33 लोगों को मार पत्नी और बेटी की भी हत्या

 


राष्ट्रपति पर दिए भद्दे बयान को लेकर घिरे Udit Rajउदित राज द्वारा राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को लेकर दिया गया विवादित बयान उनके गले की फांस बनता जा रहा है। अब उदित राज को राष्ट्रीय महिला आयोग ने नोटिस भेजा है और राष्ट्रपति पर दिए गए अपने बयान से माफी मांगने को कहा है।

भारत जोड़ो यात्रा के 29 दिन हो गए। यह यात्रा अभी कर्नाटक से गुजर रही है। मांड्या में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी भी राहुल गांधी के साथ भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुईं।

आज का दिन शिवभक्तों के लिए बहुत बड़ा दिन है। क्योंकि आज ज्ञानवापी मामले में सुनवाई होनी है। आकृति नुमा शिवलिंग की कार्बन डेटिंग पर जिला कोर्ट फैसला सुना सकती है। हिंदू पक्ष ने कार्बन डेटिंग की मांग की है तो वही मुस्लिम पक्ष इसके खिलाफ है। सुनवाई को लेकर देर रात से ही ज्ञानवापी के आसपास सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। तो वहीं आज जुमे की नमाज होने की वजह से प्रशासन अलर्ट मोड पर है।

कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव से नामांकन वापस नहीं लूंगा: थरूरकांग्रेस नेता और तिरुवनंतपुरम से सांसद शशि थरूर ने गुरुवार को कहा कि वह कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष पद के लिए अपना नामांकन वापस नहीं लेंगे, जिसके लिए 17 अक्टूबर को चुनाव होना है। उन्होंने मीडियाकर्मियों से कहा, अफवाहें हैं कि मैं नाम वापस लेने जा रहा हूं, झूठी हैं, मैं पीछे नहीं हटूंगा। कांग्रेस नेता ने यह भी कहा कि उन्हें पार्टी नेताओं और कार्यकतार्ओं का भारी समर्थन मिल रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा से मुकाबले के लिए देश में एक मजबूत कांग्रेस पार्टी की जरूरत है।

रूस ने क्रेमलिन के आलोचक के खिलाफ देशद्रोह का आरोप लगायायूक्रेन में रूसी सैन्य अभियान के बारे मेंभ्रामक सूचनाप्रसारित करने के आरोप में जेल में बंद प्रमुख विपक्षी कार्यकर्ता के खिलाफ रूस ने देशद्रोह का आरोप लगाया है। विपक्षी कार्यकर्ता के अधिवक्ता वादिम प्रोखोरोव के अनुसार, विपक्षी नेता व्लादिमीर कारा-मुर्ज़ा जूनियर के खिलाफ आरोप कई पश्चिमी देशों में दिए गए उनके भाषणों के आधार पर लगाया गया है, जिसमें क्रेमलिन के शासन की आलोचना की गई थी।प्रोखोरोव ने रूसी समाचार एजेंसी तास को बताया, ‘‘इन भाषणों से देश को कोई खतरा नहीं था, यह सार्वजनिक और खुली आलोचना थी।’’ अधिवक्ता ने बताया कि कारा-मुर्जा ने देशद्रोह के आरोपों से इंकार किया है। उन्होंने बताया कि दोषी साबित होने पर उन्हें 20 साल तक की सजा हो सकती है।

अगले साल आबादी मे चीन को पीछे छोड़ देगा भारत ! जनसंख्या पर भागवत के बयान के बीच जानें हकीकत. राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सर संघ चालक मोहन भागवत के दशहरे के मौके पर जनसंख्या पर दिया गया बयान चर्चा में हैं। उन्होंने इस मौके पर भारत के लिए एक समग्र जनसंख्या नीति को जरूरी बताया है। जिसमें उनका आशय ऐसी नीति से है जो सभी धर्मों, संपद्रायों पर समान रूप से लागू हो। जिसमें धर्म आधारित जनसंख्या के 'असंतुलन' का मामला नजरअंदाज नहीं किया जाना चाहिए।

33 लोगों को मारकर भी नहीं भरा 'दरिंदे' का मन, घर जाकर पत्नी और बेटी को भी मार डाला. पूर्वोत्तर थाईलैंड के एक डे केयर सेंटर में गुरुवार को एक पूर्व पुलिसकर्मी ने गोलीबारी की। जिसमें अब तक 37 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में ज्यादातर बच्चे थे। बाद में हमलावर ने खुद की जान लेने से पहले अपनी पत्नी और बच्चे की हत्या कर दी।

गुरुग्राम के अर्जुन नगर कॉलोनी में बृहस्पतिवार रात एक स्कूटी पर आए दो हमलावरों ने 32 वर्षीय व्यक्ति को गोली मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।पुलिस ने बताया कि व्यक्ति को चार गोलियां लगी और उसे मेदांता अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस के अनुसार, पीड़ित नितिन उर्फ मुरली को रात करीब नौ बजकर 40 मिनट पर उस समय गोली मार दी गई, जब वह अपने घर के बाहर बैठा था। उन्होंने बताया कि हमलावर पीड़िता पर गोली चलाने के बाद मौके से फरार हो गए। पुलिस अधीक्षक (नगर) मनोज कुमार ने कहा, ‘‘घायल बयान देने के लायक नहीं है। हम मामले की जांच कर रहे हैं।’’

हरियाणा के गुरुग्राम जिले में पुलिस ने 52 साल की महिला से लगातार एक साल तक कथित रूप से बार-बार बलात्कार करने के आरोप में एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि महिला की ओर से दर्ज कराई गई शिकायत के मुताबिक आरोपी पीड़ित के पति के चालक के तौर पर काम करता था और घर के कामों में भी मदद करता था।

मध्य लंदन में लीवरपुल स्ट्रीट स्टेशन के पास वारदात में तीन लोगों पर चाकू से हमला हुआ है।

नेपाल के बारा जिले में गुरुवार को एक सड़क दुर्घटना में कम से कम 16 लोगों की मौत हो गई और 24 घायल हो गए।

हरदीप सिंह पुरी सात अक्तूबर को वाशिंगटन डीसी में यूएस-इंडिया स्ट्रैटेजिक क्लीन एनर्जी पार्टनरशिप (USISCEP) के मंत्रिस्तरीय संवाद की सह-अध्यक्षता अमेरिका के ऊर्जा मंत्री जेनिफर ग्रानहोम के साथ करेंगे।

उत्तराखंड: भारी बारिश के अलर्ट के बाद टिहरी जिले में 12वीं तक के स्कूल बंद

नेपाल में हुए भीषण सड़क हादसे में 16 लोगों की मौत, 35 घायल

यूएस में 20 साल के भारतीय-अमेरिकी स्टूडेंट की रूममेट ने हत्या की

त्योहारी सीजन पर रेलवे की सौगात, छठ पूजा तक 179 जोड़ी विशेष ट्रेनें चलाई जाएंगी

उत्तराखंड हिमस्खलन की घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर 19 हुई

'मारिजुआना का उपयोग करने या रखने पर नहीं होगी किसी को जेल,' अमेरिकी राष्ट्रपति की घोषणा

'क्यूबा मिसाइल संकट के बाद पहली बार परमाणु 'आर्मगेडन' का खतरा,' जो बाइडेन का बयान

केरल: वडक्कनचेरी में बस हादसा, 9 की मौत और 38 लोग घायल हो गए

नोएडा: सेक्टर-113 इलाके में चेन स्नैचर मुठभेड़ में घायल, गाजियाबाद में एक दिन पहले छीने थे 3 मोबाइल

ED ने डीके शिवकुमार की पेशी से छूट की याचिका ठुकराई

कर्नाटक: एससी/एसटी रिजर्वेशन में बढ़ोतरी पर चर्चा के लिए सरकार ने आज सर्वदलीय बैठक बुलाई

भारत जोड़ो यात्रा: कर्नाटक में सोनिया गांधी के बाद आज शामिल होंगी प्रियंका गांधी

नेशनल हेराल्ड केस: कर्नाटक कांग्रेस प्रमुख डीके शिवकुमार को ED ने आज फिर तलब किया

वंदे भारत एक्सप्रेस से टकराई भैंसवंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन गुरुवार को हादसे का शिकार होने से बच गई। मुंबई सेंट्रल से गांधीनगर के बीच चलने वाली यह ट्रेन गुरुवार सुबह करीब 11:15 बजे वटवा स्टेशन के समीप जब पहुंची तो इसके आगे भैंसें गईं। इसकी वजह से ट्रेन के इंजन का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया हालांकि, किसी तरह के जान-माल का नुकसान नहीं हुआ। पढ़ें पूरी खबर

विजय नायर को न्यायिक हिरासत में भेजा गया. राउज एवेन्यू कोर्ट ने शराब नीति घोटाले के सिलसिले में व्यवसायी विजय नायर को 20 अक्टूबर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। नायर को पहले छह अक्टूबर तक केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की हिरासत में भेजा गया था।

अंबानी परिवार को धमकी देने वाला गिरफ्तार. मुंबई पुलिस ने अंबानी परिवार को धमकी भरे कॉल के मामले में बिहार के दरभंगा से एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है। टीम आरोपियों के साथ मुंबई लौट रही है। आगे की जांच जारी है।

केरल में बड़ा सड़क हादसाकेरल के पलक्कड़ जिले के वडक्कनचेरी में केरल राज्य सड़क परिवहन निगम (KSRTC) की बस एक दूसरी बस से टकरा गई। जिसमें नौ लोगों की मौत हो गई है। साथ ही 38 लोग घायल हो गए हैं।

यूपी के कानपुर में गुरुवार को बारिश ने 49 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। इसके पहले छह अक्तूबर को इतनी बारिश नहीं हुई। वर्ष 1973 में 72 मिमी बारिश हुई थी, उसके बाद अब छह अक्तूबर को 55 मिमी बारिश हुई है।

1 क्विंटल 40 किलो गांजा बरामद: प्रयागराज एसटीएफ टीम ने तीन गिरफ्तार किए, मोबाइल फोन और पैन कार्ड भी बरामद

एसटीएफ प्रयागराज के पुलिस उपाधीक्षक नवेंदु कुमार को मंगलवार की रात सूचना मिली कि तस्करी करने वाले गिरोह के कुछ सक्रिय सदस्य उड़ीसा से दो कारों में मादक पदार्थ की खेप लेकर मिर्जापुर होते हुए वाराणसी जा रहे हैं।

समाजवादी पार्टी के संरक्षक पूर्व रक्षा मंत्री मुलायम सिंह यादव की तबीयत नाजुक है। बीते कुछ दिनों से गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में आईसीयू में दाखिल है।

आंध्र प्रदेश और आसपास के क्षेत्रों पर बना कम दबाव का क्षेत्र कमजोर होकर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बन गया है।एक ट्रफ रेखा आंध्र प्रदेश पर बने अन्य चक्रवाती हवाओं के क्षेत्र से छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश होते हुए उत्तराखंड तक फैली हुई है।एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना हुआ है।अगले 24 घंटों के दौरान, ओडिशा, उप हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।उत्तराखंड के पूर्वी और मध्य भागों में भारी से बहुत भारी बारिश संभव है। उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के ऊपरी इलाकों में भी बारिश की संभावना है।तमिलनाडु, कर्नाटक, पुडुचेरी और आसपास के इलाकों में बारिश की संभावना है।



Kidnapped California Sikh family, including 8-month-old baby, found dead: County Sheriff

CDSCO launches probe after WHO issues alert on four Indian cough syrups

Sonia Gandhi joins Bharat Jodo Yatra in Karnataka

Threats to Mukesh Ambani's family: one held from Bihar

ED summons K'taka Cong Prez Shivakumar on Oct 7 in PMLA case

Uttarkashi avalanche: 12 more bodies recovered, toll rises to 16, says Nehru Institute of Mountaineering

Girl gang-raped in school washroom; DCW issues notice to school and police, KVS orders enquiry

'Even my wife doesn't scold me as much as LG sahib': Kejriwal asks Saxena to 'chill a bit'

Delhi govt launches anti-dust campaign, over 500 teams to conduct surprise checks at construction sites

Chhattisgarh: Man, wife, teen daughter found murdered in Jashpur

Gujarat: Newly launched Mumbai-Gandhinagar Vande Bharat train suffers minor damage after hitting buffaloes

Crowd at Shinde's rally showed which is real Shiv Sena: Fadnavis

Udit Raj takes 'sycophancy' swipe at President Murmu, BJP says it exposes Cong's 'anti-tribal' mindset

More than 30 killed in childcare centre attack: Thai police

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पेंशनरों की विशाल सभा

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

जातीय गणना के आंकड़े जारी