राहुल गांधी कहते हैं डरो मत- थरूर

 

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना के वर्ष 2025 में सौ वर्ष पूरे होने को लेकर संघ की ओर से अभी से ही तैयारी शुरू कर दी गई है। शताब्दी वर्ष का असली रंग तभी निखरेगा जब भाजपा वर्ष 2024 में फिर से केंद्र की सत्ता पर काबिज हो।

  पार्टी नेताओं के दोहरे व्यवहार पर बिफरे कांग्रेस अध्यक्ष पद के प्रत्याशी और पार्टी सांसद शशि थरूर। कहा- खड़गे सबसे घिरे रहते हैं, PCC अध्यक्ष मुझसे मिलते तक नहीं। थरूर ने गुरुवार को मीडिया से बातचीत में कहा कि 'मेरे प्रचार के दौरान प्रदेश कांग्रेस कमेटी (PCC) के अध्यक्ष समेत बड़े नेता गायब रहते हैं। वहीं, मल्लिकार्जुन खड़गे के कैंपेन के दौरान यही नेता उनके साथ बैठते हैं।' थरूर ने सवाल किया कि अगर बड़े नेता दो उम्मीदवारों के बीच ऐसे फर्क करेंगे तो इसे सही कैसे माना जा सकता है? कांग्रेस अध्यक्ष पद के प्रत्याशी और पार्टी सांसद शशि थरूर ने प्रदेश के पार्टी नेताओं के दोहरे व्यवहार को लेकर इशारों-इशारों में नाराजगी जताई है। थरूर ने गुरुवार को मीडिया से बातचीत में कहा कि मेरे प्रचार के दौरान प्रदेश कांग्रेस कमेटी (PCC) के अध्यक्ष समेत बड़े नेता गायब रहते हैं। वहीं मल्लिकार्जुन खड़गे के कैंपेन के दौरान यही नेता उनके साथ बैठते हैं। थरूर ने कहा कि पार्टी नेता खड़गे की तरफ से लोगों को आमंत्रित करते हैं और उन्हें उपस्थित होने के लिए कहते हैं। यह सब एक उम्मीदवार (मल्लिकार्जुन खड़गे) के लिए हुआ, लेकिन मेरे लिए कभी नहीं। थरूर ने कहा- मैंने राज्य कांग्रेस कमेटी का दौरा किया, लेकिन वहां राज्य प्रमुख उपलब्ध नहीं थे। मैं शिकायत नहीं कर रहा हूं, लेकिन क्या आपको व्यवहार में अंतर नहीं दिखता है?थरूर यहीं नहीं रुके। उन्होंने चुनाव से जुड़े जरूरी कागजात देने में भी नेताओं पर भेदभाव का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि उन्हें सोमवार यानी 17 अक्टूबर को होने वाले चुनाव में मतदान करने वाले कांग्रेस प्रतिनिधियों की एक अधूरी सूची मिली है। साथ ही उनसे संपर्क करने के लिए सूची में कोई फोन नंबर भी नहीं है। मुझे दो सूचियां मिलीं। पहली सूची में फोन नंबर नहीं थे, तो कोई राष्ट्रीय अध्यक्ष की वोटिंग में भाग लेने वाले डेलिगेट्स से कैसे संपर्क कर सकता है? हालांकि थरूर सीधे-सीधे आरोप लगाने से बचते दिखे। हालांकि उन्होंने कहा कि मैं यह नहीं कह रहा हूं कि यह जानबूझकर है। 22 साल से चुनाव नहीं हुए थे, इसलिए हो सकता है कि कुछ चूक हुई हो।कांग्रेस अध्यक्ष के चुनावों के लिए 17 अक्टूबर को वोटिंग होगी और 19 अक्टूबर को नतीजे आएंगे। चाहे थरूर जीतें या मल्लिकार्जुन, 24 साल बाद पहली बार गांधी परिवार से इतर किसी को कांग्रेस की कमान मिलेगी। थरूर ने अपने बयान का बचाव करते हुए यह भी कहा कि वे कांग्रेस इलेक्शन अथॉरिटी के प्रमुख मधुसूदन मिस्त्री पर पक्षपात का आरोप नहीं लगा रहे हैं। उन्होंने कहा कि मिस्त्री जी नहीं, बल्कि कांग्रेस के बड़े नेता पक्षपात कर रहे हैं।थरूर ने कहा कि जब मैं बराबर का मौका मिलने की बात करता हूं तो मिस्त्री जी की बात नहीं करता हूं। ये पार्टी के बड़े नेताओं के लिए है। आप देख रहे हैं कि मैं खुद दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी में आकर अपने लिए वोट मांग रहा हूं।अगर बड़े नेता दो उम्मीदवारों के बीच ऐसे फर्क करेंगे तो इसे सही कैसे माना जा सकता है? जैसा कि राहुल गांधी कहते हैं कि डरो मत, मैं भी पार्टी कार्यकर्ताओं को यही समझाता हूं कि वे भी किसी से डरे और वोट करें। कांग्रेस में अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए 30 सितंबर को को 3 नामांकन हुए। पहला नामांकन शशि थरूर, दूसरा नामांकन झारखंड के कांग्रेस लीडर केएन त्रिपाठी और तीसरा नॉमिनेशन मल्लिकार्जुन खड़गे ने किया। इसके साथ ही तय हो गया है कि अगला अध्यक्ष गैर-गांधी ही होगा।थरूर और त्रिपाठी के प्रस्तावकों में इक्का-दुक्का लीडर्स थे, लेकिन गांधी फैमिली की चॉइस बताए जा रहे मल्लिकार्जुन खड़गे के प्रस्तावकों की लिस्ट में 30 बड़े नेताओं के नाम थे।खड़गे के साथ नेताओं के हुजूम की तस्वीर यह साफ कर रही है कि नॉमिनेशन ही नतीजे हैं।

  शारीरिक संबंध बनाने में नाबालिग की इच्छा मायने नहीं रखती. इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने एक फैसले में कहा है कि भले ही एक नाबालिग लड़की अपना घर छोड़कर किसी से विवाह करती है और अपनी इच्छा से शारीरिक संबंध स्थापित करती है, लेकिन नाबालिग की इस इच्छा का कोई महत्व नहीं होता। न्यायमूर्ति राधा रानी ठाकुर ने अलीगढ़ के प्रवीण कश्यप नामक एक व्यक्ति की जमानत की अर्जी खारिज कर दी । प्रवीण ने एक नाबालिग लड़की के साथ विवाह किया था और दोनों पति पत्नी की तरह रह रहे थे। याचिकाकर्ता के वकील ने दलील दी कि सीआरपीसी की धारा 161 और 164 के तहत पीड़ित द्वारा दिए गए बयान के मुताबिक, उसने अपनी इच्छा से घर छोड़ा था और विवाह किया था। उन्होंने कहा कि याचिकाकर्ता चार जून, 2022 से जेल में है, इसलिए उसकी जमानत का अनुरोध किया जाता है।

कर्नाटक के शिक्षण संस्थानों में हिजाब प्रतिबंध मामले में सुप्रीम कोर्ट के जजों की राय अलग-अलग। जस्टिस हेमंत गुप्ता ने इस मामले में कर्नाटक हाईकोर्ट के फैसले को सही मानते हुए बैन के खिलाफ अपील को खारिज कर दिया, वहीं दूसरे जज सुधांशु धूलिया की पीठ ने उनसे उलट राय जाहिर की है। अब चीफ जस्टिस के पास भेजा गया केस, बड़ी पीठ करेगी सुनवाई।

हज और उमराह के लिए महिलाओं को अब पुरुष गार्जियन या महरम के साथ की जरूरत नहीं है। अब बिना महरम के भी महिलाएं हज या उमराह कर सकती हैं। सऊदी किंगडम ने यह फैसला किया है। सऊदी अरब के हज और उमराह मंत्री तौफीक बिन फवजान अल-रबियाह ने एक बयान में कहा कि यह फैसले दुनियाभर के तीर्थयात्रियों पर लागू होंगे। सऊदी किंग्डम ने रियाद में इस ऐतिहासिक फैसले का ऐलान किया।

दिल्ली से सटे साइबर सिटी गुरुग्राम से धार्मिक सौहार्द को भड़काने की साजिश की एक खबर सामने आई है जहां पर घर में बने इबादत गाह में घुसकर नमाजियों से मारपीट का मामला सामने आया है। घटना बुधवार शाम करीब 8 बजे की है जब गुरुग्राम के भोड़ाकलां गांव में बनी एक इबादत गाह में दर्जनभर युवक घुस

राजस्थान में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा ने बृहस्पतिवार को कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खरगे के बयान ‘‘बकरीद में बचेंगे, तो मोहर्रम में नाचेंगेकी निंदा करते हुए कहा कि यह बयान अल्पसंख्यक समाज को झकझोर देने वाला है। भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद सादिक खान ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमेशा भाजपा को सांप्रदायिकता के मुद्दों पर कठघरे में खड़ी करने वाली कांग्रेस बताये कि उनके वरिष्ठ नेता ने इस तरीके का बयान क्यों दिया? यह लोग जहां भी जाते हैं, अपनी सुविधानुसार सत्ता प्राप्त के लिए बयान देते रहते हैं। उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष के प्रत्याशी मल्लिकार्जुन खरगे को पता होना चाहिए कि मोहर्रम में नाचते नहीं, बल्कि हजरत मोहम्मद साहब के नवासे इमाम हुसैन उनके 72 साथियों द्वारा दी गई शहादत (कुर्बानी) को लेकर शहादत दिवस के रूप में इस दिन को मनाया जाता है, यह खुशी का नहीं बल्कि गम का मौका है।

गुजरात में आम आदमी पार्टी (आप) के चीफ गोपाल इटालिया का एक और कथित वीडियो सामने आया। पीएम मोदी पर विवादित टिप्पणी करने को लेकर गुरुवार को कुछ देर के लिए वह हिरासत में लिए गए थे। अब जो कथित वीडियो सामने आया है उसमें वह पीएम मोदी की मां हीराबेन पर विवादित टिप्पणी करते नजर आ रहे हैं। वीडियो सामने आने के बाद बीजेपी के कई नेताओं ने उन्हें निशाने पर लिया है।

अमेरिका के उत्तरी कैरोलिना में फायरिंग, 5 की मौत

छत्तीसगढ़ में महसूस किए गए भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 4.8 की तीव्रता

चुनावी बॉन्ड के खिलाफ याचिकाओं पर आज कोर्ट में सुनवाई

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज वेबसाइट 'मां भारती के सपूत' लॉन्च करेंगे

हिमाचल चुनाव: आज कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी सोलन से प्रचार शुरू करेंगी

कैलिफोर्निया: पंजाबी परिवार की हत्या करने वाले आरोपी ने कोर्ट में खुद को बताया निर्दोष.

CM अशोक गहलोत बोले- खड़गे कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव भारी मतों से जीतें, ऐसी कामना

नॉर्थ कोरिया ने साउथ कोरिया की बॉर्डर पर लड़ाकू विमान उड़ाए

सीरिया में सेना की बस पर बम से हमले में 18 सैनिकों की मौत.

नॉर्थ कोरिया ने दो स्ट्रैटेजिक क्रूज मिसाइल का सफल परीक्षण किया.

AAP संयोजक गोपाल इटालिया दिल्ली में हिरासत से छूटे.

पत्रकार राणा अय्यूब पर ED ने चार्जशीट दाखिल की.

पीएम मोदी ने ऊना रेलवे स्टेशन से वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को दिखाई हरी झंडी

संयुक्त राष्ट्र महासभा में पाकिस्तान ने उठाया कश्मीर का मसला, भारत ने लगाई लताड़

स्पाइसजेट की हैदराबाद में आपात लैंडिंग

मंकीपॉक्स के मामले 70 हजार के पार पहुंचे, WHO ने बताया खतरा

उत्तराखंड में कारोबारी की घर में गोली मारकर हत्या.

ज़कास्ट। पूरी बात सुनते हैं कुछ देर में, उससे पहले एक नज़र इस वक्त की बड़ी ख़बरों पर:

उद्धव गुट ने चुनाव आयोग पर पक्षपात का आरोप लगाया

उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना ने चुनाव आयोग पर पक्षपात का आरोप लगाया। उद्धव गुट ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर कहा- EC ने पार्टी का नाम और सिंबल चुनने में शिंदे गुट की मदद की। उन्हें हमारा लेटर दिखाया गया। हमारे और उनके दो नाम एक जैसे निकले। हमारा आवेदन पहले आने के बाद भी हमें दूसरी वरीयता वाला नाम दिया गया, जबकि शिंदे को पत्र में लिखा पहला नाम मिला।

पंजाब क्रिकेट संघ के प्रमुख गुलजार इंदर सिंह चहल ने अपने पद से इस्तीफा दिया। अक्टूबर की शुरुआत में पूर्व भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह ने आरोप लगाया था कि पीसीए में गैरकानूनी गतिविधियां हो रही हैं। गुलजार इंदर सिंह मई 2022 से पीसीए के प्रमुख के रूप में कार्यरत थे। इस बीच पीसीए के प्रतिनिधित्व को लेकर हरभजन बोले, 'मैं पीसीए का प्रतिनिधित्व नहीं करने जा रहा हूं। इस पर फैसला सदस्य करेंगे।'

 तमिलनाडु राजस्व विभाग ने ग्राम सहायक के पदों के लिए आवेदन मांगे हैं। इन पदों पर आवेदन के लिए तमिलनाडु राजस्व विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट tn.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। आवेदन की आखिरी तारीख 07 नवंबर 2022 है।

 राजस्थान में 25 सितम्बर को आयोजित हुई शारीरिक शिक्षक भर्ती परीक्षा की आंसर-की जारी हो गई है। जिसे कैंडिडेट्स कर्मचारी चयन बोर्ड की वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर देख सकते हैं। इसके साथ ही भर्ती परीक्षा में शामिल हुए कैंडिडेट्स को अगर किसी सवाल या फिर जवाब में आपत्ति है। तो वे 15 अक्टूबर तक अपनी आपत्ति ऑनलाइन दर्ज करवा सकते हैं।

 हरे निशान में खुले एशियाई बाजार। यूरोपीय मार्केट्स में भी तेजी। वहीं, पिछले कारोबारी सत्र में गिरावट के साथ बंद हुए थे सेंसेक्स और निफ्टी।

UP :मुरादाबाद जिले में बीते दस वर्षों में अलग-अलग थानों में खनन के 33 मुकदमे दर्ज किए गए। इसमें 142 लोगों को आरोपी बनाया गया। वहीं ठाकुरद्वारा प्रकरण के बाद नौ लोगों पर 50-50 हजार का इनाम भी घोषित किया गया, लेकिन पुलिस रिकॉर्ड में जिले में अभी तक कोई खनन माफिया नहीं है।

सीएम योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में यूपी कैबिनेट में नई इलेक्ट्रिक वाहन विनिर्माण और गतिशीलता नीति-2022 को मंजूरी मिली। अब इलेक्ट्रिक वाहनों की खरीद पर सरकार की तरफ से सब्सिडी दी जाएगी। इसके तहत प्रदेश में सरकार 30 हजार करोड़ रुपए का निवेश करेगी, इससे 10 लाख लोगों को रोजगार मिलेगा।

  उत्तर-पश्चिमी हवाएँ चलने के साथ, उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत के कुछ हिस्सों से मानसून की वापसी के लिए अनुकूल परिस्थितियाँ जा रही हैं।कोमोरिन क्षेत्र के ऊपर एक चक्रवाती परिसंचरण औसत समुद्र तल से 1.5 किमी ऊपर तक फैला हुआ है।एक और चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र उत्तरी अंडमान सागर और आसपास के इलाकों पर बना हुआ है। अगले 24 घंटों के दौरान, ओडिशा, दक्षिण छत्तीसगढ़, तेलंगाना, मराठवाड़ा, मध्य महाराष्ट्र, आंतरिक कर्नाटक, तमिलनाडु और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के दक्षिणी हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है।असम लक्षद्वीप, मेघालय, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, कोंकण और गोवा और शेष छत्तीसगढ़ में हल्की से मध्यम बारिश संभव है।सिक्किम और विदर्भ में हल्की बारिश संभव है।



India is a bright light economy, but key structural reforms needed for USD 10 trillion GDP: IMF chief economist

Human sacrifice: CPI(M) pitches for new legislation to curb superstitious rituals

Previous govts in India did not provide facilities available elsewhere even in 20th century: Modi

India slams Pakistan after it rakes up Kashmir issue during UNGA emergency session on Ukraine

SpiceJet plane makes emergency landing at Hyderabad airport; DGCA orders probe

AAP Gujarat unit chief Gopal Italia appears before NCW, detained for over 2.5 hrs amid protest

India desires normal relations with all its neighbours, including Pakistan: MoS Lekhi at CICA summit in Astana

Priyanka Gandhi to address rally in HP's Solan on Friday

AAP Gujarat unit chief Gopal Italia appears before NCW, claims he was not person in video

Karnataka hijab ban: SC delivers split verdict, refers matter to CJI for constituting larger bench

Some leaders openly supporting Kharge disturbs level-playing field: Tharoor on Cong prez poll

Uddhav Sena writes to EC over symbol and name, alleges bias

Chhattisgarh: ED arrests IAS officer, 2 others in money laundering case

Nehru's 'insertion' of Article 370 caused Kashmir issue, Modi resolved problem, says Shah 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पेंशनरों की विशाल सभा

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

जातीय गणना के आंकड़े जारी