरू हो गई है। अभ्यर्थी online.bih.nic.in पर 16 नवंबर 2022 तक ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं।

दिवाली पर भारतीय स्टेट बैंक का अब 1422 सरकारी नौकरियों का ऑफर। आवेदन प्रक्रिया 18 अक्टूबर से शुरू हो चुकी है, उम्मीदवार 7 नवंबर 2022 तक अप्लाई कर सकेंगे। ज्यादा जानकारी के लिए sbi.co.in पर लॉग इन कर सकते हैं।

भारत सरकार साल 2023 के अंत तक 10 लाख़ युवाओं को नौकरी देने की बात कर रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 22 अक्टूबर यानी धनतेरस के दिन 'रोज़गार मेला' नाम से इसकी शुरुआत की. पीएम मोदी ने शनिवार को पहले चरण के तहत 75,000 युवाओं को सरकारी नौकरी के नियुक्ति पत्र सौंपे.ये भर्तियां यूपीएससी, एसएससी और रेलवे सहित केंद्र सरकार के 38 मंत्रालयों या विभागों में दी जाएगी. यानी इस मेगा प्लान में रेलवे, डिफ़ेंस, बैंकिंग, डाक और इनकम टैक्स जैसे विभाग शामिल हैं.इस योजना का एलान इसी साल जून में प्रधानमंत्री कार्यालय ने ट्वीट कर किया था. इसमें बताया गया था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी विभागों और मंत्रालयों में मानव संसाधन की समीक्षा की और इस मिशन के तहत अगले साल के अंत तक 10 लाख़ लोगों को भर्ती करने का आदेश दिया है.22 अक्टूबर को जिन विभागों में नौकरियों के लिए चिट्ठी दी गईं उनमें रेलवे भी शामिल है. रेलवे भारत में सबसे ज़्यादा सरकारी नौकरी देने वाले विभागों में से एक है. कोरोना के चलते बीते दो साल से सरकारी पदों पर नियुक्तियां रुकी हुई थीं। इस साल जून में प्रधानमंत्री मोदी ने घोषणा की थी कि अगले 18 महीनों में सरकार 10 लाख लोगों को भर्ती करेगी। समारोह के दौरान PM ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज भारत की युवा शक्ति के लिए महत्वपूर्ण दिन हैं। बीते 8 वर्ष में देश में रोजगार और स्वरोजगार का जो अभियान चल रहा है, आज उसमें एक और कड़ी जुड़ी रही है। ये कड़ी रोजगार मेले की है। अब हमने सोचा कि इकट्ठे नियुक्ति पत्र देने की परंपरा शुरू की जाए, ताकि डिपार्टमेंट्स में भी टाइम बाउंड प्रक्रिया अपनाने की परंपरा बने। आने वाले समय में भी युवाओं को इसी तरह नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे।विकसित भारत के संकल्प की सिद्धि के लिए हम आत्मनिर्भर भारत के रास्ते पर चल रहे हैं। इसमें हमारे नवीन आविष्कारों, उद्यमी , किसानों और उत्पादन से जुड़े साथियों की बड़ी भूमिका है।आज भारत दुनिया की 5वीं बड़ी अर्थव्यवस्था है। 7-8 साल के भीतर हमने 10वें नंबर से 5वें नंबर तक की छलांग लगाई है।आज हमारा सबसे अधिक बल युवाओं के कौशल विकास पर है। प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत देश के उद्योगों की जरूरतों के हिसाब से युवाओं को ट्रेनिंग देने की एक बहुत बड़ा अभियान चल रहा है।देश मे पहली बार खादी और ग्राम उद्योग 1 लाख करोड़ रुपए से अधिक का हो चुका है। इन वर्षों में खादी और ग्राम उद्योगों में 1 करोड़ से अधिक रोजगार बने हैं। इसमें भी बड़ी संख्या में हमारी बहनों की जिम्मेदारी है।स्टार्ट अप इंडिया अभियान ने तो देश के युवाओं के सामर्थ्य को पूरी दुनिया में स्थापित कर दिया है। 2014 तक जहां देश में कुछ सौ ही स्टार्ट अप थे, आज ये संख्या 80 हजार से अधिक हो चुकी है।आज हमारा सबसे अधिक बल युवाओं के कौशल विकास पर है। प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत देश के उद्योगों की जरूरतों के हिसाब से युवाओं को ट्रेनिंग देने की एक बहुत बड़ा अभियान चल रहा है। इसके तहत अभी तक सवा करोड़ से अधिक युवाओं को स्किल इंडिया अभियान की मदद से ट्रेनिंग दी जा चुकी है।

  अभी ग्रुप (गजटेड) कैटेगरी में 23584, ग्रुप बी (गजटेड) कैटेगरी में 26282, वहीं ग्रुप सी की नॉन गजटेड कैटेगरी में 8.36 लाख पोस्ट खाली हैं। अकेले रक्षा मंत्रालय में ग्रुप बी (नॉन गजटेड) के 39366 और ग्रुप सी के 2.14 लाख पद खाली हैं। रेलवे में ग्रुप सी के 2.91 लाख और गृह मंत्रालय में ग्रुप सी नॉन गजटेड कैटगरी के तहत 1.21 लाख पद खाली हैं।PM के इस मेगा जॉब कैंपेन के तहत रक्षा मंत्रालय, रेल मंत्रालय, डाक विभाग, गृह मंत्रालय, श्रम और रोजगार मंत्रालय, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF), केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) , सीमा शुल्क और बैंकिंग, सशस्त्र बल कर्मी, सब-इंस्पेक्टर, कॉन्स्टेबल, LDC, स्टेनो, PA और इनकम टैक्स इंस्पेक्टर सहित 38 विभागों में देशभर से चुने गए युवाओं को नौकरियां दी जाएंगी। पिछले साल केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने संसद में बताया था कि केंद्र सरकार के विभागों में एक मार्च, 2020 तक 8.72 लाख पद खाली पड़े थे। केंद्र सरकार के विभागों में कुल 40 लाख 4 हजार पद हैं, जिनमें से 31 लाख 32 हजार भरे हुए थे। 2016-17 से 2020-21 के दौरान SSC में कुल 2 लाख 14 हजार 601 कर्मचारियों को भर्ती किया गया था। साथ ही RRB ने 2 लाख 4 हजार 945 लोगों को नियुक्ति दी। वहीं UPSC ने भी 25 हजार 267 उम्मीदवारों का चयन किया।

अगले 24 घंटों के दौरान, डीप डिप्रेशन एक चक्रवाती तूफान में तेज हो जाएगा और गंगीय पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश तट की ओर बढ़ जाएगा। 23 अक्टूबर की शाम या रात तक ओडिशा के उत्तरी तट पर बारिश की गतिविधियां शुरू होने की उम्मीद है। 24 अक्टूबर से गंगीय पश्चिम बंगाल और दक्षिण बांग्लादेश में काफी व्यापक बारिश हो सकती है। तटीय ओडिशा में बारिश कम हो जाएगी, हालांकि गंगीय पश्चिम बंगाल में 25 अक्टूबर तक तीव्र बारिश जारी रह सकती है।पूर्वोत्तर भारत में एक या दो स्थानों पर हल्की बारिश संभव है।तमिलनाडु, केरल और लक्षद्वीप में छिटपुट हल्की बारिश हो सकती है।अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में भी अगले 2-3 दिनों के दौरान हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।



Amitabh Bachchan says he cut a vein on left calf, was rushed to hospital

Modi sets off mission ‘10 lakh jobs’, offers letters to 75,000

Kerala Governor cracks whip, tells 9 VCs to resign by Monday noon

PM Modi offers prayers to Ram Lalla in Ayodhya

PM congratulates ISRO on successful launch of broadband satellites

Congress' Bharat Jodo Yatra enters Telangana

COVID-19: India records 1,994 fresh cases

PM Modi to attend Deepotsav celebrations in Ayodhya

Viral video shows Karnataka minister assaulting woman

King Kohli leads India to epic win over Pakistan

India win toss, elect to bowl against Pakistan in blockbuster T20WC match.

 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पेंशनरों की विशाल सभा

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

जातीय गणना के आंकड़े जारी