कोरोना के कहर से सहमी दुनिया - बीएफ.7
एक बार फिर
कोरोना के
कहर से
दुनिया सहमी
हुई है।
कोरोना के
नए वैरिएंट
बीएफ.7 से
जहां चीन
में तबाही
है वहीं
भारत में
इसे लेकर
ऐहतियात बरतने
के निर्देश
दिए गए
हैं। सरकार
ने साफ
किया है
कि मास्क
का उपयोग
जरूरी है।चीन
में कोरोना
वायरस कहर
बरपा रहा
है। अमेरिका,
जापान समेत
अन्य कई
देशों में
कोरोना संक्रमितों
की संख्या
लगातार बढ़ती
जा रही
है। इसको
देखते हुए
भारत सरकार
ने भी
आपात बैठक
की और
लोगों से
मास्क लगाने
और बूस्टर
डोज लगवाने
की अपील
की। उधर
चीन में
कोविड-19 के
बढ़ते मामलों
के लिए
परोक्ष तौर
पर जिम्मेदार
ओमीक्रोन के
सब वेरिएंट
BF.7 के तीन
मामले भारत
में अब
तक सामने
आए हैं।
बीएफ.7, ओमीक्रोन
के वेरिएंट
BA.5 का एक
सब वैरिएंट
है और
यह काफी
संक्रामक है।
भारत में
करीब 70 प्रतिशत
भारतीयों ने
कोरोना वैक्सीन
के बूस्टर
डोज से
दूरी बना
रखी है।स्वास्थ्य
मंत्री ने
साफ कहा
कि कोरोना
अभी खत्म
नहीं हुआ
है।
चीन में कोविड
के लिए
ओमिक्रॉन के
सब-वैरिएंट
BF.7 को जिम्मेदार
बताया जा
रहा है।
इसके चार
मामले भारत
में भी
आ चुके
हैं। सूत्रों
का कहना
है कि
BF.7 के केस
भारत में
जुलाई, सितंबर
और अक्टूबर
में मिले
थे। चार
में से
तीन गुजरात
से और
एक ओडिशा
से मिला
था। BF.7 ओमिक्रॉन
के एक
रूप BF.5 का
सब-वैरिएंट
है। इससे
तेजी से
संक्रमण फैलता
है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा में कोविड गाइडलाइंस का सख्ती से पालन करने के लिए कहा है। उन्होंने राहुल गांधी और अशोक गहलोत को पत्र लिखकर कहा है, अगर यात्रा में कोविड प्रॉटोकॉल का पालन करना संभव नहीं है, तो इसे रोकने के बारे में सोचें। स्वास्थ्य मंत्री ने BJP के तीन सांसदों के कोरोना फैलने को लेकर चिंता जताने का हवाला देकर यह लेटर लिखा है।
कोविड को लेकर यूपी, कर्नाटक की सरकारों ने भी कदम उठाए हैं। यूपी के डिप्टी सीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि कोविड प्रभावित देशों की यात्रा कर लौटे लोगों की जांच करवाई जाए। एयरपोर्ट पर सतर्कता बढ़ाई जाए।
IIT कानपुर के प्रफेसर कहा कि
देश की 98% आबादी में कोविड के खिलाफ नेचरल एंटीबॉडी बन गई हैं। लोगों को डरने की जरूरत
नहीं है। संभव है, कुछ लोगों की इम्यूनिटी कमजोर हो और कोई छोटी-मोटी लहर आ जाए। इसके
अलावा, कोई फर्क नहीं पड़ेगा। सीरम इंस्टिट्यूट के CEO अदार पूनावाला ने कहा कि भारत
को बड़े पैमाने पर वैक्सिनेशन के कारण घबराने की कोई जरूरत नहीं है।
अफगानिस्तान में निजी
और सार्वजनिक
विश्वविद्यालयों में महिलाओं के प्रवेश
पर तत्काल
प्रभाव से
और अगली
सूचना आने
तक प्रतिबंध
लगा दिया
गया है।
तालिबान सरकार
के एक
प्रवक्ता ने
मंगलवार को
यह जानकारी
दी। तालिबान
सरकार की
एक बैठक
के बाद
इस फैसले
की घोषणा
की गई।
उच्च शिक्षा
मंत्रालय के
प्रवक्ता जियाउल्लाह
हाशमी द्वारा
साझा किए
गए पत्र
में निजी
और सार्वजनिक
विश्वविद्यालयों को प्रतिबंध जल्द से
जल्द लागू
करने और
प्रतिबंध लगाने
के बाद
मंत्रालय को
सूचित करने
को कहा.
WHO ने कहा- चीन
में कोरोना
की स्थिति
बेहद चिंताजनक
US: आपका पैसा दान
नहीं, लोकतंत्र
में निवेश
है: अमेरिकी
मदद पर
बोले जेलेंस्की
असम के जोरहाट
में कई
घरों में
लगी भीषण
आग, करोड़ों
की प्रॉपर्टी
स्वाहा
जेलेंस्की से मुलाकात
कर बोले
जो बाइडेन-
यूक्रेन में
शांति के
लिए हम
दोनों का
नजरिया एक
दोबारा इजरायल के
PM बनेंगे बेंजामिन नेतन्याहू, गठबंधन सरकार
बनाने में
मिली कामयाबी
वाराणसी: प्राइमरी से
इंटर तक
सभी स्कूल
अब 10 बजे
से खुलेंगे,
ठंड के
कारण लिया
फैसला
चीन से आने
वाली उड़ानों
पर रोक
लगाए सरकार,
छत्तीसगढ़ CM भूपेश बघेल की केंद्र
से मांग
यूक्रेन के राष्ट्रपति
वोलोडिमिर जेलेंस्की ने अमेरिकी राष्ट्रपति
जो बाइडेन
से मुलाकात
की
यूक्रेन के राष्ट्रपति
वोलोडिमिर जेलेंस्की अमेरिका पहुंचे, जो
बाइडेन से
करेंगे मुलाकात
दिल्ली में सड़कों
के निर्माण
और मरम्मत
के लिए
700 करोड़ रु. देगी केंद्र सरकार
शीना बोरा हत्याकांड
के गवाह
श्यामवर राय
को बांद्रा
कोर्ट से
मिली जमानत
मुंबई: अनिल देशमुख
27 दिसंबर तक जेल से नहीं
आ सकेंगे
बाहर, CBI को SC जाने का मिला
समय.
कोरोना को लेकर
यूपी भी
अलर्ट, सीएम
योगी ने
कल बुलाई
समीक्षा बैठक.
प्रयागराज: रेप केस
में पूर्व
केंद्रीय गृह
राज्यमंत्री स्वामी चिन्मयानंद की अग्रिम
जमानत मंजूर.
बांग्लादेश के खिलाफ
सीरीज का
दूसरा और
आखिरी टेस्ट
मैच 22 दिसंबर
को मीरपुर
में खेला
जाएगा. सीरीज
के पहले
टेस्ट मैच
में भारत
ने बांग्लादेश
को 188 रन
से हराकर
सीरीज में
1-0 की बढ़त
हासिल कर
ली है
डीयू एनसीडब्ल्यूईबी स्पेशल
ड्राइव कट-ऑफ के
लिए ऑनलाइन
प्रवेश प्रक्रिया
आज से
शुरू
केंद्रीय गृह मंत्री
अमित शाह
ने लोकसभा
में कहा
कि नशे
के कारोबार
से जुड़ा
कोई कितना
ही बड़ा
अपराधी क्यों
न हो,
अगले दो
साल के
अंदर जेल
में होगा।
मादक पदार्थों
के खिलाफ
सरकार की
नीति जीरो
टॉलरेंस की
है। आने
वाली नस्लों
को बर्बाद
होने से
बचाने के
लिए इस
लड़ाई में
केंद्र और
राज्य सरकारों
को मिलकर
लड़ना होगा।
लोकसभा में
ड्रग्स के
दुरुपयोग पर
चर्चा का
जवाब देते
हुए शाह
ने कहा
कि कोई
भी कहीं
से भी
बैठकर नशे
का सामान
भेज सकता
है। इससे
हमारे बच्चे
फंसते हैं
और हमारी
नस्लें बर्बाद
होती हैं।
शाह ने
कहा कि
सरकार ने
नशे के
खिलाफ तीन
हिस्सों में
रणनीति बनाई
है। पहली
संस्थागत मजबूती
और लगातार
निगरानी, दूसरी
एजेंसियों को मजबूत करना और
आपसी तालमेल,
तीसरा बड़े
पैमाने पर
जागरूकता और
नशे की
गिरफ्त में
आए लोगों
का पुनर्वास।
शाह ने
कहा, 2006 से 2013 के बीच 22 लाख
41 हजार किलो
ड्रग्स जब्त
हुई। 2014 से 2022 तक 62 लाख 60 हजार
किलो ड्रग्स
पकड़ी गई।
कीमत में
देखें तो
तब 23 हजार
करोड़ की
ड्रग्स जब्त
की गई
थी। अब
97 हजार करोड़
के मादक
पदार्थ जब्त
कर जलाए
जा चुके
हैं।
एटा के फर्ज़ी
एनकाउंटर केस
के दोषी
करार दिए
गए नौ
पुलिसकर्मियों को बुधवार को गाजियाबाद
की विशेष
सीबीआई कोर्ट
ने अलग-अलग सजा
सुनाई। पूर्व
एसएचओ समेत
पांच पुलिसकर्मियों
को उम्रकैद
और चार
पुलिसकर्मियों को पांच साल की
कैद दी
गई है।
एटा पुलिस
ने 16 अगस्त
2006 को मिलावली
गांव निवासी
राजाराम को
फर्ज़ी मुठभेड़
में मार
गिराया था।
भारतीय रिजर्व बैंक
के गवर्नर
शक्तिकांत दास ने बुधवार को
चेतावनी दी
कि निजी
क्रिप्टोकरंसी जैसे सट्टेबाजी के साधनों
को अगर
बढ़ने की
इजाजत दी
गई, तो
ये अगले
वित्तीय संकट
की वजह
बन सकते
हैं। उन्होंने
बिटकॉइन जैसी
करंसी पर
प्रतिबंध लगाने
की मांग
भी की।
दास ऐसी
करंसी के
विरोधी रहे
हैं और
आरबीआई इस
मुद्दे पर
सुप्रीम कोर्ट
तक गया
है।
नेपाल के सुप्रीम
कोर्ट ने
सीरियल किलर
चार्ल्स शोभराज
को जेल
से रिहा
करने का
आदेश दिया
है। उसे
उम्र के
आधार पर
रिहा करने
का आदेश
दिया गया
है। दो
अमेरिकी टूरिस्ट्स
की हत्या
के मामले
में 2003 से
वह नेपाल
की जेल
में हैं।
कोर्ट ने
रिहाई के
15 दिनों के
अंदर उसे
डिपोर्ट करने
का भी
आदेश दिया
है।
संसद में सरकार
ने बताया
कि भारत
के विलफुल
डिफॉल्टर्स की लिस्ट में टॉप
50 नामों पर
बैंकों का
संयुक्त रूप
से 92,570 करोड़ बकाया है। वित्त
राज्य मंत्री
ने कहा,
भगोड़े मेहुल
चोकसी की
स्वामित्व वाली गीतांजलि जेम्स पर
7,848 करोड़ रुपये बकाया है। वह
लिस्ट में
सबसे ऊपर
है।
मणिपुर के नोनी
जिले में
एक स्कूल
बस पलट
जाने से
कम से
कम सात
छात्राओं की
मौत हो
गई और
18 से अधिक
घायल हो
गईं। बस
एक मोड़
पर अचानक
पलट गई,
जिसमें कम
से कम
पांच छात्राओं
की मौके
पर मौत
हो गई।
घायलों को
अस्पतालों ले जाया गया, जहां
दो ने
दम तोड़
दिया।
अंकिता भंडारी मर्डर केस में सीबीआई जांच की मांग को हाई कोर्ट ने खारिज कर दिया है। हाई कोर्ट ने कहा कि इस मामले में SIT संतोषजनक काम कर रही है। बीते 4 नवंबर को अंकिता के माता-पिता सीबीआई जांच की मांग को लेकर नैनीताल हाईकोर्ट गए थे। अंकिता के परिजन SIT जांच से संतुष्ट नहीं थे। उन्होंने अपनी अर्जी में कहा था कि पुलिस और SIT इस मामले के अहम सबूतों को छुपा रही हैं। अंकिता हत्याकांड से जुड़े कई मामलों का अभी तक खुलासा नहीं हुआ है। बता दें, अंकिता भंडारी की 18 सितंबर की रात को हत्या कर दी गई थी। हत्या का आरोप उस रिजॉर्ट के मालिक पर है, जहां वह रिसेप्शनिस्ट के रूप में काम कर रही थीं।
दिल्ली में बुधवार
से नाइटलाइफ
की शुरुआत
हो गई।
डीडीए के
तीन स्पोर्ट्स
कॉम्प्लेक्स कैफे रात एक बजे
तक खुलेंगे।
धीरे-धीरे
बाकी जगहों
पर भी
रात में
रेस्तरां खुल
सकेंगे। एलजी
ने डीडीए
के सीरी
फोर्ट स्पोर्ट्स
कॉम्प्लेक्स, कुतुब गोल्फ क्लब और
भलस्वा गोल्फ
क्लब में
रेस्तरां/कैफे
को रात
एक बजे
तक खोलने
की मंजूरी
दी। कुतुब
गोल्फ कोर्स
बुधवार को
बंद रहता
है। वहां
के रेस्तरां
गुरुवार से
रात एक
बजे तक
खुलेंगे।
दिल्ली नगर निगम
(एमसीडी) के
नए महापौर
के चुनाव
के लिए
छह जनवरी
को मतदान
होगा। वहीं
नामांकन दाखिल
करने की
आखिरी तारीख
27 दिसंबर है। अधिकारियों ने बुधवार
को यह
जानकारी दी।
द्वितीय विश्वयुद्ध के
समय यहूदियों
के साथ
जो अत्याचार
हुआ था,
उसमें शामिल
एक नाजी
महिला को
जर्मनी की
एक अदालत
ने युद्ध
अपराधों का
दोषी पाया
है। यह
महिला हिटलर
की सहयोगी
थी, उस
दौरान 10 हजार
से ज्यादा
यहूदियों की
मौत की
जानकारी इसे
थी। इन
यहूदियों को
एक गैस
के चेंबर
में डालकर
मार दिया
गया था।
महाराष्ट्र और कर्नाटक
के बीच
सीमा विवाद
तूल पकड़
चुका है।
कर्नाटक की
सीमा में
आ चुके
बेलगाम (अब
बेलगावी) शहर
पर महाराष्ट्र
अपना दावा
करता आया
है। दरअसल,
कर्नाटक के
मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने मंगलवार
को विधानसभा
में कहा
कि कर्नाटक
विधानसभा के
दोनों सदन
महाराष्ट्र के साथ सीमा विवाद
पर एक
प्रस्ताव पारित
करेंगे।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री
मनसुख मांडविया
ने कांग्रेस
के पूर्व
चीफ राहुल
गांधी से
अपील की
है कि
वे भारत
जोड़ो यात्रा
के दौरान
या तो
नियमों को
पालन करें
और कराएं
या फिर
वे इसे
टाल दें।
ट्विटर के मालिक
एलन मस्क
ने कहा
कि जैसे
ही उन्हें
‘‘अपने पद
के लिए
कोई पर्याप्त
मूर्ख इंसान
मिल जाएगा,
वह सोशल
मीडिया कंपनी
के मुख्य
कार्यकारी (सीईओ) के पद से
इस्तीफा दे
देंगे।
तमिलनाडु और सिक्किम के दक्षिण तटीय क्षेत्रों में एक या दो स्थानों पर हल्की बारिश हुई। गंगा के मैदानी इलाकों में पंजाब से लेकर उत्तर प्रदेश, दिल्ली और हरियाणा तक घना से बहुत घना कोहरा छाया रहा। अगले 24 घंटों के दौरान, तटीय तमिलनाडु में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक या दो बार भारी बारिश हो सकती है। आंतरिक तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश के दक्षिणी तट और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के एक या दो स्थानों पर हल्की बारिश संभव है।गंगा के मैदानी इलाकों में घना कोहरा छाए रहने का अनुमान है।
Covid not over yet, prepared to manage any situation:
Mandaviya
Shah says battle against drugs delicately poised, asks
states to join hands
Consider suspending Yatra if Covid protocols cannot be
followed: Union minister Mandaviya to Rahul
Disallowing debate on China disrespect to democracy: Sonia
Gandhi
Underlying economic activity continues to be strong, but
external sector to dent growth: Das
Why just Bharat Jodo Yatra: Cong after Mandaviya letter to
Rahul on Covid concerns
Delhi CM Arvind Kejriwal calls emergency meeting on Covid on
Thursday
3 cases of Omicron subvariant BF.7, driving China's Covid
surge, detected in India
Cafes, restaurants allowed to stay open till 1 am at Siri
Fort Sports Complex, Qutub, Bhalswa golf clubs
Morbi bridge tragedy: Gujarat HC issues notice to
maintenance firm
Russia offers advanced fuel for Kudankulam nuclear power
plant: Centre
No special remission for those convicted in heinous crimes,
offences against women, kids: Govt
Manipur bus accident: PM Modi announces Rs 2 lakh ex gratia
for kin of deceased
Centre to provide Delhi Rs 700 cr for construction,
maintenance, beautification of roads
No case of new Omicron variant in Maha yet, thermal
screening of air passengers: Minister
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें