G20 के विकास मंत्रियों की बैठक की मेजबानी करेगी काशी

 

कांग्रेस ने हिमाचल प्रदेश के सीएम और डिप्टी सीएम के नाम फाइनल कर दिए। वरिष्ठ नेता सुखविंदर सिंह सुक्खू, प्रदेश के अगले मुख्यमंत्री होंगे, जबकि मुकेश अग्निहोत्री को उप मुख्यमंत्री पद की जिम्मेदारी दी गई है। नई सरकार का शपथ ग्रहण आज होगा।

गुजरात गैंगरेप-हत्या मामले के दोषियों की रिहाई के खिलाफ पीड़िता की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट मंगलवार को सुनवाई करेगा। दोषियों की रिहाई को लेकर दूसरी याचिकाओं पर सुनवाई के दौरान कोर्ट ने गुजरात सरकार से जवाब मांगा था। अब पीड़िता ने अर्जी दाखिल की है।

झारखंड हाई कोर्ट ने कहा है, कोई शादीशुदा महिला अपने पति के अलावा दूसरे पुरुष के साथ सहमति के आधार पर शारीरिक संबंध बनाती है, तो बाद में वह उस पर रेप का केस नहीं कर सकती। महिला किसी व्यक्ति के शादी के वादे पर भरोसा कर उसके साथ संबंध बनाने के बाद इसे शारीरिक शोषण कैसे बता सकती है?

आंध्र प्रदेश के CM की बहन APOLLO अस्पताल में भर्ती, अनशन के बाद बिगड़ी हालत

PM मोदी आज गोवा में मोपा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे का उद्घाटन करेंगे

तेलंगाना: निजामाबाद के बड़ा बाजार में धमाका, 1 शख्स घायल

राजस्थान के बूंदी जिले में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा शुरू

राहुल गांधी सुबह 10.30 बजे हिमाचल प्रदेश के लिए रवाना होंगे

कर्ज मामले पर चीन के साथ बातचीत बेहद सकारात्मक रही: IMF

टीआरएस सरकार के खिलाफ अनशन कर रही आंध्र CM जगन रेड्डी की बहन शर्मिला रेड्डी गिरफ्तार

कनाडा में सिख महिला की चाकू घोंपकर हत्या, आरोपी पति गिरफ्तार

FIFA: डिफेंडिंग चैम्पियन फ्रांस लगातार दूसरी बार सेमीफाइनल में, हैरी केन और इंग्लैंड का सपना टूटा

FIFA: जिरूड के शानदार गोल से फ्रांस फिर आगे, इंग्लैंड पर 2-1 की बढ़त बनाई

FIFA: इंग्लैंड के कप्तान हैरी केन ने दागा गोल, फ्रांस के खिलाफ मैच 1-1 से बराबर किया

मनसुख मंडाविया ने काशी विश्वनाथ मंदिर में की पूजा-अर्चना

FIFA: पहले हाफ में फ्रांस को इंग्लैंड पर 1-0 की बढ़त, टचौमेनी ने दागा गोल

FIFA: फ्रांस की इंग्लैंड पर 1-0 की बढ़त, ऑरेलियन टचौमेनी ने दागा शानदार गोल

G-20 सम्मेलन सभी राज्यों के 55 शहरों में मनाया जाएगा: जयशंकर

गुजरात सरकार के मंत्रिमंडल को लेकर पीएम आवास में बैठक खत्म.

ब्रिटेन ने लगाया पाकिस्तानी मौलाना पर बैन, जबरन धर्म बदलवाकर नाबालिगों की कराता था शादी.बैन की सूची में कैदियों को प्रताड़ित करने वाले, सैनिकों को महिलाओं का बलात्कार करने के लिए कहने वाले और अत्याचार में शामिल लोगों और संस्थाओं के नाम हैं.

पीटी उषा भारतीय ओलंपिक संघ की पहली महिला अध्यक्ष चुनी गईं. वे इस पद के लिए निर्विरोध निर्वाचित हुई हैं.

दिल्ली के टिकरी बॉर्डर पर एक बार फिर किसान जुटने शुरू हो गए हैं। MSP की गारंटी की मांग को लेकर किसानों ने 26 जनवरी को बड़े आंदोलन का ऐलान किया है। किसान नेताओं ने मोदी सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप लगाया है। कहा, जब तक MSP गारंटी कानून नहीं बनता और कर्ज माफी लागू नहीं होती तब तक आंदोलन जारी रहेगा।

G20 के विकास मंत्रियों की बैठक की मेजबानी करेगी काशी। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने दी जानकारी। कहा-काशी जी20 बैठकों के लिए महत्वपूर्ण स्थलों में से एक है और विकास मंत्रियों की बैठक, जिसकी मैं अध्यक्षता करूंगा, यहां आयोजित की जाएगी। बनारस आएंगे विदेश मंत्री एस. जयशंकर: जी-20 के शिखर सम्मेलन की मेजबानी के लिए तैयार होगी काशी, ये है रूपरेखा. विदेश मंत्रालय की टीम यहां होने वाली छह अलग-अलग बैठकों के लिए जगह चयन के साथ ही अतिथियों के स्वागत के लिए शहर में होने वाले कामों पर चर्चा करेगी। जी-20 के शिखर सम्मेलन में वाराणसी में प्रस्तावित छह बैठकों में आने वाले मेहमानों की अगवानी के लिए शहर को नए सिरे से तैयार किया जाएगा। विदेश मंत्री एस. जयशंकर 11 दिसंबर को वाराणसी दौरे पर आएंगे और बैठक अन्य आयोजनों के लिए स्थान का चयन कर कार्यक्रम पर फाइनल मुहर लगाएंगे। वाराणसी में राष्ट्राध्यक्षों की बैठक के साथ ही राजदूतों का सम्मेलन कराए जाने की तैयारी है। इसके लिए हस्तकला संकुल, काशी विश्वनाथ धाम परिसर और बीएचयू के सभागार सहित अन्य स्थलों पर आयोजन का प्रस्ताव है। विदेश मंत्रालय की टीम यहां होने वाली छह अलग-अलग बैठकों के लिए जगह चयन के साथ ही अतिथियों के स्वागत के लिए शहर में होने वाले कामों पर चर्चा करेगी। फिलहाल प्रशासन की ओर से चयनित स्थानों का मौका मुआयना के बाद यहां के आयोजनों की प्रस्तावित तारीखों का भी ऐलान किया जा सकता है। प्रशासनिक अधिकारियों के अनुसार वाराणसी में सितंबर महीने में राष्ट्राध्यक्षों का दो दिवसीय सम्मेलन आयोजित किया जा सकता है। इसके अलावा राजदूतों की बैठक भी यहां कराने की योजना है।ग्रुप ऑफ ट्वेंटी (जी 20) में अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, चीन, फ्रांस, जर्मनी, भारत, इंडोनेशिया, इटली, जापान, कोरिया गणराज्य, मैक्सिको, रूस, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, तुर्की, यूके और यूएस और यूरोपीय संघ (ईयू) शामिल हैं। जी-20 के शिखर सम्मेलन की तैयारियों को लेकर शुक्रवार को मुख्य सचिव डा. दुर्गाशंकर मिश्र ने वर्चुअल बैठक की। उन्होंने मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा और जिलाधिकारी एस राजलिंगम को इस आयोजन को सकुशल संपन्न कराने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि विदेशी मेहमानों के सामने बदलती काशी की ऐसी तस्वीर दिखाई दे कि पूरी दुनिया में इसकी चर्चा हो। पूरे शहर में उत्सव का माहौल बनाया जाए और आयोजन से पहले सड़क, सफाई, लाइटिंग आदि की व्यवस्था दुरुस्त कर ली जाए।इसके बाद मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा ने अपर नगर आयुक्त को निर्देशित किया कि इस कार्यक्रम के मद्देनजर सभी व्यवस्थाएं चुस्त दुरुस्त कर ली जाए। स्वच्छ सर्वेक्षण इज ऑफ लिविंग इंडेक्स में बनारस की रैंक सुधारने के लिए सभी उपाय किए जाएं। शहर में दीवारों पर चित्र, फसाद लाइटिंग, सफाई पर काम करने का निर्देश भी दिया। बैठक में जिलाधिकारी एस राजलिंगम, पुलिस आयुक्त अशोक मुथा जैन, पुलिस उपायुक्त, एडीएम प्रोटोकॉल, अपर नगर आयुक्त आदि अधिकारी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।सारनाथ में धम्मेख स्तूप पर चलने वाले लेजर शो में जी-20 के आयोजनों की सूचना प्रसारित की जा रही है। लाइट एंड साउंड शो में भारत को मिली मेजबानी की जानकारी दी जा रही है।

गूगल की जीमेल सर्विस शनिवार को काफी देर के लिए डाउन रही। जीमेल का ऐप और डेस्कटॉप वर्जन दोनों प्रभावित हुए हैं। यूजर्स को लॉग-इन में परेशानी का सामना करना पड़ा। इस दौरान यूजर्स तो मेल रिसीव कर पा रहे था और ही भेज पा रहे थे।

दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट के दोनों टर्मिनलों (टी-3, टी-2) पर इन दिनों यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। यहां चेक-इन के लिए लोगों को लंबी-लंबी लाइनों से होकर गुजरना पड़ रहा है। ऐसे में अगर किसी यात्री को डमेस्टिक फ्लाइट पकड़नी है तो उसे करीब दो घंटे पहले एयरपोर्ट पहुंचना होगा। इंटरनैशनल यात्रियों के लिए यह समय कम से कम तीन से साढ़े तीन घंटे बताया गया है।

दिल्ली डिविजन के आनंद विहार, चाणक्यपुरी और पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर यात्री ट्रेन के कोच में मनपसंद व्यंजनों का लुत्फ उठा सकेंगे। रेलवे प्रशासन ने इन स्टेशनों पर कोच रेस्तरां खोलने का टेंडर जारी कर दिया है। दावा है कि मार्च से यात्रियों को इस सुविधा का लाभ मिलना शुरू हो जाएगा। हर कोच में 90 यात्री एक साथ बैठ सकेंगे। वेज और नॉनवेज दोनों तरह का खाना मिलेगा।

पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने ड्राइवर भर्ती परीक्षा की तारीखें जारी कर दी हैं। ड्राइवर भर्ती परीक्षा का आयोजन 21 दिसंबर 2022 को किया जाएगा। इस परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 14 दिसंबर 2022 को जारी होगा। इसके लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट sssc.gov.in पर विजिट करना होगा।

बीजेपी मुख्यालय पर आज पदाधिकारियों की बैठक होनी है. प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी की अध्यक्षता में बैठक होगी. प्रदेश महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह भी मौजूद रहेंगे. आगामी कार्यक्रमों और अभियानों को लेकर बैठक में चर्चा होगी. इसके अलावा संगठनात्मक गतिविधियों पर भी चर्चा होगी.

नए खिलाड़ियों को क्या चुकानी पड़ रही बड़े नामों की कीमत? ईशान किशन, संजू सैमसन जैसे प्लेयर्स को लगातार मौके क्यों नहीं?

टीम इंडिया ने तीसरे वनडे में बांग्लादेश को 227 रन से हराया। यह वनडे क्रिकेट में रन के लिहाज से भारत की बांग्लादेश पर अब तक की सबसे बड़ी जीत है। भारत ने ईशान किशन की डबल सेंचुरी और विराट कोहली के शतक की मदद से 50 ओवर में 8 विकेट पर 409 रन बनाए। ईशान ने वनडे क्रिकेट में सबसे तेज डबल सेंचुरी बनाने का वर्ल्ड रेकॉर्ड बनाया। उन्होंने 126 गेंदों पर दोहरा शतक जड़ा।

फीफा विश्वकप के दूसरे क्वॉर्टर फाइनल का भी फैसला शूटआउट से हुआ। मेसी की टीम अर्जेंटीना ने नीदरलैंड को पेनल्टी शूटआउट में 4-3 से हरा दिया। सेमीफाइनल में उसका मुकाबला क्रोएशिया से होगा। उधर, क्रिस्टियानो रोनाल्डो की टीम पुर्तगाल और मोरोक्को के बीच खेले गए क्वॉर्टर फाइनल मैच में पुर्तगाल को 1-0 से हार का सामना करना पड़ा। इस हार के साथ ही रोनाल्डो का वर्ल्ड कप का सपना भी टूट गया। मोरोक्को के लिए यह एक ऐतिहासिक जीत है। इस मैच में उसने फीफा की 9वीं रैंकिंग वाली टीम को शिकस्त दी।

पिछले 24 घंटों के दौरान, आंध्र प्रदेश के दक्षिणी तट और उत्तरी तटीय तमिलनाडु में भारी बारिश हुई।आंतरिक तमिलनाडु में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हुई।तटीय आंध्र प्रदेश और रायलसीमा में हल्की से मध्यम बारिश हुई।केरल में हल्की बारिश हुई।ओडिशा, दक्षिण छत्तीसगढ़, और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में एक या दो स्थानों पर हल्की बारिश हुई।जम्मू कश्मीर के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी हुई।अगले 24 घंटों के दौरान, दक्षिण आंध्र प्रदेश, दक्षिण कर्नाटक और उत्तर आंतरिक तमिलनाडु में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कहीं-कहीं भारी बारिश संभव है।कर्नाटक, केरल और लक्षद्वीप के बाकी हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।तेलंगाना में हल्की बारिश के साथ एक या दो मध्यम बारिश हो सकती है।दक्षिण ओडिशा, विदर्भ, मराठवाड़ा और दक्षिण मध्य महाराष्ट्र में हल्की बारिश संभव है।गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, लद्दाख, जम्मू कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में हल्की बारिश और हिमपात हो सकता है।



RPG fired at police station in Punjab's border district of Tarn Taran

Sexual abuse of children remains hidden problem, state must encourage families to report abuse: CJI

PM should clarify his stand on Maha-Karnataka border row, says Uddhav; defends collegium system

Mandous weakens into deep depression after crossing coast in TN; 4 killed in rain-related incidents: Stalin

'Heavy BJP machinery' made MCD polls toughest election contested by AAP: Kejriwal

Bhupendra Patel to continue as Gujarat CM for second term; elected leader of BJP legislative party

Delhi excise policy case: CBI to question BRS MLC Kavitha on Dec 11

Himachal Pradesh new CM and Dy CM to be sworn-in on Dec 11: Kharge

K'taka CM showers praises on late Congress veteran S. Nijalingappa

Sukhwinder Singh Sukhu likely to be next Himachal CM: Congress sources

Cyclone Mandous effect: Rains and cloudy skies in Bengaluru and neighbouring districts

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

जातीय गणना के आंकड़े जारी

52 सेकेंड के लिए थम जाएगा पूरा लखनऊ शहर