भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री 240% बढ़ी

 

 

एमसीडी चुनाव के लिए बीजेपी आज घोषणापत्र जारी करेगी.

सुप्रीम कोर्ट में सत्येंद्र जैन के खाने के मुद्दे पर सुनवाई होगी।

अमित शाह गुजरात में चार रैली करने वाले हैं।

राहुल गांधी को मिला बहन का साथपति रॉबर्ट वाड्रा के साथ भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुई प्रियंका गांधी

'भारत तेरे टुकड़े होंगेनारा देने वाले के साथ राहुल गांधी कर रहे हैं भारत जोड़ो यात्रास्मृति ईरानी

गुजरात में रैली के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूकपास  रहे ड्रोन को NSG ने मार गिराया

श्रद्धा मर्डर केस के आरोपी आफताब का पॉलीग्राफ टेस्ट होगा। 

IND vs NZ 1ST ODI: न्यूजीलैंड ने जीता टॉस, टीम इंडिया पहले करेगी बैटिंग

दिल्ली: मंत्री सत्येंद्र जैन को आज तिहाड़ जेल में खाने को लेकर फैसला सुनाएगी कोर्ट

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी आज गुजरात पहुंचेंगी, तीन जनसभाओं को संबोधित करेंगी

दिल्ली: अमित शाह से मिले मेघालय के CM, हिंसक झड़प की CBI जांच की मांग

दिल्ली: डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया आज सुबह 10 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सकते हैं

दिल्ली: चांदनी चौक के भागीरथ मार्केट में आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की 32 गाड़ियां पहुंचीं

दिल्ली: भागीरथ मार्केट में आग पर काबू पाने की कोशिश जारी, बीजेपी नेता डॉ. हर्षवर्धन मौके पर पहुंचे

FIFA: रोनाल्डो की पुर्तगाल ने घाना को 3-2 से दी मात

डिस्ट्रिक्ट कोर्ट ने मुख्तार अंसारी के दूसरे बेटे उमर अंसार की अग्रिम जमानत खारिज की.

जम्मू में एक साल से ज्यादा रह रहे लोग अब वोट डाल पाएंगे

स्टार Jason David Frank का 49 साल की उम्र में निधन, टॉमी ओलिवर के रोल हुए थे फेमस

स्टार टेबल टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा शुक्रवार को एशियाई कप टेबल टेनिस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला बन गई.

Apple कंपनी हर सेकेंड 1820 डॉलर यानी करीब 1.58 लाख रुपये का प्रॉफिट कमाती है. अगर दिन के हिसाब से इसे देखें तो कंपनी हर रोज करीब 1282 करोड़ रुपये का प्रॉफिट कमाती है.

Nepal Election Result 2022: प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा की पार्टी जीत की ओर, नेपाली कांग्रेस ने अब तक 32 सीट पर जीत दर्ज की है और 21 पर आगे चल रही है. वहीं, सीपीएन-माओइस्ट सेंटर ने नौ, सीपीएन-यूनिफाइड सोशलिस्ट ने सात सीटें हासिल की हैं.

अमित शाह ने गुजरात चुनाव में रेवड़ी कल्चर का उदाहरण देते हुए कहा कि राज्य का पूरा बजट 2.42 लाख करोड़ रुपये हैं, जबकि वादे 3.60 लाख करोड़ रुपये के कर दिए गए। ऐसे में कहां से रेवेन्यू जेनरेट करेंगे। जहां तक मोदी सरकार की योजनाओं की बात है, तो उसमें रेवड़ी कल्चर से मूलभूत अंतर है।

भारत का खेल में बढ़ा रुतबा,कोविड के बावजूद खिलाड़ियों ने देश को किया गौरवान्वित: अनुराग ठाकुर. खेल मंत्रालय का 2013-14 में सालाना बजट करीब 840 करोड़ रुपये था। इस साल स्पोर्ट्स यह बजट बढ़कर करीब 2400 करोड़ रुपये पहुंच गया है।

2024 में हम ही आएंगे,यूनिफॉर्म सिविल कोड लाकर रहेंगे, CAA हकीकत-अमित शाहगृह मंत्री अमित शाह ने यूनिफॉर्म सिविल कोड (UCC) और CAA पर बड़ा बयान दिया है। यूनिफॉर्म सिविल कोड मोदी सरकार लाकर रहेगी और जिन लोगों को ऐसा लग रहा है कि सीएए ठंडे बस्ते में चला गया है, उन्हें किसी कंफ्यूजन में नहीं रहना चाहिए। यह देश का कानून है और यही हकीकत है। वहीं उन्होंने यह भी कहा है कि श्रद्ध मर्डर मामले में जो भी व्यक्ति जिम्मेदार है, उसे बेहद कम समय में कड़ी से कड़ी सजा मिलेगी। और पूरे केस पर उनकी सीधी नजर है।

44 साल बाद विश् कप में गोल करने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बने स्पेन के गावी. स्पेन के मिडफील्डर गावी  विश् कप इतिहास में गोल करने वाले तीसरे सबसे युवा खिलाड़ी बने और 1958 में ब्राजील  के महान खिलाड़ी पेले  के बाद सबसे युवा फुटबॉलर बने। गावी ने मैच के 74वें मिनट में गोल दागा। स्पेन ने बुधवार को कोस्टा रिका  को एकतरफा मुकाबले में 7-0 से पटखनी दी।

बुलंदशहर थाने के पहासू इलाके में स्कूल जा रही 10वीं की नाबालिग छात्रा को दो आरोपियों ने अगवा कर दुष्कर्म किया. सत्येंद्र सिंह, सीओ, शिकारपुर, ने बताया कि, आरोपी ने पीड़िता की आपत्तिजनक फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल कर दी. परिजनों की शिकायत के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. प्रथम दृष्टया यह बात सामने आई है कि लड़का और लड़की आपस में परिचित हैं. साक्ष्यों के आधार पर कानूनी कार्रवाई की जा रही है.

 सीएम योगी आदित्यनाथ आज कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे. सुबह 10 बजे लोकभवन में कैबिनेट बैठक लेंगे. इसके बाद अलीगढ़ और फिरोजाबाद के दौरे पर रहेंगे. यहां कई परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. इसके साथ ही प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन को संबोधित करेंगे.

योगी सरकार का अतीक अहमद पर अब तक सबसे बड़ा एक्शन, 1.23 अरब की संपत्ति हुई कुर्क. माफिया से नेता बने अतीक अहमद पर योगी सरकार का एक्शन जारी है। जिला प्रशासन ने अतीक अहमद की 123.28 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क) कर ली है। पुलिस अधीक्षक (शहर) संतोष कुमार मीणा ने बताया कि पुलिस ने प्रशासन के आईएस-227 गिरोह के सरगना और हिस्ट्रीशीटर अपराधी अतीक अहमद द्वारा अपराध जगत से अर्जित धन से अपने पिता स्वर्गीय हाजी फिरोज और चाचा उस्मान अहमद के नाम पर खरीदी गई संपत्ति को आज कुर्क कर लिया है।

2021 में कुल 3.11 लाख इलेक्ट्रिक वाहन बिके और यह 2022 में बढ़कर 4.19 लाख हो गया. देश में आने वाले समय में इलेक्ट्रिक व्हीकल (ईवी) का एक बहुत बड़ा बाजार बनने वाला है. बीते साल से देश में इलेक्ट्रिक व्हीकल की डिमांड काफी बढ़ गई है. हाल ही में जारी हुई जेएमके रिसर्च एंड एनालिटिक्स की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि दिसंबर 2021 में पहली बार देश में इलेक्ट्रिक व्हीकल की रिकॉर्ड बिक्री दर्ज की गई. दिसंबर में 50,000 से ज्यादा नए इलेक्ट्रिक व्हीकल के रजिस्ट्रेशन  किए गए, जो दिसंबर 2020 की तुलना में 240 प्रतिशत ज्यादा है. वहीं नवंबर 2021 की तुलना में भी 21 प्रतिशत ज्यादा है. दिसंबर 2020 में पूरे भारत में कुल 14,978 इलेक्ट्रिक वाहन रजिस्टर्ड किए गए थे, जबकि पिछले साल नवंबर में भारत में 42,055 इलेक्ट्रिक वाहन रजिस्टर्ड किए गए. रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि दिसंबर 2021 में सबसे ज्यादा बाइक और तीन पहिया वाहनों के रजिस्ट्रेशन दर्ज किए हैं, जो कुल रजिस्ट्रेशन का 90.3 प्रतिशत है. वहीं, अकेले 2 व्हीकल की बात की जाए तो इसका 48.6 प्रतिशत का योगदान रहा. इलेक्ट्रिक कारों ने पांच फीसदी और इलेक्ट्रिक कार्गो तिपहिया वाहनों ने 4.3 फीसदी का योगदान दिया. रिपोर्ट से यह भी पता चलता है कि उत्तर प्रदेश वह राज्य था, जहां दिसंबर 2021 में सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक वाहनों के रजिस्ट्रेशन दर्ज किए गए. पिछले महीने देश में किए गए कुल ईवी पंजीकरण का 23 प्रतिशत हिस्सा अकेले उत्तर प्रदेश था. यूपी में 10,000 से ज्यादा व्हीकल रजिस्टर्ड किए गए. महाराष्ट्र (13 प्रतिशत), कर्नाटक (नौ प्रतिशत), राजस्थान (आठ प्रतिशत) और दिल्ली (सात प्रतिशत) शीर्ष पांच स्थानों पर अन्य राज्य थे. तमिलनाडु ने भी दिसंबर 2021 में भारत में कुल ईवी पंजीकरण में सात प्रतिशत का योगदान दिया.वाहनों से होने वाले कार्बन उत्सर्जन और ग्लोबल वार्मिंग में इसके योगदान के बारे में भी लोग अब जागरूक होते जा रहे हैं. इसके अलावा सरकार की ओर से इलेक्ट्रिक व्हीकल को बढ़ावा देने की कोशिश, ईंधन पर होने वाला कम खर्च और इलेक्ट्रिक और फ्यूल वालों व्हीकल की कीमत में अंतर की वजह से आज इलेक्ट्रिक व्हीकल की मांग बढ़ रही है. पेट्रोल की बढ़ती कीमतों, केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा दी जा रही सब्सिडी और नई टेक्नोलॉजी में लगातार अपग्रेडेशन के चलते भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग तेजी से बढ़ती जा रही है। भारत के परिवहन मंत्रालय के आंकड़े बताते हैं कि वर्तमान में देश की सड़कों पर दस लाख इलेक्ट्रिक वाहन दौड़ रहे हैं। देश में कुल -व्हीकल में से 25 प्रतिशत उत्तर प्रदेश में. ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट के आंकड़ों के अनुसार इस समय देश में दस लाख से ज्यादा -व्हीकल पंजीकृत हैं। इनमें से 2.58 लाख अकेले उत्तर प्रदेश में ही पंजीकृत हैं। इसके अलावा दिल्ली में 1.26 लाख और 72,000 -व्हीकल के साथ कर्नाटक तीसरे नंबर पर निकट भविष्य में इसकी बिक्री में काफी तेजी से वृद्धि होगी। क्योंकि, अब युवाओं में इलेक्ट्रिक वाहनों के प्रति आकर्षण बढ़ रहा है।

पिछले 24 घंटों के दौरान, दक्षिण आंध्र प्रदेश और उत्तरी तमिलनाडु में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक या दो स्थानों पर भारी बारिश हुई।अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में हल्की से मध्यम बारिश हुई।गोवा, आंतरिक कर्नाटक, लक्षद्वीप और तटीय आंध्र प्रदेश में छिटपुट हल्की बारिश हुई।राजस्थान में एक-दो जगहों पर शीत लहर चली।अगले 24 घंटों के दौरान, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, उत्तरी तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश संभव है।तटीय आंध्र प्रदेश, लक्षद्वीप और तेलंगाना और गोवा में एक या दो स्थानों पर हल्की बारिश संभव है।राजस्थान के कुछ हिस्सों में शीत लहर की स्थिति जारी रहने की संभावना है।उत्तर और उत्तर पश्चिम दिशा से आने वाली ठंडी हवा उत्तर पश्चिम, मध्य और पूर्वी भारत के कुछ हिस्सों में अधिकतम और न्यूनतम तापमान को कम कर सकती है।



Vikram Gokhale continues to be critical, has multiple organ failure: Wife

Pak PM picks Lt Gen Asim Munir as new Army chief

BJP committed to bring UCC once democratic discussions are over: Shah

This election is about deciding Gujarat's fate for next 25 yrs: PM Modi

Priyanka Gandhi Vadra joins Bharat Jodo Yatra for first time

SC questions “tearing hurry” in appointment process of EC Arun Goel

Ex-Maha minister Nawab Malik's bail plea: Court says order not ready; decision deferred till Nov 30

Gangster-terror nexus case: NIA to grill gangster Lawrence Bishnoi

UP Police claim: 'Rats ate up 581 kg marijuana'

Delhi's Jama Masjid bans entry of 'girls', Shahi Imam says doesn't apply to those offering prayers

MCD polls: BJP will scrap factory licences if voted to power, says Delhi unit prez

'Gaddar' can't be made CM: Gehlot tears into ex-deputy Pilot

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पेंशनरों की विशाल सभा

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

जातीय गणना के आंकड़े जारी