कांग्रेस में अध्यक्ष पद, मतदान आज

 

दिल्ली आबकारी नीति मामला: सीबीआई ने सिसोदिया को सोमवार को पूछताछ के लिए बुलायाकेन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने दिल्ली सरकार की आबकारी नीति को बनाये जाने और उसके क्रियान्वयन में कथित भ्रष्टाचार के सिलसिले में पूछताछ के लिए दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को सोमवार को तलब किया है। नेता सिसोदिया को सोमवार को पूर्वाह्न 11 बजे सीबीआई मुख्यालय में पेश होने को कहा है।

न्यायालय डीयू की दाखिला नीति के संबंध में सेंट स्टीफंस की अर्जी पर सोमवार को सुनवाई करेगाउच्चतम न्यायालय दिल्ली उच्च न्यायालय के उस आदेश के खिलाफ सेंट स्टीफंस कॉलेज की अर्जी पर सोमवार को सुनवाई करेगा, जिसमें उसे दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) की दाखिला नीति का पालन करने को कहा गया था। प्रधान न्यायाधीश उदय उमेश ललित ने अपनी प्रशासनिक क्षमता में, अल्पसंख्यक संस्थान के मामले को न्यायमूर्ति अजय रस्तोगी और न्यायमूर्ति सी टी रविकुमार की पीठ के समक्ष सूचीबद्ध करने का आदेश दिया है। न्यायमूर्ति संजय किशन कौल ने खुद को संस्थान का पूर्व छात्र बताते हुए 10 अक्टूबर को मामले की सुनवाई से खुद को अलग कर लिया था और कहा था कि वह वर्तमान ‘‘खराबमाहौल के कारण मामले में सुनवाई नहीं करना चाहेंगे।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं मल्लिकार्जुन खरगे और शशि थरूर के बीच सोमवार को पार्टी अध्यक्ष पद का चुनावी मुकाबला होगा और कांग्रेस में 24 साल बाद नेहरू-गांधी परिवार के बाहर से कोई अध्यक्ष बनेगा।प्रदेश कांग्रेस समितियों (पीसीसी) के 9,000 से अधिक प्रतिनिधि गुप्त मतदान के जरिये पार्टी के नये अध्यक्ष का चुनाव करेंगे। यहां पार्टी मुख्यालय में और देशभर में 65 से अधिक केंद्रों पर मतदान होगा। कांग्रेस के 137 साल के इतिहास में छठी बार अध्यक्ष पद के लिए चुनाव हो रहा है। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा यहां एआईसीसी मुख्यालय में मतदान कर सकती हैं, वहीं राहुल गांधी कर्नाटक में बेल्लारी के संगनाकल्लू में भारत जोड़ो यात्रा के शिविर स्थल पर मतदान में भाग लेंगे। उनके साथ पीसीसी के करीब 40 प्रतिनिधि भी मतदान करेंगे जो यात्रा में शामिल हैं। गांधी परिवार के करीबी होने और कई वरिष्ठ नेताओं के समर्थन के कारण खरगे को पार्टी अध्यक्ष पद का प्रबल दावेदार माना जा रहा है। हालांकि थरूर भी खुद को पार्टी में बदलाव के लिए मजबूत प्रत्याशी के रूप में पेश कर रहे हैं।

यूपी के कासगंज के गंजडुंडवारा क्षेत्र में एक युवक की मौत की गुत्थी को बहुत जल्दी सुलझा लिया, इसमें पुलिस डॉग स्क्वॉड के जानी की अहम भूमिका रही। घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों तक पहुंचने में डॉग स्क्वायड ने खास रोल निभाया, इसके लिए पुलिस एसपी ने डॉग स्क्वायड के खोजी कुत्ते 'जॉनी' को प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया है।

दिल्ली के शादीपुर इलाके में नितिन नाम के एक युवक की हत्या के बाद से इलाके में तनाव बढ़ता ही जा रहा है, बताते हैं कि युवक की हत्या  का आरोप मुस्लिम समुदाय के लड़कों पर लगा है फिलहाल किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है, गौर हो कि मृतक के परिवार का आरोप है कि गाली देने को लेकर झगड़ा हुआ था उसके बाद मृत नितेश  और उसके दोस्त की पिटाई की गई थी।

कांग्रेस में बदलाव के लिए साहस जरूरी: शशि थरूर .मतदाताओं सेबदलाव अपनानेका साहस दिखाने का आह्वान करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष पद के उम्मीदवार शशि थरूर ने रविवार को कहा कि वह जिन बदलावों के बारे में सोच रहे हैं उनमें पार्टी केमूल्य और निष्ठाएंऐसी ही रहेंगी और केवल लक्ष्य पाने के तरीकों में परिवर्तन आएगा। कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव से पहले प्रदेश कांग्रेस समितियों (पीसीसी) के 9,000 से अधिकडेलीगेट्स’ (निर्वाचित मंडल के सदस्य) से अपनीअंतिम अपीलमें थरूर ने कहा कि पिछले कुछ दिनों में हुए उनके वार्तालापों से उन्हें महसूस हुआ कि कुछ प्रतिनिधियों को बदलाव के बारे में चिंताएं या झिझक हो सकती हैं।

"रुपया कमजोर नहीं हो रहा"केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अमेरिका के वाशिंगटन डीसी में कहा है कि रुपया कमजोर नहीं हो रहा, हमें इसे ऐसे देखना चाहिए कि डॉलर मज़बूत हो रहा है। लेकिन दूसरी मार्केट करेंसी देखें तो रुपया डॉलर की तुलना में काफी अच्छा कर रहा है।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को केंद्र की बीजेपी सरकार  पर तंज कसते हुए कहा कि गुजरात 'डबल इंजन वाली सरकार' नहीं बल्कि 'नए इंजन' की सरकार चाहता है। दोनों इंजन 40-50 साल पुराने हैं।

समन के बाद सिसोदिया ने दिल्ली एलजी को चिट्ठी लिखकर कुछ कड़े सवाल किए हैं, राजधानी दिल्ली की कानून व्यवस्था को लेकर एलजी विनय कुमार सक्सेना पर खासा करारा हमला किया है, मनीष सिसोदिया ने कहा है कि दिल्ली में कानून व्यवस्था बहुत खराब है। दिल्ली में शराब नीति को लेकर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की ओर से को आम आदमी पार्टी (आप) पर जुबानी हमला बोला गया। बीजेपी के प्रवक्ता ने दिल्ली सीएम और आप संयोजक अरविंद केजरीवाल को भ्रष्टाचार का कंस करार दिया, जबकि डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को उनकी कठपुतली और कलेक्शन एजेंट बता दिया। उन्होंने दावा किया कि आप नौटंकी कर रही है और वह कट्टर बेईमान है।

कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव के बाद भी गांधी फैमिली के पास रहेगी कमान? खड़गे ने दिए संकेत, कहा- सलाह लेने में शर्म करूंगाकांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव के बाद पार्टी में असल में किसकी चलेगी? फिलहाल यह तो साफ नहीं हो पाया है। मगर सीनियर नेता और इस पद के लिए तगड़े दावेदार मल्लिकार्जुन खड़ने ने कुछ ऐसे संकेत दिए हैं, जिनसे समझा जा सकता है कि कांग्रेस में आगे गांधी फैमिली की सबसे पहले मानी और सुनी जाएगी। ऐसा इसलिए, क्योंकि रविवार (16 अक्टूबर, 2022) को खड़गे ने कहा कि अगर वह अध्यक्ष बनते हैं तो उन्हें पार्टी के मामलों में गांधी परिवार की सलाह और सहयोग लेने में कोई शर्म नहीं होगी। उस परिवार ने संघर्ष किया है और पार्टी के विकास में अपनी ताकत लगाई है।

देश में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,401 नए मामले सामने आये.

कांग्रेस में अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए मतदान आज, थरूर-खड़गे में मुकाबला

पीएम मोदी आज दिल्ली में किसान सम्मान सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे

पाकिस्तानः उपचुनावों में PTI आगे, पेशावर सीट से चुनाव जीते इमरान खान

ज्ञानवापी मस्जिद-शिवलिंग प्रकरण के वुजूखाने मामले में आज आदेश संभव

कांग्रेस के नए अध्यक्ष के लिए आज वोटिंग, 9 हजार वोटर तय करेंगे खड़गे-थरूर की किस्मत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज ‘पीएम किसान सम्मान सम्मेलन 2022’ का उद्घाटन करेंगे

मध्य प्रदेश: मंदसौर में चंबल नदी में नाव डूबी, 4 की मौत, कई लापता

बिहार के कटिहार में नौका डूबी, सात लोगों की मौत

बिहार और महाराष्ट्र में तीन नवंबर को होने वाले विधानसभा उपचुनाव इन राज्यों में सत्ता परिवर्तन के बाद बनी सरकारों की लोकप्रियता की पहली चुनावी परीक्षा है।

सिडकुल में खेत के पास युवक-युवती के कंकाल मिलने से मचा हड़कंप, पास में लगे मिले फांसी के दो फंदे

पटना में बंदूक की नोक पर दुरंतो एक्सप्रेस में यात्रियों से लूट, दिल्ली से कोलकाता जा रही थी ट्रेन.

टाटा वर्कर्स यूनियन की कमेटी मीटिंग 17 अक्तूबर को होगी। इस संबंध में बुधवार को फैसला लिया गया। कमेटी मीटिंग सुबह नौ बजे से माइकल जॉन सभागार में होगी।

 

अल्मोड़ा में इस बार 17 अक्तूबर से शुरू होने वाले अल्मोड़ा महोत्सव की तैयारी जिला प्रशासन की ओर से तेज हो गई है। महोत्सव को लेकर स्टार गायकों बुलाने को लेकर सूची तैयार की जा रही है।

अल्मोड़ा। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के चलते जिला प्रशासन की ओर से अल्मोड़ा महोत्सव की तिथि में बदलाव कर दिया है। अब अल्मोड़ा में 17 से 20 अक्तूबर तक अल्मोड़ा महोत्सव आयोजित किया जाएगा।

विक्रमशिला पुल पर आज आधी रात से गाड़ियों का परिचालन ठप हो जाएगा। इसके अलावा गंगा नदी में नाव के परिचालन पर भी प्रशासन ने रोक लगा दी है। घाटों पर धारा 144 लागू कर दिया गया है।

लखीमपुर हिंसा केस में SC में सुनवाई आज, आशीष मिश्रा की जमानत याचिका पर आएगा फैसला

भारत और ऑस्ट्रेलिया की क्रिेकेट टीम सोमवार को ब्रिस्बेन के गाबा मैदान पर टी20 विश्व कप के सुपर-12 राउंड के आगाज से पहले अपनी तैयारियों को परखने उतरेंगी। पर्थ में पश्चिम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो अभ्यास मैच खेलकर टीम इंडिया पहले ही परिस्थितियों के अनुरूप ढल चुकी है। ऐसे में मेजबान और मौजूदा विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय टीम को फुल ड्रेस रिहर्सल का बेहतरीन मौका मिला है।

अगले 24 घंटों में छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों, आंतरिक महाराष्ट्र और झारखंड, आंतरिक ओडिशा के कुछ हिस्सों और पूरे पश्चिम बंगाल से दक्षिण-पश्चिम मानसून की वापसी के लिए स्थितियां अनुकूल होती जा रही हैं।दक्षिण आंध्र प्रदेश और उत्तरी तमिलनाडु केरल के तट के साथ पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी पर चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है।एक और चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र अरब सागर के मध्य भाग के ऊपर बना हुआ है। यह औसत सील स्तर से 5.8 किमी ऊपर तक फैला हुआ है।18 अक्टूबर की रात तक एक नया पश्चिमी विक्षोभ पश्चिमी हिमालय के पास पहुंच जाएगा।अगले 24 घंटों के दौरान, दक्षिण केरल, लक्षद्वीप और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिशहो सकती है।छत्तीसगढ़, दक्षिणपूर्व मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, कर्नाटक, केरल, तमिलनाडु, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश संभव है।ओडिशा, झारखंड, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम त्रिपुरा और मेघालय में हल्की बारिश हो सकती है।



Sisodia, Jain are today's Bhagat Singh: Kejriwal on CBI summons in excise case

India will give befitting reply to anyone who tries to cast evil eye on it: Rajnath

Tiger roaming in Bhopal institute since one week captured

Chhattisgarh Assembly Deputy Speaker Manoj Singh Mandavi dies of heart attack; CM, other leaders express grief

COVID-19: India records 2,401 fresh cases

Mother Dairy, Amul hike milk price by Rs 2/litr; Gujarat spared

Global Hunger Index report irresponsible, mischievous: RSS body demands action against publishers

India has potential to attract USD 475 bn through FDI in 5 yrs: CII-EY report

Saibaba to stay in jail, SC says charges grave

BJP puts out animation video of Rahul on Bharat Jodo Yatra, Cong slams it as frustration, desperation

Man killed in street brawl in central Delhi's Ranjit Nagar

Amit Shah releases textbooks in Hindi for MBBS students in Madhya Pradesh; hails PM Modi for speaking in Hindi on international platforms

Medical education in Hindi will bring big positive change: PM

Aam Aadmi Clinics provide treatment to three lakh patients in Punjab

Stalin writes to PM Modi on 'efforts to impose' Hindi in TN

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पेंशनरों की विशाल सभा

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

जातीय गणना के आंकड़े जारी