शराबबंदी क़ानून की तारीफ़ या समीक्षा

 

भारतीय जवानों के लिए 'पिटाई' शब्द का इस्तेमाल करने पर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सोमवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधा। विदेश मंत्री ने लोकसभा में कहा कि हमें विपक्ष की आलोचना से कोई परेशानी नहीं है लेकिन हमें जवानों का अपमान नहीं करना चाहिए। हमारे सैनिकों के लिए 'पिटाई' शब्द का इस्तेमाल नहीं होना चाहिए। बिहार के छपरा में जहरीली शराब से अब तक 76 लोगों की मौत हो गई। इसको लेकर विपक्ष ने बिहार विधानसभा में जोरदार हंगामा किया।

प्रयागराज में इलाहाबाद विश्वविद्यालय के कैंपस में छात्रों ने जमकर हंगामा किया। छात्रों ने जमकर तोड़फोड़ की और आगजनी की घटना को अंजाम दिया। उनका आरोप है कि विश्वविद्यालय के गेट पर तैनात गार्ड ने गोली चलाई है। हालांकि, इस बारे में अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक- छुट्टी के दिन छात्रों ने छात्र संघ भवन पर बंद ताले को खोलने की कोशिश की। उन्हें रोकने की कोशिश में सुरक्षाकर्मियों और छात्रों में विवाद पनप गया।

सावरकर की तस्वीर लगाने पर कर्नाटक विधानसभा में मचा बवाल। इसके विरोध में कांग्रेस समेत पूरे विपक्ष ने विधानसभा से वॉकआउट किया। पूर्व सीएम सिद्धारमैया और विपक्ष के कई विधायकों ने इस बारे में विधानसभा अध्यक्ष को चिट्ठी भी लिखी। इसमें मांग की गई है कि सदन में वाल्मीकि, बसवन्ना, कनक दास, बीआर अंबेडकर, सरदार वल्लभभाई पटेल की तस्वीरें लगाई जाएं। केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने पलटवार करते हुए कहा- वैचारिक मतभेद होना चाहिए, लेकिन सावरकर एक स्वतंत्रता सेनानी हैं। अगर उनकी तस्वीर लगाई जाए, तो क्या सदन में दाऊद इब्राहिम की तस्वीर लगाएं?

अमेरिका: फ़्लाइट में झटकों से 36 लोग घायल, 11 की हालत गंभीर

महाराष्ट्र-कर्नाटक सीमा विवाद: शिवसेना सांसद ने कहा, बेलगावी जाने से रोकना संविधान पर हमला

आज भारत में लॉन्च होगी हुंडई मोटर्स की दूसरी इलेक्ट्रिक गाड़ी Ioniq 5 EV

बिहार: नगर निकायों के पहले चरण के चुनाव की मतगणना आज

दिल्ली में आज बीजेपी संसदीय दल की बैठक का आयोजन

ज्ञानवापी मामले में आज कोर्ट में होगी सुनवाई

दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में आज एक्साइज पॉलिसी मामले में सुनवाई

पीएम नरेंद्र मोदी आज गुजरात विक्ट्री डिनर में होंगे शामिल

समीक्षा बैठक मुख्यमंत्री सचिवालय संवाद में हो रही है. संवाद के बगल में ही जो कचरा प्वाइंट है, वहां पर शराब की बोतलें बिखरी पड़ी हैं. वहीं पर चने भी बिखरे पड़े रहे हैं. उसके निकट ही एक होर्डिंग लगा है जिस पर शराब नहीं पीने को लेकर स्लोगन लिखा हुआ है. बिहार में 2016 से ही पूर्ण शराबबंदी कानून लागू है. होम डिलीवरी जैसे कई बार मामले भी सामने आए है. विपक्ष लगातार शराबबंदी कानून को लेकर सरकार पर हमला भी करता रहा है.शराबबंदी क़ानून की तारीफ़ के बाद मामला समीक्षा तक पहुँच चुका है. बिहार: मशरख में हर तरफ़ पसरा है सन्नाटा, ज़हरीली शराब ने उजाड़ दिए कई परिवार- ग्राउंड रिपोर्ट 16 दिसंबर को नीतीश कुमार ने कहा, "शराब पीकर और भी राज्यों में लोग मर रहे हैं. शराब पीना ग़लत है. हम तो कह रहे हैं जो पिएगा, वो मरेगा. दारू पीकर मरने वालों को हम कोई मुआवज़ा देंगे इसका सवाल ही नहीं उठता." बिहार राज्य में साल 2016 से शराबबंदी कानून लागू है. बिहार में शराब पीने से लेकर इसे ख़रीदने बेचने पर भी पाबंदी है.यहां तक कि कोई व्यक्ति बाहर से भी ख़रीदकर अपने पास शराब नहीं रख सकता है.बिहार में शराब के अवैध कारोबार को रोकने के लिए पुलिस और आबकारी विभाग को ज़िम्मेदारी सौंपी गई है.5 लाख़1 अप्रैल 2016 से अब तक इससे ज़्यादा केस दर्ज़6.5 लाख़से ज़्यादा लोगों को गिरफ़्तार किया गया.1.5 करोड़ लीटरविदेशी शराब ज़ब्त, क़रीब एक करोड़ लीटर अवैध देशी शराब ज़ब्त80 हज़ारसे ज़्यादा अवैध शराब के कारोबार में शामिल गाड़ियां जब्त1 लाख़ 40 हज़ारअवैध शराब पकड़े जाने पर मामले दर्ज़ हुए 2022 में. स्रोत: मद्य निषेध विभाग, बिहार सरकार l समय और सख़्ती के बावज़ूद भी बिहार में शराबबंदी क़ानून को तोड़ने के मामले कम होने की जगह हर साल बढ़ते जा रहे हैं.पिछले साल भी अक्टूबर-नवंबर महीने में राज्य के गोपालगंज, सिवान, और चंपारण में एक महीने के अंदर ज़हरीली शराब पीने से 65 से ज़्यादा लोगों की मौत के मामले सामने आए थे.इसमें सबसे नया मामला सारण ज़िले के छपरा का है जहां सरकारी आंकड़ों के मुताबिक़ ज़हरीली शराब से अब तक 30 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है और कई लोग गंभीर रूप से बीमार हैं. इनका इलाज छपरा और पटना के हॉस्पिटल में चल रहा है. आशंका जताई जा रही है इसमें कई लोग बच भी गए तो उनकी आंख की रोशनी ख़त्म हो सकती है.शराबबंदी की समीक्षा की वकालत करने वाले बिहार को इससे होने वाले राजस्व नुक़सान को भी इसकी एक वजह बताते हैं.नीतीश कुमार के पुराने सहयोगी और अब जेडीयू से अलग हो चुके आरसीपी सिंह का आरोप है कि शराबबंदी से बिहार को हर महीने क़रीब छह हज़ार करोड़ के राजस्व का नुक़सान हो रहा है.विपक्ष में रहते हुए उप-मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी शराबबंदी से बिहार को हो रहे राजस्व के नुक़सान का मामला उठा चुके हैं.वहीं बीजेपी के आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने एक ट्वीट में आरोप लगाया है कि नीतीश कुमार के ही कार्यकाल में बिहार में शराब का टर्नओवर दो सौ करोड़ से चार हज़ार करोड़ तक पहुंचा था.कई लोग ऐसा भी मानते हैं कि बिहार में उन अपराधियों की बड़ी कमाई हो रही है जो शराब का अवैध कारोबार करते हैं.यानी जो राजस्व सरकार के पास पहुंचना था उसका एक बड़ा हिस्सा अपराधियों की जेब में जा रहा है.बिहार में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल का आरोप है कि इसमें बहुत कमाई है, इसलिए शॉर्टकट में पैसे कमाने के लिए कम उम्र के बच्चे भी शराब की खेप यहां से वहां पहुंचा रहे हैं.यूं तो इससे पहले आरजेडी अध्यक्ष और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव भी शराबबंदी को लेकर कई बार सवाल उठा चुके हैं और इसे पूरी तरह फ़ेल बता चुके हैं. हालांकि नीतीश कुमार सरकार के इस नुक़सान को दूसरी तरह देखते हैं. वो कई बार कह चुके हैं कि शराबबंदी से कई परिवारों का जीवन बेहतर हुआ है.इससे महिलाओं के ऊपर घरेलू हिंसा कम हुई है और लोग खान-पान या बच्चों की पढ़ाई पर अच्छा ख़र्च कर पा रहे हैं.नीतीश कुमार शराबबंदी के फ़ैसले को लेकर काफ़ी भावुक भी नज़र आते हैं. बुधवार को बिहार विधानसभा में पंचायतों में महिलाओं के लिए 50 फ़ीसदी आरक्षण की घोषणा करने वाला भी बिहार ही था. उसके बाद ही दूसरे राज्यों में लागू हुआ."शराबबंदी के बाद गिरफ़्तार किए गए लोगों में बड़ी संख्या कमज़ोर तबके के लोगों की है. पिछड़े वर्ग के लाखों लोग जेल में हैं और यह नाराज़गी कुढ़नी में हुई वोटिंग में भी रही है." शराबबंदी क़ानून में लोगों की गिरफ़्तारी के अलावा जो लोग ज़हरीली शराब से मरते हैं, उन्हें कोई सरकारी मुआवज़ा भी नहीं मिलता है क्योंकि शराब पीना ग़ैर-क़ानूनी है. ये सारी बातें अब बैकफ़ायर कर रही हैं. इसलिए नीतीश कुमार को ख़ुद इस बहस में उतरना पड़ा है."

Indira Gandhi National Open University ने दिसंबर टीईई 2021 परीक्षा की डेटशीट को जारी कर दिया है. नोटिफिकेशन के अनुसार दिसंबर टर्म एंड परीक्षा अगले साल होगी. 20 जनवरी, 2022 से ये परीक्षाएं शुरू हो जाएंगी और 22 फरवरी, 2022 को समाप्त होंगी. परीक्षा का आयोजन दो शिफ्टों में किया जाएगा.

वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के बाद अब वंदे मेट्रो ट्रेन की शुरुआत पूरे देश में की जाएगी. अश्विनी वैष्णव ने इसकी जानकारी दी है. 

ऐसा पहले भी कई बार सुना जा चुका है कि दुनिया खत्म होने वाली है लेकिन इस बार खगोलविदों ने इसके बारे में गहन अध्ययन करते हुए एक शोध किया जिसमें एक ग्रह को पृथ्वी की ओर बढ़ते हुए देखा गया.

तवांग झड़प पर संसद में बीजेपी कांग्रेस आमने-सामने आए। चीन और भारत के सैनिकों के बीच हुई झड़प का मुद्दा काफी गर्म हो गया है। विपक्ष इस मुद्दे पर सदन में चर्चा की मांग पर अड़ा है। इसे लेकर विपक्ष ने सोमवार को राज्यसभा से वॉकआउट किया। राज्यसभा में सदन के नेता पीयूष गोयल ने कहा- कांग्रेस पार्टी इस मुद्दे पर ओछी राजनीति कर रही है।

फीफा वर्ल्डकप फाइनल में अर्जेंटीना से हार के बाद फ्रांस में भड़के दंगे। हजारों फैंस ने फ्रांस की राजधानी पेरिस में दंगे शुरू कर दिए। गाड़ियां तोड़ीं और आगजनी की। पेरिस के अलावा कई अन्य शहरों तक ये हिंसा फैल गई। हालात काबू करने के लिए पेरिस में हजारों पुलिसकर्मी तैनात कर दिए गए हैं। पुलिस ने बताया कि लेओन, नीस में भी हिंसक घटनाएं हुई हैं। पेरिस के मशहूर चैम्प्स एलीसीस में भी फैंस आपस में भिड़ गए।

पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान ने पूर्व सेना प्रमुख कमर जावेद बाजवा पर बड़ा आरोप लगाया। उन्होंने बाजवा पर साजिश करके उनकी सरकार गिराने का आरोप लगाया। इमरान ने कहा- बाजवा ने देश पर चोरों को थोप दिया था। उन्होंने कहा है कि सत्ता में वापसी करने पर मैं बाजवा के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करुंगा।

नेपाल में पार्टियों को एक हफ्ते के भीतर सरकार बनाने का दावा करना होगा। राष्ट्रपति विद्या देवी भंडारी ने पार्टियों को 25 दिसंबर, सुबह सवा 11 बजे से पहले सरकार बनाने के लिए दावा करने को कहा है। नए सांसदों का शपथ ग्रहण समारोह 22 दिसंबर को होगा। नवंबर में हुए चुनाव में प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा की नेपाली कांग्रेस को सबसे ज्यादा 89 सीटें मिलीं। हालांकि, पूर्व पीएम और सीपीएन-माओवादी सेंटर के अध्यक्ष पुष्प कमल दहलप्रचंडभी पीएम पद के लिए दावा कर रहे हैं।

चीन में कोविड को लेकर सख्त प्रतिबंध खत्म होने के बाद एक बार फिर इजाफा हो रहा है। रविवार को दो हजार मरीजों की पुष्टि हुई। एक्सपर्ट्स का मानना है कि यह आंकड़ा अभी और बढ़ेगा। चूंकि सर्दियों में संक्रमण ज्यादा फैलेगा। विशेषज्ञों ने अगले साल 10 लाख मौतें होने की आशंका जताई है।

अरुणाचल प्रदेश में सेना के मूवमेंट में आसानी के लिए फ्रंटियर हाईवे बनाएगी केंद्र सरकार। यह अगले पांच साल में बनकर तैयार होगा। यह तिब्बत-चीन-म्यांमार से सटी भारतीय सीमा के काफी करीब बनाया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक- हाईवे का नाम NH-913 होगा और इसकी लंबाई 1748 किमी. होगी। हाइवे बनाकर रोड ट्रांसपोर्ट मिनिस्ट्री का फोकस बॉर्डर एरिया से लोगों का पलायन रोकना है।

अरुणाचल प्रदेश के तवांग में चीन और भारत के सैनिकों के बीच हुई झड़प के बाद तिब्बती बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा की प्रतिक्रिया सामने आई। दलाई लामा कहना है कि चीन लौटने का तो कोई मतलब ही नहीं है। उन्हें भारत पसंद है। जबकि, तवांग मठ के संतों ने चेतवानी देते हुए कहा कि चीन ध्यान रखे, ये 1962 नहीं, 2022 है।

थाईलैंड की खाड़ी से बड़ी घटना सामने आई। रविवार शाम खाड़ी में थाई नौसेना का एक युद्धपोत डूब गया। 31 नौसैनिक समुद्र में लापता हैं, जबकि 75 नौसैनिकों को बचा लिया गया। नौसैनिकों को पानी से निकालने के लिए जहाज और हेलीकॉप्टर तैनात किए गए हैं। घटना ऊंची लहरें उठने के कारण समुद्र का पानीएचटीएमएल सुखोथाई कार्वेटपर आने से हुआ। इसके चलते विद्युत प्रणाली खराब हो गई थी।

मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के बाद विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने भी किया 'पठान' फिल्म का विरोध, बोले- अपनी बेटी के साथ ये फिल्म देखें शाहरुख, साथ ही पैगंबर पर ऐसी ही फिल्म बनाने और चलाने की दी चुनौती।

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू दिल्ली में हुए कोरोना पॉजिटिव, पीएम मोदी से मुलाकात का कार्यक्रम स्थगित, कैबिनेट विस्तार में हो सकती है देरी। सीएम सुक्खू तीन दिन तक हिमाचल सदन में क्वारंटीन रहेंगे।

पिछले 24 घंटों के दौरान, अंडमान और निकोबार के दक्षिणी द्वीपों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक या दो स्थानों पर भारी बारिश हुई है।आंध्र प्रदेश के दक्षिणी तट और तमिलनाडु के उत्तरी तट पर हल्की बारिश हुई।पंजाब, उत्तर प्रदेश और बिहार में एक या दो स्थानों पर दो बहुत घना कोहरा छाया रहा। दिल्ली में मध्यम कोहरा और हरियाणा और उत्तर पश्चिमी राजस्थान के कुछ हिस्सों में हल्का कोहरा छाया रहा।गुजरात क्षेत्र, मध्य महाराष्ट्र, पश्चिम मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों, सौराष्ट्र और कच्छ, मराठवाड़ा और तेलंगाना में न्यूनतम तापमान सामान्य से काफी अधिक रहा।अगले 24 घंटों के दौरान, अंडमान और निकोबार के दक्षिणी हिस्सों में एक या दो बार भारी बारिश के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।तटीय तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश के दक्षिणी तट पर हल्की बारिश संभव है।बारिश की गतिविधियाँ धीरे-धीरे बढ़ सकती हैं और रायलसीमा, दक्षिण कर्नाटक, आंतरिक तमिलनाडु और केरल के कुछ हिस्सों को कवर करेंगी।दिल्ली और एनसीआर का वायु गुणवत्ता सूचकांक अधिकांश स्थानों पर बहुत खराब श्रेणी में रह सकता है।हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में घना कोहरा छा सकता है।हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा के पश्चिमी भाग और उत्तरी राजस्थान में एक या दो स्थानों पर शीतलहर की स्थिति बन सकती है।



Two killed as Pakistani Taliban militants take hostages at counter-terrorism centre in Khyber Pakhtunkhwa

Loans worth Rs 10,09,511 written off in last five financial years: Sitharaman

'Should I step down as head of Twitter?' Musk asks in Twitter poll

Just two judges cannot decide on same sex marriage: Sushil Modi in RS

Bharat Jodo Yatra to reach Delhi on Saturday

Messi wins World Cup, Argentina beats France on penalties

CBI arrests GST superintendent in Rs 10 lakh bribery case

India's expectation from Pakistanis never very high: Jaishankar on Pak FM's personal attack against Modi

Delhi court to hear actor Nora Fatehi's defamation complaint against Jacqueline Fernandez on Jan 21

Smriti Irani comes to Amethi only to show 'latkas, jhatkas': Cong leader Ajay Rai

EAM Jaishankar takes on Rahul Gandhi; objects to use of term 'pitai' for jawans

In market of hatred, open up shops to spread love like me: Rahul Gandhi to BJP leaders criticising him

Govt will face trouble if demands not met: Farmers at BKS-sponsored 'Kisan Garjana' rally

Messi's victory celebrations in Kerala takes violent turn, teen dies

Amid row, ruling BJP unveils Veer Savarkar's photo in K'taka Assembly

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

52 सेकेंड के लिए थम जाएगा पूरा लखनऊ शहर

जन्मदिन का केक खाने से 10 साल की बच्ची की मौत, ऑनलाइन किया था ऑर्डर