मेरी चमकती दिल्ली- कांग्रेस का घोषणा पत्र

 

आज गुजरात विधानसभा चुनाव में पहले चरण में आज 19 जिलों की 89 सीटों पर वोट डाले जाएंगे। सौराष्ट्र की 54 और कच्छ की 35 सीटों पर वोटिंग है। सुबह 8 बजे से वोटिंग शुरू होगी जो शाम साढ़े पांच बजे तक चलेगी. पहले चरण में मैदान में 788 कैंडिडेट अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.

अफगानिस्तान के समानगन प्रॉविंस में एक स्कूल पर आतंकी हमला हुआ। स्थानीय प्रशासन ने अब तक 15 लोगों के मारे जाने की पुष्टि की, कई अन्य गंभीर रूप से घायल। अभी यह नहीं पता चला कि मारे गए लोगों में कितने बच्चे हैं।

आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट का प्रमुख अबू हसन अल-हाशिमी अल-कुरैशी मारा गया। इस्लामिक स्टेट के प्रवक्ता ने उसके मारे जाने की पुष्टि की। इसके साथ ही इस आतंकी संगठन ने नये आतंकी अबू अल-हुसैन अल-हुसैनी अल-कुरैशी को नया खलीफा घोषित किया गया है। आतंकी संगठन के प्रवक्ता ने बयान जारी करते हुए कहा कि अबु हसन, अल्लाह के दुश्मनों के साथ लड़ाई में मारा गया।

पश्चिम बंगाल शिक्षक भर्ती घोटाले में पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी और अर्पिता मुखर्जी को एक बार फिर झटका। कोर्ट ने दोनों की न्यायिक हिरासत 14 दिसंबर तक बढ़ाई। इन्हें मनी लॉन्ड्रिंग मामले में 23 जुलाई को गिरफ्तार किया गया था। ईडी को अर्पिता मुखर्जी के फ्लैट से भारी मात्रा में नकदी और गहने मिले थे।

 ED की ओर से लाइगर फिल्म की फंडिंग के सिलसिले में नौ घंटे की पूछताछ के बाद अभिनेता विजय देवरकोंडा ने बताया कि लोकप्रियता मिलने से कुछ परेशानियां और दुष्प्रभाव भी होते हैं। यह एक अनुभव है, यह जीवन है। जब मुझे बुलाया गया तो मैंने अपना कर्तव्य निभाया, मैंने आकर सवालों के जवाब दिए।

पंजाब के संगरूर में मुख्यमंत्री भगवंत मान के आवास के बाहर बुधवार (30 नवंबर, 2022) को जबरदस्त बवाल हुआ। मजदूर संघ के लोग विभिन्न मांगों को लेकर जब मार्च निकाल रहे थे, तभी पुलिस को हालात काबू करने के लिए लाठी चार्ज करना पड़ गया। पुलिस ने मजदूरों पर लाठीचार्ज की। मान इस समय चुनाव प्रचार गुजरात में हैं।

सीनियर टीवी पत्रकार रवीश कुमार ने बुधवार (30 नवंबर, 2022) को नई दिल्ली टेलीविजन लिमिटेड (एनडीटीवी) से इस्तीफा दे दिया। उनसे एक रोज पहले चैनल के संस्थापक और प्रमोटर्स डॉ.प्रणय रॉय और राधिका रॉय ने रिजाइन कर दिया था।

गुजरात चुनाव से पहले वासंदा के BJP उम्मीदवार पर हमला, कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर लगाया आरोप

UP: पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता हाजी इकराम कुरैशी को धोखाधड़ी के केस में 7 साल की सजा

झारखंड के लातेहार में 2 माओवादी गिरफ्तार

अमेरिका ने की अफगानिस्तान ब्लास्ट की निंदा, कहा- बच्चों को बिना डर के शिक्षा का अधिकार

गुजरात में आज सुबह 8 बजे से होगा पहले चरण का मतदान

श्रद्धा मर्डर केसः आरोपी आफताब का आज होगा नार्को टेस्ट

जयपुरः बीमा के 1.90 करोड़ पाने के लिए पति ने कर दी पत्नी की हत्या

जम्मू-कश्मीर में सड़क हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत

FIFA: अर्जेंटीना ने पोलैंड को 2-0 से हराया, प्री-क्वार्टर फाइनल में की एंट्री

 FIFA: अर्जेंटीना की पोलैंड पर 2-0 की बढ़त, एलिस्टर-अल्वारेज ने दागे गोल

FIFA: अर्जेंटीना की पोलैंड पर 1-0 की बढ़त, एलेक्सिस एलिस्टर ने दागा गोल

FIFA: सउदी अरब vs मैक्सिको मैच पहले हाफ में 0-0 से बराबर

FIFA: पोलैंड vs अर्जेंटीना मैच पहले हाफ में 0-0 से बराबर

FIFA: पोलैंड और अर्जेंटीना के बीच मुकाबला जारी

PM मोदी का अहमदाबाद में आज 38 किमी लंबा रोड शो होगा

पंजाबः फिरोजपुर में 5 एके-47 समेत भारी मात्रा में हथियार बरामद

रिहा हो चुके दोषियों के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंचीं बिलकिस बानो.

दिल्ली शराब नीति मामले में एक और गिरफ्तारी. अमित अरोड़ा को गिरफ्तार.

पाकिस्तान के क्वेटा में पुलिस की गाड़ी पर आत्मघाती, तीन की मौत, 28 घायल.

चीन और रूस के लड़ाकू विमान दक्षिण कोरिया की हवाई सीमा में घुसे

शिवराज ने केजरीवाल को बता दिया 'भस्मासुर', कहा- झूठा रूप दिखा ठगा और बनाए भ्रष्टाचार के नए रिकॉर्ड.

श्रद्धा वाकर को पहले से ही मारना चाहता था, पॉलीग्राफ टेस्ट में आफताब ने गुनाह भी कबूला.

अहमदाबाद में पीएम मोदी का आज रोड शो.

भारत के खिलाफ न्यूजीलैंड ने वनडे सीरीज अपने नाम की.

FIFA:डेनमार्क को ऑस्ट्रेलिया ने दी मात.

श्रद्धा मर्डर केस में आफताब पूनावाला की नई गर्लफ्रेंड सामने आई। उसने दावा किया- श्रद्धा के मर्डर से उसका कोई लेना-देना नहीं है। लड़की ने बताया कि जब वह आफताब से मिलने उसके घर आती थी, तो उसे अंदाजा भी नहीं था कि आफताब ने इसी घर में श्रद्धा की लाश के टुकड़े रखे हैं।

कर्नाटक से ऐसा मामला सामने आया है, जिसमें एक शख्स ने अपनी लिव-इन पार्टनर की हत्या कर दी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक- कर्नाटक होरामावू इलाके में संतोष धामी ने अपनी लिव-इन पार्टनर कृष्णा कुमारी का सिर दीवार पर दे मारा। नेपाल की रहने वाली कृष्णा पेशे से ब्यूटीशियन थीं।

उत्तर प्रदेश में चुनावी महौल (मैनपुरी सीट पर होने वाले उप-चुनाव) के बीच चाचा शिवपाल सिंह यादव ने मैनपुरी सीट से डिंपल के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की ओर से चुनावी मैदान में उतारे गए कैंडिडेट रघुराज शाक्य की तुलना भी बैलगाड़ी के नीचे चलने वाली कुत्ते से करा दी।

उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले के जसराना इलाके के पाढ़म कस्बे में दर्दनाक हादसा हुआ। एक ही परिवार के 6 लोग जिंदा जल गए। मृतकों में 2 वयस्कों और 4 बच्चे हैं। इन्वर्टर की दुकान में शॉट सर्किट की वजह से आग लगी। जसराना थाने क्षेत्र में स्थित यह दुकान इलेक्ट्रॉनिक के सामान और फर्नीचर की थी।

दिल्ली नगर निगम चुनाव के लिए कांग्रेस का घोषणा पत्र गया है। "मेरी चमकती दिल्ली" नाम से लाए गए इस मैनिफेस्टो को बुधवार (30 नवंबर, 2022) को राजधानी स्थित पार्टी कार्यालय में जारी किया गया। कांग्रेस ने इसमें मुफ्त आरओ वॉटर देने का वादा किया है। मैनिफेस्टो जारी करने के दौरान कांग्रेस नेताओं के निशाने पर रही भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और आम आदमी पार्टी (आप) रहीं।

नगर निगम चुनाव के लिए आप और भाजपा के बाद कांग्रेस ने भी अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है। पार्टी ने बड़े बड़े दावे किए हैं और सत्ताधारी दोनों पार्टियों की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए ''मेरी चमकती दिल्ली'' स्लोगन के साथ सत्ता में आने पर सभी वायदे पूरे करने का भरोसा दिया। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अनिल चौधरी ने कहा कि भाजपा और आम आदमी पार्टी ने दिल्ली के विकास को ध्वस्त करके प्रदूषित और कूड़े के पहाड़ों वाली बना दिया। कांग्रेस निगम की सत्ता में आते ही इसे संवार कर मेरी चमकती दिल्ली, शीला दीक्षित वाली दिल्ली बनाएगी। प्रदेश प्रभारी डा अजय कुमार ने कहा कि शीला दीक्षित सरकार ने 15 वर्षों में जहां दिल्ली को स्वास्थ्य, शिक्षा, परिवहन, इन्फ्रास्ट्रक्चर सुदृढ़ व्यवस्थित करने के साथ प्रदूषण मुक्त हरित विश्वस्तरीय शहर बनाया था, वहीं भाजपा और केजरीवाल सरकार के कार्यकाल के दौरान दिल्ली में शासन और राजनीति दोनों प्रदूषित हुई है। केजरीवाल ने दिल्ली की जहरीली हवा और प्रदूषित पानी की समस्या का हल निकालने के लिए कुछ नहीं किया जिसके कारण प्रदूषण से हर वर्ष 54000 लोग मर रहे हैं। फ्री गंदे पानी की सप्लाई के कारण अस्पतालों में टायफाइड, डायरिया और सांस की बीमारियों के मरीज 2000 प्रतिशत बढ़े हैं। उन्होंने कहा कि सीवर मिक्स जल की सप्लाई करके केजरीवाल दिल्ली को 200 साल पीछे ले जाएंगे। एआइसीसी प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि हाउस टैक्स पिछला माफ, अगला हाफ, गांव 32 गज से कम क्षेत्र के फ्लैट का पूर्ण माफ की नीति को लागू किया जाएगा। हर गरीब के घर मुफ्त आरओ देकर औसतन 10,000 रुपये वार्षिक आर्थिक मदद करेंगे। राजीव रत्न आवास योजना की सरकार की पहल रेंटल स्कीम को खत्म करके इन मकानों को गरीब, दलित और आर्थिक रुप से कमजोर वर्ग के लोगों को आवंटित करेंगे। पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और प्रचार समिति के अध्यक्ष सुभाष चोपड़ा ने कहा कि निगम चुनाव में निगम की मौलिक जिम्मेदारी सफाई व्यवस्था और स्वच्छता के रखरखाव के मुद्दों पर भाजपा बात कर रही है और ही आम आदमी पार्टी। एक कूड़े के पहाड़ों की बात कर रहा है और दूसरा प्रदूषण की। कांग्रेस दिल्ली के नागरिक से जुड़ी समस्याओं, व्यवस्थाओं और सुविधाओं से जुड़े सवालों के साथ निगम चुनाव में अपनी बात जनता के सामने रख रही है।शीला सरकार ने दिल्ली में 21 अस्पताल, पांच विश्वविद्यालय, स्कूल, सामुदायिक केन्द्र, फ्लाई ओवर सड़कें बनाकर चमकती, विकसित और विश्वस्तरीय दिल्ली बनाया था। उन्होंने कहा कि हमने घोषणा पत्र में जो वायदे किए हैं, उन्हें पूरा करके दिखाएंगे क्योंकि कांग्रेस के पास काम करने की क्षमता और अनुभव है। इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष मुदित अग्रवाल, संचार विभाग प्रमुख अनिल भारद्वाज और उत्तराखंड के प्रभारी देवेंद्र यादव भी उपस्थित रहे।कचरे का शत प्रतिशत डोर टू डोर कलेक्शन-वर्तमान 23 प्रतिशत ग्रीन क्षेत्र को बढ़ाकर अगले 5 सालों में 32 प्रतिशत करने का लक्ष्य,हर घर आरओ का जल-हाउस टैक्स पिछला माफ और अगला हाफएमसीडी स्कूलों को डे बोर्डिंग बनाया जाएगा,दलित माडल वार्ड होगा,दलित कल्याण के लिए ठेका प्रथा खत्म होगा,सफाई कर्मचारी पक्के किए जाएंगे-संत श्री गुरु रविदास जी के विशाल मंदिर का कांग्रेस पार्टी निर्माण करवाएगी,पांचवीं तक के छात्रों को टैबलेट मुहैया कराया जाएगा,छठ घाटों की संख्या बढ़ाई जाएगी,गाजीपुर, भलस्वा और ओखला में कूड़े के कुतुबमीनार को 18 महीने में खत्म किया जाएगा,पार्षदों के कोष का सामाजिक आडिट-घरेलू कामगारों के आर्थिक मदद के लिए शीला दीक्षित घरेलू मजदूर कल्याण योजना.

जी20 की आज अध्यक्षता संभालेगा भारत। 50 शहरों में होंगी 200 बैठकें। इस मौके को खास बनाने के लिए केंद्र सरकार ने विशेष तैयारियां की हैं।बताया जा रहा है कि इस अवसर पर देश भर में 100 से अधिक स्मारकों पर G20 लोगो को दिखाया जाएगा। इसके लिए विशेष तैयारियां भी गई हैं। भारत जी20 में संस्कृति, सांस्कृतिक विरासत, विविधता और 75 वर्षों की अपनी उपलब्धियों और प्रगति को भी पेश करेगा।

कच्चे तेल के दाम गिरने के चलते देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 14 रुपए तक की कमी सकती है। इंटरनेशनल बाजार में कच्चे तेल (ब्रेंट) की कीमत जनवरी से निचले स्तर पर है। यह अब 81 डॉलर से नीचे गया है। अमेरिकी क्रूड 74 डॉलर प्रति बैरल के करीब है।

छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) ने पीसीएस एग्जाम 2022 के लिए नोटिस जारी किया। इच्छुक उम्मीदवार छत्तीसगढ़ पब्लिक सर्विस कमीशन की ऑफिशियल वेबसाइट psc.cg.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। प्रिलिमिनेरी एग्जाम का आयोजन 12 फरवरी 2023 को होगा।

हरे निशान में खुले एशियाई बाजार। यूरोपीय मार्केट्स में तेजी। वहीं, पिछले कारोबारी सत्र में बढ़त के साथ बंद हुए थे सेंसेक्स और निफ्टी।

पिछले 24 घंटों के दौरान, आंतरिक तमिलनाडु और केरल में छिटपुट हल्की से मध्यम बारिश हुई। मिजोरम में हल्की बारिश हुई।उत्तरी तमिलनाडु और दक्षिण आंध्र प्रदेश में न्यूनतम तापमान में 2-3 डिग्री की गिरावट आई है। जबकि गुजरात के न्यूनतम तापमान में 2-3 डिग्री की बढ़ोतरी हुई।दिल्ली और एनसीआर का वायु गुणवत्ता सूचकांक बेहद खराब श्रेणी में रहा।अगले 24 घंटों के दौरान, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश संभव है।मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा राम, तमिलनाडु और केरल में हल्की बारिश हो सकती है।1 और 2 दिसंबर को तटीय आंध्र प्रदेश और जम्मू कश्मीर के ऊपरी इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है।हमें दिल्ली और एनसीआर के वायु गुणवत्ता सूचकांक में कोई सुधार की उम्मीद नहीं है और यह बहुत खराब श्रेणी में रहेगा।



Manipulation of Accounts Assistant recruitment exam in J-K: CBI registers FIR, searches 14 places

Aaftab confesses to killing Shraddha during polygraph test

China warns US officials not to interfere in its relationship with India: Pentagon

Prannoy Roy, wife Radhika Roy resign from promoter firm as Adani Group nears takeover of NDTV

Delhi excise policy: ED arrests businessman Amit Arora on money laundering charges

AAP might not open account in Gujarat, says Amit Shah

Court refuses bail to ex-Maha minister Nawab Malik in ED case

Goa govt to implement Centre's Chips to Startup programme in state colleges: Minister

Mamata visits school in N-24 Parganas, distributes toys, chocolates among children

My father has chance to become CM once again, says Siddaramaiah's son

Karnataka HC upholds ban on PFI

Congress' civic poll manifesto promises water purifiers to poor, day-boarding at MCD schools

SC to consider listing Bilkis Bano's plea against remission, release of 2002 rape, murder convicts

Labourers protest outside Punjab CM's residence in Sangrur, claim police lathi-charged them

Pinky Irani arrested in conman Sukesh Chandrashekhar's extortion case

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पेंशनरों की विशाल सभा

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

जातीय गणना के आंकड़े जारी