अंजलि के12 किमी,मौत

 

दिल्ली एनसीआर समेत उत्तर भारत के कई इलाके कड़ाके की ठंड का सामना कर रहे हैं। मौसम विभाग के मुताबिक अगले चार से पांच दिनों तक लोगों को और कड़ी ठंड का सामना करना पड़ेगा।

31 दिसंबर की रात अंजलि और उसके परिवार के लिए काली रात साबित हुई। दिल्ली सुल्तानपुरी हादसे में एक नया सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। फुटेज में अंजलि (मृतका) और उसकी दोस्त निधि को झगड़ा करते हुए देखा जा सकता है। बता दें कि एक जनवरी तड़के सुबह 23 साल की अंजलि की स्कूटी को एक कार ने टक्कर मार दी थी। इसके बाद दिल्ली में लगभग 12 किमी तक घसीटा गया था जिससे उसकी मौत हो गई थी।सामने आए नए सीसीटीवी फुटेज में  अंजलि और निधि को एक होटल से बाहर आते और फिर किसी बात पर बहस करते हुए देखा जा सकता है। सीसीटीवी फुटेज में अंजलि और निधि होटल से निकलकर उस जगह पर आती दिख रही हैं, जहां उनकी स्कूटी खड़ी थी। फिर किसी बात को लेकर दोनों के बीच बहस होती है। वीडियो में अंजलि (गुलाबी कपड़ों में) निधि (लाल कपड़ों में) में दिख रही है। इस दौरान अंजलि निधि से कुछ छीनने की कोशिश करती दिख रही है।पुलिस को शक है कि दोनों लड़कियों के बीच स्कूटी कौन चलाएगा, इसे लेकर झगड़ा हुआ होगा। इसी दौरान अंजलि अपनी दोस्त निधि से चाभी छीनने की कोशिश कर रही होगी। बता दें कि इससे पहले होटल के बाहर के सीसीटीवी फुटेज सामने आए थे, जिसमें पता चला था कि पीड़िता अकेली नहीं थी और उसके साथ उसकी सहेली भी थी। इसकी पुष्टि दिल्ली स्पेशल सीपी, लॉ एंड ऑर्डर, सहर प्रीत हुड्डा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में की है।वीडियो में दिख रहा था कि दोनों लड़कियां स्कूटी पर सवार होकर निकल जाती है। इसी के बाद उनकी स्कूटी को बलेनो कार ने टक्कर मार दी थी। अंजलि को लगभग 12 किलोमीटर तक घसीटा गया, जिससे उसकी मौत हो गई, जबकि उसकी दोस्त निधि को मामूली चोट आई थी। टक्कर के बाद निधि अपने घर चली गई थी।कार में सवार पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है और दिल्ली पुलिस आरोपियों के साथ-साथ अन्य गवाहों के बयान लेने की प्रक्रिया में है ताकि यह पता लगाया जा सके कि उस रात वास्तव में क्या हुआ था। वहीं, दिल्ली पुलिस ने मंगलवार को अंजलि की दोस्त निधि का बयान दर्ज किया।मामले की जांच के दौरान पुलिस को होटल में एक रजिस्टर मिला, जिसमें अंजलि और उसकी दोस्त निधि का नाम लिखा हुआ था। इसके बाद पुलिस ने जांच को और आगे बढ़ाया। सीडीआर और सीसीटीवी फुटेज से साफ हुआ कि हादसे के दिन अंजलि अकेली स्कूटी पर नहीं थी।पुलिस सूत्रों के अनुसार, अंजलि की दोस्त निधि ने बताया कि वे एक साथ होटल में थे। जब कार की टक्कर हुई तो वह डर गई और इसी वजह से उसने हादसे के बारे में किसी को कुछ नहीं बताया।

दुनिया के सबसे ऊंचे युद्धक्षेत्र सियाचिन में भारतीय सेना ने पहली बार किसी महिला अधिकारी की तैनाती की है। सेना की कैप्टन शिवा चौहान को सियाचिन की ‘कुमारपोस्ट में तैनात किया गया है। कुमार पोस्ट में पोस्टिंग से पहले शिवा को कठिन ट्रेनिंग से गुजरना पड़ा। भारतीय सेना के ‘फायर ऐंड फ्यूरी कोर ने अपने ट्विटर अकाउंट से शिवा की तैनाती की जानकारी दी।

सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को कहा कि हर तरह के धर्मांतरण को गैर-कानूनी नहीं कहा जा सकता है। मध्य प्रदेश हाई कोर्ट के आदेश के खिलाफ एमपी सरकार की याचिका पर सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने यह बात कही। हाई कोर्ट ने डीएम को सूचित किए बिना शादी करने वाले अलग-अलग धर्म के जोड़े पर केस चलाने से रोकने का आदेश दिया था। एमपी सरकार ने इसे ही चुनौती दी है। अगली सुनवाई 7 फरवरी को होगी।

सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि सिनेमा हॉल और थियेटर में बाहर के खाना अंदर ले जाने से रोक सकते हैं, लेकिन यह उनकी जिम्मेदारी है कि सिनेमा देखने वालों को वे मुफ्त में पीने के लिए साफ पानी मुहैया कराएं। सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की अगुवाई वाली बेंच ने यह भी कहा कि सिनेमा देखने वालों के साथ अगर नवजात हैं तो पेरेंट्स को वाजिब खाना लाने की इजाजत हो।

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने महाराष्ट्र के चंद्रपुर में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर भी जमकर हमला बोला। साथ ही उन्होंने महाराष्ट्र सरकार के काम की तारीफ की। जेपी नड्डा ने कहा कि महाराष्ट्र में जब से भाजपा सरकार आई है, तब से राज्य में 3.75 लाख करोड़ का FDI आया है।

'भारत जोड़ो यात्रा' के दौरान प्रियंका गांधी ने की राहुल की तारीफ। कहा- अडानी और अंबानी ने बड़े नेताओं को खरीद लिया, लेकिन मेरे भाई राहुल को नहीं खरीद पाए। प्रियंका ने राहुल गांधी को योद्धा बताते हुए कहा कि राहुल सत्य का कवच पहनकर चल रहे हैं। भगवान इनको सुरक्षित रखेगा। गौरतलब है कि नौ दिन के विश्राम के बाद एक बार फिर सेभारत जोड़ो यात्राशुरू हुई है। मंगलवार को दिल्ली में यमुना बाजार के हनुमान मंदिर में पूजा के बाद राहुल गांधी ने यात्रा शुरू की।

पाकिस्तान को नसीहत देते हुए अफगानिस्तान सरकार के प्रवक्ता जबीहुल्लाह मुजाहिद ने कहा कि पाक अपने देश में अशांति, उग्रवाद और कानून व्यवस्था की स्थिति को नियंत्रित करने के लिए खुद कोई ठोस कदम उठाए.

टीवी एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा की मौत मामले में आरोपी शीजान खान को पुलिस ने आज कोर्ट में पेश किया था. जहां से उसे 14 दिन की ज्यूडिशियल कस्टडी में भेज दिया गया है.

पाकिस्तान की ग्लोबली ब्लॉक बस्टर फिल्म 'मौला जट्ट' भारत में 30 दिसंबर को रिलीज होने वाली थी लेकिन अब इस फिल्म की रिलीज टाल दी गई है. फिलहाल नई तारीख भी जारी नहीं की गई है.

फैंस के लिए बुरी खबर! 12 साल बाद दूसरी बार कैंसर की चपेट में आईं मार्टिना नवरातिलोवा. मार्टिना नवरातिलोवा इससे पहले 2010 में कैंसर की शिकार हुई थीं, लेकिन उस वक्त इस महान खिलाड़ी ने महज 6 माह में कैंसर को मात दे दी थी.

दिल्ली के कंझावला केस में लड़की की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई। सिर, रीढ़ और बाएं फीमर पर चोटें और अधिक खून बह जाने से मौत होना बताया गया है। रेप की पुष्टि नहीं हुई है। उधर, अंजलि की दोस्त निधि ने पुलिस को दिए बयान में हादसे की वजह कार सवारों की गलती को बताया है। हालांकि, उसने अंजलि के नशे में होने की बात भी कही है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को ब्रिटेन के राजा चार्ल्स तृतीय से फोन पर बात की। मोदी ने भारत की अध्यक्षता में होने जा रही G20 की बैठक की प्राथमिकताओं की उन्हें जानकारी दी। ब्रिटेन में चार्ल्स की ताजपोशी के बाद प्रधानमंत्री मोदी की यह उनसे पहली बातचीत थी। मोदी ने उन्हें सफल शासन के लिए अपनी शुभकामनाएं दीं।

हावड़ा-न्यू जलपाईगुड़ी वंदे भारत ट्रेन पर चौबीस घंटे के अंदर दो बार पथराव। आरपीएफ ने दर्ज किया मामला। चार दिन पहले बाद ही पीएम ने इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई थी। बीजेपी ने घटना की जांच NIA से कराने की मांग की है। वहीं, तृणमूल कांग्रेस ने इसे राज्य को बदनाम करने की साजिश बताया है। पीएम ने 30 दिसंबर को हावड़ा स्टेशन से ट्रेन को हरी झंडी दिखाई थी।

13 दिन में तीसरे रूसी नागरिक की ओडिशा में मौत हुई है। पुलिस ने तीसरे मृतक की पहचान 51 वर्षीय सर्गेई मिलियाकोव के रूप में की है। वह ओडिशा के पारादीप बंदरगाह पर लंगर डाले हुए जहाज में मरे मिले। यह जहाज बांग्लादेश के चटगांव से मुंबई जा रहा था। मिलियाकोव 'एमबी अलदना' नाम के इस जहाज में चीफ इंजीनियर थे। पुलिस का कहना है कि मौत का कारण पोस्टमार्टम के बाद ही पता चल पाएगा। इससे पहले ओडिशा के रायगढ़ के एक होटल में रूस के दो सैलानियों की मौत हुई, जिनमें रूसी सांसद भी थे।

केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय ने बताया कि दक्षिण अफ्रीका से लाए जा रहे 12 चीतों को भी मध्य प्रदेश के कूनो नैशनल पार्क में छोड़ा जाएगा। सितंबर में अफ्रीकी देश नामीबिया से 8 चीते आए थे। दक्षिण अफ्रीका से इन चीतों को लाए जाने के बाद इनका कुनबा कुल 20 चीतों का हो जाएगा।

झारखंड के जैन तीर्थ सम्मेद शिखरजी को टूरिस्ट प्लेस बनाए जाने का विरोध कर रहे जैन मुनि सुज्ञेयसागर महाराज ने जयपुर में प्राण त्याग दिए। 72 साल के सुज्ञेयसागर, झारखंड सरकार के फैसले के खिलाफ पिछले 10 दिन से आमरण अनशन पर थे। झारखंड सरकार ने गिरिडीह जिले के पारसनाथ पहाड़ी को टूरिस्ट प्लेस घोषित किया है। इसके खिलाफ देशभर में जैन समाज के लोगों का प्रदर्शन जारी है।

UIDAI ने परिवार के मुखिया की मंजूरी पर आधार कार्ड में पता अपडेट कराने की राहत दी है। परिजनों को अब इसके लिए पते के किसी डॉक्यूमेंट की जरूरत नहीं पड़ेगी। बच्चे, पति-पत्नी या माता-पिता के पास पते के सबूत कोई दस्तावेज नहीं है तो वे अपने परिवार के मुखिया की सहमति से आधार में पता अपडेट करा सकेंगे। इसके लिए बस ऐसा दस्तावेज पेश करना होगा, जिसमें मुखिया और आवेदन करने वाले के बीच रिश्ते का पता चलता हो।

हरे निशान में खुले एशियाई बाजार। यूरोपीय मार्केट्स में तेजी। वहीं, पिछले कारोबारी सत्र में बढ़त के साथ बंद हुए थे सेंसेक्स और निफ्टी।

हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली युवा खिलाड़ियों से सजी भारतीय क्रिकेट टीम ने मंगलवार को श्रीलंका को पहले टी20 मुकाबले में 2 रन के करीबी अंतर से मात देकर सीरीज की शुरुआत की। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 162 रन बना सकी। इसके बाज श्रीलंकाई टीम को 20 ओवर में 160 रन पर ढेर करके बाजी मार ली। जीत के लिए श्रीलंका को आखिरी ओवर में 13 और आखिरी गेंद में 4 रन बनाने थे लेकिन अक्षर पटेल ने अपनी चालाकी और भारत ने कसी हुई फील्डिंग की बदौलत ऐसा मेहमान टीम को नहीं करने दिया और सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली।

मीडिया सेक्टर में तेज ग्रोथ का अनुमान, अगले साल 1.6 लाख करोड़ के पार पहुंच सकती है इनकम

सेनेगल की पार्लियामेंट में प्रैग्नेंट सांसद से किया मारपीट, सजा में हुई जेल-

अनुच्छेद 21 के तहत अधिकारों की रक्षा करना राज्य का कर्तव्य- SC

UP: युवती के साथ दरिंदगी, रेप के बाद जमकर पीटा फिर जबर्दस्ती पिला दिया जहर

शर्मनाक: यात्री ने फ्लाइट में महिला पर किया पेशाब, देखता रहा Air India का केबिन क्रू.

 दिल्ली स्थित शहीद स्मृति चेतना समिति ने क्रांतिकारियों और शहीदों की याद करते हुए 250 से अधिक चित्र और कलाकृतियां बनाई हैं. ये सब अपने सदस्यों के रक्तदान से मिले ख़ून से बनाई गई हैं. ये चित्र अमूमन आश्रमों, छोटे संग्रहालयों के बतौर उपहार दिए जाते हैं. ख़ून से बने इन चित्रों की प्रदर्शनी भी लगाई जाती है.शहीद स्मृति चेतना समिति के प्रमुख कहते हैं, ''ख़ून का प्रतीकात्मक महत्व ज़्यादा है. लिहाजा हम लोगों में देशभक्ति की भावना भरने के लिए ख़ून से पेंटिंग्स बनाते हैं. हमारे बच्चों में देश प्रेम की भावना कम हो रही है. इसलिए हम ऐसा करते हैं.''रिटायर्ड स्कूल टीचर और इस एनजीओ के संस्थापक रवि चंदर गुप्ता बीमार होने से पहले 100 पेंटिंग्स के लिए रक्तदान कर चुके थे. 2017 में उनका निधन हो गया था.इसके बाद इसमें एंटी-कोएगुलेंट्स मिलाकर इन्हें 50 मिलीलीटर की बोतलों में भर दिया जाता है. फिर उन्हें चित्रकारों के एक समूह को दे दिया जाता है. अमूमन 100 मिलीलीटर के ख़ून की बोतल से दो से तीन पेंटिंग बना लिए जाते हैं.हमें ख़ून से पेंटिंग्स बनवाने की प्रेरणा नेताजी सुभाष चंद्र बोस के मशहूर नारे 'तुम मुझे ख़ून जो मैं तुम्हें आज़ादी दूंगा' से मिली.''ख़ून और राजनीति के बीच संबंधों की पड़ताल करती किताब हेमटालजिज के लेखक जैकब कोपमैन और द्वैपायन बनर्जी लिखते हैं कि खू़न की राजनीति का भारत से गहरा नाता रहा है. महात्मा गांधी लगातार अपने ब्लड प्रेशर पर नज़र रखा करते. इसे लेकर वो चिंतित रहते थे.ख़ून उपनिवेश विरोधी रूपक था. महात्मा गांधी मानते थे, ''भारतीयों में वो खू़न है जो भ्रष्टाचार और औपनिवेशिक हिंसा से लोहा ले सकता है.''1948 में जब महात्मा गांधी की हत्या के बाद उनके ख़ून से सने कपड़े मदुरै के म्यूजियम में कलाकृतियों के बीच रखे हुए हैं.कोपमैन और बनर्जी लिखते हैं, ''ख़ून निकालने और बलिदान जैसे खू़न के रूपक भारतीय राजनीतिक विमर्श में भरे पड़े हैं.''आश्चर्य नहीं कि ख़ून वफ़ादारी और बलिदान का भी रूपक है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उत्साही समर्थकों ने अपने खू़न से उनका चित्र बनाया है. ख़ून विरोध का ज़रिया भी है.गुजरात के एक गाँव की 100 से अधिक महिलाओं ने सड़क बनाने के लिए ज़मीन अधिग्रहण के ख़िलाफ़ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपने ख़ून की स्याही से चिट्ठी लिखी थी. इन महिलाओं ने कहा कि पहले उन्होंने जमीन अधिग्रहण के ख़िलाफ़ प्रधानमंत्री को पोस्टकार्ड भेजे थे लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया था.उत्तर प्रदेश की एक किशोरी ने इंसाफ़ की मांग करते हुए अपने ख़ून से अधिकारियों को चिट्ठी लिखी थी. इस किशोरी की मां को जिंदा जला दिया गया थाप्रदर्शनकारी वेतन बढ़ाने के लिए ख़ून से विज्ञप्ति लिखते हैं. अस्पताल-स्कूल खोलने की मांग के समर्थन में इस तरह चिट्ठियां लिखी जाती हैं. कई बार लोग उन क़ानूनों का विरोध करते हुए भी ख़ून से विज्ञप्तियां लिखते हैं, जिन्हें उन्हें सख़्त और जन विरोधी मानते हैं.प्रेमी और प्रेमिका का ध्यान खींचने के लिए भी लोग ख़ून से प्रेम पत्र लिखते हैं. लोग लगातार ये आरोप लगाते रहते हैं कि राजनेता लोगों का ख़ून चूस रहे हैं. इस वाक्य का इस्तेमाल वो भ्रष्टाचार और लालफीताशाही के रूपक के तौर पर करते हैं.

पिछले 24 घंटों के दौरान, तटीय आंध्र प्रदेश, लक्षद्वीप और बिहार और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के कुछ इलाकों में हल्की बारिश हुई।उत्तरी राजस्थान में एक-दो स्थानों पर शीतलहर से लेकर भीषण शीत लहर की स्थिति देखी गई। पंजाब और हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में शीत लहर चली।उत्तर प्रदेश, बिहार, पंजाब और दक्षिण पश्चिम हरियाणा के कुछ हिस्सों में कोल्ड डे से लेकर गंभीर कोल्ड डे की स्थिति रही।हमारे पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, पश्चिमी राजस्थान और उत्तर मध्य प्रदेश के एक-दो स्थानों पर बहुत घना कोहरा छा गया।पूर्वी मध्य प्रदेश,पूर्वी राजस्थान और त्रिपुरा एक-दो जगहों पर घना कोहरा छाया रहा।अगले 24 घंटों के दौरान, आंध्र प्रदेश, तटीय तमिलनाडु और अंडमान निकोबार द्वीप समूह में हल्की बारिश संभव है।उत्तरी राजस्थान और हरियाणा के कुछ हिस्सों में कुछ स्थानों पर शीतलहर से लेकर गंभीर शीत लहर की स्थिति हो सकती है। पंजाब और हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में शीत लहर चल सकती है।उत्तर प्रदेश, बिहार, पंजाब और हरियाणा के कुछ हिस्सों में कोल्ड डे से लेकर अत्यधिक कोल्ड डे की स्थिति संभव है।पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और उत्तर-पश्चिम राजस्थान के कुछ हिस्सों में बहुत घना कोहरा छा सकता है।पूर्वी मध्य प्रदेश,पूर्वी राजस्थान और त्रिपुरा एक-दो जगहों पर घना कोहरा हो सकता है।



India has every capability to thwart challenges along border: Rajnath

Bharat Jodo Yatra enters Uttar Pradesh

Kejriwal announces Rs 10 lakh compensation to Kanjhawala victim's family

'Jungle Raj' has returned to Bihar: Nadda

Woman dragged under car: No injury suggestive of sexual assault as per preliminary autopsy report, says Delhi Police

Allegation doesn't make a person guilty: Khattar amid sexual harassment charges against his minister

Rahul Gandhi a warrior, not afraid of govt's might: Priyanka

Vande Bharat pelted with stones in Bengal's Malda; BJP demands NIA probe

2 Pak intruders shot dead by BSF along Punjab border; guns recovered

‘Could use harsher words...' Jaishankar on use of phrase 'epicentre of terrorism' for Pakistan

Science in India should be aimed at making India self-reliant: PM Modi at ISC

Minister's statement cannot be attributed 'vicariously' to govt, says SC

Another Russian found dead in Odisha, third in fortnight

Woman dragged under car was alone, escaped friend called for testimony: Police

PM Modi's mother Hiraben Modi dies at the age of 100

Rishabh Pant injured in car accident on Delhi-Dehradun Highway

'Glorious century rests at God's feet', says PM Modi on mother Hiraben's death

PM Modi's mother Hiraben passes away in Gujarat, cremated

Will not compromise on national security for good relations with our neighbours: Def Min Rajnath Singh

Leaders condole death of PM's mother, recall her simplicity, high values

PM Modi virtually flags off Howrah-NJP Vande Bharat express

All manufacturing activities of Marion Biotech stopped after inspection

Irked by 'Jai Shri Ram' slogans, Mamata stays away from dais during Vande Bharat Express inauguration

Dalai Lama appeals for collective stand against weapons of mass destruction

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

विश्व रजक महासंघ का आयोजन

52 सेकेंड के लिए थम जाएगा पूरा लखनऊ शहर

जन्मदिन का केक खाने से 10 साल की बच्ची की मौत, ऑनलाइन किया था ऑर्डर