2023, बदलने जा रहे कई नियम
मां हीराबा को मुखाग्नि देने
के 2 घंटे बाद काम लौटे PM मोदी, बंगाल के कार्यक्रम से वर्चुअली जुड़े। पीएम मोदी
ने हावड़ा-न्यू जलपाईगुड़ी वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। बंगाल में 7,800 करोड़
रुपए से ज्यादा के डेवलपमेंट प्रोजेक्ट्स की शुरुआत की। उन्होंने बंगाल की जनता से
कहा कि निजी कारणों से आपके बीच नहीं आ पाया, इसके लिए क्षमा मांगता हूं। इसके बाद
शाम प्रधानमंत्री एक बार फिर गांधी नगर स्थित अपने घर गए और परिवार के साथ 20 मिनट
बिताने के बाद दिल्ली लौट गए।
कांग्रेस नेता कमलनाथ
ने भारत
जोड़ो यात्रा
का नेतृत्व
करने के
लिए राहुल
गांधी की
तारीफ की।
कहा- राहुल
गांधी 2024 के लोकसभा चुनाव में
विपक्ष का
चेहरा ही
नहीं, बल्कि
प्रधानमंत्री पद का चेहरा भी
होंगे। ज्योतिरादित्य
सिंधिया की
वापसी के
सवाल पर
बोले- संगठन
को धोखा
देने के
बाद पार्टी
में 'गद्दारों'
के लिए
कोई जगह
नहीं है।
ममता बनर्जी बंगाल
के हावड़ा
स्टेशन पर
वंदे भारत
को हरी
झंडी दिखाने
के कार्यक्रम
में पहुंची।
ममता जब
मंच पर
जा रही
थीं, तब
भीड़ ने
जय श्रीराम
के नारे
लगाए। इस
दौरान उनके
साथ रेल
मंत्री अश्विनी
वैष्णव भी
थे। इस
पर ममता
भड़क गईं
और मंच
पर बैठने
से इनकार
कर दिया।
इसके बाद
रेल मंत्री
और राज्यपाल
सी वी
आनंद बोस
ने ममता
को मनाने
की कोशिश
की, लेकिन
वे नहीं
मानीं। ममता
स्टेज के
सामने दर्शक
दीर्घा में
ही कुर्सी
लगाकर बैठ
गईं और
वहीं से
अपना संबोधन
दिया।
डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आज़ाद
पार्टी के
प्रमुख गुलाम
नबी ने
कांग्रेस में
वापसी की
अटकलों को
किया खारिज।
उन्होंने कहा
कि कांग्रेस
में लौटने
का उनका
कोई इरादा
नहीं है।
पुरानी पार्टी
में उनकी
वापसी का
सुझाव कांग्रेस
में कुछ
निहित स्वार्थ
वाले नेताओं
की तरफ
से आया
है और
इसमें कोई
सच्चाई नहीं
है।
चीन ने अमेरिका
में अपने
दूत चिन
गांग को
नया विदेश
मंत्री नियुक्त
किया है,
जो वांग
यी की
जगह लेंगे।
मौजूदा विदेश
मंत्री वांग
यी का
पद बढ़ाकर
उन्हें सत्ताधारी
कम्युनिस्ट पार्टी के राजनीतिक ब्यूरो
में शामिल
किया गया।
सैन्य शासित म्यांमार
की एक
अदालत ने
शुक्रवार को
देश की
अपदस्थ नेता
आंग सान
सू की
को भ्रष्टाचार
के एक
और मामले
में दोषी
ठहरा कर
और उन्हें
सात साल
जेल की
सजा सुनाई।
अब सू
की को
कुल 33 वर्ष
जेल में
बिताने होंगे।
गोवा में 5-6 जनवरी
को होगी
RSS की राष्ट्रीय
समन्वय बैठक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
की मां
हीराबेन मोदी
के निधन
पर अमेरिकी
राष्ट्रपति जो बाइडेन ने दुख
जताया
दिल्ली में AQI 'खराब'
श्रेणी में,
लोधी रोड
में PM 2.5 का स्तर 287 और PM 10 का
स्तर 290 रिकॉर्ड
किया गया
दक्षिण कोरिया का
कहना है
कि उत्तर
कोरिया ने
पूर्वी जलक्षेत्र
की ओर
बैलिस्टिक मिसाइल दागी है
आतंकवाद को भारत
को बातचीत
की मेज
पर लाने
के लिए
मजबूर नहीं
होने देंगे:
जयशंकर ने
पाक पर
किया हमला
कोरोना वायरस से
निपटने की
तैयारी, WHO ने की अहम बैठकें
बांग्लादेश की PM शेख
हसीना ने
PM मोदी की
मां के
निधन पर
किया शोक
व्यक्त
लखनऊ पुलिस ने
न्यू ईयर
को लेकर
जारी किए
दिशा-निर्देश
हरिद्वार पुलिस ने
ऋषभ पंत
के कार
हादसे में
लूट के
एंगल को
खारिज किया.
राहुल गांधी की
भारत जोड़ो
यात्रा 3 जनवरी
को गाजियाबाद
के लोनी
से होते
हुए शामली,
कैराना और
बागपत पहुंचेगी.
पुतिन ने राष्ट्रपति
द्रौपदी मुर्मू
और प्रधानमंत्री
नरेंद्र मोदी
को भेजे
नए साल
के संदेशों
में कहा
कि रूस-भारत ने
2022 में अपने
राजनयिक संबंधों
की 75वीं
वर्षगांठ मनाई.
साल 2022 तमिल सिनेमा
के लिए
शानदार रहा.पोन्नियिन सेलवन
और विक्रम
फिल्मों ने
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर धूम मचाई.
इसकी बड़ी
फिल्में और
बड़ी हुई
तो छोटी
भी शानदार
रहीं. लेकिन
बॉलीवुड में
ये रौनक
नहीं आ
पाई.
पीटी उषा की
अध्यक्षता वाली भारतीय ओलंपिक संघ
ने कानूनी
पेंच को
दबर करने
के लिए
और पेशेवर
तरीके से
अदालती मामलों
से निपटने
के लिए
एक समर्पित
कानूनी टीम
का गठन
किया है.
दिल्ली के प्रीत
विहार में
जिम मालिक
की हत्या,
साल के
आखिरी दिन
आज राहुल
गांधी प्रेस
को करेंगे
संबोधित, मॉर्निंग
न्यूज ब्रीफ...
आम आदमी पार्टी
ने भाजपा
पर एमसीडी
के चुनावी
वादे से
मुकरने का
लगाया आरोप
त्रिपुराः शाह 5 जनवरी
को भाजपा
की ‘रथयात्रा'
को दिखाएंगे
हरी झंडी;
केरल में मॉक
ड्रिल के
दौरान व्यक्ति
की मौत
: राज्य सरकार
ने जांच
का दिया
आदेश
सरकार ने सहकारी
नीति के
लिए प्रक्रिया
शुरू की
: अमित शाह
भारत वैश्विक विनिर्माण
केंद्र बनने
की राह
पर अग्रसर
: विदेश मंत्री
जयशंकर
हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त होकर
मेक्सिको की
खाड़ी में
गिरा, लापता
लोगों की
तलाश.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
ने जोका-तारातला मेट्रो
सेवाओं का
किया उद्घाटन.
झारखंडः साहिबगंज में
जहाज में
सवार तीन
ट्रक नदी
में गिरे,
एक व्यक्ति
लापता.
पश्चिमी देश भयंकर मंदी की ओर जा रहे हैं तो दूसरी तरफ़ 2022 में अपनी तरक्की से उम्मीद पैदा करने वाले भारत के लिए अपने विकास दर को बनाए रख पाना लगातार मुश्किल होने जा रहा है. हालांकि कुछ अर्थशास्त्रियों का कहना है कि 2023 में वैश्विक विकास दर के लिए दुनिया की नज़र भारत की ओर होगी और विश्व बैंक ने भी बेहतर आर्थिक गतिविधियों के चलते भारत के जीडीपी अनुमान को संशोधित कर 6.9 प्रतिशत कर दिया है.लेकिन ऐसा नहीं है कि एशिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वैश्विक मंदी के असर से अछूती है.हालांकि अभी तक भारत के घरेलू उपभोग ने अर्थव्यवस्था को बड़ा सहारा दिया है.भारत के रिज़र्व बैंक ने हाल ही में अर्थव्यवस्था की हालत पर एक रिपोर्ट जारी करते हुए कहा था, "ख़तरे का संतुलन लगातार गहराते वैश्विक संकट की ओर झुकता जा रहा है और उभरती बाज़ार अर्थव्यवस्थाएं इसे लेकर बहुत संवेदनशील दिखाई देती हैं."भारत का निर्यात पहले ही कमज़ोर हालात की ओर जा रहा है और वैश्विक मंदी इसे और कमज़ोर ही करेगा, जो देश के कुल जीडीपी में अकेले 20 प्रतिशत का योगदान करता है.इंजीनियरिंग सामान, ज्वेलरी, टेक्सटाइल और फ़ार्मास्यूटिकल्स वाले निर्यात सेक्टरों पर इसका असर पड़ेगा जोकि श्रम प्रधान उद्योग हैं.इस समय भारत अपनी आमदनी से अधिक खर्च कर रहा है. चालू खाता घाटा और राजकोषीय घाटा दोनों ही तेज़ी से बढ़ रहे हैं और चिंता का बड़ा सबब बने हुए हैं.पिछले कुछ महीनों से वैश्विक स्तर पर भोजन, ऊर्जा और अन्य उपभोक्ता वस्तुओं की क़ीमतों में नरमी के बावजूद उच्च स्तर पर महंगाई के बने रहने ने हालात को और मुश्किल किया है.पेट्रोलियम पदार्थों के आयात पर निर्भरता भारत के लिए एक बड़ा 'रिस्क फ़ैक्टर' है क्योंकि रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध और वैश्विक आपूर्ति चेन में बाधा के कारण इसकी क़ीमत में उतार चढ़ाव हो रहा है.इसलिए इसकी पूरी संभावना है कि 2023 में बढ़ती क़ीमतों और धीमी होती विकास दर के बीच संतुलन बैठाने की चुनौती और बढ़ती जाएगी.हालांकि लगातार चार बार ब्याज़ दरों में बढ़ोत्तरी के बाद महंगाई में मामूली राहत आई है और रिज़र्व बैंक ने संकेत दिया है कि इसे काबू करना करना उसकी अभी प्राथमिकता में है और ज़रूरत पड़ी तो ब्याज़ दरों में और इजाफे से वो पीछे नहीं हटेगा.यह न सिर्फ आम भारतीयों के होम लोन और पर्सनल लोन को महंगा करेगा बल्कि कॉरपोरेट लोन पर भी असर डालेगा.सरकार और आरबीआई दोनों ये उम्मीद लगाए बैठे हैं कि 2023 में निजी क्षेत्र का निवेश रफ़्तार पकड़ेगा और इससे विकास दर भी बढ़ेगी.हालांकि भारत के कॉरपोरेट जगत के एक हिस्से द्वारा नए निवेश के कुछ शुरुआती संकेत मिले हैं लेकिन अभी ये आंकड़ों में परिवर्तित नहीं हो पाया है.फ़ैक्ट्री उत्पादन पर नज़र रखने वाले इंडेक्स ऑफ़ इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन (आईआईपी) के मुताबिक़, अक्टूबर 2022 में फ़ैक्ट्री उत्पादन 26 माह के निम्नतम स्तर पर पहुंच गया. लेकिन मौके लगातार बढ़ रहे हैं.एक तरफ़ दुनिया के बाकी देश अपने सप्लाई चेन को चीन से अलग करने की कोशिशों में हैं, दूसरी तरफ़ मोदी सरकार मुक्त व्यापार में तेज़ी लाने की कोशिश में है, ऐसे में भारत निजी क्षेत्र के बड़े निवेशों को आकर्षित करने की स्थिति में है.परफ़ार्मेंस लिंक्ड इंसेटिव (पीएली) जैसी मैन्युफ़ैक्चरिंग योजनाओं में सरकार ने अपनी रुचि दिखाई है.रिसर्च एंड आउटरीच (ईसीआरए) के प्रमुख रोहित आहूजा ने अपनी नवंबर की रिपोर्ट में कहा था, "साल 2024 भारत के मैन्युफ़ैक्चरिंग सेक्टर में उछाल ला सकता है.विशेषज्ञों का कहना है कि इसके बावजूद विकास दर को बढ़ाने के लिए सरकार को सार्वजनिक खर्च को बढ़ाने की ज़रूरत होगी.हाल की एक रिपोर्ट में क्रेडिट सुइस के इंडिया रिसर्च हेड और एशिया प्रशांत इलाके के इक्विटी स्ट्रेटजी सह प्रबंधक नीलकांत मिश्रा ने कहा, "सरकारी खर्च, कम आमदनी वाली नौकरियों में वृद्धि और सप्लाई चेन की बाधाओं को ख़त्म करने से महंगाई के असर और वैश्विक मंदी को आंशिक रूप से कम किया जा सकता है."उनका ये भी कहना है कि भुगतान असुंतलन घाटे को कम करने की ज़रूरत है.भारत को ज़्यादा से ज़्यादा व्यापार समझौतों के सहारे, बढ़ते वैश्विक बाज़ार में अपनी पहुंच को बढ़ाने के लिए भारत अपनी पूरी ताक़त लगाएगा.ऑस्ट्रेलिया और यूएई के साथ व्यापार समझौते के बाद ब्रिटेन, यूरोपीय संघ और गल्फ़ कोऑपरेशन काउंसिल के साथ भारत की बातचीत चल रही है.जी-20 की अध्यक्षता के साथ भारत 2023 में वैश्विक पटल पर होगा. हालांकि चिंता की बात ये है कि वैश्विक मंदी के बीच पूरी दुनिया में संरक्षणवाद (विदेशी व्यापार पर अंकुश) का भी बोलबाला रहने वाला है.अपने निर्यात को बढ़ाने और विदेशी निवेशकों को आकर्षित करने की कोशिशों के बीच भारत को बड़ी चतुराई से काम लेना होगा और ये एक बड़ी चुनौती साबित हो सकती है.संयोग से ये वही साल है जिसके तुरंत बाद 2024 में आगामी आम चुनाव होने वाले है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी पार्टी अपने तीसरे कार्यकाल के लिए चुनाव में उतरेगी.फ़रवरी में जो आगामी बजट पेश किया जाना है, उसमें कुछ लोकप्रिय घोषणाओं की उम्मीद है. यह आम चुनावों के पहले अंतिम पूर्ण बजट भी होगा.लेकन समस्या ये है कि बढ़ते राजकोषीय घाटे के चलते सरकार के पास पैसे खर्च करने की क्षमता बहुत कम बची है.मोदी सरकार अपनी आर्थिक जटिलताओं और राजनीतिक महत्वकांक्षा में कैसे सामंजस्य बिठाती है, ये देखने वाली बात होगी.
बेंगलुरु शहर की
पुलिस का
न्यू ईयर
से पहले
बड़ा एक्शन।
6 करोड़ से
ज्यादा रुपये
के कुछ
सिंथेटिक और
अन्य ड्रग्स
बरामद किए।
ये दवाएं
नए साल
की पूर्व
संध्या के
दौरान बांटने
के लिए
खरीदी गई
थीं। पुलिस
आयुक्त प्रताप
रेड्डी ने
बताया कि
6 स्थानीय लोगों और 2 विदेशी आरोपियों
को गिरफ्तार
किया गया
है।
नोएडा की दवा
कंपनी मैरियन
बायोटेक की
खांसी की
दवा पीने
से उज्बेकिस्तान
में कथित
रूप से
18 बच्चों की मौत होने के
आरोपों से
जुड़े मामले
में जांच
जारी। नोएडा
इकाई में
दवा कंपनी
की सभी
उत्पादन गतिविधियों
को रोका
गया। दवा
नियामक CDSCO की निरीक्षण रिपोर्ट के
बाद यह
कदम उठाया
गया है।
केंद्रीय स्वास्थ्य
मंत्री डॉ.
मनसुख मांडविया
ने यह
जानकारी दी।
दिल्ली-NCR में तेजी
से बढ़
रहे प्रदूषण
को देखते
हुए कमिशन
फॉर एयर
क्वालिटी एंड
मैनेजमेंट ने शुक्रवार को ग्रैप
का तीसरा
चरण लागू
कर दिया
है। इसके
तहत अब
यहां निजी
निर्माण नहीं
हो सकेंगे।
NCR से जुड़ी
राज्य सरकारों
को डीजल
की BS-4 और
पेट्रोल की
BS-3 गाड़ियों पर रोक लगाने की
सलाह दी
गई है।
केंद्र ने शुक्रवार
को पोस्ट
ऑफिस FD योजना,
NSC और सीनियर
सिटिजन बचत
योजना समेत
कई छोटी
बचत जमा
योजनाओं पर
ब्याज दरों
में 1.1 फीसदी
तक बढ़ोतरी
की। PPF और
'सुकन्या समृद्धि'
की ब्याज
दरों में
बदलाव नहीं
किया गया
है। बढ़ोतरी
1 जनवरी से
लागू होगी।
जनवरी 2023 से कई
तरह के
नियम बदलने
जा रहे
हैं. 1 जनवरी
2023 से GST नियम में बदलाव. नए
साल से
शादीशुदा महिलाएं
भी मिस
यूनिवर्स कॉम्पिटीशन
में हिस्सा
ले सकेंगी.हम सभी
2022 को अलविदा
कह रहे
हैं और
2023 का स्वागत
कर रहे
हैं. साल
2022 की बात
करें, तो
पिछले एक
साल ने
हमें काफी
कुछ दिया.
लेकिन आज
हम बात
बीते हुए
पलों की
नहीं बल्कि
आने वाले
कल की
कर रहे
हैं. आज
हम आपको
बताने वाले
हैं 5 वो
बड़े बदलाव
जो 2023 में
आपकी लाइफस्टाइल
को करेंगे
प्रभावित.
1- बीमा प्रीमियम हो
सकता है
महंगा
नए साल से
बीमा प्रीमियम
महंगा हो
सकता है.
IRDAI वाहनों के इस्तेमाल और उनके
रखरखाव के
आधार पर
बीमा प्रीमियम
(Car insurance) को लेकर नए
नियमों पर
विचार कर
रहा है.
ऐसे में
उन वाहनचालकों
को झटका
लगना तय
है, जिन्हें
1 जनवरी 2013 के बाद अपनी कार
का बीमा
रिन्यू कराना
है.
2- GST में बदलाव
1 जनवरी 2023 से GST के
नियमों में
बड़ा बदलाव
होने जा
रहा है.
जिन व्यापारियों
का सलाना
टर्नओवर 5 करोड़ रुपये से ज्यादा
है उनके
लिए e-Invoice यानि इलेक्ट्रोनिक बिल जनरेट
करना जरूरी
हो जाएगा.
पहले इसकी
लिमिट 20 करोड़
रुपये थी.
3- सस्ता होगा टीवी
देखना
अगर आप भी
बढ़े हुए
सैटेलाइट टीवी
के टैरिफ
से परेशान
रहते हैं,
तो 1 फरवरी
2023 से TRAI आपको सौगात देने जा
रही है.
दरअसल TRAI ने इसको लेकर नए
आदेश जारी
किए हैं.
अब 19 रुपये
से कम
कीमत वाले
चैनल बुके
में शामिल
होंगे और
इसका सीधा
फायदा केबल
और डीटीएच
ग्राहकों को
मिलेगा.
4- CBSE परीक्षा का पैटर्न
बदलेगा. साल 2023 में CBSE अपने
परीक्षा पैटर्न
में बड़ा
बदलाव (CBSE board pattern) करने जा
रही है
और ये
खबर CBSE के
कक्षा 10वीं
और 12वीं
के छात्रों
के लिए
हैं. नई
शिक्षा नीति
के तहत
अब छात्रों
से योग्यता
आधारिक सवाल
पूछे जाएंगे
यानि सिर्फ
एकेडमिक ही
नहीं बल्कि
हर छात्र
को योग्यता
का परखा
जाएगा. शिक्षा
मंत्रालय के
मुताबिक 10वीं में 40 प्रतिशत और
12वीं में
30 प्रतिशत प्रश्न योग्यता आधारिक होंगे.
5- मिस यूनिवर्स कॉम्पिटीशन
में बदलाव
साल 2023 में मिस
यूनिवर्स कॉम्पिटीशन
(miss universe competition) को लेकर भी
बड़ा बदलाव
देखने को
मिलेगा. इस
साल से
शादीशुदा महिलाएं
भी अब
मिस यूनिवर्स
प्रतियोगिता में हिस्सा ले सकेंगी.
बता दें
कि पहले
18 से 28 साल
की अविवाहित
महिलाएं ही
इसका हिस्सा
हो सकती
थीं.
जनवरी, 2023 से बैंक
के लॉकर
नियम में
बड़े बदलाव
होने वाले
हैं. लॉकर
के नए
नियम लागू
होने के
बाद अब
बैंक कोई
भी मनमानी
नहीं कर
पाएंगे और
लॉकर में
रखें सामान
को कुछ
नुकसान पहुंचने
पर बैंक
की जिम्मेदारी
तय होगी.(PC:
Freepik)
बिजनेसमैन के लिए
भी साल
2023 से जीएसटी
ई-इन्वॉयसिंग
(GST Invoicing) के रूल में
बड़ा बदलाव
होने जा
रहा है.
अब ई-इनवॉइस को
20 करोड़ की
जगह अब
5 करोड़ के
बिजनेस के
लिए भी
जारी किया
जा सकता
है.(PC: Freepik) HDFC बैंक अपने
क्रेडिट कार्ड
के नियम
में बड़ा
बदलाव किया
है. बैंक
ने कार्ड
पर मिलने
वाले रिवार्ड
प्वाइंट्स के नियम में बड़ा
बदलाव किया
है. ऐसे
में आप
31 दिसंबर, 2023 तक अपने सभी रिवार्ड
प्वाइंट्स का भुगतान कर लें.(PC:
Freepik). साल 2023 से गाड़ी
खरीदना महंगा
हो सकता
है. टाटा
मोटर्स, मारुति
सुजुकी, एमजी
मोटर, ह्युई
मोटर्स, एमजी
मोटर जैसी
कई कंपनियों
ने अपनी
गाड़ियों के
प्राइस को
बढ़ाने का
फैसला किया
है.(PC: Freepik) साल 2023 में
फोन के
नियम में
बड़ा बदलाव
किया है.
अब फोन
कंपनी को
अपने सभी
आयात और
निर्यात होने
वाले फोन
का रजिस्ट्रेशन
करना आवश्यक
है.
पिछले 24 घंटों के
दौरान, जम्मू
और कश्मीर,
हिमाचल प्रदेश
और उत्तराखंड
सहित उत्तर
भारतीय पहाड़ियों
के कुछ
हिस्सों में
बारिश की
गतिविधि देखी
गई। पंजाब
के तलहटी
इलाकों में
भी छिटपुट
बारिश देखी
गई।इसके अलावा,
श्रीनगर, पहलगाम,
गुलमर्ग आदि
सहित जम्मू-कश्मीर के
कुछ हिस्सों
में बर्फबारी
देखी गई।पूर्वी
उत्तर प्रदेश,
बिहार, असम,
पंजाब के
अलग-अलग
इलाकों में
घना से
बहुत घना
कोहरा छाया
रहा।कई हिस्सों
में कोल्ड
डे की
स्थिति में
कमी आई
और देश
के कई
हिस्सों में
अधिकतम तापमान
सामान्य से
ऊपर रहा।पश्चिमी
विक्षोभ की
उपस्थिति के
कारण शीतलहर
की स्थिति
थम गई।अगले
24 घंटों के
दौरान पंजाब,
हरियाणा, उत्तरी
राजस्थान, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और
दिल्ली के
कुछ हिस्सों
में कोहरा
छा सकता
है।उत्तर भारतीय
मैदानी इलाकों
के कुछ
हिस्सों में
न्यूनतम और
अधिकतम तापमान
में कोई
खास बदलाव
नहीं होगा।
इसके बाद
पश्चिमी विक्षोभ
के गुजरने
से तापमान
में गिरावट
आ सकती
है।लगभग पूरे
देश में
मौसम शुष्क
रहेगा।उत्तर भारत के अधिकांश हिस्सों
में तापमान
स्थिर रहने
की संभावना
है।
Irked by 'Jai Shri Ram'
slogans, Mamata stays away from dais during Vande Bharat Express inauguration
All manufacturing
activities of Marion Biotech stopped after inspection
PM Modi virtually flags off
Howrah-NJP Vande Bharat express
Dalai Lama appeals for
collective stand against weapons of mass destruction
'Glorious century rests at
God's feet', says PM Modi on mother Hiraben's death
Leaders condole death of
PM's mother, recall her simplicity, high values
Traffic chaos likely as
Ashram Flyover to be shut from Jan 1: Police
DMK former MP Masthan
believed dead was murdered, 5 held
No plan to return to
Congress: Ghulam Nabi Azad New Delhi, Dec 30 (PTI)
GRAP stage III invoked in
Delhi-NCR, non-essential construction work banned
Post-recess budget session
in new parliament building
Azam Khan's official
Lucknow residence allotted to BJP MLA Akash Saxena
PM Modi's mother Hiraben
passes away in Gujarat, cremated
Rishabh Pant injured in car
accident on Delhi-Dehradun Highway
Congress and JD(S) are both
corrupt and 'parivaarvadi' parties: Amit Shah
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें