भारत की मिट्टी और भारत का पसीना. डिफेंस एक्सपो

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के गांधीनगर में देश के सबसे बड़े डिफेंस एक्सपो का उद्घाटन किया। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि यह आयोजन भारत के व्यावसायिक कौशल में दुनिया के विश्वास को मजबूत करेगा। अपने संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने चीन की चुटकी भी ली। उन्होंने कहा कि भारत के डिफेंस एक्सपो से कुछ देशों के पेट में दर्द हो रहा है।यह एक नई शुरुआत का प्रतीक है. यह ऐसा एक्सपो है, जिसमें केवल भारतीय कंपनियां ही भाग ले रही हैं. केवल मेड इन इंडिया रक्षा उपकरण हैं.यह आयोजन नए भारत की ऐसी भव्य तस्वीर खींच रहा है, जिसका संकल्प हमने अमृतकाल में लिया है. इसमें राष्ट्र का विकास भी है, राज्यों का सहभाग भी है. इसमें युवा शक्ति भी है, युवा सपने भी हैं. इसमें विश्व के लिए उम्मीद भी है और मित्र देशों के लिए सहयोग के अवसर भी हैं.उन्होंने कहा कि कोरोनाकाल में जब वैक्सीन को लेकर पूरी दुनिया चिंता में थी, तब भारत ने हमारे अफ्रीकन मित्र देशों को प्राथमिकता देते हुये वैक्सीन पहुंचाई. हमने हर जरूरत के समय दवाइयों से लेकर पीस मिशन तक, अफ्रीका के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने का प्रयास किया है. अब रक्षा क्षेत्र में हमारे बीच का सहयोग और समन्वय इन संबंधों को नई ऊंचाई देंगे. महात्मा गांधी जैसे वैश्विक नेता के लिए गुजरात अगर उनकी जन्मभूमि थी तो अफ्रीका उनकी पहली कर्मभूमि थी. अफ्रीका के प्रति ये आत्मीयता और अपनापन आज भी भारत की विदेश नीति के केंद्र में है. पहली बार किसी डिफेंस एक्सपो में भारत की मिट्टी और लोगों के पसीने से बनी अनेक उत्पाद हमारे देश की कंपनियां, हमारे वैज्ञानिक, हमारी युवाओं का सामर्थ्य आज हम सरदार पटेल की धरती से दुनिया के सामने हमारे सामर्थ्य का परिचय दे रहे हैं. यहां क्षमता और संभावना की झलक एक साथ दिख रहा है. यहां पहली बार 450 से अधिक एमओयू और एग्रीमेंट साइन किए जा रहे हैं.आज अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा से लेक वैश्विक व्यापार तक, मैरीटाइम सिक्योरिटी एक ग्लोबल प्राथमिकता बनकर उभरा है. आज ग्लोबलाइजेशन के दौर में मर्चेंट नेवी की भूमिका का विस्तार हुआ है. दुनिया की भारत से अपेक्षाएं बढ़ीं हैं और भारत को उन्हें पूरा करना है. इसलिए यह डिफेंस एक्सपो भारत के प्रति वैश्विस विश्वास का भी एक प्रतीक है.सरकार में आने के बाद हमने डीसा में ऑपरेशनल बेस बनाने का फैसला लिया और हमारी सेनाओं की ये अपेक्षा आज पूरी हो रही है. यह क्षेत्र अब देश की सुरक्षा का प्रभावी केंद्र बनेगा. स्पेस में भविष्य की संभावनाओं को देखते हुए भारत को अपनी इस तैयारी को और बढ़ाना होगा. हमारी डिफेंस फोर्सेस को नए इनोवेशन सॉल्यूशन्स खोजने होंगे. स्पेस में भारत की शक्ति सीमित रहे और इसका लाभ भी केवल भारत के लोगों तक ही सीमित हो, यह हमारा मिशन भी है और विजन भी. रक्षा क्षेत्र में भारत इंटेंट, इनोवेशन और इंप्लीमेंटेशन के मंत्र पर आगे बढ़ रहा है. आज से आठ साल पहले तक भारत की पहचान दुनिया के सबसे बड़े डिफेंस इंपोर्टर के रूप में होती थी, लेकिन न्यू इंडिया ने इंटेंट दिखाया, इच्छाशक्ति दिखाई और मेक इन इंडिया आज रक्षा क्षेत्र की सक्सेस स्टोरी बन रहा है. पिछले पांच सालों में हमारा रक्षा निर्यात आठ गुना बढ़ा है.

देश के प्रत्येक जिले के एक गांव को सामाजिक, आर्थिक रूप से मजबूत करेगा संघ. प्रयागराज के गौहनियां स्थित वात्सल्य परिसर में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल की बैठक के अंतिम दिन बुधवार को पत्रकार वार्ता में संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले ने यह जानकारी दी।

कांग्रेस को 24 साल बाद पहला गैर-गांधी अध्यक्ष मिला। शशि थरूर को 6 हजार 825 वोटों के भारी अंतर से हराकर कांग्रेस के नए अध्यक्ष बने मल्लिकार्जुन खरगे। थरूर ने नतीजों के बाद खरगे को बधाई दी, साथ ही उनसे मिलने के लिए उनके आवास पर भी पहुंचे। राहुल गांधी बोले- अब मेरी भूमिका भी खरगे ही तय करेंगे।

शशि थरूर के चीफ इलेक्शन एजेंट सलमान सोज ने अध्यक्ष चुनाव की वोटिंग में धांधली का आरोप लगाया। चुनाव से पहले थरूर ने भी अपने साथ भेदभाव होने का आरोप लगाया था। राहुल गांधी ने चुनाव में गड़बड़ी के सवाल पर कहा- इस मसले को कांग्रेस इलेक्शन कमिटी में मधुसूदन मिस्त्री के सामने रख दिया गया, वही इस बारे में फैसला लेंगे।

पंजाब में पुलिस कस्टडी से फरार गैंगस्टर दीपक टीनू राजस्थान के अजमेर से गिरफ्तार। टीनू को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने पकड़ा। टीनू के पास से 5 हैंड ग्रेनेड और 2 सेमी ऑटोमैटिक पिस्टल भी बरामद हुई। वह मशहूर पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला के हत्याकांड का आरोपी है। टीनू अजरबैजान में बैठे गैंगस्टर रोहित गोदारा के संपर्क में था।

चीन ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में एक और आतंकी को ग्लोबल टेररिस्ट घोषित करने का विरोध किया। भारत और अमेरिका लश्कर--तैयबा के आतंकी शाहिद महमूद को ग्लोबल टेरेरिस्ट की लिस्ट में शामिल करने का प्रस्ताव लाए थे, जिस पर चीन ने अड़ंगा लगा दिया। यह चौथी दफा है, जब चीन ने पाकिस्तानी आतंकियों का सपोर्ट किया।

PCB यानी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का कहना है कि अगर भारत एशिया कप के लिए टीम नहीं भेजता, तो हम भी अगले वनडे वर्ल्ड कप के लिए अपनी टीम भारत नहीं भेजेंगे। BCCI सचिव जय शाह ने सोमवार को कहा था कि भारत एशिया कप के लिए पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगा, इसलिए टूर्नामेंट को किसी अन्य देश में शिफ्ट किया जाएगा।

एशिया कप 2023 के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगी टीम इंडिया। इसकी पुष्टि जय शाह ने की है। वह एशिया क्रिकेट काउंसिल (ACC) के प्रेसिडेंट हैं। उन्होंने कहा कि 2023 एशिया कप न्यूट्रल वेन्यू में खेला जाएगा। यानी अब नेशनल काउंसिल ऑफ एजुकेशन रिसर्च एंड ट्रेंनिंग यानी NCERT की ओर से प्रोफेसर, लाइब्रेरियन, असिस्टेंट प्रोफेसर और एसोसिएट प्रोफेसर के 292 पदों पर वैकेंसी निकली है। इसके लिए उम्मीदवार NCERT की ऑफिशियल वेबसाइट ncert.nic.in पर जाकर 28 अक्टूबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

केंद्र ने हिमाचल और गुजरात विधानसभा चुनावों से पहले किसानों को बढ़े दाम का तोहफा दिया है। केंद्रीय कैबिनेट ने गेहूं, सरसों समेत रबी की 6 फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य को बढ़ाने को मंजूरी दे दी है। वर्ष 2023-24 के लिए गेहूं का एमएसपी 110 रुपये बढ़ा है। सरसों, चना, जौ, मसूर जैसी फसलों का न्यूनतम मूल्य भी 2 से 9% तक बढ़ा है।

कर्नाटक: बेंगलुरू में भारी बारिश, कई इलाकों में जलभराव की समस्या.

बिहार: पटना में डेंगू के बढ़ते मामलों को देखते हुए नालंदा मेडिकल कॉलेज में अलग वार्ड बनाया गया.

राजस्थान: जयपुर में विद्युत कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर अर्द्ध नग्न होकर प्रदर्शन किया

कर्नाटक में किसी भी पार्टी से गठबंधन नहीं करेगी जेडीएस: एचडी कुमारस्वामी

स्पेन ने 21 भारतीय पहलवानों का वीजा खारिज किया, CM खट्टर बोले- विदेश मंत्रालय के साथ मुद्दा उठाएंगे

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ अगले महीने चीन के दौरे पर जाएंगे

नेपाल के बझांग जिले में एक जीप 200 मीटर गहरी खाई में गिरी, 7 लोगों की मौत

गुजरात के केवड़िया में आज पीएम मोदी मिशन LiFE का शुभारंभ करेंगे

उत्तराखंड: हरिद्वार में बदमाशों ने पुलिस पर की फायरिंग, एनकाउंटर के बाद 2 गिरफ्तार

पंजाब: अमृतसर में मोबाइल की दुकान में पुलिसकर्मी से चली गोली, युवक घायल

यूपी: एटा के फकीरपुरा में मिट्टी की ढाय गिरने से 3 बच्चों की मौत

कोलकाता में कारोबारी उमेश अग्रवाल के ठिकानों पर ईडी की रेड, भारी मात्रा में कैश बरामद

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने यूएन महासचिव एंटोनियो गुटेरेस से केवड़िया में मुलाकात की

दिल्ली से सटे गाजियाबाद में 36 वर्षीय महिला ने 5 लोगों पर गैंगरेप का आरोप लगाया है। महिला का कहना है कि उन पांचों युवकों ने उसे अगवा कर 2 दिन तक रेप किया। इसके बाद उसे सड़क किनारे फेंककर भाग गए। गाजियाबाद पुलिस के मुताबिक, महिला सड़क किनारे बोरी में मिली थी। पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक, महिला का आरोपियों के साथ प्रॉपर्टी विवाद है और दोनों पक्षों का कोर्ट में केस चल रहा है। इस मामले में चार लोगों को हिरासत में लिया गया है।

राज्यमंत्री ने किया सिद्धार्थनगर का दौरा, बोले- बाढ़ का पानी कम होने पर भेजें नुकसान की सर्वे रिपोर्ट

पुलिस ने किया लूट का खुलासा, एटीएम संचालक ने खुद ही रची थी साजिश, गिरफ्तार. एटीएम संचालक 14 अक्तूबर को रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उसने बताया कि उससे नौ लाख रुपये लूट लिए गए थे। पुलिस ने जांच की तो शक उस पर ही गया। उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की तो पूरा मामला खुल गया।

ताजनगरी में दिवाली की चमक से रोशन हुआ बाजार, स्वदेशी सामान की अधिक मांग. पिछले साल के मुकाबले इस बार केवल पांच फीसदी ग्राहक ही चाइना की चीजें खरीद रहा है। टिकाऊ और खराब होने पर मरम्मत होने की वजह से स्वदेशी झालरों को लोग तवज्जो दे रहे हैं।

उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की परीक्षा में चमके गांवों और छोटे शहरों के सितारे. PCS Result 2021 : प्रतापगढ़ के अतुल अव्वल। टॉप-10 में दो बेटियां भी। काबिल अभ्यर्थी मिलने से 51 पद खाली। टॉपर अतुलकुमार सिंह का कहना है कि परीक्षा कोई भी हो, तैयारी के दौरान गंभीरता बेहद जरूरी है। यह कामयाबी तय कर देती है।डिप्टी एसपी के आधे पदों पर बेटियों का कब्जा, डिप्टी कलेक्टर के 31 फीसदी पदों पर पाई सफलता. सबसे अधिक 29 महिला अभ्यर्थियों प्रधानाचार्य के पद पर चयनित हुईं हैं। कुल 627 पदों में से 143 पदों पर महिला अभ्यर्थियों का चयन हुआ है। खंड विकास अधिकारी के 36 फीसदी पद महिला अभ्यर्थियों के खाते में आए हैं।

प्रवर्तन निदेशालय और सीबीआई ने ठाकरे परिवार के खिलाफ बॉम्बे हाईकोर्ट में याचिका दायर की। यह याचिका आय से अधिक संपत्ति के मामले में दायर की गई है। जांच एजेंसी ने पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे, उनकी पत्नी रश्मि ठाकरे और बेटे आदित्य ठाकरे के खिलाफ जांच की मांग की है।

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों अगले साल की शुरुआत में भारत का दौरा करेंगे। उनका यह दौरा रणनीतिक रूप से अहम माना जा रहा है। इस दौरान महाराष्ट्र के जैतापुर में 1,650 मेगावाट के परमाणु बिजली संयंत्र स्थापित करने पर चर्चा होगी।

हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव (Himachal Pradesh Election) के लिए बीजेपी (BJP) ने 62 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। इससे पहले बुधवार रात को कांग्रेस ने 46 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की थी। हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने 62 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। हिमाचल प्रदेश में 68 सीटों पर 12 नवंबर को मतदान होना है। 8 दिसंबर को नतीजे आएंगे।

अगले 24 घंटों के दौरान, लक्षद्वीप, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और आंतरिक कर्नाटक में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है।विदर्भ, मध्य महाराष्ट्र, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में हल्की से मध्यम बारिश संभव है।गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, लद्दाख, जम्मू कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में हल्की बर्फबारी के साथ हल्की से मध्यम बारिश संभव है।उत्तराखंड में एक-दो जगहों पर हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है।नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, ओडिशा, छत्तीसगढ़ और विदर्भ में हल्की बारिश संभव है।



New Congress president will decide my role: Rahul Gandhi

5G will take education to next level: PM, says NEP will pull country out of English 'slave mentality'

Woman gang-raped, rod inserted in her pvt part in Ghaziabad; DCW issues notice to police

Cong poll: Tharoor's team demands that all votes from UP be deemed invalid

China puts hold on proposal by India,US at UN to list Pakistan-based LeT terrorist

68% of defence budget allocated for procuring indigenous equipment: PM

Aeroplanes will be manufactured in Gujarat soon, says PM Modi

Three workers killed in AC compressor blast at RCF unit in Maha's Raigad

Punjab to augment Verka milk supply to Delhi: Mann

Maha: 18 cases of XBB sub-variant of Omicron detected in 15 days

PM Modi wishes Kharge fruitful tenure as Cong president

Congress presidential polls energised cadre: Shashi Tharoor

It's time to teach lesson to those who abuse, insult Gujarat and its citizens: PM Modi

Kharge elected new Congress president

PCB requests ACC to call emergency meeting after Jay Shah says no to playing in Pakistan

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

52 सेकेंड के लिए थम जाएगा पूरा लखनऊ शहर

जन्मदिन का केक खाने से 10 साल की बच्ची की मौत, ऑनलाइन किया था ऑर्डर