फुटबॉल प्रशंसकों पर प्रतिबंध-फीफा
नई दिल्ली: जश्न-ए-रेख्ता में
गंगा-जमुनी तहजीब से रूबरू होंगे दर्शक, सुरों के सरताज सजाएंगे महफिल. मेजर ध्यानचंद
स्टेडियम में होने वाले आयोजन में 60 से अधिक कार्यक्रम होंगे। इन कार्यक्रमों में
देश-दुनिया के डेढ़ सौ से अधिक कलाकार शिरकत करेंगे। दो दिसंबर को उद्घाटन कार्यक्रम
में जावेद अख्तर के अलावा हरिहरन सुरों की महफिल सजाएंगे।
राजधानी दिल्ली के पालम इलाके
में अपराध की सनसनखेज वारदात हुई है। यहां एक परिवार के चार सदस्यों की चाकू मारकर
बेरहमी से हत्या की गई है। पुलिस का कहना है कि आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है।
एक ही घर में चार लोगों की हत्या होने पर इलाके के लोग दहशत में हैं।
मुस्लिम छात्रों को छात्रवृत्ति
देने में दिल्ली पर केंद्र भारी, सरकारी फाइल से हुआ खुलासा.Scholarship Schemes :
2020-21 में केंद्र सरकार की तीन छात्रवृत्ति योजनाओं का लाभ 11,110 मुस्लिम छात्रों
ने उठाया। वित्त वर्ष 2021-22 में आंकड़ा बढ़कर 14,147 पहुंच गया। दूसरी तरफ दिल्ली
सरकार की योजनाओं में 2020-21 के दौरान महज 307 अल्पसंख्यक ही लाभ उठा सके।
गुजरात में प्रथम
चरण के
लिए चुनाव
प्रचार जोरों
पर है।
इस चुनाव
में पूरे
दमखम के
साथ उतरी
आम आदमी
पार्टी (AAP) मंहगाई और भ्रष्टाचार को
लेकर सत्तारूढ़
भारतीय जनता
पार्टी (BJP) पर हमलावर है। केजरीवाल
की पार्टी
अपनी जन
सभाओं में
भगवा पार्टी
पर तीखा
हमला कर
रही है।
Delhi : पांच साल में और मैली
हो गई यमुना, प्रदूषण नियंत्रण समिति की रिपोर्ट में हुआ खुलासा; इसका खुलासा दिल्ली
प्रदूषण नियंत्रण समिति (डीपीसीसी) की रिपोर्ट से हुआ है। रिपोर्ट के मुताबिक अलग-अलग इलाकों से लिए गए नमूने
पैमाने पर खरे नहीं उतरे हैं। पल्ला को छोड़कर, जैविक ऑक्सीजन मांग (बीओडी) का वार्षिक
औसत स्तर अलग-अलग जगहों पर बढ़ा है।
Palam Murder Case : पिता पर
चाकू से 18 से 20 वार किए। माता-पिता की हत्या करने के बाद शवों को बाथरूम में डाल
दिया था। पुलिस ने आरोपी को तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। Delhi News: नशे की
लत ने बेटे को बनाया हैवान, हरकतों को देखकर पिता ने कर दिया था जायदाद से बेदखल.केशव
के चचेरे भाई कुलदीप ने बताया कि बचपन से ही चाचा ने केशव को बहुत प्यार से पाला। उसकी
हर मांग को पूरा किया। यही वजह थी कि वह बिगड़ गया।
पश्चिम बंगाल के नए राज्यपाल
सीवी आनंद बोस गुरुवार को नई दिल्ली आ सकते हैं। वहीं राज्यपाल बोस प्रोटोकॉल दौरे
के तहत केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात कर सकते हैं। राजभवन के एक सूत्र ने
यह जानकारी दी।
Afghanistan: तालिबानी सजा! काबुल
में खचाखच भरे स्टेडियम में 3 महिलाओं और 9 पुरुषों पर बरसाए गए कोड़े
फीफा विश्व कप के दौरान
स्टेडियम के अंदर बीयर
पीना, फैंस
का टी-शर्ट उतारकर
जश्न मानना,
फैंस का
एक-दूसरे
का चुंबन
लेना आम
बात है,
लेकिन इस
बार फुटबॉल
प्रशंसकों के लिए ऐसा कर
पाना मुश्किल
है। दरअसल,
फीफा वर्ल्ड
कप पहली
बार किसी
मुस्लिम देश
(कतर) में
हो रहा
है। कतर
के कुछ
रुढ़िवादी कानून फुटबॉल प्रशंसकों के
लिए एक
असामान्य अनुभव
हैं। प्रशंसकों
के लिए
विश्व कप
स्टेडियमों में बीयर पर प्रतिबंध
एक अप्रत्याशित
झटका है।
कतर के
कई क्षेत्रों
में सार्वजनिक
स्थान पर
ड्रेस कोड
लागू है।
ड्रेस कोड
में पुरुषों
और महिलाओं
के दोनों
कंधे, सीना,
पेट और
घुटने ढके
होने चाहिए।
यदि टाइट
(कसी या
चिपकी हुई)
लेगिंग पहन
रहे हैं
तो वह
लंबी शर्ट
या किसी
अन्य कपड़े
से ढकी
होनी चाहिए।कतर
में गैर
शादीशुदा जोड़ों
को शारीरिक
संबंध बनाने
की मंजूरी
नहीं है।
गैर शादीशुदा
कपल्स होटल
में एक
कमरे में
रहने की
भी मनाही
है। कतर
में समलैंगिकता
एक अपराध
है। यदि
कोई भी
समलैंगिक गतिविधि
करता पाया
जाता है
तो उसे
7 साल तक
की जेल
हो सकती
है। गैर
शादीशुदा व्यक्ति
को अपनी
दोस्त से
संबंध बनाने
पर 7 साल
की जेल
हो सकती
है। साथ
ही सार्वजनिक
स्थल पर
भद्दे या
अश्लील इशारे
करने पर
जुर्माना या
6 महीने की
जेल हो
सकती है।कतर
में घूम
रहे फुटबॉल
प्रशसंक वहां
की सरकार
की आलोचना
नहीं कर
पाएंगे। ऐसा
करने पर
उनकी गिरफ्तारी
हो सकती
है। यह
कानून सार्वजनिक
स्थल पर
भाषण देने
के अलावा
सोशल मीडिया
पर भी
लागू है।
ऐसा करने
वालों को
पांच साल
तक की
जेल हो
सकती है।अब
तक जो
फुटबॉल विश्व
कप हुए
हैं, उसमें
स्टेडियम में
मौजूद प्रशंसकों
की विपक्षी
टीम के
समर्थकों से
नोकझोंक हो
जाया करती
थी। कई
बार कमेंट्स
करने के
लिए अश्लील
गानों को
जरिया बनाया
जाता था।
हालांकि, कतर
में ऐसा
करना फैंस
के लिए
बड़ी मुसीबत
खड़ी कर
सकता है।कतर
के गृह
मंत्रालय की
ओर से
जारी वीडियो
में स्पष्ट
हिदायत दी
गई है
कि सार्वजनिक
स्थल पर
दूसरों के
साथ बहस
करना या
अपमान करना
आपकी गिरफ्तारी
का कारण
बन सकता
है। कतर
के गृह
मंत्रालय की
ओर से
फीफा वर्ल्ड
कप के
लिए जारी
फैक्ट शीट
में कहा
गया है
कि यदि
कोई व्यक्ति
इस्लाम की
आलोचना करते
हुए पाया
गया तो
उस पर
आपराधिक मुकदमा
चलाया जाएगा।यदि
आप मुस्लिम
नहीं हैं
तो आप
सार्वजनिक स्थल पर प्रार्थना या
आस्था से
जुड़ी कोई
गतिविधि नहीं
कर सकते
हैं। कतर
की राजधानी
दोहा में
कुछ धार्मिक
परिसर बने
हैं। गैर
मुस्लिम अपनी
धार्मिक गतिविधियां
दोहा के
उन धार्मिक
स्थल जैसी
कुछ जगहों
पर ही
कर सकते
हैं। इसके
साथ ही
प्रशंसक पोर्क
(सुअर का
मांस) के
बने उत्पाद
नहीं ला
सकते हैं।
ओरिजनल पावर रेंजर्स में से एक,
जेसन डेविड फ्रैंक का 49 साल की उम्र में टेक्सास में निधन हो गया है. उनकी मौत से
उनके परिवार, दोस्त और फैंस काफी सदमें हैं.
Paytm Share Crash: पेटीएम फिर
धड़ाम, 450 रुपये के नीचे गिरा शेयर, निवेशकों के 1.10 लाख करोड़ रुपये हुए खाक! केवल
दो ट्रेडिंग में पेटीएम के शेयर में 20 फीसदी की गिरावट आ चुकी है और आईपीओ प्राइस
से शेयर करीब 80 फीसदी नीचे आ चुका है. मेघालय में महसूस किए गए भूकंप के झटके, रिक्टर
स्केल पर 3.4 मापी गई तीव्रता
गुजरात में आज अलग-अलग जगह जनसभा
करेंगे पीएम मोदी.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह
आज लचित बोरफुकन की 400वीं जयंती पर कार्यक्रम को संबोधित करेंगे
गुजरात चुनाव: PM मोदी आज पालनपुर,
मोडासा, दहेगाम, बावला में जनसभाएं करेंगे
ओडिशा: केंद्रपाड़ा इलाके में
आतिशबाजी के दौरान 30 से ज्यादा लोग घायल
श्रद्धा मर्डर केस: आरोपी आफताब
का आज हो सकता है पॉलीग्राफ टेस्ट
असम बॉर्डर पर हिंसक झड़प के
बाद आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिलेंगे मेघालय के सीएम
दिल्ली: जेल की CCTV फुटेज लीक
होने पर आज सत्येंद्र जैन की याचिका पर कोर्ट में सुनवाई
पीएम मोदी गोवा में रोजगार मेला
के तहत युवाओं को आज वर्चुअली संबोधित करेंगे
रूसी मिसाइल हमले में यूक्रेन
में तीन की मौत, छह घायल
मुंबईः गैंगस्टर रविंद्र मारुति
गिरफ्तार, पुलिस को 23 साल से थी तलाश
नेपाल चुनावः PM शेर बहादुर देउबा
सातवीं बार जीते, रुझानों में नेपाली कांग्रेस आगे
'हम दोनों लंबी रेस के घोड़े
हैं,' तेजस्वी यादव से मुलाकात के बाद बोले आदित्य ठाकरे.
मुख्यमंत्री का रूट
तो चमका
दिया पर
अन्य रास्तों
पर गड्ढे
ही गड्ढे
Ghaziabad तीन साल पहले
खरीदा घर
अब लग
रहा टूटने
का डर.
UP-गुरु तेग़ बहादुर शहीद दिवस
की छुट्टी अब 28 नवंबर को, पहले 24 नवंबर को था अवकाश.
मेरठ में हिंदू
महासभा ने
नगर निगम
चुनाव में
जीत मिलने
पर शहर
का नाम
बदलकर ''नाथूराम
गोडसे' करने
का वादा
किया.
ज्ञानवापी विवाद में
सुनवाई का
सिलसिला लगातार
जारी है.
मामले में
आज शंकराचार्य
अविमुक्तेश्वरानंद की तरफ
से दाखिल
याचिका पर
सुप्रीम कोर्ट
में सुनवाई
हुई. इलाहाबाद
हाईकोर्ट ने
श्रृंगार-गौरी
मामले में
अब अगली
सुनवाई 29 नवंबर को करेंगी.
सपा विधायक ब्रजेश
कठेरिया पर
आचार संहिता
के उल्लंघन
पर एफआईआर
दर्ज हुई
है. दअसल,
सोशल मीडिया
पर बृजेश
कठेरिया का
भड़काऊ ऑडियो
हुआ था
वायरल. सदर
कोतवाली में
एफआईआर दर्ज
हुई है.
गुजरात में चुनाव
प्रचाव करने
पहुंचे उत्तर
प्रदेश के
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कच्छा
में जनसभा
संबोधित किया.
इस दौरान
उन्होंने कांग्रेस
पर निशाना
साधा. सीएम
योगी ने
कहा, कांग्रेस
ने महापुरुषों
को सम्मान
नहीं दिया.
शाहजहांपुर के BJP सांसद
अरुण सागर
को ACJM-3 कोर्ट ने फरार घोषित
किया है.
अरुण सागर
के खिलाफ
कोर्ट ने
NBW जारी किया
था. वारंट
के बाद
भी कोर्ट
में पेश
नहीं हुए
अरुण सागर.
साल 2019 में
आचार संहिता
उल्लंघन का
केस दर्ज
हुआ था,
कोर्ट के
कई बार
बुलाने पर
भी हाजिर
नहीं हुए
सांसद.
गुजरात में चुनाव
प्रचाव करने
पहुंचे उत्तर
प्रदेश के
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने द्वारकाधीश
मंदिर में
पूजा अर्चना
की. सीएम
योगी यहां
द्वारका, कच्छ,
मोरबी और
सूरत में
जनसभा को
संबोधित करेंगे.
हापुड़ से भीषण
सड़क हादसे
की खबर
सामने आई
है. यहां
तेज रफ्तार
ट्रक ने
दो युवकों
को कुचला
दिया. हादसे
में एक
युवक की
मौके पर
मौत हो
गई, जबकि
दूसरा घायल
हो गया.
घटना हापुड़
के थाना
बाबूगढ़ के
NH-9 की है.
फिलहाल, पुलिस
टीम मौके
पर पहुंच
गई है.
उप राष्ट्रपति जगदीप
धनखड़ आज
उत्तर प्रदेश
की राजधानी
लखनऊ के
दौरे पर
हैं. यहां
वे विकास
नगर स्थित
अपने समधी
के घर
पहुंचे. उप
राष्ट्रपति विकास नगर के सेक्टर
-3 पहुंचे, जहां वे शांति पाठ
में शामिल
हुए. उप
राष्ट्रपति अपने समधी रश्मि सिंह
के शांति
पाठ में
शामिल होने
विकास नगर
पहुंचे.
केंद्रीय मंत्री और
मोहनलालगंज से बीजेपी सांसद कौशल
किशोर के
भतीजे नंद
किशोर ने
फांसी लगाकर
आत्महत्या कर ली. सूचना मिलने
पर दुबग्गा
पुलिस मौके
पर पहुंची
है. फिलहाल,
अभी सुसाइड
के कारणों
का पता
नहीं चल
सका है.
बता दें,
नंद किशोर
का दुबग्गा
के बेगरिया
इलाके में
आवास है.
.
कानपुर में बर्रा
स्थित निजी
अस्पताल आराध्या
आई सेंटर
में मोतियाबिंद
के ऑपरेशन
के बाद
छह रोगियों
की आंख
की रोशनी
चली गई.
ऑपरेशन नेत्र
रोग विशेषज्ञ
डॉ. नीरज
गुप्ता ने
किया था.
पीड़ितों ने
इसकी शिकायत
क्षेत्रीय सांसद अशोक रावत और
बाद में
सीएमओ डॉ.
आलोक रंजन
से की
है. सीएमओ
ने जांच
कमेटी गठित
कर दी.
वाराणसी स्थित ज्ञानवापी
विवाद में
सुनवाई का
सिलसिला लगातार
जारी है.
मामले में
आज शंकराचार्य
अविमुक्तेश्वरानंद की तरफ
से दाखिल
याचिका पर
सुप्रीम कोर्ट
में सुनवाई
होनी है.
हालांकि, यह
मामला मुख्य
विवाद से
अलग है.
इसमें उन्होंने
ज्ञानवापी परिसर में मिले शिवलिंग
की आकृति
की पूजा
पाठ रागभोग
आरती करने
की अनुमति
मांगी है.
राजधानी लखनऊ के
आईटी विभाग
में फर्जी
तरीके से
इनकम टैक्स
अधिकारी बनाने
के मामले
में बड़ा
फर्जीवाड़ा सामने आया है. फर्जीवाड़ा
में शामिल
महिला लोगों
से लाखों
रुपए लेकर
नियुक्ति पत्र
बांट रही
थी. मामले
की जानकारी
होते ही
पुलिस ने
महिला को
गिरफ्तार कर
लिया है.
यूपी में मैनपुरी
लोकसभा, खतौली
विधानसभा और
रामपुर विधानसभा
के लिए
दिसंबर में
उपचुनाव होने
जा रहा
है। इस
चुनाव को
समाजवादी पार्टी
और बीजेपी
दोनों के
लिए अहम
माना जा
रहा है,
हालांकि समाजवाजी
पार्टी की
प्रतिष्ठा सबसे अधिक दांव पर
है। मैनपुरी
सीट में
सपा के
संरक्षक मुलायम
सिंह सांसद
थे।
Greater Noida. बुजुर्ग
महिला से
पहले बीते
48 घंटों में
ग्रेनो वेस्ट
की अलग-अलग सोसाइटी
की इमारत
से गिरकर
तीन लोगों
की मौत
हो चुकी
है। ग्रेनो
वेस्ट की
इको विलेज-3
सोसाइटी की
16वीं मंजिल
के फ्लैट
से गिरकर
एक महिला
की मौत
हो गई
थी।
Bharat Jodo Yatra will be successful in Rajasthan: Sachin
Pilot
Gurjar community's complaints will be heard; Yatra will a success:
Ashok Gehlot
Aaftab will kill me, cut me into pieces: Shraddha told
police in 2020
Firing incident: Assam police could have shown more
restraint, says CM Sarma
Fresh videos showing Satyendar Jain having raw food emerge
from jail
Back home from drug rehab, Delhi man kills parents,
grandmother, sister
Aaditya Thackeray visits Patna, meets Tejashwi and Nitish
Congress leader moves SC seeking review of verdict upholding
10 per cent reservation to EWS
ED opposes in Delhi HC plea by D K Shivakumar against money
laundering probe
Kartavya Path police station to be manned by freshly
recruited personnel,,467 new posts to be created
Assam-Meghalaya border peaceful; clashes had erupted between
locals, forest guards: Himanta
PM Modi to virtually address 'Rozgar Mela' event in Goa on
Nov 24
No bigger proof of govt's 'inefficiency' than change of CMs
in Gujarat: Congress leader Manish Tewari
SC asks Centre to produce file related to appointment of
Election Commissioner Arun Goel
Veteran actor Vikram Gokhale hospitalised in Pune following
health complications
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें