शॉर्टकट से देश का भला नहीं, विजन जरूरी: PM.
गुजरात: कैबिनेट में
शपथ लेने
के लिए
अब तक
12 विधायकों के पास फोन आए
राष्ट्रपति बाइडेन बोले-
यूक्रेन को
दी मदद
के लिए
प्रेसिडेंट जेलेंस्की ने बोला शुक्रिया
केंद्र की अग्निपथ
योजना को
चुनौती देने
वाली याचिकाओं
पर दिल्ली
हाई कोर्ट
में आज
सुनवाई
शिवसेना चुनाव चिन्ह
विवाद मामले
में चुनाव
आयोग करेगा
आज सुनवाई
उमर खालिद की
अंतरिम जमानत
पर दिल्ली
कोर्ट सुनाएगा
आज फैसला
पाक-अफगान बॉर्डर:
फायरिंग घटना
में अफगानिस्तान
का एक
सैनिक मारा
गया
राजस्थान: आज भारत
जोड़ो यात्रा
में भाग
ले सकती
हैं सोनिया
गांधी
गुजरात: पीएम मोदी
ने देर
रात अहमदाबाद
में किया
रोड शो
हिमाचल प्रदेश में
आज कैबिनेट
विस्तार की
संभावना
इटली: रोम में
हुई ताबड़तोड़
फायरिंग में
तीन लोगों
की मौत,
आरोपी गिरफ्तार
मुंबई-पुणे एक्सप्रेस
वे पर
स्टूडेंट्स-टीचर्स से भरी बस
पलटी, दो
लोगों की
मौत.
CM बनते ही सुक्खू
का ऐलान,
पहली ही
बैठक में
पुरानी पेंशन
चार बार के
विधायक सुखविंदर
सिंह सुक्खू
ने हिमाचल
प्रदेश के
15वें मुख्यमंत्री
के रूप
में शपथ
ली। शपथ
लेने के
बाद मीडिया
से बातचीत
में सुक्खू
ने कहा,
‘हमने 10 गारंटी
दी हैं
और हम
उन्हें लागू
करेंगे। हम
पारदर्शी और
ईमानदार सरकार
देंगे। पहली
कैबिनेट बैठक
में पुरानी
पेंशन योजना
को लागू
करेंगे।’ कांग्रेस
ने राज्य
में पुरानी
पेंशन योजना
को लाने
का वादा
किया था।
अब छत्तीसगढ़,
राजस्थान के
बाद हिमाचल
तीसरा राज्य
है, जहां
कांग्रेस की
सरकार होगी।
बीजेपी के नेता
भूपेंद्र पटेल
सोमवार को
लगातार दूसरी
बार गुजरात
के मुख्यमंत्री
पद की
शपथ लेंगे।
प्रधानमंत्री मोदी के अलावा गृह
मंत्री अमित
शाह और
बीजेपी शासित
राज्यों के
मुख्यमंत्री शपथ ग्रहण समारोह में
शामिल होंगे।
पटेल के
साथ कुछ
नए मंत्री
भी शपथ
ले सकते
हैं। मंत्री
पद के
लिए बीजेपी
को जाति
और क्षेत्रीयता
का संतुलन
कायम करना
होगा। विधायक
कनू देसाई,
राघवजी पटेल,
ऋषिकेश पटेल,
हर्ष सांघवी,
शंकर चौधरी,
पूर्णेश मोदी,
मनीषा वकील
कैबिनेट की
दौड़ में
हैं।
पाकिस्तान और अफगानिस्तान
के बीच
सीमा पर
तनाव जारी।
दोनों देशों
के बॉर्डर
पर रविवार
को फायरिंग
की घटना
सामने आई।
बताया जा
रहा है
कि इस
फायरिंग में
6 लोगों की
मौत हो
गई और
17 लोग घायल
हैं। पाकिस्तान
की फौज
का कहना
है कि
अफगान तालिबान
लगातार उनके
सिविलियन इलाकों
पर फायरिंग
कर रहे
हैं। पिछले
दिनों तालिबान
की फायरिंग
में 6 पाकिस्तानी
सैनिक मारे
गए थे।
उत्तराखंड की अंकिता
भंडारी की
हत्या के
आरोपियों के
नार्को टेस्ट
की मांग
वाली याचिका
पर आज
होगी सुनवाई।
इसके लिए
कोटद्वार कोर्ट
में अपील
की गई
थी। मंजूरी
मिलने पर
आरोपियों का
नार्को टेस्ट
कराया जाएगा।
इसके बाद
अंकिता भंडारी
हत्याकांड की चार्जशीट कोर्ट में
पेश की
जाएगी। आरोपियों
ने 18 सितंबर
के दिन
अंकिता को
चिल्ला नहर
में धकेल
दिया था।
अंकिता की
लाश 24 सितंबर
को मिली
थी।
कर्नाटक सरकार ने
टीपू सुल्तान
मंदिरों में
होने वाली
'सलाम आरती'
का नाम
बदलने का
फैसला किया।
कर्नाटक की
बीजेपी सरकार
ने आरती
का नाम
स्थानीय नामों
पर रखे
का फैसला
किया है।
सरकार ने
दीवतिगे सलाम
का नाम
बदलकर दीवतिगे
नमस्कार और
सलाम आरती
का नाम
बदलकर आरती
नमस्कार करने
का निर्णय
लिया।
एयर इंडिया अपने
अब तक
के इतिहास
की सबसे
बड़ी खरीद
करने की
तैयारी में।
रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी
500 नए एयरक्राफ्ट्स
खरीदने को
लेकर जल्द
ही एक
बड़ा ऑर्डर
प्लेस कर
सकती है।
मीडिया रिपोर्ट्स
के मुताबिक,
कंपनी 400 छोटे जहाज और 100 बड़े
विमान जिनमें
एयरबस ए350
एस, बोइंग
787एस और
बोइंग 777एस
का ऑर्डर
दे सकती
है।
विदेश मंत्री एस
जयशंकर दुबई
में इंडिया
ग्लोबल फोरम
यूएई 2022 का आज करेंगे उद्घाटन।
यह पांच
दिवसीय कार्यक्रम
है जो
भारत, संयुक्त
अरब अमीरात
(यूएई) और
दुनियाभर से
प्रमुख राजनीतिक,
व्यापारिक और सांस्कृतिक हस्तियों को
एक साथ
लाएगा। जी-20
की अध्यक्षता
ग्रहण करने
के बाद
भारत की
ओर से
यह पहला
बड़ा अंतरराष्ट्रीय
कार्यक्रम है। इस कार्यक्रम का
आयोजन 12 से
16 दिसंबर तक होगा।
गोवा के मोपा
में बने
इंटरनैशनल एयरपोर्ट का नाम राज्य
के पूर्व
CM दिवंगत मनोहर पर्रिकर के नाम
पर रखा
गया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार
को इसकी
शुरुआत की।
PM ने कहा,
यह इन्फ्रास्ट्रक्चर
को लेकर
बदली हुई
सरकारी सोच
दिखाता है।
दिल्ली BJP के अध्यक्ष
आदेश गुप्ता
ने रविवार
को अपने
पद से
इस्तीफा दे
दिया। एमसीडी
चुनाव में
मिली हार
के बाद
उन पर
इस्तीफा देने
का दबाव
बढ़ता जा
रहा था।
पार्टी ने
उनका इस्तीफा
स्वीकार भी
कर लिया
और तत्काल
प्रभाव से
वीरेंद्र सचदेवा
को प्रदेश
BJP का कार्यकारी
अध्यक्ष नियुक्त
कर दिया।
अब इस
पद के
लिए कई
नामों पर
कयास लगाए
जा रहे
हैं, उनमें
से एक
नाम वीरेंद्र
सचदेवा का
भी है।
आदेश को
2020 विधानसभा में मिली हार के
बाद प्रदेश
अध्यक्ष की
जिम्मेदारी सौंपी गई थी।
CBSE ने रविवार को
साफ किया
कि सोशल
मीडिया पर
वायरल हो
रही 10वीं,
12वीं की
डेटशीट फर्जी
है। अधिकारियों
ने बताया
कि बोर्ड
ने अभी
डेटशीट जारी
नहीं की
है। परीक्षा
का कार्यक्रम
जल्द ही
घोषित किया
जाएगा। पहले
भी कई
बार फेक
डेटशीट सामने
आई है।
स्टेट बैंक ऑफ
इंडिया (SBI) ने स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर
के पदों
पर भर्ती
के लिए
नोटिफिकेशन जारी किया है। इसके
तहत, कुल
54 एससीओ के
पदों पर
नियुक्तियां की जाएगी। उम्मीदवारों को
ऑफिशियल वेबसाइट
sbi.co.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना
होगा। आवेदन
की आखिरी
तारीख 29 दिसंबर
2022 है।
लाल निशान में
खुले एशियाई
बाजार। यूरोपीय
मार्केट्स में तेजी। वहीं, पिछले
कारोबारी सत्र
में गिरावट
के साथ
बंद हुए
थे सेंसेक्स
और निफ्टी।
सपा सुप्रीमो अखिलेश
यादव की
पत्नी डिंपल
यादव आज
सांसद पद
की शपथ
लेंगी. लोकसभा
में सुबह
11 बजे शपथ
का कार्यक्रम
है. डिंपल
यादव यहां
लोकसभा अध्यक्ष
के समक्ष
शपथ लेंगी.
इस दौरान
सपा अध्यक्ष
अखिलेश यादव
भी दिल्ली
जाएंगे.
पिछले 24 घंटों के
दौरान, तटीय
आंध्र प्रदेश,
दक्षिण आंतरिक
कर्नाटक और
केरल में
हल्की से
मध्यम बारिश
के साथ
कुछ भारी
बारिश हुई।रायलसीमा
और बाकी
कर्नाटक में
हल्की से
मध्यम बारिश
हुई।तटीय कर्नाटक,
तेलंगाना, ओडिशा और छत्तीसगढ़ के
कुछ हिस्सों
में हल्की
बारिश हुई।जम्मू
कश्मीर के
कुछ हिस्सों
में हल्की
बारिश और
हिमपात हुआ।दिल्ली
और एनसीआर
का एयर
क्वालिटी इंडेक्स
बेहद खराब
कैटेगरी में
रहा मुंबई
खराब कैटेगरी
में रहा।अगले
24 घंटों के
दौरान, आंध्र
प्रदेश, तमिलनाडु
और केरल
के दक्षिणी
तट पर
एक या
दो भारी
बारिश के
साथ हल्की
से मध्यम
बारिश हो
सकती है।लक्षद्वीप
और कर्नाटक
में हल्की
से मध्यम
बारिश संभव
है।तेलंगाना और दक्षिण छत्तीसगढ़ में
हल्की बारिश
हो सकती
है।विदर्भ, मराठवाड़ा, दक्षिण कोंकण और
गोवा, दक्षिण
मध्य महाराष्ट्र
और ओडिशा
के कुछ
हिस्सों में
हल्की बारिश
संभव है।
Dalai Lama congratulates Sukhwinder Singh Sukhu on being
sworn in as Himachal CM
NGT forms panel for report on green norm violations by
housing project in Ghaziabad
Demonetisation, wrongly designed GST reasons behind high
unemployment rate: Jairam Ramesh
PM Modi inaugurates All India Institute of Ayurveda in Goa
Lessons to be learnt from Gujarat loss; no such thing as
'silent' campaign in hard-fought polls: Chidambaram
Rahul’s confidant Sukhu picked as Himachal CM
Virbhadra Singh's aura looms large at CM's swearing-in
ceremony
Border police station in Punjab hit by rocket
MCD poll fallout: Delhi BJP chief Adesh Gupta resigns,
Virendra Sachdeva gets interim charge
Every family in J-K to get unique ID; BJP welcomes move,
other parties raise concerns
CBI records BRS leader K Kavitha's statement in Delhi liquor
scam case
PM Modi congratulates Sukhwinder Singh Sukhu on taking oath
as Himachal CM
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें