ट्यूशन छात्रा से ऑटो ड्राइवर ने किया बलात्कार

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को पीएम भारतीय जन उर्वरक परियोजना- ‘एक राष्ट्र-एक उर्वरक की शुरुआत ।

किसान सम्मान निधि योजना की 12वीं किस्त भी जारी की।

मोदी ने उर्वरक, कच्चे तेल के आयात के खर्चे पर चिंता जताई।

पीएम मोदी आज दिल्ली के प्रगति मैदान में 90वीं इंटरपोल महासभा को संबोधित करेंगे.

दो दिवसीय भारत दौरे पर आ रहे हैं यूएन महासचिव, पीएम मोदी से करेंगे मुलाकात

 प्रधानमंत्री ने देशभर में जिन 600 समृद्धि केंद्रों का शुभारंभ किया, उनमें इफको द्वारा रामनगर वाराणसी में स्थापित केन्द्र के साथ कुल 66 सेंटर हैं। जनपद, विकासखंड, तहसील अथवा ग्राम स्तर समृद्धि केंद्र किसानों के लिए वन स्टॉप शॉप के रूप में कार्य करेंगे। इन केंद्रों पर मिट्टी, पानी, बीज एवं खाद के परीक्षण की सुविधा रहेगी, साथ ही, विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी भी कृषकों को दी जाएगी। यहां खाद, बीज, उर्वरक, जैव उर्वरक, कीटनाशक एवं लघु कृषि यंत्र भी बिक्री हेतु उपलब्ध रहेंगे।

केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण के चेयरमैन मधुसूदन मिस्त्री ने मीडिया को बताया कि, "9915 डेलीगेट्स में से 9497 डिलीगेट्स ने वोट डाले हैं। करीब 96 फीसदी वोटिंग हुई हैं। हालांकि उन्होंने यह भी साफ कर दिया है जिन छोटी जगहों पर मतदान हुए वहां पर 100 फीसदी मतदान किया है। वहीं बड़े पोलिंग सेंटर पर 90 फीसदी से अधिक मतदान हुआ है।" इसके साथ ही 22 साल बाद पार्टी की कमान गांधी परिवार से बाहर के नेता को मिलेगी। अध्यक्ष पद की दौड़ में शामिल शशि थरूर ने कहा, ‘मैं पार्टी के लिए खड़ा हुआ हूं, न कि स्वार्थ के लिए। इससे पहले एक ट्वीट में उन्होंने कहा, ‘कुछ लड़ाइयां हम इसलिए भी लड़ते हैं कि इतिहास याद रख सके कि वर्तमान खामोश नहीं

नई शराब नीति में सीबीआई ने करीब 9 घंटे से ज्यादा समय तक सिसोदिया से सवाल किए। अधिकारियों ने कहा कि डिप्टी सीएम से शराब नीति के कई पहलुओं, बिजनेसमैन विजय नायर समेत दूसरे आरोपियों के साथ उनके संबंधों और तलाशी के दौरान बरामद दस्तावेजों के बारे में पूछताछ की गई।

 सिसोदिया ने दावा किया कि उन पर पार्टी छोड़ने का दबाव बनाया गया था और दिल्ली के मुख्यमंत्री पद की पेशकश की गई। उन्होंने कहा, ‘यह बीजेपी काऑपरेशन लोटसको दिल्ली में सफल बनाने का षड्यंत्र है।’ CBI ने उनके इन आरोपों का खंडन किया। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा, ‘जब नतीजे आएंगे- तब जेल के ताले टूटेंगे, मनीष सिसोदिया छूटेंगे।

बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कहा, ‘आज वे एक जुलूस निकाल रहे हैं, कल लोग उन्हें सबक सिखाएंगे। भगत सिंह से तुलना करके आम आदमी पार्टी शहीदों का अपमान कर रही है। पार्टी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि जो भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ने आए थे, वही बेईमान पार्टी बन गए।

गुड़गांव के चर्चित प्रिंस हत्याकांड के आरोपी भोलू को बालिग मानकर केस चलाया जाएगा। जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड ने दूसरी बार भी आरोपी को बालिग मानकर केस चलाने का फैसला सुनाया। सुप्रीम कोर्ट ने बोर्ड के पास फैसला रिव्यू के लिए भेजा था। 2017 में प्रिंस की गला रेतकर हत्या की गई थी।

दिल्ली के मिरांडा हाउस कॉलेज के दिवाली फेस्ट में लड़कों के जबरन घुसने और छेड़छाड़ के केस में कॉलेज प्रशासन ने एक कमिटी बना दी है। सोमवार को कॉलेज प्रशासन ने पुलिस को शिकायत दी। दिल्ली पुलिस कॉलेज पहुंची और सीसीटीवी फुटेज देखे। छेड़छाड़ के सवाल पर प्रिंसिपल डॉ. बिजयलक्ष्मी नंदा ने कहा कि अगर किसी के पास विडियो हैं तो कमिटी को दें।

मुंबई की अंधेरी पूर्व विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव से बीजेपी ने अपने प्रत्याशी का नाम वापस ले लिया। अब उद्धव गुट की उम्मीदवार ऋतुजा लटके के निर्विरोध चुने जाने का रास्ता साफ माना जा है। छह निर्दलीय मैदान में हैं इसलिए चुनाव तय है।

रूस-यूक्रेन युद्ध का जिक्र कर कहा कि निर्यात करने वाले देशों की समस्या के चलते भारत पर असर पड़ता है, आत्मनिर्भर होना होगा।

जस्टिस डी. वाई. चंद्रचूड़ सोमवार को सुप्रीम कोर्ट के 50वें सीजेआई नियुक्त किए गए। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उनकी नियुक्ति को मंजूरी दे दी। वह 9 नवंबर से अपना पदभार ग्रहण करेंगे और दो साल तक इस पद पर रहेंगे।

सीएम योगी का कर्मचारियों-पेंशनरों को दिवाली गिफ्ट, 4 फीसदी महंगाई भत्ता बढ़ाने के साथ दिया बोनस. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को राज्य के सभी कर्मचारियों और पेंशनरों को दीपावली  का बड़ा तोहफा दिया। दरअसल मुख्यमंत्री ने राज्य कर्मचारियों एवं पेंशनरों/पारिवारिक पेंशनरों के व्यापक हित का ध्यान रखते हुए महंगाई भत्ता एवं महंगाई राहत की वर्तमान दर 34 प्रतिशत को दिनांक 01.07.2022 से बढ़ाकर 38 प्रतिशत करने का निर्णय लिया है।

यूपी के लखनऊ में विभूतिखंड के कठौता इलाके में ट्यूशन पढ़ाने वाली युवती से ऑटो सवार दो बदमाशों ने कथित रूप से बलात्कार किया। पुलिस के अनुसार, युवती ने शनिवार को कठौता चौराहे पर दमकल केंद्र के निकट ट्यूशन पढ़ाने के बाद अपने घर के लिए ऑटो रिक्शा लिया था। उन्होंने कहा कि युवती ने बताया कि ऑटो में ड्राइवर के अलावा एक अन्य यात्री भी बैठा था और दोनों ने कथित रूप से उससे बलात्कार किया। थाना प्रभारी (विभूतिखंड) राम सिंह ने बताया कि आरोपियों की पहचान कर ली गई है और उन्हें पकड़ने के प्रयास जारी हैं। उत्तर प्रदेश की राजधानी के विभूतिखंड के कठौता इलाके में ट्यूशन पढ़ाने वाली एक युवती से ऑटो सवार दो बदमाशों ने कथित रूप से बलात्कार किया. इस मामले में एक आरोपी को गिरफतार कर लिया गया हैं तथा हुसड़िया इलाके के चौकी के प्रभारी को निलंबित कर दिया गया हैं. पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी.पुलिस के अनुसार, युवती ने शनिवार को कठौता चौराहे पर दमकल केंद्र के निकट ट्यूशन पढ़ाने के बाद अपने घर के लिए ऑटो रिक्शा लिया था. उन्होंने कहा कि युवती ने बताया कि ऑटो में ड्राइवर के अलावा एक अन्य यात्री भी बैठा था और दोनों ने कथित रूप से उसके साथ बलात्कार किया. थाना प्रभारी (विभूतिखंड) राम सिंह ने बताया कि आरोपियों की पहचान कर ली गई है और उन्हें पकड़ने के प्रयास जारी हैं. उन्होंने बताया कि आरोपियों के खिलाफ रविवार को मामला दर्ज किया गया. उन्होंने बताया कि युवती को चिकित्सी परीक्षण के लिए भेजा गया है. पुलिस उपायुक्त प्राची सिंह ने सोमवार को बताया कि घटना के एक आरोपी आकाश तिवारी (21) को गिरफतार कर लिया गया है, जबकि एक अन्य आरोपी तथा ऑटो चालक की तलाश की जा रही है. उन्होंने बताया कि यह घटना हुसड़िया इलाके में हुई और उस इलाके के चौकी प्रभारी हुसैन अब्बास को कार्यो में शिथिलता बरतने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है.पीड़िता (18) ने अपनी शिकायत में कहा कि ’15 अक्टूबर को शाम करीब 6.45 बजे मैं चिनहट पुलिस स्टेशन में एक ऑटो रिक्शा पकड़ने के लिए खड़ी थी. जैसे ही ऑटो रिक्शा रुका, मैंने पूछा कि क्या वह चारबाग की ओर जाएगा, जिस पर उसने हां कह दिया.’ शिकायत के मुताबिक पीड़िता ने आरोप लगाया, ‘ऑटो रिक्शा में चालक समेत दो लोग थे और चालक जब ऑटो रिक्शा को गलत रास्ते पर ले जाने लगा, तो मैंने शोर मचाया, लेकिन वे लोग ऑटोरिक्शा को दूसरे रास्ते पर अंधेरे क्षेत्र की ओर ले गए और मेरे सिर पर हमला कर मुझे घायल कर दिया. उन्होंने लगभग तीन घंटे तक मेरा एक-एक करके बलात्कार किया. मेरा फोन भी छीन लिया गया.पीड़िता ने शिकायत में कहा, ‘जब वे मुझे वापस ले रहे थे तो वे सीएनजी भरने के लिए रुक गए. इस दौरान एक व्यक्ति ने मुझे मारने की धमकी दी फिर हुसड़िया चौराहे पर फेंक दिया. वहां खड़े एक 112 (पुलिस हेल्पलाइन) वाहन ने घटना के बारे में पूछताछ की और मुझे उस जगह पर ले गया जहां ऑटो-रिक्शा में सवार हुई थी, लेकिन मेरी हालत खराब हो गई थी, इसलिए मुझे घर जाने के लिए कहा गया. इसके बाद दूसरे दिन (16 अक्टूबर) 1090 और पुलिस थाने को प्राथमिकी दर्ज करने की सूचना दी गई.

मुलायम की अस्थियां ले प्लेन से हरिद्वार पहुंचे अखिलेश, डिंपल और चाचा के साथ किया विसर्जन संस्कार.

उत्तर प्रदेश में अक्टूबर में भारी बारिश के चलते नदियां उफान पर गई और नाले जलाशय ओवर फ्लो करने लगे हैं।

ताजनगरी में दिवाली से पहले पानी के लिए त्राहि त्राहि, पालड़ा फॉल से ठप हुई गंगाजल की आपूर्ति

ओंकारेश्वर में लगेगी आदि शंकराचार्य की 108 फुट ऊंची मूति, कैबिनेट बैठक में प्रस्ताव को मिली मंजूरी

यौन उत्पीड़न के मामले में गृह मंत्रालय का बड़ा एक्शन, IAS अधिकारी जितेंद्र नारायण को किया सस्पेंड

गुजरात-हिमाचल में विधानसभा चुनाव लड़ेगी चिराग पासवान की पार्टी, जल्द जारी करेंगे LIST.

अमृतसर : ड्रग्स ला रहे पाकिस्तानी ड्रोन को BSF ने मार गिराया

ऑस्ट्रेलिया ने इजरायल की राजधानी के तौर पर यरुशलम को दी गई मान्यता वापस ली

अशोक गहलोत गुजरात में कांग्रेस के चुनाव प्रचार के लिए दो दिवसीय दौरे पर जाएंगे

एमपी: कटनी जिले में नदी में डूबने से पांच बच्चों की मौत

 बिहार के डिप्टी CM तेजस्वी यादव आज IRCTC स्कैम मामले में CBI कोर्ट में पेश होंगे

श्रीलंकाई लेखक शेहान करुणातिलका को कथा साहित्य के लिए 2022 का बुकर पुरस्कार मिला

दिल्ली दंगे: दिल्ली हाई कोर्ट में उमर खालिद की जमानत याचिका पर आज सुनवाई

J-K: शोपियां में आतंकियों ने दो बाहरी मजदूरों की गोली मारकर हत्या की

बिलकिस बानो के दोषियों की रिहाई को चुनौती देने वाली याचिका पर आज SC में सुनवाई

यूक्रेन के पास येस्क शहर में रूसी सैन्य विमान दुर्घटनाग्रस्त, कम से कम 4 लोगों की मौत

मुंबई एयरपोर्ट आज सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक बंद रहेगा

पीएम मोदी धनतेरस पर 'गृह प्रवेश' कार्यक्रम में शामिल होंगे, MP में 4.5 लाख लोगों को मिलेगा घर

जम्मू कश्मीर: पंजाब के संगरूर से सांसद सिमरनजीत सिंह मान के कठुआ में प्रवेश पर रोक

पंजाब: अमृतसर में BSF जवानों ने पाकिस्तान का ड्रोन मार गिराया, करीब 2.5 KG हेरोइन बरामद.

केरल मानव बलि मामले में चौंकाने वाले खुलासे, कॉलगर्ल का काम करती थी रोजलीन!

सौरव गांगुली के समर्थन में उतरीं ममता बनर्जी, पीएम मोदी से ICC में भेजने की अपील की.

सचिन ने शमी को बताया बुमराह का सबसे उपयु्क्त विकल्प.

J&K: घाटी में फिर बढ़ी आतंकी वारदात, शोपियां में ग्रेनेड हमले में मारे गए UP के 2 निवासी

रूस: रिहायशी इलाके में फाइटर प्लेन क्रैश, कई अपार्टमेंट्स में लगी भीषण आग, 4 की मौत

अध्यक्ष कोई हो, सुननी गांधी परिवार की पड़ेगी! 96% वोटिंग के बीच कांग्रेस दिग्गजों का 'पंच'

स्टूडेंट्स की बल्ले-बल्ले! PG मेडिकल कोर्सेज की 25 पर्सेंटाइल तक घटी कट ऑफ

यूक्रेन के कई शहरों में पिछले सप्ताह रूस द्वारा किए गए हमलों के बाद सोमवार को मध्य कीव एक बार फिर कई धमाकों से दहल गया। इस दौरान कईं इमारतों में आग लग गई और लोगों को आश्रय गृहों की ओर रूख करना पड़ा।

बाजार में शानदार उछाल, सेंसेक्स 58400 के पारहफ्ते के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को दिनभर के उतार- चढ़ाव के बाद भारतीय शेयर बाजार शानदार बढ़त के साथ बंद हुआ।

इमरान खान पर कायम है लोगों का भरोसा, उपचुनाव में PTI प्रमुख ने अपना ही रिकॉर्ड तोड़ापूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक -इंसाफ (PTI) ने उपचुनाव में शानदार प्रदर्शन किया है।

SpiceJet के विमानों में लगातार रही गड़बड़ियों के बीच DGCA हुआ सख्त, इंजन के तेल के नमूने लेने का दिया आदेश। 12 अक्टूबर को गोवा से रहे SpiceJet के विमान को केबिन में धुएं की घटना के बाद हैदराबाद हवाईअड्डे पर आपात स्थिति में उतरना पड़ा था। इसी को देखते हुए जांच का आदेश दिया गया है।

भारत ने टी20 वर्ल्ड कप के पहले वॉर्म अप मैच में उलटफेर करते हुए ऑस्ट्रेलिया को छह रन से शिकस्त दी। आखिरी ओवर में ऑस्ट्रेलिया को 11 रन चाहिए थे। शमी ने इसमें चार रन दिए और तीन विकेट चटकाए।

फर्जी नौकरी का ऑफर देकर पैसे ऐंठने वालों को लेकर गृह मंत्रालय ने जारी की एडवाइजरी। जिस ईमेल में अप्वाइंटमेंट लेटर भेजा जाता है, वह गैर-पेशवर तरीके से लिखा होता है। ईमेल भेजने वाला आपसे निजी/गोपनीय जानकारियां मागता है। जॉब ऑफर देने के लिए पैसे की भी मांग की जाती है। ऐसा होने पर आप www.cybercrime.gov.in पर लॉग-ऑन करके शिकायत दर्ज करा सकते हैं।

उत्तर प्रदेश में 701 वन दरोगा भर्ती के लिए आवेदन शुरू, उसके लिए UPSSSC PET स्कोर जरूरी। आवेदन प्रक्रिया 6 नवंबर तक चलनी है। उम्मीदवार UPSSSC की आधिकारिक वेबसाइट, upsssc.gov.in पर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं।

यूरोपीय और घरेलू शेयर बाजार में मिलाजुला असर। सप्ताह के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार में दिखी थी तेजी।

अगले 24 घंटों के दौरान, केरल, कर्नाटक, मध्य महाराष्ट्र, कोंकण और गोवा और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश संभव है।तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, मराठवाड़ा, विदर्भ, दक्षिण पूर्व मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों और छत्तीसगढ़ में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।मणिपुर और मिजोरम में एक या दो मध्यम बारिश के साथ हल्की बारिश हो सकती है।झारखंड और ओडिशा में हल्की बारिश संभव है।

BCCI AGM: Binny to be elected 36th BCCI president but questions remain on ICC chairmanship

India registered defence exports worth Rs 8,000 cr in six months of FY 2022-23; aims for Rs 35,000 cr target by FY 2025 end: Rajnath Singh

 ‘E-day' in Cong: delegates choose between Kharge and Tharoor for party president

Not scared of being arrested, BJP wants to send me to jail in 'fake' case: Sisodia on CBI questioning

Mamata Banerjee slams BCCI over Sourav Ganguly's exit

After Hyderabad incident, DGCA asks SpiceJet to analyse engine oil samples of Q400 fleet

Mamata meets kin of six flash flood victims in Jalpaiguri, promises assistance

Opposition out of race, Modi will become PM again in 2024 polls: Union Minister Patel

Centre suspends senior IAS officer Jitendra Narain after rape allegation

Justice D Y Chandrachud appointed next Chief Justice of India

Select citizens, middlemen availed of benefits of govt schemes in past: PM Modi

Delhi records 635 dengue cases in first 12 days of October

About 9,500 PCC delegates cast their votes in Congress presidential polls: Mistry

Gap between internal and external security reducing: Defence Minister Rajnath Singh, refers to 'hybrid' war

Upcoming Galaxy M54 may feature Snapdragon 888 processor

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

52 सेकेंड के लिए थम जाएगा पूरा लखनऊ शहर

जन्मदिन का केक खाने से 10 साल की बच्ची की मौत, ऑनलाइन किया था ऑर्डर