ड्रॉप में अब बूस्टर डोज- covid



संसद का शीतकालीन सत्र अपने तय समय से छह दिन पहले अनिश्चितकाल के लिए खत्म कर दिया गया। लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि फैसला सभी राजनीतिक दलों की सहमति से हुआ है। सत्र 29 दिसंबर तक चलना था।

कोरोना  के नए स्ट्रेन से चीन, जापान, दक्षिण कोरिया, अमेरिका, फ्रांस, ग्रीस और इटली जैसे देशों में हाहाकार मचा है। चीन (में बड़ी संख्या में कोरोना ने लोगों की जान ले ली। चीन के अस्पतालों में शव गृह ओवर फ्लो हो रहे हैं। चीन के शंघाई जैसे प्रांत में हालात ऐसे हैं कि शंघाई की गलियां हों या एयरपोर्ट (सब सूना-सूना है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने कोविड-19 के संदर्भ में 'अंतर्राष्ट्रीय आगमन के लिए दिशानिर्देश' जारी किए हैं।

18 साल से ज्यादा उम्र के जिन लोगों ने कोविड की पहली और दूसरी डोज कोवैक्सिन या कोविशील्ड की ली है, वे अब बूस्टर डोज के तौर पर नेजल वैक्सीन ले सकते हैं। इसमें इंजेक्शन का इस्तेमाल नहीं होता। इसे नाक से दिया जाएगा। इसकी दो ड्रॉप नाक में डाली जाएंगी। यह टीका अभी प्राइवेट अस्पतालों में मिलेगा। जल्द इसे COWIN पोर्टल पर जारी किया जाएगा।

लगातार सामने रहे कार्डियक अरेस्ट के मामलों को लेकर इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) स्टडी कर रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने इस पर छानबीन के लिए स्टडी की जिम्मेदारी ICMR को दी है। ICMR ऐसे 400 से 500 लोगों की पहचान कर रहा है, जिन्हें हार्ट अटैक आया। जांच होगी इन लोगों को कोविड हुआ था या नहीं? बीते कुछ महीनों से अचानक हार्ट अटैक के कारण हुई मौत के कई विडियो वायरल हुए।

कन्फर्म टिकट होने के बाद भी हवाई यात्रियों को एयरलाइंस ने चढ़ने नहीं दिया या 24 घंटे बाद दूसरी फ्लाइट मुहैया कराई तो एयरलाइंस पर 20 हजार रुपये तक का जुर्माना लग सकता है। माना जा रहा है कि इन कदमों से यात्रियों को सुविधा मिलेगी और एयरलाइंस की मनमानी पर रोक लगेगी। ये नए नियम अगले साल फरवरी में लागू होंगे।

केंद्र ने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत एक साल तक देश के 81.3 करोड़ लोगों को मुफ्त अनाज देने का फैसला किया है। इसके स्वरूप में हल्का बदलाव किया गया है। शुक्रवार को केंद्रीय कैबिनेट की मीटिंग में तय किया गया कि 31 दिसंबर 2023 तक गरीबों को पहले की तरह मुफ्त राशन मिलता रहेगा। इसके लिए चल रही प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना का राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना में एक तरह से विलय हो गया।

कानपुर में आठ फीट लंबी सुरंग खोदकर गुरुवार रात एसबीआई की भौंती शाखा में दाखिल हुए चोरों ने सुरंग खोदने के लिए सालों से बंद पड़े आनंदपुरी निवासी नरेंद्र सिंह के खाली प्लॉट का सहारा लिया था। यह प्लॉट चारों तरफ से 12 फीट ऊंची चहारदीवारी से घिरा है।

यूपी में बीजेपी, सपा, कांग्रेस और बसपा समेत सभी राजनीतिक दलों के नेताओं और कार्यकर्ता टकटकी लगाए अदालती फैसले की ओर से देख रहे थे. उच्च न्यायालय का फैसला याचिकाकर्ताओं के पक्ष में आया तो निकाय चुनाव टल सकते हैं.पहले आशंका ये जताई जा रही थी कि अगर निकाय चुनाव पर 22 दिसंबर से पहले अदालती फैसला नहीं आता है तो दिक्कत होगी. हाईकोर्ट में 23 दिसंबर से 4 जनवरी तक अवकाश रहेगा. जबकि यूपी बोर्ड के एग्जाम 16 फरवरी से शुरू हो जाएंगे. ऐसे में अप्रैल मई के पहले चुनाव कराने की नौबत नहीं आएगी. बीजेपी जैसे बड़े दल भी नगर निकाय चुनाव की तारीख अब तीन से चार महीने खिसकने की बातें कर रहे हैं.यूपी में लखनऊ कानपुर समेत 17 नगर निगम, 200 नगरपालिका और 545 नगर पंचायतों का आरक्षण 5 दिसंबर 2022 को जारी किया गया था. खुद नगर विकास मंत्री एके शर्मा ने इसकी घोषणा की थी.वार्डवार आरक्षण पहले ही जारी कर एक हफ्ते में आपत्तियां मांगी गई थीं. लेकिन इसमें ओबीसी रिजर्वेशन नहीं था. ऐसे में प्रदेश की 762 नगर निकाय में पिछड़ा वर्ग आरक्षण को लेकर कोर्ट का दरवाजा खटखटाया गया. 545 नगर पंचायत आरक्षण में 182 महिला, 26 SC महिला, 48 SC, 49 ओबीसी महिला, 97 अन्य पिछड़ा वर्ग, 107 महिलाओं के लिए और 217 अनारक्षित हैं. निकायों में नगर निगम मेयर या नगरपालिका अध्यक्ष का कार्यकाल खत्म होने पर प्रशासकों को बैठाया जा रहा है. ऐसे में जिन निकायों का आरक्षण खत्म होगा, वहां प्रशासक ही अगले चुनाव तक कामकाज निपटाएंगे.. नगर निगम में ये नगर आयुक्त होगा. जबकि नगरपालिका में अधिशासी अभियंता को ये जिम्मेदारी दी जाएगी

उत्तरी सिक्किम के जेमा में भारतीय सेना के 16 जवानों की मौत हो गई है। इन जवानों की मौत एक सड़क हादसे में हो गई है। इस हादसे में चार घायल हो गए हैं। ये जवान सेना की ट्रक पर सवार होकर जा रहे थे, तभी इनका ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

NIA की चार्जशीट से कन्हैयालाल मर्डर केस में बड़ा खुलासा किया है। NIA द्वारा जो चार्जशीट दायर की गई है उससे पता चलता है कि कन्हैया लाल को मारने की साजिश पाकिस्तान से रची गई थी क्योंकि चार्जशीट में कराची के रहने वाले सलमान और अबु इब्राहिम समेत 11 आरोपियों के नाम है। चार्जशीट (के मुताबिक ये लोग एक आतंकी नेटवर्क का मॉड्यूल हैं और बदला लेने के लिए कन्हैया की हत्या की गई। एनआईए की जांच के मुताबिक सभी आरोपी इस्लामिक कट्टरवाद से प्रभावित थे।

ICICI बैंक की पूर्व CEO चंदा कोचर और उनके पति दीपक कोचर को CBI ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया। वीडियोकॉन ग्रुप को रेगुलेशन के खिलाफ जाकर दिए गए करोड़ों रुपए के लोन के मामले में ये गिरफ्तारी हुई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, कोचर परिवार को एजेंसी हेडक्वार्टर बुलाया गया था और पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। सीबीआई ने आरोप लगाया कि वे अपने जवाबों में टालमटोल कर रहे थे और जांच में सहयोग नहीं कर रहे थे।

कैबिनेट ने रक्षा बलों के कर्मियों और परिवार पेंशनधारकों के लिए 'वन रैंक, वन पेंशन' प्रावधानों में संशोधन के प्रस्ताव को मंजूरी दी। सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने बताया, इसका लाभ परिवार पेंशनधारकों के साथ जंग में शहीद जवानों की विधवाओं और दिव्यांग पेंशनधारकों को भी मिलेगा। इसे 1 जुलाई, 2019 से लागू किया जाएगा। इसके तहत जुलाई 2019 से जून 2022 तक का एरियर भी दिया जाएगा।

राहुल गांधी के नेतृत्व में 'भारत जोड़ो यात्रा' शुक्रवार को फरीदाबाद पहुंची। शनिवार को यह दिल्ली में दाखिल होगी। कांग्रेस नेता शक्ति सिंह गोहिल ने कहा, शनिवार को यात्रा के दिल्ली में प्रवेश के लिए रूट को अंतिम रूप दिया गया।

दिल्ली नगर निगम में मिली शानदार जीत के बाद आम आदमी पार्टी ने दिल्ली के मेयर) के नाम का ऐलान कर दिया है। पार्टी नेता पंकज गुप्ता) ने दिल्ली में एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा पटेल नगर के वार्ड नंबर 86 से आप पार्षद शैली ओबरॉय आप की मेयर पद की उम्मीदवार होंगी।

इंग्लैंड के हरफनमौला खिलाड़ी सैम कुरन शुक्रवार को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) नीलामी के इतिहास में सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए। उन्हें पंजाब किंग्स ने 18.5 करोड़ रुपये में खरीदा। इससे पहले दक्षिण अफ्रीका के क्रिस मॉरिस 2021 में सबसे महंगे खिलाड़ी बने थे। तब राजस्थान रॉयल्स ने उनके लिए 16.25 करोड़ रुपये की बोली लगाई थी।

पिछले 24 घंटों के दौरान, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में एक या दो मध्यम बारिश हुई।तमिलनाडु और केरल के दक्षिणी हिस्सों में हल्की बारिश हुई।बिहार के कुछ हिस्सों में घना से बहुत घना कोहरा छाया रहा और पंजाब, उत्तर पश्चिमी राजस्थान और उत्तर प्रदेश के पश्चिमी हिस्से में घना कोहरा छाया रहा। जम्मू संभाग, हरियाणा, दिल्ली और त्रिपुरा में मध्यम कोहरा देखा गया।पंजाब, हरियाणा और उत्तर पश्चिमी राजस्थान के अलग-अलग हिस्सों में कोल्ड डे से लेकर गंभीर कोल्ड डे की स्थिति रही। पंजाब में एक-दो स्थानों पर शीत लहर की स्थिति रही।अगले 24 घंटों के दौरान अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश संभव है।तटीय आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु में एक या दो स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है।26 और 27 दिसंबर को पश्चिमी हिमालय में हल्की बारिश और हिमपात संभव है।पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों और पूर्वी उत्तर प्रदेश के एक या दो स्थानों पर कोल्ड डे से लेकर अत्यधिक कोल्ड डे की स्थिति संभव है।पंजाब और हरियाणा में घना से बहुत घना कोहरा और दिल्ली, उत्तरी राजस्थान, उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, बिहार के कुछ हिस्सों, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम और त्रिपुरा में घना कोहरा छाए रहने की संभावना है।



PM Modi expresses grief at death of army personnel in Sikkim road accident

French serial killer Charles Sobhraj released from Nepal jail following Supreme Court's order

AAP announces Shelly Oberoi as Delhi mayoral candidate

Lok Sabha adjourned sine die, 6 days ahead of schedule

'Lab Pe Aati Hai Dua' prayer by students gets UP Principal suspended

Kanhaiya Lal killing: Two Pakistanis among 11 accused in NIA charge sheet

NIA files charge sheet against 3 terror-funding accused

Delhi Police issues traffic advisory for Christmas celebrations

Avoid overcrowding, ensure wearing of masks in crowded places: Centre to states ahead of festive season

Himachal CM Sukhu urges tourists to wear masks, follow Covid protocol

Mumbai court rejects plea to stop release of web series on stamp paper scam convict Telgi

Sam Curran become costliest buy at IPL auction, fetches Rs 18.5 crore bid from Punjab Kings

Sixteen Army jawans killed as vehicle falls into gorge in North Sikkim

Bharat Biotech's intranasal Covid vaccine approved by govt, to be available on CO-WIN soon

India all out for 314, take 87-run first innings lead in 2nd Test against Bangladesh 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पेंशनरों की विशाल सभा

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

जातीय गणना के आंकड़े जारी