NATO बॉर्डर के पास तैनात रूस के 11 न्यूक्लियर बॉम्बर्स

 

ज्ञानवापी में मिली शिवलिंग जैसी आकृति पर कार्बन डेटिंग या अन्य किसी वैज्ञानिक तरीके से जांच की मांग ठुकरा दी गई है। लेकिन इसमें कई इफ-बट हैं। वो क्या हैं। इसे आगे बता रहे हैं। वाराणसी के डिस्ट्रिक्ट जज जस्टिस अजय कृष्ण विश्वेश की कोर्ट ने 17 मई के सुप्रीम कोर्ट के आदेश के आधार पर आज शिवलिंग जैसी आकृति की कार्बन डेटिंग को लेकर फैसला सुनाया। 17 मई को सुप्रीम कोर्ट ने शिवलिंग जैसी आकृति को सुरक्षित रखने का आदेश दिया था। वाराणसी कोर्ट के आज के आदेश के बाद हिंदू पक्ष सीधे सुप्रीम कोर्ट का रुख करेगा।

आरएसएस : एक भारत श्रेष्ठ भारत के लिए विशेष प्रयोगों का एजेंडा तैयार करेगा संघ.चिंतन की इस धारणा को केंद्र में रखकर राष्ट्र निर्माण के वे अहम बिंदु इस महामंथन में शामिल किए जा रहे हैं, जिन्हें राष्ट्रहित में लागू कराना संघ लंबे समय से अपना दायित्व समझता रहा है।

मदरसे में मौलवी ने 11 साल के बच्चे के साथ किया गलत काम, लड़का किसी तरह बचकर भागा, फिर किया खुलासा. दिल्ली के करावल नगर के एक मदरसे के मौलवी ने 11 साल के बच्चे का यौन उत्पीड़न किया। करावल नगर के मदीना मस्जिद के मौलवी पर मासूम के साथ यौन उत्पीड़न का आरोप लगा है। पुलिस ने आरोपी मौलाना को गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल 13 अक्टूबर को गुरुग्राम की रहने वाली पीड़ित की मां ने करावल नगर में थाने में अपने 11 साल के बेटे के साथ यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज कराया।

तीसरे विश्व युद्ध की धमकी के बाद रूस का बड़ा एक्शन, NATO बॉर्डर के पास तैनात किए 11 न्यूक्लियर बॉम्बर्स। अमेरिकी सैटेलाइट ऑपरेटर प्लैनेट लैब्स की ओर से जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि नॉर्वे के बॉर्डर से 20 मील से भी कम दूरी पर इन बॉम्बर्स की तैनाती की गई है। बताया जा रहा है कि ये 11 न्यूक्लियर बॉम्बर्स परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम हैं।रूस और यूक्रेन के बीच शांति स्थापित होने की वजह संघर्ष बढ़ता जा रहा है. जो जंग 24 फरवरी से शुरू हुई थी, वह अब तक जारी है. पिछले दिनों क्रीमिया पुल पर हुए अटैक के बाद एक बार फिर हालात बिगड़ने लगे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने NATO के बॉर्डर से सिर्फ 20 मील की दूरी पर 11 न्यूक्लियर बॉम्बर्स तैनात कर दिए हैं.अमेरिकी सैटेलाइट ऑपरेटर प्लैनेट लैब्स की ओर से जारी रिपोर्ट में कहा गया है कि नॉर्वे के बॉर्डर से 20 मील से भी कम दूरी पर रूसी TU-160 और TU-95 रणनीतिक न्यूक्लियर बॉम्बर्स की तैनाती बढ़ गई है. बताया जा रहा है कि ये 11 न्यूक्लियर बॉम्बर्स परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम हैं.सैटेलाइट इमेज में कोल्स्की प्रायद्वीप पर रूसी एयरबेस ओलेन्या पर 7 Tu-160 बमवर्षक और 4 Tu-95 विमान दिखाई दे रहे हैं. जबकि 2 दिन बाद एक तस्वीर में TU-160 बमवर्षकों में से एक विमान रनवे पर उड़ान भरने के लिए तैयार दिखाई दे रहा है.Tu-160 जेट अब तक का सबसे बड़ा और सबसे भारी युद्धक विमान है. जो कि 7,500 मील तक बिना रुके उड़ान भरने में सक्षम है. ये बमवर्षक छोटी दूरी की 12 न्यूक्लियर मिसाइलों को ले जा सकते हैं. रूस की वायुसेना के पास कुछ सबसे बड़े विमान भी हैं, जो क्रूज मिसाइलों और बड़े पैमाने पर न्यूक्लियर बमों को ढोने में सक्षम हैं.रक्षा सूत्रों का मानना ​​है कि पुतिन पश्चिम देशों को बड़ा संदेश देने के लिए बॉर्डर पर बम बरसा सकते हैं. क्योंकि क्रीमिया पुल के विस्फोट के बाद पुतिन ने कई बार चेतावनी दी है कि वह कीव को इस टेरर ऐक्ट के लिए करारा जवाब देंगे. पुतिन ने हाल ही में ये भी कहा था कि रूस की ओर से किए गए हमले क्रीमिया पुल पर ब्लास्ट के बाद की प्रतिक्रिया है.इतना ही नहीं, क्रीमिया ब्रिज पर हमले के बाद रूस ने तीसरे विश्व युद्ध की धमकी दी है. रूस ने यूक्रेन के शहरों पर 100 से ज्यादा मिसाइल बरसाई हैं. रूसी हमलों के बीच यूक्रेन NATO में शामिल होने की कोशिश कर रहा है. ऐसे में यूक्रेन के NATO में शामिल होने को लेकर रूस ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है.रूसी सिक्योरिटी काउंसिल के डिप्टी सेक्रेटरी अलेक्जेंडर वेनेडिकतोव ने कहा कि यूक्रेन जानता है कि अगर वह नाटो में शामिल हुआ तो ये इस युद्ध को तीसरे विश्व युद्ध में तब्दील कर देगा. पुतिन के करीबी कहे जाने वाले अलेक्जेंडर वेनेडिकतोव ने कहा कि इस तरह का कदम उठाने का अंजाम खुद NATO सदस्य भी समझते हैं.

सुप्रीम कोर्ट ने फिल्ममेकर एकता कपूर को OTT प्लेटफॉर्म पर अश्लील कंटेंट परोसने के लिए फटकार लगाई है। अदालत ने कहा कि आप आज के युवाओं के दिमाग को दूषित कर रही हैं। आपकी बनाई वेब सीरीज यूथ को बिगाड़ने का काम कर रही हैं। सुनवाई के दौरान जब एकता कपूर के वकील मुकुल रोहतगी ने कोर्ट से कहा कि जिस कंटेंट को लेकर विवाद है वो सब्सक्रिप्शन बेस्ड है। बेंच ने इस मामले में भी हैरानी जताई कि आप लोगों को देखने के लिए कैसे विकल्प दे रहे हैं।

परमाणु क्षमता से लैस पनडुब्बी INS अरिहंत से शुक्रवार को सबमरीन लॉन्च बैलिस्टिक मिसाइल (SLBM) का सफल परीक्षण किया गया। परीक्षण बंगाल की खाड़ी से तय सीमा तक के लिए किया गया। रक्षा मंत्रालय के मुताबिक, मिसाइल ने सभी पैरामीटर को पूरा करते हुए लक्ष्य पर सटीक निशाना साधा। यह भारत की परमाणु प्रतिरोधक क्षमता के लिए अहम।

पाकिस्तान के मुल्तान में एक अस्पताल की छत पर शवों का ढेर मिलने से हड़कंप। मामला पंजाब निश्तार अस्पताल का है, जहां बताया जा रहा है कि शवों के कई अंग भी गायब हैं। अधिकतर शवों को चीर-फाड़ किया गया है। शवों से हृदय और अन्य अंग निकाले जा चुके हैं। अस्पताल की छत से बरामद शवों की संख्या 500 के करीब बताई जा रही है।

शराब घोटाले में 25 ठिकानों पर ED की रेडशराब घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय ने अपनी कार्रवाई तेज कर दी है। ईडी ने शुक्रवार को दिल्ली में अलग-अलग 25 जगहों पर छापे मारे। जांच एजेंसी पहले भी कई जगहों छापे मार चुकी है। घोटाला मामले में कुछ लोगों को गिरफ्तार भी किया गया है।

राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का आज 38वां दिन, तय की 1000 KM की दूरी.

अलीगढ़ में 'घातक' दीवार के मलबे में फंसी सांसें ! 4 लोगों को बचाया गया, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

पाकिस्तान: बलूचिस्तान HC के पूर्व चीफ जस्टिस की गोली मारकर हत्या

धर्मांतरण विरोधी कानून लागू होने के बाद कर्नाटक में पहला केस दर्ज

तुर्की: कोयला खदान में विस्फोट, 14 लोगों की मौत और 26 घायल

हिमाचल चुनाव: गृह मंत्री अमित शाह आज सिरमौर दौरा करेंगे

हैरी पॉटर फिल्म में हैग्रिड का किरदार निभाने वाले रोबी कोल्ट्रान का निधन

मरते दम तक नहीं करूंगा बीजेपी से गठबंधन, अटल-आडवाणी का जमाना याद कर बोले नीतीश कुमार.

एकता कपूर को SC ने लगाई फटकार, कहा- देश की युवा पीढ़ी के दिमाग को आप दूषित कर रही हैं. वेब सीरीजएक्सएक्सएक्स मेंआपत्तिजनक .

12 नवंबर को वोटिंग और आठ दिसंबर को काउंटिंग होगी।

दिल्ली सरकार ने छठ पूजा के लिए 25 करोड़ रुपये आवंटित किए.

गुजरात चुनाव की तारीख नहीं घोषित होने पर कांग्रेस ने EC पर साधा निशाना, बताई ये बड़ी वजहचुनाव आयोग ने शुक्रवार को हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव  के लिए तारीख की घोषणा कर दी। वहीं कांग्रेस ने हिमाचल प्रदेश के साथ गुजरात विधानसभा चुनाव  की तारीखों की घोषणा नहीं करने पर चुनाव आयोग पर आरोप लगाते हुए कि ऐसा इसलिए किया गया ताकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बड़े वादों और उद्घाटन करने के लिए अधिक समय मिले।

केंद्र ने असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा की सुरक्षा बढ़ाई, अब मिलेगी Z+ सिक्योरिअसम (Assam) के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा का कद पूर्वोत्तर के साथ देश की राजनीति भी बढ़ता जा रही है। वहीं इस बीच केंद्र ने अब पूरे भारत में असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा की सुरक्षा को 'Z' कैटेगरी के कवर से 'Z+' कैटेगरी में अपग्रेड कर दिया है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को अपने गृह जिले गोरखपुर के सहजनवां और कैम्पियरगंज तथा महराजगंज जिले के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया और बाढ़ पीड़ितों को खाद्यान्न सामग्री का वितरण किया। सीएम योगी ने कहा कि जनता को राहत पहुंचाना प्रदेश सरकार की प्राथमिकता है।

उत्तर प्रदेश के बरेली से एक हैरान करने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (Viral Video) हो रहा है। इस वीडियो में राज्य मंत्री अरुण कुमार सक्सेना का भतीजा रेस्तरां कर्मचारियों को कार (Car) से कुचलने का प्रयास कर रहा है। जैसे ही वीडियो वायरल हुआ तो राज्य सरकार पर विपक्ष ने निशाना साधना शुरू कर दिया। अब पुलिस ने मामले पर त्वरित एक्शन लेते हुए राज्य मंत्री के भतीजे को गिरफ्तार कर लिया है। घटना में प्रयुक्त कार भी बरामद कर ली है।

अमृतसर से 15 एवं 17 अक्तूबर को प्रस्थान करने वाली 14650 अमृतसर-जयनगर एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग मऊ-भटनी-छपरा के रास्ते चलाई जाएगी। इसी तरह जयनगर से 16 एवं 18 अक्तूबर को प्रस्थान करने वाली 04651 जयनगर-अमृतसर विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग छपरा-भटनी-मऊ के रास्ते चलाई जाएगी।

लूट में प्रयुक्त गाड़ियों को पुलिस अब तक बरामद नहीं कर सकी है। एक अहम बात यह है कि गिरफ्तार किए गए बदमाशों से कोई असलहा बरामद नहीं हुआ है। सवाल यह है कि तो क्या आधी रात को करोड़ों की रकम लूटने के लिए बदमाश खाली हाथ आए थे। 

शुरूआती जानकारी के मुताबिक फिलहाल मलबे से पांच लोगों को बाहर सुरक्षित निकाला गया है। इन सभी को उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया है।

आज अलीगढ़ आएंगे सीएम योगी, 406 करोड़ की 59 परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण-शिलान्यास. मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को देखते हुए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। मुख्यमंत्री दो दिवसीय प्रवास पर विकास कार्यों का जायजा लेने के साथ ही जिले की कई महत्वपूर्ण योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे।

हरियाणा एडीओ यानी एग्रीकल्चरल डेवलपमेंट ऑफिसर के लिए एडमिट कार्ड रिलीज, 16 अक्टूबर को सुबह 10:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक होगी परीक्षा।

नसीईआरटी ने 292 पदों पर निकली वैकेंसी। वेबसाइट ncert.nic.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। इन पदों पर आवेदन करने की आखिरी तारीख 28 अक्टूबर, 2022 है।

अगले 24 घंटों के दौरान, पश्चिमी हिमालय, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान, गुजरात और मध्य प्रदेश और पश्चिम बंगाल के अधिकांश हिस्सों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है।मध्य महाराष्ट्र, मराठवाड़ा, तेलंगाना, कर्नाटक, रायलसीमा, तमिलनाडु के कुछ हिस्सों, केरल और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है।तटीय ओडिशा और दक्षिण छत्तीसगढ़ में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक या दो स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है।आंतरिक ओडिशा, विदर्भ के हिस्से, उत्तरी मध्य महाराष्ट्र, लक्षद्वीप, असम के हिस्से, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड और मणिपुर में हल्की से मध्यम बारिश संभव है।उत्तरी छत्तीसगढ़, गंगीय पश्चिम बंगाल और झारखंड में एक या दो स्थानों पर हल्की बारिश संभव है।



Actor Robbie Coltrane, Harry Potter's Hagrid, dies at 72

Vidarbha Sahitya Sangh president Manohar Mhaisalkar passes away

Shami picked as Bumrah's replacement in India squad for T20 World Cup

Himachal Pradesh to go to polls on Nov 12, counting on Dec 8

2020 Delhi riots: Woman accused of killing head constable nabbed from Noida

Varanasi court rejects plea for carbon dating of 'Shivling'

In the journey of nation's growth, people should feel as responsible riders, not free riders: Rajnath

Actor Robbie Coltrane, Harry Potter's Hagrid, dies at 72

PM Modi to chair CSIR Society meeting on Saturday

PM to address conference of law ministers, secretaries on Saturday

HC acquits ex-DU professor Saibaba in `Maoist links' case, says procedural safeguards are sacrosanct

Delhi govt allocates Rs 25 crore for Chhath Puja

Nuclear-powered submarine INS Arihant carries successful launch of ballistic missile

Navy's Dornier air squadron carries out maiden night landing in Agatti airfield

Connaught Place smog tower has noticeable impact on air pollution up to 300 mts: Delhi Minister Gopal Rai

Vidarbha Sahitya Sangh president Manohar Mhaisalkar passes away

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

जातीय गणना के आंकड़े जारी

52 सेकेंड के लिए थम जाएगा पूरा लखनऊ शहर