यूपी में निकाय चुनाव को लेकर फैसला आज
यूपी में निकाय चुनाव को लेकर
आज हाई कोर्ट सुना सकता है बड़ा फैसला। ओबीसी आरक्षण को लेकर कोर्ट में सुनवाई चल रही
है। हाईकोर्ट में दायर याचिकाओं के पक्षकारों को सोमवार को उपलब्ध कराए गए जवाबी हलफनामे
में सरकार ने कहा है कि 2017 में हुए अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के सर्वे को आरक्षण
का आधार माना जाए। इसी सर्वे को ट्रिपल टेस्ट माना जाए। शहरी विकास विभाग के सचिव रंजन
कुमार ने हलफनामे में कहा है कि ट्रांसजेंडर्स को चुनाव में आरक्षण नहीं दिया जा सकता।
दिल्ली-यूपी से
बिहार तक
घने कोहरे
की चादर,
उत्तर भारत
में शीतलहर
का अलर्ट।
24 दिसंबर तक हरियाणा, चंडीगढ़ और
दिल्ली में
घना कोहरा
और शीतलहर
के आसार।
आज और
कल अधिकतम
तापमान 21 से 22 डिग्री के बीच
और न्यूनतम
तापमान 6 डिग्री
के बीच
रहने का
अनुमान है।
ज्ञानवापी विवाद विवाद
में सभी
मामलों को
जिला अदालत
में क्लब
करने पर
आज सुनवाई
होगी. चार
वादी महिलाओं
लक्ष्मी देवी,
सीता साहू
मंजू व्यास
व रेखा
पाठक की
ओर से
जिला अदालत
में सभी
मामलों को
एक साथ
सुनने के
लिए याचिका
दायर की
गई है.
मामले में
आज, बुधवार
को दोपहर
2 बजे से
जिला जज
डॉ. एके
विश्वेश सुनवाई
करेंगे.
चीन में कोविड
पाबंदियों में ढील के बाद
कोरोना ने
फिर से
कहर बरपाना
शुरू कर
दिया है।
अस्पतालों में मरीजों की संख्या
में 95% तक
इजाफा हुआ
है। आलम
यह है
कि कोविड
मरीजों के
लिए बेड
और हेल्थ
वर्कर कम
पड़ गए
हैं। फर्श
पर लिटाकर
इलाज किया
जा रहा
है। दवाएं
नहीं हैं।
सोशल मीडिया
में सामने
आ रहे
विडियो में
दावा किया
गया है
कि रोज
सैकड़ों मरीज
दम तोड़
रहे हैं।
अस्पतालों में शव रखने की
जगह नहीं
बची है।
फ्यूनरल होम
में अंतिम
संस्कार के
लिए लंबी-लंबी कतारें
लग रहीं
हैं। अमेरिकी
साइंटिस्ट एरिक फेगल-डिंग ने
चेताया है
कि 90 दिन
में चीन
की 60% आबादी
कोरोना से
संक्रमित हो
सकती है।
जापान, दक्षिण
कोरिया, ब्राजील,
चीन और
अमेरिका में
कोविड-19 मामलों
में ताजा
उछाल के
बीच केंद्रीय
स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया आज
सुबह 11 बजे
महामारी की
स्थिति की
समीक्षा करेंगे।
इससे पहले,
मंगलवार को
स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी राज्यों
और केंद्र
शासित प्रदेशों
से नए
वेरिएंट पर
नज़र रखने
के लिए
सकारात्मक नमूनों के पूरे जीनोम
अनुक्रमण को
बढ़ाने का
आग्रह किया
था।
कांग्रेस अध्यक्ष और
राज्यसभा में
नेता विपक्ष
मल्लिकार्जुन खरगे के बयान पर
मंगलवार को
संसद के
दोनों सदनों
में बीजेपी
के सांसदों
ने माफी
की मांग
की। बीजेपी
सांसदों ने
आरोप लगाया
कि खरगे
का भाषण
अभद्र था।
उन्होंने बेबुनियाद
दावे किए।
राजस्थान के
अलवर में
खरगे ने
जनसभा में
कहा था
कि देश
के खातिर
हमारी पार्टी
के नेताओं
ने जान
दी, तुम
(बीजेपी) ने
क्या किया?
आपके घर
देश के
लिए कोई
कुत्ता भी
मरा है?
नहीं...।
राज्यसभा में
नेता सदन
पीयूष गोयल
ने मुद्दा
उठाया। इस
पर खरगे
ने कहा
कि मैंने
बाहर जो
कहा, अगर
यहां दोहराऊंगा
तो इन
लोगों के
लिए बहुत
मुश्किल हो
जाएगी, क्योंकि
आजादी के
वक्त माफी
मांगने वाले
लोग आजादी
के लिए
लड़ने वालों
से माफी
मांगने की
बात कर
रहे हैं।
कांग्रेस नेता राहुल
गांधी की
भारत जोड़ो
यात्रा बुधवार
सुबह राजस्थान
के अलवर
के नौगांवा
कस्बे से
होती हुई
मुंडाका बॉर्डर
से हरियाणा
में प्रवेश
करेगी। राहुल
मुंडाका गांव
में जनसभा
को संबोधित
करेंगे। नूंह
जिले में
गुड़गांव-अलवर
हाइवे पर
ट्रैफिक डायवर्ट
होगा। यात्रा
शुक्रवार को
फरीदाबाद पहुंचेगी।
शनिवार को
बदरपुर बॉर्डर
से दिल्ली
में एंट्री
होगी।
लिव-इन पार्टनर
आफताब पूनावाला
के खिलाफ
श्रद्धा की
शिकायत पर
महाराष्ट्र की मीरा-भायंदर पुलिस
ने कार्रवाई
क्यों नहीं
की, इसकी
जांच SIT करेगी।
महाराष्ट्र के डिप्टी CM देवेंद्र फडणवीस
ने मंगलवार
को विधानसभा
में यह
ऐलान किया।
फडणवीस ने
कहा कि
श्रद्धा की
शिकायत वापस
लेने के
पीछे क्या
पुलिस पर
कोई दबाव
था। इसकी
जांच होगी।
दिल्ली आने
से पहले
श्रद्धा और
आफताब मुंबई
के वसई
में रहते
थे। श्रद्धा
ने नवंबर
2020 में पुलिस
से शिकायत
की थी
कि आफताब
टुकड़े-टुकड़े
करने की
धमकी दे
रहा है।
पुलिस ने
कहा था
कि कार्रवाई
इसलिए नहीं
की थी
कि श्रद्धा
ने बाद
में कहा
था अब
शिकायत नहीं
है।
यूपी के मदरसों
में साप्ताहिक
अवकाश में
बदलाव, अब
शुक्रवार की
जगह रविवार
को होगी
छुट्टी
मेघालय में भूकंप
के झटके,
रिक्टर स्केल
पर 3.3 मापी
गई तीव्रता
डिप्टी सीएम तेजस्वी
यादव ने
पटना में
देर रात
रैन बसेरों
का औचक
निरीक्षण किया
अजय टेनी से
जुड़े प्रभात
गुप्ता मर्डर
केस पर
आज सुनवाई
करेगी इलाहाबाद
हाईकोर्ट
यूपी नगर निकाय
को लेकर
इलाहाबाद HC की लखनऊ पीठ में
सुनवाई आज
दुनियाभर में कोरोना
के केस
बढ़ने से
भारत सरकार
अलर्ट, आज
स्वास्थ्य मंत्री करेंगे रिव्यू मीटिंग
उत्तरी कैलिफोर्निया में
भूकंप के
तेज झटके,
रिक्टर स्केल
पर 6.4 रही
तीव्रता
मुरादाबाद: इमरान प्रतापगढ़ी
के खिलाफ
वारंट ज़ारी,
कोर्ट में
गैर हाजिर
रहने का
आरोप
दिल्ली-NCR में सर्दी
का सितम
जारी, गाजियाबाद
में 9 बजे
से खुलेंगे
स्कूल
चंडीगढ़, वाराणसी और
लखनऊ में
खराब मौसम
के कारण
फ्लाइटें दिल्ली
डायवर्ट हुईं
आज राहुल गाधी
की भारत
जोड़ों यात्रा
राजस्थान से
हरियाणा में
लेगी प्रवेश
जम्मू-कश्मीर के
शोपियां में
मंगलवार को
सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैबा
के तीन
आतंकियों को
मार गिराया।
पुलिस ने
कहा कि
लतीफ लोन
नाम का
आतंकी कश्मीरी
पंडित पूरन
कृष्ण भट
की हत्या
में शामिल
था। उमर
नाजिर ने
नेपाल के
तिल बहादुर
थापा की
हत्या की
थी।
दिल्ली के LG विनय
सक्सेना ने
चीफ सेक्रेटरी
को आम
आदमी पार्टी
(AAP) से 97 करोड़ ब्याज समेत वसूलने
का आदेश
दिया है।
एलजी ऑफिस
के सूत्रों
का कहना
है कि
AAP के विज्ञापनों
को सरकारी
विज्ञापनों की तरह छपवाया गया।
दावा किया
गया है
कि सुप्रीम
कोर्ट और
हाई कोर्ट
के आदेश
पर सरकारी
विज्ञापनों के कंटेंट को रेगुलेट
करने के
लिए केंद्रीय
सूचना और
प्रसारण मंत्रालय
की कमिटी
ने जो
निर्देश जारी
किए हैं,
उनका भी
उल्लंघन किया
गया। AAP के
प्रमुख प्रवक्ता
सौरभ भारद्वाज
ने कहा
कि LG को
ऐसा निर्देश
देने का
कोई अधिकार
नहीं है।
एलजी साहब
सबकुछ BJP के निर्देश पर ही
कर रहे
हैं।
रेलवे में TTE की
जॉब दिलाने
के नाम
पर ठगी
की गई।
आरोपियों ने
तमिलनाडु के
28 युवकों को एक महीने तक
नई दिल्ली
रेलवे स्टेशन
पर ट्रेन
के डिब्बों
को गिनने
का काम
सौंपा। इस
ट्रेनिंग के
बाद ठगी
का पता
चला। आरोपियों
ने 2.67 करोड़
की ठगी
की। पुलिस
ने मुकदमा
दर्ज कर
लिया है।
शिकायतकर्ता एम. सुब्बुसामी का आरोप
है कि
कोयंबटूर निवासी
शिवरमन से
दिल्ली में
एक सांसद
के फ्लैट
पर जॉब
को लेकर
लेन-देन
की बात
हुई थी।
शिवरमन ने
विकास राणा
से मिलवाया
था, उसने
खुद को
नॉर्दर्न रेलवे
में डिप्टी
डायरेक्टर बताया था।
बिहार में नीतीश
सरकार ने
पुलिस विभाग
में सीधी
भर्ती के
लिए स्वीकृति
दी। बढ़ती
जनसंख्या के
मद्देनजर सीधी
नियुक्ति के
48 हजार 447 पद और द्वितीय चरण
के 19 हजार
288 पद समेत
कुल 67 हजार
735 पदों के
सृजन की
स्वीकृति दी
गई है।
एनडीए, सीडीएस परीक्षाओं
के लिए
अधिसूचना यूपीएससी
आज करेगा
जारी, आवेदन
10 जनवरी तक
किए जा
सकेंगे।
शेयर बाजार की
चाल सुस्त।
सप्ताह के
दूसरे कारोबारी
दिन भारतीय
शेयर बाजार
में दिखी
गिरावट। आज
यूरोपीय और
एशियाई बाजारों
में मिलाजुला
असर।
ईरान के
नामचीन प्रोफ़ेशनल
फ़ुटबॉलर आमिर
नस्र-अज़ादानी
26 साल के
हैं. हाल
में उन्होंने
देश में
सरकार विरोधी
प्रदर्शनों में हिस्सा लिया था.अब उन्हें
फांसी की
सज़ा सुनाई
जा सकती
है.उन
पर महिला
के हक़
में खड़े
होने के
लिए नहीं
बल्कि एक
ऐसे हथियारबंद
ग्रुप का
सदस्य होने
की सज़ा
सुनाई जाएगी
जो 16 नवंबर
को इसफ़हान
में तीन
सुरक्षाकर्मियों की मौत के लिए
ज़िम्मेदार था. दावा किया है
कि आमिर
ने अपना
जुर्म कबूल
कर लिया
है. अधिकारियों
का कहना
है कि
उनके पास
सीसीटीवी फुटेज
के अलावा
और भी
कई सबूत
हैं जो
आमिर समेत
नौ लोगों
को दोषी
साबित करने
के लिए
पर्याप्त हैं.फ़िलहाल सज़ा
का एलान
नहीं हुआ
है. ईरान
के क़ानून
के मुताबिक़
अगर उन
पर हथियार
इस्तेमाल करने
का जुर्म
साबित हुआ
तो उन्हें
मौत की
सज़ा होगी.
ईरान के
भीतर और
बाहर, आमिर
की हिमायत
में सोशल
मीडिया अभियान
चलाया जा
रहा है.
लोग आमिर
नस्र-अज़ादानी
का समर्थन
करते हुए
उनके पक्ष
में मत
रख रहे
हैंमुक़दमा ख़त्म होने आमिर नस्र-अज़ादानी को
मौत की
सज़ा सुनाई
जा सकती
है. ईरान
के इस्लामिक
रिपब्लिक की
न्याय व्यवस्था
में एक
अपराध है
जिसे मोहारेबेह
कहा जाता
है.17 नवंबर
2022 को ईरान
में चल
रहे प्रदर्शनों
के बीच
कर्नल इस्माइल
चराग़ी की
मौत की
ख़बर आई
थी. तीन
दिन बाद
यानी 20 नवंबर
को ईरान
के सरकारी
ब्रॉडकास्टर आईरिब ने एक वीडियो
जारी किया
था जिसमें
तीन लोगों
ने चराग़ी
की मौत
का ज़िम्मा
अपने अज़ादानी ने सरकार के ख़िलाफ़
प्रदर्शनों में हिस्सा तो लिया
था पर
कर्नल के
क़त्ल में
शामिल होने
की बात
कोरी झूठ
है क्योंकि
हत्या के
वक़्त वो
वहां थे
ही नहीं.
हाल के
हफ़्तों में
ईरान में
दो लोगों
को सरकार
विरोधी प्रदर्शनों
में हिस्सा
लेने के
लिए फांसी
दी गई
है.प्रदर्शनों
की अगुवाई
महिलाएं कर
रही हैं
और इनकी
शुरुआत महसा
आमिनी नाम
की 22 वर्षीय
महिला की
कस्टडी में
हुई मौत
के बाद
शुरू हुई
थी.महसा
आमिनी की
मौत 13 सितंबर
को हुई
थी. उन्हें
ढंग से
हिजाब न
पहनने पर
गिरफ़्तार किया गया था.ईरान
के हालात
की ही
वजह से
क़तर में
हुए वर्ल्ड
कप में
हिस्सा लेने
गई टीम
ने इंग्लैंड
के ख़िलाफ़
अपने पहले
मैच में
देश का
राष्ट्रगान नहीं गाया था.
पिछले 24 घंटों के
दौरान, अंडमान
और निकोबार
के दक्षिणी
द्वीपों पर
एक या
दो भारी
बारिश के
साथ हल्की
बारिश हुई।दक्षिण
केरल और
तमिलनाडु के
दक्षिणी हिस्सों
में हल्की
बारिश और
असम में
एक या
दो स्थानों
पर हल्की
बारिश हुई।घने
कोहरे की
चादर पंजाब
से लेकर
उत्तर प्रदेश,
हरियाणा और
दिल्ली तक
गंगा के
मैदानी इलाकों
में देखी
गई।दिल्ली और एनसीआर का वायु
गुणवत्ता सूचकांक
बेहद खराब
से गंभीर
श्रेणी में
रहा।अगले 24 घंटों के दौरान, दिल्ली
और हरियाणा
में पंजाब
से लेकर
उत्तर प्रदेश
तक भारत
गंगा के
मैदानी इलाकों
में घने
कोहरे की
संभावना है।अंडमान
और निकोबार
द्वीप समूह
के दक्षिणी
हिस्सों में
हल्की से
मध्यम बारिश
के साथ
एक या
दो भारी
बारिश संभव
है।तटीय तमिलनाडु
में हल्की
बारिश के
साथ एक
या दो
मध्यम बारिश
हो सकती
है।आंतरिक तमिलनाडु, केरल, लक्षद्वीप और
असम और
अरुणाचल प्रदेश
में एक
या दो
स्थानों पर
हल्की बारिश
संभव है।
ASI asked to pay water & property tax on Taj Mahal by
Agra Municipal Corporation
Delhi LG has no power to pass such order: AAP on direction
to pay Rs 97 Cr for 'political ads'
Dense fog engulfs Delhi, road traffic, trains affected
Sexual harassment has potential to cause mental trauma,
dictate child's thought process for years: HC
Encounter in J-K's Shopian, 3 Lashkar terrorists killed
PM Modi asks BJP MPs to work to promote millets, sports
Sisodia approves Rs 3.86-crore project to beautify, develop
Shankar Road
Bharat Jodo Yatra concludes its Rajasthan leg, covers 485 km
in 15 days
Union minister Irani questions WEF's gender gap assessment
which ranked India at 135th place
Indian Navy gets 5th Scorpene-class submarine Vagir
BJP, Opposition exchange heated words in RS over Kharge's
remarks
Delhi L-G directs chief secy to recover Rs 97 crore from AAP
for political advertisements
Delhi court posts for Dec 22 Jacqueline Fernandez's plea for
travelling abroad
NCW summons Cong leader over 'misogynistic' remark against
Smriti Irani
Winter session likely to conclude on Dec 23
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें