'वीर बाल दिवस', प्रधानमंत्री मोदी रहेंगे मौजूद
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू सोमवार
को पर्यटन विभाग की ‘प्रसाद’ परियोजना का उद्घाटन करने के लिए आंध्र प्रदेश के नंदयाल
जिले में श्रीशैलम मंदिर आयेंगी। अधिकारियों ने रविवार को बताया कि मुर्मू हैदराबाद
से हेलीकॉप्टर से मंदिरों के शहर पहुंचेंगी।
दुनिया के कुछ हिस्सों में कोविड-19
के मामले तेजी से बढ़ने और देश में ओमीक्रोन के उपस्वरूप बीएफ.7 के मामले सामने आने
के मद्देनजर कर्नाटक सरकार नये साल के जश्न सहित आने वाले दिनों के लिए सोमवार को एहतियाती
उपायों एवं दिशानिर्देशों पर निर्णय ले सकती है।
चीन में कोरोना को लेकर संपूर्ण
लॉकडाउन लगाया जा सकता है। चीन के पूर्वी प्रांत झेजियांग में रोज लगभग 10 लाख कोरोना
के केस सामने आ रहे हैं। एक्सपर्ट्स का कहना है कि आने वाले दिनों में मामले दोगुने
हो सकते हैं। बिगड़ते हालात के बीच चीन के ‘सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन
ने रविवार को कहा कि पांच दिनों से कोरोना से कोई मौत की सूचना नहीं है। राष्ट्रीय
स्वास्थ्य आयोग ने भी कोविड डेटा पब्लिश करना बंद कर दिया है।
देश में रविवार को कोरोना संक्रमण
के 227 नए मामले सामने आए। एक्सपर्ट्स का कहना है कि अभी देश में कोरोना की स्थिति
पूरी तरह से काबू में है। इस बीच, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुनियाभर में बढ़ते
कोरोना के मामलों को लेकर देशवासियों को रविवार को सतर्क, सुरक्षित और सावधान रहने
की सलाह दी। उधर, स्वास्थ्य मंत्रालय कोरोना की स्थिति की लगातार निगरानी कर रहा है।
इस हफ्ते केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री की अध्यक्षता में एक्सपर्ट्स के साथ एक और अहम
मीटिंग होगी।
पंजाब: अमृतसर में बॉर्डर पर
BSF ने ड्रोन मार गिराया
अमेरिका के कई शहरों में बर्फीले
तूफान और ठंड से मरने वालों की संख्या 26 पहुंची
तमिलनाडु: मदुरै से कुंभकोणम
जा रही 24 लोगों से भरी पैसेंजर वैन हादसे का शिकार हुई
J-K: शोपियां में आतंकियों ने
आम नागरिक पर की फायरिंग, बाल-बाल बचा
तुनिशा शर्मा की मौत को महाराष्ट्र
के मंत्री गिरीश महाजन ने बताया लव जिहाद
राजस्थान शिक्षक भर्ती पेपर लीक
मामले में अबतक 55 गिरफ्तार: उदयपुर SP
पाकिस्तान में अमेरिका के बाद
ब्रिटेन ने भी अपने दूतावास के कर्मचारियों को अलर्ट किया
नेपाल के नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री
प्रचंड को PM मोदी ने ट्वीट कर दी बधाई.
गुरु गोबिंद सिंह
जी के
छोटे साहिबज़ादों,
बाबा ज़ोरावर
सिंह और
बाबा फ़तेह
सिंह और
माता गुजरी
के असाधारण
साहस और
बलिदान को
याद करते
हुए भारत
सरकार 26 दिसंबर
को दिल्ली
सहित देश-विदेश में
'वीर बाल
दिवस' मना
रही है.इस कार्यक्रम
में ख़ुद
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद
रहेंगे. प्रधानमंत्री
कार्यालय की
ओर से
दी गई
जानकारी के
मुताबिक़ नरेंद्र
मोदी 26 दिसंबर,
2022 को दोपहर
12:30 बजे मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम,
दिल्ली में
'वीर बाल
दिवस' के
अवसर पर
आयोजित कार्यक्रम
में भाग
लेंगे.कार्यक्रम
के दौरान,
प्रधानमंत्री लगभग तीन सौ बाल
कीर्तनियों द्वारा प्रस्तुत किए जाने
वाले 'शबद
कीर्तन' में
भी शामिल
होंगे.इस
मौके पर
प्रधानमंत्री दिल्ली में लगभग तीन
हज़ार बच्चों
द्वारा मार्च-पास्ट को
झंडा दिखाकर
रवाना करेंगे.
इसके अलावा
संस्कृति मंत्रालय
की ओर
से एक
विशेष डिजिटल
प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी. शिरोमणि
गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सदस्य
गुरबचन सिंह
ग्रेवाल ने
25 दिसंबर की शाम को मीडिया
से कहा,
"मोदी सरकार ने 26 दिसंबर को
'वीर बाल
दिवस' मनाने
का एलान
किया है,
जबकि शिरोमणि
गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी ने पत्राचार
के ज़रिए
इस नाम
पर एतराज़
जताया था.""शिरोमणि कमेटी
ने कहा
था कि
जब 'वीर
बाल दिवस'
नाम लिया
जाता है
तो साहिबज़ादों
का नाम
और उनके
बलिदान का
ज़िक्र नहीं
आता. इस
नाम में
साहिबज़ादों और शहादत शब्द जोड़ने
की मांग
की गई
थी. सरकार
द्वारा ऐसा
करने के
संकेत भी
दिए गए
थे, लेकिन
ऐसा नहीं
किया गया."ग्रेवाल ने
कहा, "शिरोमणि कमेटी तो एतराज़
ज़ाहिर कर
चुकी है,
लेकिन दिल्ली
गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सदस्यों
जो इन
दिनों भाजपा
के साथ
चल रहे
हैं, उन्होंने
सब कुछ
जानते हुए
भी इस
मसले पर
स्टैंड नहीं
लिया, जो
बहुत दु:खद है."
लेकिन कई
धार्मिक और
राजनीतिक नेताओं
ने भी
प्रधानमंत्री के इस फ़ैसले की
तारीफ़ भी
की थी.
प्रधानमंत्री के इस एलान के
बाद तरह-तरह की
प्रतिक्रियाएं सामने आई थीं.प्रधानमंत्री
नरेंद्र मोदी
ने 9 जनवरी
को श्री
गुरु गोबिंद
सिंह जी
के प्रकाश
पर्व के
अवसर पर
युवा साहिबज़ादों
की शहादत
को याद
करने के
लिए 26 दिसंबर
को 'वीर
बाल दिवस'
घोषित किया
था.इस
जानकारी को
एक ट्वीट
के माध्यम
से साझा
करते हुए,
प्रधानमंत्री ने लिखा था, "आज,
श्री गुरु
गोबिंद सिंह
जी के
प्रकाश पर्व
के शुभ
अवसर पर,
मुझे यह
घोषणा करते
हुए गर्व
हो रहा
है कि
इस वर्ष
से 26 दिसंबर
'वीर बाल
दिवस' के
रूप में
मनाया जाएगा.
यह साहिबज़ादों
के साहस
और न्याय
के प्रति
उनकी निष्ठा
के लिए
एक उपयुक्त
श्रद्धांजलि है."उन्होंने लिखा, "वीर
बाल दिवस
उसी दिन
मनाया जाएगा
जिस दिन
साहिबज़ादा ज़ोरावर सिंह जी और
साहिबज़ादा फ़तेह सिंह जी ने
शहादत दी
थी. इन
दोनों महापुरुषों
ने धर्म
के महान
सिद्धांतों से विचलित होने की
बजाय मृत्यु
को प्राथमिकता
दी." शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी
की सदस्य
किरणजोत कौर
ने शहीद
दिवस को
दिन का
नाम देने
की जगह
स्कूलों के
पाठ्यक्रम में शामिल कराने की
मांग की
थी.दमदमी
टकसाल के
प्रधान हरनाम
सिंह खालसा
ने 26 दिसंबर
को साहिबज़ादों
के साहस
और शौर्य
का जश्न
मनाने के
लिए देश
भर में
सार्वजनिक अवकाश घोषित कर 'वीर
बाल दिवस'
मनाने के
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फ़ैसले
की सराहना
की थी.उन्होंने इसके
लिए प्रधानमंत्री
को धन्यवाद
भी दिया
था. दमदमी
टकसाल प्रमुख
के मुताबिक़,
प्रधानमंत्री के इस क़दम से
देश का
सिर ऊंचा
हुआ है.वहीं दिल्ली
सिख गुरुद्वारा
प्रबंध कमेटी
के पूर्व
अध्यक्ष और
भाजपा नेता
मनजिंदर सिंह
सिरसा ने
प्रधानमंत्री की घोषणा का स्वागत
करते हुए
कहा था
कि देश
और दुनिया
साहिबज़ादों की शहादत के इतिहास
को जानेगी.
पंजाब के
पूर्व मुख्यमंत्री
कैप्टन अमरिंदर
सिंह ने
भी इस
घोषणा का
स्वागत करते
हुए ट्वीट
किया था,
''26 दिसंबर को 'वीर बाल दिवस'
के रूप
में मनाने
के प्रधानमंत्री
नरेंद्र मोदी
के फ़ैसले
का मैं
स्वागत करता
हूं.''वहीं
गुरु नानक
देव यूनिवर्सिटी
में श्री
गुरु ग्रंथ
साहिब स्टडी
सेंटर के
निदेशक डॉक्टर
अमरजीत सिंह
ने कहा,
"मैं भारत सरकार के इस
फ़ैसले की
सराहना करता
हूं. इस
तरह की
घोषणा से
सिख इतिहास
के बारे
में ज्ञान
बढ़ेगा. उस
बलिदान ने
इतिहास बदल
दिया और
अगर भारत
सरकार इसे
पहचान रही
है तो
इसका स्वागत
किया जाना
चाहिए." सिख इतिहास में पौष
या पूस
का महीना
(दिसंबर के
मध्य से
शुरू) बहुत
दुखद होता
है. दसवें
गुरु साहिब
श्री गुरु
गोबिंद सिंह
जी के
परिवार का
बिछड़ना, साहिबज़ादों
और माता
गुजरी जी
की शहादत,
ये सारी
त्रासदी इसी
महीने में
हुई थी.17वीं शताब्दी
में पंजाब
के सरहिंद
सूबे में
नवाब वज़ीर
ख़ान ने
माता गुजरी
और छोटे
साहिबज़ादे बाबा ज़ोरावर सिंह और
बाबा फ़तेह
सिंह जी
को फ़तेहगढ़
साहिब की
ठंडी मीनार
में कै़द
कर दिया
था और
बाद में
छोटे साहिबज़ादे
बाबा ज़ोरावर
सिंह जी
और बाबा
फ़तेह सिंह
जी को
दीवार में
ज़िंदा दफ़्न
कर दिया
था.
पुष्प कमल दहल
उर्फ प्रचंड
होंगे नेपाल
के नए
प्रधानमंत्री। विपक्षी पार्टी CPN (UML)
के अध्यक्ष
केपी शर्मा
ओली और
दूसरी छोटी
पार्टियों ने प्रचंड को समर्थन
दिया। प्रचंड
और ओली
के बीच
बारी-बारी
से सत्ता
संभालने की
सहमति बनी
है। समझौते
के तहत
शुरुआती ढाई
साल तक
प्रचंड PM रहेंगे। इसके बाद ओली
की पार्टी
CPN-UML सत्ता संभालेगी। प्रचंड सोमवार शाम
4 बजे शपथ
लेंगे। वह
तीसरी बार
नेपाल के
प्रधानमंत्री बनेंगे।
भारत-चीन सीमा
विवाद के
बीच रक्षा
मंत्रालय ने
प्रलय मिसाइल
को चीन
और पाकिस्तान
से लगी
सीमा पर
तैनात करने
का फैसला
किया। रविवार
को मंत्रालय
ने आर्म्ड
फोर्सेज के
लिए 120 प्रलय
बैलिस्टिक मिसाइल खरीदने की योजना
को मंजूरी
दे दी।
ऐसा पहली
बार होगा,
जब किसी
बैलिस्टिक मिसाइल को स्ट्रैटेजिक कैंपेन
के तहत
तैनात किया
जाएगा। यह
मिसाइल 150 से 500 किलोमीटर तक अपने
टारगेट को
निशाना बना
सकती है।
कांग्रेस ने लगाया
आरोप, भारत
जोड़ो यात्रा
के दौरान
राहुल गांधी
से बातचीत
करने वालों
से आईबी
कर रही
पूछताछ। कांग्रेस
महासचिव जयराम
रमेश ने
दावा किया
है कि
जांच एजेंसी
आईबी यात्रा
में शामिल
हुए लोगों
से राहुल
गांधी को
सौंपे गए
ज्ञापन की
प्रति मांग
रही है।
कांग्रेस ने
पीएम नरेंद्र
मोदी और
अमित शाह
पर भी
निशाना साधा।
एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा
सुसाइड केस
में शीजान
मोहम्मद खान
को कोर्ट
ने 4 दिन
की पुलिस
रिमांड पर
भेजा। शनिवार
को खुदकुशी
के कुछ
ही घंटे
के बाद
तुनिषा की
मां की
शिकायत पर
शीजान को
पुलिस ने
गिरफ्तार कर
लिया था।
रविवार को
उसे वसई
कोर्ट में
पेश किया
गया, जहां
से उसे
पुलिस रिमांड
पर भेज
दिया गया।
पाकिस्तानी फौज के
काफिले पर
हमला। पांच
जवानों की
मौत, 6 घायल।
हमले की
जिम्मेदारी बलोच लिबरेशन आर्मी ने
ली है।
ये हमला
बलूचिस्तान के काहन में हुआ
है। इस
आईईडी अटैक
में मारे
गए पांच
जवानों में
उनके कमांडिंग
ऑफिसर कैप्टन
फहद भी
शामिल।
अमेरिका में बर्फीले
तूफान से
कम से
कम 26 लोगों
की मौत।
कई जगहों
पर बर्फबारी
में लोगों
के फंसे
होने से
मृतकों की
संख्या बढ़ने
की आशंका
है। बिजली
आपूर्ति बाधित
होने से
कई इलाकों
में घरों
और दुकानों
की बत्ती
गुल हो
गई है।
हरियाणा की मनोहर
लाल खट्टर
सरकार का
अनोखा फैसला।
राज्य में
शिक्षा का
स्तर सुधारने
के लिए
सरकार ने
मंदिर, मस्जिद
और गुरुद्वारों
से अपील
की है
कि सुबह-सुबह छात्रों
को उठाने
के लिए
अलार्म व्यवस्था
को अपनाया
जाए। धर्मस्थलों
पर लगे
लाउडस्पीकर से हर रोज सुबह
के समय
छात्रों को
जगाने के
लिए आवाज
दी जाएगी।
इस पहल
के माध्यम
से सरकार
छात्रों को
सुबह जल्दी
उठकर पढ़ने
के लिए
प्रोत्साहित करेगी।
हिमाचल प्रदेश के
पूर्व मुख्यमंत्री
और छह
बार के
विधायक जयराम
ठाकुर को
रविवार को
भारतीय जनता
पार्टी के
विधायक दल
का नेता
चुना गया।
संयुक्त अरब अमीरात
में लॉटरी
ने भारत
के एक
ड्राइवर की
जिंदगी बदल
दी है।
वीकली में
उसका 1.5 करोड़
दिरहम यानी
लगभग 33 करोड़
रुपए का
ईनाम निकला
है। लॉटरी
जीतने वाले
अजय ओगुला
31 साल के
हैं और
एक जूलरी
कंपनी के
लिए गाड़ी
चलाते हैं
हैं। ओगुला
मूल रूप
से दक्षिणी
भारत से
नाता रखते
हैं। वह
अपने गांव
से चार
साल पहले
यूएई गए
थे।
दो महिला टीचर्स
ने स्कूल
को ही
अखाड़ा बना
दिया। विद्यालय
परिसर में
वे आपस
में जा
भिड़ीं और
एक दूसरे
के साथ
धक्का-मुक्की
करने लगीं।
इस बीच,
माहौल इतना
तनाव वाला
हो गया
था कि
शुरुआत में
किसी ने
बीच-बचाव
करने की
कोशिश भी
न की।
यह पूरा
माजरा उत्तर
प्रदेश के
कासगंज में
बढ़ारी कलां
प्राइमरी स्कूल
का है।
यूपी के कुशीनगर
से इस
वक्त की
बड़ी खबर
सामने आ
रही है।
वहां पर
सद्दाम नाम
के एक
शख्स पर
मंदिर में
तोड़फोड़ करने
का आरोप
लगा है।
इस घटना
के बाद
इलाके में
तनाव का
माहौल है।
बांग्लादेश के खिलाफ
टेस्ट सीरीज़
जीतने के
बाद भारतीय
टीम श्रीलंका
के खिलाफ
टी20 सीरीज़
खेलेगी। इस
सीरीज़ की
शुरुआत 3 जनवरी
से होगी।
बीसीसीआई की
तरफ से
टीम का
ऐलान नहीं
किया है।
लेकिन तीन
मैचों की
इस सीरीज
को लेकर
माना जा
रहा है
कि केएल
राहुल को
टीम से
बाहर किया
जा सकता
है।
दिल्ली कैंटोनमेंट बोर्ड
(डीसीबी) ने
7वें सीपीसी
के लेवल-2
के अंतर्गत
जूनियर क्लर्क
के पदों
पर भर्ती
के लिए
नोटिफिकेशन जारी किया है।आवेदन की
आखिरी तारीख
13 जनवरी 2023 है। इन पदों के
लिए आवेदन
शुल्क 500 रुपये निर्धारित है। शुल्क
सभी कैटेगरी
के उम्मीदवारों
के लिए
समान है।
इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन
लिमिटेड में
अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती
की जा
रही है।
इन पदों
पर आवेदन
करने की
आखिरी तारीख
3 जनवरी, 2023 है। उम्मीदवार आईओसीएल की
ऑफिशियल वेबसाइट
iocl.com पर जाकर अप्लाई कर सकते
हैं।
लाल निशान में
खुले एशियाई
बाजार। यूरोपीय
मार्केट्स में भी नरमी। वहीं,
पिछले कारोबारी
सत्र में
गिरावट के
साथ बंद
हुए थे
सेंसेक्स और
निफ्टी।
पिछले 24 घंटों के
दौरान तटीय
तमिलनाडु में
हल्की से
मध्यम बारिश
हुई है।आंध्र
प्रदेश के
दक्षिणी तट,
बिहार के
कुछ हिस्सों,
दक्षिण-पूर्वी
उत्तर प्रदेश
और असम
के पूर्वी
हिस्सों में
हल्की बारिश
हुई।पंजाब और हरियाणा के कई
हिस्सों में
कोल्ड डे
से लेकर
कड़ाके की
ठंड की
स्थिति देखी
गई।हिमाचल प्रदेश और उत्तरी राजस्थान
के एक-दो स्थानों
पर शीत
लहर की
स्थिति रही।पंजाब
के कई
हिस्सों और
ओडिशा के
कुछ हिस्सों
के साथ-साथ उत्तर
पश्चिमी राजस्थान,
हरियाणा और
त्रिपुरा के
एक या
दो स्थानों
पर घना
से बहुत
घना कोहरा
छाया रहा।अगले
24 घंटों के
दौरान, दक्षिण
तमिलनाडु में
हल्की से
मध्यम बारिश
के साथ
एक या
दो बार
भारी बारिश
हो सकती
है।तमिलनाडु के शेष हिस्सों, आंध्र
प्रदेश के
दक्षिणी तट,
पूर्वी असम
और अरुणाचल
प्रदेश में
एक या
दो मध्यम
बारिश हो
सकती है।दक्षिण
आंतरिक कर्नाटक,
केरल, उत्तरी
नागालैंड और
पश्चिमी हिमालय
के कुछ
हिस्सों में
हल्की बारिश
संभव है।जम्मू-कश्मीर, हिमाचल
प्रदेश और
उत्तराखंड के ऊपरी इलाकों में
हल्की बर्फबारी
हो सकती
है।पंजाब और
हरियाणा के
कुछ हिस्सों
में कोल्ड
डे से
लेकर कड़ाके
की ठंड
की स्थिति
हो सकती
है।हिमाचल प्रदेश और उत्तरी राजस्थान
में एक
या दो
स्थानों पर
शीत लहर
की स्थिति
बन सकती
है।पंजाब के
कुछ हिस्सों
और ओडिशा
के कुछ
हिस्सों के
साथ-साथ
उत्तर पश्चिमी
राजस्थान, हरियाणा और त्रिपुरा में
एक या
दो स्थानों
पर घना
से बहुत
घना कोहरा
संभव है।
Blind students group joins
Bharat Jodo Yata -- to raise voice against unemployment, inflation, hate
Chalk out middle path to
address issues of Kashmiri Pandit staffers: Mehbooba Mufti to J-K admin
Videocon loan case: ICICI
Bank's ex-CEO Chanda Kochhar, her husband sent to CBI custody till Dec 26
Delhi Metro completes 20
years of operations, launches special exhibition
Mathura court orders survey
of Shahi Idgah from Jan 2
Centre asks states to
ensure availability of oxygen, functional life support equipment at hospitals
Adityanath condoles death
of army personnel in Sikkim
Goa gets busier as world
arrives to celebrate Christmas, New Year
Education in mother tongue
will increase students' ability to think, reason, analyse: Shah
Actor Tunisha Sharma
`commits suicide' on set of TV serial
Centre asks states to hold
mock drills at health facilities in view of global rise in Covid cases
'Kahaani Ghar Ghar Kii'
actor Rajeeta Kochhar dies at 70
Christmas inspires us to
treat each other with love and kindness: President Murmu
AAP challenges BJP to field
own candidate for MCD mayor post
PM Modi congratulates
Fiji's Sitiveni Rabuka
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें