मैनपुरी संसदीय क्षेत्र में उपचुनाव
पीठ सूचना का
अधिकार (RTI) कार्यकर्ता अंजलि भारद्वाज की
उस याचिका
पर सुनवाई
कर रही
थी, जिसमें
दिल्ली उच्च
न्यायालय के
एक आदेश
को चुनौती
दी गई
है। दिल्ली
उच्च न्यायालय
ने उनकी
उस याचिका
को खारिज
कर दिया
था। कॉलेजियम
व्यवस्था को
बेपटरी न
किया जाए,
शीर्ष अदालत
ने कहा-
पूर्व न्यायाधीशों
के बयानों
पर टिप्पणी
नहीं. सुप्रीम
कोर्ट ने
शुक्रवार को
कहा कि
मौजूदा कॉलेजियम
प्रणाली को कुछ ऐसे
लोगों के
बयानों के
आधार पर
बेपटरी नहीं
की जानी
चाहिए जो
‘दूसरों के
कामकाज में
ज्यादा दिलचस्पी
रखते हों।’
इसके साथ
ही उसने
जोर दिया
कि सर्वोच्च
अदालत सबसे
पारदर्शी संस्थानों
में से
एक है।न्यायपालिका
के
भीतर कार्य
विभाजन और
न्यायाधीशों द्वारा संवैधानिक अदालतों में न्यायाधीशों की
नियुक्ति की मौजूदा व्यवस्था
को लेकर
सरकार के
साथ बढ़ते
विवाद के
बीच शीर्ष
अदालत ने कहा कि
वह कुछ
पूर्व न्यायाधीशों
के बयानों
पर कोई
टिप्पणी नहीं
करना चाहता
जो कभी
‘उच्चतम कॉलेजियम
के सदस्य
थे और
अब व्यवस्था
के बारे
में बोल
रहे हैं।न्यायमूर्ति
एमआर शाह
और न्यायमूर्ति
सीटी रविकुमार
की पीठ
ने कहा,
इन दिनों,
कॉलेजियम के
उस समय
के फैसलों
पर टिप्पणी
करना एक
फैशन बन
गया है,
जब वे
(पूर्व न्यायाधीश)
कॉलेजियम का
हिस्सा थे।
हम उनकी
टिप्पणियों पर कुछ भी नहीं
कहना चाहते
हैं। पीठ
ने कहा,
मौजूदा कॉलेजियम
प्रणाली जो
काम कर
रही है,
बेपटरी नहीं
होना चाहिए।
कॉलेजियम किसी
ऐसे व्यक्ति
के आधार
पर काम
नहीं करता,
जो दूसरों
के कामकाज
में ज्यादा
दिलचस्पी रखते
हों। कॉलेजियम
को अपने
कर्तव्यों के अनुसार काम करने
दें, हम
सबसे पारदर्शी
संस्थानों में से एक हैं।पीठ
सूचना का
अधिकार (RTI) कार्यकर्ता अंजलि भारद्वाज की
उस याचिका
पर सुनवाई
कर रही
थी, जिसमें
दिल्ली उच्च
न्यायालय के
एक आदेश
को चुनौती
दी गई
है। दिल्ली
उच्च न्यायालय
ने उनकी
उस याचिका
को खारिज
कर दिया
था, जिसमें
12 दिसंबर, 2018 को हुई ‘सुप्रीम कोर्ट
कालेजियम’ की बैठक के एजंडे
की मांग
की गई
थी, जब
उच्चतम न्यायालय
में कुछ
न्यायाधीशों की पदोन्नति को लेकर
कथित रूप
से कुछ
निर्णय लिए
गए थे।भारद्वाज
की ओर
से पेश
अधिवक्ता प्रशांत
भूषण ने
कहा कि
शीर्ष अदालत
के पूर्व
न्यायाधीश न्यायमूर्ति एमबी लोकुर, जो
2018 में कालेजियम
का हिस्सा
थे, ने
सार्वजनिक तौर पर कहा था
कि उस
वर्ष 12 दिसंबर
को कालेजियम
की बैठक
में लिए
गए फैसलों
को शीर्ष
अदालत की
वेबसाइट पर
अपलोड किया
जाना चाहिए
था।
राहुल गांधी की
भारत जोड़ो
यात्रा राजस्थान
में चार
दिसंबर को
झालावाड़ में
प्रवेश करेगी।
और वह
7 जिलों से
गुजरेगी। इस
दौरान राहुल
गांधी 15 दिन
तक राजस्थान
में रहेंगे।
इस दौरान
सबकी नजर
राजस्थान के
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सचिन
पायलट पर
रहेगी।
कांग्रेस से भाजपा
में आए
पंजाब के
पूर्व CM कैप्टन
अमरिंदर सिंह
और जयवीर
शेरगिल को
पार्टी अध्यक्ष
जेपी नड्डा
की टीम
में मिली
जगह। कांग्रेस
के प्रवक्ता
रहे शेरगिल
को भाजपा
ने अपना
राष्ट्रीय प्रवक्ता बनाया है। वहीं
कैप्टन अमरिंदर
सिंह, सुनिल
जाखड़ और
स्वतंत्रदेव सिंह को राष्ट्रीय कार्यसमिति
का सदस्य
नियुक्त किया
है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
ने कहा
कि 2014 में
उनके प्रधानमंत्री
पद संभालने
के बाद
से भारत
ने सऊदी
अरब जैसे
इस्लामी देशों
के साथ
मजबूत संबंध
कायम किए
हैं.
आजम खान के
खिलाफ दर्ज
हुआ एक
और मुकदमा,
महिलाओं के
खिलाफ 'आपत्तिजनक
टिप्पणी' देकर
फंसे सपा
नेता
जयराम रमेश का
बड़ा हमला-
ज्योतिरादित्य सिंधिया ‘24 कैरेट के गद्दार’,
कांग्रेस में
वापसी की
गुंजाइश नहीं
एक लड़की को
बेवजह मार
बॉयफ्रेंड से रचाई शादी, 4 लोगों
को और
मारना चाहती
थी, TV शो
देखकर बनाई
योजना
ED ने छत्तीसगढ़ के
CM की उप
सचिव सौम्या
चौरसिया को
किया गिरफ्तार,
जानें किस
मामले में
हुई कार्रवाई
अरविंद केजरीवाल ने
दिल्ली नगर
निगम चुनाव
से पहले
मतदाताओं से
'भ्रष्टाचार से ग्रस्त एमसीडी' को
साफ करने
के लिए
आम आदमी
पार्टी को
एक मौका
देने की
अपील की.
बैठक में पार्टी
के सभी
राष्ट्रीय पदाधिकारियों के अलावा सभी
राज्यों के
प्रभारी और
सह प्रभारी,
विभिन्न मोर्चां
के प्रभारी,
प्रदेश अध्यक्ष,
प्रदेशों के
संगठन महामंत्री
भी हिस्सा
लेंगे.
मुंबई में धारा
144 लागू कर
दी गई
है. मुंबई
पुलिस ने
गुरुवार शाम
देश की
आर्थिक राजधानी
में CRPC की
धारा 144 के
तहत निषेधाज्ञा
लागू की
है.
गुजरात विधानसभा के
लिए दूसरे
चरण का
चुनाव पांच
दिसंबर को
होना है,
उससे पहले
1 दिसंबर को
पहले चरण
में कुल
60 फीसद मतदान
हुआ जो
2017 के मुकाबले
8 फीसद कम
है। इन
सबके बीच
बीजेपी के
पूर्व सांसद
परेश रावल
का एक
बयान चर्चा
में है
जो उन्होंने
पहले चरण
के मतदान
से पहले
दिया था।
भारत की ख़ुफ़िया
एजेंसियों के सूत्रों के हवाले
से बड़ी
खबर निकलकर
सामने आ
रही है।
इंटरनेशनल सूत्रों के मुताबिक, भारत
की खुफिया
एजेंसियों को एक बड़ा इनपुट
मिला है।
कुख्यात और
इंटरनेशनल गैंगस्टर सिद्दूमूसेवाला हत्याकांड का
मास्टरमाइंड गोल्डी बरार को कैलिफ़ोर्निया
डिटेन कर
लिया गया
है। भारत
की सुरक्षा
एजेंसियों को यह जानकारी मिली
है कि
20 नवंबर को
या उसके
आसपास की
तारीख में
कैलिफ़ोर्निया में गोल्डी बरार को
पहले डिटेन
किया गया
और उसके
बाद उस
को डिटेन
किया गया
है।
लुधियाना कोर्ट ब्लास्ट
के आरोपी
हरप्रीत सिंह
को एनआईए
ने गिरफ्तार
किया है।
हरप्रीत सिंह
को भगोड़ा
घोषित किया
गया था।
उसकी गिरफ्तारी
दिल्ली में
हुई जब
लो क्वलालंपुर
से दिल्ली
आया था।
एनआईए के
मुताबिक हरप्रीत
सिंह पाकिस्तान
स्थित इंटरनेशनल
सिख यूथ
फेडरेशन के
मुखिया लखबीर
सिंह रोड
का सहयोगी
है। 2021 में
लुधियाना कोर्ट
में धमाके
के लिए
रोड के
अलावा हरप्रीत
सिंह भी
जिम्मेदार है। बता दें कि
कोर्ट में
हुए धमाके
में एक
की मौत
और कई
लोग घायल
हो गए
थे।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष
प्रतिभा सिंह
से शिमला
और चुनाव
प्रचार कमेटी
के अध्यक्ष
सुखविंद्र सिंह सुक्खू से नादौन
में पार्टी
प्रत्याशी मिलने पहुंच रहे हैं।
चंडीगढ़ में
कांग्रेस के
चार प्रत्याशियों
के बैठक
करने से
प्रदेश कांग्रेस
में एक
नया गुट
तैयार होने
की भी
अटकलें लगना
शुरू हो
गई हैं।
संसद के शीतकालीन सत्र को लेकर
कांग्रेस की आज बैठक, 7 दिसंबर से हो रहा है शुरू
एमपी: धार जिले
में शादी
समारोह में
शामिल 100 से ज्यादा लोग फूड
पॉइजनिंग का
शिकार
अमेरिका ने धार्मिक
स्वतंत्रता के उल्लंघन के लिए
विशेष चिंता
वाले देशों
की लिस्ट
जारी की
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर
पुतिन यूक्रेन
में युद्ध
समाप्ति पर
वार्ता को
तैयार, सेना
हटाने से
किया इन्कार.
मुंबई में
शुक्रवार को
खसरे के
25 नए मामले,
अबतक 371 मरीज
मिले
कनाडा ने ह्यूमन
राइट्स को
लेकर ईरान
पर प्रतिबंध
बढ़ाए
गुजरात चुनाव: सीएम
योगी और
स्मृति ईरानी
करेंगी जनसभाएं,
भगवंत मान
AAP के लिए
मांगेंगे वोट
झारखंड: दुमका सेंट्रल
जेल के
बाहर फायरिंग,
जेलर के
नाम धमकी
भरा पत्र
भी छोड़ा
दिल्ली के तिलक
नगर में
लिव-इन
पार्टनर की
हत्या करने
वाला पंजाब
से गिरफ्तार
गुजरात चुनाव: दूसरे
चरण के
प्रचार का
आज आखिरी
दिन, 5 दिसंबर
को होगी
वोटिंग
बांग्लादेश की शिक्षा
मंत्री ने
कोलकाता में
किया 10वें
पुस्तक मेले
का उद्घाटन
ऑल इंडिया रेडियो
आज डॉ.
राजेंद्र प्रसाद
स्मृति व्याख्यान
का प्रसारण
करेगा
पीएम मोदी का
सियासी वार,
बोले- कांग्रेस
अभी से
ईवीएम-ईवीएम
बोलने लगी
मोदी को रावण
जैसा बताने
वाले बयान
पर कांग्रेस
के भीतर
ही शुरू
हुआ विरोध
विजय हजारे ट्रॉफी:
सौराष्ट्र की टीम 14 साल बाद
फिर से
बनी चैंपियन
छत्तीसगढ़ के बस्तर
जिले में
बड़ा हादसा,
7 लोगों की
मौत
स्टार ऑलराउंडर ड्वेन
ब्रावो का
आईपीएल से
संन्यास
नोरा फतेही का
फीफा का
डांस विडियो
वायरल
लुधियाना बम ब्लास्ट
का मास्टरमाइंड
हरप्रीत सिंह
पुलिस के
गिरफ्त में
परेश रावल ने
अपने बयान
को लेकर
मांगी माफी.
ऑस्ट्रेलियाई टीम को
लगा बड़ा
झटका, मिचेल
मार्श का
भारत के
खिलाफ टेस्ट
सीरीज में
खेलना मुश्किल.
पांच दिसंबर को यूपी के मैनपुरी संसदीय क्षेत्र में उपचुनाव के साथ साथ खतौली और रामपुर में भी उपचुनाव होने जा रहा है। यह तीनों सीटें अलग अलग वजह से चर्चा में हैं। रामपुर की अगर बात करें तो यहां पर चुनाव होने के पीछे की वजह यह है कि आजम खान की विधायकी रद्द हो गई थी। आजम खान के लिए यह चुनाव सियासी तौर पर अहम है और अपने आपको सियासी तौर पर प्रासंगिक रखने के लिए वो पुरजोर कोशिश कर रहे हैं।सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव के निधन से खाली हुई . सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव की पत्नी और पूर्व सांसद डिंपल यादव हैं. सपा के इस ऐलान से स्पष्ट हो गया है कि, डिंपल यादव ही मैनपुरी में अपने ससुर मुलायम सिंह यादव की सियासी विरासत को आगे लेकर जाएंगी.अगर जातीय आंकड़ों पर नजर डाले तो इस क्षेत्र में करीब सवा चार लाख यादव मतदाता हैं. इसके अलावा करीब सवा तीन लाख शाक्य मतदाता हैं. वहीं 2.25 लाख क्षत्रिय और 1.10 लाख ब्राह्मण मतदाता हैं. दलित वोटों में की बात करें तो, इसमें सबसे अधिक 1.20 लाख जाटव मतदाता हैं और एक लाख लोधी मतदाता हैं. इसके साथ ही करीब 70 हजार वैश्य और 55 हजार मुस्लिम मतदाता हैं. बता दें कि, समाजवादी पार्टी इस क्षेत्र से यादव, शाक्य और मुस्लिम मतों के समीकरण पर ही लगातार चुनाव जीतती आ रही है.मुलायम सिंह यादव सबसे पहली बार 1967 में विधायक बने. इसके बाद 1974, 1977, 1985, 1989, 1991, 1993, 1996 और 2003 में विधायक चुने गए.1982 से 1985 तक एमएलसी रहे.उस वक्त नेता विपक्ष की भी भूमिका निभाई. इसके बाद 1985 से 1987तक विधानसभा में नेता विपक्ष रहे.मुलायम सिंह यादव ने सोशलिस्ट पार्टी से सियासी सफर शुरू किया.मगर, इसके बाद लोकदल और जनता दल में भी रहे थे.उन्होंने 1992 में समाजवादी पार्टी (सपा) का गठन किया.यूपी की मैनपुरी संसदीय सीट में पांच विधानसभा आती हैं. इसमें जसवंतनगर, करहल, किशनी, मैनपुरी शहर और भोगांव हैं. इसमें जसवंत नगर से शिवपाल सिंह यादव, करहल से सपा प्रमुख अखिलेश यादव, किशनी से सपा के बृजेश सिंह विधायक हैं, जबकि मैनपुरी शहर सीट से जयवीर सिंह और भोगांव विधानसभा से रामनरेश अग्निहोत्री विधायक हैं.
प्रयागराज के धूमनगंज
थाना क्षेत्र
के पीपलगांव
में हुए
सड़क हादसे
में दो
बच्चों समेत
मां की
मौत हो
गई. तीनों
एक ही
मोटरसाइकिल से जा रहे थे
कि अज्ञात
वाहन की
चपेट में
आने से
मौत हो
गई. कालिंदीपुरम
के जागृति
विहार निवासी
मां मालती
देवी, पुत्री
ज्योति और
बेटा दिव्यम
तिवारी मूल
रूप से
करेली के
रहने वाले
थे. तीनों
रिश्तेदारी से लौट रहे थे
कि शुक्रवार
देर रात
हादसा हो
गया. घटना
के बाद
मौके पर
पहुंची पुलिस
ने शव
को कब्जे
में लेकर
पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया
है.
उत्तर प्रदेश में
नगर निकाय
चुनाव को
लेकर अध्यक्षीय
पदों के
आरक्षण के
संबंध में
आज ऐलान
किया जाएगा.
नगर विकास
मंत्री अरविंद
कुमार शर्मा
लोक भवन
में इसकी
घोषणा करेंगे.
वह लोक
भवन में
आरक्षण को
लेकर प्रेस
कॉन्फ्रेंस करेंगे.
कानपुर से समाजवादी
पार्टी के
विधायक इरफान
सोलंकी ने
कोर्ट में
सरेंडर किया।
इरफान सोलंकी
के साथ
उनके भाई
रिजवान सोलंकी
ने भी
सरेंडर कर
दिया है।
सपा विधायक
इरफान सोलंकी
और उनके
भाई ने
शुक्रवार को
कानपुर कमिश्नर
कैंप कार्यालय
के सामने
सरेंडर किया।
पिछले महीने
इरफान सोलंकी
के खिलाफ
भूमि विवाद
को लेकर
केस दर्ज
हुआ था।
उनपर एक
महिला को
कथित रूप
से परेशान
करने और
उसके घर
में आग
लगाने का
आरोप है।
IIT के इस साल
नियुक्ति अभियान
में विद्यार्थियों
को अंतरराष्ट्रीय
कंपनियों से
मिली पेशकश
में बढ़ोतरी
हुई है।
कई छात्रों
को एक
करोड़ रुपए
सालाना से
अधिक का
वेतन मिला
है। आइआइटी-मद्रास के
कम से
कम 25 छात्रों
को सालाना
एक करोड़
रुपए से
अधिक की
पेशकश की
गई है।
इसके अलावा
इस साल
संस्थान की
नियुक्ति दर
भी सबसे
अधिक रही
है।टेक्सास इंस्टूमेंट और क्वालकॉम जैसी
कंपनियों ने
दिया ऑफर.
आइआइटी-मद्रास
के छात्रों
को पेशकश
करने वाली
शीर्ष कंपनियों
में टेक्सास
इंस्ट्रूमेंट्स बजाज आटो लिमिटेड (और
चेतक टेक
लिमिटेड क्वालककाम
(जेपी मार्गन
चेस एंड
कंपनी प्राक्टर
एंड गैंबल
मार्गन स्टेनली
(Morgan Stanley), ग्रेविटान , मैकिन्से एंड
कंपनी और
कोहेसिटी शामिल
हैं। IIT Guwahati में पहले
दिन 84 कंपनियों
ने दिए
290 ऑफर. आइआइटी
गुवाहाटी ने
भी शुक्रवार
को अपना
नियुक्ति अभियान
शुरू किया।
पहले दिन
84 कंपनियों ने कुल 290 पेशकश की।
साफ्टवेयर डेवलपमेंट इंजीनियरिंग डेटा साइंस
क्वांट कोर
इंजीनियर यूएक्स
डिजाइनर वीएलएसआई
वाहन इंजीनियरिंग
विश्लेषक उत्पाद
डिजाइनिंग में नियुक्तियों की पेशकश
की गई
हैं।
पिछले 24 घंटों के
दौरान, अंडमान
और निकोबार
द्वीप समूह
और तमिलनाडु
के कुछ
हिस्सों में
हल्की से
मध्यम बारिश
हुई।तटीय आंध्र
प्रदेश के
अलग-अलग
इलाकों में
हल्की बारिश
हुई। देश के
बाकी हिस्सों
में मौसम
शुष्क बना
रहा। दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक
बेहद खराब
श्रेणी में
रहा। पुणे
और मुंबई
खराब श्रेणी
में थे
जबकि अहमदाबाद
मध्यम श्रेणी
में था।
अगले 24 घंटों
के दौरान,
दक्षिण तमिलनाडु
और अंडमान
और निकोबार
द्वीप समूह
के कुछ
हिस्सों में
हल्की बारिश
के साथ
एक या
दो स्थानों
पर मध्यम
बारिश हो
सकती है।आंतरिक
तमिलनाडु और
केरल में
छिटपुट हल्की
बारिश संभव
है।तटीय कर्नाटक
और आंध्र
प्रदेश के
साथ-साथ
गिलगित-बाल्टिस्तान,
मुजफ्फराबाद और जम्मू कश्मीर के
ऊपरी इलाकों
में एक
या दो
स्थानों पर
हल्की बारिश
हो सकती
है।हमें मुंबई,
पुणे, दिल्ली
और अहमदाबाद
की वायु
गुणवत्ता में
कोई महत्वपूर्ण
सुधार की
उम्मीद नहीं
है।
Shraddha murder case: Aaftab's post-narco test concludes
Moosewala murder mastermind Goldy Brar 'detained' in
California
You will neither become CM, nor be able to make anyone CM:
Keshav Maurya to Akhilesh Yadav
Nora Fatehi appears before ED in PMLA case against Sukesh
Chandrashekhar
'We don't need to be told what to do on democracy': India's
Permanent Representative to UN
Police complaint against 'unknown persons' over anti-Brahmin
slogans in JNU campus walls
ED arrests Chhattisgarh CM's deputy secretary in money
laundering case
People like Sibal who didn't abuse party after leaving could
be taken back, not Scindia, Sarma: Ramesh
Congress blaming EVMs indicates it has accepted defeat in
Gujarat polls: PM Modi
Delhi Metro to procure 312 coaches from Alstom India for
Phase-IV priority corridors
Placements 2022: 25 students from IIT Madras, 5 from IIT
Guwahati bag packages over Rs 1 cr
CPI(M) wants Paresh Rawal prosecuted for 'hate speech' at
Gujarat rally
Kejriwal govt thriving on politics of 'chaos and freebies':
Hardeep Puri
Cong only believes in stalling, delaying and misleading,
alleges PM
SC quashes Kerala HC order granting anticipatory bail to 4 in ISRO espionage case
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें