गृह मंत्री के दौरे से पहले डीजी जेल की हत्या

 नवरात्रि की महानवमी 4 अक्टूबर 2022 को है. इस दिन मां दुर्गा के नौवीं शक्ति देवी सिद्धिदात्री की की पूजा होती है. आज नवरात्रि का आखिरी दिन है.



कोविड-19 के उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती हुए मरीज ठीक होने के 24 माह बाद भी पूरी तरह फिट नहीं हो पाए हैं। चिंताजनक : कोरोना से ठीक होने के दो साल बाद भी फूल रहीं सांसें, दिल्ली एम्स के सर्वेक्षण में खुलासा. अध्ययन में यह भी पुष्टि की गई है कि कोरोना रोधी टीका ने न सिर्फ लोगों में पर्याप्त एंटीबॉडी विकसित कर संक्रमण से बचाव किया है, बल्कि जिन लोगों में पोस्ट कोविड की आशंका थी उनमें से 39 फीसदी लोगों में टीका की बदौलत लक्षण नहीं हावी हो पाए।

5जी से और तेज बढ़ेगा तकनीक का 'गांव कनेक्शन', कृषि क्षेत्र के लिए होंगे खास प्रबंध, इंडस्ट्री से जुड़े ज्यादातर लोग मानते हैं कि 3जी से 4जी में जाने वाले वक्त से काफी कम वक्त में लोग 4जी से 5जी की तरफ जाएंगे। कंपनियां 4जी के दौरान मिली सीख से समझ चुकी हैं कि ग्राहक तेजी से तकनीक अपनाता है।

13 खरब डॉलर के पीएम गतिशक्ति मिशन से चीन से उद्योग खींचेगा भारत, विनिर्माण का केंद्र बनेगा. प्रतिस्पर्धा में ड्रैगन को परास्त करने का एकमात्र तरीका है लागत पर काम करना। पीएम गतिशक्ति मिशन इस कमी को पूरा करेगा। लागत कम करने से ही चीन को पीछे कर भारत दुनियाभर की कंपनियों की पहली पसंद बन सकेगा।

कोलकाता: फिल्म निर्माता कमलेश्वर मुखोपाध्याय समेत अन्य को हिरासत में लिया गया .फिल्म निर्माता कमलेश्वर मुखोपाध्याय और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के कुछ कार्यकर्ताओं को सोमवार को पुलिस ने दक्षिण कोलकाता के रासबिहारी चौराहे पर प्रदर्शन के दौरान हिरासत में लिया। ये लोग एक दिन पहले माकपा द्वारा लगाये गये बुक स्टॉल पर हुए कथित हमले के विरोध में प्रदर्शन कर रहे थे। मुखोपाध्याय और अन्य को पहले लालबाजार में कोलकाता पुलिस मुख्यालय ले जाया गया और शाम को उन्हें रिहा कर दिया गया। इस मामले में पुलिस की ओर से कोई टिप्पणी नहीं आई है। माकपा सांसद और वरिष्ठ अधिवक्ता भट्टाचार्य ने कहा, ‘‘ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) समर्थकों द्वारा बुकस्टॉल पर हमले और उसे बंद करवाने के विरोध में हम रासबिहारी चौराहे पर एकत्र हुए थे।’’

मुंबई: यातायात पुलिस ने दशहरा रैली से जुड़े वाहनों के लिए पार्किंग क्षेत्र निर्धारित किए. मुंबई यातायात पुलिस ने सोमवार को कहा कि उसने शिवसेना के उद्धव ठाकरे और एकनाथ शिंदे गुटों के कार्यकर्ताओं को उनकी संबंधित दशहरा रैलियों के लिए शिवाजी पार्क और बांद्रा कुर्ला परिसर में लाने वाली कई बसों की पार्किंग के लिए आवश्यक व्यवस्था की है। एक अधिकारी के मुताबिक, पश्चिमी और उत्तरी मुंबई से कार्यकर्ताओं को ले जाने वाली बसें सेनापति बापट मार्ग और कामगार मैदान के किनारे खड़ी होंगी, जबकि नवी मुंबई और ठाणे से आने वाली बसों को फाइव गार्डन, नथालाल पारेख मार्ग, एडनवाला रोड पर खड़ा किया जाएगा।

रूस के कब्जे वाले और क्षेत्र को वापस हासिल किया: यूक्रेन की सेना का दावायूक्रेन की सेना ने सोमवार को जवाबी हमले में कम से कम दो मोर्चों पर सफलता हासिल की। दरअसल, इन क्षेत्रों में रूस परमाणु हथियारों सहित हर तरह की चुनौती देने की कोशिश कर रहा है। अपनी हालिया सफलता में, यूक्रेन की सेना ने रणनीतिक दक्षिणी खेरसॉन क्षेत्र में प्रवेश किया, जिसे रूस अपने कब्जे में लेने के लिए लगातार कोशिश कर रहा है। यूक्रेनी बलों ने पूर्वी और अन्य प्रमुख युद्ध क्षेत्रों में भी सफलता हासिल की। सेना ने इन इलाकों में दोबारा से यूक्रेन का नियंत्रण स्थापित कर दिया।

जम्मू कश्मीर के पुलिस महानिदेशक (जेल) हेमंत लोहिया की हत्या. जम्मू कश्मीर के पुलिस महानिदेशक (जेल) हेमंत लोहिया की यहां उनके निवास पर हत्या कर दी गयी और पुलिस को उनके घरेलू सहायक पर शक है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी। पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने इसे "बेहद दुर्भाग्यपूर्ण" घटना बताया और कहा कि जसीर नामक घरेलू सहायक को पकड़ने के लिए तलाश अभियान शुरू किया गया है, जो फरार है।संदिग्ध ने 57 वर्षीय लोहिया के शव को आग लगाने का भी प्रयास किया। लोहिया को अगस्त में केंद्रशासित प्रदेश के जेल महानिदेशक के रूप में पदोन्नत और नियुक्त किया गया था।

देशभर के 200 रेलवे स्टेशनों को आधुनिक सुविधाओं से लैस किया जाएगा : वैष्णवरेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोमवार को कहा कि देशभर के कम से कम 200 रेलवे स्टेशनों का आधुनिक सुविधाओं से कायाकल्प किया जाएगा। उन्होंने महाराष्ट्र के औरंगाबाद रेलवे स्टेशन पर एक कोच रखरखाव कारखाने के शिलान्यास समारोह में यह टिप्पणी की। वैष्णव ने कहा, “47 रेलवे स्टेशनों के लिए निविदा प्रक्रिया पूरी हो चुकी है, जबकि 32 स्टेशनों पर काम शुरू हो गया है। रेलवे का कायाकल्प हो रहा है।उन्होंने कहा, “केंद्र सरकार ने 200 रेलवे स्टेशनों के कायाकल्प के लिए मास्टर प्लान तैयार किया है। स्टेशनों पर ओवरहेड स्पेस बनाए जाएंगे, जिसमें बच्चों के मनोरंजन से जुड़ी सुविधाओं के अलावा प्रतीक्षा लाउंज और फूड कोर्ट सहित कई अन्य विश्व स्तरीय सुविधाएं उपलब्ध होंगी।वैष्णव ने यह भी कहा कि रेलवे स्टेशन क्षेत्रीय उत्पादों की बिक्री केमंचके रूप में काम करेंगे।

रेलवे की नयी समय-सारिणी में 500 मेल एक्सप्रेस रेलगाड़ियों की गति बढ़ीरेलवे की नयी समय-सारिणी में करीब 500 मेल एक्सप्रेस रेलगाड़ियों की रफ्तार तेज कर दी गई है। रेल मंत्रालय ने सोमवार को यह जानकारी दी। रेलवे के मुताबिक इसके अलावा 65 जोड़ी ट्रेन कोसुपरफास्टश्रेणी में बदला गया है। मंत्रालय के एक बयान के मुताबिक, कुल मिलाकर सभी ट्रेन की औसत गति में करीब पांच प्रतिशत की वृद्धि हुई है, जिससे अतिरिक्त ट्रेन के संचालन के लि, लगभग पांच प्रतिशत अतिरिक्त मार्ग उपलब्ध हुए हैं। भारतीय रेल ने अपनी नयी अखिल भारतीय रेलवे समय-सारिणीट्रेन एट ग्लांस (टीएजी)’ अपनी वेबसाइट पर जारी की है। यह समयसारिणी एक अक्टूबर से प्रभावी है। बयान में कहा गया कि नई समय-सारिणी में नई दिल्ली-वाराणसी नई दिल्ली-कटरा के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस जैसी कई प्रीमियम ट्रेन को शुरू किया गया है। इसमें कहा गया कि गांधीनगर और मुंबई के बीच एक अन्य वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन भी शुरू की गई हैं।

हिजाब को लेकर हो रहे विरोध की आग में पूरा ईरान  झुलस रहा है. 22 साल की महसा अमिनी  की पुलिस हिरासत में मौत के बाद तो जैसे पूर हालात ही बदल गए हैं महसा की मौत के बाद से शुरू हुए विरोध प्रदर्शन में अब तक कम से कम 92 लोगों की मौत हो चुकी है. मीडिया रिपोर्ट्स  में नॉर्वे के ईरान ह्यूमन राइट्स ( एनजीओ का हवाला देते हुए ये आंकड़ा पेश किया है.अंतरराष्ट्रीय समुदाय का दायित्व बनता है कि इस अपराध की जांच करे और इस्लामिक गणराज्य में आगे इस तरह के अपराधों पर रोक लगाई जाए. 16 सितंबर को महसा अमिनी की मौत के बाद शुरू हुआ विरोध प्रदर्शन अब तीसरे हफ्ते में पहुंच गया है. नेशनल न्यूज के मुताबिक, शनिवार को देश के कुर्दिश इलाके में व्यापक रैली और हड़ताल हुई.ईरान में कुर्दिस्तान की महसा अमिनी की मोरल पुलिस की हिरासत में मौत के बाद हो रहा विरोध प्रदर्शन साल 2019 के बाद का सबसे बड़ा विरोध प्रदर्शन है. इस विरोध प्रदर्शन में दर्जनों लोगों की मौत हुई है. इस विरोध प्रदर्शन में 83 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हो चुकी है. अमिनी की मौत का विरोध सिर्फ ईरान में ही नहीं बल्कि लंदन, रोम, मैड्रिड और कई पश्चिमी देशों में देखने को मिला है.दक्षिणपूर्वी ईरान में प्रदर्शनकारियों  और पुलिस  के बीच हिंसक झड़पें देखने को मिलीं. वॉयस ऑफ अमेरिका  की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ये झड़प उस समय हुई जब ईरान में सुन्नी समुदाय के लोग मक्की मस्जिद  में नमाज छोड़कर चले गए. नमाज पढ़ने आए लोगों ने पास के पुलिस स्टेशन  में सरकार के खिलाफ हो रहे विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लिया और पथराव किया. इसके जवाब में पुलिस ने फायरिंग की.

डीजी जेल की हत्या करने वाले आतंकी संगठन का पत्र, लिखा- गृह मंत्री के दौरे से पहले गिफ्ट. आंतकी संगठन TRF ने ली डीजी जेल की हत्या की जिम्मेदारी

नॉर्थ कोरिया ने पूर्वी तट से फिर दागी बैलिस्टिक मिसाइल, दक्षिण कोरिया का दावा

पाकिस्तान: इमरान खान 9 अक्टूबर के बाद सरकार के खिलाफ निकालेंगे 'हकीकी आजादी मार्च'

जम्मू कश्मीरः अमित शाह की राजौरी में रैली आज, करेंगे माता वैष्णो देवी के दर्शन

हैदराबाद में संयुक्त राष्ट्र विश्व भू-स्थानिक सूचना कांग्रेस आज से, PM मोदी करेंगे शुभारंभ

यूपीः लखनऊ के बख्शी तालाब इलाके में फटा सिलेंडर, 1 की मौत, 5 घायल

जम्मू कश्मीर पुलिस ने DG जेल एचके लोहिया की मौत पर जताया शोक, नौकर पर हत्या का शक

ओड़िशाः पूजा के स्टेज पर परफॉर्म करते समय गिरे गायक मुरली मोहपात्रा, हुई मौत

दिल्ली शराब स्कैमः CBI ने विजय नायर को कोर्ट में किया पेश, मिली 4 दिन की कस्टडी

पीएम गति शक्ति: चीन में ताला लगाने को तैयार है भारत, 100 लाख करोड़ रुपए खर्च करने का है प्लान

'प्रशांत किशोर की पटकथा समझने के लिए रॉकेट साइंस को समझने की जरूरत नहीं', तेजस्वी यादव की पार्टी का निशाना

पाकिस्तान से गधों और कुत्तों को आयात करना चाहता है चीन, चीन में कुत्तों का मीट खाया जाता है. साथ ही गधे का इस्तेमाल वो इजिओ नाम की दवा में करता है.

तारक मेहता का उल्टा चश्मा ने नट्टू काका की भूमिका निभाने वाले घनश्याम नायक ने पिछले साल दुनिया को अलविदा कह दिया था. बेशक वो इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन उनकी यादें लोगों के जेहन में आज भी है.

मुंबई में सीएनजी 6 रु/Kg और पीएनजी 4 रु/यूनिट हुई महंगी, नई कीमतें आज रात से लागू.

लाइव कॉन्सर्ट के दौरान मंच पर ही गिरे ओडिया सिंगर मुरली महापात्रा, हुआ निधन

नॉर्थ कोरिया ने जापान की तरफ दागी बैलिस्टिक मिसाइल, बढ़ा तनाव

AAI Recruitment: एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया में वैकेंसी, aai.aero पर करें अप्लाई

'मंगल मिशन' के सफर का अंत! ISRO ने कहा- 8 सालों तक किया बेहतर काम

दिल्ली दंगे: कॉन्स्टेबल रतनलाल की हत्या का आरोपी 2 साल बाद अरेस्ट, कॉल से पता चली लोकेशन

कटेगा केकबजेगी ताली! दिल्ली के सरकारी स्कूलों में अब मनेगा बच्चों का बर्थडे

पड़ा पाक दौरा, विदेश मंत्रालय से नहीं मिली मंजूरी

RJD सांसद मनोज झा को रद्द करना पड़ा पाक दौरा, विदेश मंत्रालय से नहीं मिली मंजूरी

बाराबंकी से लापता नाबालिग बहनें 9 घंटे बाद शाहजहांपुर में मिलीं, पुलिस को ऐसे मिली सफलता

उच्च शिक्षा सचिव एवं नियामक समिति के सदस्य सचिव शैलेश बगोली के मुताबिक निजी विश्वविद्यालयों में संसाधनों के आधार पर फीस तय होगी। इनमें व्यवसायिक पाठ्यक्रमों की फीस तय करने को लेकर प्रवेश एवं शुल्क नियामक समिति बनी है।

उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने भी वीडियो को ट्विटर पर साझा कर इसे अपना मंडे मोटिवेशन बताया। उन्होंने लिखा, जब स्वामी ने अधिकारियों को सलामी दी तो मेरे रोंगटे खड़े हो गए।आनंद महिंद्रा ने लिखा, सात जनरलों को प्रशिक्षित करने वाले स्वामी को सम्मानित कर सेना ने हमारे गुरुओं के प्रति आदर की स्थायी परंपरा को निभाया है।

आज नवरात्रि का आखिरी दिन है. इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मां सिद्धिदात्री की अराधना कर कन्या पूजन करेंगे. सीएम योगी गोरखनाथ मंदिर में आज सुबह 8 बजे कन्या पूजन करेंगे. गोरक्षपीठाधीश्वर कुंवारी कन्याओं के पांव पखारेंगे सीएम योगी. इसके साथ ही बटुक महराज का भी पूजन करेंगे.

गरबा के लिए पहचान छिपाने की जरूरत नहीं : मध्य प्रदेश के मंत्री. मध्य प्रदेश सरकार ने गरबा आयोजकों को 4 अक्टूबर को समाप्त होने वाले नवरात्रि के दौरान पंडालों में प्रवेश की अनुमति देने से पहले लोगों के पहचान पत्र की जांच करने को कहा है. इंदौर टी-20 मैच के फर्जी टिकट बेचने के मामले में दो लोगों को किया गया गिरफ्तार.मध्य प्रदेश के इंदौर में मंगलवार को होने वाले भारत-दक्षिण अफ्रीका टी20 क्रिकेट मैच के टिकटों की कथित कालाबाजारी और फर्जी टिकटों की बिक्री करने के आरोप में पुलिस ने दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है.

भारतीय इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख कल, भरे जाएंगे 327 पद. भारतीय इंजीनियरिंग सेवा परीक्षा 2023 के लिए कल तक यानी 4 अक्टूबर तक फॉर्म भरे जाएंगे. ऐसे में आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं और आवेदन की प्रक्रिया पूरी करें.

मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (MPPEB) ने ग्रुप 2 परीक्षा 2022 के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी है. आवेदन प्रक्रिया 8 अक्टूबर से शुरू की जाएगी और परीक्षा 18 और 19 नवंबर को आयोजित की जाएगी.

 चक्रवाती परिसंचरण पश्चिम मध्य और उससे सटे उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी पर बना हुआ है जो औसत समुद्र तल से 5.8 किमी तक फैला हुआ है।एक अन्य चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र उत्तर पूर्व बंगाल की खाड़ी और आसपास के क्षेत्रों पर बना हुआ है। यह औसत समुद्र तल से 5.8 किमी तक फैला हुआ है।अगले 24 घंटों के दौरान, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और बिहार, झारखंड और केरल हल्की से मध्यम बारिश उसके साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है।पूर्वोत्तर भारत, बिहार, आंतरिक ओडिशा, झारखंड, कोंकण और गोवा और छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।तटीय आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, पूर्वी उत्तर प्रदेश, लक्षद्वीप और उत्तराखंड में हल्की बारिश संभव है।



IAF inducts indigenously-built Light Combat Helicopter

Vandalism in Canada park act of 'hate crime': Indian High Commission

Netizens seek action against organisers of Durga Puja that had Asura looking like Gandhi

Fire ravages Durga Puja pandal in Bhadohi, five dead

UK PM Liz Truss U-turns on tax cut for wealthiest to avert rebellion

Nobel prize in medicine awarded for research on evolution

Gurugram: Man booked for hitting woman's car, making 'obscene gestures'

SC restrains Delhi power utilities from disconnecting electricity supply to BSES

Delhi Police provides Z+ security to CDS Anil Chauhan on MHA's order

Yatra: Sonia Gandhi arrives in Mysore

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पेंशनरों की विशाल सभा

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

जातीय गणना के आंकड़े जारी