काम करो बुद्धि से और जीवन जियो शुद्धि से। मां ने कहा - PM
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन का निधन। 100 की उम्र में अहमदाबाद के यूएन मेहता अस्पताल में ली अंतिम सांस। हाल ही में उनकी तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनके निधन पर प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। पीएम मोदी ने लिखा- 'उन्हें एक बात हमेशा याद रहती है, मां ने कहा था -काम करो बुद्धि से और जीवन जियो शुद्धि से।' प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मोदी का 30 दिसंबर को 100 साल की उम्र में निधन हो गया है। उन्हें अहमदाबाद के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था जिसके बाद आज उन्होंने दम तोड़ दिया। इस दुख की घड़ी में पीएम मोदी ने भावुक होते हुए अपनी मां के लिए एक नोट लिखा है और उन्हें निष्काम कर्मयोगी का प्रतीक बताया है। पीएम मोदी ने शुक्रवार को ट्वीट करते हुए लिखा- “शानदार शताब्दी का ईश्वर चरणों में विराम... मां में मैंने हमेशा उस त्रिमूर्ति की अनुभूति की है, जिसमें एक तपस्वी की यात्रा, निष्काम कर्मयोगी का प्रतीक और मूल्यों के प्रति प्रतिबद्ध जीवन समाहित रहा है।”शानदार शताब्दी का ईश्वर चरणों में विराम... मां में मैंने हमेशा उस त्रिमूर्ति की अनुभूति की है, जिसमें एक तपस्वी की यात्रा, निष्काम कर्मयोगी का प्रतीक और मूल्यों के प्रति प्रतिबद्ध जीवन समाहित रहा है। इसके बाद पीएम मोदी ने अपनी गुजरात यात्रा को भी याद किया जब उन्होंने अपनी मां के 100वें जन्मदिन पर उनसे मुलाकात की थी। उस पल को याद करते हुए पीएम मोदी ने ट्वीट किया- “मैं जब उनसे 100वें जन्मदिन पर मिला तो उन्होंने एक बात कही थी जो हमेशा याद रहती है कि - 'बुद्धि के साथ काम करो, जीवन को पवित्रता के साथ जियो'।” गौरतलब है कि हीराबेन मोदी को अहमदाबाद के यूएन मेहता इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियोलॉजी एंड रिसर्च सेंटर में भर्ती कराया गया था जहां उनका इलाज चल रहा था। बुधवार को पीएम मोदी अपनी मां से मिलने सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल भी पहुंचे थे जहां वह एक घंटे से ज्यादा समय तक अस्पताल में रहे।
पूर्व उपराष्ट्रपति वेंकैया
नायडू गुजरात
CM भूपेंद्र पटेल ,रक्षा मंत्री राजनाथ
सिंह ने
पीएम मोदी
की मां
के निधन
पर दुख
जताया.पीएम
मोदी सुबह
7:30 बजे अहमदाबाद
पहुंचेंगे.
ब्राजील के महान
फुटबॉलर पेले
ने दुनिया
को अलविदा
कहा। 82 साल
की उम्र
में ली
अंतिम सांस।
वे पेट
के कैंसर
से जूझ
रहे थे।
उन्हें 29 नवंबर को साओ पाउलो
के अल्बर्ट
आइंस्टीन अस्पताल
में भर्ती
कराया गया
था। पेले
फुटबॉल के
महानतम खिलाड़ियों
में शुमार
हैं। उन्होंने
अपने देश
ब्राजील को
1958, 1962 और 1970 में 3 वर्ल्ड
कप जिताए।
कांग्रेस ने स्मृति
ईरानी को
भेजा न्यौता,
भारत जोड़ो
यात्रा में
शामिल होने
के लिए
किया आमंत्रित
मेस्सी, रोनाल्डो ने
ब्राजील के
महान फ़ुटबॉल
खिलाड़ी पेले
के निधन
पर शोक
व्यक्त किया
हिमाचल: कांगड़ा में
अधिकारियों ने 3000 मीटर से ऊपर
सभी ट्रेकिंग
एक्टिविटीज पर लगाया बैन
ओडिशा में रूसी
पर्यटकों की
मौत के
मामला: रूसी
सरकार के
अधिकारी ने
की भारत
में जांच
की सराहना
ब्राजिलियाई फुटबॉल स्टार
पेले का
82 वर्ष की
उम्र में
निधन
400 गाड़ियों को अटल
टनल से
किया गया
रेस्क्यू, नए साल के जश्न
में हिमाचल
में भारी
भीड़.
पाकिस्तान ने फिर उठाया कश्मीर
मुद्दा, अब बोला- भारत के साथ अच्छे रिश्ते चाहते.
यूपी के सीएम
योगी और
डिप्टी सीएम
केशव मौर्य
ने हीरा
बा के
निधन पर
शोक जताया
वीडियो लिंक के
माध्यम से
बंगाल में
होने वाले
विकास कार्यों
में हिस्सा
ले सकते
हैं पीएम
मोदी.
कोर्ट ने 10 पाक
नागरिकों को
गुजरात ATS की हिरासत में भेजा,
280 करोड़ की ड्रग्स के साथ
दबोचे गए
थे
CBSE 10वीं-12वीं बोर्ड
एग्जाम की
डेटशीट जारी:
15 फरवरी से
शुरू होंगे;
कोरोना के
बाद पहली
बार एक
परीक्षा 100% सिलेबस के साथ
MCD ने दिल्ली पुलिस
को लिखा
पत्र: BJP नेता पर लगाया सफाई
कर्मचारी से
मारपीट का
आरोप, वर्मा
बोले- AAP छवि खराब कर रही
दो चरणों में
आयोजित किया
जाएगा नेशनल
एग्जिट टेस्ट:
50% मार्क्स हासिल करने वाले स्टूडेंट्स
ही कर
पाएंगे देश
में मेडिकल
प्रैक्टिस
6 राज्यों में नए
साल पर
छाया रहेगा
घना कोहरा:
दिल्ली, पंजाब,
हरियाणा और
चंडीगढ़ में
3 दिन तक
कोल्ड-डे
रहने की
संभावना
उत्तर प्रदेश रियल
एस्टेट नियामक
प्राधिकरण गुरुवार को कहा कि
उसने वर्ष
2022 में लगभग
9,300 उपभोक्ता शिकायतों का निस्तारण किया.
साल के
दौरान प्रतिदिन
औसतन 25 मामले
निपटाए गए.
उत्तर प्रदेश
रेरा की
स्थापना वर्ष
2017 में तेजी
से बढ़ते
रियल एस्टेट
क्षेत्र को
विनियमित करने,
पारदर्शिता लाने, घर खरीदारों के
हितों की
रक्षा करने
और उपभोक्ताओं
और बिल्डरों
के विवादों
का त्वरित
समाधान सुनिश्चित
करने के
लिए की
गई थी.
एक बयान
में उत्तर
प्रदेश रेरा
ने कहा
कि उसके
पास 2022 में
लगभग 6,900 शिकायतें दर्ज की गईं
और पीड़ित
आवंटियों की
लगभग 9,300 शिकायतों का निस्तारण किया.
उत्तर प्रदेश सरकार
ने शहरी
स्थानीय निकाय
चुनाव बिना
ओबीसी आरक्षण
के कराने
संबंधी इलाहाबाद
उच्च न्यायालय
के आदेश
के खिलाफ
गुरुवार को
उच्चतम न्यायालय
का रुख
किया. इलाहाबाद
उच्च
न्यायालय
ने 27 दिसंबर
को उत्तर
प्रदेश सरकार
की नगर
निकाय चुनाव
संबंधी मसौदा
अधिसूचना को
रद्द करते
हुए राज्य
में नगर
निकाय चुनाव
बिना ओबीसी
(अन्य पिछड़ा
वर्ग) आरक्षण
के कराने
का आदेश
दिया था.
राज्य सरकार
ने इस
आदेश के
खिलाफ अपनी
अपील में
कहा है
कि उच्च
न्यायालय पांच
दिसंबर की
मसौदा अधिसूचना
को रद्द
नहीं कर
सकता है,
जिसमें अनुसूचित
जाति, अनुसूचित
जनजाति और
महिलाओं के
अलावा ओबीसी
के लिए
शहरी निकाय
चुनावों में
सीटों का
आरक्षण प्रदान
किया गया
था.
उत्तर प्रदेश विधान
परिषद की
पांच सीटों
के लिये
चुनाव की
घोषणा गुरुवार
को की
गयी और
इसके लिए
30 जनवरी को
मतदान कराया
जायेगा. निर्वाचन
अधिकारी ने
इसकी जानकारी
दी. यूपी
के मुख्य
निर्वाचन अधिकारी
कार्यालय से
जारी बयान
के मुताबिक
भारत निर्वाचन
आयोग ने
विधान परिषद
की पांच
सीटों के
लिये कार्यक्रम
घोषित कर
दिया है.
इन सीटों
में स्नातक
एवं शिक्षक
निर्वाचन क्षेत्र
हैं जिनके
निर्वाचित सदस्यों का कार्यकाल 12 फरवरी
2023 को समाप्त
हो रहा
है.
उत्तर प्रदेश के
भदोही शहर
कोतवाली के
हरीपट्टी इलाके
में चार
माह के
एक बच्चे
का शव
बरामद किया
गया है,
जिसकी एक
आंख गायब
है. पुलिस
ने गुरुवार
को इसकी
जानकारी दी.
पुलिस ने
बताया शव
को पोस्टमार्टम
के लिए
भेज कर
आगे की
जांच की
जा रही
है. हरीपट्टी
निवासी हंसराज
गौड़ ने
पुलिस को
एक तहरीर
देकर बताया
की उसका
चार महीने
का लड़का
मानव गौड़
कमरे में
बिस्तर पर
मृत पाया
गया है
और उसकी
बांयी आंख
निकाली गई
है. गौड़
ने पुलिस
को बताया
कि उसके
बच्चे की
पीठ पर
लाल निशान
भी है
और इसके
साथ ही
मौत की
वजह जानने
के लिये
शव का
पोस्टमार्टम कराने के लिये भी
कहा है.
भारत में कोरोना
के बढ़ते
मामलों के
बीच चीन
समेत 6 देशों
से आने
वाले यात्रियों
पर अगले
हफ्ते से
सख्ती बढ़ाई
जाने की
तैयारी। केंद्रीय
स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने
कहा है
कि चीन,
जापान, दक्षिण
कोरिया, हॉन्गकॉन्ग,
थाईलैंड और
सिंगापुर से
आने वाले
पैसेंजर्स के लिए 1 जनवरी 2023 से
निगेटिव RT-PCR टेस्ट रिपोर्ट अनिवार्य। इन
पैसेंजर्स को यात्रा से पहले
अपनी 72 घंटे
पुरानी निगेटिव
RT-PCR टेस्ट रिपोर्ट एयर सुविधा पोर्टल
पर अपलोड
करनी होगी।
पाकिस्तान के सिंध
प्रांत में
40 साल की
एक हिंदू
महिला की
सिर काटकर
बेरहमी से
हत्या कर
दी गई।
दया भील
नाम की
महिला भील
समुदाय से
थीं। भारत
के विदेश
मंत्रालय ने
कहा कि
पाकिस्तान को अपने अल्पसंख्यकों का
ध्यान रखना
चाहिए।
सुखोई फाइटर जेट
से ब्रह्मोस
मिसाइल के
एक्सटेंडेड रेंज वर्जन का किया
गया सफल
परीक्षण। सेना
की तरफ
से जारी
बयान में
कहा गया
कि SU-30MKI विमान के साथ मिलने
से मिसाइल
की विस्तृत
सीमा क्षमता
में बढ़ोतरी
हुई है।
इस सफलता
ने भारतीय
वायु सेना
को एक
रणनीतिक पहुंच
प्रदान की
है।
राहुल गांधी की
सुरक्षा में
चूक के
मामले गृह
मंत्रालय को
लिखी गई
चिट्ठी पर
केंद्रीय रिजर्व
सुरक्षा बल
का आया
जवाब। कहा-
राहुल गांधी
की सुरक्षा
को लेकर
जो गाइडलाइंस
जारी की
गई हैं,
उनका उल्लंघन
खुद राहुल
गांधी ने
किया। सीआरपीएफ
ने कहा
कि राहुल
गांधी 2020 से लेकर अब तक
113 बार सुरक्षा
नियमों का
उल्लंघन कर
चुके हैं।
उन्हें हर
बार इस
बारे में
जानकारी दी
गई। भारत
जोड़ो यात्रा
के दिल्ली
चरण में
भी उनके
साथ चल
रहे लोगों
ने सुरक्षा
नियमों को
तोड़ा है
और सीआरपीएफ
इस मुद्दे
पर अलग
से डील
करेगी।
मुकेश अंबानी के
सबसे छोटे
बेटे अनंत
अंबानी का
राधिका मर्चेंट
संग रोका
हुआ। यह
रस्म राजस्थान
के श्रीनाथजी
मंदिर में
हुई। राधिका
मर्चेंट एनकोर
हेल्थकेयर के सीईओ विरेन मर्चेंट
की बेटी
हैं। राधिका
की मां
का नाम
शैला मर्चेंट
है। भारत
के सबसे
अमीर लोगों
की लिस्ट
में शामिल
है विरेन
मर्चेंट।
चुनाव आयोग ने
घर से
दूर रहने
वाले मतदाताओं
के लिए
रिमोट इलेक्ट्रॉनिक
वोटिंग मशीन
(RVM) का एक
शुरुआती मॉडल
तैयार किया।
अब प्रवासी
वोटर्स दूसरे
शहर से
भी कर
सकेंगे मतदान।
चुनाव आयोग
जल्द ही
आरवीएम का
परीक्षण करेगा।
चुनाव आयोग
16 जनवरी को
सभी राजनीतिक
दलों को
इस RVM का
इसका प्रेजेंटेशन
देगा। इसके
बाद 31 जनवरी
को आयोग
ने सभी
दलों से
राय देने
को कहा
है।
दो साल कोरोना
की पाबंदियों
के बाद
इस बार
न्यू ईयर
पर लोग
बड़ी संख्या
में घरों
से बाहर
निकलेंगे। दिल्ली पुलिस का ट्रैफिक
पर खास
ध्यान होगा।
शनिवार रात
आठ बजे
बाद कनॉट
प्लेस में
गाड़ियों की
एंट्री नहीं
होगी। इंडिया
गेट के
सी-हेक्सागन
एरिया में
भी गाड़ियों
को नहीं
जाने दिया
जाएगा।
सेंट्रल बोर्ड ऑफ
सेकेंडरी एजुकेशन
(CBSE) ने साल 2023 में होने वाले
10वीं और
12वीं के
बोर्ड एग्जाम
की डेटशीट
जारी की
है। दोनों
क्लासेस के
एग्जाम 15 फरवरी से शुरू होंगे।
10वीं का
लास्ट पेपर
21 मार्च को
और 12वीं
का लास्ट
पेपर 5 अप्रैल
को होगा।
लाल निशान में
खुले एशियाई
बाजार। यूरोपीय
मार्केट्स में तेजी। वहीं, पिछले
कारोबारी सत्र
में बढ़त
के साथ
बंद हुए
थे सेंसेक्स
और निफ्टी।
पिछले 24 घंटों के
दौरान, लक्षद्वीप
के कुछ
हिस्सों में
हल्की बारिश
हुई और
पूर्वोत्तर भारत के कुछ हिस्सों
में छिटपुट
बारिश देखी
गई।पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम
बंगाल और
पंजाब के
कुछ हिस्सों
में घना
से बहुत
घना कोहरा
छाया रहा।कई
हिस्सों में
कोल्ड डे
की स्थिति
में कमी
आई और
देश के
कई हिस्सों
में अधिकतम
तापमान सामान्य
से ऊपर
रहा।एक ताजा
पश्चिमी विक्षोभ
के आने
से शीत
लहर की
स्थिति थम
गई।अगले 24 घंटों के दौरान पंजाब,
हरियाणा, उत्तरी
राजस्थान, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और
दिल्ली के
कुछ हिस्सों
में घना
कोहरा छा
सकता है।उत्तर
भारत की
पहाड़ियों में कुछ बारिश हो
सकती है
और ऊंचाई
वाले इलाकों
में बर्फबारी
की गतिविधि
देखने को
मिल सकती
है।उत्तराखंड के अलग-थलग इलाकों
में कोल्ड
डे की
स्थिति देखने
को मिल
सकती है।न्यूनतम
और अधिकतम
तापमान में
कोई खास
गिरावट नहीं
होगी और
उत्तर भारत
के अधिकांश
हिस्सों में
तापमान स्थिर
रहने की
संभावना है।
India unlikely to join Ukraine 'grain corridor': MEA
Not wearing seat belt claimed 16,397 lives in road accidents
in 2021: MoRTH
Pakistan should take care of its minorities: MEA on reports
of Hindu woman's killing
AP stampede tragedy: Toll rises to 8, PM Modi, CM Jagan
announce ex-gratia
3 men of same family arrested over alleged rape of woman,
forced religious conversion bid in Noida: Police
Condition of PM Modi's mother Hiraben improving, says family
Maha govt making efforts to speed up slum rehab works, says
Dy CM
CBSE releases class 10, 12 date sheet; exams to begin on Feb
15
Posh Noida society resident arrested for assaulting domestic
help, keeping her hostage
Yatra has done wonders, translating into votes next
challenge: Tharoor
Earthquake of 3.5 magnitude hits parts of Assam
Active Covid cases in country rise to 3,552
Over 18,000 police personnel to be deployed to ensure safe
New Year celebrations in Delhi
Wrestler wanted in rape, kidnapping and POCSO case arrested in Delhi: Police
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें