आज से फुटबॉल विश्व कप का आगाज

 

कतर में आज से फुटबॉल विश्व कप का आगाज। कतर और इक्वाडोर के बीच खेला जाएगा उद्घाटन मैच। 29 दिन में खेले जाएंगे 64 मुकाबले। 32 टीमों के बीच होगी सर्वश्रेष्ठ बनने की जंग। इस बार का वर्ल्ड कप बेहद खास होने जा रहा है। ऐसा इसलिए क्योंकि फुटबॉल इतिहास के दो सबसे सफल खिलाड़ी लियोनेल मेसी और क्रिस्टियानो रोनाल्डो अपना 5वां और संभवत: आखिरी विश्व कप खेलेंगे। दिलचस्प यह है कि दोनों ही खिलाड़ी अभी तक अपनी टीम को एक बार भी वर्ल्ड कप का खिताब नहीं जिता सके हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी में एक महीने तक चलने वाले काशी-तमिल संगमम कार्यक्रम का उद्घाटन किया। बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी ( BHU) कैंपस में हुए उद्घाटन कार्यक्रम उन्होंने कहा कि काशी और तमिलनाडु, दोनों शिवमय हैं, दोनों शक्तिमय हैं। 16 दिसंबर तक चलने वाले आयोजन में दोनों ही क्षेत्रों के विद्वान, छात्र, व्यापारी और कलाकार एकजुट होंगे और अपनी सांस्कृतिक विरासत साझा करेंगे। इस आयोजन के लिए 13 ट्रेनों से 2592 डेलीगेट्स तमिलनाडु से काशी बुलाए गए हैं। साथ में तमिलनाडु के 10 हजार लोग काशी रहे हैं। संगमम के दौरान पूरे एक महीने तक 75 स्टालों से पूरे तमिलनाडु को एग्जीबिशन के तौर पर देख सकेंगे।

दिल्ली के श्रद्धा वॉलकर मर्डर केस में पुलिस को महरौली के जंगल में इंसानी शरीर के दो हिस्से मिले है। पुलिस ने इसे जांच के लिए भेजा है कि क्या ये हिस्से श्रद्धा के शव के हैं। इस बीच शनिवार को ही आरोपी आफताब का एक वीडियो भी सामने आया है। इसमें उसे सुबह-सुबह बैग लेकर अपने घर के बाहर जाते देखा गया है। 18 अक्टूबर को रेकॉर्ड किए गए सीसीटीवी फुटेज से इसका खुलासा हुआ है। ऐसा संदेह है कि वह श्रद्धा के शव के टुकड़ों को ले जा रहा था।

मनिका बत्रा एशिया कप में पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला टेबल टेनिस खिलाड़ी बन गई हैं। मनिका ने दुनिया की छठे नंबर की जापान की हिना हायाता को प्ले ऑफ में हराकर कांस्य पदक जीता। इससे पहले दुनिया की 44वें नंबर की खिलाड़ी मनिका ने चीन की 7वें नंबर की चेन जिंगटोंग को उलटफेर का शिकार बनाया था।

नेपाल में आज राष्ट्रीय और प्रांतीय सरकारें चुनने के लिए होगी वोटिंग। लगभग 1 दशमलव 8 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। इस दौरान 275 सदस्यीय हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव और सात विधानसभाओं की 550 सीटों पर वोटिंग होगी। चुनाव के लिए 10,892 मतदान केंद्र, 412 अस्थाई मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिनकी सुरक्षा में दो लाख से अधिक सुरक्षाकर्मियों को लगाया गया है।

पंजाब के कुख्यात गैंगस्टर आतंकी हरविंदर रिंदा की पाकिस्तान के लाहौर में मौत हो गई है। हालांकि, इसकी वजह साफ नहीं हो पाई है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि उसे गोली लगी थी, जबकि कुछ में कहा जा रहा है कि मौत दवाओं के ओवरडोज से हुई। उधर, बंबीहा गैग ने दावा किया है कि रिंदा को उसने मारकर सिद्धू मूसेवाला की हत्या का बदला लिया है। चर्चा यह भी है कि रिंदा को किडनी की बीमारी थी। लाहौर के जिंदल अस्पताल में उसका इलाज चल रहा था।

तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन फिर विवादों में। बीजेपी नेता शहजाद पूनावाला ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें सत्येंद्र जैन जेल में मसाज कराते दिखाई दे रहे हैं। वीडियो सामने आने के बाद बीजेपी ने AAP को कहा-स्पा-मसाज पार्टी। सत्येंद्र जैन के पक्ष में उतरे उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया कहा- जैन बीमार हैं और डॉक्टरों की सलाह पर फिजियोथैरेपी ले रहे हैं। उन्होंने सवाल उठाया कि तिहाड़ जेल के वीडियो लीक कैसे हुए और बीजेपी के पास कैसे पहुंचे?

पाकिस्तान: इमरान खान की समर्थकों से अपील- लॉन्ग मार्च में भाग लेने 26 नवंबर को रावलपिंडी पहुंचें

नेपाल में आज चुनाव

J&K: अनंतनाग के बिजबेहरा में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ शुरू

पीएम मोदी की आज गुजरात में चार जनसभाएं, सोमनाथ के भी करेंगे दर्शन

इराक के किरकुक में आतंकी हमला, सेना के चार जवान शहीद

ओडिशा सरकार ने हटाईं कोरोना को लेकर लागू सभी पाबंदियां

एशिया कपः राष्ट्रपति ने टेबल टेनिस में कांस्य पदक जीतने पर मनिका बत्रा को दी बधाई

एशिया कपः मनिका बत्रा ने टेबल टेनिस में जीता कांस्य पदक, पीएम मोदी ने दी बधाई

यूक्रेन को 50 मिलियन पाउंड का रक्षा पैकेज देगा ब्रिटेन, ऋषि सुनक ने कीव में किया ऐलान

यूक्रेन की राजधानी कीव पहुंचे ब्रिटिश पीएम ऋषि सुनक, जेलेंस्की से की मुलाकात

गाजियाबाद के कौशांबी में मौजूद रेडिशन ब्लू होटल के मालिक ने दिल्ली में आत्महत्या की। होटल मालिक का नाम अमित जैन था. दिल्ली के कॉमनवेल्थ विलेज में फांसी लगाकर उन्होंने अपनी जान दे दी। बताया जा रहा है कि अमित जैन को उनके कारोबार में भारी नुकसान हुआ, जिसके कारण उन्होंने आत्महत्या की है। पुलिस को किसी तरह का कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है।

फ्रांस ने यूएन सुरक्षा परिषद में स्थायी सीट के लिए भारत की दावेदारी का समर्थन किया है। फ्रांस ने कहा कि वह स्थायी सदस्य के रूप में भारत, जर्मनी, ब्राजील और जापान का समर्थन करता है। नई शक्तियों के उदय को ध्यान में रखने की जरूरत है।

जामिया मिलिया इस्लामिया ने पीएचडी प्रोगाम में एडमिशन के संबंध में अहम सूचना जारी की है। इसके मुताबिक, यूनिवर्सिटी 22 नवंबर से पीएचडी प्रोगाम में प्रवेश के लिए एडमिशन प्रोसेस शुरू करेगी। कैंडिडेट्स को 22 दिसंबर, 2022 तक आवेदन करने का मौका दिया जाएगा। इस दौरान,उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट jmicoe.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा।

परमाणु ऊर्जा विभाग के तहत भारत सरकार के सार्वजनिक उपक्रम भारतीय यूरेनियम निगम में विभिन्न ट्रेड्स में अप्रेंटिस के पदों पर वैकेंसी निकली है। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। कैंडिडेट्स यूसीआईएल (UCIL) की ऑफिशियल वेबसाइट ucil.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इन पदों के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 30 नवंबर 2022 है।

कोच्चि में एक चलती कार में मॉडल से गैंगरेप का मामला सामने आया है। इस मामले में एक महिला समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। लड़की के साथ जिस तरह से हैवानियत की गई है, वो काफी डराने वाली है।

एक बार फिर से मध्य प्रदेश  के मंदसौर से ऐसा मामला सामने आया है जहां मुस्लिम युवती ने हिंदू धर्म अपनाकर शादी कर ली है। मंदसौर जिले में 6 महीने में यह 5वां मामला है जब किसी मुस्लिम ने सनातन धर्म अपनाया है। इस बार गुना जिले की नाजनीन बानो ने प्यार के खातिर मजहब बदला है। नाजनीन ने मजहब से परे जाकर गैर धर्म के युवक से प्यार किया और अब धर्म की दीवारों को तोड़ सनातनी बनकर अपने प्यार के साथ जीवन बिताना चाहती है।

महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने कहा है कि छत्रपति शिवाजी महाराज अब पुराने आदर्श हो गए हैं। लोगों को भीमराव अंबेडकर और नितिन गडकरी सरीखे आइडल्स में से अब अपने नए आदर्श को चुनना चाहिए। कोश्यारी के इस बयान पर सूबे में सियासी बवाल मच गया है। शिवसेना और एनसीपी ने इसे मुद्दा बनाने का प्रयास किया। साथ ही राज्यपाल पर जुबानी प्रहार किया और दो टूक कहा- आप हमारी अस्मिता से मत खेलो, आपको यह होशियारी महंगी पड़ेगी।

भारतीय जनता पार्टी और आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच नगर निगम चुनाव के दौरान जमकर हाथापाई और मारपीट होने की खबर सामने आई है। दिल्ली के मयूर विहार इलाके में चुनाव प्रचार के दौरान बीजेपी और आप के कार्यकर्ता आपस में ही भिड़ गए और जमकर हुई मारपीट में कुछ लोगों के घायल होने की खबर है। पढ़ें पूरी खबर

पंजाब में मुख्यमंत्री भगवंत मान के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी (आप) की सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। सीएम ने कहा है कि राज्य के मंत्रिमंडल ने 2004 में बंद की गई पुरानी पेंशन योजना के दोबारा कार्यान्वयन को मंजूरी दे दी। शुक्रवार (18 नवंबर, 2022) को मंत्रिमंडल की बैठक के बाद प्रेस वार्ता में मान से पुरानी पेंशन योजना के बारे में पूछा गया था। उन्होंने जवाब दिया, “मंत्रिमंडल ने पुरानी पेंशन योजना को मंजूरी दे दी है। विस्तृत जानकारी दी जाएगी। पुरानी पेंशन योजना से अनेक कर्मचारियों को फायदा होगा। अधिसूचना जारी कर दी गई है।

जम्मू और कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूख अब्दुल्ला ने कहा है- हमने कभी पाकिस्तान के साथ हाथ नहीं मिलाया है। मोहम्मद अली जिन्ना हमारे पिता से मिलने आए थे, पर हमने उनके साथ हाथ मिलाने से इन्कार कर दिया था। हमें इस बात की खुशी है।

सुबह को हवा का तापमान +16...+24°C से ऊपर की वृद्धि, ओस बिंदु: +8,59°C, तापमान, हवा की गति और नमी के अनुपात: बहुत ही आराम से; वर्षा की उम्मीद नहीं है, . मंद समीर हवा 11-14 किमी / घंटा की रफ्तार से पूर्वोत्तर से बह रही, घटाटोप आसमान; कपड़ों की सिफारिश की: खुले सैंडल, जूते, बंद सैंडल, जूते, स्नीकर्स, प्रकाश स्नीकर्स, फ्लिप फ्लॉप, मोज़े, लंबे मोजे, टाइटस, शॉर्ट्स, स्कर्ट, पैंट, पतलून, गर्म पतलून, आसान पोशाक, टीशर्ट, कम बाजू की शर्ट, लंबे बाजू की शर्ट, ब्लाउज, लंबी आस्तीन के साथ ब्लाउज, स्वेट - शर्ट, बुना हुआ पोशाक; खगोलीय सीजन: शरद ऋतु;दोपहर में हवा का तापमान +26...+27°C से ऊपर की वृद्धि, ओस बिंदु: +8,07°C, तापमान, हवा की गति और नमी के अनुपात: कुछ के लिए सूखी एक बिट; वर्षा की उम्मीद नहीं है, . मंद समीर हवा 14 किमी / घंटा की रफ्तार से उत्तर से बह रही, साफ आसमान; मौसम के लिए वस्त्र: खुले सैंडल, फ्लिप फ्लॉप, टोपी, शॉर्ट्स, स्कर्ट, आसान पोशाक, टीशर्ट; खगोलीय सीजन: शरद ऋतु;शाम को हवा का तापमान +20...+24°C के लिए चला जाता है, ओस बिंदु: +8,36°C, तापमान, हवा की गति और नमी के अनुपात: बहुत ही आराम से; वर्षा की उम्मीद नहीं है, . मंद समीर हवा 7-14 किमी / घंटा की रफ्तार से उत्तर से बह रही, साफ आसमान; क्या पहनने के लिए: खुले सैंडल, जूते, बंद सैंडल, प्रकाश स्नीकर्स, फ्लिप फ्लॉप, मोज़े, लंबे मोजे, टाइटस, शॉर्ट्स, स्कर्ट, पैंट, पतलून, आसान पोशाक, टीशर्ट, कम बाजू की शर्ट, लंबे बाजू की शर्ट, ब्लाउज; खगोलीय सीजन: शरद ऋतु;..



PM inaugurates Arunachal's first greenfield airport, dedicates power project to nation

Aaftab Poonawala to be taken to different south Delhi areas to locate victim's body parts

Three Bengaluru students booked for raising pro-Pakistan slogans

Rishabh Pant be given the opportunity to open, can go gung-ho in the powerplay: Dinesh Karthik

Winter Session of Parliament from December 7 to 29

Satyendar Jain moves court, seeks contempt proceedings against ED for 'leaking' Tihar video

Former bureaucrat Arun Goel appointed Election Commissioner

39 schools across country awarded Swachh Vidyalaya Puraskar for 2021-22

International community must fight shoulder to shoulder to defeat terrorism: Shah

Congress promises to control pollution, double MCD's income in manifesto

Satyendar Jain's Tihar video: BJP questions Kejriwal's silence, terms AAP 'spa massage party'

Leaked Tihar videos: Sisodia says AAP leader Jain undergoing physiotherapy for spine injury

Mamata Banerjee to attend PM-convened meeting in New Delhi on Dec 5

PM inaugurates Arunachal's first greenfield airport, dedicates power project to nation

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पेंशनरों की विशाल सभा

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

जातीय गणना के आंकड़े जारी