भ्रष्ट लोकसेवकों ‎को बिना प्रत्यक्ष सबूत के सजा -SC

 

श्रद्धा मर्डर केस में गुरुवार को दिल्ली पुलिस को पहला बड़ा सबूत मिला है। पुलिस को DNA और पॉलीग्राफ टेस्ट की रिपोर्ट मिल चुकी है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि श्रद्धा के पिता का डीएनए सैंपल का मिलान बरामद हड्डियों से हो गया है। मर्डर के बाद आरोपी आफताब की निशानदेही पर ही पुलिस ने जंगल से हड्डियां बरामद की थीं। इन रिपोर्ट के आने बाद आरोपी आफताब पूनावाला का कोर्ट से बच पाना आसान नहीं होगा। स्पेशल स्पेशल सीपी (लॉ एंड आर्डर जोन टू) सागरप्रीत हुड्डा ने कहा ‘DNA और पॉलीग्राफ टेस्ट की जो रिपोर्ट मिली हैं, वे पुलिस के लिए इस केस में काफी अहम साबित होंगी।जिन हड्डियों का डीएनए मिलान हो गया है, उन्हें जल्द ही पोस्टमॉर्टम के लिए एम्स भेजा जाएगा। पोस्टमॉर्टम के जरिए श्रद्धा की हत्या का सही दिन और समय पता लगाने की कोशिश की जाएगी। पॉलीग्राफ टेस्ट के बाद पुलिस ने जंगल से श्रद्धा के कुछ कपड़े भी बरामद किए हैं जो उसने आखिरी वक्त में पहने थे। इन्हें फरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है।

दिल्ली के उपराज्यपाल ने गुरुवार को श्रद्धा मर्डर केस में दो स्पेशल पब्लिक प्रोसिक्यूटर नियुक्त करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। मधुकर पांडे और अमित प्रसाद मामले में दिल्ली पुलिस का प्रतिनिधित्व करेंगे। पुलिस के मुताबिक, अभी DNA और पॉलीग्राफ की दो रिपोर्ट आई हैं। नार्को की तीसरी रिपोर्ट का आना अभी है।

सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को कहा कि लोकसेवकों को भ्रष्टाचार के केस में कोई सीधा मौखिक या दस्तावेजी सबूत होने की सूरत में परिस्थिति के आधार पर मौजूद साक्ष्यों के तहत भी सजा दी जा सकती है। जस्टिस एस. . नजीर की अध्यक्षता वाली पांच जजों की संवैधानिक बेंच ने कहा कि शिकायत करने वालों को भ्रष्ट लोकसेवकों के खिलाफ केस दर्ज कराने और उन्हें सजा दिलाने के लिए ईमानदारी से कोशिश करनी चाहिए, ताकि गवर्नेंस भ्रष्टाचार मुक्त हो। बेंच ने कहा कि अगर शिकायतकर्ता बयान से मुकर जाता है या सबूत पेश नहीं कर पाता तो किसी दूसरे गवाह के मौखिक या दस्तावेजी सबूत को स्वीकार कर अपराध साबित कर सकते हैं।भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत दोषी ठहराए जाने के लिए लोक सेवक द्वारा रिश्वत की मांग का प्रत्यक्ष प्रमाण आवश्यक नहीं है।सुप्रीम कोर्ट ने भ्रष्टाचार के मामले में कहा कि भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत एक लोक सेवक को दोषी ठहराने के लिए रिश्वत की मांग का प्रत्यक्ष सबूत आवश्यक नहीं है और परिस्थितिजन्य सबूत के माध्यम से ऐसी मांग को साबित किया जा सकता है। मृत्यु या अन्य कारणों से शिकायतकर्ता का प्रत्यक्ष साक्ष्य उपलब्ध होने पर भी पीसी अधिनियम के तहत लोक सेवक को दोषी ठहराया जा सकता है, रिश्वत की मांग परिस्थितियों के आधार पर निष्कर्षात्मक साक्ष्य के माध्यम से सिद्ध की जाती है।  संविधान पीठ ने कहा कि शिकायतकर्ता के साक्ष्य/रिश्वत के प्रत्यक्ष या प्राथमिक साक्ष्य के अभाव में, अभियोजन पक्ष द्वारा प्रस्तुत अन्य साक्ष्यों के आधार पर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, 1988 की धारा 13(2, धारा 7 और धारा 13(1)(डी) के तहत लोक सेवक के अपराध की निष्कर्ष निकालने की अनुमति है।जस्टिस अब्दुल नज़ीर, जस्टिस बी.आर. गवई, जस्टिस .एस. बोपन्ना, जस्टिस वी. रामासुब्रमण्यन और जस्टिस बी.वी. नागरत्ना की 5-जजों की पीठ ने 23 नवंबर को फैसला सुरक्षित रखा था।  जस्टिस नागरत्ना ने फैसला सुनाया, "आरोपी के अपराध को साबित करने के लिए, अभियोजन पक्ष को पहले रिश्वत की मांग और बाद में स्वीकृति को तथ्य के रूप में साबित करना होगा। इस तथ्य को या तो प्रत्यक्ष साक्ष्य द्वारा, मौखिक साक्ष्य /दस्तावेजी साक्ष्य से साबित किया जा सकता है।इसके अलावा, विवादित तथ्य, अर्थात रिश्वत की मांग और स्वीकृति का प्रमाण, प्रत्यक्ष, मौखिक या दस्तावेजी साक्ष्य के अभाव में परिस्थितिजन्य साक्ष्य द्वारा भी साबित किया जा सकता है।"  2019 में, एक खंडपीठ द्वारा एक बड़ी पीठ को यह देखने पर एक संदर्भ दिया गया था कि रिश्वत की मांग को साबित करने के लिए प्रत्यक्ष प्रमाण या प्राथमिक साक्ष्य का आग्रह कई निर्णयों के दृष्टिकोण के अनुरूप नहीं हो सकता है,जिसमें शिकायतकर्ता के प्राथमिक साक्ष्य की अनुपस्थिति के बावजूद शीर्ष अदालत ने अन्य सबूतों पर भरोसा करते हुए, और क़ानून के तहत एक अनुमान बनाकर अभियुक्त की दोषसिद्धि को बरकरार रखा था।  बाद में, 3-जजों की खंडपीठ ने इस मुद्दे को संविधान पीठ को सौंप दिया, यह देखते हुए कि,  "इस कोर्ट की दो तीन-जजों की पीठ, बी. जयराज बनाम आंध्र प्रदेश राज्य, (2014) 13 एससीसी 55; और पी. सत्यनारायण मूर्ति बनाम जिला पुलिस निरीक्षक, आंध्र प्रदेश राज्य के मामलों में और अन्य,(2015) 10 SCC 152, एम. नरसिंह राव बनाम आंध्र प्रदेश राज्य, (2001) 1 SCC 691 में इस न्यायालय के पहले के तीन-जजों की खंडपीठ के फैसले के विरोध में हैं,आवश्यक सबूत की प्रकृति और गुणवत्ता के संबंध में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, 1988 की धारा 13(2) के साथ पठित धारा 7 और 13(1)(डी) के तहत अपराधों के लिए दोषसिद्धि को बनाए रखने के लिए जब शिकायतकर्ता का प्राथमिक साक्ष्य अनुपलब्ध हो।

चीन ने ईस्टर्न सेक्टर में सिर्फ तवांग के यांग्त्से इलाके में ही हरकत नहीं की, बल्कि चीनी सेना की हरकत की वजह से डोकलाम में भी तनाव बढ़ गया। सूत्रों के मुताबिक, चीन ने टोरसा नाला में पुल बनाया और कुछ दिनों पहले चीनी सैनिक इस नाले को पार कर जामफेरी रिज की तरफ ऊपर भी चढ़े। टोरसा नाला भारत-चीन के लिए रेड लाइन है। चीनी सैनिकों के इस कदम से भारतीय सेना तुरंत हरकत में गई। भारतीय सेना ने उस इलाके में अपने सैनिकों की तैनाती लगभग दोगुनी कर दी। विरोध के बाद चीनी नीचे की तरफ चले गए। डोकलाम, सिक्किम-भूटान और तिब्बत का ट्राई जंक्शन है।

विपक्ष ने गुरुवार को कानून मंत्री किरण रिजिजू के उस बयान की आलोचना की, जिसमें उन्होंने कहा था कि सुप्रीम कोर्ट को जमानत या निरर्थक जनहित याचिकाओं पर सुनवाई नहीं करनी चाहिए। सांसद कपिल सिब्बल ने ट्वीट किया कि क्या वह (रिजिजू) आजादी का मतलब भी जानते हैं।

 भगोड़े हीरा कारोबारी नीरव मोदी को लंदन के हाई कोर्ट ने करारा झटका दिया है। हाई कोर्ट ने भारत भेजे जाने के फैसले के खिलाफ उसे सुप्रीम कोर्ट में अपील करने की इजाजत देने से मना कर दिया। जस्टिस जेरेमी स्टुअर्ट स्मिथ और जस्टिस रॉबर्ट जे की बेंच ने यह फैसला दिया। इन्हीं दो जजों ने नीरव की पिछली याचिका पर भी सुनवाई की थी। तब इन्होंने कहा था कि आत्महत्या का जोखिम ऐसा नहीं है कि उसे भारत भेजा जाना अन्यायपूर्ण या दमनकारी होगा। नीरव मोदी मार्च 2019 से लंदन की वैंड्सवर्थ जेल में बंद है।

भारत चीन तनाव पर बोले सीएम खांडू- 1962 वाला नहीं पीएम मोदी का दौर है ये

नौसेना का पहला एंटी-सबमरीन वारफेयर शैलो वाटर क्राफ्ट आज होगा लॉन्च

आज कोलकाता दौरे पर रहेंगे गृह मंत्री अमित शाह

जेएनयू का मेन गेट ब्लॉक कर सुरक्षा कर्मियों का प्रदर्शन, वेतन ना मिलने से नाराजगी

जोधपुर गैस सिलेंडर ब्लास्ट मामले में मरने वालों की संख्या पहुंची 31

दिल्ली के मालवीय नगर इलाके के अस्पताल में लगी भीषण आग.

Online sites पर मिलता है एसिड, स्वाती मालीवाल ने की शिकायत |

यूपी बीजेपी अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी आज वाराणसी दौरे पर रहेंगे. वाराणसी में वे काशी-तमिल संगमम कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे. इसके बाद शाम 5 बजे गृह मंत्री अमित शाह भी वाराणसी पहुंचेंगे.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज राजधानी लखनऊ में UPPSC के अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे. सीएम योगी सुबह 11 बजे लोकभवन में नियुक्ति प्रदान करेंगे. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री 431 चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र देंगे.

इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच ने पीलीभीत में 1991 में हुए 10 सिखों के कथित एनकाउंटर मामले में 43 पुलिसकर्मियों को सात-सात साल की सजा सुनाई है। कोर्ट ने उम्रकैद की सजा पलटते हुए उन्हें गैर-इरादतन हत्या का दोषी करार दिया। बेंच ने कहा कि मृतकों में से कुछ का कोई आपराधिक इतिहास नहीं था, ऐसे में निर्दोषों को आतंकियों के साथ मार देना स्वीकार्य नहीं कहा जा सकता।

मुख्तार अंसारी को MP-MLA कोर्ट ने गुरुवार को 10 साल जेल की सजा सुनाई। मुख्तार और उनके सहयोगी रहे भीम सिंह को 26 साल पुराने गैंगस्टर मामले में यह सजा दी गई। अदालत ने दोनों पर पांच-पांच लाख का जुर्माना भी लगाया है। यह पहला केस है जिसमें किसी ट्रायल कोर्ट ने मुख्तार को सजा सुनाई है। जमानत पर चल रहे भीम सिंह को हिरासत में लिया गया।

हवाई अड्डों पर यात्रियों की बढ़ती भीड़ की शिकायतों के मद्देनजर गृह सचिव अजय भल्ला ने गुरुवार को बैठक की। इस दौरान बताया गया कि 1,400 और CISF जवानों को जल्द ही IGI एयरपोर्ट पर तैनात किया जाएगा। बैठक में एंट्री पॉइंट, बैगेज कलेक्शन एरिया और सुरक्षा जांच पॉइंट पर भीड़ काबू करने के उपायों को लेकर चर्चा की गई। बैठक करीब डेढ़ घंटे चली।

दिल्ली नगर निगम (MCD) की पहली बैठक 6 जनवरी को होगी। इसी बैठक में मेयर का चुनाव होगा और उसी दिन शपथ ग्रहण समारोह भी होगा। पहली बार ऐसा होगा कि तीन महीने के लिए ही मेयर चुना जाएगा। नए वित्त वर्ष यानी अप्रैल में मेयर चुनाव दोबारा होगा। इसके साथ ही यह भी बहस छिड़ गई है कि पहली बार महिला मेयर चुने जाने के बाद क्या अगली बार किसी पुरुष को मौका मिल सकता

दिल्ली की एक अदालत ने दिल्ली आबकारी नीति घोटाले में सीबीआई की चार्जशीट को स्वीकार करते हुए, सभी सातों आरोपियों को समन भेजा है। मामले को अगली सुनवाई 3 जनवरी को होगी। कोर्ट ने इस दिन सभी आरोपियों को उपस्थित रहने को कहा है।

बिहार के छपरा में जहरीली शराब पीकर मरने वाले लोगों की संख्या 39 हो गई है। विपक्ष के निशाने पर चल रहे नीतीश कुमार ने इस बीच ऐसा बयान दिया है, जिससे उनकी झुझलाहट दिख रही है। नीतीश कुमार ने मीडिया से बात करते हुए कहा, 'जहरीली शराब से शुरू से लोग मरते हैं, इससे अन्य राज्यों में भी लोग मरते हैं। लोगों को सचेत रहना चाहिए क्योंकि जब शराब बंदी है तो खराब शराब मिलेगी ही। जो शराब पिएगा वो मरेगा।

हिमाचल विधानसभा चुनाव जीतने के बाद हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू, प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह और सभी 40 विधायकों ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात की। मुलाकात में प्रभारी राजीव शुक्ला ने सभी विधायकों का परिचय कांग्रेस अध्यक्ष से कराया। मुलाकात के बाद सुक्खू ने कहा हिमाचल के जनता से किया सभी वादे पूरे किए जाएंगे।

राफेल विमानों का आखिरी फाइटर जेट भी भारत पहुंच गया है। चीन के साथ सीमा पर तनातनी के बीच, भारतीय सेना में राफेल विमानों की भूमिका और बढ़ जाती है। गुरुवार से ही चीन की सीमा के पास भारतीय सेना युद्धाभ्यास भी कर रही है। ऐसे में एक और राफेल के जाने से भारतीय सेना की क्षमताओं में और वृद्धि हो गई है। भारत के पास पहले से ही 35 राफेल विमान हैं।

दिल्ली के द्वारका इलाके में हुए एसिड अटैक के मामले में लगातार गुत्थियां सुलझ रही है, ब्रेकअप को सहन कर पाने वाले आशिक ने अपनी एक्स गर्लफ्रेंड के चेहरे पर फेंकी थी एसिड, गौर हो कि पश्चिमी दिल्ली के उत्तम नगर में बुधवार सुबह स्कूल जाने के लिए घर से निकली 17 वर्षीय लड़की पर बाइक सवार दो नकाबपोश व्यक्तियों ने तेजाब फेंक दिया, जिसके बाद उसे गंभीर हालत में सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया।

पिछले 24 घंटों के दौरान, केरल में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हुई।दक्षिण मध्य प्रदेश, उत्तरी मध्य महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों और विदर्भ में हल्की से मध्यम बारिश हुई।आंतरिक तमिलनाडु, कर्नाटक, लक्षद्वीप और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के दक्षिणी हिस्सों में हल्की बारिश हुई।न्यूनतम तापमान उत्तर पश्चिम और मध्य भारत के कुछ हिस्सों में गिरा।अगले 24 घंटों के दौरान, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के दक्षिणी हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश और कुछ स्थानों पर भारी बारिश संभव है।कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र और दक्षिण पश्चिम मध्य प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।दक्षिण गुजरात, तमिलनाडु, कर्नाटक और केरल में हल्की बारिश संभव है।मध्यम हवाओं के कारण दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक मध्यम श्रेणी में रहेगा।



Godhra train burning case: SC grants bail to convict serving life sentence

India slams Pakistan for raking up Kashmir issue in UN

China needs to revisit assumption that Indian response to its military coercion will remain indefinitely low: Gokhale

Three die while making reels on railway track in Ghaziabad

Cyrus Mistry death: Multiple challans were issued against Anahita Pandole for over-speeding since 2020

AAP MP Sanjay Singh seeks permission to raise India-China border issue in Rajya Sabha

Nirav Modi loses bid to appeal against extradition to India in UK Supreme Court

Delhi girl acid attack: Police issues notice to Flipkart over sale of acid

'Those who drink liquor, will die', says Bihar CM Nitish Kumar

Bones found in Mehrauli forest area belong to Shraddha Walkar, DNA matches with her father

'Why govt was not showing 'laal ankh?' Cong seeks white paper on China

The pack is complete, says IAF as last of 36 Rafale jets land in India

Haryana AAP ex-president Jaihind held for assault

BJP-ruled states have accounted for most hooch deaths: Tejashwi

First Test: Bangladesh slip to 37/2 at tea as India take control

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पेंशनरों की विशाल सभा

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

जातीय गणना के आंकड़े जारी