देश में हर 5 वीं मौत वायु प्रदूषण से
देश में हर 5 वीं मौत वायु प्रदूषण से . लॉन्सेंट की रिपोर्ट के अनुसार भारत में हर साल दमघोटूं हवा के कारण समय से पहले 16.7 लाख लोग जान गवां देते हैं। दुनिया के सबसे ज्यादा प्रदूषित 30 शहरों में से 21 भारत में हैं। इसमें भी मौत की सबसे बड़ी वजह PM (Particulate Matter)है। देश में एक बार फिर प्रदूषण चर्चा में है। इस चर्चा का केंद्र दिल्ली और उसके पास के इलाके हैं। हालात यह है कि विश्व स्वास्थ्य संगठन के मानकों की तुलना में दिल्ली में कई इलाकों में AQI लेवल 10 गुना तक बढ़ चुका है। दमघोंटू हवा को देखते हुए दिल्ली सरकार हरकत में आई है और उसने कक्षा 5 तक के प्राइमरी स्कूल को शनिवार (5 अक्टूबर) से बंद करने का फैसला किया है। इसके अलावा सरकारी कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम, डीजल वाहनों पर रोक लगाने जैसे कदमों का ऐलान किया है। इसी तरह यूपी के नोएडा में भी स्कूल बंद कर दिए गए है। इस तरह के कदम अब एक तरह से पिछले कुछ वर्षों से रूटीन बन गए हैं। लेकिन इसका ठोस हल निकलता नहीं दिख रहा है। और इसी का असर है कि साल 2021 में आई लॉन्सेंट की रिपोर्ट के अनुसार भारत में हर साल दमघोटूं हवा के कारण समय से पहले 16.7 लाख लोग जान गवां देते हैं। दुनिया के सबसे ज्यादा प्रदूषित 30 शहरों में से 21 भारत में हैं। लॉन्सेट की रिपोर्ट के अनुसार, साल 2019 में 16.7 लाख भारतीयों ने वायु प्रदूषण की वजह से समय से पहले जान गंवा दी। जो कि भारत में होनी वाली कुल मौतौं का 17.8 फीसदी है। यानी देश में हर पांचवीं मौत वायु प्रदूषण से हो गई। और इसमें भी मौत की सबसे बड़ी वजह PM (Particulate Matter)हैं। इसकी वजह से 16.7 लाख लोगों में से 9.8 लाख लोग शिकार हो रहे हैं। जबकि घरों में होने वाले वायु प्रदूषण से करीब 6 लाख लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। रिपोर्ट के अनुसार साल 2000-2019 के दौरान घरों में होने वाले वायु प्रदूषण में 64 फीसदी की कमी भी आई है। लेकिन बाहरी प्रदूषण का खतरा बढ़ता जा रहा है।रिपोर्ट के अनुसार वायु प्रदूषण की वजह से भारतीय इकोनॉमी को भारी नुकसान हो रहा है। जो कि कुल जीडीपी का 1.36 फीसदी है। जो कि सालाना करीब 37 अरब डॉलर का नुकसान है। इसके तहत सबसे ज्यादा नुकसान दिल्ली और हरियाणा को हो रहा है। इसके तहत इन राज्यों को प्रति व्यक्ति इकोनॉमिक नुकसान सबसे ज्यादा है। इसके अलावा उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ को भी बड़ा नुकसान उठाना पड़ रहा है। World Air Quality Report 2021 के अनुसार दुनिया के 100 सबसे प्रदूषित शहरों में 63 भारत के शहर हैं। इन आंकड़ों से साफ है कि भारत के लिए 2024 तक अपने लक्ष्य पूरा करना आसान नहीं होगा। नेशनल एयर क्वॉलिटी मॉनिटरिंग प्रोग्राम के तहत देश के 122 शहरों की पहचान की गई है। जहां पर वायु प्रदूषण का स्तर बेहद ज्यादा है। और इसके तहत 2024 तक इस बात का लक्ष्य रखा गया है कि PM2.5 के स्तर में 2017 के मुकाबले 20-30 फीसदी तक कमी लाई जाय।
दिल्ली-एनसीआर में
हवा की
गुणवत्ता लगातार
गिर रही
है। वायु
गुणवत्ता सूचकांक
(एक्यूआई) वर्तमान में नोएडा (यूपी)
में 'गंभीर'
श्रेणी में
529, गुरुग्राम (हरियाणा) में 'गंभीर' श्रेणी
में 478 और
'गंभीर' श्रेणी
में धीरपुर
के पास
534 पर है।
दिल्ली का
समग्र एक्यूआई
वर्तमान में
'गंभीर' श्रेणी
में 431 पर
है
अमृतसर में शिवसेना
नेता की
हत्या के
बाद तनाव,
हिंदू संगठनों
ने किया
पंजाब बंद
का ऐलान।
शुक्रवार को
शिवसेना नेता
की गोली
मारकर कर
दी गई
थी हत्या
दिल्ली में डीजल
से चलने
वाले वाणिज्यिक
वाहनों और
ट्रकों पर
प्रतिबंध लगा
दिया गया
है। हालांकि,
आवश्यक सामान
ले जाने
वाले, सीएनजी
और इलेक्ट्रिक
ट्रकों पर
चलने वाले
सभी वाहनों
को दिल्ली
में चलने
की अनुमति
होगी।
कर्मचारियों की पेंशन को लेकर
सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला.सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को कर्मचारियों की पेंशन को
लेकर बड़ा फैसला दिया। उच्चतम न्यायालय ने कर्मचारी पेंशन (संशोधन) योजना-2014 की वैधता
को बरकरार रखा है। लेकिन, 15000 रुपये की वेतन सीमा को रद्द कर दिया है। 2014 में वेतन
सीमा 6000 रुपये से बढ़ाकर 15000 रुपये कर दिया गया था। सुप्रीम कोर्ट ने कहा, जिन
कर्मचारियों ने पेंशन योजना में शामिल होने के विकल्प का इस्तेमाल नहीं किया है, वे
छह महीने के भीतर ऐसा कर सकते हैं।
अमृतसर में शिवसेना नेता सुधीर
सूरी की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या। सूरी कूड़े में भगवानों की मूर्तियां मिलने के
विरोध में धरने पर बैठे थे। पुलिस के मुताबिक, शिवसेना नेता पर पांच से ज्यादा गोलियां
चलाई गईं। इसके बाद उन्हें अस्पताल में ले जाया गया जहां उनकी मौत हो गई। आरोपी को
पुलिस ने गिरफ्तार किया। पुलिस ने लोगों से अपील करते हुए सोशल मीडिया पर चल रही अफवाहों
से बचने के लिए कहा है,पुलिस का कहना है कि यह गोपाल मंदिर के मैनेजमेंट का झगड़ा है।
दिल्ली में प्रदूषण से बिगड़
रहे हालात के बीच 5वीं तक के स्कूलों को फिलहाल मंगलवार तक बंद करने का फैसला। पांचवीं
से ऊपर की क्लासों के लिए आउटडोर गतिविधियां भी बंद रहेंगी। अगले आदेश तक दिल्ली सरकार
के ऑफिस 50 प्रतिशत क्षमता से खुलेंगे। 50 प्रतिशत कर्मचारी वर्क फ्रॉम होम करेंगे।
प्राइवेट दफ्तरों को भी इस पर अमल करने की सलाह दी गई है।
गुजरात विधानसभा के
लिए कांग्रेस
ने 43 उम्मीदवारों
की पहली
सूची जारी
की है।
बता दें
कि इस
लिस्ट में
नए चेहरों
पर पार्टी
ने दांव
चला है।
कांग्रेस का
कहना है
कि गुजरात
में बदलाव
की बयार
बह रही
है। बस
जनता तो
अब ईवीएम
पर बटन
दबाना है।
बीजेपी के
25 साल के
राज में
राज्य बहुत
पीछे चला
गया है।
दिल्ली नगर निगम
(MCD) चुनाव की तारीखों का ऐलान
कर दिया
गया है।
दिल्ली चुनाव
आयुक्त विजय
देव ने
बताया कि
4 दिसंबर को
मतदान होगा
और नतीजे
7 दिसंबर को
आएंगे।
दिल्ली सरकार के
50 फीसदी कर्मचारी
घर से
काम करेंगे.निजी कार्यालयों
को भी
इस नियम
का अनुसरण
करने के
संबंध मं
परामर्श जारी
किया जाएगा।
ठग सुकेश चंद्रशेखर
द्वारा जेल
में संरक्षण
के ऐवज
में 10 करोड़
रुपये की
जबरन वसूली
के आरोप
लगाए जाने
के कुछ
दिन बाद
तिहाड़ जेल
के महानिदेशक
संदीप गोयल
का तबादला
कर दिया
गया।
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री
इमरान खान ने शुक्रवार को दावा किया कि गुरुवार को वजीराबाद में अपने लंबे मार्च के
दौरान एक कंटेनर के ऊपर खड़े होने के दौरान एक हत्या के प्रयास के दौरान उनके पैरों
में चार गोलियां लगीं। खान ने कहा कि उन्हें पहले से ही खतरे के बारे में पता चल गया
था।
कानपुर में भिखारी गैंग की यातनाएं
सहने वाले नौबस्ता के रविंद्रनगर के सुरेश मांझी (30) को इलाज के लिए सरकारी सिस्टम
की ठोकरें भी खानी पड़ीं। सुरेश और उसके परिजनों को हैलट में इलाज के लिए भीख मांगनी
पड़ी।
पंजाब-हिमाचल के दौरे पर पीएम
मोदी
मथुरा में यमुना एक्सप्रेस वे
पर भीषण हादसा, 3 की मौत, 5 घायल
दिल्ली की हवा हुई खराब, कई इलाकों
में AQI 400 के पार
उत्तराखंड: अग्निवीर की भर्ती
के नाम पर जालसाजी करने वाले 2 आरोपी उधम सिंह नगर से गिरफ्तार
अमेरिकी सुरक्षा सलाहकार जेक
सुलिवन ने यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की से मुलाकात की
नॉर्थ कोरिया के मिसाइल लॉन्च
पर भारत ने UN में जाहिर की चिंता
राजस्थान के बाड़मेर में भीषण
हादसा, BSF के वाहन और ट्रेलर की भिड़ंत, 2 जवानों की मौत
दिल्ली: पीट-पीटकर युवक की हत्या
के आरोप में 2 गिरफ्तार
अमेरिका: अगले राष्ट्रपति चुनाव
के लिए अपना कैंपेन शुरू कर सकते हैं डोनाल्ड ट्रंप
मनी लॉन्ड्रिंग मामला: 9 घंटे
की पूछताछ के बाद ED ने मुख्तार अंसारी के बेटे को हिरासत में लिया
दिल्ली प्रदूषण संकट: वकीलों
ने सुप्रीम कोर्ट से हस्तक्षेप करने की मांग की
दिल्ली नगर निगम
चुनाव की
तारीखों का
एलान हुआ
AAP ने गुजरात में
इशुदान गढ़वी
को बनाया
सीएम फेस
इमरान खान पर
हमले के
बाद पाकिस्तान
में गृहयुद्ध
जैसा माहौल
गुजरात के मोरबी
हादसे पर
बड़ा ऐक्शन,
चीफ फायर
ऑफिसर निलंबित
पाकिस्तान की बड़ी
आतंकी घुसपैठ
नाकाम, 1 आतंकी
ढेर.
प्रदूषण की चपेट
में दिल्ली, से प्राइमरी स्कूल
बंद.
मध्य प्रदेश में
भीषण सड़क
हादसा, 11 की मौत.
झारखंड: कांग्रेस के
दो विधायकों
के खिलाफ
ईडी और
आईटी का
छापा.
Agra: इंडियाज गॉट टैलेंट
सीजन-9 की
फाइनलिस्ट प्रियंका गुप्ता समेत दो
की मौत,
भरतपुर से
आगरा लौट
रहे थे
दोनों
मथुरा में यमुना
एक्सप्रेसवे पर दो कारों की
भिड़ंत में
चार लोगों
की मौत
हो गई
है।
चुनाव आयोग ने
दिल्ली एमसीडी
चुनाव की
तारीखों का
ऐलान किया
मस्क के नियंत्रण
के बाद
ट्विटर में
छंटनी जारी
पुतिन ने भारत
की तारीफ
की
इजरायल में बेंजामिन
नेतन्याहू फिर जीते
टी20 वर्ल्ड कप:
न्यूजीलैंड ने आयरलैंड को 35 रन
से हराया
मुख्तार अंसारी के
बेटे को
ईडी ने
गिरफ्तार किया.
टी-20 विश्वकप में
आज इंग्लैंड
का मुकाबला
श्रीलंका से
होगा। इस
मुकाबले के
बाद यह
तय हो
जाएगा कि
ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल में पहुंचेगा या
नहीं?
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान
संस्थान, भुवनेश्वर
की तरफ
से जारी
नोटिफिकेशन में कई पदों पर
भर्ती होने
की बात
कही गई
है। इसके
लिए उम्मीदवार
नोटिफिकेशन जारी होने के 30 दिन
के अंदर
ऑफिशियल वेबसाइट
aiimsbhubaneswar.nic.in पर जाकर आवेदन
कर सकते
हैं। कुल
67 खाली पदों
पर भर्ती
होगी। इसमें
प्रोफेसर, एडिशनल प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर
और असिस्टेंट
प्रोफेसर के
पद शामिल
हैं।
अगले 24 घंटों के
दौरान, जम्मू
कश्मीर, लद्दाख,
गिलगित-बाल्टिस्तान
और हिमाचल
प्रदेश में
हल्की बारिश
और बर्फबारी
हो सकती
है।तमिलनाडु, केरल, तटीय आंध्र प्रदेश
और दक्षिण
आंतरिक कर्नाटक
में कुछ
स्थानों पर
हल्की से
मध्यम बारिश
हो सकती
है।पंजाब, दक्षिण असम, मणिपुर, मिजोरम
और तटीय
कर्नाटक में
एक या
दो स्थानों
पर हल्की
बारिश संभव
है।दिल्ली का एक्यूआई इंडेक्स ज्यादातर
जगहों पर
गंभीर श्रेणी
में रहने
का अनुमान
है।
Anti-pollution curbs: Kejriwal announces closure of primary
schools from Saturday in Delhi
Indian aerospace ecosystem seeing unprecedent growth towards
becoming self-reliant: IAF chief
AAP siphoning off money meant for construction workers'
welfare: BJP's Sambit Patra
Gujarat: Morbi Municipality's Chief Officer suspended days
after bridge collapse incident
DG (Prisons) Sandeep Goel transferred days after Sukesh's
letter to L-G
Kejriwal to announce AAP's CM candidate for Gujarat Assembly
polls
'Modi-Yogi factor' behind curfew, crime, commission-free
govt in UP: Naqvi
BJP created mountains of garbage in Delhi, people will
choose AAP in MCD polls: Kejriwal
MoE sets up panel to strengthen assessment, accreditation of
higher educational institutions
Shiv Sena leader Sudhir Suri shot at in Amritsar
MCD polls to be held on December 4, results on December 7
Will win MCD polls 4th in a row: BJP
Former TV anchor Isudan Gadhvi is AAP's choice for CM post
Delhi LG urges Punjab CM to take 'urgent and substantive'
measures to check stubble burning
50% Delhi govt staff to work from home, private offices
asked to follow suit: Env min Gopal Rai
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें