फाइनल में अर्जेंटीना-FIFA

 

फुटबॉल विश्वकपः फाइनल में अर्जेंटीना से हार के बाद भड़के प्रशंसक, फ्रांस में भड़की हिंसा

आज लॉन्च होगा देश का पहला श्योरिटी बॉन्ड बीमा प्रोडक्ट

ड्रग्स मामले में आज अभिनेत्री रकुल प्रीत ED के सामने होंगी पेश

उत्तराखंड: उत्तरकाशी में भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 3.1 रही तीव्रता

आजम खान के बेटे अब्दुल्ला के दो जन्म प्रमाणपत्र मामले में आज सुनवाई करेगी कोर्ट

राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे अलवर में रैली को संबोधित करेंगे.

तवांग में झड़प के बाद नॉर्थ-ईस्ट में PM मोदी का रोड शो।

बिहार के नए DGP बने राजविंदर सिंह भट्टी।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को कहा कि चाहे वह गलवान हो या फिर अरुणाचल प्रदेश का तवांग, भारतीय सैनिकों ने जो बहादुरी, हिम्मत और वीरता दिखाई है उसकी जितनी भी प्रशंसा की जाए, वह कम है। चीन को इशारों-इशारों में सुनाते हुए राजनाथ ने कहा, ‘जब मैं कह रहा हूं कि हम एक महाशक्ति बनने की आकांक्षा रखते हैं, तो यह कभी नहीं समझा जाना चाहिए कि हम दुनिया के देशों पर हावी होना चाहते हैं। हमारा किसी देश की एक इंच भी जमीन पर कब्जा करने का कोई इरादा नहीं है।वह FICCI के एक कार्यक्रम में बोल रहे थे। वहीं, कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सरकार को घेरते हुए सवाल किया कि सरकार संसद में चीन पर चर्चा कब करवाएगी। खरगे ने पीएम मोदी से सवाल करते हुए ट्वीट किया, ‘डोकलाम में जामफेरी रिज तक चीनी निर्माण, भारत के रणनीतिक 'सिलीगुड़ी कॉरिडोर' को खतरे में डाल रहा है। यह राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए चिंता का विषय है!’

का कानून मंत्री किरण रिजिजू ने शनिवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि राहुल केवल भारतीय सेना का अपमान कर रहे हैं, बल्कि देश की छवि को भी नुकसान पहुंचा रहे हैं। राहुल ने कहा था कि चीन युद्ध की तैयारी कर रहा है और केंद्र सरकार सो रही है। वहीं, BJP अध्यक्ष जे. पी. नड्डा ने कहा कि राहुल गांधी चीन और पाकिस्तान की भाषा बोल रहे हैं। उधर, रिजिजू ने अरुणाचल प्रदेश के तवांग में जवानों के साथ एक फोटो साझा किया। उन्होंने कहा कि भारतीय सेना के बहादुर जवानों की तैनाती के कारण अब पूरी तरह से सुरक्षित है। इस पर, कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने ट्वीट कर कहा कि यह फोटो 2019 का है। उन्होंने रिजिजू का पुराना ट्वीट भी साझा किया।

GST काउंसिल की 48वीं बैठक में टैक्स की दरों में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई। बैठक में GST देने वाले कारोबारियों को राहत देते हुए कुछ गड़बड़ियों, गलतियों को अपराध की श्रेणी से बाहर रखने का फैसला लिया गया है। यानी कोर्ट में मामला नहीं ले जाया जाएगा। अगर टैक्सपेयर्स की दो करोड़ रुपये तक की टैक्स में गड़बड़ी की बात सामने आती है तो उसे आपराधिक श्रेणी में नहीं रखा जाएगा। उससे ब्याज या पेनल्टी लेकर छोड़ दिया जाएगा। अभी यह सीमा एक करोड़ रुपये की है। दाल की भूसी और बायोफ्यूल पर टैक्स घटाया गया है। ऑनलाइन गेमिंग और कसिनो पर GST लगाने पर चर्चा नहीं की ई। पान मसाला और गुटखा कारोबार में टैक्स चोरी रोकने की व्यवस्था पर कोई फैसला नहीं हो पाया।रा

गुजरात दंगों में गैंगरेप की शिकार महिला ने सुप्रीम कोर्ट के 13 मई के फैसले को रिव्यू करने के लिए अर्जी दी थी। इसे रद्द कर दिया गया। कोर्ट ने उस फैसले में कहा था कि एक दोषी की समय से पहले रिहाई के लिए दायर अर्जी की पड़ताल के लिए गुजरात सरकार उपयुक्त है। महिला ने एक अलग अर्जी में 11 दोषियों की सजा माफ करने को भी चुनौती दी हुई है जो लंबित है।

श्रद्धा मर्डर केस के आरोपी आफताब अमीन पूनावाला ने शनिवार को अदालत से कहा कि जमानत अर्जी के बारे में उसे जानकारी नहीं है। जज के समने विडियो कॉन्फ्रेंसिंग से पेश हुए आफताब ने कहा कि उससे वकालतनामा साइन कराया गया था, लेकिन यह जानकारी नहीं थी कि उसकी ओर से जमानत अर्जी दी जाएगी। जज ने कहा कि आफताब अपने वकील से बात करे, याचिका लंबित रहेगी।

पाकिस्तान ने जिन आतंकवादियों को आजतक पाल पोस कर बड़ा किया था, अब वो हीं उस पर गोलियां बरसा रहे हैं। बिलावल भुट्टो कल तक जिस आतंकवाद का पूरी दुनिया के सामने बचाव कर रहे थे, यूएन में एक्सपोज होने के बाद बौखलाए हुए थे, वहीं आतंकवाद अब पाक को ही निशाने बना रहा है। पाकिस्तान में रविवार को हुए एक आतंकी हमले में चार पुलिसकर्मियों की मौत हो गई है।

राज्यपाल आनंदी बेन पटेल दो दिवसीय दौरे पर आज प्रयागराज पहुंच रही हैं. आज सुबह 10.30 बजे प्रयागराज पहुंचेंगी राज्यपाल. यहां वे UPRTOU के दीक्षांत समारोह में होंगी शामिल.

BSF के नियमों में बदलाव का असर बंगाल के 10 जिलों पर हो रहा है. तृणमूल का कहना है कि नियम की वजह से राज्य के कई बड़े शहर सुरक्षाबलों के कंट्रोल में आ गया है. बीएसएफ के लोग राजनीतिक दखल भी दे रहे हैं.

पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो की जहरीली जुबान को लेकर हो रहे विरोध प्रदर्शन के बीच एक बार फिर बयान देते हुए कहा कि वो नरेंद्र मोदी और आरएसएस से नहीं डरते हैं. Rea

मेघालय में एक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए पहुंचे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह  ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि आठ साल पहले नॉर्थ ईस्ट  हिंसा के जाना जाता था, आज विकास की राह पर चल रहा है। शांति की राह पर नॉर्थ ईस्ट निकल पड़ा है।

कार्यों में सफलता दिलाने वाली सफला एकादशी का व्रत 19 दिसंबर 2022 को यानी आज रखा जा रहा है. सफला एकादशी पर बन रहे शुभ योगों से इसका महत्व और भी अधिक बढ़ गया है.

इंडिया स्टोर पर Sony ने PlayStation Plus सब्सक्रिप्शन को 1499 रुपये के डिस्काउंटेड प्राइस पर लिस् किया है। यह सालाना मेंबरशिप के प्राइस हैं, जिसके लिए आमतौर पर 2999 रुपये देने होते हैं। यह ऑफर सिर्फ 19 दिसंबर तक ही लाइव है।

इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (IGNOU) 8 फरवरी से 13 दिसंबर तक दिसंबर टर्म-एंड (TEE) परीक्षा आयोजित करेगा. आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, परीक्षा में उपस्थित होने के लिए 6,90,668 छात्रों ने पंजीकरण किया है. विश्वविद्यालय ने अंतर्राष्ट्रीय छात्रों के लिए 19 विदेशी केंद्रों सहित 837 परीक्षा केंद्रों की स्थापना की है.

शिक्षा मंत्री ने कल सोशल मीडिया पर कहा, "मैं उस तारीख की घोषणा करूंगा जब 2021 में #CBSE बोर्ड परीक्षा में बैठने वाले छात्रों के लिए परीक्षा शुरू होगी. यह देखते हुए, उनके ट्वीट का जवाब देते हुए, एक छात्र ने लिखा: "अप्रैल तक CBSE बोर्ड परीक्षा में स्थगित करें."

 FMGE 2020 दिसंबर सत्र 4 दिसंबर को आयोजित किया गया था. कुल 19,122 उम्मीदवारों के लिए परिणाम घोषित किया गया है, जिनमें से 3,722 उम्मीदवारों ने परीक्षा पास की है. आवश्यक दस्तावेज जमा नहीं करने के कारण 1,143 उम्मीदवारों का परिणाम रद्द कर दिया गया है.

Goa Liberation Day 2020: क्या आप जानते हैं कि गोवा हमेशा से स्वतंत्र भारत का हिस्सा नहीं था?  1961 में आजाद होने के बाद यह एक भारतीय राज्य बन गया. ऐसा कहा जाता है कि पूरे सैन्य अभियान को सफलतापूर्वक काम करने में लगभग तीन दिन लग गए. और उसी ऐतिहासिक घटना के सम्मान में गोवा मुक्ति दिवस (Goa Liberation Day) मनाया जाता है.

कतर में खेले गए फीफा वर्ल्ड कप 2022 (FIFA World Cup 2022) का फाइनल अर्जेंटीना ने जीत लिया है. पेनाल्टी शूटआउट में अर्जेंटीना ने फ्रांस को 3-3 (4-2) से हरा दिया. अर्जेंटीना ने अपने चारों पेनाल्टी कन्वर्ट की. वहीं, फ्रांस सिर्फ 2 ही गोल कर पाया. 2 पेनाल्टी उसने मिस कर दी. इसके साथ ही अर्जेंटीना के लिए 36 साल का सूखा खत्म हो गया. ग्राउंड पर हर तरफ मेसी, मेसी, मेसी के नाम की गूंज रही. लियोनेल मेसी का अपने आखिरी वर्ल्ड कप में खिताब जीतने का सपना पूरा हो गया है. अर्जेंटीना का भी 36 साल का इंतजार खत्म हुआ. आखिरकार अर्जेंटीना तीसरी बार फीफा वर्ल्ड कप 2022 में चैम्पियन बन गई है.

भारत ने ब्लाइंड T20 क्रिकेट वर्ल्ड कप के फाइनल में बांग्लादेश को 120 रनों से मात दे दी। इसी के साथ भाY0रत ने लगातार तीन बार वर्ल्ड कप की ट्रोफी अपने नाम की। खास बात यह है कि तीन बार ही इस टूर्नामेंट का आयोजन हुआ है और तीनों ही बार भारत ने वर्ल्ड कप अपने नाम किया है। शनिवार को खेले गए फाइनल में भारत ने दो विकेट के नुकसान पर 277 रन बनाए। जवाब में बांग्लादेश की टीम तीन विकेट पर 157 रन ही बना सकी। भारत की ओर से कप्तान अजय कुमार रेड्डी ने नाबाद 50 रन और सुनील रमेश ने नाबाद 63 रनों की पारी खेली।

पिछले 24 घंटों के दौरान, अंडमान और निकोबार के दक्षिणी द्वीपों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक या दो स्थानों पर भारी बारिश हुई।दक्षिण तटीय आंध्र प्रदेश में हल्की बारिश हुई।बाकी देशों में मौसम शुष्क रहा।मराठवाड़ा, गुजरात, मध्य महाराष्ट्र, विदर्भ और पश्चिमी मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में न्यूनतम तापमान सामान्य से काफी ऊपर रहा।हिमाचल प्रदेश और सौराष्ट्र और कच्छ के कुछ स्थानों पर अधिकतम तापमान सामान्य से 4 से 5 डिग्री अधिक रहा।पंजाब और त्रिपुरा में एक या दो स्थानों पर घना से बहुत घना कोहरा देखा गया।अगले 24 घंटों के दौरान, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के दक्षिणी हिस्सों में एक या दो बार भारी बारिश के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।अगले 24 घंटों के दौरान दक्षिण आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु में हल्की बारिश हो सकती है। तीव्रता धीरे-धीरे बढ़ेगी और 20 से 22 दिसंबर के बीच तमिलनाडु में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है और कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है।20 से 22 दिसंबर के बीच दक्षिण आंध्र प्रदेश में भी हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।केरल में 21 दिसंबर से हल्की बारिश हो सकती है।हिमाचल प्रदेश और पंजाब के कुछ हिस्सों में घना कोहरा छा सकता है।हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा के कुछ हिस्सों और उत्तरी राजस्थान में एक या दो स्थानों पर शीतलहर की स्थिति रहने की संभावना है।



Maha govt directs formation of district-level CM Secretariat Cells to resolve issues of locals

Messi wins World Cup, Argentina beats France on penalties

Govt calls Rahul shame for ‘beating jawans’ jibe

Opposition will target Maha govt over potential investment loss, agrarian distress in winter session: Ajit Pawar

India's Sargam Koushal wins Mrs World 2022, crown back in India after 21 years

Telangana Cong infighting intensifies, 13 PCC members quit posts

Over 3,100 services to be added for online delivery during good governance week

Maha: BJP MP suffers minor burn injury while setting ablaze Bhutto's effigy in Nanded

MP: Woman tied with ropes, thrashed in public view for leaving hubby for another man

Govt's focus is on Tripura's all-round development: PM

PM doesn't utter 'China', he and not Rajnath Singh must answer on border issue in Parliament: Cong

Before 2017, 'vasooli' was rampant in recruitment, says Adityanath

Amid ED probe, Chhattisgarh CM says prepared for more such moves from Centre as polls approach

Why BSF needs ‘so much’  land, Mamata asks Shah

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पेंशनरों की विशाल सभा

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

जातीय गणना के आंकड़े जारी