मेरठ में तीन दिवसीय साहित्यिक महाकुंभ

 

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संस्थान (ISRO) ने शन सैट सीरीज के थर्ड जेनरेशन का सैटेलाइट ओशनसैट-3 के साथ आठ नैनो सैटेलाइट को लॉन्च किया। इस मिशन को श्रीहरिकोटा से प्रक्षेपित किया गया। इसरो के वैज्ञानिक इसे अब तक के सबसे लंबे मिशन में से एक मान रहे हैं। इसमें रॉकेट दो कक्षाओं में उपग्रह ले जाएगा। प्रक्षेपण के 20 मिनट बाद ओशियन-सैट धरती से 742 किलोमीटर की ऊंचाई पर छोड़ा जाएगा। इसके बाद रॉकेट पृथ्वी की ओर लाया जाएगा और 516 से 528 किलोमीटर की ऊंचाई पर बाकी उपग्रह छोड़े जाएंगे।

लचित बरफुकान की 400वीं जयंती कार्यक्रम के समापन समारोह में पीएम नरेंद्र मोदी बोले- आजादी के बाद भी पढ़ाया गया साजिशन रचा गया इतिहास। पीएम मोदी ने कहा कि भारत का इतिहास वीरता का रहा है पर दुर्भाग्य से आजादी के बाद भी वह इतिहास पढ़ाया जाता रहा जो गुलामी के कालखंड में साजिशन रचा गया। आजादी के बाद जरूरत थी कि विदेशियों के एजेंडे को बदला जाता लेकिन ऐसा नहीं किया गया।

संविधान दिवस के मौके पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बीजेपी और आरएसएस पर निशाना साधा। उन्होंने दावा किया कि सरकार ने आरएसएस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है। खरगे ने कहा, ''सरकार ने खुद और संस्थाओं का आरएसएस के सामने सरेंडर कर दिया है। एक ऐसा संगठन जो कि समाज सेवा की आड़ में प्रोपेगेंडा फैला रहा है। अब आरएसएस और बीजेपी शब्दों का परस्पर इस्तेमाल करना गलत नहीं होगा। उन्होंने आगे कहा कि इसकी जड़ आरएसएस की विचारधारा है, जिसके लोग संवैधानिक संस्थाओं और न्यायपालिका में बैठे हुए हैं।

श्रद्धा वाकर मर्डर केस में आरोपी आफताब पूनावाला अब 13 दिन की न्यायिक हिरासत में रहेगा। इन सबके बीच दिल्ली पुलिस ने उस महिला से पूछताछ की है जिसके बारे में पुलिस का मानना है कि जब आफताब, श्रद्धा के शव के टुकड़े कर रहा था वो मौजूद थी। पुलिस के मुताबिक वो महिला मनोचिकित्सक है। बताया जा रहा है कि जिस डेटिंग ऐप से आफताब ने श्रद्धा के साथ मेलजोल बढ़ाया था उसी ऐप के जरिए वो इस मनोचिकित्सक महिला के साथ भी संपर्क में आया। बताया जा रहा है कि छतरपुर के फ्लैट में जिस समय श्रद्धा के शव के टुकड़ों को फ्रीजर में रखा गया वो मौजूद थी।वहीं, श्रद्धा के पिता के ब्लड सैंपल के डीएनए से टाइल्स पर मिले खून और हड्डियों के नमूने का मिलान हो गया है।

महिलाओं पर टिप्पणी करने के बाद विवादों में घिरे बाबा रामदेव। पुणे में एक योग शिविर में उन्होंने कहा कि महिलाएं साड़ी, सलवार और सूट में भी अच्छी लगती हैं, मेरी तरह कुछ ना भी पहने तो भी अच्छी लगती हैं। गौरतलब है कि रामदेव जब यह बात कह रहे थे, तब राज्य के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पत्नी अमृता संग मंच पर ही मौजूद थे। दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालिवाल ने रामदेव के बयान की निंदा की।

दिल्ली एक्साइज पॉलिसी मनी लॉन्ड्रिंग केस में प्रवर्तन निदेशालय ने दिल्ली की एक कोर्ट में पहली चार्ज शीट दाखिल की। इसमें शराब व्यवसायी समीर महेंद्रू को आरोपी बताया गया। अधिकारियों के मुताबिक इंडोस्पिरिट्स के प्रमोटर महेंद्रू के अलावा दो अन्य व्यक्तियों को भी शामिल किया गया है। चार्ज शीट करीब 3 हजार पन्नों की है। इसमें आरोपियों के बयान और उनकी जानकारी है।

दिग्गज ऐक्टर विक्रम गोखले का शनिवार को निधन हो गया। वह 77 साल के थे। इस महीने की शुरुआत में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। थिएटर और फिल्मों में अभिनय करने वाले गोखले ने अग्निपथ, हम दिल दे चुके सनम, भूल भुलैया, मिशन मंगल जैसी फिल्मों में काम किया था।

बेलारूस के विदेश मंत्री व्लादिमीर मेकी का 64 साल की उम्र में निधन।मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, व्लादिमीर मेकी दो दिन बाद यानी सोमवार को अपने रूसी समकक्ष सर्गेई लावरोव से मुलाकात करने वाले थे। उन्होंने इसी 9 नवंबर को भारत का दौरा किया था।

भारत की स्पेस एजेंसी इसरो ने धरती पर नजर रखने वाले सैटलाइट EOS-06 के साथ ही आठ दूसरे नैनो-सैटलाइट को स्पेस में लॉन्च किया। EOS-06 हमारे वायुमंडल की स्टडी करेगा। यह मौसम का पूर्वानुमान भी लगा सकता है। अपनी 56वीं उड़ान में पीएसएलवी रॉकेट ने सभी सैटलाइट को अलग-अलग ऑर्बिट में सफलतापूर्वक छोड़ दिया। नैनो सैटलाइट में देश का पहला प्राइवेट अर्थ ऑब्जर्वेशन सैटलाइटआनंदभी शामिल है। इसके अलावा इनमें भूटान के लिए एक बनाया खास रिमोट सेंसिंग सैटलाइट भी शामिल है। इस नैनो-सैटलाइट में रिमोट सेंसिंग कैमरे लगे हैं, इसे लेकर भारत ने भूटान को टेक्नॉलजी शेयर की थी।

हरियाणा पुलिस ने 21 वर्षीय कारोबारी कोहनीट्रैपमें फंसा कर उससे 80 लाख रुपये वसूल करने के आरोप में एक यूट्बर जोड़े के खिलाफ मामला दर्ज किया है। आरोप है कि जोड़े ने पीड़ित को बलात्कार के झूठे मामले में फंसाने की धमकी दी थी।

केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख के पार्षदों को अब 60,000 रुपये प्रति माह भत्ता मिलेगा, जिससे उनका कुल वेतन बढ़कर 1.20 लाख रुपये प्रतिमाह हो जाएगा। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। सामान्य प्रशासन विभाग (जीएडी) के सचिव अजीत कुमार साहू ने शनिवार को इस बाबत एक अधिसूचना जारी की।

पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने शनिवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को राज्य में संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) को लागू करने से रोकने की चुनौती दी। उत्तर 24 परगना जिले के ठाकुरनगर में एक बैठक के दौरान अधिकारी ने कहा- "सीएए अधिनियम यह नहीं कहता कि कानूनी दस्तावेजों वाले किसी निवासी की नागरिकता छीन ली जाएगी।"

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में शनिवार सुबह से पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी। जवानों का दावा है कि उन्होंने 6 नक्सलियों को मार गिराया, इनमें 4 का शव बरामद भी कर लिया गया है। मारे जाने वाले लोगों में 2 महिला नक्सली भी शामिल हैं। जवानों ने भारी मात्रा में हथियार भी बरामद किए। दोनों तरफ से गोलीबारी जारी है।

 भाजपा ने गुजरात चुनाव के लिए अपना घोषणा पत्र जारी किया। पार्टी ने कांग्रेस से दोगुनी नौकरियां देने का वादा किया। भाजपा ने 5 साल में 20 लाख और कांग्रेस ने 10 लाख नौकरियां देने की बात कही। इसके अलावा, भारतीय जनता पार्टी ने छात्राओं को मुफ्त में इलेक्ट्रिक स्कूटी देने का वादा भी किया गया। गुजरात भाजपा अध्यक्ष पाटिल ने कहा कि घोषणा पत्र तैयार करने के लिए गुजरात के एक करोड़ से ज्यादा लोगों से राय ली गई, इसके लिए व्हाट्सएप नंबर भी जारी किया था।

मनी लॉन्ड्रिंग केस में तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन का जेल से एक और वीडियो जारी। इसमें वह तिहाड़ जेल के सुपरिंटेंडेंट अजीत कुमार के साथ बातचीत कर रहे हैं। BJP नेता हरीश खुराना ने इस वीडियो को ट्विटर पर शेयर किया। कैप्शन में लिखा- लो जी नया वीडियो ईमानदार मंत्री जैन का। उधर, जेल में स्पेशल फूड की मांग वाली सत्येंद्र जैन की अर्जी दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने खारिज कर दी। उन्होंने उपवास के लिए स्पेशल फूड की मांग की थी।

मध्यप्रदेश के कटनी जिले में छह हथियारों से लैस बदमाशों ने फिल्मी स्टाइल में की चोरी। मणप्पुरम गोल्ड लोन फाइनेंस में घुसकर डकैती की घटना को अंजाम दिया। लुटेरे तकरीबन 16 किलो से अधिक सोना, साढ़े तीन लाख रुपये नगद और एक बाइक लेकर फरार हो गए।

कांग्रेस के पूर्व विधायक आसिफ मोहम्मद खान को पुलिस के साथ बदसलूकी और धमकाने के आरोप में दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि बिना इजाजत सभा करने पर उनसे पूछताछ की जा रही थी, उस वक्त पूर्व कांग्रेस विधायक ने शाहीन बाग इलाके में उन्होंने पुलिस के साथ बदसलूकी की।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह 11 बजे करेंगे 'मन की बात'

दूसरे वनडे में न्यूजीलैंड ने टॉस जीता, भारत की पहले बल्लेबाजी

बिहार: सारण जिले में दावत में भोजन कर रहे लोगों को कार ने कुचला, 18 घायल

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और अशोक गहलोत की गुजरात में जनसभा आज

 बेलारूस के विदेश मंत्री व्लादिमीर मेकी का 64 वर्ष की आयु में निधन

गुजरात में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की चुनावी जनसभा आज

असम में आयरन फॉलिक एसिड की गोलियां खाने से 50 स्टूडेंट्स बीमार

झारखंड सरकार ने केंद्र से सूखा प्रभावित क्षेत्रों के लिए 9,682 करोड़ का पैकेज मांगा

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान का दावा- 'तीन अपराधी' मुझ पर फिर से हमले की फिराक में

पाकिस्तानः सुरक्षाबलों ने प्रतिबंधित बलूच रिपब्लिकन आर्मी के 9 सदस्यों को मार गिराया

नोएडाः गैंगस्टर मोहित कुमार गोयल की 7 करोड़ की संपत्ति कुर्क होगी

दिल्ली के यूट्यूबर कपल पर हनी ट्रैप और जबरन वसूली का केस दर्ज

पंजाब बॉर्डर पर बीएसएफ ने पाकिस्तानी ड्रोन मार गिराया

इंडोनेशिया: भूकंप से मरने वालों की संख्या 310 हो गई है.

2002 में दिए सबक से गुजरात में शांति- अमित शाह

खरगोन में भारत जोड़ो यात्रा में विवादित नारे लगने के आरोप

इमरान खान का बड़ा ऐलान, सभी एसेंबली से इस्तीफा देंगे पीटीआई के सदस्य

कानून विहीन कानून की हो चुकी है शुरुआत, बीजेपी पर कांग्रेस ने कसा तंज

समान नागरिक संहिता लागू करने पर विचार कर रही है कर्नाटक सरकार : मुख्यमंत्री

आकाशदीप की हैट्रिक के बावजूद आस्ट्रेलिया से पहले मैच में 4-5 से हारा भारत

सामाजिक कार्यकर्ता आनंद तेलतुंबडे जेल से रिहा हुए

पंजाब के फिरोजपुर में पाकिस्तानी गुब्बारा बरामद हुआ

भारत हिंसा के खिलाफ हमेशा बहादुरी से खड़ा रहेगा: राहुल गांधी

मौलिक कर्तव्यों का पालन होना चाहिए नागरिकों की पहली प्राथमिकता: प्रधानमंत्री

यूपी के मेरठ में शुक्रवार से शुरू हुए तीन दिवसीय साहित्यिक महाकुंभ में साहित्य जगत की कई हस्तियों ने भाग लिया और विचार साझा किए। क्रांतिधरा साहित्य अकादमी ने चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के हिन्दी विभाग के सहयोग से बृहस्पति भवन में इस महाकुंभ के छठे संस्करण का आयोजन किया है। जापान की साहित्यकार डॉ. रमा पूर्णिमा शर्मा को समारोह की मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया। इसके अलावा साहित्य जगत की कई जानी-मानी हस्तियों ने इसमें भाग लिया। तीन दिवसीय इस आयोजन के पहले दिन के दूसरे सत्र मेंहिन्दी की वैश्विक स्थितिविषय पर परिचर्चा हुई। वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. अशोक मैत्रेय ने इस मौके पर कहा कि साहित्य समाज का दर्पण होने के साथ-साथ दीपक का भी काम करता है और समाज को नई राह दिखाता है।सिंधु घाटी की सभ्यता, रामायण महाभारत के इतिहास सहेजें हुए मेरठ की ऐतिहासिक पवित्र भूमि पर अन्तराष्ट्रीय साहित्यिक महोत्सवमेरठ लिटरेचर फेस्टिवलके छठे संस्करण का शुभारम्भ शुक्रवार को होगा! दिनांक 25, 26, 27 नंवबर में होने वाले तीन दिवसीय क्रांतिधरा मेरठ साहित्यिक महाकुंभ  मेरठ लिटरेचर फेस्टिवल के आयोजन में देश विदेश के हिंदी प्रेमी साहित्यकार भाग लेंगे! चौधरी चरण सिंह विश्वविध्यालय में आयोजित साहित्य महोत्सव में साहित्यिक सामाजिक परिचर्चा, कविसम्मेलन और मुशायरा आकर्षण का केंद्र होगा! इसके साथ ही जाने- माने साहित्यकारों की पुस्तक चर्चा लोकार्पण होगा!क्रांतिधरा साहित्य अकादमी, नेपाल भारत साहित्य महोत्सव और मेरठ लिटरेचर फेस्टिवल मेरठ के आयोजक डा विजय पंडित ने जानकारी देते हुए बताया कि विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग के सहयोग से आयोजित तीन दिवसीय साहित्य महोत्सव में मास्को- रूस, नेपाल और जापान समेत दुनियांभर से जुड़े हिंदी सेवी भाग लेंगे! उद्घाटन सत्र में पत्रिका हिंदी की गूंज, जापान कि सम्पादक श्रीमती रमा शर्मा मास्को से स्वेता सिंह जैसे वरिष्ठ साहित्यकार मौजूद रहेंगे! पहले दिन दूसरे और तीसरे सत्र में हिंदी की वैश्विक स्थिति और डिजिटल क्रांति में पुस्तकों से दूरी विषय पर पर परिचर्चा होगी! शाम के सत्र में आयोजित मुशायरे में अनुराग मिश्र गैर, डॉ एजाज पापुलर मेरठी जैसे नामचीन शायर शामिल होंगे! दूसरे दिन लघु कथा सत्र समेत भारतीय संस्कृति : नदियाँ और समाज की भूमिका पर परिचर्चा होगी! क्रन्तिधरा मेरठ का एतिहासिक एवं सांस्कृतिक महत्त्व विषय पर इतिहासकार एके गांधी, डॉ विघ्नेश त्यागी आदि चर्चा करेंगे! चौथे सत्र में पत्रकारिता जगत कि हस्तियाँ पत्रकारिता, आमजन- एक फासला विषय पर अपने विचार रखेंगे! शाम के सत्र में कवि सम्मलेन होगा!  

फीफा वर्ल्ड कप के सातवें दिन पोलैंड ने सऊदी अरब को 2-0 से हराया। इस टूर्नामेंट में पोलैंड की यह पहली जीत है। दरअसल, इससे पहले पोलैंड और मैक्सिको का मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ था। जबकि सऊदी अरब ने अपने पहले मैच में अर्जेंटीना को हराकर बड़ा उलटफेर किया था, लेकिन इस मैच में सऊदी अरब को हार का सामना करना पड़ा।

गुजरात के पोरबंदर में भारतीय रिजर्व बटालियन के जवानों में आपसी झड़प के बाद फायरिंग।दो जवानों की मौत, दो अन्य गंभीर रूप से घायल। झड़प किस वजह से हुई ये अभी तक साफ नहीं हो पाया है। पुलिस ने घटना की सूचना मिलने के बाद मृतकों के शव को कब्जे में ले लिया है। वहीं, घायल को इलाज के लिए पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU) ने दिसंबर 2022 टर्म एंड एग्जामिनेशन (TEE) के लिए एडमिट कार्ड जारी किया। आवेदन करने वाले उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट- ignou.ac.in के माध्यम से अपना हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं। इग्नू हॉल टिकट 2022 में उम्मीदवारों के नाम, रोल नंबर, परीक्षा स्लॉट, परीक्षा केंद्र, समय और गाइडलाइन्स की डिटेल शामिल है।

एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल भर्ती 2022 के लिए संशोधित वैकेंसी जारी की गई। इसके तहत भर्ती में 20,000 से अधिक और नए पद जोड़े गए हैं। नई वैकेंसी लिस्ट के अनुसार, भर्ती के माध्यम से कुल 45 हजार 284 पद भरे जाएंगे। वहीं, आवेदन की आखिरी तारीख 30 नवंबर 2022 तय है। इससे पहले एसएससी जीडी कॉन्स्टेबल भर्ती के माध्यम 24 हजार 369 पद भरे जाने थे।

पिछले 24 घंटों के दौरान अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश हुई।कोंकण और गोवा, दक्षिण कर्नाटक, उत्तरी तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश के कुछ हिस्सों में एक या दो स्थानों पर हल्की बारिश हुई।दक्षिण मध्य महाराष्ट्र में एक-दो जगहों पर हल्की बारिश हुई।उत्तर पश्चिम और मध्य भारत के कई हिस्सों में न्यूनतम तापमान 8 से 10 डिग्री के बीच रहा।अगले 24 घंटों के दौरान, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में एक या दो स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है।आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु के कुछ हिस्सों, गोवा और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में हल्की बारिश संभव है।देश के बाकी हिस्सों में मौसम शुष्क बना रहेगा।



PSLV-C54 successfully places earth observation satellite into orbit

Egypt's president likely to be chief guest for Republic Day celebrations

Former Cong legislator held for manhandling cop

Veteran actor Vikram Gokhale dies in Pune hospital

Fundamental duties should be the first priority of citizens: PM

PSLV-C54 carrying earth observation satellite and co-passenger satellites lifts off

Mehrauli murder case: Accused Aaftab Poonawala sent to 13-day judicial custody, says Delhi Police

Gujarat polls: BJP manifesto promises implementation of Uniform Civil Code in state

389 new Covid cases in India, active cases down to 5,395

Water needs dominate voter minds in Gujarat's Tharad's constituency

People fed up with state leaders of BJP, their corrupt govt; AAP will win polls: Isudan Gadhvi

PIO nurse who killed Oz woman nabbed in Delhi

Raj: 2 Cong leaders join BJP

Gokhale's health slightly deteriorates, he continues to be on ventilator support: Hospital authorities

Fire sends smoke over Doha skyline during World Cup in Qatar

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पेंशनरों की विशाल सभा

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

जातीय गणना के आंकड़े जारी