महिला क्रिकेटर्स को पुरुष क्रिकेटर्स के बराबर फ़ीस
Delhi में बढ़ा प्रदूषण,
Yamuna में फिर दिखा सफेद झाग
10 का सिक्का नहीं
लिया तो
लगेगा यह
जुर्माना.
मुंबई: कुर्ला के
एक गोदाम
में लगी
भीषण आग,
मौके पर
8 फायर ब्रिगेड
तैनात
एलन मस्क ने
ट्विटर खरीदने
के बाद
CEO पराग अग्रवाल
को कंपनी
से निकाला
रूसी राष्ट्रपति पुतिन
बोले- शानदार
है भारत
का भविष्य
कांग्रेस की भारत
जोड़ो यात्रा
तेलंगाना के
नारायणपेट जिले से फिर शुरू
ईयू ने 2035 से
पेट्रोल, डीजल
की नई
कारों पर
प्रतिबंध को
मंजूरी दी
असम के साथ
सीमा मुद्दे
पर अगले
चरण की
बातचीत कुछ
हफ्तों में:
मेघालय CM
चीन को रोकने
के लिए
अमेरिका की
भारत के
साथ रक्षा
संबंधों को
मजबूत करने
की योजना:
पेंटागन
अमेरिका: मैसाचुसेट्स में
सड़क दुर्घटना
में 3 भारतीय
छात्रों की
मौत
मानवाधिकार संगठन एमनेस्टी
इंटरनेशनल का दावा- ईरानी सुरक्षाबलों
की कार्रवाई
में 8 प्रदर्शनकारियों
की मौत
TRS MLA केस: कोर्ट के
आदेश के
बाद पुलिस
ने 3 आरोपियों
को रिहा
किया
इटली: शॉपिंग सेंटर
में आर्सेनल
फुटबॉलर पाब्लो
मारी समेत
5 अन्य पर
चाकू से
हमला
फेस्टिव सीजन के
चलते रेलवे
ने अक्टूबर
में अब
तक चलाईं
2,614 अतिरिक्त ट्रेनें
अयोध्या में तेजी
से चल
रहा राम
मंदिर निर्माण
का काम,
देखिए तस्वीरें
अयोध्या में तेजी
से चल
रहा राम
मंदिर निर्माण
का काम,
देखिए तस्वीरें
जम्मू में एक
साल से
ज्यादा रह
रहे लोग
अब वोट
डाल पाएंगे
जम्मू में एक
साल से
ज्यादा रह
रहे लोग
अब वोट
डाल पाएंगे.
भाजपाईयों व पुलिस
में उलझाव
की जांच
को टीम
गठित,सिपाही
हटाये.जनपद
के बनियाठेर
थाना इलाके
में जुआ
पकड़ने गई
पुलिस टीम
के साथ
अभद्रता व
पुलिस कर्मियों
के भाजपाईयों
के साथ
उलझाव.
रात को जताया
भाई से
हत्या का
अंदेशा सुबह
मिली लाश.हजरतनगर गढ़ी
क्षेत्र के
गांव मिठौली
में गुरूवार
दोपहर को
भैया दूज
करने के
लिए पहुंची
थी .
भरी बैठक में
देवी-देवताओं
पर की
अभद्र टिप्पणी,
मुकदमा दर्ज.
जनपद के
रजपुरा थाना
क्षेत्र के
भीकमपुर जैनी
गांव में
बैठक के
दौरान हिंदू
देवी-देवताओं
के खिलाफ
अभद्र टिप्पणी
किए जाने
के मामले
में पुलिस
ने मुकदमा.
चेता स्वास्थ्य विभाग,
सलारपुर में
दो अवैध
अस्पताल सील
स्वास्थ्य विभाग के
नोडल अधिकारी
ने गांव
सलारपुर कला
में की
कार्रवाई .अस्पताल संचालकों पर एफआईआर
के लिए
पुलिस.
29 नवंबर से अनिश्चितकालीन
कार्य बहिष्कार
करेंगे बिजली
कर्मी,
पीएम मोदी ने ब्रिटिश पीएम ऋषि
सुनक से की बात, फ्री ट्रेड एग्रीमेंट पर हुई चर्चा
यादवों-मुस्लिमों के 20 हजार
नाम वोटर लिस्ट से हटाने के अखिलेश के आरोप पर ECI ने मांगा सबूत, कहा- साबित करें
इमरान खान एक लिविंग लीजेंड,
कन्नड में लिखी किताब की लॉन्चिंग से पहले बवाल
बारामुला में सेना का जवान शहीद,
जम्मू स्टेशन पर मिला विस्फोटक, कुलगाम में आतंकी मरा
रेलवे ने अक्टूबर में चलाईं
2,614 अतिरिक्त ट्रेनें, त्योहारी सीजन में मुहैया कराईं 35 लाख एडिशनल सीटें
शादी के बाद महिला से घरेलू काम
कराना क्रूरता नहीं, बॉम्बे HC बोला- विवाह से पहले बातें करनी चाहिए थीं स्पष्ट
कोहली ने गेल को पछाड़ा, खत्म
किया 2 साल का सूखा, रोहित ने भी बनाया रिकॉर्ड
लाइव शो में गौरव भाटिया के पिता
का जिक्र करने लगे AAP नेता, भड़कते हुए BJP प्रवक्ता बोले – एक लात मारेंगे तो…
52 हफ्तों के नए स्तर पर पहुंचे
बिग बुल के शेयर, 400 रुपये तक लगा सकता है छलांग
भारतीय महिला क्रिकेट
के लिए
गुरुवार (27 अक्टूबर, 2022) के दिन एक
बड़ी ख़ुशखबरी
लेकर आया.
बीसीसीआई सचिव
जय शाह
ने ट्वीट
कर बताया
कि अब
महिला क्रिकेटर्स
को भी
उतनी ही
मैच फ़ीस
मिलेगी जितनी
पुरुष क्रिकेटर्स
को मिलती
है. जय
शाह ने
'अनुबंधित क्रिकेटर्स के लिए पे-इक्विटी पॉलिसी'
लागू करने
का एलान
किया.उन्होंने
इसे 'भेदभाव
दूर करने
के लिए
उठाया गया
पहला क़दम'
बताते हुए
लिखा कि
'पुरुषों और
महिलाओं की
मैच फ़ीस
बराबर होगी'
क्योंकि हम
भारतीय क्रिकेट
में लैंगिक
समानता के
युग में
प्रवेश कर
रहे हैं.यहां से
आगे भारतीय
महिला क्रिकेटर्स
को पुरुष
क्रिकेटर्स के बराबर मैच फ़ीस
मिलेगी. इस
एलान के
बाद अब
उन्हें पुरुष
क्रिकेटर्स के बराबर प्रति टेस्ट
मैच 15 लाख
रुपये, अंतरराष्ट्रीय
वनडे के
लिए 6 लाख
रुपये और
टी20 के
लिए 3 लाख
रुपये मिला
करेंगे.
वोटिंग लिस्ट से
मुस्लिम-यादवों
के नाम
हटाने के
आरोपों के
सबूत दें
अखिलेश- चुनाव
आयोग. चुनाव आयोग ने सपा अध्यक्ष
अखिलेश यादव
को नोटिस
जारी कर
उनके द्वारा
लगाए गए
आरोप का
सबूत मांगा
है, साथ
ही चुनाव
आयोग ने
कहा कि
वो इस
बारे में
10 नवंबर तक
सबूत उपलब्ध
करवाएं।
यह तो क्रांति
है, क्या
10-15 साल पहले सोचते थे ऐसा
होगा, CM गहलोत
ने की
मोदी सरकार
की तारीफ.
नए मेडिकल कॉलेज खोलने
की यूपीए
की पहल
जारी रखने
के लिए
राजस्थान के
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मोदी सरकार
की तारीफ
की। मुख्यमंत्री
ने कहा
कि एमबीबीएस,
एमडी सीटों
में इतना
बड़ा जंप
हुआ है।
यह तो
क्रांति है।
कांग्रेस ने
जम्मू-कश्मीर
के शोपियां
से कई
कश्मीरी पंडित
परिवारों के
कथित पलायन
को लेकर
केंद्र सरकार
पर बृहस्पतिवार
को निशाना
साधा और
कहा कि
केंद्र को
‘श्वेत पत्र’
लाकर यह
बताना चाहिए
कि उसने
कश्मीरी पंडितों
की पीड़ा
दूर करने
के लिए
क्या कदम
उठाए हैं।
‘भारत जोड़ो यात्रा'
का तेलंगाना
चरण चार
दिन के
विराम के
बाद फिर
शुरू.कांग्रेस
नेता राहुल
गांधी के
नेतृत्व वाली
‘भारत जोड़ो
यात्रा’ चार
दिन के
विराम के
बाद बृहस्पतिवार
को तेलंगाना
के नारायणपेट
जिले के
मकथल से
बहाल हुई।
यात्रा सुबह
साढ़े छह
बजे मकथल
से शुरू
हुई, जिसमें
राहुल के
साथ कांग्रेस
की राज्य
इकाई के
अध्यक्ष ए
रेवंत रेड्डी,
सांसद उत्तम
कुमार रेड्डी,
कांग्रेस विधायक
दल (सीएलपी)
के नेता
भट्टी विक्रमार्क
और कई
अन्य पार्टी
नेता शामिल
हुए।
आरबीआई अधिनियम की
धारा 45 ZN के प्रावधानों के तहत
मौद्रिक नीति
समिति (एमपीसी)
की तीन
नवंबर को
एक विशेष
बैठक बुलाई
गई है।
भारतीय रिजर्व
बैंक ने
मुद्रास्फीति को चार प्रतिशत (दो
प्रतिशत कम
या अधिक)
पर सीमित
रखने का
लक्ष्य रखा
है। लेकिन
तमाम प्रयासों
के बावजूद
आरबीआई मुद्रास्फीति
को छह
प्रतिशत के
भीतर सीमित
रख पाने
में नाकाम
रहा है।
बड़े हथियारों को
ले जाने
वाले विशाल
C-295 Aircraft को टाटा, एयरबस
IAF के लिए
करेंगे तैयारएयरबस
के साथ
साझेदारी में
भारतीय बहुराष्ट्रीय
समूह टाटा
गुजरात के
वडोदरा में
भारतीय वायु
सेना के
लिए C-295 परिवहन विमान का निर्माण
करेगा, एएनआई
ने गुरुवार
को रक्षा
अधिकारियों का हवाला देते हुए
बताया। यूरोपीय
विमानन प्रमुख
एयरबस ने
पहले कहा
था कि
उसे अपने
C295 विमान कार्यक्रम के लिए भारतीय
नियामक से
विनियामक अनुमोदन
प्राप्त हुआ
है, जो
इस तरह
की मंजूरी
पाने वाली
पहली विदेशी
मूल उपकरण
निर्माता बन
गई है।
वैश्विक बाजारों में
मिलेजुले रुख
और बैंकिंग
शेयरों में
लिवाली से
बृहस्पतिवार को शुरुआती कारोबार में
बीएसई सेंसेक्स
में उछाल
दर्ज किया
गया। इस
दौरान तीस
शेयरों पर
आधारित बीएसई
सेंसेक्स 415.98 अंक चढ़कर 59,959.94 पर पहुंच
गया। इसी
तरह, व्यापक
एनएसई निफ्टी
भी 127.55 अंक बढ़कर 17,783.90 पर था।
हेट स्पीच मामले
में आजम
खान को
3 साल की
सजासमाजवादी पार्टी के नेता आजम
खान को
गुरुवार को
उत्तर प्रदेश
की एक
अदालत ने
यूपी मुख्यमंत्री
योगी आदित्यनाथ
के खिलाफ
उनकी टिप्पणियों
को लेकर
उनके खिलाफ
दायर हेट
स्पीच के
मामले में
तीन साल
की सजा
सुनाई।
जहरीली चाय से
3 की मौतयूपी
के कन्हाई
गांव में
जहरीली चाय
पीने से
आज 3 लोगों
की मृत्यु
हो गई
और दो
गंभीर हैं,
जिन्हें सैफई
रेफर किया
गया है।
मिली जानकारी
के अनुसार
एक महिला
जो चाय
बना रही
थी वो
भूल से
धान में
डालने वाली
दवा, चाय
पत्ती समझकर
डाली दी।
जिसे 5 लोगों
ने पीया
था।
मुंबई के एक
गोदाम में
लगी आग,
पास खड़े
14 वाहन खाकदक्षिण
मुंबई में
बृहस्पतिवार को आधी रात के
बाद एक
गोदाम में
आग लग
गई, जिससे
उसके पास
खड़े 14 वाहन
जलकर खाक
हो गए।
एक अधिकारी
ने यह
जानकारी दी।
कोयंबटूर कार विस्फोटकोयंबटूर
कार विस्फोट
मामले में
पुलिस ने
छठे व्यक्ति
अफसर खान
को गिरफ्तार
किया है
जो जेम्सा
मुबीन (जिसकी
विस्फोट में
मृत्यु हो
गई) का
चचेरा भाई
है।
भारत के
खिलाफ साइबर-आर्मी स्थापित
करने में
तुर्की ने
गुप्त रूप
से पाकिस्तान
की मदद
की: रिपोर्टतुर्की
ने गुप्त
रूप से
द्विपक्षीय समझौते के तहत एक
साइबर-आर्मी
स्थापित करने
में पाकिस्तान
की मदद
की है,
जिसका इस्तेमाल
घरेलू राजनीतिक
लक्ष्यों के
साथ-साथ
अमेरिका और
भारत पर
हमला करने
के लिए
किया गया
था। एक
रिपोर्ट में
ये दावा
किया गया
है।
भारत ने नीदरलैंड
को रौंदा,
दर्ज की
धमाकेदार जीतभारत
ने नीदरलैंड
को 56 रन
से रौंद
डाला। भारत
के लिए
आखिरी ओवर
अर्शदीप सिंह
ने किया
और 14 रन
खर्च किए।
पॉल वैन
मीकेरेन ने
अंतिम गेंदों
पर लगातार
चौके ठोके।
उन्होंने 6 गेंदों में नाबाद 14 रन
बनाए। वहीं,
शरीज अहमद
11 गेंदों में 16 रन बनाकर नाबाद
रहे।
टी20 विश्वकप में
गुरुवार को
बड़ा उलटफेर
देखने को
मिला और
सुपर 12 मुकाबले
में जिंबाब्वे
ने पाकिस्तान
को 1 रन
से मात
दी. दो
मैचों में
दूसरी हार
के साथ
पाकिस्तान प्वाइंट्स टेबल में नीदरलैंड्स
के साथ
सबसे नीचे
पहुंच गया
है. हार
के बाद
पाकिस्तानी फैन्स में जबरदस्त नाराजगी
है.
अगले 24 घंटों के
दौरान, तमिलनाडु
और अंडमान
और निकोबार
द्वीप समूह
के तटीय
क्षेत्रों में पर हल्की बारिश
के साथ
एक या
दो स्थानों
पर मध्यम
बारिश संभव
है।असम और
अरुणाचल प्रदेश
में छिटपुट
हल्की बारिश
हो सकती
है।दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक
और बहुत
खराब श्रेणी
में रहेगा।31
अक्टूबर की
रात तक
पश्चिमी हिमालय
के पास
एक नया
पश्चिमी विक्षोभ
आने की
संभावना है।
Freebies to allure voters, welfarism policy intervention:
BJP in letter to EC
MCD polls will be fought on garbage issue, will clean Delhi
in 5 years if his AAP wins: Kejriwal
Veteran Assamese actor Nipon Goswami dies at 80
2-day 'Chintan Shivir' of state home ministers in Haryana
from Thursday; PM, Shah to address
Need for Indian model of localisation to achieve SDGs 2030:
NITI Aayog vice-chairman
Arif seeks action against Kerala FM, CM defies
Kharge forms panel to run show; Tharoor, Gehlot out
Office-of-profit case: Jharkhand Governor Bais says he has
sought 'second opinion'
2-day 'Chintan Shivir' of state home ministers in Haryana
from Thursday; PM, Shah to address
Veteran Assamese actor Nipon Goswami dies at 80
Home Minister Amit Shah inaugurates projects worth Rs 6,629
crore in Haryana
Need for Indian model of localisation to achieve SDGs 2030:
NITI Aayog vice-chairman
MCD polls will be fought on garbage issue, will clean Delhi
in 5 years if his AAP wins: Kejriwal
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें