चीन में हिंसक प्रदर्शन,कोविड में इजाफा
वाराणसी के ज्ञानवापी
परिसर में
ASI सर्वेक्षण को लेकर सुनवाई आज
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
की गुजरात
में आज
4 जगहों पर
होगी चुनावी
जनसभा
MP: कांग्रेस नेता राहुल गांधी
इंदौर में आज दोपहर 1 बजे करेंगे प्रेस कॉन्फेंस
श्रद्धा मर्डर केस में आरोपी
आफताब का आज फिर होगा पॉलीग्राफी टेस्ट
अमेरिका: मॉन्टगोमरी काउंटी में
विमान बिजली के तारों से टकराया, 90 हजार घरों की बिजली गुल
चीन: कोविड प्रतिबंधों के खिलाफ
प्रदर्शन कर रहे लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया
आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद
केजरीवाल की सूरत में प्रेस कॉन्फ्रेंस आज
मुंबईः DRI ने इथियोपिया के नागरिक
को 50 करोड़ की हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया
PAK: इमरान की पार्टी के सीनेटर
आजम स्वाति गिरफ्तार, सेना के खिलाफ ट्वीट करने का है आरोप
केरल में विझिंजम थाने पर प्रदर्शनकारियों
का हमला, 29 पुलिसकर्मी घायल
चीन में कोविड प्रतिबंधों का
विरोध जारी, शंघाई में प्रदर्शनकारी और पुलिस के बीच टकराव.
नीति आयोग के उपाध्यक्ष सुमन
बेरी ने कुछ राज्यों में पुरानी पेंशन योजना (ओपीएस) को दोबारा शुरू करने पर रविवार
को चिंता जताई। उन्होंने कहा कि इससे भविष्य के टैक्सपेयर्स पर बोझ पड़ेगा। बेरी ने
कहा, 'पुरानी पेंशन योजना के फिर शुरू होने को लेकर मुझे थोड़ी चिंता है। मेरे ख्याल
से यह चिंता का विषय है क्योंकि इसका भार मौजूदा टैक्सपेयर्स पर नहीं बल्कि भावी टैक्सपेयर्स
और नागरिकों पर पड़ेगा। राजनीतिक दलों को अनुशासन का पालन करना चाहिए क्योंकि हम सभी
भारतीय अर्थव्यवस्था को बढ़ाने के साझा लक्ष्य के लिए काम कर रहे हैं ताकि भारत एक
विकसित अर्थव्यवस्था बन सके।'
गुजरात में प्रधानमंत्री नरेंद्र
मोदी के सोमवार को कच्छ, जामनगर, भावनगर और राजकोट में रैलियों को संबोधित करने की
संभावना है। रविवार को, कांग्रेस ने मोदी की गुजरात यात्राओं पर निशाना साधा और कहा
कि पीएम राज्य की हर गली में प्रचार कर रहे हैं क्योंकि भाजपा ने कोई काम नहीं किया।
आप के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को कहा
कि उनकी पार्टी गुजरात में अगली सरकार बनाएगी।
ऑल इंडिया मुस्लिम इत्तेहादुल
मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने रविवार को अरविंद केजरीवाल नीत
आम आदमी पार्टी (आप) पर कटाक्ष करने के लिए "छोटा रिचार्ज" शब्द का इस्तेमाल
किया और आरोप लगाया कि दिल्ली के मुख्यमंत्री ने मुसलमानों को ‘बदनाम’ किया तथा वह "नरेंद्र मोदी
के सभी रिकॉर्ड को तोड़ना चाहते हैं।"
चीन में हिंसक प्रदर्शन कई शहरों
में फैला, उठी रही है शी जिनपिंग को हटाने की मांग। चीन में लोग कोविड को लेकर सरकार
के सख्त रवैये से बेहद परेशान हैं। अलग-अलग शहरों में सरकार विरोधी नारे के साथ प्रदर्शन
हो रहे हैं। दरअसल, शिंजियांग क्षेत्र की राजधानी उरुमकी में गुरुवार को एक ऊंची इमारत
में आग लगने से 10 लोगों की मौत हो गई। लोगों का अनुमान है कि इमारत में आग लगने पर
लोग इसलिए समय से नहीं बच सके क्योंकि कोरोना के चीनी नियमों के तहत इमारत आंशिक रूप
से बंद थी। हालांकि, अब बैकफुट पर आए प्रशासन ने कुछ जगहों से कोविड बैन हटा लिया है।
चीन में कोविड- इस बीच, देश में संक्रमण के मामलों में भी इजाफा देखा गया है। रविवार
को करीब 40,000 नए मामले सामने आए। यूनिवर्सिटी के छात्र सफेद कागज लेकर मूक प्रदर्शन
करते दिखे। पेइचिंग और नानजिंग यूनिवर्सिटी के छात्रों ने भी प्रदर्शन किया। 'शी चिनफिंग,
इस्तीफा दो और 'कम्युनिस्ट पार्टी सत्ता छोड़ो' जैसे नारे भी लगे। चीन के उत्तर पश्चिम
शहर उरुमची में प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि नियमों की वजह से एक टावर में लगी
आग के दौरान 10 लोगों की मौत हो गई।
राजस्थान के सीएम
अशोक गहलोत
द्वारा सचिन
पायलट को
गद्दार कहे
जाने के
बाद दोनों
नेताओं के
गुटों के
बीच तनातनी
तेज। इस
बीच कांग्रेस
ने गहलोत-पायलट को
दिया सख्त
संदेश। वरिष्ठ
कांग्रेस नेता
जयराम रमेश
ने कहा
कि पार्टी
के लिए
राजस्थान में
संगठन सर्वोपरि
है और
इसकी मजबूती
के लिए
जरूरत पड़ने
पर कठोर
निर्णय लेने
से भी
पीछे नहीं
हटेगी।
भाजपा के राष्ट्रीय
अध्यक्ष जेपी
नड्डा का
समान नागरिक
संहिता को
लेकर बड़ा
बयान। उन्होंने
समान नागरिक
संहिता को
राष्ट्रीय मुद्दा बताया। साथ ही,
इसे ज्यादा
से ज्यादा
राज्यों में
लागू करने
की जरूरत
बताई। उन्होंने
कहा कि
यह पार्टी
के लिए
एक राष्ट्रीय
मुद्दा है
और वह
इसके लिए
प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि
देश के
संसाधनों पर
सभी का
समान रूप
से हक
हैं। इसलिए,
समान नागरिक
संहिता एक
स्वागत योग्य
कदम है।
पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी
(पीडीपी) की
प्रमुख और
जम्मू-कश्मीर
की पूर्व
CM महबूबा मुफ्ती ने बीजेपी पर
जमकर निशाना
साधा। उन्होंने
कहा कि
जम्मू-कश्मीर
में चाहे
कितने भी
सैनिक तैनात
किए जाएं,
जब तक
कश्मीर मुद्दा
हल नहीं
हो जाता
तब तक
सरकार सकारात्मक
परिणाम नहीं
देख पाएगी।
साथ ही
उन्होंने कहा
कि हम
देश को
बीजेपी का
भारत नहीं
बनने देंगे।
पॉपुलेशन कंट्रोल का
मुद्दा एक
बार फिर
चर्चा में
आया। केंद्रीय
मंत्री गिरिराज
सिंह ने
कहा कि
भारत में
पॉपुलेशन कंट्रोल
बिल बहुत
जरूरी, हमारे
रिसोर्सेस सीमित हैं। भारत में
हर मिनट
30 बच्चे पैदा
हो रहे
हैं। बिल
को धर्म
या संप्रदाय
के बिना
सभी पर
लागू किया
जाना चाहिए
और जो
इसका पालन
नहीं करते
हैं उन्हें
सरकारी योजनाओं
का लाभ
नहीं दिया
जाना चाहिए।
उनके वोटिंग
राइट्स भी
ले लिए
जाएं। उन्होंने
चीन की
वन चाइल्ड
पॉलिसी का
जिक्र भी
किया।
महाराष्ट्र के चंद्रपुर
जिले में
बल्लारशाह रेलवे स्टेशन पर फुट
ओवरब्रिज का
एक हिस्सा
गिरा। ब्रिज
की ऊंचाई
60 फीट थी
और हादसे
के समय
लोग इससे
गुजर रहे
थे। ब्रिज
का हिस्सा
टूटते ही
लोग 60 फीट
की ऊंचाई
से रेलवे
पटरियों पर
गिर गए।
हादसे में
20 लोग घायल
बताए जा
रहे हैं।
इनमें आठ
की हालत
गंभीर है।
फंसे हुए
लोगों को
निकालने के
लिए राहत
और बचाव
कार्य जारी
है।
दिल्ली नगर निगम
चुनाव (MCD Election) को लेकर
चुनाव प्रचार
अभियान में
बीजेपी ने
करीब 100 बड़े
चेहरे उतारे।
बीजेपी के
राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा राजधानी
के कई
हिस्सों में
घर-घर
तक पहुंचे
और मतदाताओं
से बात
की। दिल्ली
के 250 वॉर्डों
के लिए
बीजेपी 12 घंटे का चुनाव प्रचार
कर रही
है। इस
दौरान बीजेपी
अध्यक्ष नड्डा
ने दिल्ली
के उपमुख्यमंत्री
मनीष सिसोदिया
को चुनौती
दी कि
वह राजधानी
में किए
अपने सिर्फ
दो काम
गिना दें।
26 जनवरी, 2023 को होने
वाले गणतंत्र
दिवस समारोह
में इजिप्ट
के राष्ट्रपति
अब्देल फतह
अल-सिसी
होंगे चीफ
गेस्ट। विदेश
मंत्री एस
जयशंकर ने
16 अक्टूबर को काहिरा में सिसी
को औपचारिक
निमंत्रण दिया
था। 68 साल
के सिसी
गणतंत्र दिवस
समारोह के
लिए भारत
आने वाले
पहले इजिप्ट
के नेता
हैं। इससे
दोनों देशों
के रिश्तों
में मजबूती
आने की
उम्मीद है।
दिल्ली नगर निगम
चुनाव को
लेकर बीजेपी
के लिए
अच्छी खबर।
शिरोमणि अकाली
दल ने
बीजेपी को
समर्थन का
ऐलान किया।
एसएडी दिल्ली
के अध्यक्ष
और महासचिव
सहित 9 बड़े
नेताओं ने
यह ऐलान
किया। नगर
निगम चुनाव
के लिए
धार्मिक संस्था
दिल्ली से
गुरुद्वारा प्रबंध कमेटी व शिरोमणि
अकाली दल
के शीर्ष
पदाधिकारियों ने बीजेपी को भले
ही समर्थन
का एलान
कर दिया
हो, लेकिन
छोटे पदाधिकारी
व अन्य
सदस्य दूसरे
दलों आम
आदमी पार्टी
और कांग्रेस
के लिए
भी प्रचार
करते हुए
देखे जा
रहे हैं।
यूपी में मैनपुरी सीट और रामपुर
संसदीय व खतौली विस सीटों पर उपचुनाव के बीच रालोद के सीनियर नेता और पूर्व क्षेत्रीय
अध्यक्ष चौधरी यशवीर सिंह ने पार्टी छोड़ भाजपा ज्वॉइन कर ली है।
भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई)
के सचिव जय शाह ने रविवार को बताया अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम का नाम आईपीएल
फाइनल 2022 के दौरान सर्वाधिक दर्शकों की उपस्थिति के लिए गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड
में शामिल हो गया है।इस स्टेडियम को पहले गुजरात क्रिकेट संघ (जीसीए) स्टेडियम मोटेरा
के नाम से जाना जाता था। इसकी क्षमता 110,000 दर्शकों की है
गुड़गांव में जिला
परिषद के
10 वॉर्डों में से छह में
निर्दलीय जीते।
चार सीटों
पर ही
कमल खिला।
फरीदाबाद में
एक जेजेपी,
एक बीएसपी
और कांग्रेस
समर्थित उम्मीदवार
के अलावा
7 निर्दलीय जीते।
मध्य प्रदेश व्यावसायिक
परीक्षा मंडल
ने ग्रुप
2 (सब ग्रुप
4) पदों पर
भर्ती निकाली
है। इस
भर्ती के
तहत 3555 पद
भरे जाएंगे।
उम्मीदवार 5 जनवरी, 2023 से ऑफिशियल वेबसाइट
peb.mp.gov.in पर इन पदों
के लिए
आवेदन कर
सकेंगे। वहीं,
आवेदन करने
की आखिरी
तारीख 19 जनवरी
2023 है।
तमिलनाडु लोक सेवा
आयोग (TNPSC) ने तमिलनाडु पशुपालन सेवा
में 731 पशु
चिकित्सा सहायक
सर्जन के
पदों के
लिए नोटिफिकेशन
जारी किया
है। उम्मीदवार
इन पदों
के लिए
17 दिसंबर 2022 तक या उससे पहले
आवेदन कर
सकते हैं।
लाल निशान में
खुले एशियाई
बाजार। यूरोपीय
मार्केट्स में तेजी। वहीं, पिछले
कारोबारी सत्र
में बढ़त
के साथ
बंद हुए
थे सेंसेक्स
और निफ्टी।
पिछले 24 घंटों के
दौरान अंडमान
और निकोबार
द्वीप समूह
में हल्की
से मध्यम
बारिश हुई।कोंकण
और गोवा,
दक्षिण कर्नाटक,
उत्तरी तमिलनाडु
और आंध्र
प्रदेश के
कुछ हिस्सों
में एक
या दो
स्थानों पर
हल्की बारिश
हुई।दक्षिण मध्य महाराष्ट्र में एक-दो जगहों
पर हल्की
बारिश हुई।उत्तर
पश्चिम और
मध्य भारत
के कई
हिस्सों में
न्यूनतम तापमान
8 से 10 डिग्री
के बीच
रहा।अगले 24 घंटों के दौरान, अंडमान
और निकोबार
द्वीप समूह
में एक
या दो
स्थानों पर
हल्की से
मध्यम बारिश
की संभावना
है।आंध्र प्रदेश,
तमिलनाडु के
कुछ हिस्सों,
गोवा और
दक्षिण आंतरिक
कर्नाटक में
हल्की बारिश
संभव है।देश
के बाकी
हिस्सों में
मौसम शुष्क
बना रहेगा।
Videos, info about jailed AAP minister being leaked by
people close to Arvind Kejriwal: BJP
Results of post-2019 investments in J-K to be visible by
next year: Official
Gehlot-Pilot tussle: Congress won't shy away from taking
'tough decisions' to strengthen organisation, says Ramesh
BJP using police, dist administration to threaten Samajwadi
Party workers: Azam Khan
Mufti, former legislators served eviction notices
Veteran actor Vikram Gokhale passes away
BJP chief Nadda to launch ‘Jan Aakrosh Yatra' against
Rajasthan govt on Dec 1
Bharat Jodo Yatra reaches Indore in MP; Rahul Gandhi seen
helping wheelchair-bound man
World looking at mother of democracy India: PM
SP candidate Dimple Yadav warns of 'crackdown' on party
leaders ahead of Mainpuri bypoll
MCD polls: Nadda goes door to door in Delhi's Wazirpur,
urges people to vote for BJP
Congress and like-minded parties view terrorism as shortcut
to achieve success, remain silent on big terror attacks: PM Modi
BJP will retain power in Himachal: Former CM Dhumal
Double engine govt will make Lord Ram's birthplace global tourist
destination: Adityanath
BJP is video making company: Kejriwal
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें