आज देशभर के कोविड अस्पतालों का मॉक ड्रिल
देश में बढ़ा कोरोना का खतरा,
भारत आए 8 विदेशी कोरोना संक्रमित पाए गए। बिहार के गया एयरपोर्ट पर बैंकॉक के 3 और
म्यांमार के 1 शख्स की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वहीं दिल्ली एयरपोर्ट पर म्यांमार
से आए 4 विदेशियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। सभी के सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए
भेज दिए गए हैं।
दिल्ली में शीतलहर
का प्रकोप
जारी है,
आज सुबह
भी न्यूनतम
तापमान 7 डिग्री
सेल्सियस रिकॉर्ड
दर्ज किया
गया और
कोहरे की
वजह से
विजबिलिटी काफी कम रही।
पाकिस्तान से
आ रही
300 करोड़ की ड्रग्स को इंडियन
कोस्ट गार्ड
ने जब्त
कर लिया
है। गुजरात
में पाकिस्तानी
बोट से10
पाकिस्तानी नागरिकों की गिरफ्तारी भी
हुई है।
आज देशभर के कोविड अस्पतालों का मॉक ड्रिल होगा। स्वास्थ्यमंत्री मनसुख मांडविया राजधानी के सफदरजंग अस्पताल जाएंगे।भारत कोविड-19 मामलों से निपटने के लिए मंगलवार को अस्पतालों में ‘मॉक ड्रिल’ करेगा. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने सोमवार को कहा कि चीन और अन्य देशों में संक्रमण के मामलों में वृद्धि के बीच एहतियाती उपाय अपनाने होंगे. इसके तहत देश के कोविड अस्पतालों में आयोजित होने वाली ‘मॉक ड्रिल’ में राज्य के सभी स्वास्थ्य मंत्री अपने स्तर पर हिस्सा लेंगे. इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) के चिकित्सकों के साथ एक बैठक में उन्होंने कहा, ‘‘इस तरह की कवायद हमारी परिचालन तत्परता में मदद करेगी. यदि कोई कमी है तो इससे उसे दूर करने में मदद मिलेगी और इसके परिणामस्वरूप हमारी सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रतिक्रिया मजबूत होगी.’’केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि भारत में कोरोना वायरस के 196 नए मामले सामने आए हैं, जबकि अंडर ट्रीटमेंट वाले मामले मामूली रूप से बढ़कर 3,428 हो गए. मंत्री ने कहा कि वैश्विक स्तर पर कोविड के मामले बढ़ने के मद्देनजर देश के हवाईअड्डों पर कोविड-19 की बिना क्रम के जांच शुरू कर दी गई है. दूसरी ओर, बिहार के अधिकारियों ने कहा कि तीर्थयात्रा पर राज्य आए पांच विदेशी नागरिक कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं. इनमें से चार थाईलैंड से और एक म्यांमार से है. उन्होंने कहा कि हवाई अड्डे और गया रेलवे स्टेशन पर जांच बढ़ा दी गई है.उन्होंने कहा कि हफ्ते के अंत के दौरान कुल मिलाकर 33 विदेशियों की जांच की गई थी, जिनमें से चार महिला और एक पुरुष संक्रमित मिला. उन्होंने बताया कि 35 से 75 साल की उम्र के सभी संक्रमितों की हालत स्थिर है. वे जिस होटल में ठहरे हैं वहां उन्हें पृथक रखा गया है. उत्तर प्रदेश में हाल ही में चीन से लौटे एक व्यक्ति के संक्रमित पाए जाने के बाद, राज्य के स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक ने हाल ही में विदेश यात्रा से लौटे व्यक्तियों से सोमवार को, तब तक घर में रहने की अपील की, जब तक कि वे कोविड-19 की जांच नहीं करा लेते. उन्होंने कहा, ‘‘अगर किसी की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आती है, तो उन्हें तुरंत प्रशासन को सूचित करना चाहिए और हम सभी व्यवस्था करेंगे.’’दिल्ली सरकार ने आपातकालीन स्थितियों से निपटने की तैयारियों के तहत सामान्य दवाओं की खरीद के लिए अस्पतालों के लिए 104 करोड़ रुपये के बजट को मंजूरी दी है.
गुजरात में भारतीय
तट रक्षक
बलों (Indian Coast Gaurd) ने पाकिस्तान
की एक
और साजिश
का पर्दफाश
कर दिया
है। गुजरात
की समुद्री
सीमा के
नजदीक कोस्ट
गार्ड ने
एक पाकिस्तानी
नाव को
जब्त किया
है। इस
नाव में
हथियार और
ड्रग्स भरा
था। साथ
ही 10 पाकिस्तानी
नागरिक भी
पकड़े गए
हैं।
अमेरिका में बर्फीले
तूफान का
कहर, 2500 फ्लाइट्स रद्द
दिल्ली में शीतलहर
जारी, न्यूनतम
तापमान 7 डिग्री
सेल्सियस
नवंबर में जापान
की बेरोजगारी
दर गिरकर
2.5% हो गई
USA और ऑस्ट्रेलिया के
बाद सऊदी
अरब ने
पाकिस्तान में रह रहे नागरिकों
से सावधानी
बरतने को
कहा
उत्तर प्रदेश: बरेली
में ठंड
बढ़ने के
बाद रैन
बसेरों में
लोगों की
संख्या बढ़ी
पश्चिमी न्यूयॉर्क के
बफेलो क्षेत्र
में बर्फीले
तूफान से
मरने वालों
की संख्या
बढ़कर 27 हुई
सलमान खान का
57वां जन्मदिन
आज, केक
काटकर मनाया
जश्न
नेपाल सरकार: दहल
ने 3 डिप्टी
पीएम के
साथ 8 सदस्यीय
कैबिनेट बनाई.
पंजाब, हरियाणा-दिल्ली, उत्तरी
राजस्थान और पश्चिमी यूपी तक फैली घने कोहरे की परत
दिल्ली में शीतलहर और घने कोहरे
का प्रकोप जारी, 7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया न्यूनतम तापमान.
गया एयरपोर्ट पर मिले 4 विदेशी
कोरोना पॉजिटिव
आज का राशिफल 27 दिसंबर,
2022- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा
मिधानी की विशिष्ट इस्पात मिल
का उद्घाटन करेंगी राष्ट्रपति मुर्मू
विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास
कोष के लिए कोई योजना नहीं : खट्टर
महाराष्ट्र : जालना में कपड़े
की दुकान से 1.7 करोड़ रुपए की चोरी
दिल्ली के अस्पताल कोविड की तैयारी
की जांच के लिए मंगलवार को करेंगे ‘मॉक ड्रिल'
अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी
ने गृहमंत्री अमित शाह से की मुलाकात, सामने आई तस्वीर
गुजरात: विश्वविद्यालय में नमाज
पढ़ने का वीडियो वायरल, विरोध में VHP.
कनाडा : दुर्घटना में भारतीय
सिख समेत 4 लोगों की मौत
तुनिषा शर्मा हाईप्रोफाइल
सुसाइड मामले
में बड़ा
खुलासा हुआ।
पुलिस का
दावा है
कि पूछताछ
में शीजान
खान ने
उम्र और
धर्म की
वजह से
तुनिषा के
साथ ब्रेकअप
की बात
कुबूल की
है। आरोपी
ने बताया
कि श्रद्धा
मर्डर केस
भी उनका
रिश्ता टूटने
की वजह
था। शीजान
ने बताया
कि तुनिषा
ने पहले
भी आत्महत्या
करने की
कोशिश की
थी, लेकिन
तब उसने
बचा लिया
था। उधर,
वाल्वी पुलिस
ने लव
जिहाद एंगल
से भी
इस मामले
की जांच
शुरू कर
दी है।
श्रद्धा वॉकर हत्याकांड
में पुलिस
के हाथ
लगा अहम
सबूत। पुलिस
को एक
ऑडियो क्लिप
मिला है
जिसमें श्रद्धा
और आफताब
के बीच
झगड़े की
आवाज सुनी
जा सकती
है। पुलिस
इस ऑडियो
से आफताब
की आवाज
का मिलान
करने के
लिए उसका
वॉयस सैंपल
ले रही
है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
ने 'वीर
बाल दिवस'
पर आयोजित
कार्यक्रम में वीर साहिबजादों को
श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान
लोगों को
संबोधित करते
हुए उन्होंने
कहा कि-
औरंगजेब और
उसके लोग
गुरु गोविंद
सिंह के
बच्चों का
धर्म तलवार
के दम
पर बदलना
चाहते थे।
लेकिन, वीर
साहिबजादे किसी धमकी से डरे
नहीं, किसी
के सामने
झुके नहीं।
गौरतलब है
कि भारत
आज पहला
'वीर बाल
दिवस' मना
रहा है।
पुष्प कमल दहल
उर्फ प्रचंड
बने नेपाल
के नए
प्रधानमंत्री। उन्हें राष्ट्रपति विद्या देवी
भंडारी ने
आज शपथ
दिलाई। प्रचंड
तीसरी बार
नेपाल के
प्रधानमंत्री बने हैं। वह पहली
बार 2008 से
2009 और दूसरी
बार 2016 से
2017 में
वित्त मंत्री निर्मला
सीतारमण को
नई दिल्ली
में एम्स
अस्पताल (AIIMS) के प्राइवेट वार्ड में
रूटीन चेकअप
और पेट
में इन्फेक्शन
के लिए
भर्ती किया
गया। उन्हें
सोमवार को
दोपहर के
करीब 12 बजे
भर्ती कराया
गया है।।
मीडिया रिपोर्ट्स
के मुताबिक-
सीतारमण आज
ही अस्पताल
से डिस्चार्ज
हो सकती
हैं।
भोपाल से BJP सांसद
प्रज्ञा सिंह
ठाकुर का
विवादित बयान
सामने आया।
हिंदू समुदाय
से अपने
घरों में
हथियार रखने
के लिए
कहा। उन्होंने
कहा- हिंदुओं
को उन
पर और
उनकी गरिमा
पर हमला
करने वालों
को जवाब
देने का
अधिकार है।
यह विवादित
बयान उन्होंने
कर्नाटक के
शिवमोगा में
आयोजित हिंदू
जागरण वैदिक
के दक्षिण
क्षेत्र वार्षिक
सम्मेलन में
दिया है।
वीडियोकॉन लोन घोटाले
में ग्रुप
के पूर्व
MD वेणुगोपाल धूत को CBI ने अरेस्ट
किया। यह
कार्रवाई वीडियोकॉन
ग्रुप को
ICICI बैंक से नियमों के खिलाफ
लोन देने
के मामले
में की
गई है।
इससे पहले,
शुक्रवार शाम
को ICICI बैंक
की पूर्व
MD और CEO चंदा कोचर और उनके
पति दीपक
कोचर की
भी गिरफ्तारी
हुई थी।
अमेरिका में बर्फीला
तूफान मचा
रहा है
भारी तबाही।
देश के
50 में से
48 राज्यों के 20 करोड़ से ज्यादा
लोगों का
जीवन अस्त-व्यस्त। तूफान
से जुड़ी
घटनाओं में
अब तक
38 लोगों की
मौत हो
चुकी है।
इसका सबसे
ज्यादा असर
न्यूयॉर्क, नॉर्थ कैरोलिना, वर्जीनिया और
टेनेसी में
है।
असम में जंगली
हाथियों ने
दो लोगों
पर हमला
कर दिया,
जिसमें उनकी
मौत हो
गई। मीडिया
रिपोर्ट्स के मुताबिक- चराइदेव जिले
के पास
मंजुसरी चाय
बागान में
ये हमला
हुआ। सोमवार
की सुबह
खाने की
तलाश में
जंगली हाथियों
का झुंड
चाय बागान
में घुस
गया था।
मदर डेयरी ने
दिल्ली-एनसीआर
मार्केट में
बढ़ाई दूध
की कीमत।
मंगलवार से
दाम में
2 रुपए प्रति
लीटर की
बढ़ोतरी करने
का फैसला
किया है।
कीमत बढ़ाने
के पीछे
लागत में
बढ़ोतरी का
हवाला दिया
है। मदर
डेयरी ने
इस साल
5वीं बार
दूध के
दामों में
बढ़ोतरी की
है।
वीडियोकॉन लोन घोटाले
में घिरे
ग्रुप के
पूर्व एमडी
वेणुगोपाल धूत को CBI ने गिरफ्तार
किया। जांच
एजेंसी ने
ICICI बैंक की पूर्व MD और CEO चंदा
कोचर और
उनके पति
दीपक कोचर
को भी
हाल ही
में अरेस्ट
किया है।
आरोप है
कि जब
चंदा कोचर
आईसीआईसीआई बैंक की कमान संभाल
रही थीं,
तब उन्होंने
वीडियोकॉन ग्रुप को लोन दिया
था। बदले
में चंदा
के पति
दीपक कोचर
की कंपनी
को वीडियोकॉन
से निवेश
मिला था।
बिहार के पूर्व
मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव की
बढ़ सकती
हैं मुसीबतें।
केंद्रीय जांच
ब्यूरो (CBI) ने उनके खिलाफ भ्रष्टाचार
के मामले
में फिर
से जांच
शुरू की।
मामला रेलवे
परियोजनाओं में भ्रष्टाचार का है।
इस मामले
में सीबीआई
ने 2018 में
जांच शुरू
की थी।
मई 2021 में
जांच बंद
कर दी
गई थी।
अब फिर
से इस
मामले की
जांच खुल
रही है।
नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) के ग्राहकों के लिए पार्शियल विड्रॉल (आंशिक निकासी) नियम बदलने जा रहा है. इससे सरकारी क्षेत्र के ग्राहकों पर असर पड़ेगा. पीएफआरडीए की ओर से जारी नियमों के चलते केंद्र सरकार के सब्सक्राइबर्स, राज्य सरकार और केंद्रीय स्वायत्त निकायों के ग्राहकों को लाभ नहीं मिलेगा. जबकि, गैर सरकारी क्षेत्र के एनपीएस सब्सक्राइबर्स को आंशिक निकासी की सुविधा जारी रहेगी.पेंशन नियामक (PFRDA) ने कोविड-19 महामारी के मद्देनजर जनवरी 2021 में एनपीएस ग्राहकों को स्व-घोषणा (सेल्फ डेक्लरेशन) के माध्यम से आंशिक निकासी के लिए ऑनलाइन अनुरोध की अनुमति दी थी. अब महामारी से संबंधित कठिनाइयों को दूर करने के साथ PFRDA ने इसको बंद करने की बात कही है.पेंशन नियामक ने कहा है कि स्व-घोषणा के माध्यम से NPS से ऑनलाइन आंशिक निकासी की सुविधा नियम 1 जनवरी 2023 से बदलने जा रहा है. नए साल से सरकारी क्षेत्र के ग्राहकों के लिए यह सेवा उपलब्ध नहीं होगी. इससे केंद्र सरकार सब्सक्राइबर्स, राज्य सरकार और केंद्रीय स्वायत्त निकायों के कर्मचारी आंशिक निकासी का लाभ नहीं ले सकेंगे.आंशिक निकासी सुविधा सरकारी क्षेत्र लिए नहीं. पेंशन नियामक ने जनवरी 2021 में एक सर्कुलर जारी किया था, जिसमें उसने एनपीएस के तहत आंशिक रकम निकासी की अनुमति दी थी. तब कहा गया था कि कोविड महामारी से निपटने के लिए विशेष छूट के रूप में ग्राहकों के लिए स्व-घोषणा के माध्यम से आंशिक निकासी की अनुमति दी जा रही है. इससे तत्काल बैंक खाता सत्यापन के बाद ग्राहकों के ऑनलाइन अनुरोधों को सीआरए प्रणाली में सीधे मान्य किया गया था. पेंशन नियामक ने कहा है कि स्व-घोषणा प्रक्रिया के माध्यम से आंशिक निकासी की सुविधा गैर-सरकारी एनपीएस ग्राहकों के लिए उपलब्ध रहेगी. नियामक ने कहा कि एनपीएस निजी क्षेत्र से जुड़े सभी नागरिक और कॉर्पोरेट ग्राहक इस प्रक्रिया का उपयोग करना जारी रख सकते हैं.
पिछले 24 घंटों के
दौरान, तमिलनाडु
के कई
स्थानों पर
हल्की से
मध्यम बारिश
हुई और
दक्षिण तटीय
आंध्र प्रदेश,
पूर्वी असम
और अरुणाचल
प्रदेश के
कुछ हिस्सों
में हल्की
से मध्यम
बारिश हुई
है।रायलसीमा, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, केरल
और नागालैंड
में हल्की
बारिश हुई।पंजाब
में हरियाणा
के कुछ
हिस्सों में
और उत्तर
पश्चिमी राजस्थान
में एक
या दो
स्थानों पर
घना कोहरा
छाया रहा।दिल्ली,
पश्चिमी उत्तर
प्रदेश और
ओडिशा के
कुछ हिस्सों
में घना
कोहरा छाया
रहा।पंजाब, हरियाणा और दिल्ली में
कई स्थानों
पर कोल्ड
डे से
लेकर गंभीर
कोल्ड डे
की स्थिति
दर्ज की
गई और
जम्मू संभाग,
उत्तर-पश्चिम
राजस्थान और
पश्चिम उत्तर
प्रदेश के
कुछ हिस्सों
में कोल्ड
डे की
स्थिति रही।पंजाब,
हरियाणा, दिल्ली
और उत्तर
पश्चिमी राजस्थान
के कुछ
हिस्सों में
शीत लहर
की स्थिति
रही।अगले 3 से 4 दिनों के दौरान
पंजाब, हरियाणा,
उत्तरी राजस्थान,
पश्चिमी उत्तर
प्रदेश और
दिल्ली के
कुछ हिस्सों
में घना
कोहरा छा
सकता है।पंजाब,
हरियाणा, दिल्ली
उत्तरी राजस्थान,
हिमाचल प्रदेश
और उत्तराखंड
के कुछ
हिस्सों और
सौराष्ट्र और कच्छ में एक
या दो
स्थानों पर
शीत लहर
की स्थिति
संभव है।अगले
24 घंटों के
दौरान पंजाब
और हरियाणा
के कुछ
हिस्सों में
कोल्ड डे
की स्थिति
बन सकती
है।दक्षिण तमिलनाडु और केरल के
दक्षिणी हिस्सों
में हल्की
से मध्यम
बारिश संभव
है।बाकी तमिलनाडु,
रायलसीमा, आंध्र प्रदेश के दक्षिणी
तट और
केरल और
लक्षद्वीप के शेष हिस्सों में
हल्की से
मध्यम बारिश
हो सकती
है।अरुणाचल प्रदेश में हल्की से
मध्यम बर्फबारी
संभव है।जम्मू
कश्मीर, गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद,
लद्दाख, हिमाचल
प्रदेश और
उत्तराखंड में हल्की बर्फबारी हो
सकती है।
CBI arrests Venugopal Dhoot, Videocon Chairman in loan fraud
case
Centre should declare 'Karnataka-occupied Maharashtra' as
Union Territory: Uddhav Thackeray
China-returnee among 12 passengers test positive at B'luru
airport
Finance Minister Sitharaman admitted to AIIMS
Border row with K'taka: Maha will fight even for an inch of
land, says Fadnavis
Mehrauli murder: Aaftab taken to CBI forensic office for
voice sample collection
Himachal govt suspends functioning of staff selection
commission over recruitment exam paper leak
COVID-19: Karnataka govt mandates masks at certain places,
New Year celebration to end at 1 am
COVID-19: Mock drill across states, UTs on Tuesday to ensure
readiness of health facilities
Pak boat with crew, arms, and drugs intercepted off Gujarat
coast: ICG
Kashmiri Pandit employees should be transferred to Jammu
till situation improves in Valley: Azad
India needs to break free from narrow views of past to
achieve heights of success: PM
Delhi govt schools teachers to be deployed at IGI Airport to
enforce COVID protocol
Noida: Food delivery exec killed after car with 'district
judge' sticker hits his bike
PM Modi, UKrainian President Volodymyr Zelenskyy hold talks
over phone
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें