दारू पीकर मरे हैं मुआवजा नहीं- CM नीतीश

 

तवांग में भारतीय सेना ने जिनपिंग को मोहरों को पीट कर ट्रेलर दिखा दिया है और अब आर्मी पूरी ताकत के साथ LAC पर डटी हुई है। यानि चीन ने थोड़ी भी चालबाजी दिखाने की कोशिश की तो उसे मुंहतोड़ जवाब दिया जा सके। LAC के नजदीक बुमला में भारतीय सेना अतिरिक्त सैन्य बलों की तैनाती कर रही है। तवांग में झड़प के बाद LAC पर तनाव है और इस तनाव के दौरान भारतीय वायुसेना कमान लेवल की एक्सरसाइज कर रही है साथ ही ईस्टर्न सेक्टर में भी वायु सेना ने ड्रिल बढ़ा दी है।

चीन को लेकर राहुल गांधी ने मोदी सरकार को चेतावनी देते हुए निशाना साधा है। राहुल गांधी ने कहा कि चीन युद्ध की तैयारी कर रहा है, जबकि हमारी सरकार सो रही है। चीन का उद्देश्य स्पष्ट है। राहुल गांधी ने ये बातें राजस्थान में एक प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए कही।

कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा को घेरा है। उन्होंने कहा है कि ये लोग कांग्रेस और राहुल गांधी को फौज की खिलाफत करने वाला बनाना चाहते हैं, पर वे कामयाब नहीं होंगे। जिसने देश की आजादी की लड़ाई में एक बूंद खून नहीं निकाला वे आज राष्ट्र भक्त बन गए हैं। उस परिवार ने देश की रक्षा कि दो प्रधानमंत्रियों की शहादत दी है। दरअसल, सरमा ने कहा था कि चीन के लिए अपने प्यार में राहुल गांधी ने सभी सीमाओं को पार कर दिया है।

राष्ट्रीय लोक दल अब अपने संगठन को मजबूती देने में जुट गया है. आागमी निकाय चुनाव और खासतौर पर लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर पाटी धरातल पर संगठन को पहले से ज्यादा सक्रिय करने की कोशिश में है. इसी कड़ी में संगठन ने बस्ती, गोरखपुर, वाराणसी, विंध्याचल (मीरजापुर) और कानपुर मंडल के अध्यक्षों की अध्यक्षों की घोषणा की है. वहीं 21 जनपदों में जिलाध्यक्षों की तैनाती कर दी है. बीते कुछ दिन पहले ही आरएलडी ने सहारनपुर, रामपुर, सीतापुर समेत 13 जनपदों के जिलाध्यक्षों के नामों की घोषणा की थी.

बरेली में शुक्रवार देर रात शहर के कैंट थाना क्षेत्र की नकटिया चौकी पर बदमाशों ने फायरिंग कर दी. बाइक सवार दो बदमाश चौकी पर पहुंचे. इसमें से एक बदमाश ने चौकी में घुसकर चौकी इंचार्ज दीपक कुमार के बारे में पूछा. इसके बाद चौकी में मौजूद सिपाही विशाल पर फायरिंग कर दी. सिपाही की पीठ के पास गोली लगी है. चौकी में सिपाही पर फायरिंग की सूचना से हड़कंप मच गया.इसके बाद बदमाश बाइक से उमरिया गांव से बड़ा बाईपास की तरफ फरार हो गए. खबर फैलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. एसएसपी अखिलेश कुमार चौरसिया, एसपी सिटी राहुल कुमार भाटी, सीओ फर्स्ट स्वेता कुमारी यादव समेत तमाम आला अफसर चौकी पर पहुंच गए.बदमाशों की लोकेशन तलाश की जा रही है.

महाराष्ट्र की एकनाथ शिंदे सरकार के खिलाफ विपक्षी महा विकास आघाड़ी (एमवीए) के 'हल्ला बोल' प्रदर्शन के साथ सत्तारूढ़ सहयोगी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की ओर से जवाबी प्रदर्शन किया जाएगा।

प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ पाकिस्तानी नेता बिलावल भुट्टो की ओर से की गई ‘‘निंदनीय और अभद्र  टिप्पणी के खिलाफ शनिवार को देशव्यापी धरना-प्रदर्शन करेगी।

बिहार विधानसभा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का एक और विवादित बयान। नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने पीड़ित परिवार को 10-10 लाख मुआवजा देने की मांग उठाई थी। इस पर सीएम नीतीश ने कहा, दारू पीकर मरे हैं तो क्या सरकार मुआवजा देगी। एक पैसा नहीं देंगे। गौरतलब है कि बिहार के सारण में जहरीली शराब से 59 मौतों के बाद अब सीवान में भी शुरू हुआ मौतों का सिलसिला, अब तक 5 लोगों की मौत की सूचना।बिहार के छपरा जिले में जहरीली शराब (Bihar Hooch Tragedy) पीने से अब तक 57 लोगों की मौत हो चुकी है। इसको लेकर शुक्रवार को बिहार विधानसभा में भाजपा ने जमकर हंगामा किया। शराबबंदी का मुद्दा उठाते हुए सरकार को घेरा। इसके जवाब में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सदन में दो टूक कहा कि दारू पीकर कोई मर जाएगा तो क्या हम मुआवजा देंगे? बिल्कुल नहीं देंगे।जानकारी के मुताबिक बिहार में शराब से हुई मौतों को लेकर भाजपा लगातार विरोध प्रदर्शन कर रही है। शुक्रवार को विधानसभा की कार्यवाही के दौरान भी भाजपा ने यह मुद्दा उठाया। इस पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपना रूख साफ किया। उन्होंने कहा, ‘अब तो हम हर जगह जाकर खुद कहेंगे कि कोई शराब पक्ष में कहेगा तो आप सोच लीजिए। ये उल्टा काम है।उन्होंने कहा कि भाई लोग (विपक्ष) तो सबसे ज्यादा ऐसे ही काम कर रहे हैं। लोगों में लड़ाई करा रहे हैं। ताकि कुछ मिल जाए। नीतीश कुमार ने कहा कि गुजरात में कुछ दिन पहले पुल गिरा। कितने लोग मरे, लेकिन खबरों में कितने आया। बस एक दिन आया। इसके बाद बंगाल में जो हुआ वो भी कहीं नहीं छपा, लेकिन बिहार में जो हुआ वो खूब चर्चा है।नीतीश कुमार सदन में बोले कि इसका तो हम और ज्यादा प्रचार करेंगे। कहेंगे कि देखो, शराब पीया तो मरा। उन्होंने साफ-साफ कहा कि दारू पीकर कोई मर जाए तो क्या हम उसे कम्पन्सेशन देंगे? बिल्कुल नहीं देंगे। सवाल ही नहीं उठता। फिर उन्होंने विपक्ष से कहा कि अगर यही करना है कि सब मिलकर तय कर लीजिए। खूब कहिए कि शराब पीओ। इसलिए ये बस बात ठीक नहीं है। शराब पीएगा, गड़बड़ पीएगा तो मरेगा।उन्होंने सदन में विपक्ष के सामने साफ किया कि कभी किसी गलत चीज पर मत सोचिए। हम शराब के खिलाफ हैं। कोई गंदा शराब पीकर मर जाए तो उसके साथ कोई सहानुभूति नहीं होनी चाहिए। बल्कि उसके खिलाफ प्रचार करना चाहिए। गरीब तबके में जाकर कहें कि शराब मत पीओ। सरकार आपके लिए काम कर रही है। आप काम करो।

श्रद्धा हत्याकांड के आरोपी आफताब पूनावाला ने मांगी जमानत, दिल्ली की साकेत कोर्ट में अर्जी दाखिल की। पुलिस पूछताछ के बाद आफताब न्यायिक हिरासत में है। उसकी जमानत याचिका पर शनिवार, कल सुनवाई होगी। दिल्ली पुलिस ने आफताब को 12 नवंबर को गिरफ्तार किया था।

कर्नाटक हाईकोर्ट से कांग्रेस के कई बड़े नेताओं को मिली राहत। KGF सॉन्ग कॉपीराइट मामले में कर्नाटक हाईकोर्ट ने राहुल गांधी, जयराम रमेश और सुप्रिया श्रीनेत के खिलाफ FIR पर रोक लगाई। MRT म्यूजिक कंपनी ने कांग्रेस नेताओं के विरुद्ध यह शिकायत दर्ज कराई थी। जिसके पासकेजीएफ चैप्टर 2’ हिंदी वर्जन के राइट्स हैं।

पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वामी चिन्मयानंद फरार घोषित किए गए। शाहजहांपुर में शिष्या से रेप के 11 साल पुराने मामले में कोर्ट ने चिन्मयानंद के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया था। इसके बाद कोर्ट में पेश होने पर फरार भी घोषित किया गया है।

PRAN  Card: नेशनल पेंशन सिस्टम एक ऐसी स्कीम है, जो निवेशकों को हर महीने रिटायरमेंट के बाद पेंशन का लाभ देती है. इस स्कीम के तहत लाभ लेने के लिए आवेदकों को PRAN की आवश्यकता पड़ती है. पर्मानेंट रिटायमेंट अकाउंट नंबर एक 12 डिजिट का नंबर होता है. ये उन लोगों की पहचान करता है, जिन लोगों ने खुद को नेशनल पेंशन सिस्टम के तहत रजिस्टर्ड किया है. PRAN कार्ड को केंद्र और राज्य सरकार के कर्मचारी रजिस्ट्रेशन करके नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड (NSDL) से ले सकते हैं. PRAN के तहत दो तरह के NPS अकाउंट आते हैं. टियर  1 के तहत आप पैसा निकाल नहीं सकते, लेकिन टियर 2 के तहत पैसा निकाला जा सकता है. हालांकि इसमें इक्विटी निवेश पर रिटायमेंट के बाद एक बड़ा अकाउंट मिलता है. प्रान कार्ड के मिलने के बाद एनपीएस सब्सक्राइबर को अपने PRAN कार्ड की कॉपी रख लेनी चाहिए. इसकी जरूरत हर कदम पर पडती है. जब आप एनपीएस में आवेदन करते हैं तो प्रान की आवश्यकता होती है और जब आप पैसे निकालने जाते हैं तो भी इसकी जरूरत पडती है. PRAN कार्ड एक तरह से यूनिक आईडी की तरह काम करता है. इस कारण इसे चेंज नहीं किया जा सकता है. आप अपने PRAN कार्ड के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से ले सकते हैं. NPS की मेम्बरशिप के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला एप्लीकेशन फॉर्म ही PRAN कार्ड होता है. इसमें पर्सनल डिटेल, सब्सक्राइबर की डिटेल, नॅामिनेशन डिटेल, सब्सक्राइबर स्कीम डिटेल और पीएफआरडीए का डिक्लेरेशन शामिल होता है. आप एनएसडीएल या कार्वी वेबसाइट पर अकाउंट ओपन करने के पूरे प्रॉसेस को कर सकते हैं. यहां अपने पैन कार्ड और आधार कार्ड की मदद से आप प्रान कार्ड पा सकते हैं. एनपीएस में निवेश करने के आपके पास पहचान, एड्रेस प्रूफ और अन्य डिटेल के साथ ही पासबुक, फोटो जैसे दस्तावेज होने चाहिए.

तेलंगाना: मंचरियाल जिले में घर में लगी आग, परिवार के छह लोग जिंदा जले

राजस्थान: सिलेंडर ब्लास्ट में मरने वालों की संख्या 32 हुई

काशी- तमिल समापन समारोह के लिए पहुंचे अमित शाह |

बजरंग दल ने फिल्म पठान का जोरदार विरोध किया

शराब पियोगे तो मदद नहीं मिलेगी- CM Nitish Kumar

गृह मंत्री अमित शाह ने ओलंपिक खेल परिसर की समीक्षा की

अहीर रेजिमेंट बनाए जाने की मांग की- Dinesh Lal Yadav |

एयरपोर्ट पर लाखों की विदेशी मुद्रा जब्त की गई, देखिए |

सत्येंद्र जैन पर लगाए आरोपों पर सुकेश चंद्रशेखर कायम, कमेटी के सामने किए कई और दावे

गुरुवार को फ्लोरिडा के एक रनवे पर एक फाइटर जेट क्रैश हो गया है. हालांकि पायलट को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है.

Money Laundering Case: टॉलीवुड ड्रग्स मनी लॉन्ड्रिंग मामले में Rakul Preet की बढ़ी मुश्किलें, ED ने भेजा समन

Avatar 2 Review: पानी के नीचे होने वाली जंग की है हैरतअंगेज दास्तां, इंसानी जज्बातों की भी दी गई तवज्जो

FIFA World Cup 2022: गोल्ड प्लेटेड फीफा ट्रॉफी और मेसी की जर्सी समेत 55 चीजों की होगी नीलामी, जानें कैसे लगा सकेंगे बोली

FIFA WC 2022: अर्जेंटीना के कोच ने की लियोनल मेसी की तारीफ, बताया खुद को क्यों मानते हैं भाग्यशाली

बिलावल भुट्टो के बयान के विरोध में आज देशभर में प्रदर्शन करेगी BJP

रूस के पास कई बड़े हमलों के लिए पर्याप्त मिसाइलें हैं: यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की

भारत और बांग्लादेश के बीच चटगांव टेस्ट मैच का चौथा दिन आज

यूक्रेनी अधिकारियों का दावा- रूस ने शुक्रवार को यूक्रेन पर 70 से अधिक मिसाइलें दागीं: रॉयटर्स

कुतुब मीनार से जुड़ी याचिका पर आज सुनवाई करेगी साकेत कोर्ट

आंध्र प्रदेश: माचेरला कस्बे में एक कार्यक्रम में पथराव, धारा 144 लागू

मुंबई में महाविकास अघाड़ी आज BJP के खिलाफ विशाल मार्च निकालेगी

सेंट्रल कंज्यूमर प्रोटेक्शन अथॉरिटी ने Meesho और Flippkart को भेजा नोटिस। यह नोटिस एसिड बेचने से जुड़े नियमों के उल्लंघन पर दिया गया है। इन प्लेफॉर्म्स पर एसिड बेचे जाने की जानकारी मिली थी। Meesho और Flippkart को 7 दिनों के अंदर जवाब देने के लिए कहा गया है। इससे पहले दिल्ली पुलिस Flippkart को जबकि दिल्ली महिला आयोग Flippkart और amazon को नोटिस भेज चुकी है।

CBI ने भगोड़े मेहुल चोकसी, गीतांजलि जेम्स और नक्षत्र ब्रांड्स के खिलाफ दो नई एफआईआर दर्ज की हैं। यह मामला बैंकों के कंसोर्टियम को 6,300 करोड़ रुपये का धोखा देने से जुड़ा है। मेहुल चोकसी एंटीगुआ में है और भारत ने एंटीगुआ के अधिकारियों से उसे प्रत्यर्पित करने के लिए कहा है।

शुभमन गिल (110) और चेतेश्वर पुजारा (102*) के शतकों की बदौलत भारतीय टीम ने बांग्लादेश के खिलाफ शुक्रवार को पहले टेस् के तीसरे दिन अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। भारतीय टीम ने बांग्लादेश के सामने 513 रन का लक्ष् रखा, जिसके जवाब में मेजबान टीम ने दूसरे दिन स्टंप् तक बिना किसी नुकसान के 42 रन बना लिए हैं। खेल समाप्ति पर जाकिर हसन 17* और नजमुल हसन शांतो 25* रन बनाकर जमे हुए हैं। बांग्लादेश को जीत के लिए 471 रन की दरकार है जबकि भारतीय टीम को 10 विकेट की जरूरत है।

सिक्किम, दक्षिण मध्य प्रदेश, असम और लक्षद्वीप में हल्की बारिश हुई।देश के उत्तर पश्चिमी, मध्य और पूर्वी हिस्सों में दिन और रात के तापमान में और गिरावट आई।त्रिपुरा में एक या दो स्थानों पर घना कोहरा देखा गया और बिहार के कुछ हिस्सों में मध्यम कोहरा छाया रहा।अगले 24 घंटों के दौरान, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के दक्षिणी द्वीपों में एक या दो स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।शेष देश में मौसम शुष्क रहने की संभावना है।उत्तर-पश्चिमी शुष्क और ठंडी हवाएँ देश के उत्तर-पश्चिम, मध्य और पूर्वी हिस्सों में जारी रहेंगी, जिससे दिन और रात के तापमान में और गिरावट आएगी।



Teacher hits Class 5 girl with scissors, throws her from 1st floor of Delhi school

Snakes in your backyard: EAM Jaishankar recalls Hillary Clinton's remark saying world sees Pak as epicentre of terrorism

Increasing X-ray machines for baggage checks has helped ease congestion at Delhi airport T3: Scindia

Gill, Pujara hit tons as India declare 2nd innings at 258/2, set 513-run target for Bangladesh

Shraddha murder: Accused Aaftab Poonawalla moves Delhi court for bail

Russia launches another major missile attack on Ukraine

Not Nehru's India of 1962, it's Modi's new India: BJP on Rahul's remarks about Chinese threat

Acid attack on girl: NHRC notice to Delhi govt, police chief

China preparing for war, Indian govt asleep: Rahul Gandhi

China preparing for war, Indian govt asleep: Rahul Gandhi

No fresh issue over infra devpt in Doklam: Eastern Army commander

NIA files charge-sheet in Amaravati pharmacist's murder case

PM Modi and Russian President Putin discuss cooperation in areas of energy, trade

Saran hooch tragedy rocks both Houses of legislature; toll rises to 30, BJP stages Raj Bhavan march

No one should underestimate Congress, it is only party which can bring down BJP: Rahul

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

52 सेकेंड के लिए थम जाएगा पूरा लखनऊ शहर

जन्मदिन का केक खाने से 10 साल की बच्ची की मौत, ऑनलाइन किया था ऑर्डर