बलात्कार के दोषी राम रहीम के सत्संग में बीजेपी नेता
दिवाली पर युवाओं के लिए सौगात
लाए पीएम मोदी, रोजगार मेला लॉन्च करेंगे। 22 अक्टूबर, 2022 को धनतरेस के दिन प्रधानमंत्री
नरेंद्र मोदी 10 लाख लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए रोजगार मेला लॉन्च करेंगे।
इसके पहले चरण में 75,000 लोगों की भर्ती की जाएगी।
सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली में
पटाखों पर बैन के खिलाफ दाखिल याचिका पर तुरंत सुनवाई करने से इनकार कर दिया। सुप्रीम
कोर्ट ने कहा कि लोगों को साफ हवा में सांस लेने दीजिए, पटाखों की बजाय पैसे मिठाई
आदि में खर्च करें। बीजेपी नेता मनोज तिवारी ने अर्जी दाखिल कर पटाखे पर लगाए गए बैन
के खिलाफ गुहार लगाई है। इस पर कोर्ट ने कोई आदेश पारित करने से मना कर दिया और कहा
कि वह अन्य अर्जियों के साथ बाद में सुनवाई करेगा। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि दिवाली
मनाने के कई और तरीके भी हैं। इससे पहले दिल्ली हाईकोर्ट ने राजधानी दिल्ली में पटाखों
की बिक्री पर बैन के खिलाफ एक अर्जी पर सुनवाई से इनकार कर दिया। बता दें कि राजधानी
दिल्ली में पटाखे पर पूरी तरह से बैन हैं।
कांग्रेस सांसद शशि
थरूर द्वारा
कांग्रेस अध्यक्ष
चुनाव में
धांधली के
आरोपों पर
पार्टी की
अंदरूनी राजनीति
शुरू हुई।
कांग्रेस के
सेंट्रल इलेक्शन
अथॉरिटी के
चेयरमैन मधुसूदन
मिस्त्री ने
थरूर के
चीफ पोलिंग
एजेंट सलमान
सोज पर
निशाना साधा।
कहा- माफी
चाहूंगा पर
आपके
दो चेहरे हैं। मेरे सामने
आप हमारे
जवाबों से
संतुष्ट थे।
मीडिया के
सामने जाकर
ये सारे
आरोप लगाने
लगे।
उत्तर पूर्वी दिल्ली के वजीराबाद
में पड़ोसी युवक ने एक शख्स की पीट-पीटकर हत्या कर दी। मृतक जवाहर लाल ने पड़ोसी युवक
को अपनी बेटी से बात न करने की हिदायत दी थी। पुलिस के मुताबिक, यही बात आरोपी युवक
मनोज को नागवार गुजरी और उसने जवाहर लाल को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। इलाज के दौरान
उनकी मौत हो गई। पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी को अरेस्ट कर लिया।
पैरोल पर जेल
से बाहर
आए बलात्कार
के दोषी
राम रहीम
के सत्संग
में कई
बीजेपी नेताओं
ने लगाई
हाजिरी। बीजेपी
नेता और
करनाल की
पूर्व मेयर
रेनू बाला
गुप्ता ने
ऑनलाइन संवाद
करते हुए
दोषी बाबा
को 'पिताजी'
कहकर संबोधित
किया। सोशल
मीडिया पर
इस वाकये
का वीडियो
वायरल हो
रहा है।
वहीं, हरियाणा
में पंचायत
चुनाव के
बीच राम
रहीम की
पैरोल की
टाइमिंग पर
सवाल उठ
रहे हैं।
जबकि राज्य
सरकार ने
इसे रूटीन
पैरोल करार
दिया है।
ब्रिटेन में गहराते
सियासी संकट
के बीच
पीएम लिज
ट्रस ने
प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दिया।
उन्होंने कंजरवेटिव
पार्टी का
नेता का
पद छोड़ने
की भी
घोषणा की।
वह मात्र
44 दिन ही
पीएम पद
पर रहीं।
लिज ट्रस
ने प्रधानमंत्री
रहते हुए
पिछले दिनों
मिनी-बजट
पेश किया
था। इस
बजट में
उन्होंने टैक्स
कटौती और
महंगाई रोकने
जैसे अहम
कदम उठाए
थे, जिसके
बाद ब्रिटेन
के बाजारों
में गिरावट
और राजनीतिक
उथल-पुथल
देखने को
मिली। सरकार
को अपने
फैसले वापस
लेने पड़े।
यहां तक
कि वित्त
मंत्री को
भी बदलना
पड़ा। इसी
दौरान पार्टी
के कई
नेता कहने
लगे कि
सरकार अव्यवस्थित
हो गई
है लिज
ट्रस को
अपने पद
से इस्तीफा
दे देना
चाहिए।
चीन ने लश्कर-ए-तैबा
प्रमुख हाफिज
सईद के
बेटे हाफिज
तलाह सईद
को ब्लैकलिस्ट
करने के
भारत और
अमेरिका के
प्रस्ताव में
फिर अड़ंगा
डाल दिया।
भारत ने
अप्रैल में
हाफिज तलाह
सईद को
आतंकी घोषित
किया था।
दो दिन
में यह
दूसरी बार
है, जब
चीन ने
आतंकवादी को
वैश्विक आतंकवादी
घोषित करने
पर रोक
लगाई।
अमेरिकी विदेश मंत्रालय
के एक
अधिकारी ने
कहा, हमें
पता है
कि पुलित्जर
से सम्मानित
कश्मीरी पत्रकार
सना इरशाद
मट्टू को
अमेरिका यात्रा
से रोका
जा रहा
है। हम
घटनाओं पर
बारीक नजर
बनाए हुए
हैं। हम
प्रेस की
स्वतंत्रता का समर्थन करते हैं।
मट्टू ने
कहा था
कि उन्हें
दिल्ली एयरपोर्ट
पर अमेरिका
जाने से
रोका गया।
वह पुलित्जर
पुरस्कार लेने
जा रही
थीं।
आज उत्तराखंड दौरे
पर जाएंगे
पीएम मोदी,
केदारनाथ-बद्रीनाथ
के करेंगे
दर्शन
सत्या नडेला को
भारत का
तीसरा सर्वोच्च
नागरिक पुरस्कार
मिला
रुआत आज की
कुछ बड़ी
ख़बरों से:
लिज़ ट्रस के
इस्तीफ़े के
बाद ब्रिटेन
के पीएम
पद की
दौड़ में
ऋषि सुनक
सबसे आगे.
गूगल पर भारतीय
प्रतिस्पर्धा आयोग ने लगाया 1337 करोड़
का जुर्माना
अमेरिका: न्यूयॉर्क के
स्कूलों में
अगले साल
से दिवाली
पर होगी
सरकारी छुट्टी.
टी-20 वर्ल्ड कप
के सुपर
12 की आख़िरी
दो टीमों
का फैसला
आज हो
जाएगा.
टीवी एक्ट्रेस वैशाली
ठक्कर आत्महत्या
मामले में
मुख्य अभियुक्त
राहुल नवलानी
को इंदौर
से गिरफ़्तार
किया गया.
एंटोनियो गुटेरेस से
मिले पीएम
मोदी
गुजरात में महसूस
किए गए
भूकंप के
झटके
महाराष्ट्र: पीएफआई से
जुड़े चार
लोग गिरफ्तार
रुपये में दर्ज
की गई
रेकॉर्ड गिरावट
राम रहीम के
सत्संग में
कई बीजेपी
नेताओं ने
लगाई हाजिरी
यूक्रेन में रह
रहे भारतीयों
के लिए
जारी की
गई एडवाइजरी
हिमाचल प्रदेश चुनाव:
AAP ने उम्मीदवारों
की दूसरी
लिस्ट जारी
की
भारतीय मूल की
ब्रिटिश गृह
मंत्री सुएला
ब्रेवरमैन ने अपने पद से
इस्तीफा दिया।
सिद्धू मूसेवाला मर्डर
केस में
फरार चल
रहा गैंगस्टर
दीपक टीनू
गिरफ्तार
प्रशांत किशोर का
दावा, बीजेपी
के संपर्क
में हैं
नीतीश कुमार.
सूडानी अधिकारी बोले-
ब्लू नाइल
में आदिवासी
संघर्ष में
170 लोगों की मौत
चक्रवाती तूफान 25 अक्टूबर
तक पश्चिम
बंगाल-बांग्लादेश
पहुंचेगा: IMD
छत्तीसगढ़: दुर्ग जिले
में ज्वेलरी
शॉप के
मालिक की
गोली मारकर
हत्या
लुधियाना कोर्ट में
पेश होने
के लिए
नवजोत सिद्धू
को दी
जाएगी सुरक्षा:
पंजाब सीएम
वाराणसी: ज्ञानवापी मामले
में हिंदू
पक्ष की
याचिका पर
आज कोर्ट
में सुनवाई
तेलंगाना सरकार अस्पतालों
में मरीज
के साथ
आए परिजन
को 5 रुपये
में खाना
देगी
भोपाल में बढ़
रहे डेंगू
के मामले,
अक्टूबर महीने
में मिले
85 मरीज
लखनऊ: BJP सांसद रीता
बहुगुणा जोशी
के खिलाफ
MP-MLA कोर्ट ने गिरफ्तारी वारंट जारी
किया
IIT खड़गपुर में छात्र
की मौत
की जांच
की मांग,
कैंपस में
देर रात
तक प्रदर्शन
बंगाल: पुलिस ने
शिक्षा बोर्ड
कार्यालय के
बाहर प्रदर्शन
कर रहे
TET पास अभ्यर्थियों
को हिरासत
में लिया
जेपी नड्डा राजस्थान
के बीजेपी
नेताओं से
आज दिल्ली
में मुलाकात
करेंगे
दिल्ली पुलिस ने
देश विरोधी
गतिविधियों में शामिल चीनी महिला
को गिरफ्तार
किया
जनसंख्या नियंत्रण कानून
का मुद्दा
फिर गरमाया,
यूपी के
डिप्टी सीएम
केशव प्रसाद
मौर्य की
प्रतिक्रिया सामने आई। उन्होंने कहा
कि RSS जो
भी कहती
है वो
राष्ट्रहित व देशहित में होता
है। संघ
प्रमुख मोहन
भागवत और
नंबर दो
सर कार्यवाह
दत्तात्रेय होसबाले ने हाल ही
में जनसंख्या
नियंत्रण को
लेकर कानून
बनाने की
बात दोहराई
थी।
क्राइम ब्रांच और
पुलिस ने
बृहस्पतिवार को एसआरएन अस्पताल में
कई लोगों
से पूछताछ
के बाद
शहर के
अलग-अलग
इलाकों में
दबिश देकर
चार लोगों
को उठाया।
सूत्रों के
मुताबिक चारों
प्लेटलेट्स और प्लाज्मा बेचने वाले
गिरोह से
संबंध रखते
हैं।
आईआईएम ने कैट
परीक्षा 2022 का शेड्यूल जारी कर
दिया है।
27 अक्टूबर, 2022 को एडमिट
कार्ड जारी
किया जाएगा।
कैंडिडेट्स इसे संस्थान की ऑफिशियल
वेबसाइट iimcat.ac.in पर जाकर
डाउनलोड कर
सकते हैं।
27 नवंबर 2022 को होगी परीक्षा।
केंद्रीय खेल मंत्री
अनुराग ठाकुर
ने कहा
कि अगले
साल एशिया
कप के
लिए भारत
के पाकिस्तान
दौरे पर
जाने का
फैसला गृह
मंत्रालय लेगा।
उन्होंने कहा,
वैसे भारतीय
टीम के
जाने की
संभावना लगभग
नहीं है।
बीसीसीआई सचिव
जय शाह
ने कहा
था कि
भारतीय टीम
पाकिस्तान नहीं जाएगी। इस पर
पाकिस्तान ने चेताया था कि
ऐसा होने
पर 2023 में
भारत में
होने वाले
ICC विश्व कप में उनकी भागीदारी
पर असर
पड़ सकता
है। पाक
के इस
बयान पर
ठाकुर ने
कहा, विश्व
कप के
लिए क्वॉलिफाई
करने वाली
सभी टीमों
को भारत
में बुलाया
जाएगा। भारत
अब उस
स्थिति में
नहीं है
कि किसी
की सुनेगा।
अगले 24 घंटों
के दौरान,
पश्चिमी हिमालय
में हल्की
से मध्यम
बारिश और
बर्फबारी हो
सकती है
और उसके
बाद कम
हो जाएगी।तमिलनाडु,
कर्नाटक, लक्षद्वीप
और अंडमान
और निकोबार
द्वीप समूह
में हल्की
से मध्यम
बारिश के
साथ कहीं
कहीं भारी
बारिश हो
सकती है।मध्य
महाराष्ट्र, मराठवाड़ा, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश
और दक्षिण
छत्तीसगढ़ में एक या दो
स्थानों पर
हल्की से
मध्यम बारिश
संभव है।कोंकण
और गोवा
और ओडिशा
में हल्की
बारिश संभव
है।
Home ministry will decide on Indian team's travel to
Pakistan but chances aren't much: Anurag Thakur
PM Modi to launch drive to recruit 10 lakh people
Himachal polls: BJP releases list of remaining six
candidates
Covid: Delhi govt withdraws Rs 500 fine for not wearing
masks in public places
Tough road ahead for Kharge as challenges galore for
Congress
Prominent Mumbai realtor jumps to death from 23rd floor home
Mistry slams Tharoor over allegations of 'irregularities' in
Cong prez poll
ICC poll: Sourav deprived to secure someone else's
interests, claims Mamata
Flyers shouldn't be affected during PM's visit to airport:
K'taka CM
DU first merit list: Nearly 61,000 candidates have accepted
allotted college and course
Punjab CM appears before Mansa court in defamation case
Politician Shrikant Tyagi released from Noida jail
Mallikarjun Kharge to assume role as Cong chief on Oct 26
Choose between 'AAP Nirbhar' and Atmanirbhar, says Amit Shah
ahead of MCD polls
Kejriwal hits back at Shah, says don't make excuses for
BJP-led MCD's failure
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें