'एक राष्ट्र, एक वर्दी'



भारत ने एक बार फिर पाकिस्तान का आतंकी समर्थक चेहरा बेनकाब किया, भारत ने UN के मंच पर आतंकी साजिद मीर का ऑडियो चलाया। विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की आतंकवाद को लेकर हो रही बैठक को संबोधित किया। उन्होंने आतंकवाद को अंतरराष्ट्रीय शांति और मानवता के लिए सबसे बड़ा खतरा बताया। साथ ही, क्रॉस बॉर्डर आतंकवाद की निंदा करते हुए कहा कि सभी प्रकार के आतंकी हमले अस्वीकार्य हैं।

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने फिर भारत की विदेश नीति की तारीफ की। इमरान खान ने हकीकी आजादी मार्च के दौरान कहा कि सरकार कान खोल कर सुन ले, मैं बहुत सारी चीजें जानता हूं पर मैं मेरे मुल्क के खातिर, अपनी आवाम के खातिर चुप हूं, बोलता नहीं हूं। साथ ही, सत्तारूढ़ शहबाज शरीफ सरकार पर जमकर निशाना साधा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को पुलिस के लिएएक राष्ट्र, एक वर्दीका विचार प्रस्तुत किया और कहा कि यह उनकी तरफ से एक विचार मात्र है और वह इसे राज्यों पर थोपने का प्रयास नहीं कर रहे हैं. यहां आयोजित राज्यों के गृह मंत्रियों के दो दिवसीयचिंतन शिविरको वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने अपराध और अपराधियों पर नकेल कसने के लिए राज्यों के बीच निकट सहयोग की वकालत की. उन्होंने कहा कि सहकारी संघवाद ना सिर्फ संविधान की भावना है बल्कि यह केंद्र और राज्यों की जिम्मेदारी भी है. प्रधानमंत्री ने कहा कि पुलिस के लिएएक राष्ट्र, एक वर्दीसिर्फ एक विचार है. मैं यह आप सभी पर थोपने की कोशिश नहीं कर रहा, इसके बारे में आप सोचिए. यह 5, 50 या सौ सालों में हो सकता है. लेकिन हमें इसके बारे में विचार करना चाहिए. पीएम मोदी ने कहा कि उनका मानना है कि देश भर में पुलिस की पहचान एक जैसी हो सकती है.उन्होंने सभी राज्य सरकारों से पुराने कानूनों की समीक्षा करने और आज के संदर्भ में उनमें सुधार करने का आग्रह किया. उन्होंने कानून-व्यवस्था और सुरक्षा की उभरती चुनौतियों के समाधान के लिए सभी एजेंसियों के बीच समन्वित कार्रवाई की भी गुजारिश की. मोदी ने कहा कि पुलिस के बारे में अच्छी धारणा बनाए रखनाबहुत महत्वपूर्णहै और इस राह में जो खामियां विद्यमान हैं, उन्हें दूर किया जाना चाहिए. पीएम ने कहा कि यद्यपि संविधान के हिसाब से कानून-व्यवस्था राज्यों का विषय है लेकिन यह देश की एकता और अखंडता से भी उतना ही जुड़ा हुआ है.उन्होंने आगे कहा कि हर एक राज्य एक दूसरे से सीखे, एक दूसरे से प्रेरणा ले और आंतरिक सुरक्षा के लिए मिलकर काम करे. आंतरिक सुरक्षा के लिए राज्यों का साथ मिलकर काम करना संवैधानिक अनिवार्यता है और साथ ही देश के प्रति जिम्मेदारी भी है. प्रधानमंत्री ने कहा कि सभी एजेंसियों को, वह चाहे केंद्र की हों या राज्यों की, सभी को एक दूसरे का सहयोग करना चाहिए ताकि दक्षता बढ़े, बेहतर परिणाम सामने आए और आम जन को सुरक्षा मिले.उन्होंने कहा कि कानून एवं व्यवस्था का सीधा संबंध विकास से है, अत: शांति बनाए रखना हर किसी की जिम्मेदारी है. उन्होंने कहा कि जब देश का सामर्थ्य बढ़ेगा तो देश के हर नागरिक हर परिवार का सामर्थ्य बढ़ेगा. यही तो सुशासन है, जिसका लाभ देश के हर राज्य को समाज की आखिरी पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक पहुंचाना है. मोदी ने कहा कि कानून-व्यवस्था के पूरे तंत्र के लिए भरोसेमंद होना बहुत महत्वपूर्ण है और इसके लिए आम जन से पुलिस का संबंध और संवाद बेहतर होना चाहिए ताकि उनके बारे में अच्छी धारणा बने. पिछले वर्षों में भारत सरकार के स्तर पर कानून व्यवस्था से जुड़े सुधार हुए हैं, जिसने पूरे देश में शांति का वातावरण बनाने का काम किया है.उन्होंने कहा कि हमें प्रौद्योगिकी के लिए एक साझा मंच के बारे में सोचने की जरूरत है जिसे सभी के द्वारा साझा किया जा सके. राज्यों की सर्वश्रेष्ठ प्रथाओं को भी एक दूसरे से साझा किया जा सकता है. साइबर अपराध हो या फिर ड्रोन प्रौद्योगिकी का हथियारों और मादक पदार्थों की तस्करी में उपयोग, इनके लिए हमें नई प्रौद्योगिकी पर काम करते रहना होगा. स्मार्ट प्रौद्योगिकी से कानून-व्यवस्था को स्मार्ट बना पाना संभव होगा.फर्जी खबरों के प्रवाह का उल्लेख करते हुए मोदी ने कहा कि ऐसी खबरों की सच्चाई सामने लाया जाना आवश्यक है और इसमें प्रौद्योगिकी की बड़ी भूमिका है. उन्होंने कहा कि ऐसी खबरों को जांचने की प्रक्रिया या तंत्र के बारे में लोगों को जागरूक किया जाना जरूरी है ताकि किसी और से साझा करने से पहले वह उसे जांच सकें.इस शिविर में राज्यों के गृह मंत्रियों के अलावा वहां के गृह सचिव, पुलिस महानिदेशक और केंद्रीय सुरक्षा बलों के महानिदेशक भी शामिल हुए. यह दो दिवसीय चिंतन शिविर प्रधानमंत्री द्वारा अपने स्वतंत्रता दिवस भाषण में घोषितपंच प्राणके अनुसार आंतरिक सुरक्षा से संबंधित मामलों पर नीति निर्माण को राष्ट्रीय परिप्रेक्ष्य प्रदान करने का एक प्रयास है. इसका उद्देश्य सहकारी संघवाद की भावना से केंद्र और राज्य स्तर पर विभिन्न हितधारकों के बीच योजनाओं के क्रियान्वयन में अधिक तालमेल बिठाना है.शिविर में पुलिस बलों के आधुनिकीकरण, साइबर अपराध प्रबंधन, आपराधिक न्याय प्रणाली में सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) के बढ़ते उपयोग, भूमि सीमा प्रबंधन, तटीय सुरक्षा, महिला सुरक्षा, मादक पदार्थों की तस्करी जैसे मुद्दों पर विचार-विमर्श किया जा रहा हैमुख्यमंत्रियों और गृहमंत्रियों के चिंतन शिविर में पीएम नरेंद्र मोदी बोले- सोशल मीडिया सबसे बड़ी ताकत है, लेकिन इसके इस्तेमाल में सावधानी रखें। पीएम मोदी ने कहा कि 'फेक न्यूज का छोटा सा हिस्सा पूरे देश में तूफान ला सकता है। लोगों को इस बारे में जागरूक करने की जरूरत है कि कुछ भी फॉरवर्ड करने से पहले वेरिफाई जरूर करें।' चिंतन शिविर का उद्देश्य विजन 2047 की प्लानिंग करना है। चिंतन शिविर में सभी राज्यों के गृह मंत्री, संघ शासित राज्यों के उप राज्यपाल और प्रशासकों ने हिस्सा लिया है।

 पीएम नरेन्द्र मोदी ने गुजरात में 60 हजार करोड़ रुपये की मित्तल निप्पन स्टील इंडिया की विस्तार परियोजना का शिलान्यास किया। इस मौके पर जनता को बधाई देते हुए कहा- इस स्टील प्लांट के विस्तार से इनवेस्टमेंट आने के साथ भविष्य के लिए नई संभावनाओं के द्वार भी खुलेंगे।

कोयंबटूर सिलेंडर ब्लास्ट में NIA की FIR में कई बड़े खुलासे हुए। इसमें ब्लास्ट में मारे गए जेमिशा मुबीन के घर की तलाशी में कई विस्फोटक पदार्थ और 109 आर्टिकल भी मिले, जिनमें जिहाद के बारे में लिखा है।

टेस्ला के सीईओ एलन मस्क बनें सोशल मीडिया कंपनी ट्विटर के नए मालिक। ट्विटर पर नियंत्रण के बाद मस्क ने सीईओ पराग अग्रवाल, कानूनी, नीति और ट्रस्ट के प्रमुख विजया गड्डे और मुख्य वित्तीय अधिकारी नेड सेगल को कंपनी से निकाला। इस फैसले के बाद मस्क ने ट्वीट करते हुए लिखा 'पक्षी आजाद हो गया।' माना जा रहा है कि यह ट्वीट पराग अग्रवाल के लिए ही है।

 पंजाब को दहलाने की कोशिश नाकाम, फिरोजपुर में 3 AK-47, तीन पिस्टल और 200 गोलियां बरामद। बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) ने फिरोजपुर में हथियारों से भरा बैग बरामद किया है। बताया जा रहा कि पाकिस्तान में बैठे आतंकियों ने हथियारों का यह जखीरा ड्रोन के जरिए यहां भेजा था।

इटली के एक शॉपिंग सेंटर में एक शख्स ने लोगों पर किया चाकू से हमला। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 46 साल का एक व्यक्ति दुकान में घुस गया और लोगों को चाकू मारना शुरू कर दिया। उस शख्स ने आर्सेनल के फुटबॉलर पाब्लो मारी सहित 5 लोगों पर चाकू से हमला कर दिया। फुटबॉलर मारी की हालत ठीक है, लेकिन 4 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

बदहाल धवरिया साथ बरलाई मार्ग की मरम्मत की मांग को लेकर लोगों ने किया विरोध प्रदर्शन

नेपाल में दो समुदाय के बीच झड़प, लाठीचार्ज

पंतनगर विवि के पूर्व ठेकाकर्मी ने फांसी लगाकर दी जान

संबल रोड पर एक महीने से रिस रहा पानी, रोजाना गुजरतीं डीसी ने भी नहीं की कार्रवाई.

कमला हैरिस ने अमेरिकी हाउस स्पीकर नैंसी पेलोसी के पति पर हमले की निंदा की

इथियोपिया में नरसंहार का खतरा: संयुक्त राष्ट्र

जनरल मोटर्स ने ट्विटर पर विज्ञापन देने अस्थाई तौर पर बंद किए

TRS MLA केस: एससीबी कोर्ट के फैसले के खिलाफ पुलिस तेलंगाना हाईकोर्ट पहुंची

ट्विटर कंटेंट मॉडरेशन काउंसिल की बैठक से पहले बैन अकाउंट्स की बहाली नहीं होगी: एलन मस्क

ईरान के हिजाब विरोधी प्रदर्शनों के मद्देनजर अगले हफ्ते यूएन की अनौपचारिक बैठक

इंडिगो फ्लाइट के इंजन में आग: डीजीसीए को घटना की जांच के आदेश

ट्विटर के लिए कंटेंट मॉडरेशन काउंसिल का गठन करेंगे: एलन मस्क

बिजली कटौती से यूक्रेन के 40 लाख लोग प्रभावित: जेलेंस्की.

एकनाथ शिंदे का उद्धव ठाकरे पर एक और 'बाउंसर', महा विकास आघाड़ी के 25 नेताओं की सुरक्षा हटाई. सुले सहित उनके परिजनों की सुरक्षा भी बरकरार है.

नैंसी पेलोसी के दफ्तर ने बयान जारी कर बताया कि हमले के वक्त स्पीकर घर पर मौजूद नहीं थी. हमलावर को गिरफ्तार कर लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है. Read More

यूएफा चैंपियंस लीग में अब तक 6 टीमों ने राउंड ऑफ-16 में जगह बनाई है. इनमें रियल मैड्रिड, पीएसजी और मैनचेस्टर सिटी जैसी टीमें शामिल हैं.

छठ पूजा में आज है खरना, जानें इसदिन की तिथि, नक्षत्र और राहुकाल. पंचांग के अनुसार 29 अक्टूबर 2022, शनिवार का दिन धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है. आज छठ पूजा का दूसरा दिन है. आइए जानते हैं आज का पंचांग

केंद्रीय सिविल सेवा के राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली के नियम 2021 तहत कर्मचारी के अपंग होने के कारण सेवा से डिस्चार्ज होने की स्थिति में पुरानी पेंशन योजना का विकल्प मिल सकता है.

मेरठ नवीन सब्जी मंडी व्यापारी एकता समिति ने शुक्रवार को टीपीनगर थाने पर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की। आरोप था कि पुलिस ने बिना जांच किए दो आढ़तियों को गांजा बेचने के आरोप में जेल भेज दिया। समिति के पदाधिकारियों ने आढ़तियों का केस बंद नहीं करने पर धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी। समिति के अध्यक्ष ने बताया कि बबलू सोनकर पुत्र चंद्रलाल सोनकर आकाश सोनकर पुत्र सेवालाल सोनकर नवीन सब्जी मंडी में आढ़ती हैं। दोनों की मंडी में मैसर्स राधे-राधे एंड कंपनी के नाम से दुकान है। बृहस्पतिवार सुबह दोनों मंडी में आलू बेच रहे थे। इसी दौरान एक अनजान व्यक्ति आया और अपना थैला रखकर चला गया। इसी बीच टीपीनगर पुलिस ने छापा मारा और सबसे पहले वही थैला उठाया। इसके बाद बबलू आकाश को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने बिना जांच किए ही इन दोनों को गांजा तस्करी के आरोप में जेल भेज दिया। पुलिस की इस कार्रवाई से नवीन सब्जी मंडी के व्यापारियों में रोष है। सीओ ब्रह्मपुरी बृजेश सिंह का कहना है कि पकड़े गए चाचा-भतीजे के सामान से ही गांजा बरामद हुआ है। बबलू पहले भी शराब तस्करी के मामले में जेल जा चुका है। लिसाड़ीगेट के अहमदनगर निवासी अधिवक्ता राशिद ने मारपीट के मामले में कार्रवाई नहीं करने पर शुक्रवार को थाना पुलिस के खिलाफ एसएसपी ऑफिस पर हंगामा किया। एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने एसपी सिटी को जांच कर कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं। अधिवक्ता राशिद ने बताया कि छोटे भाई शाहिद का साढू शादाब परचून की दुकान से सामान ले जाता है। उस पर पांच रुपये उधार हैं। 17 अक्टूबर की रात शाहिद ने तकादा किया तो धमकी देकर फरार हो गया। आरोप है कि थोड़ी देर बाद शादाब ने तीन साथियों के साथ घर पर हमला बोल दिया। फायरिंग की। मामले में 18 अक्तूबर को थाने में शिकायत की। लेकिन पुलिस ने कार्रवाई नहीं की।

बीएड काउंसलिंग : 1.17 लाख विद्यार्थियों को सीटें आवंटित

बीएसए को देना होगा प्रमाण... जर्जर स्कूलों में नहीं हो रही पढ़ाई और पढ़ें

पोस्टमार्टम रिर्पोट में खुलासा: नाले में डूबने से हुई थी सुहैल की मौत और पढ़ें

लिसाड़ीगेट में फिर पकड़ी तमंचा फैक्टरी और पढ़ें

गोतस्कर अकबर बंजारा के भाई की 19.35 करोड़ की संपत्ति जब्त और पढ़ें

राहत: पांच लाख तक घट सकती है 1525 फ्लैटों की कीमत .

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य आज ललितपुर के दौरे पर रहेंगे. वे यहां लव कुश जन्मोत्सव कार्यक्रम में शामिल होंगे. इसके बाद गौशाला और अमझरा मंदिर भी जाएंगे. इसक बाद डिप्टी सीएम बीजेपी कार्यकर्ताओं संग बैठक करेंगे. डिप्टी सीएम का रात्रि विश्राम भी ललितपुर में होगा.

केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) ने खेल कोटा के तहत ग्रुप सी में हेड कॉन्स्टेबल के 322 पदों पर भर्ती निकली है। इनमें से 257 पुरुष उम्मीदवारों के लिए और 65 महिलाओं के लिए होगी। इच्छुक उम्मीदवार सीआरपीएफ की आधिकारिक वेबसाइट crpf.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते है।

उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (UPPCL) ने असिस्टेंट अकाउंटेंट पदों के लिए वैकेंसी निकाली है।उम्मीदवार www.upenergy.in पर जाकर आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं। उम्मीदवारों को 30 नवंबर तक एप्लीकेशन फीस जमा करने की सुविधा दी गई है।

अगले 24 घंटों के दौरान, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश संभव है। तमिलनाडु के तटीय इलाकों में हल्की बारिश के साथ एक या दो स्थानों पर मध्यम बारिश हो सकती है।आंतरिक तमिलनाडु और दक्षिण केरल में हल्की बारिश संभव है।दिल्ली और एनसीआर में हल्की उत्तर-पश्चिमी शुष्क हवाएँ जारी रहेंगी। इसलिए, प्रदूषकों का संवितरण कम होगा। दिल्ली और एनसीआर का वायु गुणवत्ता सूचकांक बेहद खराब श्रेणी में रहेगा।



Kejriwal writes to PM Modi, reiterates demand for Lakshmi-Ganesh photos on currency notes

Pact to set up Tata-Airbus aircraft project in Gujarat inked during MVA rule: Maha minister Samant

AAP minister accuses Delhi LG of making excuses for not giving timely approval for 'Red Light On, Gaadi Off' campaign

Court orders Partha Chatterjee's physical present, rejects virtual attendance

Shiv Sena plea to ECI: Ban & probe BJP's 'illegal, unethical Rozgar Melas'

Russia's Putin says he won't use nuclear weapons in Ukraine

Car blast a bid to unleash terror attack: Governor

AAP's Rajendra Gautam receives death threats from godmen

Built in 1857, part of Katra Neel Gateway in Old Delhi crumbles

BJP leader seeks Azam Khan's disqualification from UP Assembly

Delhi LG announces 'dry day' on Chhath

Rajnath dedicates 75 infra projects from eastern Ladakh

Key conspirators and planners of 26/11 continue to remain protected and unpunished: Jaishankar

PM Modi moots idea of "One Nation, One Uniform" for police

'The bird is freed', says Musk as he closes USD 44 billion deal to acquire Twitter, fires CEO Parag Agrawal & 3 other top executives


टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

52 सेकेंड के लिए थम जाएगा पूरा लखनऊ शहर

जन्मदिन का केक खाने से 10 साल की बच्ची की मौत, ऑनलाइन किया था ऑर्डर