डिंपल यादव v/s रघुराज शाक्य- मैनपुरी लोकसभा

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  बुधवार (16 नवंबर) को इंडोनेशिया के बाली में जी-20 शिखर सम्मेलन (G-20 Summit) के दौरान आठ देशों के नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी इंडोनेशिया, स्पेन, फ्रांस, सिंगापुर, जर्मनी, इटली, ऑस्ट्रेलिया और यूनाइटेड किंगडम के नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे. पीएम मोदी की इन देशों के साथ द्विपक्षीय बैठक काफी अहम मानी जा रही है. इसमें इन देशों के साथ द्विपक्षीय समझौते पर सहमति दिए जाने की संभावना है. इससे पहले मंगलवार (15 नवंबर) को जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान आयोजित डिनर की मेज पर पीएम नरेंद्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग (XI Jinping) के बीच मुलाकात और बातचीत हुई. भारतीय खेमे के सूत्रों के मुताबिक, यह केवल एक शिष्टाचार मुलाकात थी. इस मुलाकात में केवल सामान्य शिष्टाचार के विषय पर बात हुई. चीन में राष्ट्रपति शी जिनपिंग के तीसरा कार्यकाल शुरू करने के बाद उनकी यह पहली विदेश यात्रा थी. साथ ही दोनों नेताओं के बीच 24 महीने के बाद ये आमने-सामने की पहली मुलाकात थी.जी-20 शिखर सम्मेलन के पहले दिन पीएम मोदी ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक (Rishi Sunak) से भी मुलाकात की. यह मुलाकात जी 20 सम्मेलन के दौरान हुई है. इस दौरान दोनों नेताओं के बीच काफी देर तक बातचीत हुई. सुनक ने हाल ही में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री की कुर्सी संभाली है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर लिखा, ''ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक को देखकर खुशी हुई. आने वाले समय में साथ काम करने के लिए उत्सुक हूं.''जी-20 समूह की ओर से मंगलवार (15 नवंबर) को बयान जारी कर रूस की आक्रामकता की कड़ी निंदा की गई. बयान में रूस के यूक्रेन के इलाकों से पूरी तरह और शांतिपूर्ण ढंग हटने की मांग भी की गई. गौरतलब है कि यूक्रेन को लेकर रूस के खिलाफ प्रतिबंधों पर अलग-अलग देशों की अलग-अलग राय है. हालांकि, जी-20 के बयान में यह भी कहा गया कि यह सुरक्षा मुद्दों को हल करने का मंच नहीं है. रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन (Vladimir Putin) जी-20 शिखर सम्मेलन में शामिल नहीं हुए हैं.इंडोनेशिया के राष्ट्रपति बाली शिखर सम्मेलन के समापन समारोह में भारत को G-20 की अध्यक्षता सौंपेंगे. भारत आधिकारिक तौर पर 1 दिसंबर 2022 से जी-20 की अध्यक्षता ग्रहण करेगा. इसके बाद भारत 2023 में होने वाले जी-20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेगा

दिल्ली पुलिस श्रद्धा मर्डर केस के आरोपी आफताब अमीन पूनावाला को लेकर महरौली के जंगल पहुंची। आफताब कुबूल कर चुका है कि उसने अपनी लिव इन पार्टनर श्रद्धा का कत्ल किया। मर्डर के बाद उसने बॉडी के 35 टुकड़े किए और उन्हें जंगल में फेंक दिया। अब तक 13 बॉडी पार्ट्स मिलने की बात सामने आई है। इस बीच पता चला है कि आफताब ने श्रद्धा का खून करने के बाद एक लड़की को फ्लैट पर बुलाया था। तब श्रद्धा के बॉडी पार्ट्स फ्लैट में ही थे। पुलिस अब जानने की कोशिश करेगी कि आफताब और किन लड़कियों से मिला और क्या उसने हत्या किसी और लड़की की वजह से की? दिल्ली के श्रद्धा मर्डर केस ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है। यहां महरौली में एक मुस्लिम शख्स ने अपनी लिव-इन पार्टनर की बेरहमी से हत्या कर दी। लड़की हिंदू धर्म से ताल्लुक रखती थी। आरोपी की पहचान आफताब पूनावाला के तौर पर हुई है, जिसने श्रद्धा के शरीर के 35 टुकड़े कर उन्हें जंगल में ठिकाने लगा दिया। पुलिस आरोपी को छानबीन के लिए जंगल भी लेकर गई। उसकी निशानदेही पर पुलिस श्रद्धा के शव के टुकड़ों  की खोज कर रही है। पुलिस का कहना है कि आफताब ने श्रद्धा के शरीर के कई टुकड़े करने के बाद उन्हें जंगल में अलग-अलग जगह फेंक दिया। आरोपी से पुलिस ने पूछताछ की है, जिसमें उसने कई कबूलनामे किए हैं। श्रद्धा के कातिल आफताब ने कहा है कि कत्ल से (यानी 18 मई) से डेढ़ हफ्ते पहले भी वह श्रद्धा के कत्ल की साजिश तैयार कर चुका था। उसने कहा, "उस दिन भी मेरा और श्रद्धा का आपस में झगड़ा हुआ था, मैंने उसे मारने का मन बना लिया था, लेकिन अचानक श्रद्धा इमोशनल हो गई और रोने लगी.. ये देख मेरे कदम पीछे हट गए। उसने कहा, "श्रद्धा और मेरे बीच झगड़े की वजह मेरा किसी और से फोन पर बात करना ही था, उसको मुझ पर शक होता था, जिसको लेकर वो काफी गुस्सा हो जाती थी। 18 मई को भी हमारा झगड़ा हुआ और मैंने उस दिन श्रद्धा को मार डाला।"श्द्धा को मारने के बाद आरोपी ने क्या कुछ किया, इसे लेकर आरोपी ने बताया कि, ", मुझे पता था कि अगर बॉडी को ऐसे ही कहीं डंप करूंगा तो पकड़ा जाऊंगा, इसीलिए मैंने बॉडी को ठिकाने लगाने के लिए इंटरनेट पर पूरी रात सर्च किया। बॉडी को कैसे और किस तरह के चॉपर से काटा जाता है ये भी मैंने इंटरनेट पर सर्च किया था। मुझे क्राइम से जुड़ी वेब सीरीज और सीरियल देखने का शौक है, वहीं से मैंने श्रद्धा की डेडबॉडी को प्रिजर्व करने और कैसे उसको परिवार और दोस्तों के बीच जिंदा रखा जाए सीखा। इसीलिए मैं उसकी इंस्टाग्राम आईडी से लगातार कत्ल के बाद पोस्ट डाल रहा था। इस वारदात को मैंने अकेले अंजाम दिया है।"

स्टेशन निदेशक की अभद्रता पर सफाई कर्मियों ने किया हंगामा, मुकदमा दर्ज कराने के लिए दी तहरीर. सफाई कर्मचारियों ने स्टेशन निदेशक मोहम्मद अरशद पर मारपीट गाली-गलौज करने का आरोप लगाया है। उनके खिलाफ थाने में तहरीर दी है।

दिग्गज टेक कंपनी गूगल को लोकेशन ट्रैकिंग केस में बड़ा झटका लगा। कंपनी को 40 अमेरिकी राज्यों को 40 करोड़ डॉलर का हर्जाना देना पड़ेगा। जांच में गूगल को अमेरिकी लोकेशन ट्रैकिंग नियमों के उल्लंघन कर उपभोक्ताओं को गुमराह करने का दोषी पाया गया है।

200 करोड़ रुपये के ठगी से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में बॉलिवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज को जमानत मिली। पटियाला हाउस कोर्ट ने जैकलीन को 4 लाख रुपये के बॉन्ड पर बेल दी। साथ ही उन्होंने विदेश जाने से पहले अदालत की इजाजत लेनी होगी। ED ने जैकलीन की जमानत का विरोध किया था। उसका कहना था कि जैकलीन सबूतों के साथ छेड़छाड़ कर सकती हैं, विदेश भी भाग सकती हैं। हालांकि, जैकलीन ने जांच पूरी तरह से सहयोग करने की बात कही, जिसके बाद अदालत ने उन्हें जमानत दे दी। इस मामले की अगली सुनवाई 24 नवंबर को होगी।

बीजेपी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने गुजरात में बीजेपी के सीएम के चेहरे पर लगाई मुहर। अमित शाह के मुताबिक- अगर बीजेपी अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनाव में बहुमत हासिल करती है, तो भूपेंद्र पटेल गुजरात के मुख्यमंत्री बने रहेंगे। अरविंद केजरीवाल की अगुवाई वाली आम आदमी पार्टी ने इसुदन गढ़वी को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित किया है। वहीं कांग्रेस ने फैसला किया है कि वह चुनाव में मुख्यमंत्री चेहरे के बिना ही उतरेगी।

उत्तर प्रदेश की एक लोकसभा और दो विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव के लिए बीजेपी ने अपने उम्मीदवार घोषित किए। सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव के निधन से खाली हुई मैनपुरी लोकसभा सीट से बीजेपी ने रघुराज शाक्य को अपना प्रत्याशी बनाया है। रघुराज शाक्य प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (प्रसपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव के करीबी माने जाते हैं। रघुराज का मुकाबला मुलायम सिंह यादव की बहू डिंपल यादव से होगा। रामपुर विधानसभा सीट से बीजेपी ने आकाश सक्सेना और खतौली विधानसभा उपचुनाव में राजकुमारी सैनी को टिकट दिया है। रामपुर से सपा विधायक आजम खान और खतौली से बीजेपी विधायक रहे विक्रम सिंह सैनी की सदस्यता रद्द होने के बाद दोनों सीटों पर उपचुनाव हो रहा है।

आईपीएल 2023 के लिए सभी टीमों के रिटेन और रिलीज किए गए खिलाड़ियों के नामों का खुलासा हुआ। कई टीमों ने दिग्गज खिलाड़ियों को रिलीज किया और दूसरी टीमों ने उन्हें ट्रेड में खरीदा। जिन खिलाड़ियों को ट्रेड नहीं किया गया, वे 23 दिसंबर को कोच्चि में होने वाले मिनी ऑक्शन में हिस्सा ले सकते हैं। साथ ही, जिन खिलाड़ियों ने पिछली बार के ऑक्शन में हिस्सा नहीं लिया था, उनकी भी इस बार बोली लगेगी। इनमें बेन स्टोक्स, सैम करन और कैमरन ग्रीन जैसे स्टार प्लेयर शामिल हैं।

पीएम मोदी और नीदरलैंड के पीएम के बीच बातचीत

MP में राहुल की यात्रा की तारीख में हो सकता है बदलाव

मैनपुरी लोकसभा सीट से सपा की डिंपल यादव के मुकाबले बीजेपी ने रघुराज शाक्य को अपना प्रत्याशी बनायासमाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव के निधन से खाली हुई मैनपुरी लोकसभा सीट  पर होने वाला उपचुनाव बेहद दिलचस्प रहने वाला है. एसपी प्रमुख अखिलेश यादव ने इस सीट से जहां अपनी पत्नी डिंपल यादव) को उम्मीदवार बनाया है, तो वहीं बीजेपी ने रघुराज सिंह शाक्य को टिकट देकर मुकाबले को दिलचस्प बना दिया है. बीजेपी उम्मीदवार रघुराज शाक्य की गिनती प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल यादव के करीबी के तौर पर होती है. शाक्य ने इसी साल प्रसपा छोड़कर बीजेपी (BJP) का दामन थामा था. बीजेपी में शामिल होने से पहले रघुराज शाक्य, प्रसपा के प्रदेश उपाध्यक्ष थे. वे साल 1999 और 2004 में समाजवादी पार्टी के टिकट पर इटावा से सांसद चुने गए थे. वे साल 2012 में एसपी के टिकट पर इटावा सदर सीट से विधानसभा चुनाव भी जीत चुके हैं.2022 के विधानसभा चुनाव में इटावा सदर सीट से टिकट नहीं मिलने से नाराज होकर शाक्य बीजेपी में शामिल हो गए थे. इसके अलावा बीजेपी ने रामपुर से आकाश सक्सेना और खतौली से राजकुमारी सैनी को अपना उम्मीदवार बनाया है.

जम्मू में एक-एक किलो की दो आईईडी बरामद.

भारत-चीन सीमा संघर्ष के बाद पहली बार मिले मोदी और जिनफिंग

यूक्रेन युद्ध: पीएम मोदी ने युद्ध विराम और कूटनीति के रास्ते पर लौटने का आह्वान किया

शहबाज शरीफ एक बार फिर कोरोना संक्रमित

मोरबी हादसे पर हाईकोर्ट ने गुजरात सरकार को फटकार लगाई

आसिम रज़ा होंगे रामपुर विधानसभा सीट से सपा उम्मीदवार

2023 में भी चेन्नै की कमान संभालेंगे एमएस धोनी

मेटा इंडिया के पब्लिक पॉलिसी डायरेक्टर राजीव अग्रवाल का इस्तीफा

ट्रेन में सफर करने वाले डायबिटीज मरीजों को परहेज वाला खाना मिल सकेगा। इसके लिए टिकट के साथ पहले से ही बुकिंग करनी होगी। यही नहीं इसके अलावा बेबी फूड भी ट्रेनों में उपलब्ध होगा। रेलवे बोर्ड ने ट्रेनों के खाने का मेन्यू तय करने की जिम्मेदारी आईआरसीटीसी को दे दी है। अभी तक मेन्यू तय करने का सारा अधिकार रेलवे बोर्ड के पास ही था।

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने अलग-अलग अवधि के लोन के लिए एमसीएलआर में 0.15 फीसदी तक की बढ़ोतरी की। इस कदम के बाद होम, ऑटो या पर्सनल सभी तरह के कर्ज महंगे हो जाएंगे। नए लोन लेने वालों के लिए MCLR का बढ़ना अच्छा नहीं है, क्योंकि उन्हें ज्यादा महंगा कर्ज मिलेगा।

हरे निशान में खुले एशियाई बाजार। यूरोपीय मार्केट्स में नरमी। वहीं, पिछले कारोबारी सत्र में बढ़त के साथ बंद हुए थे सेंसेक्स और निफ्टी।

हाथरस : युवक से मारपीट कर साढ़े तीन हजार रुपये छीने

भारतीय रेडियो पर नहीं हो पाएगा नेपाल का चुनाव प्रचार

हाईकोर्ट ने माना दून विवि में असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति वैध

हमीरपुर : जीवन में आते हैं उतार-चढ़ाव, समझदारी से आगे बढ़ें .

420 गरीबों को मिली सीएम आवास की 1.68 करोड़ की किस्त और पढ़ें

बागवानी का मॉडल बनेंगे जिले के 18 गांव.

पोलैंड मिसाइल अटैक: US प्रेसिडेंट बाइडेन बोले- वैश्विक नेताओं से बातचीत जारी

दो निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ने पर रोक लगाने वाली PIL पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई

 

पोलैंड मिसाइल अटैक: US राष्ट्रपति बाइडेन ने G7 और NATO नेताओं की इमरजेंसी मीटिंग बुलाई

पोलैंड मिसाइल अटैक: यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की बोले- संघर्ष बढ़ाने की कोशिश कर रहा रूस

मिसाइल घटना: नाटो ने बुलाई आपात बैठक, पोलैंड ने रूसी राजदूत को किया तलब

मिसाइल अटैक: पोलैंड की अपील पर आज होगी नाटो एम्बेसडर की बैठक

NASA आज चंद्रमा पर Artemis 1 Mission को कर सकता है लॉन्च

सूरत की मिल में लगी आग, दमकल की गाड़ियां मौके पर, किसी के हताहत होने की सूचना नहीं

गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल आज दाखिल करेंगे नामांकन

बेंगलुरु में आज से शुरू होगा एशिया का सबसे बड़ा टेक इवेंट, पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन

मिजोरम: हनथियाल हादसे में अब तक 11 मजदूरों की मौत, 1 अब भी लापता

जी20 की अध्यक्षता के दौरान विकासशील देशों की आवाज बनेगा भारत: पीएम मोदी

श्रीनगर पुलिस ने TRF आतंकी संगठन से जुड़े चार संदिग्धों को अरेस्ट किया.

दिवाली बाद ग्रहों के राजा सूर्य अपना राशि परिवर्तन करेंगे। 16 नवंबर 2020 को सूर्य अपनी नीच राशि तुला से निकलकर अपनी मित्र राशि वृश्चिक में गोचर करेंगे।

16 नवंबर को स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय (एसआरएचयू) का चौथा दीक्षांत समारोह आयोजित होगा। समारोह में केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ.रमेश पोखरिलयाल निशंक मुख्य अतिथि होंगे।

जा पश्चिमी विक्षोभ 18 नवंबर से पश्चिमी हिमालय को प्रभावित करेगा।

पिछले 24 घंटों के दौरान, केरल और लक्षद्वीप में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हुई।आंध्र प्रदेश के दक्षिणी तट, तमिलनाडु और हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हुई।उत्तराखंड के गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, लद्दाख, जम्मू कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में एक या दो स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश और हिमपात हुआ।पंजाब के कुछ हिस्सों, उत्तर पश्चिमी राजस्थान और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में एक या दो स्थानों पर हल्की बारिश हुई।अगले 24 घंटों के दौरान, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है।तमिलनाडु, केरल, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक के कुछ हिस्सों और दक्षिण आंध्र प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।अगले 2 से 3 दिनों के दौरान उत्तर पश्चिम और मध्य भारत के कुछ हिस्सों में दिन और रात के तापमान में 2-4 डिग्री की गिरावट सकती है।

G20: Work on beautification of Dhaula Kuan-IGI stretch expected to be completed by Nov-end

VHP makes fresh pitch for central law against illegal conversion after SC flags concern over the issue

India stood firmly with Indonesia during 'challenging times': PM Modi

Jacqueline Fernandez granted pre-arrest bail in money-laundering case

BJP will sweep Gujarat Assembly polls, says Amit Shah

Mehrauli murder: Delhi Police to seek details of accused from dating app

Need to learn about forest conservation from tribals amid climate change and global warming challenges: President Murmu

Delhi court grants regular bail to actor Jacqueline Fernandez in money laundering case

WhatsApp India head Abhijit Bose, Meta India public policy director resign

Tahir Hussain part of conspiracy to fund 2020 Delhi riots: ED to HC

NGT directs granite co in Haryana to pay Rs 3 cr interim compensation for violating green norms

HC asks MCD to respond to plea to fill teachers' vacancies, provide infrastructure in schools

India undertaking arduous effort to fight climate change: environment minister

IAF procures electric vehicles to reduce carbon footprint

Mehrauli murder: Accused visited doctor to treat knife wound same month he killed live-in partner

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पेंशनरों की विशाल सभा

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

जातीय गणना के आंकड़े जारी