उत्तर प्रदेश के 1370 गांव बाढ़ से प्रभावित

 

भारत जोड़ो यात्राकांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कर्नाटक के चित्रदुर्ग के चल्लकेरे टाउन से आज 'भारत जोड़ो यात्रा' की शुरूआत की। यह यात्रा 7 सितंबर को कन्याकुमारी से शुरू हुई थी, यह यात्रा अब तक 905 किमी की दूरी तय कर चुकी है। यात्रा कुल 12 राज्यों से होकर गुजरेगी और जम्मू-कश्मीर में जाकर समाप्त होगी।

IMF ने घटाई भारत की आर्थिक विकास दरआईएमएफ ने वित्त वर्ष 2022-23 के लिए भारत की आर्थिक विकास दर को 7.4 फीसदी से घटाकर 6.8 फीसदी कर दिया है। इसके पहले जुलाई में IMF ने भारत की वृद्धि दर 7.4 प्रतिशत रहने का अनुमान जताया था। हालांकि वह अनुमान भी इस साल जनवरी में आए 8.2 प्रतिशत के वृद्धि अनुमान से कम ही था।भारत की आर्थिक वृद्धि दर ( economic growth rate) वित्त वर्ष 2021-22 में 8.7 प्रतिशत रही है। आईएमएफ ने विश्व आर्थिक परिदृश्य को लेकर मंगलवार को जारी अपनी नवीनतम रिपोर्ट में कहा कि इस साल भारत की वृद्धि दर 6.8 प्रतिशत ही रहने की संभावना दिख रही है। पढ़ें पूरी खबर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात दौरे के अंतिम दिन भ्रष्टाचार पर कार्रवाई के खिलाफ आवाज उठाने के लिए विपक्ष को घेरा। लोक नायक जय प्रकाश नारायण की जयंती पर मंगलवार को उन्हें याद करते हुए मोदी ने कहा कि जो काम जय प्रकाश जी ने अधूरे छोड़े थे, उन्हें पूरा करने का बीड़ा उठाया है। जब भारत सरकार भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई करती है तो एक पूरा समूह हमारे खिलाफ चिल्लाता है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को उज्जैन में ‘जय महाकाल के जयघोष के बीच ज्योतिर्लिंग महाकालेश्वर के नए परिसर ‘महाकाल लोक का लोकार्पण किया। मोदी ने वैदिक मंत्रोंच्चार के दौरान जैसे ही रिमोट से 15 फीट ऊंचे शिवलिंग की प्रतिकृति से पर्दा हटाया, अध्यात्म के इस लोक का नया गलियारा सभी के लिए खुल गया। इससे पहले मोदी ने महाकाल के दर्शन किए और ध्यान भी लगाया। वह संध्या आरती में भी शामिल हुए।

यूपी के हापुड़ में पुलिस एनकाउंटर के बाद एक बदमाश गिरफ्तार

ग्रैमी जीतने वाले निर्माता ब्रूक्स ऑर्थर का 86 साल की उम्र में निधन

कर्नाटक में ओला, उबर और रैपिडो की ऑटो सर्विस पर आज से रोक

हमारी पार्टी की विचारधारा को बचाने के लिए अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ रहा हूं- खड़गे

कोलकाता में देर रात गोलीबारी, एक शख्स अस्पताल में भर्ती, भारी फोर्स तैनात

कांग्रेस ने हिमाचल चुनाव के लिए समन्वयकों को नियुक्त किया

मुंबई में छेड़छाड़ का केस, गिरफ्तारी के 24 घंटे में चार्जशीट, दो दिन में सजा.

UN में पूतिन के प्रस्ताव के खिलाफ भारत का वोट.

मुंबई में छेड़छाड़ का केस, गिरफ्तारी के 24 घंटे में चार्जशीट, दो दिन में सजा

साधुओं की हत्या की जांच का जिम्मा CBI को

सत्येंद्र जैन की याचिका पर ED से जवाब तलब.

एकनाथ शिंदे गुट को दो तलवार और ढाल वाला चुनाव चिह्न मिला, शिवसेना के उद्धव गुट की पार्टी को मिला नया नाम और निशान.

दाऊद इब्राहिम के गैंग से जुड़े 5 गुर्गे गिरफ्तार

भाजपा के कट्टर समर्थक जगदीश गौड़ा के कॉफी बागान में 16 दलित बंधक.

छत्तीसगढ़ में कई अफसरों के घर ईडी ने की छापेमारी, बढ़ सकती हैं छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल की मुश्किलें।

 कानपुर में नेताजी मुलायम सिंह यादव की मौत की खबर सुनकर मजदूर ने आत्महत्या की। मजदूर की मौत से परिजन बेहाल। राजेश कुमार यादव (50 वर्ष) कानपुर के इस्पात नगर में मजदूरी करता था।

पूर्व टेलीकॉम मिनिस्टर राजा के खिलाफ CBI ने आय से अधिक संपत्ति के मामले में चार्जशीट दायर की। राजा पर केंद्रीय मंत्री रहते हुए 5.53 करोड़ रुपए से अधिक संपत्ति अर्जित करने का आरोप है।

जस्टिस धनंजय यशवंत चंद्रचूड़ होंगे देश के 50वें CJI, निवर्तमान चीफ जस्टिस उदय उमेश ललित ने  सरकार को चंद्रचूड़ का नाम अपने उत्तराधिकारी के रूप में भेज दिया। सीजेआई ललित अगले महीने सेवानिवृत्त हो रहे हैं।

ईडी ने शिक्षक भर्ती घोटाले में तृणमूल कांग्रेस (TMC) विधायक माणिक भट्टाचार्य को किया गिरफ्तार। लंबी पूछताछ के बाद की गई कार्रवाई। गिरफ्तार विधायक बंगाल शिक्षा बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष भी रह चुके हैं।

केंद्रीय सूचना आयुक्त ने सूचना के अधिकार कानून को सही तरीके से लागू न करने के लिए दिल्ली सरकार की उपराज्यपाल से शिकायत की है। सीआईसी ने पत्र लिखकर बताया कि दिल्ली सरकार के विभाग किस तरह RTI ऐक्ट के तहत जानकारियां देने से इनकार कर रहे हैं या अधूरी और भ्रामक जानकारियां देने की कोशिश कर रहे हैं। उपराज्यपाल के दफ्तर ने मुख्य सचिव से ऐक्शन लेने को कहा है। उधर, दिल्ली सरकार ने CIC के आरोपों को सिरे से खारिज किया है। सरकार के सूत्रों का आरोप है कि CIC ने बीजेपी के इशारे पर LG को चिट्ठी लिखी है। यह देखना पीड़ा दायक है कि CIC जैसी संस्था भी गंदी राजनीति करने लगी है।

दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री राजेंद्र पाल गौतम मंगलवार को पहाड़गंज थाने में पेश हुए। कथित धर्मांतरण कार्यक्रम में शामिल होने के मामले में यह पूछताछ हुई है। गौतम ने कहा कि जांच में सहयोग करूंगा।मेरा सुझाव

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने मार्क जकरबर्ग की कंपनी मेटा को आतंकवादी और अतिवादी संगठनों की सूची में शामिल किया। फेसबुक, इंस्टाग्राम और वाट्सएप की पैरेंट कंपनी है मेटा। रूस ने मार्च फेसबुक और इंस्टाग्राम को चरमपंथी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए प्रतिबंधित कर दिया था। रूसी अधिकारियों ने मेटा पर यूक्रेन में रूस के सैन्य अभियान के दौरान रूसोफोबिया का आरोप लगाया था।

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान और उनकी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं के खिलाफ मंगलवार को संघीय जांच एजेंसी (एफआईए) ने कथित तौर पर विदेश से प्रतिबंधित धन प्राप्त करने के आरोप में मामला दर्ज किया है।

बाढ़ से जूझ रहा पाकिस्तान अब मच्छरों से परेशान, भारत से खरीदेगा मच्छरदानीपाकिस्तान के स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को भारत से 60 लाख से अधिक मच्छरदानी खरीदने को मंजूरी दे दी, क्योंकि देश अभूतपूर्व बाढ़ के कारण मलेरिया और अन्य मच्छरों से होने वाली बीमारियों के प्रसार को रोकने के लिए जूझ रहा है, विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) पाकिस्तान के लिए मच्छरदानी हासिल करने के लिए ग्लोबल फंड द्वारा उपलब्ध कराए गए वित्तीय संसाधनों का उपयोग कर रहा है।

भोपाल में सिक्किम की एक युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में चोट के बाद मौत हो गई। भोपाल के एसीपी राजेश सिंह भदौरिया ने कहा कि मृतक युवती एक युवक के साथ रहती थी। युवक का कहना है कि उसके फोन पर किसी अन्य लड़की का फोन आने की बात से पीड़िता नाराज हो गई और उसने खुद को मार डाला।

उत्तर प्रदेश के डेढ़ दर्जन जिलों में बाढ़ का कहर. उत्तर प्रदेश में हाल के दिनों में हुई भारी बारिश के कारण डेढ़ दर्जन जिलों के 1370 गांवों में बाढ़ की स्थिति है। वहीं, पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में वर्षा और बाढ़ जनित हादसों में छह लोगों की मौत हो गई। राहत आयुक्त कार्यालय से प्राप्त जानकारी के मुताबिक वर्तमान में प्रदेश के 18 जिलों के 1370 गांव बाढ़ से प्रभावित हैं जिनमें बलरामपुर के सबसे ज्यादा 287 गांव शामिल हैं। इसके अलावा सिद्धार्थनगर में 129, गोरखपुर में 120, श्रावस्ती में 114, गोंडा में 110, बहराइच में 102, लखीमपुर खीरी में 86 और बाराबंकी में 82 गांव बाढ़ से प्रभावित हैं। वहीं गंगा, राप्ती, घाघरा, शारदा और रोहिनी नदी कुछ जिलों में खतरे के निशान से ऊपर बह रही है।

बाढ़-बारिश से बर्बाद हुई सब्जी की फसल, तेजी से बढ़ रही हैं कीमतें, फाफामऊ में भिंडी और टमाटर की खेती करने वाले का कहना है कि  पानी की वजह से नए पौधे रोपे ही नहीं जा सके हैं। जो पैदावार हो रही है वह भी खराब है।

मंदिर के लिए असमत उल्ला ने दान दी एक बीघा जमीन, पेश की सौहार्द की मिसाल. हिंदू-मुस्लिम एकता की मिसाल पेश करते हुए तिलहर के हिंदू पट्टी निवासी असमत उल्ला उर्फ बाबू ने कछियानी खेड़ा हनुमान मंदिर की पुनर्स्थापना के लिए अपनी एक बीघा जमीन बजरंगबली हनुमान के नाम दान कर दी है।

पति ने हत्या से पहले की थी पत्नी की पिटाई, डेढ़ साल की बेटी को गला दबाकर मारा, खंदौली के गांव पैतखेड़ा में दोहरे हत्याकांड का आरोपी एक्सप्रेस वे से भागा, पुलिस टीम कर रहीं तलाश .

ज्ञानवापी में मिले दावे वालेशिवलिंगकी कार्बन डेटिंग और वैज्ञानिक जांच की मांग का मुस्लिम पक्ष ने विरोध किया है। उनका कहना है कि अगर यह जांच होती है तो यह सुप्रीम कोर्ट के आदेश की अवहेलना होगी। कोर्ट 14 अक्टूबर को फैसला सुना सकता है।

एमपी-एमएलए कोर्ट ने साल 2013 में मुजफ्फरनगर के दंगों के एक मामले में बीजेपी विधायक विक्रम सैनी समेत 12 लोगों को दोषी ठहराया। कोर्ट ने दोषियों को दो-दो साल की सजा सुनाई और 10-10 हजार का जुर्माना भी लगाया। इसे कवाल कांड के नाम से भी जाना जाता है। यह केस कवाल में दो भाइयों की हत्या के बाद दंगे और सरकारी काम में बाधा डालने से जुड़ा है।

12 साल बाद भारत ने अपनी सरजमीं पर साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज जीती। मंगलवार को दिल्ली में हुए तीसरे वनडे में टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को 7 विकेट से हराया। इस तरह सीरीज 2-1 से अपने नाम की। इससे पहले 2010 में भी टीम इंडिया ने 2-1 से ही अफ्रीका से सीरीज जीती थी।

1983 की विश्व कप विजेता भारतीय टीम के सदस्य रहे रोजर बिन्नी ने मंगलवार को BCCI के अध्यक्ष पद के लिए नामांकन भरा। वह अध्यक्ष पद के प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं। सौरव गांगुली की जगह पर बिन्नी के निर्विरोध चुने जाने की उम्मीद है। वहीं, जय शाह ने भी सचिव के लिए नामांकन किया है। अगर और कोई नामांकन नहीं करता है तो उनके सचिव बने रहने के आसार हैं।

  पश्चिमी विक्षोभ ऊपरी इलाकों पर ट्रफ के रूप में चल रहा है।एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र हरियाणा और आसपास के इलाकों पर बना हुआ है।उत्तरी तमिलनाडु और आसपास के इलाकों पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है।सिस्टम से एक ट्रफ रेखा तमिलनाडु के ऊपर से पूर्वोत्तर राजस्थान तक फैली हुई है। अगले 24 घंटों के दौरान, अरुणाचल प्रदेश में मध्यम बारिश के साथ छिटपुट भारी बारिश की संभावना है।सिक्किम, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, गोवा, कर्नाटक और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश संभव है।उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, ओडिशा, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, केरल और लक्षद्वीप में हल्की बारिश की संभावना है।लद्दाख, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा और गुजरात में छिटपुट बारिश देखी जा सकती है।



Sea of crowd in Saifai for Mulayam Singh Yadav's last rites

Kremlin war hawks demand more devastating strikes on Ukraine

Congress has outsourced contract of abusing me, it is working 'silently' to seek votes in villages: PM

Shinde faction sends 3 new symbols to EC ahead of by-election

Two women killed in suspected case of human sacrifice, says Kerala Police

CJI Lalit recommends Justice Chandrachud's name as his successor

'Mahakal Lok' corridor: PM Modi performs puja at Lord Mahakal temple in Ujjain

Delhi govt asks hospitals to reserve 10-15 pc beds for patients of vector-borne diseases

Carried out surgery to change old system in Gujarat: PM Modi

Palghar religious leaders lynching case handed over to CBI

EC allots 'two swords and a shield' as poll symbol to Shinde faction of Shiv Sena

Samajwadi Party patriarch Mulayam Singh Yadav cremated in Saifai

Surge of emotions as Mulayam's mortal remains consigned to flames

Muzaffarnagar riots: BJP MLA sentenced to two years imprisonment

PM Modi inaugurates Mahakal Lok corridor at Mahakaleshwar temple

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

जातीय गणना के आंकड़े जारी

52 सेकेंड के लिए थम जाएगा पूरा लखनऊ शहर